छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
एसईसीएल असीम संभावनाओं की कम्पनी: डा. प्रेम सागर
26 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में दिनांक 25.11.2023 को 39वाँ स्थापना दिवस अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, टी. विनायक राव पूर्व आईएफएस, एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण बोर्ड, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में एसईसीएल का 39वॉं स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एसईसीएल असीम संभावनाओं की कम्पनी है तथा इसकी विकास यात्रा में भूतपूर्व खनन मनीषीयों एवं भूतपूर्व नेतृत्व शक्तियों व कर्मवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 38 वर्षों में एसईसीएल ने उत्पादन में 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार टीम भावना से मिलकर कार्य करना है। निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना एस.एन. कापरी ने कम्पनी के इस वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें पुन: प्रगति पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरणा लेने का दिन है।
निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या ने सीएसआर व भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में कम्पनी की सफलता का उल्लेख करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खामारी ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी। यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं। एसईसीएल कम्पनी एवं उसके अधिकारी-कर्मचारी सभी की मेहनत और लगन से दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होते रहें यही कामना है । अंत में उन्होंने इस आयोजन पर आमंत्रण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने कहा कि एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर हम यहॉं उपस्थित हुए हैं, आज कम्पनी जिस शिखर पर है उसमें एसईसीएल के अगुवा डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एवं निदेशक मण्डल एवं मेहनतकश मजदूर भाइयों का श्रम है जिन्हें शत्-शत् नमन करते हैं।
कार्यक्र्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों व मंचस्थ अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध विचारक व लेखक एवं पूर्व सीईओ प्राक्टर एण्ड गेम्बल गुरूचरण दास ने समारोह में उपस्थित सभी जनों के समक्ष मोटिवेशनल टाक दिया जिसमें उन्होंने मैनेजमेंट के अपने अनुभवों को साझा किया जिससे उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हुए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने साथी निदेशकगणों, विशिष्ट अतिथियों, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन) सीबी सिंह ने दिया, अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आरपी सिंह ने दिया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) ने निभाया ।
श्रमवीर पुरस्कृत हुए
एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में दिनांक 25.11.2023 को एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के करकमलों से निम्न श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेन्स आफ एरिया-प्रथम-रायगढ़ एरिया, द्वितीय-सोहागपुर एरिया, तृतीय-हसदेव एरिया रहा । ओव्हरआल परफारमेन्स आफ ओपनकास्ट माईन-प्रथम-बरौद ओसी, द्वितीय-जामपाली ओसी, तृतीय-आमगांव ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन-प्रथम-रानीअटारी यूजी चिरमिरी एरिया, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी चिरमिरी एरिया, तृतीय-खैरहा यूजी सोहागपुर एरिया रहा। अण्डरग्राऊण्ड माईन-बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-बजरंग प्रसाद बल्गी यूजी कोरबा, द्वितीय-चरन सिंह उमरिया यूजी जोहिला, तृतीय-मैनेजर राम कटकोना 1/2 यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-राजनाथ कुरासिया यूजी चिरमिरी, द्वितीय-निर्मल दास झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर, तृतीय-राजकुमार झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-सुनिल हल्दीबाड़ी यूजी हसदेव, द्वितीय-करिमन भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-शिवशंकर दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट यू.डी.एम. आपरेटर-प्रथम-रामभवन बगदेवा यूजी कोरबा, द्वितीय-चैतू भद्रा यूजी जमुना-कोतमा, तृतीय जुगेश भटगांव यूजी भटगांव रहे। बेस्ट अण्डरग्राउण्ड वर्कर-प्रथम-रामनाथ बरतराई यूजी जमुना-कोतमा, द्वितीय-मुन्ना सिंह पाली यूजी जोहिला, तृतीय-गुण्डीचा कुरजा यूजी हसदेव रहे। ओपनकास्ट माईन-बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-मुन्ना राम साहू गेवरा ओसी गेवरा, द्वितीय-नीरज मिश्रा दीपका ओसी दीपका, तृतीय ओपी मिश्रा अमलाई ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-जीतन राम दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-शैलेन्द्र अमलाई ओसी सोहागपुर, तृतीय-सुरेश कुमार कौशिक कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। बेस्ट ड्रेगलाईन आपरेटर-प्रथम-रामलाल पटेल चिरमिरी ओसी चिरमिरी, द्वितीय-दारा सिंह चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-रवि अग्रवाल कंचन ओसी जोहिला, द्वितीय-विनोद कुमार सर्खवड़े गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-लिम्बेश्वर प्रसार साहू दीपका ओसी दीपका रहे। बेस्ट डोजर ऑपरेटर-प्रथम-प्रताप सिंह कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, द्वितीय-बिरबल छाल ओसी रायगढ़, तृतीय पुनीराम मानिकपुर ओसी कोरबा रहे। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न वर्गों में 30 कर्मियों को उत्कृष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 में उल्लेखनीय योगदान के लिए गेवरा क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र एवं मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग को भी पुरस्कृत किया गया।
मतगणना स्थल में मोबाइल ले जाने की नहीं मिलेगी अनुमति
26 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के लिए 03 दिसंबर को मतगणना का कार्य कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 08 बजे से शुरू होगा। विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना की जाएगी। इस प्रकार कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 84 टेबलों में की जाएगी। डाकमतपत्रों की गणना के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 17 टेबल लगाएं जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित होगा। मीडियाकर्मियों को केवल मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना ड्यूटी में लगे सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को इस संबंध में आज शहर के मल्टीपरपज स्कूल में प्रशिक्षण में दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने मतगणना के दौरान किये जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी प्रशिक्षण में दी। अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को अच्छे से आत्मसात कर लें ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी से मतगणना का कार्य करने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन से प्रारूप में जानकारी देनी है। इस संबंध में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर एमटी आलम द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहुलओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाकमत पत्रों की गणना सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया। जिले में मतगणना का कार्य तकरीबन 500 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संपादित कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर जो राजपत्रित अधिकारी रेंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार ईटीपीबीएस के लिए विधानसभावार एक-एक टेबल अर्थात कुल 6 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही टेबल की जानकारी दी जाएगी। यह दोनों प्रक्रियाएं ऑब्जर्वर की मौजूदगी में रैण्डेमाईजेशन के जरिए होगी।
संजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक अन्य आरोपी दानिश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा
26 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । थाना सकरी अंतर्गत बिलासपुर की चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार एक अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपी का नाम दानिश है कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मुलाकात करने गया था जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दानिश को पकड़ा अब तक प्रकरण में 22 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है आरोपी मोहम्मद दानिश पिता मुनीर हसन 30 साल जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश दिनांक 14/ 12/ 2022 को शाम 4:15 बजे सकरी थाना स्थित बैरियर के पास सकरी में प्राणनाथ और संजू त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र 42 साल को हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और प्रकरण में अपराध क्रमांक 641/ 22 धारा 302 201 341 34 भादवी वी 25 27 801 कायम कर विवेचन लिया और प्रकरण के तीन शूटर आरोपी की पतासी की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद दानिश कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मिलने गया है तो सूचना पर कटघोरा जेल के पास पुलिस की टीम तैनात होकर उसकी निगरानी करती हुई दिखी जैसे ही दानिश बाहर निकाला पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा और आरोपी दानिश से पूछताछ की गई और दानिश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा गया है उपयुक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक राजेश मिश्रा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कृष्णा साहू उप निरीक्षक राज सिंह सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक सोमनाथ यादव आरक्षण बलबीर सिंह संजय बंजारे एवं कमलेश यादव की विशेष भूमिका रही
एम्स की नर्स ने तालाब में कूदकर दी जान
26 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलीबांधा मरीन ड्राइव तालाब में रविवार सुबह एम्स की एक नर्स का शव उफलाया हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।मृतका की शिनाख्त उसके भाई ने की है।प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मामला आत्महत्या का बताया है।आशंका जताई जा रही है कि शनिवार देर रात को नर्स ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर जान दी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेलीबांधा पुलिस थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे मार्निंग वाक कर रहे लोगों ने मरीन ड्राइव तालाब में एक युवती का शव उफलाया हुआ देखकर पुलिस को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने गोताखोरों की मदद से शव का बाहर निकलवाया।
टाटीबंध इलाके में किराए के मकान में रह रही थी
इसी बीच एक युवक ने आकर शव की शिनाख्त दीक्षा चौहान(29) के रूप में की। मूलत:उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली दीक्षा चौहान वर्ष 2021 से एम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाप के रूप में काम करती आ रही थी। वह टाटीबंध इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
पीठ दर्द से थी परेशान
थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। दीक्षा मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ पिछले कुछ महीने से पीठ दर्द से काफी परेशान थी।आशंका है कि दर्द से तंग आकर उसने रात के समय मरीन ड्राइव तालाब में कूदकर अपनी जान दी है।
आज हल्की बारिश के आसार, अंबिकापुर रहा सबसे ज्यादा ठंडा, जानें मौसम का हाल
26 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में कड़ाके की ठंड दिसंबर के पहले सप्ताह से ही शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बस्तर में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके प्रभाव से हवा की दिशा पूर्ववर्ती बने रहने तथा नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार इसके चलते न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
इन दिनों सुबह-सुबह और रात के वक्त ठंड शुरू हुई है, लेकिन नवंबर बीतने को है और अच्छी ठंड शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीण क्षेत्रों और आउटर में ही ठंड का प्रभाव ज्यादा है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में क्षोभमंडल पर 5.8 किमी ऊंचाई पर 58 डिग्री पूर्व तथा 28 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके चलते ही हवा की दिशा पूर्ववर्ती बनी रहेगी और नमी की मात्रा बढ़ेगी। रविवार 26 नवंबर को बस्तर क्षेत्र में हल्की वर्षा के आसार हैं।
अंबिकापुर सबसे ज्यादा ठंडा
प्रदेशभर में अंबिकापुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। रायपुर में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज आने वाले चार दिन ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
26 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को झटका दिया है। राज्य सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण पर लगी रोक के आदेश को संशोधित या फिर उसे रद करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने सरकार की इस मांग को खारिज कर दिया है।
अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी
मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और एनके चंद्रवंशी की डिविजनल बेंच में हुई। पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर 2019 को प्रदेश में प्रमोशन पर आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
इस नोटिफिकेशन के तहत प्रथम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने की बात कही गई थी। इसमें अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी।
हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी
राज्य सरकार की इस अधिसूचना को चुनौती देते हुए रायपुर के एस संतोष कुमार ने अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा के माध्यम से हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। इसमें राज्य शासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को निरस्त करने की मांग की करते हुए कहा गया था कि राज्य सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आरक्षण नियम के विपरीत है।
हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। दो दिसंबर, 2019 को शासन की तरफ से महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने अधिसूचना तैयार करने में गलती होना स्वीकार किया था। इस गलती को सुधार करने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया था। इस पर अमल नहीं होने पर तात्कालीन चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की खंडपीठ ने अधिसूचना पर रोक लगा दी थी और सरकार को नियमानुसार दो महीने में फिर से नियम बनाने के आदेश दिया था।
सीएम भूपेश बघेल ने लगाई आस्था की डुबकी, सपरिवार निभाई ‘बढ़ौना’ की रस्म
26 Nov, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खारुन नदी में पवित्र स्नान किया और प्रार्थना की। सीएम बघेल खारुन नदी में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। वो बनियान और हाफ पैंट में नजर आ रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अन्य लोग भी दिखाई दिए।
सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार निभाई ‘बढ़ौना’ की रस्म
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया होने के बाद नेताओं की दिनचर्या में बदलाव आया है। वह अपने स्वजनों के साथ व्यस्त दिख रहे हैं। शनिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री बघेल अपने स्वजन के साथ अपने गांव कुरुदडीह के खेतों मं पहुंचे।
यहां सीएम ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटे-बेटियों व बहू के साथ खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार "बढ़ौना" रस्म निभाया। इस दौरान सीएम ने बताया कि, इस बार खेतों में धान अच्छी हुई है। मुख्यमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा की।
संचार विभाग के अध्यक्ष के बेटे को देखने पहुंचे अस्पताल
मुख्यमंत्री बघेल एमएमआइ अस्पताल में भर्ती सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बेटे के स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने द्वय की जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स पर दी। मिली जानकारी के अनुसार सुशील आनंद शुक्ला के पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं, बहरहाल उनकी हालत ठीक है।
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 70 किलो जब्त, 57 हजार जुर्माना
25 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने फिर से अभियान छेड़ दिया है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर शुक्रवार निगम की टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 70 किलो प्लास्टिक जब्त किया और जुर्माने के तौर पर 57 हजार 800 रुपये वसूल किए। निगम के सभी जोन मिलाकर कुल 81 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
प्रतिबंधित होने के बावजूद स्वच्छता तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का उपयोग अभी भी कुछ लोगों द्वारा छुपकर किया जा रहा है, जिसके ख़िलाफ कार्रवाई करने के निर्देश निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा निगम अधिकारियों को दिया गया। इसके परिपालन में उपायुक्त राजेन्द्र पात्रे के नेतृत्व में बाजार विभाग, अतिक्रमण विभाग और जोन द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक रखने वाले दुकानों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम द्वारा व्यापारियों और आमजन को प्लास्टिक के उपयोग की जगह कपड़े का थैला या जूट से बने थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बाक्स कपड़े या जूट से बने थैला अपनाएं: कमिश्नर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने शहर के व्यापारियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा की सिंगल यूज़ प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए प्लास्टिक की जगह कपड़े से निर्मित या जूट के थैले का प्रयोग करें और पर्यावरण को बचाएं तथा आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ भविष्य दें।
कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पुन्नी मेला को लेकर निगम ने शुरू की तैयारी
25 Nov, 2023 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कार्तिक पूर्णिमा, 27 नवंबर पर लगने वाले पुन्नी मेला को लेकर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। निगम आयुक्त मयंक चतुवेर्दी ने घाटों की सफाई, पेयजल व सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी तय कर दी है। आयोजन के लिए नोडल अधिकारी शैलेन्द्र पाटले को नियुक्त किया है। इसके अलावा निगम उपायुक्त स्वास्थ्य एके हालदार, जोन 8 कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियन्ता नरसिंग फरेन्द्र, और कमलेश वर्मा को खारून नदी महादेवघाट में घाटों एवं पचरियों की विशेष सफाई, पेयजल टैंकरों की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों की धरपकड़, मच्छरमार दवा के छिड़काव, वाहनों की पार्किंग, कपड़े बदलने के लिएअस्थाई कक्ष शेड, और अग्निशमन वाहनों की कमांडेट होम गॉर्ड से समन्वय कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में नहीं होगा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
25 Nov, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में कड़ाके की ठंड दिसंबर से ही शुरू होगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं आ पा रही है, बल्कि कुछ क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है। आने वाले पांच दिनों यानी 30 नवंबर तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। इन दिनों ग्रामीण और शहर के आउटर क्षेत्रों में सुबह सुबह व रात में ठंड बढ़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी बाकी क्षेत्रों में ठंड का उतना प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
न्यूनतम तापमान में 30 नवंबर तक विशेष बदलाव नहीं
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र से गुजरा और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 नवंबर को उत्तर पश्चिम व पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके बाद 30 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। इसके चलते हवा की दिशा पूर्वी बनी रहेगी और वातावरण में नमी रहेगी। इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 30 नवंबर तक विशेष बदलाव नहीं होगा, हालांकि उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
आज बस्तर क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार
मौसम विज्ञानियों के अनुसार शनिवार को बस्तर संभाग के कुछ जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए रहेंगे। प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा।
बढ़ते जा रहा कुत्तों का आतंक, डाक्टर के कार से उतरते ही कुत्तों ने नोचा
25 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के मेडिकल कालेज में पदस्थ एक डाक्टर को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। मेडिकल कालेज के पैथोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा अरविंद नेरल किसी काम को लेकर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कटोरा तालाब गए थे। स्वप्निल नर्सिंग होम्स के सामने चारपहिया वाहन से उतरकर आगे बढ़ते ही चार-पांच कुत्तों ने उन्हें घेर लिया।
वे कुछ समझते, संभलते, इसके पहले कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया। डा अरविंद नेरल को आसपास खड़े लोगों ने बचाया। डा नेरल के पैरों पर कुत्तों ने चार जगह नोचा है। डा अरविंद नेरल ने बताया कि वे कार से जैसे ही उतरे, कुत्तों ने घेर लिया। वे चुपचाप धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान कुत्तों ने काटना शुरू कर दिया। आंबेडकर अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया है।
रायपुर मेंं बढ़ते जा रहा कुत्तों का आतंक
गौरतलब है कि शहर की सड़कों से लेकर कालोनी, मोहल्लों और सोसायटियों ने खूंखारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हैरानी कि बात है कि लोगों द्वारा सूचना देने के बावजूद निगम का अमला चुप्पी साधे हुए है। विगत चार दिनों पहले गुढ़ियारी क्षेत्र के गुलमोहर सोसायटी में ढाई साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया था।
प्रतिदिन 20 से अधिक आ रहे नए मामले
आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के आंकड़ों के अनुसार रोजाना 20 से 25 नए मामले डाग बाइट के सामने आ रहे हैं, जबकि निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 16 कुत्तों का बधियाकरण किया जाता है, लेकिन इस हिसाब से रोजाना आठ से दस लोग अतिरिक्त इसका शिकार हो रहे हैं।
निगम गंभीर नहीं
वहीं निगम का अमला जब कोई घटना होती है, तब सक्रिय हो जाता है, लेकिन इसके बाद वापस से सुस्त गति में चला जाता है। इसकी वजह से लोग आए दिन परेशान होते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद निगम का अमला इसे लेकर गंभीरता नहीं बरत रहा है।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुसी कार, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
25 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। गाड़ी में सवार चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बीती रात ढेलवाडीह से अम्बिकापुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में महिला समेत बच्चे सवार थे, इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में चला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया आरोप, बोले
24 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के झीरम हमले की जांच कराने वाले बयान पर कहा भाजपा नेताओं के नीचे गिरने का कोई स्तर नहीं। पहले जांच को रोका गया। धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था। अड़ंगा डालने का काम पहले इन्होंने ही किया है। भाजपा की ओर से कहा गया था कि सरकार गठन के बाद झीरम की जांच कराएंगे। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर ये बयान दिया है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि झीरम मामले में उस समय भी नोडल अधिकारी ऐसे आदमी को बना दिया गया था जो खुद इंवॉल्व था। बीजेपी के लोगों को किसी भी प्रकार की बात करने में कोई शर्म ही नहीं आती है। उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच तो विधानसभा में पारित किया था लेकिन जांच क्यों नहीं करवाई?
रिपोर्ट 2 साल तक दबा कर क्यों रखा
भारत सरकार से जो आदेश है उसे 2 साल तक दबाकर क्यों रखा था? रमन सिंह सारी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उसके बाद कह रहे हैं झीरम मामले की जांच करवाएंगे। अब छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी। वह बोले ना बोले उसे क्या फर्क पड़ता है। एसआईटी का गठन हो गया है वह जांच करेगी।
बीजेपी 15 सीटों से आगे भी बढ़ पायेगी या नहीं
रमन सिंह के सीटों के दावे पर सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा। यह 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।
रेलवे पर पत्र क्यों नहीं लिखते रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रमन सिंह ने ष्ठ्र बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था वो रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते? वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेलवे के लिए भी पत्र लिखें ताकि रेलवे में आने वाली ट्रेन ठीक टाइम पर चले। रेलवे में भर्ती भी होती है उसके लिए भी पत्र लिखें ताकि लोगों का भला हो।
कर्ज की दलदल में फंसे आदतन जुआरी ने की आत्महत्या
24 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बावनपरी के इश्क में फसे एक युवक ने इतना कर्ज ले लिया की वहा उसे चुका नही सका अंत: उसने मौत को गले लगाकर दुनिया को अलविदा कहा दिया। मालूम हो की जिले में नशा खोरी वहा जुआ सट्टा पर रोक थाम लगने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग नशा खोरी व जुआ सट्टा के चांगुल में फसे हुए है। शहर के एक युवक ने कर्ज नहीं चुका पाने के एवज में खुदखुशी कर लिया। गुलशन रोहरा के पिता महेश रोहरा का व्यापार है। बताया जा रहा है कि गुलशन कुछ कामकाज नहीं करता था लेकिन उसे जुआ खेलने की बुरी लत थी। इस कारण उसने मोहल्ले के कई लोगों से उधार ले रखा था। उधार की रकम न चुका पाने के कारण वह परेशान था।
गुलशन रोहरा ना ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पड़ोसियों ने उनके पिता को दी। आनन फानन में कमरे का दरवाजा खोलकर उसे फंदे से नीचे उतार गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि खुदकुशी के पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच कर रही तोरवा पुलिस अब गर्लफ्रेंड से पूछताछ करने की तैयारी में है।
युवक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसीलिए पुलिस खुदकुशी की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है। युवक के मोबाइल के कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लग रही है कि क्या कर्जदार उसे कर्ज वापसी के लिए परेशान तो नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
लोक सुनवाई का आयोजन 11 दिसम्बर को
24 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी ब्लॉक के सीपत में स्थापित मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड में प्रस्तावित सीपत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेशन प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 11 दिसम्बर 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सीपत के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम सीपत में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।