छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
प्रधानमंत्री आवास योजना बनी दुलारा बाई के लिए वरदान
14 Jan, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेली : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, जो अपनी गरीबी और आर्थिक परिस्थिति के कारण आवास नहीं बना पा रहे थे। मुंगेली जनपद क्षेत्र के ग्राम देवरी (क) की दुलारा बाई भी पक्का मकान बनाने का सपना संजो के रखी थी, लेकिन घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के चलते अपना पक्का घर नहीं बनवा पा रही थी। ऐसे में शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए वरदान बनकर आई। दुलारा बाई को जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी मिली, तो उन्होंने योजना का लाभ उठाते हुए अपने कच्चे घर की जगह पक्का घर बनवाया।
दुलारा बाई ने बताया कि उनकी घर की आर्थिक परिस्थिति इतनी कमजोर थी कि वह गांव में मेहनत व मजदूरी कर अपने परिवार का सिर्फ भरण पोषण कर पाती थी। बारिश के दिनों में उसके घर की छत से पानी टपकता था और दीवारों से पानी रिसकर घर में अन्दर आ जाता था। दुलारा बाई का केवल एक ही सपना था कि उनका अपना खुद का पक्का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब उनकी पक्का आवास बनाने का सपना अब पूरी हो गई है। अब उन्हें बारिश का मौसम बुरा नहीं लगता, बल्कि सुहाना लगता है। उन्होंने पक्के घर के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाकर लाभान्वित किया जा रहा है।
धमतरी शहर की फूलकुंवर देवदास सहित 1613 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार
14 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : स्थानीय महात्मा गांधी वार्ड निवासी विधवा फूलकुंवर देवदास काफी खुश हैं कि उन्हें अब बारिश में छत टपकने और दीवार गिरने का कोई डर नहीं। वे बताती हैं कि पहले खपरैल का घर और मिट्टी की दीवार होने की वजह से उन्हें परिवार सहित बरसात की कई रातें जागकर गुजारनी पड़ती थी। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का पक्का घर कभी बन पाएगा। देवदास की तीन बेटियां हैं, जिनमें दो बच्चियों का विवाह वे कर चुकी हैं। एक बेटी के साथ कच्चे मकान में रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् घर बनाने में शासकीय सहायता प्राप्त होने के संबंध में निगम से जानकारी मिली। नगर निगम धमतरी में अर्जी देने पर उन्हें आवास के लिए राशि स्वीकृत की गई। उन्हें चार किश्त में कुल दो लाख 22 हजार रूपये मिले, जिसमें पहली किश्त के तौर पर 28 जनवरी, 2019 को 54 हजार 688 रूपये मिले, जिसमें उन्होंने कुछ और राशि लगाकर घर बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद मिले शेष तीनों किश्त से उन्होंने 2019 के आखिरी तिमाही में अपना खुद का पक्का मकान बनाया और खुशी-खुशी परिवार सहित गृह प्रवेश किया। अब वे निश्चिंत होकर ठण्ड, गर्मी, बरसात में परिवार सहित जीवन गुजार रहीं हैं। वे कहती हैं कि अपना खुद का घर बनना हर किसी की जिंदगी में बड़ी उपलब्धि होती है। इस योजना ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार कर दिया।
गौरतलब है कि आवासहीन गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरपालिक निगम धमतरी में तेजी से कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 से अब तक धमतरी शहर में एक हजार 613 आवास पूरे कर लिए गए हैं और 58 करोड़ 93 लाख 56 हजार रूपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित कर दिए गए हैं। वहीं एक हजार 61 मकान निर्माणाधीन हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन गरीबों के लिए पक्का मकान बनाकर उन्हें जल्द से जल्द आबंटित करने निर्देशित किया गया है। इसके मद्देनजर शेष मकानों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है ताकि बचे हुए पात्र हितग्राहियों को जल्द पक्के आवास उपलब्ध हो सके।
कोरबा : सड़क किनारे पलटा मिनी ट्रक, एक की मौत, चालक सहित दो की हालत गंभीर...
14 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को बाइक सवारों को टक्कर मारकर तेज रफ्तार मिनी ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक का चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मिनी ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा मोरगा चौकी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मोरगा निवासी दीपक चंदन किस्पोट्टा (40) और शिव चरण सिंह बिंझवार किसी काम से बाइक पर निकले थे। अभी वे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मदनपुर घाट के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव चरण घायल हो गया।
टक्कर मारने के बाद चालक ने भी नियंत्रण खो दिया और मिनी ट्रक सहित सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान चालक अंदर केबिन में फंस गया। आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने किसी तरह चालक को रेस्क्यू कर ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहीं मोरगा और सूरजपुर से क्रेन मंगवाकर ट्रक को घाट से निकाला गया।
सुकमा में नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आने से ASI गंभीर रूप से घायल...
14 Jan, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों की लगाई आईईडी ब्लॉस्ट में जवान घायल हो गया है। पेगड़ापल्ली सीआरपीएफ कैम्प 153 से कुछ दूर ब्लास्ट हुआ है। जवान नक्सल अभियान पर निकले थे। धमाके में एएसआई मोहम्मद असलम घायल हो गए हैं। एएसआई को पैर में गंभीर चोट आई है। घायल को बासागुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर में चॉपर से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना तरेम थाना इलाके की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई, जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक रोड ओपनिंग दल गश्त पर निकला था।
उन्होंने कहा कि जब टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी, उसी समय आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे एएसआई मुहम्मद असलम घायल हो गए। उनको सीआरपीएफ के बासागुड़ा फील्ड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। अब उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर ले जाया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बता दें, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में यह घटना पहली बार नहीं हुई है । इससे पहले, उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में 29 नवंबर 2022 को नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
छत्तीसगढ़ : 26 जनवरी को राजपथ पर 3 राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे रिखी क्षत्रिय...
14 Jan, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : देश की राजधानी नई दिल्ली में इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक वाद्य संग्राहक और लोक कलाकार रिखी क्षत्रिय 9वीं बार नजर आएंगे। इस बार रिखी क्षत्रिय देश के तीन प्रमुख आदिवासीय राज्यों के कलाकारों का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। रिखी क्षत्रिय को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्रालय की तरफ से औपचारिक पत्र मिल चुका है। रिखी क्षत्रिय और उनके कलाकार नई दिल्ली रवाना हो चुके है।
राजपथ पर 3 राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे रिखी क्षत्रिय
इस साल छत्तीसगढ़ शासन की झांकी राजपथ में नजर नहीं आएगी। क्योंकि मिलेट मिशन पर आधारित छत्तीसगढ़ की झांकी को चयन समिति ने अनुमति नहीं दी थी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक कलाकार और लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय के तीन राज्यों के प्रतिनिधित्व का सम्मान देते हुए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के आयुक्त असित गोपाल की ओर से रिखी क्षत्रिय और उनके समूह को इस संदर्भ में औपचारिक पत्र मिल चुका है। रिखी क्षत्रिय ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनजाति कार्य मंत्रालय की झांकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने किया है।
इन राज्यों का करेंगे प्रतिनिधित्व
आदिवासी लोक नृत्य का प्रदर्शन करने के लिए 12 जनवरी से 28 जनवरी तक राष्ट्रीय रंगशाला कैंप केंद्रीय विद्यालय 2 के निकट जीपीएस कॉलोनी नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में उन्हें शामिल किया गया है। रिखी ने बताया कि इस झांकी में छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा से 10 महिला एवं 12 पुरुष सहित कुल 22 कलाकारों को शामिल किया जा रहा है।
जानिए कौन है रिखी क्षत्रिय
आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त रिखी क्षत्रिय छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति के प्रति बचपन से ही समर्पित रहे हैं. वो विगत चार दशक से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच कर दुर्लभ वाद्य यंत्रों का संग्रह कर रहे हैं. उनके इस संग्रह को विगत दो दशक में देश के सभी राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथि गण देख चुके हैं और सराहना कर चुके हैं.
वहीं रिखी क्षत्रिय ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेजी जाने वाली गणतंत्र दिवस की झांकी का विगत दो दशक में 8 बार नेतृत्व कर चुके हैं. इस साल 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में रिखी क्षत्रिय के लिए 9वां अवसर होगा जब वह राजपथ पर फिर एक बार नजर आएंगे.
चौपाटी के विरोध में धरने का समर्थन देने रायपुर पहुंचें BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव...
14 Jan, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी के खिलाफ बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज शनिवार को धरने को समर्थन देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रायपुर पहुंचेंगे। अनिश्चितकालीन धरने का आज 11वां दिन रहेगा। धरने को समर्थन देने रोज राजनैतिक, सामाजिक एवं छात्र संगठनों के लोग लगातार धरना स्थल पहुंच रहे हैं।
धरने के 10वें दिन शुक्रवार को रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत और वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष राव ने सभी महिलाओं को समर्थन के लिए धरना स्थल पहुंचने पर साधुवाद दिया। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगों में इस आंदोलन के समर्थन में जो स्वजागृतता देखने को मिल रही है, यह वाकई में सराहनीय है। नगर निगम के उदासीन अनैतिक निर्णय का प्रमाण पत्र है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बीते दिनों जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला पदाधिकारियो की बैठक ली। उससे पहले उन्होंने चौपाटी हटाओ की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए राज्य सरकार , महापौर और स्मार्टसिटी अधिकारियों को जमकर आड़े हाथ लिया। मूणत ने कहा कि पहले मामला सिर्फ बच्चों के भविष्य संरक्षण का था। हम इसके लिए आंदोलनरत हुए लेकिन जब हमने धीरे-धीरे इसकी तह पर जाना चालू किया तो हमे गड़बड़ियों का अनियमितता का अंबार नजर आया।
अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर...
14 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : नगर पालिक निगम भिलाई की टीम ने क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 31 सार्वजनिक स्थानों पर छोटे-बड़े होर्डिंग्स को हटाया है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि मार्केट एरिया में कई लोगों ने बिना परमिशन बेतरतीब तरीके से अवैध होर्डिंग लगा रखा था। इसके साथ कई दुकनदारों ने दुकान के सामने सामान रखकर अतिक्रमण किया था।
इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए निगम का अतिक्रमण हटाव दस्ता शुक्रवार को कार्रवाई करने निकला। दोपहर से लेकर देश शाम तक चली इस कार्रवाई में 31 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने इस दौरान दुकान के बाहर रखे गए बड़ी संख्या में पुराने टायरों को जब्त किया। साथ ही ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूल किया। इस दौरन बड़ी संख्या में अवैध होर्डिंग्स को भी हटाया गया।
एक साथ चले दो-दो बुलडोजर
कम समय में कई जगह कार्रवाई करने के लिए निगम ने सभी जोन की टीम को निगम मुख्यालय बुलाया। इसके बाद टीम को एक साथ अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के लिए भेजा। टीम ने सबसे पहले छावनी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 2 जेसीबी, 2 डम्फर सहित जोन 4 के सहायक राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
कई लोगों को जारी किया गया नोटिस
निगम के बालकृष्ण नायडू ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग वालों को समझाइश दी गई। कई लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है।कार्रवाई के दौरान कई लोगों को नोटिस देने के साथ ही कई लोगों से 15700 रुपए का अर्थदण्ड भी वसूला गया।
मकर संक्रांति पर संगम किनारे उमड़ा आस्था का सैलाब, कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालु लगा रहे आस्था डुबकी....
14 Jan, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। रायपुर के महादेव घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। वहीं राजिम के त्रिवणी संगम महानदी में लोगों ने सुबह-सुबह डुबकी लगाकर भगवान कुलेश्वर महादेव की पूजा की। इस दौरान लोगों ने तिल का दान भी किया। एक दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर के महादेव घाट में डूबकी लगाने पहुंचे स्थानीय लोगों ने बातचीत में कहा कि आज का दिन पवित्र माना जाता है। इस दिन गुड़, तिल का दान कर धूमधाम से त्योहार मनाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी रायपुर के महादेवघाट पहुंचे हैं। घर में विशेष प्रकार के पकवान बनाए जा रहे हैं। पकवान, खिचड़ी और तिल-लड्डुओं का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। परिवार के साथ मिलकर पतंगबाजी कर आनंद ले रहे हैं।
प्रदेश की धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में लोग तड़के पहुंचे। स्थानीय सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने पुण्य स्नान किया। महिलाओं ने पुण्य स्नान कर रेत के बालुओं से भगवान शिव का प्रतीकात्मक स्वरूप बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव के मंदिर में माथा टेका। परिवार और प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
13 Jan, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : क्रेडा एवं बी.ई.ई. के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से दिसंबर माह में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों से छात्रों का चयन जिला स्तर पर किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप “ए” में शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. रीमा सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा के छात्र आयुष देवांगन ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा.शाला चिल्हाटी मोपका की छात्रा कु. रंजना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रोग्रेसिव कान्वेंट उ. मा. शाला जरहाभाठा के छात्र प्रेमप्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान, शा.उ.मा. शाला उस्लापुर की छात्रा कु. रेणु यादव ने द्वितीय स्थान और शा.उ.मा. शाला सेंदरी के छात्र सागर डहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में शा.उ.मा.शाला सेंदरी की छात्रा कु. अनुष्का सोनवानी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ.मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. निलिमा बुनकर ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. निकिता सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में लाला लाजपतराय हायर सेकेण्डरी कूल खपरगंज से आरिश महिलांगे ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. स्नेहा साहू ने द्वितीय स्थान, मल्टीपरपज उ. मा. शाला खम्हरिया के छात्र मनीष केसकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रेडा द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। शिक्षा विभाग और सभी विद्यालयों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने आभार भी व्यक्त किया गया।
सरकार की मदद से पूरा हुआ पक्का मकान का सपना
13 Jan, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर : घर सिर्फ ईंट-पत्थर का एक ढांचा नहीं है बल्कि यह एक एहसास है। इस बात का पता लगता है जगदलपुर विकासखंड के एक गांव धनियालूर पहुंचने पर। यहां एक ही गांव में कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। इन लोगों के चेहरे की चमक बताती है कि पक्का मकान बनाने जैसा बड़ा काम कैसे सरकार की मदद से आसानी से पूरा हो गया। धनियालूर के रहने वाले राजेश एक किसान हैं। वे अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं। राजेश का कहना है कि, सरकार की इस योजना से मेरे पक्के घर का सपना पूरा हो गया है। घर की दीवार पर मेरा नाम लिखा है और मुझे यह देखकर अच्छा लगता है। पहले मकान कच्चा था, जिसकी मरम्मत हर साल करनी पड़ती थी, कभी लकड़ी बदलनी पड़ती थी तो कभी छप्पर और भी कई तरह के काम। अब अच्छा लग रहा है कि पक्का मकान बनने से छत नहीं टपकेगी।
धनियालूर गांव की ही देवली को भी पक्का मकान मिला है, देवली की सास का कहना है कि पहले बरसात में रात-बे-रात पानी गिरने से पहले सामान हटाओ फिर घर की दीवार भी गीली हो जाती थी। लेकिन अब इस मकान को देखकर खुशी होती है, कि मेरी बहु के नाम पर ये घर बना है। मुझे खुशी है की सरकार अच्छा काम कर रही है।
राजेश और देवली की ही तरह इसी गांव की रहने वाली बोदा की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके घर के छबाई का काम बाकी है। उन्होंने बताया कि घर बनाने के लिए पूरी राशि खाते में आ गई है। जल्द ही उनका घर पूरा हो जाएगा। जिसमें वे अपने बड़े बेटे-बहु के साथ रहेंगी।
ये कहानी सिर्फ राजेश, देवली और बोदा की नहीं है बल्कि बस्तर जिले में रहने वाले उन 12 हजार से भी ज्यादा लोगों की कहानी है जिनके पक्के मकान का सपना पूरा हो चुका है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2019-20 तक के आवासों के लिए प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि के तौर पर 3788 हितग्राहियों को 10 करोड़ 29 लाख रुपए जारी की गई है। राशि मिलने के बाद कोरोना काल के समय से लंबित पड़े आवासों के निर्माण में तेजी आई है और हितग्राही अपने आशियानों को बनाने का काम पूरी तेजी से कर रहे हैं, जहां वे अपने परिवारों के साथ सूकुन से रह सकें। बस्तर जिले में 2016-17 से लेकर 2019-20 तक 14 हजार 647 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 12 हजार 430 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना: जिले में 7 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूर्ण
13 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा : जिले में पीएम आवास योजना से गरीब तबके के लोगों का अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में अब तक 7 हजार 947 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 7 हजार 233 आवास पूरे हो चुके हैं। शेष 714 निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि जारी कर दी गई है।
राज्य शासन द्वारा 1 हजार 637 हितग्राहियों को 2 माह के भीतर ही 4 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि ऑनलाइन डीबीटी सीधा लाभ हस्तांतरण के माध्यम से भुगतान किया गया है। इनमें 2016-17 से अब तक के पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को राशि सीधे उनके खातों में अंतरित की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऐसे गरीब परिवारों को घर मुहैया कराया जा रहा है, जिनका सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 की पात्र परिवार की सूची में नाम दर्ज है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हितग्राहियों के खातें में राशि अंतरित करने के बाद राशि का सही जगह उपयोग हो अर्थात जारी राशि से आवास का ही निर्माण कार्य कराया जाये इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। हितग्राही प्रेरित होकर प्राप्त राशि से आवास निर्माण करा रहे है और अगले स्तर में जियोटैग कराकर अगली किश्त की राशि प्राप्त कर रहे है।
पहली किस्त की राशि 25 हजार रुपए की स्वीकृति के पश्चात, दूसरी किस्त की राशि 45 हजार रूपए प्लींथ स्तर पर, तीसरे किस्त की राशि 45 हजार रुपए छत स्तर पर और चौथे किस्त की राशि 15 हजार रुपए आवास पूर्ण होने पर दी जाती है। इसके साथ ही योजनांतर्गत 95 मानव दिवस का मनरेगा मजदूरी भुगतान भी किया जाता है। इस योजना से लोगों को अपने कच्चे आवासों से मुक्ति मिल गई है और योजना से लाभान्वित सभी हितग्राही अपने पक्के आशियाने में खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे है। लाभान्वित हितग्राहियों ने पक्के आवास पाकर शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है।
घर बैठे ही लोगों को मिला अब तक 16 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस
13 Jan, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 16 लाख 12 हजार 569 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 10 लाख 97 हजार 756 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 05 लाख 14 हजार 813 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी
www.parivahan.gov.in
पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा के उपस्थिति में हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर
13 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में आज उद्योग भवन रायपुर में दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मध्य पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए अनुबंध हुआ। जिसमें कम्पनी 111.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इस उद्योग से 800 लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये अनुबंध हुआ, जिसमे कम्पनी 183 करोड़ का निवेश करेगी। इस उद्योग से लगभग 120 लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। इस प्रकार कुल 294.7 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुये। पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालक हिमांशु गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए, वहीं एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बसन्त कुमार अग्रवाल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर संचालक द्वय आलोक द्विवेदी एवं प्रवीण शुक्ला तथा संयुक्त संचालक द्वय हरीश सक्सेना एवं वी.के.देवांगन के अलावा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोरबा में लागू नहीं था नियम,सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने लागू कराया और अब विशेष पिछड़ी जन जाति के 29 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
13 Jan, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छतीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियाँ दूरस्थ वनांचलों में रहती है। इन जनजातियों के लोग वनोपज इकट्ठा कर, खेती किसानी कर अपना जीवनयापन करती है।राज्य के ही आदिवासी अंचल सरगुज़ा और बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियों में तीसरे वर्ग के पदों पर भर्ती में स्थानीय जनजातीय युवाओं को नियुक्त करने का नियम था। परंतु कोरबा ज़िले के जनजातीय बाहुल्य और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरबा, बिरहोर का निवास स्थल होने के बाद भी यह नियम कोरबा ज़िले में लागू नहीं था। इस नियम के लागू नहीं होने से यहाँ के जनजातीय युवाओं को शिक्षित और योग्य होने के बाद भी सरकारी नौकरियों में आने का मौक़ा नहीं मिल पा रहा था।
राज्य में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री का पद सम्भालते ही इस विसंगति को दूर कर स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती का रास्ता साफ़ कर दिया। मुख्यमंत्री ने ज़िला स्तर पर तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय जनजातीय युवाओं को लेने के नियम को कोरबा ज़िले में लागू किया।
इसका फ़ायदा लेकर अब तक क़रीब 29 पहाड़ी कोरबा और बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजाति के युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी मिल गई है। पाँचवी और आठवीं कक्षा पास यह युवा आदिवासी विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग में भृत्य के पदों पर काम कर रहे है।
भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीखी वन क्षेत्रों के विकास की बारीकियां
13 Jan, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक सुुराजी गांव योजना के तहत संचालित नरवा विकास योजना (भू-जल संरक्षण कार्य), लघुवनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन एवं अन्य नवाचारी योजनाओं के अवलोकन तथा प्रशिक्षण हेतु इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून द्वारा भारतीय वन सेवा के 2021-2023 बेच के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों को छत्तीसगढ़ प्रवास पर भेजा गया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होते हुए भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लघुवनोपज संघ द्वारा वर्तमान में 65 लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा कृषकों कीे आय को बढ़ाने के लिए सुराजी गांव योजना के तहत नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत नरवा विकास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ऐसे ही प्रदेश के वानिकी गतिविधियों के संबंधित अनेक कल्याणकारी योजना एवं कार्यक्रमों की प्रशिक्षण हेतु भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को 13 जनवरी को नवा रायपुर, अटल नगर में स्थित अरण्य भवन में दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़ संजय शुक्ला, द्वारा छत्तीसगढ़ में लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन की दिशा में कराये जा रहे कार्यों की सारगर्भित जानकारी देते हुए नव चयनित भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तपेश कुमार झा, द्वारा वन विभाग की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा) व्ही. राव. द्वारा प्रदेश में नरवा योजना के अंतर्गत वनक्षेत्र में स्थित नालों के बारहमासी स्वरूप को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु उनके जल ग्रहण क्षेत्रों में रिज टू वैली एप्रोच आधारित भू-जल संरक्षण कार्यों के क्रियान्वयन की तकनीकी से अवगत कराया गया तथा भू-जल संरक्षण कार्यों का जी.आई.एस. पद्धति से डी.पी. आर तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन) एवं सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड अरूण पांडे द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन की गतिविधियों तथा बायोडायवर्सिटी के संरक्षण एवं विकास हेतु किये गये कार्यों के संबंध में भी प्रशिक्षु अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के निदेशक भरत ज्योति तथा प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।