छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुस्लिम युवती बोली- सनातन धर्म श्रेष्ठ, इसमें नहीं होती भाई-बहन की शादी
21 Jan, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में शनिवार को ओडिशा के तीन लोगों ने धर्म वापसी करके सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की। एक मुस्लिम युवती ने भी हिन्दू धर्म को अपनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सनातन धर्म श्रेष्ठ है। इसमें भाई बहन की शादी नहीं होती। तीन तलाक कहकर छोड़ नहीं दिया जाता। मंच से महाराज ने सभी का स्वागत किया।
पाखंडियों के मुंह पर बांधेंगे ठठरी, देंगे मुंहतोड़ जवाब
मालूम हो कि बागेश्वर धाम के महाराज पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुढ़ियारी में दिव्य दरबार लगाया। दरबार में अनेक श्रद्धालुओं को बुलाया और बिना उनसे पूछे उनकी समस्याओं को पर्ची पर लिखा। समस्याओं के समाधान के लिए बागेश्वर महाराज पर विश्वास रखने के लिए कहा। दरबार के जरिए महाराज ने नागपुर में उन पर लगाए गए भगोड़े के आरोप का जवाब दिया। साथ ही चुनौती दी कि यदि आजमाना हो तो शनिवार को लगने वाले दरबार में नागपुर के तथाकथित आरोप लगाने वाले लोग आ जाएं। महाराज ने कहा कि पाखंडियों के मुंह पर बागेश्वर महाराज ठठरी बांधेंगे। हम सनातन धर्म की अलख जगाने आए हैं और झंडा गाड़कर रहेंगे।
चमत्कार का दावा नहीं करते
महाराज ने कहा कि वे कोई चमत्कार का दावा नहीं करते। रायपुर वालो, अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के फेर में कभी मत पड़ना। पाखंडियों से दूर रहना। महाराज ने लगातार तीसरे दिन फिर कहा कि जिन पाखंडियों ने मुझ पर आरोप लगाया है, वे दरबार में आएं, आजमाएं, उन्हें पानी पिला देंगे।
हनुमान भक्ति अंधविश्वास हो तो भेज दें जेल
भारत के करोड़ो लोग श्रीराम, हनुमान की भक्ति करते हैं। यदि हनुमान की भक्ति करना अंधविश्वास है तो प्रत्येक भक्त को जेल भेज दो। भारतीय संविधान प्रत्येक व्यक्ति को अनुच्छेद 25के तहत सभी को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार प्रदान करता है। हम यदि सनातन धर्म की अलख जगा रहे तो क्या गलत कर रहे।
आरोपों पर रो पड़े महाराज
दिव्य दरबार के एक घंटे बाद कथा प्रारंभ करने के दौरान पं.शास्त्री की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि देशभर से मीडिया वाले हमें एक्सपोज करने आए थे। बालाजी ने रायपुर के गुढ़ियारी मैदान में इतिहास रच दिया। हम पर लगाए गए आरोप से हम दुखी थे, पूरी रात नहीं सो पाए, हमारी संन्यासी बाबा से लड़ाई हो गई कि हम पर लोग उंगली उठा रहे। सुबह हमें नींद लगी और बाबा ने सपने में आकर आशीष दिया कि हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। सभी कार्यकर्ता भी परेशान थे, आखिरकार चार लाख लोगों के सामने लगे दरबार में सत्य की जीत हुई।
अब नहीं देंगे परीक्षा
महाराज ने कहा कि हमने अब प्रण लिया है कि किसी को परीक्षा नहीं देंगे। बालाजी की कृपा से रायपुर की धरती से पूरे देश में संदेश गया है। हम सनातन धर्म को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे। दरबार में चुनौती स्वीकार करके हमने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इससे पाखंडी लोग तिलमिला गए हैं, विधर्मी लोग कुछ और तर्क निकालेंगे। हम सनातनियों को उन विधर्मियों से डरना नहीं है।
रायपुर : मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के बच्चों से मन की बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी...
21 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के गौरेला में स्थित मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के बच्चों से मन की बात करेंगे। बच्चों को शिक्षा के महत्व और अन्य बातों को ग्रहण करने का मूल मंत्र देंगे। इसके लिए प्रबंधन द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं, बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जोगी (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीटर हैंडल पर इस बात को शेयर किया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रविवार को देश के समसामयिक विषयों पर अपने कार्यक्रम मन की बात में चर्चा करते हैं। इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्र-छात्राओं से अपनी मन की बात को साझा करेंगे। प्रधानमंत्री करीब दस स्कूल के बच्चो से शिक्षा को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें मार्गदर्शन देंगे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जिन स्कूलों का चयन किया गया है उसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला में स्थित मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल भी शामिल है। स्कूलों के छात्रों को प्रधानमंत्री से चर्चा करने का मौका मिलेगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ के एक छोटे से नवनिर्मित जिला स्कूल का नाम चयनित होना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए गर्व की बात है।
वहीं मां कल्याणिका स्कूल की प्रिंसिपल्स से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस किया है। वहीं जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर बच्चों से प्रधानमंत्री के मन की बात के लिए चयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
रायपुर : केंद्रीय पुल में धान देने वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य बना छत्तीसगढ़, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई...
21 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन में सेंट्रल पूल में सबसे अधिक धान जमा कराने वाला छत्तीसगढ़ देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि लगातार चार वर्षों से छत्तीसगढ़ कृषि क्षेत्र में लगातार नए-नए कीर्तिमान रच रहा है। यह किसानों की मेहनत और खेती पर लौटे उनके भरोसे का ही परिणाम है सीएम बघेल ने किसानों को बधाई देते हुए कहा है कि पुराने रिकॉर्ड टूटने के बाद ये एक और बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस साल राज्य में धान खरीदी का भी नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। कल शाम तक 103 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी थी। उम्मीद है कि निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी तक 110 लाख मीट्रिक टन के अनुमानित आंकडे़ को भी पार कर जाएंगे।
भारत सरकार द्वारा 15 जनवरी को जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ केंद्रीय पूल में 92 लाख मीट्रिक टन धान का योगदान दे चुका था। इस सीजन में सर्वाधिक धान जमा कराने वाला वह दूसरा प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में फसल उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अलावा गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई कर माफी आदि कदम उठाए गए। जिसके चलते राज्य में किसानों की संख्या और खेती के रकबे में लगातार वृद्धि हो रही है।
अंबिकापुर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू...
21 Jan, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से प्रारंभ हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णयों के अनुरूप प्रदेश के लिए रणनीति बनेगी। बैठक के प्रथम सत्र में सुबह प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इसके बाद भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह व महामंत्री संगठन पवन साय की उपस्थिति में प्रदेश कार्यसमिति प्रारंभ हुई।
बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। भाजपा आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों व भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ में हुए विकास के साथ नड्डा के संगठन नेतृत्व में लड़ेगी और जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
बैठक में सांसद संतोष पांडे ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने किया। आज की बैठक के दो प्रस्ताव पारित किए गये हैं जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव में गुजरात चुनाव में अभूतपूर्व विजय के लिए कार्यसमिति ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। इसके अलावा प्रदेश ने एक करोड़ टन से अधिक धान ख़रीदने के लिए भी कार्यसमिति ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। बैठक में जी-20 की अध्यक्षता और उसकी एक बैठक छत्तीसगढ़ में भी होने का अवसर देने के लिए भी भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल्पतरू रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया भ्रमण...
21 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी के साथ राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित कल्पतरु रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचे। उन्होंने वहां महिला समूहों द्वारा संचालित बेकरी यूनिट, सिलाई यूनिट, नर्सरी, सीएमटीसी, सोलर ड्रायर, सोलर कोल्ड स्टोरेज, हर्बल गुलाल, चाक, फिनायल, सोप और मिक्सचर यूनिट का अवलोकन किया। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री को बेकरी यूनिट में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि उनका समूह को दो कुटकी और रागी से बिस्कुट और कुकीज बनाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री बघेल और शैलजा कुमारी ने कोदो से बने बिस्कुट का स्वाद चखा और कुकीज के स्वाद की सराहना की। उन्होंने महिलाओं के आजीविका मूलक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। सिलाई मशीन की इकाई में काम करने वाली ईश्वरी डहरिया ने बताया कि उनका समूह कपड़ा निर्माण का कार्य करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टी-शर्ट सिलाई के लिए आवश्यक मशीन की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके समूह को इंटर लॉक सिलाई से कपड़े तैयार करने के कुछ आर्डर मिले थे, लेकिन मशीन नहीं होने से हम लोग यह काम नहीं कर सके। ईश्वरी ने उन्हें बताया कि इस यूनिट में काम कर रही महिलाओं को माह में सात हजार रुपए की आमदनी होती है।
चर्चा के दौरान ईश्वरी ने मुख्यमंत्री से बीस बड़ी सिलाई मशीन और इंटर लॉक मशीन की मांग करते हुए कहा कि इससे हम लोगों को काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री द्वारा मशीन की कीमत पूछने पर उन्होंने बताया कि बड़ी सिलाई मशीन 28 हजार रुपए और इंटर लॉक मशीन 80 हजार रुपए की आती है। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इस केंद्र के लिए बीस बड़ी सिलाई मशीन और इंटर लॉक मशीन देने की घोषणा की। महिलाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देशित किया।
राजनांदगांव : नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग के दौरान 20 किलो का का टिफिन बम बरामद...
20 Jan, 2023 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : नवीन जिला मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी के ग्राम गट्टेगहन में सुरक्षा बल के जवानों ने 20 किलो का टिफिन बम बरामद किया है। एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि सूचना पर DRG और ITBP की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी जवानों की नजर एक तार पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने वहां से 20 किलो का टिफिन बम बरामद किया। एसपी वाय अक्षय कुमार की निगरानी में बीडीएस राजनांदगांव की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। सुरक्षाबल के जवान फिलहाल आसपास के जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं। अज्ञात नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि पास में ही एक निर्माणाधीन पुल को भी नक्सली लगातार उड़ाने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैकफुट पर चल रहे नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, लेकिन सुरक्षाबल की नजर उनकी हर मूवमेंट पर है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह डीआरजी और ITBP की पार्टी कोहका के गट्टेगहन में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान बम स्पॉट किया गया।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अधिकतर आईईडी या टिफिन बम का सहारा लेते हैं। नक्सली कभी पाइप बम तो कभी टिफिन बम और कभी स्टील कंटेनर में आईईडी लगाकर जवानों को अपना निशाना बनाते हैं। पिछले कुछ सालों से इन कैंपों में बम निरोधक दस्ता (BDS) की तैनाती के बाद नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए इन बमों को डिफ्यूज करने में काफी सफलता मिल रही है। इससे नक्सली मंसूबे नाकामयाब हो रहे हैं।
सितंबर 2022 में दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 231 बटालियन के जवानों ने 10-10 किलो के दो आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज किया था। कमारगुड़ा कैम्प से जगरगुंडा की ओर जाने वाले रास्ते में नक्सलियों ने दो बम लगा रखे थे, लेकिन जवानों की नजर एक तार पर पड़ गई थी, जिसके बाद साथ में मौजूद बीडीएस की टीम ने दोनों आईईडी को ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया था।
करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाए थे विद्युत तार...
20 Jan, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले के ग्राम गुर्दा में जंगली सुअर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया वन परिक्षेत्र के ग्राम गुर्दा में किसान ने खेत में जंगली सुअरों के लिए बिजली का तार बिछाकर रखा था। महिला बसंती सिदार (60 वर्ष) लकड़ी लेने जंगल में गई थी। खेत से होकर जाने के दौरान वो बिजली की तार की चपेट में आ गई। करंट से बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना जंगल से करीब 2 से 3 किमी दूर राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है।
घटना की जानकारी लगते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए कई लोग बिजली का तार बिछाकर रखते हैं। ऐसा करना गैरकानूनी है। खरसिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
रायगढ़ जिले के जंगलों में वन्यजीव विचरण करते हैं। शिकारी लंबे समय से अवैध तरीके से हाईटेंशन तार से जंगलों और खेतों में विद्युत लाइन बिछाकर वन्यप्राणियों का शिकार करते रहे हैं, लेकिन इस पर पुलिस-प्रशासन या वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से शिकारियों के हौसले बुलंद हैं।
भिलाई में BSC फाइनल ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...
20 Jan, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक कॉपी में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस का कहना है कि युवती ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें गुरुवार को सूचना मिली की विश्वबैंक कॉलोनी में एक कॉलेज छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। टीआई ने तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने पाया कि घर के अंदर कमरे में एक युवती फंदे से लटकी हुई है। पूछताछ में उसका नाम पूजा बघेल बताया गया।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवती के शव को नीचे उतरवाया। तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवती के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहती है। बीएसपी की छात्रा है और पढ़ने में भी काफी अच्छी थी। पिता की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चली गई थी।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान उन्हें युवती के कमरे से एक डायरी मिली है। डायरी में अजीब सी हैंडराइटिंग में कुछ लिखा है। टीआई मनीष शर्मा का कहा है कि डायरी में क्या लिखा है ये पूरा समझ नहीं आ रहा है। इसलिए किसी एक्सपर्ट से उसे पढ़वाया जाएगा। खुदुकुशी का कारण जानने के लिए पुलिस परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ करेगी।
चोरी के सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, बुलेट छोड़कर भागा मुख्य आरोपी...
20 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले का सबसे बड़ा चावल तस्कर और चोरी का कबाड़ बेचने वाला आरोपी भिलाई तीन पुलिस के चंगुल से भाग गया। पुलिस ने मौके से 3.60 लाख रुपए की कीमत का 6 टन लोहा और वाहन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है।
छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते 17-18 जनवरी की देर रात टेलकम फैक्ट्री हथखोज के अंदर से बड़ी मात्रा में चोरी हुई है। इसकी शिकायत सेक्टर 1 भिलाई निवासी रमेश सोनी पिता शान्तनु प्रसाद सोनी (59 साल) ने गुरुवार को पुरानी भिलाई में दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस उसकी खोजबीन में लग गई। रमेश सोनी ने बताया कि फैक्ट्री के पीछे रखे LN टॉवर व TTH टॉवर के कम्पोनेंट जो एंगल और चेकर प्लेट से बना वो चोरी हुआ है। चोरी गए लोहे का कुल वजन 6 टन और कीमत 360,000 रुपये है।
पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि उन्हें पता चला कि कुछ लोग हथखोज में लोहे का एंगल, प्लेट कबाड़ी के यहां बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि खुर्सीपार निवासी निवासी शिव शर्मा के कहने पर उन्होंने ये लोहा LN टॉवर और TTH टॉवर के कम्पोनेंट चोरी किया है।
आरोपियों ने बताया कि आरोपी शिव शर्मा ने चोरी का बाकी माल अपने खुर्सीपार वाले गोदाम में इंजीनियरिंग पार्क हथखोज की झाड़ियों में छिपाकर रखना है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त किया। पुलिस ने शिवाजी नगर अटल आवास निवासी बंशीलाल बारले (25 साल), ईडब्ल्यूडी 394 वैशाली नगर गोल मार्केट के पास निवासी हर्ष तनेजा (21 साल) और खुर्सीपार दुर्गा मंदिर के पास निवासी जसवीर सिंह (29 साल) सहित एक नबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खुर्सीपार निवासी शिव शर्मा सरकारी चावल का जिले का सबसे बड़ा तस्कर है। इसके साथ ही वह चोरी का कबाड़ सहित कई अपराधिक गतिविधयों में भी शामिल रहता है। पुलिस के पास उसके खिलाफ कई मामले भी आए, लेकिन वह हर बार वहां से छूटने में कामयाब हो जाता था।
अंबिकापुर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पलटी, प्रधान आरक्षक की मौत, तीन घायल...
20 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के काफिले में शामिल पायलट वाहन गुरुवार देर रात पलट गया। हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। अरुण साव का काफिला बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहा था। रास्ते मे उदयपुर की नर्सरी के पास हादसा हुआ
20 जनवरी को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक अंबिकापुर में आयोजित की गई है। तमाम बड़े नेता सरगुजा पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साल भी बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिये रवाना हुये थे। लेकिन उदयपुर में सड़क किनारे पायलट वाहन पलट गया। वाहन में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिस वाले सवार थे। इस दुर्घटना में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55) की मौत हो गई है, वहीं, रामदेव (44) को कंधे में चोट लगी है। प्रदीप (29) को हाथ पैर,कमर में चोट है। अनिल पैकरा (32) को सीना, गला और कमर में चोट आई है।
यह घटना गुरुवार रात में एक बजे हुई है। मौके पर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौके पर ही रुके रहे। इधर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एस डी ओ पी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद रहे। देर रात घायलों को अंबिकापुर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म का केस दर्ज...
20 Jan, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे से जुड़ा है। उनके बेटे के खिलाफ राजधानी रायपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामले में बैरन बाजार महिला थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। दुष्कर्म पीड़िता ने नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर 3 साल तक दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
जांजगीर चांपा की एक युवती ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके पहले छत्तीसगढ़ जनजातीय आयोग में शिकायत की गई थी। जनजातीय आयोग ने मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद रायपुर के महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
महिला थाना प्रभारी कविता धुर्वे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांजगीर - चांपा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।
तेज रफ्तार बाइक पर सवार चार युवको की हादसे में मौत..
19 Jan, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार देर शाम लापरवाही के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर जंप होने के बाद पास से जा रहे भारी वाहन से भिड़ गई। इसमें तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है।जानकारी के मुताबिक, खरसिया के छोटे मुड़पार निवासी यशवंत पटेल (30), सक्ती गढ़गोढ़ी निवासी हरि पटेल (25) और परसकोल निवासी राकेश पटेल (21) व तुलेश्वर पटेल चारों आपस में दोस्त थे और टाइल्स के कारीगर थे। चारों चपले गांव में टाइल्स का काम करने के बाद बुधवार शाम करीब 6.30 बजे एक ही बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे कुनकुरी में वेदांता कोल साइडिंग के पास पहुंचे थे कि स्पीड ब्रेकर पर जंप के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से निकल रहे भारी वाहन से जा भिड़े।
प्लास्टिक कचरे में धमाका, युवक के हाथ के उड़े चिथड़े..
19 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, टिकरापारा थाना क्षेत्र एक प्लास्टिक स्क्रैप में ब्लास्ट हो गया जिस तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। इस धमाके के कारण पास के एक युवक के हाथ काफी बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।इस बम ब्लास्ट में घायल हुए युवक को आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वो इस तरह से घायल हुआ था कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है इस धमाके का असर काफी दर तक देखा गया था। यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के दुकानों और बिल्डिंग के शीशे तक टूट गए।घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक प्लास्टिक की फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। एक युवक ने एक डब्बे को खोला, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ है। हालांकि उसमें क्या था इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकती है।
पुलिस फिलहाल इसे केमिकल ब्लास्ट बता रही है।तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि शिवकाशी की इस फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाते हैं। गुरुवार सुबह फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया। धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है। धमाका क्यों हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
एक महिला टीचर ने कार से बॉक्सिंग कोच को मारी टक्कर
19 Jan, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला टीचर ने कार से बॉक्सिंग कोच को टक्कर मार दी। कोच को गंभीर हालत में सेक्टर-9 स्थित अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां न्यूरो सर्जन नहीं मिलने से रायपुर रेफर करना पड़ा। कोच को ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन वो ढाई घंटे तक पहुंची ही नहीं। इस दौरान कोच दर्द से तड़पते रहे। फिर एंबुलेंस के आने पर ग्रीन कॉरिडोर बना 30 मिनट में कोच को रायपुर पहुंचाया गया।
मैनेजर्स मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे
जानकरी के मुताबिक, पंत स्टेडियम में बीएसपी गोल्डन जुबली बॉलीवाल प्रतियोगिता होने वाली है। इसमें देश भर से टीमें हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं। इन सभी टीमों की भिलाई निवास में बुधवार सुबह करीब 11 बजे मैनेजर्स मीटिंग थी। इस मीटिंग में शामिल होने बीएसपी के स्पोर्ट्स कोच कृष्णा कुमार दसमाना भी स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में शंकरा स्कूल की शिक्षिका ने कार से स्पोर्ट्स कोच को टक्कर मार दी।
हादसा होते देख आसपास के लोगों ने महिला टीचर को पकड़ लिया। फिर उनकी ही कार से घायल कोच को सेक्टर-9 स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। वहां कोच दसमाना की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायपुर के एमएमआई रेफर करने का फैसला किया। अस्पताल की ओर से एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन वो ढाई घंटे देर से पहुंची। इसके बाद सीएसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर आधे घंटे में रायपुर पहुंचाया गया।
इंटरनेशन बॉक्सिंग में कोच रह चुके हैं दसमाना
घायल कृष्णा कुमार दसमाना इंटरनेशनल बॉक्सिंग में स्पोर्ट्स कोच रह चुके हैं। हालांकि सेक्टर-9 अस्पताल में न्यूरो सर्जन न होने से दसमाना का इलाज नहीं हो पाया। इलाज की सुविधा न मिलने से लोगों में नाराजगी है। लोगों ने बीएसपी प्रबंधन से अस्पताल में एक न्यूरो सर्जन की पदस्थाना की मांग की। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू का कहना है कि बीएसपी प्रबंधन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।
राष्ट्रीय महाविद्यालय में खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद
19 Jan, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राष्ट्रीय महाविद्यालय में खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया है। विवाद के बाद खिलाड़ियों ने हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
कमरे में घुसने से मना करने पर विवाद हुआ है। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची है और खिलाड़ियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। तोड़फोड़ की घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।