छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान का संतुष्टिपूर्ण आभास
22 Nov, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सभी को जागरूक करने और उन्हें सकारात्मक कदम उठाने के लिए आह्वान किया गया। अपराध निकाल पर जोर दिया जाएगा: अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। साइबर क्राइम के मामलों में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश, साइबर क्राइम के खिलाफ जनता को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए टीमें बाहर के राज्यों में भेजी जाएंगी।
ड्रग्स के सौदागरों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश: नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। अपराधियों के खिलाफ गुणवत्तापूर्ण जाँच का दिया गया निर्देश: अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनकी गुणवत्तापूर्ण जाँच पर भी जोर दिया गया है। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार और डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ-साथ जिला के अन्य अधिकारी प्रभारी मौजूद थे।
जुआ खेलते 10 जुआरियों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
22 Nov, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जुआ खेलते 10 जुआरियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीगणों के फड़ एवं कब्जे से कुल 5780 रुपए जप्त किया गया। आरोपीगण रामकृष्ण साहू पिता द्वारका प्रसाद उम्र 27 साल साकिन धौराभाठा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.), राजा स्वीपर पिता भैया लाल उम्र 35 साल साकिन राम्हेपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली, संतोष कुमार कौशिक पिता स्व. उमेश कुमार उम्र 26 साल साल साकिन पेंण्डरी थाना तखतपुर, सनत कुमार ध्रुव पिता जयसिंह उम्र 30 साल साकिन बेलपान थाना तखतपुर, विनोद गुप्ता पिता नंद कुमार उम्र 49 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर, रोहित कोसले पिता जुगलू उम्र 40 साल साकिन उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर, अजय यादव पिता स्व.शिवनाथ उम्र 34 साल साकिन धौराभाठा थाना कोटा जिला बिलासपुर, वासु सिंह मरावी पिता नारायण उम्र 25 साल साकिन पडावपारा कोटा थाना कोटा, डी.एस.मूर्ति पिता डी.अपल. स्वामी उम्र 43 साल साकिन बंधवापारा थाना कोटा जिला बिलासपुर, सोयेब अली पिता शहजाद अली 21 साल साकिन फिरंगीपारा थाना कोटा जिला बिलासपुर, आरोपीगणों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका में रिहा किया गया।
खूंटाघाट के जंगल में मिली अज्ञात युवक की लाश
22 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मंगलवार की शाम रतनपुर थाना क्षेत्र के खुटाघाट में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश मिलने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
मंगलवार शाम 5:00 बजे रतनपुर पुलिस को खूटाघाट डैम से लगे जंगल में अज्ञात युवक की लाश झाडिय़ों के बीच पड़े होने की सूचना मिली। रतनपुर पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक के परिजनों की पता तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है। रतनपुर थाना टीआई देवेश राठौर ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद हमारा स्टाफ मौके पर पहुंचा। युवक के शव को जंगल से बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मृत युवक की पहचान कर परिजनों तलाश कर रही है।
जेलों में विशेष अभियान चलाकर 1086 बंदियों को दी जमानत, 369 बंदियों को किया रिहा
22 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नालसा द्वारा जेव बंदियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 18 सितम्बर से 20 नव तक एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें अण्डर ट्रायल कमेटी की सतत् बैठक करते हुए बंदियों को रिहा किए जा लिए निर्देशित किया गया। कमेटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्याया अध्यक्ष एवं संबंधित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और सचिव सदस्य हैं, जिनके द्वारा बैठक की जाकर बंदिय जमानत पर रिहा करने की अनुशंसा की जाती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू क के लगातार बैठक लेते हुए विशेष अभियान चलाते हुए छत्तीस के विभिन्न जेलों में निरूद्ध पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों को जम देते हुए उन्हें रिहा किया गया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति ग भादुड़ी के मार्गदर्शन एवं सतत् निगरानी में की गई।
उपरोक्त दो माह की अवधि में समस्त जिला विधिक प्राधिकरण के द्वारा कुल 114 बैठकें आयोजित की गई और अभिरक्षाधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने की अनुशंस गई। कमेटी ने कुल 1389 बंदियों को चिन्हांकित कर 1222 ब को जमानत का लाभ देने की अनुशंसा की. इस पर संब न्यायालय के द्वारा 1086 बंदियों को जमानत का लाभ प्रदान हुए उन्हें रिहा किया गया है।
बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अ न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार 5 नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ की समस्त जेलों में तृतीय राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक के 2-2 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की स्पेशल सिटिंग भी की गई थी, पात्र बंदियों का तत्काल जेल में ही उनके प्रकरण का निराक कर रिहा किये जाने की कार्यवाही की गई. उक्त जेल लोक अद में पात्र अभिरक्षाधीन बंदियों के कुल 369 प्रकरणों का निराक किया गया।
तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते रद्द हुई 30 ट्रेनें
22 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली खबर है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनें बुधवार से रद्द रहेंगी। चंदिया रोड स्टेशन में कमीशनिंग और तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को नियमित रुप से चलाने का फैसला लिया है। दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 30 नवंबर और 7 दिसंबर अपने नियमित वक़्त से चलेगी। वहीं नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 2 और 9 दिसंबर को दौड़ेगी।
25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चिरमिरी से जाने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चंदिया रोड से जाने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक इंदौर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक भोपाल से जाने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर 2 दिसंबर को उदयपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवंबर 3 दिसंबर को शालीमार से जाने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 नवंबर को सांतरागाछी से जाने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर को जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर व 2 दिसंबर को शालीमार से जाने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवंबर व 5 दिसंबर को भुज से जाने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर को जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर को अम्बिकापुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक रींवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवंबर 3 दिसंबर को दुर्ग से जाने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवंबर व 4 दिसंबर को अजमेर से जाने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को दुर्ग से जाने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2 दिसंबर व 9 दिसंबर को नौतनवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवंबर 1 व 4 दिसंबर को लखनऊ से जाने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवंबर 2 व 5 दिसंबर को रायपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 नवंबर को रानी कमलापति से जाने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवंबर को सांतरागाछी से जाने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक बरौनी से जाने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक गोंदिया से जाने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक रीवा से जाने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चिरमिरी से जाने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक नागपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहडोल से जाने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
चार साल में नहीं बन पाया फुटओवर ब्रिज
22 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । न्यायधानी के रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज का निर्माण अधूरा होने के कारण पटरियों के बीच से स्कूली बच्चों के आने-जाने को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है। कोर्ट ने मीडिया की खबरों को लेकर जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने रेलवे को 48 घंटे में जवाब देने कहा है. मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। दरअसल बच्चों की जोखिम लेकर पटरी पार करते हुए फोटो और न्यूज मीडिया में आई, जिसे चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान लिया और मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर इस पर आज ही सुनवाई की। रेलवे की ओर से केंद्र सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा उपस्थित हुए। उनसे चीफ जस्टिस ने पूछा कि रेलवे ऑफिसर्स क्या कर रहे हैं? उन्हें यह पता नहीं है कि कौन सा काम अधिक जरूरी है. इस तरह से हजारों बच्चों की जिंदगियों को रेल पटरी के भरोसे पर छोडऩा बेहद शर्मनाक है। हाईकोर्ट ने केंद्र शासन और रेलवे से साफ कहा कि आप इस एफओबी का क्या करेंगे और कैसे पूरा करेंगे, इस सबकी पूरी विस्तृत जानकारी 48 घंटे के भीतर कोर्ट में प्रस्तुत करें। बता दें कि रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर ढाई लाख से अधिक लोग रहते हैं। लाखों लोगों को स्टेशन के इस तरफ आने-जाने के लिए बनाया गया पुराना फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) सालों पहले टूट चुका है। रेलवे ने नया एफओबी बनाने का काम शुरू किया, लेकिन 4 साल बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इस कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ रहा है।
बिग-बी के साथ हाट सीट पर बैठेंगे छत्तीसगढ़ के छोटे उस्ताद विराट,अरिजीत सिंह से कराई बात
22 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैसे तो प्रदेश के कई सामान्य और नामी व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचकर पैसे जीतने और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा कर चुके हैं, लेकिन इस सीजन में केबीसी की हाट सीट पर प्रदेश के आठ वर्ष के छोटे उस्ताद विराट अय्यर बैठने वाले हैं।
शंकराचार्य सेक्टर-10, भिलाई के रहने वाले शतरंज खिलाड़ी विराट कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 पर किड्स जूनियर्स विशेष में नजर आएंगे। किड्स जूनियर्स विशेष में आठ से 15 वर्ष की आयु के बच्चे सबसे अधिक जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। हाट सीट पर पहुंचने वाले प्रतियोगियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक मिलेंगे जो 18 वर्ष के होने पर पैसे में बदल दिए जाएंगे। कार्यक्रम का प्रसारण 21 व 22 नवंबर को हो सकता है।
अरिजीत सिंह से बिग बी ने कराई विराट की बात
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगी विराट अय्यर गेमप्ले के दौरान सहजता से अपनी बुद्धि का प्रदर्शन करते करते नजर आएंगे। विराट ने बताया- मैं काफी आगे तक जाने वाला हूं। कार्यक्रम के दौरान मैंने बालीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के प्रति प्रेम को बताया, जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन और दर्शकों को 'केसरिया' गाना भी सुनाया। इसके बाद बाद अरिजीत सिंह से वीडियो काल पर बात मेरी बात करवाई। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।
पिछली बार से शिक्षा लेते हुए इस बार कई विधायक प्रत्याशी अभी से लाबिंग करने में जुट गए हैं
22 Nov, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले भारी बहुमत ने विजयी हुए बहुत से कांग्रेस के विधायकों की महत्वाकांक्षाओं को अधूरा कर दिया था। मुख्यमंत्री का एक ही पद है, मंत्रियों की संख्या भी सीमित (कुल 12 पद) है। इसलिए कई वरिष्ठ विधायकों तक के नाम के आगे 'मंत्री' नहीं लग पाया था। पिछली बार से शिक्षा लेते हुए इस बार कई विधायक प्रत्याशी अभी से लाबिंग करने में जुट गए हैं। रायपुर में पार्टी नेताओं के बंगलों पर कई प्रत्याशियों ने डेरा जमा लिया है। दिल्ली में पार्टी हाईकमान के पास उठने-बैठने वाले नेताओं से नियमित संवाद कर अपने मंत्री बनने के लिए जुगाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वरिष्ठ प्रत्याशियों के साथ, दूसरी बार चुनाव जीतने की आशा लेकर बैठे प्रत्याशी मंत्री पद से नीचे समझौता ही नहीं करना चाह रहे हैं। सबसे अधिक लाबिंग यही प्रत्याशी कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ ही भाजपा प्रत्याशियों की भी यही दशा है। वहां भी जीत से पहले मंत्री पद का जुगाड़ करने वाले प्रत्याशियों की भीड़ है। पहले बात टिकट का था। किसी तरह टिकट मिला तो प्रत्याशी प्रचार में भिड़ गया। अब मतदान हो चुका है। तीन दिसंबर को यह तय हो पाएगा कि किसके सपनों को उड़ान मिलती है, लेकिन बात अब विधायक पद से आगे बढ़ती जा रही है। भाजपा-कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी मंत्री बनने के लिए अभी से अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। माना यही जा रहा है कि यदि पिछली बार की तरह किसी दल को एकतरफा सीटें न मिलें तो ही कई वरिष्ठों को मंत्री पद का सुख मिल पाएगा। विशेष रूप से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी इस गुणा-भाग में जुटे हैं कि अभी से मंत्री पद के लिए वरिष्ठ नेताओं की सहमति ले ली जाए। परिणाम आ गया तब विधायकों को बहुत सारे समीकरणों के आधार पर मंत्री बनाया जाएगा। तब नंबर लगे या न लगे, इसलिए अभी से प्रयास शुरू कर दिया गया है।
दिग्गजों के घर पर रात तक बैठक
राजधानी में राजनीतिक के दिग्गजों के बंगले में रात तक बैठक चल रही है। कभी रात्रि भोज के बहाने तो कभी अनौपचारिक मुद्दे को लेकर पार्टी के प्रमुखों से प्रत्याशी मुलाकात कर रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने बंगले में ही शक्ति प्रदर्शन कर दिया। वे अपने आपको बड़े नेताओं का भी करीबी बता रहे हैं। साथ ही यह समीकरण समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद वे पार्टी को कितना बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं। कुछ बागियों का उदाहरण भी इन बैठकों में प्रस्तुत किया जा रहा है।
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में रायशुमारी, सरकार बनाने का दावा
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों से सीधे जीत-हार पर चर्चाएं जारी है। यहां प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा प्रत्याशयों से बातचीत कर रही है। इसी बहाने प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए नेता व प्रत्याशियों ने भी यहां बड़े नेताओं से मिलने का बहाना ढ़ूंढ़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, कुमारी सैलजा ने बीते दिनों 90 प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा की है। इस चर्चा में सीटों का अंतर कम-ज्यादा हुआ है। फिर भी कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार दोबारा बनेगी।
भाजपा ने माना-बदलाव तय
इधर, प्रत्याशियों से अंदरुनी चर्चा के बाद भाजपा ने भी सरकार बनाने का दावा किया है। सीटों को लेकर पार्टी स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है, लेकिन भाजपा प्रत्याशियों ने प्रदेश में बदलाव की संभावनाएं तलाशते हुए पार्टी के राष्ट्रीय व संगठन के नेताओं से नजदीकियां बढ़ा दी है। बीते दिनों बस्तर, दुर्ग, सरगुजा व रायपुर संभाग के प्रत्याशियों ने राजधानी में बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। यहां चर्चा के दौरान भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बदलाव की शत-प्रतिशत संभावना जताई है।
कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के नेता सक्रिय
उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा के बंगले में कई प्रत्याशियों का आना-जाना जारी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज स्वयं मंत्री पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं। उनके आवास पर भी बस्तर क्षेत्र के प्रत्याशियों का तांता लगा है। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलने के लिए कार्यकर्ता कतार पर हैं। बस्तर से दंतेवाड़ा प्रत्याशी व स्व. महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा सहित अन्य प्रत्याशी मोहन मरकाम, संतराम नेताम रायपुर आ चुके हैं। बिलासपुर संभाग से जशपुर कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह राजधानी में हैं।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत, विष्णुदेव साय, गोमती साय का रायपुर दौरा हो चुका है। भाजपा में ज्यादातर प्रत्याशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह व प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव से संपर्क साधने में लगे हैं। कोंडागांव प्रत्याशी व पूर्व खेल मंत्री लता उसेंडी सहित नारायणपुर प्रत्याशी व पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, बीजापुर प्रत्याशी व पूर्व मंत्री महेशा गागड़ा लाबिंग में जुट चुके हैं। कुरूद से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर राजधानी में डटे हुए हैं। धमतरी प्रत्याशी रंजना साहू सहित धमतरी से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू, सिहावा से अंबिका मरकाम, कुरूद से तारिणी चंद्राकर का रायपुर दौरा हो चुका है। मतगणना के पहले दोनों पार्टियों के प्रमुख प्रत्याशियों की बड़ी बैठक रायपुर में होने वाली है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. मोतीलाल वोरा के पुत्र व दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा का भी रायपुर का लगातार दौरा जारी है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका, वाहन जलकर हुए खाक
22 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या एम 187 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से एक एक्टिवा और एक अन्य वाहन बुरी तरह से जल गया। घर में रखे और भी सामान को नुकसान पहुंचा है। घटनाक्रम को लेकर कई प्रकार के सवाल भी उठ खड़े हुए हैं।
सूचना के मुताबिक, सीसीएल कर्मचारी लक्ष्मेश्वर सिंह के आवास पर यह घटना हुई। इसके पीछे की मुख्य वजह बिजली से संबंधित समस्या और शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर परेशानी बनी हुई थी और इसे लेकर आसपास के लोगों के द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के अलावा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था। इन सब के बावजूद इस दिशा में किसी भी तरह से संज्ञान लेना और कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझी गई। मंगलवार को दोपहर अचानक इस इलाके में शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर चपेट में आ गया और मौके पर बुरी तरह से आग लग गई। इससे पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ हो गया। अफरातफरी के माहौल में कुछ देर बाद दमकल यहां पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 मुकाबले की तैयारी शुरू, पार्किंग और ठहरने का रूट चार्ट हो रहा तैयार
22 Nov, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया की बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मुलाकात कर मैच के संबंध में जानकारी दी है। प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। उनसे आगामी मतगणना और एक दिसंबर को प्रस्तावित टी-20 मैच की तैयारी को लेकर चर्चा की। तैयारी करने कहा गया है। जानकारी के अनुसार सात सौ से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। दूसरे जिले से अधिकारी बनाए जाएंगे। स्टेडियम की सुरक्षा और खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग बल की तैनाती रहेगी।
शेड्यूल में अब भी नागपुर का नाम
बीसीसीआइ ने सोमवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। चौथे मैच की तैयारी रायपुर में भी शुरू कर दी गई। हालांकि शेड्यूल के अनुसार मैच नागपुर में ही बताया गया है। जानकारी के अनुसार वहां निर्माण कार्य चल रहा है। रायपुर स्टेडियम को रिजर्व में रखने की बात सामने आ रही है। अगर नागपुर स्टेडियम का काम पूरा नहीं होता है तो यहां मैच होगा।
होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा
दोनों देशों के खिलाड़ियों को नवा रायपुर के किसी होटल में ठहराया जा सकता है। होटल से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास भी बल तैनात किया जाएगा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।
गांव में मचाया हाथियों ने तांडव, कई घरों को पहुंचाया नुकसान, घर छोड़ भागे लोग
21 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले में एक बार फिर से गजराज पहुंच गए। सोमवार-मंगलवार की रात 12.30 बजे पंडरिया ब्लॉक के नरसिंहपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया। करीब 5 से 6 घरों को नुकसान पहुंचाया। गांव में हाथी की एंट्री होने के बाद लोगों को रात के समय गांव छोड़ना पड़ा।
लेकिन जैसी सुबह हुई तो मंगलवार को गांव वापस आए। तब तक कई घर में नुकसान हुआ था। राहत की बात है कि किसी भी व्यक्ति को कुछ भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के दल में कुल 6 हाथी थे। ये एमपी-सीजी बॉर्डर में एक्टिव है।
पिछले एक सप्ताह से अचानकमार अभयारण से हाथियों ने एमपी के करंजिया से प्रवेश करते हुए छत्तीसगढ़ के गांव में प्रवेश किया है। बीते 11 नवंबर को सीजी के ग्राम भेल्की में देखा गया था। अब इसके बाद बढ़ते हुए 21 नवंबर की नरसिंहपुर तक पहुंच गए हैं। वर्तमान में हाथी गन्ना के खेत में घुस गए है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है।
कांकेर में नक्सलियों की कायराना करतूत, हत्या
21 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर जिले में नक्सलियों की फिर एक बार कायराना करतूत सामने आई है। जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोमे में बैनर बांध कर नक्सलियो ने ग्रामीण युवक को जनअदालत में सजा देने की बात कही है।
ग्राम गोमे में जहां नक्सलियो ने जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है। मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है। नक्सलियो ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
जवानों ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम
गौरतलब हो कि बीते दिन ही कांकेर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया था। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 आईईडी को बरामद कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया था। नक्सली बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
चुनाव के दौरान मिले 20 करोड़ से ज्यादा कैश
21 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस वर्ष होने जा रहे चुनावों के दौरान मिलने वाले कैश समेत अन्य चीजों का ब्यौरा दिया है। इसके अनुसार सघन निगरानी में छत्तीसगढ़ से 20.77 करोड़ कैश, 2.16 करोड़ की शराब, 4.55 करोड़ के मादक पदार्थ समेत 76.9 करोड़ की चीजें मिली हैं।
पांच चुनावी राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की मादक पदार्थ, शराब और कीमती सामान जब्त की जा चुकी है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दी और दावा किया कि यह सभी चीजें मतदाताओं को लुभाने के लिए थीं। इन राज्यों में 2018 में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान की गई जब्ती से सात गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है।
कर्मचारियों को मतदान नहीं करने पर पूर्व सीएम ने उठाया प्रश्न
विधानसभा चुनाव-2023 चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने वाले कर्मचारियों के मतदान न करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सवाल उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे कर्मचारी 22 हजार से ज्यादा हैं। रमन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को टैग कर इंटरनेट मीडिया में इसे निर्वाचन प्रक्रिया में चूक बताया है।
उन्होंने लिखा-
मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। इन अधिकारी-कर्मचारियों के लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान पर फैसला लेने का निवेदन करता हूं।
प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी।
30 ट्रेनें रद होने से सीएम ने एक लाइन की पोस्ट से साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से गुजरने वाली 30 ट्रेनों के रद होने की सूचना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक लाइन की पोस्ट करके लिखा है कि चुनाव खत्म होते ही रंग दिखाना शुरू। गौरतलब है कि इसके पहले भी भूपेश ट्रेन रद होने पर केंद्र पर निशाना साधते रहे हैं।
सड़क हादसा : बारात में नाच रहे युवक को कार ने मारी टक्कर
21 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने अपनी दबंगई गुंडागर्दी दिखाते हुए। कार में सवार होकर जानलेवा हमला कर जान से मारने के उद्देश्य से दो युवकों पर गाड़ी चढा दी। जिसमें वे लोग घायल हुए, जबकि उस वक्त और भी लोग वहां पर मौजूद थे। जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना में घायल एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दूसरा जो घायल हुआ। उसमें पैर में चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में समान लेने के लिए गया था, तो उसका मोहल्ले के ही अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद-विवाद हो गया। जहां पर दोनो के बीच में धक्का मुक्की और हाथापाई भी हुई। इसी बीच सिद्धू नामदेव के और दोस्त भी वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया।
जिसके बाद अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपनी आई टेन सफेद कलर की कार में कुछ लोगो को बैठा कर अपने घर से बहुत ही तेज रफ्तार से कार को चलाते हुए वाद-विवाद वाले घटना स्थल की तरफ आया, और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव पर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार हो गया।
घटना में युवा कांग्रेस शहर जिला महासचिव मंजीत सोनी की कार की चपेट में आने से हवा में उछल गया और दूर जाकर सड़क पर जा गिरा। जिससे उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। उसे इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, वहीं दूसरे युवक का इलाज सिम्स में चल रहा है। इस मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, बैनर जारी कर लगाया मुखबिरी करने का आरोप
21 Nov, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक की हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी बांधा है, जिसमें हत्या की वजह भी लिखी है। मामला कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोम्मे का है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि ग्राम गोम्मे गांव का निवासी अमर सिंह उइका ने डीआरजी को हमारे साथियों के बारे में सूचना दी। जिसकी वजह से दो नक्सल साथी मारे गए। युवक की इस गलती पर उसे मौत की सजा दी गई है। बता दें कि सोमवार को ही सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पांच आइईडी बरामद किया था।