छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में हुआ कैद
19 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद हो गया है। कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखकर रूम को सील कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी संतोष सिंह द्वारा चुनाव आयोग के प्रेक्षक, प्रत्याशियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई पूर्ण की गई। बीएसएफ के जवानों की एक कंपनी दिन रात स्ट्रांग रूम एवं परिसर की सुरक्षा में तैनात की गई है। सीलिंग पूर्ण होने के बाद पूरा परिसर बीएसएफ के आम्र्ड जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मतगणना के दिन ही 3 दिसंबर को ये स्ट्रांग रूम खोली जाएगी। परिसर में पहुंचने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था चेकिंग रखी गई है।
राजनीतिक दल व प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते है। रिटर्निग अफसर द्वारा उन्हें फोटोयुक्त पास जारी किया जाएगा। लेकिन ये अपने पास लैपटॉप अथवा वाइफाई युक्त कोई डिवाइसेज नहीं रख पाएंगे। परिसर में हर तरह के गतिविधियों की रिकॉर्डिंग के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे फिट किए गए हैं। कुल मिलाकर इतनी तगड़ी सुरक्षा इंतजाम है कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले की छह विधानसभा क्षेत्र जैसे कि बिलासपुर, बेलतरा, कोटा, तखतपुर, मस्तुरी और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक साथ कोनी के इसी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में होगी। सीलिंग के अवसर पर चुनाव आयोग के प्रेक्षक उदयन मिश्रा, नायली इते, कुमार प्रशांत सहित जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी तथा संबंधित रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।
छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन व पूजा समिति की हुई बैठक
19 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। छठ महापर्व को मनाने पुलिस प्रशासन और पूजा समिति के पदाधिकारियों की आज तोरवा छठघाट में बैठक हुई। देश के सबसे बड़े छठघाट में हर वर्ष भारी संख्या में लोग आते हैं। डूबते सर्य को अर्घ देकर शुरु होने वाला यह उपवास का समापन उगते सूरज को अर्घ देकर किया जाता है। यूपी बिहार सहित पूरे देश में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा समिति के पदाधिकारी घाट की साफ -सफाई और यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
समिति और पुलिस प्रशासन के बीच आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में एडीशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी पूजा कुमार, यातयात डीएसपी के अलावा सरकंडा, तोरवा थाने के टीआई और कर्मचारी शामिल हुए।
छठ पूजा समिति की ओर से एचपीएच चौहान, एसपी सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, व्ही, एन झा, आरपी सिंह, कमलेश चौधरी, एस के सिंह, लवकुमार ओझा, प्रवीण झा, बिनोद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार दस, अभय नारायण राय, जे एन सिंह, राकेश दीक्षित, गोपाल सिंह, बी आर मिश्रा, संजय सिंह रजपूत, सुधीर झा, अशोक झा, विजय ओझा, डॉ. कुमुदरंजन सिंह, दिलीप चौधी, सीएम सिंह, धनंजय झा, बी एन ओझा, बीबी तिवारी, अर्जुन सिंह, मुन्ना सिंह, हरिओम दुबे,पंकज सिंह, मुकेश झा, प्रशांत सिंह, राघव झा आदि उपस्थित थे। परिवर्तित मार्ग से आएंगे श्रद्धालु दिनांक 19 एवं 20 नवंबर 2023 को भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व मनाया जाएगा इस दौरान छठ पर्व में बिलासपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जाता है। इस दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर दिनांक 19/11/2023 के दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 20/11/ 2023 के दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। जन सुविधा हेतु निम्नलिखित वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन?महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार सभी परिवहन सिरगिटट्टी होकर आगे की यात्रा तय कर करेगी। मोपका चौक भारी वाहन डायवर्सन मौपका चौक से सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहनों से सेंदरी मौपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेगी।
राजकिशोर नगर छठ घाट कार आदि वाहन डायवर्सन इस तिराहे से सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जावेगा,जो की आर0 के0 नगर लिंगियाडीह पुल, रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर आना जाना कर सकेंगे। पुराना पावर हाउस कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन पुराना पावर हाउस से कार आदि हल्के वालों का छठ घाट कीओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा,जो गुरु नानक चौक,दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागमन कर सकेंगे। गुरुनानक चौक से कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन गुरुनानक चौक से कार आदि हल्के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबिंब रहेगा,जो दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे कर सकेंगे।
अपोलो हॉस्पिटल के पीछे टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग
19 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जनता टेंट हाउस के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां करीब आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। इससे लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अपोलो हॉस्पिटल के पीछे जनता टेंट हाउस का गोदाम है। संचालक ने यहां प्लॉट में शेड और वाटरप्रूफ टेंट लगाकर गद्दे, कुर्सी, कपड़े, फर्नीचर सहित बड़ी मात्रा में सामानों को रखा था। रविवार सुबह करीब 4 बजे अचानक वहां से धुआं निकलने लगा। तब आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया।
पुलिस ने नगरसेना के फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी। हालांकि जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। गोदाम में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। इस बीच आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आग को काबू में करने के लिए एक के बाद एक कर तीन दमकलें बुलाई गईं। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।
23 नवंबर को मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी
19 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी का इंतजार सभी को रहता है क्योंकि देवी-देवताओं के जागरण के साथ ही सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी। देवउठनी एकादशी दीपावली के 11 दिन के बाद मनाई जाती है।
देवउठनी एकादशी को लेकर पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यता के मुताबिक, कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। यह माना जाता है कि चातुर्मास खत्म होने के बाद इस सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु और समस्त देवी देवता जाग जाते हैं। इस चार माह में सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। यही कारण है कि देवउठनी एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
देवउठनी एकादशी का पूजा मुहूर्त
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, देवउठनी एकादशी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर रात 11.03 मिनट पर होगी और इसका समापन 23 नवंबर रात 09.01 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के कारण देवउठनी एकादशी व्रत 23 नवंबर 2023 को ही मनाया जाएगा। यदि आप देवउठनी एकादशी पर व्रत रखते हैं तो पारण का समय 24 नवंबर को सुबह 6 बजे से सुबह 8.13 बजे के बीच कर सकते हैं।
ऐसे करें देवउठनी एकादशी की पूजा
देवउठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद चौकी पर भगवान विष्णु की तस्वीर स्थापित करें। भगवान विष्णु को चंदन और हल्दी कुमकुम से तिलक लगाएं। दीपक जलाने के साथ प्रसाद में तुलसी की पत्ती जरूर डालें। इसके अलावा तुलसी पूजन के लिए तुलसी के पौधे के चारों गन्ने का तोरण बनाएं। रंगोली से अष्टदल कमल बनाएं और तुलसी के साथ आंवले का गमला लगाएं। तुलसी पूजा व आरती के बाद प्रसाद वितरण करें।
आज छाए रहेंगे बादल, 22 नवंबर से गिरेगा पारा, जानें मौसम हाल
19 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है,इसके चलते रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि 20 नवंबर तक तापमान में बढ़ोतरी संभावित है। इसके बाद 22 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी। शनिवार को प्रदेशभर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा,यहां का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही। हालांकि नमी आने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। विशेषकर ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव काफी बढ़ते जा रहा है।
गर्म कपड़ों पर 20 फीसद छूट
बढ़ती ठंड के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टाल सज गए है। गर्म कपड़ों पर उपभोक्ताओं को 20 फीसद तक छूट दी जा रही है। इन दिनों कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की नई रेंज आ गई है,उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर स्टालों में ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।
रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों का जोश, बोले.....
19 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल आज नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने खास तैयार कर रखी है। वहीं रायपुर के फैंस वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। आइए जानते हैं रायपुर के प्रेमियों ने क्या कहा-
ऐतिहासिक जीत होगी
खिलेंद्र देवांगन ने कहा, टीम इंडिया इस बार फाइनल मुकाबला खेलेगी, इसका अंदाजा शुरुआती तीन मैच से ही लग गया था। टीम के बल्लेबाज बैट से तो गेंदबाज बाल से कहर बरपा रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह ऐतिहासिक जीत होगी।
टीम इंडिया की जीत तय
विशाल वर्मा ने कहा, भारतीय टीम विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। सभी खिलाड़ी फार्म में हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मो. शमी, बुमराह सहित सभी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। जीत तय है।
मैच को लेकर हम उत्साहित
संयम जैन का कहना है, मैच को लेकर मैं और मेरे घर के सभी लोग उत्साहित हैं। घर में ही हम सभी परिवार के लोग साथ में भारत-आस्ट्रेलिया के मुकाबले का आनंद लेंगे। आस्ट्रेलिया के हर विकेट में चार बम पटाखा फोड़ने की तैयारी है।
हम जीत का जश्न मनाएंगे
सत्येंद्र आदिले ने कहा, माल में जाकर हम सभी दोस्त एक बार फिर से 12 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप को ट्राफी जीतते देखेंगे। इसके बाद जय स्तंभ के पास जाकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों में झूमते हुए जीत का जश्न मनाएंगे।
मैच के बाद जयस्तंभ चौक पर जुटेंगे प्रशंसक
फाइनल मैच जीतने के बाद शहरभर के क्रिकेटप्रेमी जयस्तंभ चौक पर एकत्रित होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाकर फाइनल में टीम इंडिया के प्रवेश का जश्न क्रिकेट प्रेमियों ने यहीं मनाया था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई थी।
फाइनल मैच की तैयारी में जुटे शहर के क्रिकेट प्रशंसक
आइसीसी एक दिवसीय विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हाई वोल्टेज मैच का क्रेज देश-विदेश में बना हुआ है। अहमदाबाद सहित आसपास के शहरों में होटल रूम की डिमांड बढ़ गई है। भारत की झोली में तीसरा एकदिवसीय विश्व कप की ट्राफी आ सके इसके लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं।
मैच को लेकर शहर में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में बड़े पर्दें पर मैच दिखाया जाएगा। वहीं माल और पीवीआर में भी मैच का प्रसारण किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों ने सेलिब्रेट करने के लिए टीशर्ट, पटाखे और ढोल नंगाड़े की बुकिंग कर ली है।
रायपुर से अहमदाबाद जाने फ्लाइट हुई महंगी
19 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप-2023 का फाइनल देखने के लिए छत्तीसगढ़ से 160 क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद जा रहे हैं। विमानन कंपनियों की ओर से इन दिनों अहमदाबाद का हवाई किराया 38,000 से 55,000 रुपये कर दिया गया है, लेकिन भारतीय टीम की जीत के साक्षी बनने के लिए लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ा। क्रिकेट प्रेमियों को लाइव मैच स्टेडियम में बैठकर ही देखना है।
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से अहमदाबाद जाने वाले दर्शकों की संख्या लगभग 160 है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि क्रिकेट विश्व कप के प्रति प्रशंसकों में जुनून है। शादी सीजन होने के कारण भी दिल्ली की फ्लाइट पूरी तरह से फुल है और इसका असर हवाई किराये पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सोमवार से किराया सामान्य होने की उम्मीद है।
नागपुर होते हुए दिल्ली जा रहे यात्री
रायपुर से दिल्ली का इतना महंगा किराया देखते हुए दिल्ली जाने वाले आम यात्रियों ने नागपुर होते हुए दिल्ली जाने का रास्ता अपनाया है। या ऐसे यात्री जो दिल्ली यात्रा कुछ दिनों तक टाल सकते है, उन्होंने 20 नवंबर तक यात्रा टाल दी है। रायपुर विमानतल में आने वाले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों के लिए नए फूड सेंटर भी खोले जा रहे हैं। साथ ही चार नए पार्किंग वे शुरू होंगे।
ऐसा है हवाई किराया
- 55 हजार है रायपुर से दिल्ली होते हुए अहमदाबाद जाने का किराया
- 52 हजार रुपये है रायपुर से मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने का किराया
- 38 हजार है रायपुर से बेंगलुरु होते हुए अहमदाबाद जाने पर किराया
- 22 हजार से 28,000 रुपये रायपुर से दिल्ली का किराया शनिवार 18 नवंबर को
सड़क हादसा : शराबी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार की हुई मौत
19 Nov, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार में तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने खेत से लौट रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक की बहन और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद शव सड़क पर रखकर लोगों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाईश देकर शव चीरघर भेज दिया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार निवासी मोहित राम कैवर्त किसान हैं। उनका मल्हार में ही नेवारी मोड़ के आगे लक्ष्मण सागर के पास खेत है। शनिवार को उनका बेटा सूरज कैवर्त (18), बड़ी बहू लता केंवट, बेटी नेहा कैवर्त धान कटाई करने के लिए खेत गए थे। काम के बाद दोपहर करीब दो बजे सूरज अपनी भाभी लता और नेहा को लेकर बाइक पर घर लौट रहा था। रेस्ट हाउस के पास पीछे से आ रहे हाईवा के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
बाइक सवार सूरज सड़क पर गिरकर हाईवा के पहियो के नीचे आ गया। इससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लता और नेहा को गंभीर चोटे आई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी सूरज के स्वजन को देकर घायलों को अस्पताल भेजा।चार घंटे की समझाइश के बाद स्वजन हटे सड़क से हादसे की सूचना पर मल्हार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इधर युवक के स्वजन और आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। लोगों ने भारी वाहनों के अनियंत्रित गति के कारण हादसे होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
साथ ही लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। भीड़ के हंगामे की सूचना पर पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पांडेय, मल्हार चौकी प्रभारी विष्णू यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाईश दी। करीब चार घंटे की समझाईश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।
शराबी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
सड़क हादसे के बाद मल्हार के लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाइश देती रही। देर शाम लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। इसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर टहलते हुए दिखाई दे रहा है। सूरज अपनी भाभी और बहन को लेकर खेत से लौट रहा था।
इसी दौरान शराब के नशे में सड़क पर टहल रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके कारण वह तेज रफ्तार हाइवा से जा टकराया। हादसे में जहां सूरज की मौत हो गई। वहीं, उसकी भाभी और बहन जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।
पटवारी ग्रामीणों को ले जा रहा था मतदान कराने और हो गया बवाल
18 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बोदरी के वार्ड नंबर 10 ग्राम डडहा बूथ क्रमांक 210 के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। दोपहर तीन बजे तक कोई भी मतदाता वोट डालने बूथ नहीं गए। इस बीच पटवारी पराग महलांग ने कुछ ग्रामीणों को अपनी कार में बैठाकर जबरदस्ती वोट डलवाने ले जा रहा था।
जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए। महिलाओं, युवक, युवतियों ने मिलकर कार को चारों ओर से घेर लिया। पटवारी, एसडीएम, तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचा दिया। महिलाओं व युवतियों ने कार के भीतर पटवारी को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके बावजूद ग्रामीण पटवारी को घेरकर खड़े रहे। महिलाएं सड़क पर बैठ गई। हंगामा शाम तक चलता रहा। मौके पर तहसीलदार, एसडीएम,थानेदार, चुनाव अधिकारी मौजूद थे और ग्रामीणों को मानने में लगे हुए थे। लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए।
बताया जा रहा है की नगर पंचायत बोदरी के वार्ड नंबर 10 में पचास साल से सड़क नहीं बनी है। जर्जर सड़क से स्थानीय लोगों को आना जाना करना पड़ता है। बरसात के समय में वार्ड के भीतर एंबुलेंस गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है। यहां की जनसंख्या करीब ढाई हजार है। 960 मतदाता है। सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सैकड़ों बार जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन व सीएम को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है।
इस बार ग्रामीणों ने आचार संहिता लागू होने से पहले से ही सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए कलेक्टर को चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। बीते दो दिनों से चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिकारी व कर्मचारी बूथ में मतदान के लिए तैयारी में जुटे थे। शुक्रवार की सुबह दल बल समेत चुनाव अधिकारी व कर्मचारी बूथ पर तैनात थे। सुबह आठ बजे के बाद ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचे। अधिकारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे थे। दोपहर दो बजे तक भी बूथ में एक भी मतदान नहीं किया गया। इससे अधिकारियों ने हड़कंप मच गया। फिर चुनाव स्टाफ ग्रामीणों से संपर्क किया। इसी बीच गांव का पटवारी कुछ लोगों को जबरदस्ती कार में बैठाकर मतदान करने ले जा रहा था और इसके बाद बवाल मच गया।
तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद
18 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । 77 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद हो गया है। कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखकर रूम को सील कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी संतोष सिंह द्वारा चुनाव आयोग के प्रेक्षक, प्रत्याशियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई पूर्ण की गई।
बीएसएफ के जवानों की एक कंपनी दिन रात स्ट्रांग रूम एवं परिसर की सुरक्षा में तैनात की गई है। सीलिंग पूर्ण होने के बाद पूरा परिसर बीएसएफ के आम्र्ड जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मतगणना के दिन ही 3 दिसंबर को ये स्ट्रांग रूम खोली जाएगी। परिसर में पहुंचने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था चेकिंग रखी गई है। राजनीतिक दल व प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते है।
रिटर्निग अफसर द्वारा उन्हें फोटोयुक्त पास जारी किया जाएगा। लेकिन ये अपने पास लैपटॉप अथवा वाइफाई युक्त कोई डिवाइसेज नहीं रख पाएंगे। परिसर में हर तरह के गतिविधियों की रिकॉर्डिंग के लिए दर्जनों सीसीटीवी कैमरे फिट किए गए हैं। कुल मिलाकर इतनी तगड़ी सुरक्षा इंतजाम है कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले की छह विधानसभा क्षेत्र जैसे कि बिलासपुर, बेलतरा, कोटा, तखतपुर, मस्तुरी और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक साथ कोनी के इसी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में होगी।
सीलिंग के अवसर पर चुनाव आयोग के प्रेक्षक उदयन मिश्रा, नायली इते, कुमार प्रशांत सहित जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी तथा संबंधित रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।
चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसा मस्तूरी, किसे नुकसान पहुंचाएगा बसपा का बूढ़ा शेर ?
18 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले की एकमात्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट चतुष्कोणीय मुकाबले में फंस गई है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा और छजका चारो पार्टी के प्रत्याशी दमदार है। हालांकि राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी स्वाभाविक बढ़त बनाए हुए है। बसपा का बूढ़ा शेर और छजका प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज किसे नुकसान पहुंचा रहे है इसको लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है। ऐसे में कौन जीतेगा और कौन हारेगा स्पष्ट रूप से अनुमान लगाना मुश्किल है।
मस्तूरी विधानसभा में चुनावी मुकाबला रोचक मुकाम में पहुंच गया है। यहां भाजपा की ओर से डॉ कृष्णमूर्ति बांधी प्रत्याशी प्रत्याशी है तो कांग्रेस ने दिलीप लहरिया को चुनाव मैदान में उतारा है। बांधी वर्तमान विधायक है और पांच साल की उपलब्धियों को लेकर जनता से वोट मांग रहे है। जबकि दिलीप लहरिया को भूपेश सरकार के काम काज लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच उनकी छवि भी बेहतर है। बसपा प्रत्याशी दाऊ राम रत्नाकर अपनी पामगढ़ की परंपरागत सीट को छोड़कर मस्तूरी से चुनाव लड़ रहे है। लेकिन बसपा का ये शेर अब बूढ़ा हो चुका है। लिहाजा उनको लेकर मतदाता बहुत ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहे है। भाजपा से बागी होकर छजका से चुनाव लड़ रही चांदनी भारद्वाज पर सबकी नजर है। इस क्षेत्र से एक बार जनपद सदस्य और अभी जिला पंचायत सदस्य है। यही कारण है कि क्षेत्र में चर्चा है कि वह भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकती है। फिलहाल इस क्षेत्र की 3 लाख 5 हजार मतदाता कल अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे। जिसमें से 1 लाख 54 हजार 327 पुरुष और 1 लाख 50 हजार 660 मतदाता महिला है।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 39 हजार 819 थी। यहां से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें भाजपा के कृष्णमूर्ति बांधी को 67 हजार 950 वोट मिले थे। जबकि बसपा के जयेन्द्र पाटले को 53 हजार 843 वोट मिले थे। इसके बाद कांग्रेस के दिलीप लहरिया को 53 हजार 620 मत मिले थे। पिछले चुनाव में दिलीप लहरिया तीसरे नंबर पर थे। हालांकि पिछले चुनाव में स्व अजीत जोगी ने था कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में पूरा जोर लगा दिया था और सफल भी हो गए थे। लेकिन इस बार के चुनाव जोगी का जादू खत्म हो चुका है। हालांकि उनका पुत्र अमित जोगी यहां चांदनी भारद्वाज को खड़ा करके समीकरण बिगाडऩे में लगे हुए है।
मस्तुरी विधानसभा में कुल 15 विधानसभा चुनाव हुए हैं। ये 15 चुनाव जीतने वालों में 10 नेताओं के नाम शामिल हैं। इसमें कांग्रेस के बंशीलाल घृतलहरे और भाजपा के डॉ कृष्णमूर्ति बांधी 3-3 बार चुनाव जीत चुके है। बंशीलाल ने 1977, 1980 और 1985 में लगातार तीन चुनाव जीता था। इसी तरह डॉ बांधी ने साल 2003, 2008 और 2018 का चुनाव जीता। भाजपा के मदन सिंह 1990 और 1998 में चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस के ही गणेश राम अनंत 1957 और 1962 के चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनें। इसी तरह कांग्रेस के जी प्रसाद ने 1967 और 1972 का चुनाव जीता।
लक्ष्मी पुत्र अमर और सरस्वती पुत्र शैलेश के बीच है मुकाबला, जो हारा उसकी राजनीति खत्म
18 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले की सबसे हॉट सीटों में बिलासपुर विधानसभा का नाम सबसे ऊपर है। यहां लक्ष्मी पुत्र अमर अग्रवाल और सरस्वती पुत्र शैलेश पांडेय के जबरदस्त मुकाबला है। राजनीति के पंडितों की माने तो दोनो में से जो भी चुनाव हारेगा उसकी राजनीति खत्म हो सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनो के बीच जुबानी जंग भी खूब हुई है।
विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। मतदान दल पूरी तैयारी के साथ मतदान केंद्रों में पहुंच गए है। इसी के साथ प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की धड़कने बढ़ गई है। शुक्रवार को क्षेत्र के 2 लाख 50 हजार 634 मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे। इनमे से 1 लाख 24 हजार पुरुष मतदाता है तो 1 लाख 26 हजार 558 महिला मतदाता हैं। जातीय समीकरण के हिसाब से देखें तो शहर में सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता है। लगभग 35 हजार मतदाता मुस्लिम समाज के है। इसी तरह 25 हजार से अधिक मतदाता ब्राम्हण है। इसके बाद सिंधी, साहू, कुर्मी, दलित वर्ग के मतदाता है। लगभग महीनेभर की चुनावी प्रचार प्रसार में दोनो प्रत्याशियों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल बढ़ती आपराधिक घटनाओं को मुख्य मुद्दा बनाए और तीखे हमले किए की तो कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने सिवरेज से शहर की बरबादी, शहर को खोदापुर बनाने का आरोप लगाया। यही नहीं आपराधिक घटनाओं को मुद्दा बनाए जाने का जवाब देते हुए सुशील पाठक हत्याकांड, जीत टाकीज हत्याकांड, गौरांग बोबडे की संदिग्ध मौत और छठघाट में प्रेमी जोड़े की हत्या की याद दिला दी। आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म हो गया है शुक्रवार को वोटिंग होगी। अब देखना है शहर की जनता फिर से लक्ष्मी पुत्र अमर अग्रवाल का चुनाव करती है की सरस्वती पुत्र शैलेश पांडेय को अपना विधायक चुनती है। अमर अग्रवाल बिलासपुर से चार बार के विधायक रह चुके हैं। वे लगातार 15 साल मंत्री भी रहे। पिछली बार उन्हें शैलेष पांडेय ने शिकस्त दी थी। शैलेष पांडेय ने भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल को 11221 मतों से पराजित कर पहली बार विधायक बने थे। चुनाव में शैलेष पांडेय को 67,896 मत मिले थे जबकि भाजपा के अमर अग्रवाल को 56,675 मत मिले थे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पीसीसी चीफ ने अब कई और नेताओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस
18 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चुनाव खत्म होने के साथ ही अब भीतरघातीयो पर पीसीसी ने कारण बताओं नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, कर्मकार मंडल के सदस्य सहित राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य को कारण बताओं नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र.38 से प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पुष्पा पाटले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के जवाब स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने कहा है। इसी प्रकार चंद्रपुर विधानसभा-36 में प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तारकेश्वर गभेल,भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल,और कांग्रेस नेत्री गीतांजलि पटेल जिला स द्यक्ति को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सभी को 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस को स्पष्टीकरण देने कहा गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती
18 Nov, 2023 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएम बघेल ने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर लिखा है, बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था।आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है। मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को अपने पिताजी से मिलने अस्पताल पहुंचे। सीएम बघेल ने वहां पिताजी से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। साथ ही डाक्टरों से पिताजी के स्वास्थ्य रिपोर्ट की जानकारी ली। बतादें कि मुख्यमंत्री के पिताजी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं, जिसके उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बाबूजी अस्वस्थ हैं।
नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा।
वोटिंग के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सुरक्षा के लिए जवानों का कड़ा पहरा
18 Nov, 2023 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ लौटने लगे। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्र समेत आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से कई मतदान दल ईवीएम मशीन के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचते रहे। शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार स्ट्रांग रूम में रातभर मतदान दल के पीठासीन अधिकारी व अन्य सहायक अधिकारी मतदान सामग्री को जमा करते रहे। मतदान ड्यूटी से लौटे अफसरों व कर्मचारियों को अब शनिवार को अवकाश होने से आराम करने का मौका मिलेगा।
मशीनों की सुरक्षा के लिए कड़ी पहरेदारी
इधर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया है। मतगणना तीन दिसंबर होगी। तब तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर प्रशासन का पूरा ध्यान फोकस रहेगा। जवान रायपुर जिले के आरंग, अभनपुर, धरसींवा समेत रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में 24 घंटे पहरा देंगे। इनकी पहरेदारी लगातार 16 दिन तक चलेगी। तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी।
मतदान के लिए अधिगृहीत वाहन छोड़े जा रहे
दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिगृहित की गई यात्री बस, स्कूल बस समेत कार, ट्रक आदि में मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों के लौटने का सिलसिला भी जारी रहा। सेजबहार रोड पर चारों तरफ वाहन खड़े दिखे।