छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र...
20 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने देश एवं प्रदेश के भावी विकास एवं कल्याणकारी नीतियां एवं योजनाएं बनाने में जनगणना के महत्व तथा गरीबों के हितों के मद्देनजर देश में शीघ्र जनगणना कराए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जनगणना कार्यक्रम के लिए शीघ्र तिथियों का निर्धारण करने के लिए आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश में विगत 150 वर्षों से प्रति 10 वर्षों में जनगणना कार्य संपादित किया जा रहा है। जनगणना के माध्यम से देश में विगत दस वर्षों में सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में हुए परिवर्तनों संबंधी आँकड़ों का संकलन किया जाता है, जिसके आधार पर देश एवं प्रदेशों की भावी विकास एवं कल्याणकारी नीतियाँ एवं योजनाएं बनाने में सहायता मिलती है।
वर्ष 2011 में पहली बार जनगणना के साथ ही सामाजिक, आर्थिक, जातिगत सर्वेक्षण भी किया गया था। इस सर्वेक्षण के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों को सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था। मुख्यतः उक्त सर्वेक्षण 10 वर्षों की अवधि के लिए ही प्रभावशील था।
सर्वे में यह भी अवश्य देखा जाए कि विगत दस वर्षों में वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से वास्तव में कितना लाभ प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री बघेल ने जनगणना के महत्व तथा गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र ही तिथियों के निर्धारण हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत...
20 Feb, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां और दो साल का भतीजा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर गांव निवासी दुर्गेश पाली (22) अपने पिता नवल पाली (60), मां रंभा पाली (58) और दो साल के भतीजे दुशांत के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने सहसपुर, धमधा गए थे। वहां से चारों बाइक पर शनिवार रात गांव लौट रहे थे। अभी वे सिल्हाती ब्राह्मण टोला के पास पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार कार उन्हें सामने से टक्कर मारते हुए भाग निकली। हादसे में दुर्गेश और उसके पिता नवल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंभा पाली और दुशांत घायल हो गए।
हादसा होता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर देखकर रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात ही टक्कर मारने वाली कार को पकड़ लिया। कार चालक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दुर्गेश और उसके पिता नवल के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में नवल के भाई की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 लोगों की मौत, करीब 30 लोग घायल...
19 Feb, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले के संकर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 80 साल की बुजुर्ग महिला ने बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। करीब 30 ग्रामीण घायल हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि संकर गांव के रहने वाले 30 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर परसही नाला गांव में आयोजित महाशिवरात्रि के मेले में गए हुए थे। वहां से शनिवार देर शाम ये सभी वापस लौट रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर गांव से थोड़ी दूर पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे से 5 फीट नीचे जाकर पलटा, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में दुर्गेश सिंह ठाकुर (19 वर्ष) और युगल किशोर पटेल (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं 30 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से महिला-पुरुष समेत 8 लोगों से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अकलतरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि बिलासपुर में इलाज के दौरान 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बाकी गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
कुछ लोगों का इलाज अकलतरा सीएचसी में भी हो रहा है। जिन्हें मामूली चोट लगी थी, उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। सभी लोग गांव के संकर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के शव को रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक युगल किशोर पटेल जो काफी तेज रफ्तार में टैक्टर चला रहा था, वो गांव के मोड़ पर उसे नियंत्रित नहीं कर सका। इससे ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉली सहित सड़क किनारे 5 फीट नीचे जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। इन्हीं में से किसी ने पुलिस को सूचना दी थी।
बिलासपुर में अरपा नदी पुल के नीचे मिली युवक की लाश, शरीर पर चोट के निशान...
19 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अरपा नदी के पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर चोट के निशान है, जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने अरपा नदी पुल के नीचे एक युवक की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन पता नहीं चल सका। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। उसे देखकर हत्या की आशंका है। हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।
पुलिस के अनुसार, हो सकता है युवक शराब के नशे के कारण पुल से नीचे गिर गया हो। जिसके कारण चोट लगने से उसकी मौत हुई है। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी। युवक की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की तबियत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे CM भूपेश बघेल...
19 Feb, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा है। उनकी तबीयब बिगड़ने पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां पर उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए इलाज चल रहा है।
वहीं वैशाली नगर विधानसभा के भाजपा के भूतपूर्व विधायक विद्यारतन भसीन भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉस्पिटल पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और भूतपूर्व विधायक विद्यारतन भसीन का हाल-चाल जाना। वहीं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनके बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों और डॉक्टर्स को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ के IAS एस प्रकाश के खिलाफ वारंट जारी, कोर्ट में पेश होने का आदेश...
19 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पंचायत विभाग के संचालक और IAS एस प्रकाश के खिलाफ पांच हजार रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। अवमानना मामले में जारी किए गए इस वारंट में आईएएस अफसर को व्यक्तित तौर पर हाईकोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। ट्रांसफर के आवेदन पर कोर्ट के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर याचिका रिट दायर याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया है।
दरअसल लेक्चरर जिला पंचायत के पद पर मंजुला कश्यप महासमुंद में साल 2017 से पदस्थ हैं। उनके पति बिलासपुर एसपी ऑफिस में कॉन्सटेबल हैं। मंजुला कश्यप ने संचालक पंचायत विभाग से पति-पत्नी नियम के आधार पर अपना ट्रांसफर बिलासपुर किए जाने की मांग की थी। स्थानांतरण आवेदन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उन्होंने बिलासपुर उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की थी।
मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने जून 2020 में संचालक पंचायत विभाग को निर्देश दिया था कि वे 90 दिन के भीतर मंजुला कश्यप के बिलासपुर ट्रांसफर के लिए प्रस्तुत अभ्यावेदन का निराकरण करें। इसके बावजूद निर्धारित समय बीत जाने पर भी पंचायत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय और घनश्याम शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की।
मामले में हाईकोर्ट ने 13 अक्टूबर 2020 को आईएएस एस प्रकाश को नोटिस जारी किया। इसके दो साल बाद भी आईएएस ने अवमानना के मामले में कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इसे लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों द्वारा लगातार आदेशों की नाफरमानी करने एवं अवमानना के लगातार मामले बढ़ने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने तत्कालीन संचालक पंचायत विभाग एस प्रकाश के विरुद्ध 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है।
सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, अब मिड डे मिल में मिलेगा मिलेट्स...
19 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ मिलेट कॉर्निवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। इस कॉर्निवाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मध्यान्ह भोजन योजना में मिलेट्स को शामिल करने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में सोया चिक्की के स्थान पर सप्ताह में चार दिन स्कूली बच्चों को मिलेट्स से निर्मित खाद्य पदार्थ वितरित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है. कोदो, कुटकी-रागी जैसे मिलेट का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा रहा है. इसके अलावा मिलेट मिशन के अंतर्गत राज्य के मिलेट्स उत्पादक किसानों को 9 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी प्रदान की जा रही है. वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि पूर्व में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की वार्षिक कार्ययोजना में केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बच्चों को पूरक पोषण आहार के अंतर्गत 55 दिनों के लिए सोया चिक्की प्रदान करने के लिए केन्द्रांश के रूप में 1787.20 लाख रूपए और राज्यांश के रूप में 1198.14 लाख रूपए इस प्रकार कुल 2995.34 लाख रूपए की मंजूरी दी गई थी.
छत्तीसगढ़ में पहली बार समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी आदि की खरीदी की गई. लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मिलेट मिशन भी चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में देश का 74 प्रतिशत लघु वन उपज संग्रहित होता है. सरकार ने संग्राहकों के हित में लघु वन उपजों की संख्या में नौ गुना वृद्धि करते हुए सात से बढ़ाकर 65 की खरीदी करने का निर्णय लिया है. यही कारण है कि इन चार सालों में संग्राहकों की संख्या में भी चार गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है.
छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा वन उपज संग्राहक राज्य
वर्ष 2018-19 में वन उपज संग्राहकों की संख्या 1.5 लाख थी, जो आज बढ़कर छह लाख हो गई है. लघु वन उपजों की खरीदी की मात्रा में भी 78 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2021-22 में कुल 42 हजार मीट्रिक टन लघु वन उपजों की खरीदी की गई. जबकि यह मात्रा वर्ष 2018-19 में 540 मीट्रिक टन थी. छत्तीसगढ़ पूरे देश का सबसे बड़ा वन उपज संग्राहक राज्य है. इस वर्ष राज्य सरकार ने 120 करोड़ रुपए का भुगतान वन उपज संग्राहकों को किया है.
प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाएं रीपा से जुड़कर हुई उद्यमी
18 Feb, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरिया : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के साथ साथ महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अब नई इबारत लिख रहा है। पहले पशुधन की उपयोगिता को साकार करते हुए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर महिलाएं लाभान्वित हो रही थीं और अब रीपा के तहत गोबर से पेंट बनाकर घरेलू महिलाओं ने उद्यमिता का नया आयाम साकार कर दिया है। कोरिया जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गौठान मझगंवा को रीपा योजना के तहत युवा उद्यमिता का केंद्र बनाते हुए यंहा गोबर से पेंट बनाने की इकाई लगाइ गई है। इसके लिए यंहा काम कर रहे प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर पेंट बनाने का कार्य दिया गया है। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि बीते एक सप्ताह में ही इन्होंने 700 लीटर पेंट बनाया है और इसे सी मार्ट के माध्यम सेखुले बाजार में बेचने के लिए रखा जा रहा है और सभी शासकीय कार्यालयों में भी आगामी रंग रोगन के लिए भी यह उपयोग में लिया जाना है। विदित हो कि इस गोबर पेंट यूनिट के द्वारा आवश्यकता अनुसार 400 से 500 लीटर पेंट भी प्रतिदिन बनाया जा सकता है। वर्तमान में समूह की महिलाएं बाजार की मांग के आधार पर प्रतिदिन औसतन 100 से 200 लीटर पेंट उत्पाद तैयार कर रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि महिलाओं को जयपुर राजस्थान में गोबर से पेंट बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है और यंहा बनने वाले उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर का बाजार उपलब्ध कराने के लिए खादी इंडिया से जोड़ा गया है ताकि बड़े पैमाने पर उत्पाद को बाजार की उपलब्धता बनी रहे। आने वाले समय में यह कार्य कोरिया के लिए नई पहचान बनेगा।
छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल के दूसरे दिन मिलेट की खेती, उपार्जन की चुनौतियां एवं अवसर पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन
18 Feb, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल के दूसरे दिन मिलेट की खेती एवं उपार्जन की चुनौतियां एवं अवसर पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन के जरिए लघु वनोपजों के रकबा क्षेत्र, उत्पादकता एवं प्रसंस्करण विपणन को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कृषि सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने की। इस संगोष्ठी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, सीजीएमएफटी फेडरेशन के एडिशनल एमडी आनंद बाबू, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भूरे, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रिसर्च डायरेक्टर डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रिंसिपल रिसर्चर डॉ. अधिकांत प्रधान, डिंडोरी जिले के समनापुर ब्लाक में संचालित हस्तचलित महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी की प्रतिनिधि भुवनेश्वरी ने मिलेट की खेती की नवीन विधियां, प्रसंस्करण एवं वनोपज आधारित आजीविका के कई अहम पहलुओं पर बात रखी।
छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल
कृषि सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने मिलेट मिशन के बारे में कहा कि किसानों को वनोपज आधारित आजीविका के लिए प्रेरित करते हुए राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की, ताकि किसानों को औने-पौने दाम में अपनी फसल न बेचनी पड़े। बाजार आधारित कृषि व्यवस्था में किसानों को समस्या आती थी इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया। मिलेट मिशन लागू होने के शुरूआती दो वर्ष में ही हमने 5 साल के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन को लेकर उत्पादकता मंे वृद्धि सबसे बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए लोकल वैरायटी को डेव्हलप करने का काम किया गया, अब किसान भी मिलेट की फसल लगाने पर रूचि ले रहे हैं। वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। मिलेट्स के फायदों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार को स्कूली बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं के डाइट मंे भी मिलेट भोजन को शामिल करने का सुझाव दिया है।
छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलेट्स मिशन के उद्देश्यों पर सीजीएमएफटी फेडरेशन के एडिशनल एमडी आनंद बाबू ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बात रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में मिलेट मिशन की शुरूआत वनोपज उत्पादन के रकबा क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि समर्थन मूल्य तय कर उत्पादकता, प्रसंस्करण, मिलेट की खपत और वनोपज आधारित आजीविका में वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा मिलेट आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए कोदो 3000 रूपए, कुटकी 3100 रूपए, रागी 3570 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरूआत की और इसकी खरीदी एवं प्राथमिक प्रसंस्करण की व्यवस्था भी की। जिसके लिए जगदलपुर, कवर्धा, रायपुर, सूरजपुर में उत्पादकता एवं संग्रहण मात्रा को देखते हुए दो-दो यूनिट एवं कोण्डागांव, भानुप्रतापपुर, गरियाबंद, कटघोरा में दो मेट्रिक टन की क्षमता वाले एक-एक प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की गई है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि वर्ष 2011 से हम मिलेट पर काम कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलेट मिशन की पहल के बाद मिलेट्स की खेती करने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिल रहा है। मिलेट्स की खेती आर्गेनिक विधियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा रकबे में की जा सके, इसलिए उन्नत बीजों की उपलब्धता बेहद आवश्यक है। हम वनोपजों की विभिन्न वैरायटियों एवं आर्गेनिक विधियों पर लगातार शोध करते आ रहे हैं। हमने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश के पहले मिलेट कैफे का शुभारंभ भी किया है, जहां प्रतिदिन तीन से चार हजार रूपए की आमदनी हो रही है। इस तरह से मिलेट कैफे की आमदनी महीने में 90 हजार से एक लाख रूपए तक हो जाती है। आज के समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और मिलेट्स की पोषकता को समझकर इससे बने व्यंजनों में रूचि भी ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल
कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि आने वाले समय में मिलेट मिशन में राज्य सरकार द्वारा लघु वनोपज को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में मिलेट्स की मांग बढ़ेगी। जिसकी पूर्ति के लिए पैदावार भी बढ़ानी होगी। भौगोलिक दृष्टिकोण से मिलेट्स की खेती के लिए छत्तीसगढ़ में अनेकों अवसर है। हमारे पास रकबा है और बहुत से किसान हैं, जो मिलेट्स की खेती कर रहे हैं। मिलेट मिशन को और विस्तार देने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को इस क्षेत्र में जोड़ने का कार्य करेंगे।
संगोष्ठी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रिसर्च डायरेक्टर डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रिंसिपल रिसर्चर डॉ. अधिकांत प्रधान, डिंडोरी जिले के समनापुर ब्लाक में संचालित हस्तचलित महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी की प्रतिनिधि भुवनेश्वरी ने भी मिलेट की खेती एवं उपार्जन की चुनौतियों के संदर्भ में अपनी बात रखी।
छत्तीसगढ: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 14 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार....
18 Feb, 2023 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले में फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर नौकरी के नाम पर 14 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त किया है।
जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में ग्राम जैतपुरी निवासी ने शिकायत कर बताया कि एक वर्ष पहले उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात लड़की ने कॉल कर तथा व्हाटसएप्प के माध्यम से संपर्क किया। इसदौरान महिला आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और अच्छी नौकरी दिलवा देने के नाम पर तीन बैंक खाता में लगभग 14,26, 000 रुपये ले लिए।
मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल ने अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस चौकी प्रभारी दामापुर, सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम ग्वालियर मध्यप्रदेश रवाना किया गया। जहां संदेह पर आशीष शर्मा पिता शिवसेवक शर्मा निवासी जलपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश को उठाकर पुछताछ की। जिसने कुबूल किया कि वह वर्ष 2018 में भिंड से ग्वालियर आया है।
बताया कि, वह नेहा कानितकर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर व्यक्तियों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजता था। इसी फर्जी फ्रोफाइल के झांसे में आकर हिमांशु यदू नाक का व्यक्ति फंस गया। जिससे चैटिंग, विडियो कॉलिंग और मॉडल लड़की का लाईव चैट दिखाकर उससे प्यार मोहब्बत की बातें करता था। उसके इस काम में उसकी पत्नि रानी शर्मा सहयोग करती थी।
हिमांशु यदु को दोनों ने चिकनी चुपड़ी बातें कर प्रेम मोहब्बत का झांसा देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में फूड इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया और नौकरी लगवाने के नाम पर अपने बैंक खाता में करीबन् 17.51 लाख रूपये ट्रांजेक्शन करवा लिया। शक न हो इसलिए 3.25 लाख रूपये वापस हिमांशु के बैंक खाता में भेज दिया। पुलिस ने अशीष शर्मा और उसकी पत्नी रानी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी कुंडा, सहायक उप निरीक्षक रधुवंश पाटिल पुलिस चौकी प्रभारी कुंडा और प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं महिला आरक्षक शंकुतला धुर्वे खुलासा करने वाली टीम में रहे।
छत्तीसगढ़ : नदी में मछली पकड़ने के जाल में फंसा आठ फीट का अजगर, रेस्क्यू कर निकाला....
18 Feb, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिनार को शिवनाथ नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों के जाल मे आठ फीट लंबा अजगर फंस गया। इस दौरान वहां नहाने पहुंचे लोगों की नजर पड़ी तो वे भी डर गए। इसके बाद स्नैक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा।
जानकारी के मुताबिक, हसदेव दर्री डैम से निकली नहर में कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए पहुंचे थे। मछुआरों ने जाल में हलचल होती देखी तो बाहर खींचने लगे। जैसे ही जाल किनारे पर पहुंचा मछुआरों के होश उड़ गए। जाल में करीब आठ फीट लंबा अजगर फंसा हुआ था। उसे देखकर आसपास के लोग भी डर गए।
इस दौरान वहां रुमगरा से कुछ लोग नहाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा तो स्नैक कैचर टीम के जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में वह साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और ब्लेड से जाल काटकर अजगर को बाहर निकाला। इसके बाद वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। जितेंद्र सारथी ने बताया कि कई बार जाल में जीव-जंतु फंस जाते हैं और उनकी मौत तक हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ : सड़क किनारे मिला तेंदुए का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान...
18 Feb, 2023 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर में शनिवार को सड़क किनारे एक तेंदुए का शव मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मौके पर ही पंचनामा कार्रवाई की गई। आशंका है कि किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर-भानुप्रतापपुर मार्ग पर देवरी गांव में शनिवार सुबह तेंदुए का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा। इसके बाद सरपंच को सूचना दी और वहां से जानकारी वन विभाग के पास पहुंची। वन विभाग के अधिकारी ने बताया तेंदुए के शरीर पर जो चोट के निशान मिले हैं, उससे किसी वाहन की टक्कर से मौत की आशंका है। टक्कर के बाद तेंदुए ने मौके पर ही दम तोड़ दिया होगा।
वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई के बाद विभाग के रेस्ट हाउस में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया। तेंदुए की उम्र करीब पांच साल बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर मौसम में बदलाव के बाद रहवासी क्षेत्र में जंगल जानवर पहुंचने लगे हैं। शहर के शिवनगर की पहाड़ी पर भी स्थानीय लोगों ने तेंदुआ देखा है।
जांजगीर-चांपा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 10 फीट नीचे गिरी कार, एक की मौत, पांच लोग घायल...
18 Feb, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें 10 साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में चालक इंजीनियर के माता-पिता सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला बम्हीनडीह थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चिरमिरी निवासी चुन्नी लाल साहू (65) रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी हैं। वह शुक्रवार को अपनी पत्नी और बेटे संदीप साहू (33), छोटे भाई की पत्नी व 10 साल के बच्चे के साथ शुक्रवार रात करीब 10 बजे बिलाईगढ़ के कैथा गांव दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार चुन्नी लाल का इंजीनियर बेटा संदीप साहू चला रहा था। अभी वे चांपा से आगे ग्राम पुछेली पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सड़क से 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी।
हादसे में कार चला रहे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने चुन्नी लाल साहू, उनकी पत्नी और छोटे भाई की पत्नी को बिलासपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहे है कि बच्चे को कम चोट आई है और वह ठीक है। पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद पंचनामा कार्रवाई की जाएगी। फिर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन 23 फरवरी को लेंगे शपथ...
18 Feb, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ राज्य के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 23 फरवरी को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियों जोरों पर है। इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव ने राज्यपाल के आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम, अतिथियों की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव राज्यपाल अमृत खलखो, सचिव सामान्य प्रशासन डीडी सिंह, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रसन्ना आर, सचिव राजस्व एनएन एक्का, कमिश्नर रायपुर यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, आईजी रायपुर अजय यादव, आयुक्त नगर निगम मयंक चतुर्वेदी सहित जनसम्पर्क, लोक निर्माण और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ : पेड़ गिरने से किसान की मौत, काटने के दौरान हुआ हादसा....
18 Feb, 2023 05:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बलोद में शनिवार को पेड़ गिरने से एक किसान की मौत हो गई। किसान उसी पेड़ को काट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि किसान गंभीर रूप से घायल था। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही किसान की मौत हो गई। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सांकरी निवासी किसान त्रिभुवन निषाद (50) अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ को मशीट से काट रहा था। पेड़ काटने के दौरान उसे बैलेंस का ध्यान नहीं रहा और वह सीधा किसान के ऊपर जा गिरा। हादसे में किसान का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके अलावा अंदरूनी चोटें भी लगीं।
हादसे का पता चलने पर परिजन एंबुलेंस से त्रिभुवन को जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल किसान की मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस को सूचना दी गई है।