छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बिना अनुमति पुल निर्माण पर विरोध में उतरे हजारों आदिवासी..
16 Jan, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर | आदिवासियों ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ इन दिनों हल्ला बोल दिया है। पेसा कानून के उल्लंघन और ग्राम सभाओं को नजरअंदाज करने के कारण आदिवासी समुदाय सरकार से नाराज चल रहा है। अब एक बार फिर से राज्यभर में आदिवासी आंदोलन तेज हो रहा है।ताजा मामला बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके का है, जहां इंद्रावती नदी पर पुंडरी-ताडबाकरी गांव में एक पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है।
लेकिन स्थानीय आदिवासियों का आरोप है कि ग्राम सभा की अनुमति के बगैर ही यह निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।जब गांव वालों ने पिछले साल एक मार्च को इसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया, तब सरकारी बलों ने दमनात्मक रवैया अपनाया और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने बैठे आदिवासियों पर 26 मार्च को कथित रूप से लाठीचार्ज कर दिया।
इस घटना में कम से कम 50 लोगों के घायल होने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है। जबकि इस आंदोलन में शामिल 8 आदिवासियों को जेल में डाल दिया गया।अब दोबारा से इन आदिवासियों ने एकजुटता दिखाई है और 15 जनवरी से इंद्रावती नदी के किनारे रैली निकाली। फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां करीब 11 ग्राम पंचायतों के 3 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं।
उनका कहना है कि जब तक सरकार पेसा कानून और ग्राम सभा की अनुमति नहीं लेती तब तक उनके इलाके में सरकारी निर्माण कार्य का विरोध किया जाएगा।यदि सरकार को आदिवासियों का विकास करना है तो उनके अधिकारों की रक्षा करनी होगी। ना तो सरकार नियम कानून का पालन कर रही है और ना ही आदिवासियों को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने दे रही।मूलवासी बचाओ मंच इंद्रावती क्षेत्र के पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार पिछले साल की तरह शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास करेगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यदि आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ता है तो इसका खामियाजा कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को भुगतना पड़ेगा।
आदिवासियों का दावा है कि बस्तर संभाग में कम से कम 13 जगहों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे हुए इलाके में हजारों आदिवासी दिन रात आंदोलन में डटे हुए हैं। इन इलाकों में मीडिया की पहुंच नहीं होने या फिर अनदेखी के चलते खबरें बाहर नहीं आ पा रही है।
Crime: लूटपाट कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पीटा..
16 Jan, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | कोरबा जिले के पाली थाना इलाके के तेलसरा गांव में बीती रात बाइक सवार तीन युवकों ने राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले हैं। तीनों वहां से बाइक पर सवार होकर आए थे।यहां आरोपी राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनकी तलाशी लिए जाने पर आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर और हथियार बरामद हुए। ग्रामीणों की पिटाई से घायल तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं। आगे की कार्रवाई चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कुछ बड़ी चोरियों और लूट की घटनाओं का पर्दाफाश हो सकता है।
खेत से लौट रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला , जंगल में मिला शव..
16 Jan, 2023 10:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में आदमखोर तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। अब रविवार शाम को तेंदुए ने एक युवक को मार डाला। युवक खेत से लौट रहा था। इसी दौरान घर के पास ही तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल में ले गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक का शव मिला।
पिछले 36 दिनों में तेंदुए के हमले से यह तीसरी मौत है। घटना जनकपुर वन परिक्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुंवारी निवासी रणदमन बैगा (26) रविवार शाम करीब 5 बजे घर के पीछे बाड़ी में अरहर की फसल देखने गया था। करीब आधे घंटे बाद वह लौट रहा था। इस दौरान बाड़ी में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक के गले में तेंदुए ने दांत गड़ा दिए और घसीटकर पास के जंगल में ले गया।
इस बीच लोग पहुंच गए और शोर सुनकर तेंदुआ भाग निकला। ग्रामीणों को युवक का शव जंगल में मिला।ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ आमदखोर हो चुका है। उसे पकड़ने के लिए कांकेर से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की 4 सदस्यीय टीम पहुंची हुई है। टीम पांच दिन से पंजों के निशान से तेंदुए की पहचान करने की जुटी है। तेंदुए को पकडऩे के लिए जनकपुर और कुंवारपुर में आधा दर्जन पिंजड़े लगाए हैं।
तेंदुआ वनविभाग के लिए चुनौती बन गया है। पिंजरे में मुर्गियां और बकरे बांधे जा रहे हैं, लेकिन तेंदुआ नहीं फंस रहा है।वनांचल कुंवारपुर व जनकपुर वनपरिक्षेत्र में पिछले 36 दिनों में तेंदुए के हमले में तीसरी मौत है। इससे पहले तेंदुए ने दो महिलाओं को शिकार बनाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर में राज्य के पहले शहीद पार्क का किया लोकार्पण
15 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: शायद ही कोई हो जिसने ये कविता नहीं सुनी हो। इस कविता में शहीदों की चिताओं पर हर बरस मेले लगने की बात कही गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि शहीदो को याद करने के लिए साल में किसी एक दिन का इंतजार न किया जाए बल्कि उन्हें लोग हर दिन याद करें। इसी सोच के साथ बलरामपुर रामानुजगंज जिले में प्रदेश के पहले शहीद पार्क की स्थापना की गई है। मकर संक्रांति के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस शहीद पार्क का लोकार्पण किया।
बलरामपुर में प्रदेश के पहले शहीद पार्क को लगभग चालीस लाख रूपए की लागत से तैयार किया गया है, इसके निर्माण के लिए नगर पालिका को नोडल एजेंसी बनाया गया था।
बलरामपुर में देश के पहले शहीद पार्क को लगभग चालीस लाख रूपए की लागत से तैयार किया गया है,
देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होंगे
बलरामपुर के शहीद चौक पर स्थापित इस पार्क में शहीद प्रधान आरक्षक लाजरुस मिंज, शहीद आरक्षक महेश राम पैंकरा, शहीद आरक्षक अनिल खलको, शहीद उप निरीक्षक नबोर कुजूर, शहीद प्रधान आरक्षक मनाजरूल हक, शहीद उप निरीक्षक मसीह भूषण लकड़ा, शहीद प्रधान आऱक्षक रामसाय राम की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।इनकी प्रतिमाओं के नीचे अमर शहीदों का बायोडाटा भी उकेरा गया है ताकि हर कोई इनके अतुल्य योगदान के बारे में जान सके। देश के इन वीर सपूतों को देखने के लिए शहीद पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और इससे इन शहीदों को वो सम्मान मिल रहा है जिनके ये हकदार हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल के बाद अब शहीदों को याद करने के लिए साल में एक बार उनको याद नहीं किया जाएगा बल्कि हर दिन हर पल लोग देश के लिए मर मिटने वाले इन शहीदों को याद करेंगे और इनकी कुर्बानी की दास्तान सुनकर देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होंगे।
तातापानी महोत्सव के पहले दिन स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
15 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ का बलरामपुर- रामानुजगंज जिला अपनी आदिम संस्कृति और परंपरा की अनूठी विरासत के लिए मशहूर है, इसी विरासत और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों एवं प्रदेश ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
ऐतिहासिक संक्रांति परब तातापानी महोत्सव
जिला प्रशासन ने किया कलाकारों का सम्मान
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से जिले के विकास की झलक और पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगीत गायिका आरू साहू तथा सुनील मानिकपुरी ने अपने सुरीली आवाज की जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी .
ऐतिहासिक संक्रांति परब तातापानी महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयीन छात्रों ने सुआ, कर्मा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों मन मोहा। जिले के विभिन्न स्थानों से आये स्थानीय जनजातीय कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति झलक प्रस्तुत की ।
युवा सूफ़ी गायक नासिर अहमद और नरिन्द्र पाल सिंह ने खूबसूरत सूफी कलाम और नगमे पेश कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने अपनी गायकी में रूहानी संगीत की खुशबू से सूफी के हर रंग को नए अंदाज से पेश कर के श्रोताओं की दिल में अपनी जगह बनायी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान तातापानी महोत्सव स्थल दर्शकों से पूरी तरह से भरा रहा. हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पूरी तन्मयता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया.
हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों
जिला प्रशासन ने किया कलाकारों का सम्मान
तातापानी महोत्सव में अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोह लेने वाले विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों को जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर विजय दयाराम के. ,एसपी मोहित गर्ग और जिला पंचायत सीईओ रैना जमील ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर के आखिरी गांव पुंदाग में आजादी के 75 साल बाद सड़क बनाने का काम शुरू
15 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: पुंदाग गांव बलरामपुर जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव की आबादी करीब 22 सौ है । इस गांव की जिला मुख्यालय बलरामपुर से कनेक्टिविटी आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हो पायी थी । मगर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है जो यहां के लोगों के सपने के सच होने जैसा है ।
पुंदाग गांव के पहाड़ी कोरबा जनजाति के अमावस बताते हैं कि मेरी उम्र करीब 40 साल है। लेकिन मैंने अब तक जिला मुख्यालय बलरामपुर नहीं गया हूं । कारण पूछने पर कहते हैं कि यहां से बलरामपुर जाने के लिये सड़क ही नहीं थी । हमारे गांव के लोग काम पड़ने पर झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ़ आना-जाना करते थे । कभी कोई बीमार पड़ता था तो बड़ी परेशानी होती थी । वे कहते हैं कि सड़क बन जाने से हमारे बच्चों को बड़ा फायदा होगा, वे उच्च शिक्षा के लिये गांव से बाहर जा पायेंगे ।
भौगोलिक परिस्थिति और नक्सल समस्या थी बड़ी बाधा
पुंदाग जाने के लिये घने जंगल और कई घाट पड़ते हैं । दुर्गम इलाका होने की वजह से यहां सड़क बनाना आसान नहीं था । बीच रास्ते में कई सारी चट्टाने और नाले बड़ी बाधा थे । इसके साथ ही ये इलाका अति नक्सल प्रभावित था । इस गांव के तुरंत बाद झारखंड सीमा पर बूढ़ापहाड़ इलाका है जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता था । राज्य बनने के बाद से इस इलाके में करीब 435 नक्सल घटनायें हुईं थीं लेकिन विगत 4 वर्षों की बात करें तो मात्र 4 छुटपुट घटनाएं हुईं हैं, साथ ही एक भी जान-माल का नुकसाल नहीं हुआ है। पुलिस ने इस क्षेत्र से नक्सलियों को करीब-करीब खदेड़ दिया है ।
नक्सलियों से निपटने खोले 4 कैंप
पूर्व में नक्सली घटनाओं के चलते इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति थोड़ी धीमी हो गयी थी । लेकिन विगत 4 वर्षों में यहां 24 किलोमीटर में 4 कैंप स्थापित किये गये हैं । ये कैंप सबाग, बंदरचुआ, भुताही और पुंदाग में लगाये गये हैं । इन कैंप को खोलने में राज्य सरकार ने पूरी सहायता उपलब्ध करायी है । यहां पर जवानों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कई बोर कराये गये हैं । कैंप खुलने का नतीजा ये हुआ कि यहां नक्सली घटनाएं एकदम शून्य की ओर हैं और इलाके में विकास कार्य तेजी से शुरू हो गया है ।
विकास से जोड़ने ग्रामीणों को सभी सुविधायें
बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. बताते हैं कि इस गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य योजनाएं पहुंचाने के लिये सबसे जरूरी था कि सबसे पहले सड़क बनायी जाये । जिला प्रशासन ने दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद बंदरचुआ से भुताही तक करीब 6 किलोमीटर सड़क बना दी है । भुताही से पुंदाग तक सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है । इसके साथ ही भुताही में मोबाइल टॉवर और ट्रांसफॉर्मर लग गये हैं । जिस इलाके में फोन पर बात करना मुश्किल था वहां मोबाइल टावर लगने से ग्रामीण 4 जी सेवा का उपयोग कर रहे हैं पुंदाग गांव में इसी माह सब हेल्थ सेंटर भी शुरू होने जा रहा है । स्कूल भवन का रिनोवेशन किया जा रहा है ।
पुंदाग में राशन दुकान, बिजली पोल और धान खरीदी केंद्र जल्द
अंतिम छोर में बसे इस गांव के लोग सड़क ना होने से अब तक राशन लेने के लिये भुताही तक आते थे । लेकिन जिला प्रशासन सड़क बनने के बाद इस गांव में राशन पहुंचाना शुरू कर देगा । यहां के किसान सड़क ना होने की वजह से सामरी धान खरीदी केंद्र में धान बेचने जाते थे पर अब यहां धान खरीदी केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है । पुदांग गांव में अब तक सोलर लाइट से ही काम चलता है । सड़क बनते ही यहां बिजली के खंबे लगाने का काम शुरू होने वाला है ।
सशक्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिये गौठान भी
पुंदाग गांव में अधिकांश ग्रामीण किसान और पशुपालक हैं । जिला प्रशासन ने यहां गौठान निर्माण का काम शुरु कर दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि गौठान शुरू होने से उनकी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी । गोबर और गोमूत्र बेचकर उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी ।
निजी क्लीनिक में युवती ने की खुदकुशी..
15 Jan, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई। सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित एक निजी क्लीनिक में काम करने वाली युवती ने क्लीनिक के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बड़ी बहन भी उसी क्लीनिक में काम करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को उसका किसी से फोन पर विवाद भी हुआ था। जिसके बाद वो किसी को नजर नहीं आई। उसकी बड़ी बहन को लगा कि वो घर चली गई होगी, लेकिन उसने क्लीनिक के ही कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी। सूचना पर भिलाई नगर पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 एचएससीएल क्वाटर निवासी शिल्पी ठाकुर (20) और उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित डा. वर्मा के आई क्लीनिक में काम करते थे। शनिवार की शाम को करीब सात बजे शिल्पी ठाकुर क्लीनिक से गायब हो गई। उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। श्वेता को लगा कि शिल्पी घर चली गई होगी। रात में क्लीनिक बंद करने के बाद जब श्वेता घर पहुंची तो वहां शिल्पी नहीं मिली।
इसके बाद उसने डा. वर्मा को फोन कर इसकी जानकारी दी।क्लीनिक की एक चाबी शिल्पी के पास भी रहती थी तो डाक्टर वर्मा को लगा कि हो सकता है कि शिल्पी क्लीनिक में ही चली गई होगी। डा. वर्मा और शिल्पी की बहन श्वेता रात में क्लीनिक पहुंचे, लेकिन क्लीनिक का ताला बाहर से बंद मिला। उन्हें संदेह हुआ तो वे क्लीनिक खोलकर अंदर गए और ऊपर वाले वाले कमरे को देखा तो कमरा अंदर से बंद मिला। शिल्पी के नंबर पर फोन करने पर कमरे के अंदर से मोबाइल की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद डा. वर्मा ने आसपास के लोगों को बुलवाया और उनकी मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो शिल्पी की लाश फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद रात में ही पुलिस को जानकारी दी गई। मृतका की बहन श्वेता ठाकुर ने पुलिस को जानकारी दी है कि शनिवार की शाम को शिल्पी का फोन पर किसी से झगड़ा हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है और शिल्पी की उसके प्रेमी से ही लड़ाई हुई होगी। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।
केंद्रीय संसदीय समिति दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेगी रायपुर..
15 Jan, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। केंद्रीय संसदीय समिति छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए 15 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रही हैं। डा.(प्रो.)कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी।इसके अलावा संसदीय दल विभिन्न् संस्थानों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व और उनके लिए किए गए अन्य कल्याणकारी उपायों के संबंध में चर्चा करेगा। संसदीय दल 15 जनवरी को दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचेगा। संसदीय दल के सदस्य दोपहर 3.30 बजे जंगल सफारी नवा रायपुर और रायपुर के पास प्रयास आवासीय विद्यालयों में उनके शैक्षणिक स्थिति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को देखने के लिए जाएंगे।
पूर्व सीएम रमन सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें..
15 Jan, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में हुई शिकायत के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। राज्य सरकार ने यह मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह प्रकरण राजभवन भेजकर डा. रमन पर कार्रवाई की अनुमति मांगी है। राज्य सरकार इस तरह से डा. रमन सिंह को घेरने की तैयारी में है।
राजनांदगांव निवासी नवाज अहमद खान ने लिखित में शिकायत की है कि मुख्यमंत्री रहते हुए डा. रमन सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की आमदनी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की संपत्ति को लेकर पहले ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर रखी है, जिस पर सुनवाई होनी बाकी है। इसमें विनोद तिवारी ने कहा है कि डा. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति का गलत ब्योरा पेश किया है।
अब इसी मामले में नई शिकायत सामने आई है।नवाज खान ने शिकायती पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा घोषित आय और संपत्ति को ही आधार बनाया है। सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए दस्तावेज के आधार पर उन्होंने बताया है कि वर्ष 2008 में चुनाव लड़ते समय स्वयं सात लाख रुपये नगद और जमा राशि 60 हजार 300, फिक्स डिपाजिट चार लाख रुपये, 23 तोला सोना, चार किलो चांदी और अन्य मद में दो लाख 35 हजार 731 रुपये उन्होंने लिखा था।
7.19 एकड़ कृषि भूमि,2400 वर्गफीट का भवन, 8,634 वर्गफीट की आवासीय भूमि और 15.44 एकड़ भूमि होने का उल्लेख किया था। इसी तरह उनकी पत्नी का नगद चार लाख 37 हजार 148 रुपये, फिक्स डिपाजिट सात लाख 50 हजार, 55 तोला सोना, आठ किलोग्राम चांदी, सात कैरेट हीरा, 68.96 एकड़ कृ षि भूमि उल्लेखित किया है।
शिकायत पत्र में आरोप है किडा. सिंह की वर्ष 2018 संपत्ति बढ़कर 19 लाख 38 हजार नगद और जमा राशि 53 लाख 56 हजार 303 रुपये (कुल एक करोड़ 29 लाख 82 हजार 303 रुपये) हो गई। इस तरह जमा राशि में लगभग पांच गुना वृद्धि हुई। इसी तरह उनके परिवार के सदस्यों की भी आय में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होने का उल्लेख है। शिकायतकर्ता ने पत्र में लिखा है कि डा. सिंह और उनके परिवार के आश्रितों की आय आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ी है, जो कि ज्ञात स्रोतों से प्राप्त होने वाली आय से कई गुना अधिक है।
Murder: पिता के नशे की लत से परेशान होकर बेटे ने की हत्या..
15 Jan, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । नशे की लत हंसते खिलखिलाते परिवार को तबाह कर देती है। इसी का उदाहरण देखने को मिला छत्तीसगढ़ के भिलाई में। एक बेटे ने अपने पिता की हत्या की और उनकी लाश को खेत में दफना दिया। बेटा अपने पिता की नशे की आदत से परेशान था और अंत में उसने पिता को ही मारने का फैसला कर लिया।ये पूरा मामला भिलाई के बोरी थाना क्षेत्र का है। बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदाखुर्द निवासी सूरज पटेल ने अपने ही पिता पवन कुमार पटेल की हत्या करने के बाद उसकी लाश को खेत में दफना दिया।
आरोपी युवक अपने पिता के शराब और गांजा पीने की आदत से परेशान था। उसका पिता जमीन बेचकर पूरे रुपये को नशा करने में बर्बाद करता था। नशे के लिए पिता अपनी जमीन बेचता था जिसके चलते परिवार को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था।अपने पिता की नशे की लत से परेशान होकर सूरज पटेल ने ये कदम उठाया। उसने गुरुवार की रात को अपने पिता को शराब पिलाई और उसे छत से धक्का दिया। इसके बाद गैंती और फावड़ा से मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सूरज ने अपने पिता की लाश को खेत में दफना दिया।
पवन कुमार पटेल की नशे की लत से बेटा सूरज परेशान था। गुरुवार को आरोपित ने अपने रिश्ते के मामा रामकुमार पटेल की बाड़ी में इस घटना को अंजाम दिया था। सूरज ने अपने मामा रामकुमार पटेल की बाइक मांगी। बाइक बाड़ी में बने कमरे में थी। इसलिए रामकुमार पटेल ने बाड़ी की चाबी आरोपित को दे दी।सूरज बाइक से अपने पिता पवन कुमार पटेल को लेकर ग्राम बिरेझर से नंदकट्ठी गया। नंदकट्ठी शराब दुकान से शराब लेने के बाद वे दोनों रामकुमार पटेल की बाड़ी पर पहुंचे।
वहां बने मकान की छत पर बैठकर दोनों ने शराब पी। नशे की हालत में पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ।दोनों के बीच में झगड़ा इतना बढ़ गया कि सूरज ने अपने पिता को छत से धक्का दे दिया। छत से गिरने के बाद पवन कुमार को गंभीर चोटें आई थी लेकिन उसकी सांसे चल रही थीं।सूरज ने पिता को छत से धक्का तो दिया था लेकिन उसकी सांसे चल रही थीं। सूरज ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।
सूरज कुमार पटेल ने कमरे से गैंती और फावड़ा लाकर उससे मारकर अपने पिता की हत्या कर दी।पिता की हत्या करने के बाद सूरज लाश को घसीटकर बाड़ी के एक किनारे ले गया और वहां पर गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। पिता की हत्या करने और लाश को ठिकाने लगाने के बाद सूरज घर जाकर सो गया।
गहने साफ करने का झांसा देकर सोना ले उड़े ठग..
15 Jan, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | कोरबा में दो अज्ञात युवकों ने मूर्ति और गहने चमकाने का झांसा देकर एक महिला से सोने का मंगलसूत्र ठग लिया। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड वायरलेस ऑफिस के पीछे रहने वाले महिला के घर हुई है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले का जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला संगीता का पति रविंद्र किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था और उसके दो बच्चे कोचिंग क्लास गए हुए थे। घर में महिला अकेली थी।
इसी दौरान दो युवक उनके घर पहुंचे। उन्होंने संगीता से पीतल और तांबे की मूर्तियों और जेवर को पाउडर से चमकाने की बात कही। संगीता उनकी बातों में आ गई। उसने तांबे से निर्मित गणेश की मूर्ति थमा दी उसके बाद उसे चमका दिया, उसे देख ठग गिरोह ने कहा कि कोई सोना हो तो दीजिए उसे भी इसी तरह चमका देंगे। महिला झांसे में आ गई और अपनी सास के सोने का मंगलसूत्र को दिया।
इस दौरान ठग गिरोह के दोनों सदस्यों ने अपनी बातों में फंसाए रखा महिला घरेलू काम के लिए अंदर गई। थोड़ी देर बाद वह कमरे से बाहर निकली तो देखा कि दोनों युवक मंगलसूत्र को लेकर गायब हो चुके थे। जिसकी जानकारी संगीता ने अपने पति को दी। उन्होंने अपने स्तर पर अनजान युवकों की खोज भी की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आखिरकार मामले की सूचना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी गई।
एमबीबीएस की फीस में हुआ इजाफा,अधिकतम फीस 7.99 लाख प्रति वर्ष..
15 Jan, 2023 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी मेडिकल कालेजों द्वारा अधिक फीस वसूली को लेकर प्रवेश व फीस विनियामक समिति ने अंतरिक फीस निर्धारित की है। इसके तहत तीन निजी मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस व दो निजी मेडिकल कालेजों में संचालित स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों के फीस तय कर दिए गए हैं। फीस वर्ष-2022 से 2025 तक के लिए लागू होंगे।अधिकारियों ने बताया कि श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस भिलाई, रायपुर इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस भानसोज और श्रीबालाजी इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस मोवा के लिए हुए फीस निर्धारण में सबसे कम श्रीबालाजी में 7.55 लाख रुपये प्रति वर्ष फीस तय की गई है। जबकि श्रीशंकराचार्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सबसे अधिक 7.88 लाख रुपये प्रति वर्ष देने होंगे। इसके साथ ही श्री शंकराचार्य और (रिम्स) मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर की क्लीनिक सीटों के लिए 9.31 से 9.98 लाख प्रति वर्ष छात्रों को देने होंगे।
वहीं नान क्लीनिकल के लिए प्रति वर्ष 7.45 से लेकर 7.99 लाख रुपये तक फीस तय हुई है। विनियामक समिति ने निजी मेडिकल कालेजों के निरीक्षण, जांच, पड़ोसी राज्यों में प्रचलित फीस की दर और छत्तीसगढ़ की स्थिति प्रति व्यक्ति औसत आय आदि तथ्यों को देखते हुए बैठक कर फीस तय की गई है। इसमें विनियामक समिति के अध्यक्ष, पदेन सदस्य, संचालक चिकित्सा शिक्षा समेत विधिक सलाहकार शामिल हुए।
फीस विनियामक समिति के अधिकारियों ने कहा है कि मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अंतरिम तय फीस में सभी सुविधाएं शामिल हैं।
संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि प्रति वर्ष तय किए गए फीस में यूनिफार्म, आइडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्ना सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में कोई अतिरिक्त राशि वसूल नहीं करेंगे। किसी भी तरह की अधिक वसूली हुई तो निजी मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई होगी।प्रवेश व फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने कहा, निजी मेडिकल कालेजों के लिए पाठ्यक्रम आधार पर अंतरिक फीस तय की गई है। इसमें सभी तरह के शुल्क शामिल हैं। यदि इसके बाद भी निजी मेडिकल कालेज अधिक फीस वसूलती है, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा पाली तानाखार क्षेत्र में दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात
14 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज 14 जनवरी को कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 97 करोड़ 30 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने 59 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें लोकार्पण के 22 और शिलान्यास के 37 कार्य शामिल है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत तीन कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एक कार्य, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत बारह कार्य, जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पाच कार्य तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत एक कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो कार्य, जनपद पंचायत पाली अंतर्गत चार कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत 11 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अंतर्गत एक कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत दो कार्य, जल संसाधन विभाग अंतर्गत दो कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत दो कार्य और शिक्षा विभाग अंतर्गत 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया।
नगरीय प्रशासन मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल
14 Jan, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र के जनसंपर्क भ्रमण के दौरान विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने आरंग में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये और माटी कला बोर्ड के हितग्राहियों को इलेक्ट्रॉनिक चॉक का वितरण किया। ग्राम बिरबिरा में करीब 28 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 5 लाख की लागत का स्कूल में शेड, 4.80 लाख रुपए की लागत बंधिया तालाब के किनारे शेड और 5 लाख रुपए की लागत के मंदिर में शेड निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने बिरबिरा गांव के दो सी.सी. रोड निर्माण हेतु 12 लाख रूपए की और चबूतरा निर्माण हेतु एक लाख रुपए की घोषणा की। गांव में आयोजित मडई मेला में मंत्री डॉ. डहरिया ने खरीदी कर सब्जी एवं मिठाई बेचने वाले छोटे व्यवसायियों का उत्साहवर्धन किया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरियानगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन कोमल साहू, माटी कला बोर्ड के मेम्बर सहित क्षेत्रीय पंचायतों के प्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
वन अधिकार पट्टाधारी 28 बैगा कृषकों को प्रदाय किया गया सब्जी मिनी कीट
14 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अचानकमार क्षेत्र केे सुंदूर वनांचल ग्रामों के वन अधिकार पट्टाधारी बैगा कृषकों के आर्थिक उत्थान एवं विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल 13 जनवरी को आदिवासी विकास विभाग के सहयोग से उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा ग्राम बिजराकछार के 28 वन अधिकार पट्टाधारी बैगा कृषकों को 28 पैकेट सब्जी मिनी कीट, 616 फलदार पौधे, 840 किलो ग्राम वर्मी खाद एवं 56 लीटर ब्रम्हास्त्र जैविक कीटनाशक का वितरण किया गया। उद्यान विभाग के सहायक संचालक सतीश कुमार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैगा किसानों को एक एकड़ भूमि के लिए यह प्रदाय किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष, उद्यान विभाग के क्षेत्रीय अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।