छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
सक्ती मे बस कंडक्टर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चालक फरार...
23 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : सक्ती जिले मे प्रतीक्षा बस स्टैंड में गुरुवार की सुबह चांपा की ओर जाने के लिए निकली गदाधारी बस के कंडक्टर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है, बस कंडक्टर को सिर पर गंभीर चोट आई है। वह घटना स्थल पर ही लहू लुहान हो गया जिसे आस-पास के लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सक्ती थाना क्षेत्र की प्रतीक्षा बस स्टैंड का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती के प्रतीक्षा बस स्टैंड से गुरुवार की सुबह 7:30 बजे जब सक्ती से चांपा की ओर जाने के लिए गदाधारी बस निकली थी। गदाधारी बस का कंडस्टर राजकुमार साहू पिता कौशल साहू उम्र लगभग 30 वर्ष सवारी बुलाने के लिए बस से नीचे उतरा हुआ था, और सवारी बस में बैठाने के लिए रोड से बुला रहा था उसी समय जेठा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हुंडई कार संख्या CG 11 AQ 0476 के चालक ने बस कंडक्टर राजकुमार साहू को ठोकर मार दी।
हुंडई कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार कंडक्टर राजकुमार को ठोकर मारने के बाद वहां सड़क किनारे लगे चाय दुकान के अंदर घुस गई। जहां चाय दुकान मालिक और अन्य लोग भी चाय नाश्ता कर रहे थे। दुकान को तोड़ते हुए उप पंजीयक कार्यालय के सामने बने डिवाइडर को तोड़ा जिसके बाद कार नाली मे जा गिरी है। मौके पर उपस्थित लोगो ने बस कंडक्टर राजकुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है की कार चालक का नाम प्रकाश साहू है। प्रकाश साहू भाजपा सक्ती नगर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी है। वहीं मौके पर कार चालक फरार हो गया है पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
कबीरधाम में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 27 आरोपी गिरफ्तार...
22 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले के थाना कुंडा पुलिस ने मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर से घटना को अंजाम देते थे। अभी तक लगभग 22 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई है।
थाना कुंडा में आईटी एक्ट में प्रार्थी देवदत्त चन्द्राकर ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें रिलायंस जिओ एवं एयरटेल मोबाइल टॉवर लगाने के नाम से अज्ञात मोबाइल नंबरो द्वारा प्रार्थी को झांसे में लेकर अलग-अलग बैंक खातों में करीबन 22 लाख रूपये की ठगी करने की बात की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा थाना प्रभारी कुंडा को अज्ञात मोबाईल धारकों का पता सीज के लिए निर्देश दिए। विवेचना में पाया गया कि आरोपियों के विरूद्ध जिला रायगढ़ के थाना पुसौर में भी आईटी एक्ट में मामला दर्ज है।
जिस पर रायगढ़ पुलिस से समन्वय स्थापित कर थाना कुंडा से टीम गठित कर जिला रायगढ़ में गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ की गई। जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना वरूण सिंह और सलोनी प्रिया ने बताया गया कि उनके द्वारा कोलकाता में एक फर्जी कॉल सेंटर खोला गया है जिसमें कुल 27 लोग कार्य करते थे। इन सभी को लोगों से कैसे बात कर अपने झांसे में लेने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। इसके साथ ही सभी को 10-10 मोबाइल सिम एवं कीपेड वाली मोबाइल भी दिये गये थे। सभी सिम फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किये गये थे।
गिरोह के सभी सदस्य मोबाइल नंबरो से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को कॉल कर मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने का ऑफर देते थे। जिसमें खाली प्लाट पर डेढ़ लाख रुपये, 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह किराया, परिवार के एक सदस्य को नौकरी का प्रलोभन दिया जाता था। ग्राहक द्वारा रूचि लेन पर व्हाटसअप के द्वारा उससे जमीन के दस्तावेज अनुबंध पत्र आदि मांग कर उसे कंपनी से संबंधित कुछ फर्जी दस्तावेज भेजे जाते थे। इसके बाद अन्य लोगो के नाम से खोले गये फर्जी बैंक खातों में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे की मांग की जाती थी।
पुलिस ने कुल 27 आरोपियों (जो बिहार एवं कोलकता राज्य के निवासी) को माननीय न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर न्यायालय पेश कर गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये नौ बैंक खातों को सीज किया गया है। इसके साथ ही चार बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड एवं कॉल सेंटर में कार्य करने वाले आरोपियो की उपस्थिति पंजी व देश के विभिन्न राज्यो के लोगो से ठगी की रकम के संबंध में रजिस्टर जब्त किया गया।
छत्तीसगढ़ : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव, कोच का शीशा क्षतिग्रस्त...
22 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में देश की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस बार ट्रेन पर नागपुर के रेवराल स्टेशन के पास पथराव किया गया है। पत्थरबाजी की इस घटना में कोच सी-7 के विंडो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन पहुंची, तब शीशा क्षतिग्रस्त मिला। ट्रेन के शुरू होने के बाद सातवीं बार पत्थरबाजी की गई है। राहत की बात है कि अब तक हुए पथराव में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई है। लेकिन, लगातार हो रही इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है।
बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली हाईटेक ट्रेन वंदेभारत में पत्थरबाजी की घटना नहीं थम रही है। कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से पथराव कर दिया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। दोपहर में ट्रेन नागपुर के रेवराल स्टेशन से गुजर रही थी। उसी समय ट्रेन में किसी ने पथराव कर दिया।
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की शाम 19.34 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म में पहुंचने पर RPF की टीम ने ट्रेन रूकने के बाद जांच की, तब कोच सी-7 के विंडो का शीशा क्षतिग्रस्त मिला। मालूम हो कि लगातार पत्थरबाजी की घटना के बाद से ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने और छूटते समय रोज RPF की टीम को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के टकराने की जोरदार आवाज आने के बाद ट्रेन रोक दी गई। ट्रेन में सवार रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आसपास तलाशी ली। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला। लगातार ट्रेन में हो रहे पथराव से यात्री भी दहशत में आ गए। हालांकि, इसमें किसी को चोंट नहीं लगी। बाद में स्टाफ ने इस घटना की जानकारी RPF पोस्ट को दी।
छत्तीसगढ़ : कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह पटवारी निलंबित, दुर्ग कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश...
22 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुलाई और वहां स्थानीय राजस्व अमले के काम की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर को कई पटवारियों के बारे में शिकायत मिली की उनकी ओर से काम में लापरवाही बरती जा रही है। वो एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश के बाद भी समय पर काम नहीं करते हैं। इस पर कलेक्टर ने उन सभी 6 पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की है, उसमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू का नाम भी शामिल है। केशव ने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी और सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर काम से अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर के खिलाफ भी पटवारी हल्के में समय पर नहीं रहने की शिकायत मिली। उसे भी निलंबित किया गया।
पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर भी समय पर हल्के में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। नवीन पर यह भी आरोप लगा कि वो आम जनता से सही तरीके से व्यवहार नहीं करता है। पटवारियों पर इस तरह एक साथ कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
समय पर काम न पूरे करने पर एक्शन
धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया के खिलाफ अधिकारियों ने बताया कि वो न तो समय पर आता है और न ही समय पर कोई काम को पूरा करता है। लोगों के काम को लंबे समय तक लटका कर रखता है। इससे आम लोग पटवारी कार्यालय के चक्कर काट काटकर परेशान है। अगर कोई व्यक्ति पटवारी के इस काम का विरोध करता है तो वो उससे गलत तरीके से पेश आता है। शासकीय दायित्व को समय पर पूरा करने और ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार न करने पर पटवारी योगेश कुमार को निलंबित किया गया है।
अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल का तबादला दूसरे पटवारी हल्का में किया गया था। आदेश के बाद भी उसने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शासकीय आदेश की अव्हेलना करने पर पटवारी पीकेश जायसवाल को निलंबितकिया गया है।
प्रतिवेदन विलंब से देना पड़ा महंगा
पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और देरी से प्रतिवेदन देना महंगा पड़ गया। जैसे ही यह शिकायत कलेक्टर को मिली उन्होंने उसे सीधे सस्पेंड कर दिया है।
छत्तीसगढ़ : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे सच्चिदानंद शुक्ला....
22 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : राज्यपाल अनुसुईया उइके ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा के 1 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो रहे कार्यकाल के उपरांत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोफेसर शुक्ला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे।
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) के धारा-13 के उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 फरवरी 2023 को उक्त आशय का आदेश जारी किया गया है।
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला को चढ़ा दी एक्सपायरी ड्रिप...
22 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान जोखिम में आ गई। बताया जा रहा है कि सीएसईबी कॉलोनी निवास एक बुजुर्ग महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार सप्ताह भर से प्रथम तल स्थित महिला वार्ड में चल रहा था। उनकी तबीयत में लगातार उपचार के बाद काफी हद तक सुधार भी आ गया।
रविवार की रात बुजुर्ग महिला के साथ उनका पुत्र वार्ड में मौजूद था। इस दौरान रात्रि पाली में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी वार्ड में पहुंची और बुजुर्ग महिला को ड्रिप लगाकर अपने काम में व्यस्त हो गई। यह ड्रिप महिला के शरीर में पूरा जा पाता इससे पहले उनके पुत्र की नजर ड्रिप के बोतल में लगे रेपर पर पड़ी। उस में दर्ज तिथि को देखते हुए पुत्र के होश उड़ गए। दरअसल ग्लूकोज के ड्रिप में निर्माण तिथि दिसंबर 2019 और एक्सपायरी डेट नवंबर 2022 दर्ज था। लिहाजा बुजुर्ग मरीज को लगाया हुआ ड्रिप एक्सपायर हो गया था।
इसकी जानकारी मरीज के पुत्र ने तत्काल नर्स रूम में पहुंच कर दी। जानकारी होते ही ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के होश उड़ गए। सभी भागते हुए मरीज के पास पहुंचे और उन्होंने ड्रिप के बोतल को देखा तो बात सही निकली। महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल ड्रिप को हटा दिया इसके साथ ही अन्य मरीज को लगाए गए ड्रिप की जांच पड़ताल की गई। जांच करने पर एक अन्य मरीज को भी लगा ड्रिप एक्सपायरी मिला जिसे हटाकर दूसरा ड्रिप लगाया गया।
मामला सामने आते ही अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए। प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आला अफसरों को अवगत कराया इसके साथ ही सोकाज नोटिस जारी करते हुए वार्ड इंचार्ज और नर्स को तत्काल प्रभाव अन्यत्र अटैच कर दिया गया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले में दो कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी करते हुए अन्यत्र अटैच किया गया है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बालोद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत...
22 Feb, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना इलाके के खप्परवाड़ा गांव में यह हादसा हुआ है। रायपुर से पारिवारिक कार्य पूरा कर एक परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। इसी दौरान कच्चे माइंस का लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, पुत्र राजवीर सलूजा, चालक समेत एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, परिवार को किराए से वाहन लेना महंगा पड़ गया। यह रायपुर गए थे, जहां इनकी खुद की कार खराब हो गई। इसके बाद परिवार ने एक निजी ट्रैवल्स से कार बुक की और रात को वापस लौट रहे थे। बालोद जिले के सरहद पर पहुंचते ही इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि कार ट्रक में घुस गई।
जेसीबी से निकलनी पड़ी कार
बता दें की घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से ट्रक में घुस गई। कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। रात भर पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोरबा में शॉर्ट सर्किट के कारण चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान...
21 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कोरबा में गर्मी की शुरुआत के साथ आगजनी की घटना होना शुरू हो गई है। मंगलवार को कटघोरा-अमरकंटक मार्ग पर एक ट्रक में हाइटेंश्शन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके बाद चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर नगरपालिका की दमकल यहां पहुंची और नियंत्रण किया। इसदौरान ट्रक धू-धूकर जलता रहा। ट्रक में तेंदूपत्ता लोड था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
दोपहर में आगजनी की घटना अमरकंटक मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार जीपीएम जिले के पेंड्रा रोड से तेंदूपत्ता लोड करने के साथ-साथ एक वाहन कोरबा की तरफ आ रहा था। स्टेट हाईवे पर एक जगह हाई टेंशन लाइन के नीचे होने पर वाहन के स्टाफ ने अपने पास मौजूद संसाधन से तारों को ऊपर उठाया और गाड़ी आगे बढ़ाई। इसी के बाद वाहन के ऊपरी हिस्से में मौजूद तेंदूपत्ता में आग लग गई। माना जा रहा है कि तार हटाने के दौरान स्पार्किंग से आगजनी हुई होगी। व्यस्त रास्ते पर हुई इस घटना के कारण दोनों दिशा में आवाजाही बाधित हो गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां पर जुड़ गई वाहन के चालक ने बताया कि पास के एक बोरिंग से पानी की व्यवस्था करने के साथ आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
वाहन चालक वीर सिह ने बताया कि तार की चपेट में आने से शॉर्ट सर्किट हो गया वाहन पर तेंदूपत्ता लोड था आग लगने के बाद वह सरकार कूदकर जान बचाया और किसी तरह आग पर काबू पाने आसपास में दौड़ लगाया लेकिन काफी भीषण आग होने के कारण वाहन जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी कटघोरा पुलिस को दिए जाने के बाद नगर पालिका परिषद की दमकल यहां पहुंची और उसके कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। पूरे जतन करने के बाद वाहन और उसमें लोड तेंदूपत्ता जलकर स्वाहा हो गया। अतिरिक्त प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। आगजनी की घटना में तेंदूपत्ता ठेकेदार को लाखों की चपत लगी है। बताया जाता है कि इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।
छत्तीसगढ़ : परीक्षाओं के चलते कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाया प्रतिबंध...
21 Feb, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने तेज आवाज (ध्वनि प्रदूषण फैलाने) करने वाले यंत्रों को बजाने पर रोक लगा दी है। यह आदेश स्कूलों में आगामी परीक्षाओं को देखते हुए दिया गया है। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 30 जून 2023 तक बिना परमिशन ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत शालेय, विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को देखते हुए रात्रि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर दुर्ग ने इस आदेश को जिले में इसे 30 जून 2023 तक लागू किया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमें वैल्यूम में बजाया जाए।
अगर कोई अपने निजी उपयोग के लिए ऐसे यंत्रों का उपयोग करता है तो वो निर्धारित मानक में ही उसे बजाए। यदि वो 5 डीबी (ए) से अधिक प्रदूषण फैलाता है तो वो नियम का उल्लंघन माना जाएगा। यदि कोई लाऊड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रों का उपयोग सार्वजनिक स्थलों पर करता है तो उसकी सीमा उस क्षेत्र के परिवेशीय ध्वनि पैमाने से 10 डी.बी. (ए) या 75 डीब (ए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि किसी को धार्मिक त्यौहारों, संस्कारों, शादी, उत्सव, चुनाव प्रचार इत्यादि के अवसर पर तेज आवाज वाले उपकरणों का उपयोग करना है तो उसे इसके लिए परमिशन लेनी पड़ेगी। उसे निर्धारित तिथि से पहले एक आवेदन लिखकर एसडीएम दुर्ग को देना होगा। वहां से परमिशन मिलने के बाद ही वह ध्वनि विस्तारक यंत्र बजा सकेगा।
सुबह 6 से रात 10 दी गई है कुछ छूट
कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए कुछ छूट दी है। लोग व्यक्तिगत उपयोग के लिए दो छोटे बॉक्स के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उसे बजा सकते हैं। बस उसे यह ध्यान रखना होगा कि जिस स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उसे साउंड बजाना है वहां के लिए सक्षम प्राधिकारी अथवा विभाग (नगर निगम अथवा बीएसपी प्रशासन) से अनापत्ति प्रमाण लेना होगा।
बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते लाठी से पीट-पीटकर तोड़ दिया महिला का हाथ...
21 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में आधी रात घर में घुसकर पड़ोसियों ने महिला और उसके बेटे पर डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे महिला का हाथ टूट गया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
ग्राम हिर्री में रहने वाली रूखमणी पटेल के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां रानी पटेल और भाई गौरीशंकर के साथ रहती है। रविवार की रात सभी घर में सो रहे थे। तभी देर रात करीब एक बजे उनके घर के सामने रहने वाला राजेंद्र साहू, अर्जुन साहू, लोकेश साहू सहित अन्य लोग उसके घर के पास आ गए। फिर गाली देते हुए चिल्लाने लगे। उसका भाई गौरीशंकर आवाज सुनकर बाहर निकला, तब जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने लाठी से हमला कर दिया।
इस दौरान लड़ाई-झगड़ा होने की आवाज सुनकर उसकी मां रानी पटेल भी दरवाजे के पास आ गई। उन्होंने बेटे की पिटाई होते देखकर बीच-बचाव करने लगी। इतने में हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी, जिससे उसकी मां का हाथ टूट गया है। इस हमले में घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, रूखमणी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं के साथ आरोपियों पर केस दर्ज कर खानापूर्ति किया है। इस संबंध में टीआई प्रकाशकांत का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, आठ लोग गंभीर रूप से घायल...
21 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : अयोध्या से रायपुर जा रही नरेश ट्रैवल्स की यात्री बस पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 8 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, कुछ यात्रियों को मामूली घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है,
दरअसल आज सुबह लगभग 5:00 बजे ट्रेवल्स की यात्री बस पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अयोध्या से रायपुर जाने वाली नटेश ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 8 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है ज्यादातर यात्री छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले थे। कर्मचारियों के अनुसार सुबह लगभग 5:00 बजे सामने से आ रही ट्रक को साइड देने बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से नीचे उतर गई एवं दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई।
दुर्घटना में लगभग 13 यात्रियों को चोटें आई हैं घटना के बाद 112 आपातकालीन सेवा से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना में 8 यात्रियों को को गंभीर चोटे आई है जिनमें दो बच्चे तीन महिलाएं एवं तीन पुरुष शामिल है, गंभीर रूप से घायलों में से चार लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद रिफर किया जा रहा है।
वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित यात्रियों को स्थानीय वाहन से रेलवे स्टेशन में छोड़ा जा रहा है ताकि वे रेल में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों वाहनों की गति काफी तेज रही होगी जिसकी वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई साथ ही यह भी देखा गया है कि यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री भी सवार होते हैं यह भी एक वजह हो सकता।
विधायक देवेंद्र यादव के घर चल रही कार्रवाई खत्म, 18 घंटे तक हुई पूछताछ...
21 Feb, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर चल रही ईडी की कार्रवाई खत्म हो गई। विधायक देवेंद्र यादव से ईडी ने 18 घंटे तक पूछताछ की, जो देर रात तक चली। देर रात 1: 20 बजे सेक्टर 5 विधायक निवास से ईडी की टीम रवाना हो गई। समर्थको की नारेबाजी के बीच ईडी ने पूरी कार्रवाई को लेकर गोपनियता बनाई रखी। कार्रवाई खत्म होने के बाद विधायक के बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधो में उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर छापा मारा था। बताया जा रहा है कि घर में विधायक की पत्नी डॉक्टर श्रुतिका यादव और माता जी भी मौजूद रहीं। वहीं, ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ उनके बंगले के बाहर जमा होने लगी। कार्रवार्ठ के बीच ही समर्थकों ने निवास के बाहर बैठकर नारेबाजी की, इसबीच सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। यह विरोध प्रदर्शन देर रात तक भी देखने को मिला।
ईडी की सूचना और मदद मांगने के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव भी कानून-व्यवस्था बनाने मौके पर पहुंचे। भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को दबाने के लिए केंद्र सरकार ईडी की झूठी कार्रवाई करवा रही है। उसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ का मनोबल तोड़ना है, लेकिन पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ विधायक के साथ खड़ा है।
राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद...
20 Feb, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, पूरा मामला राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना इलाके का है, जहां बोरतलाव थाने से लगे गोंदिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक जंगल से पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
हमले में दो जवान शहीद हो गए है, जिसमें जवानों की पहचान राजेश हवलदार और ललित आरक्षक के रूप में हुई है। डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओंगरे ने बताया कि सुबह लगभग आठ से 8.30 बजे के करीब जवानों को बोरतलाव थाना इलाके के बोरतलाव गोंदिया बॉर्डर पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था।
वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, नक्सलियों द्वारा मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले किया गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नक्सली कितनी की संख्या में थे और घटनाक्रम को किस तरीके से अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग...
20 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शनिवार शाम सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में आग लगा दी। इसके चलते दो जेसीबी सहित एक एजॉक्स मशीन खाक हो गई। मशीन की कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र के मिंडी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। यह सड़क कामतेड़ा से गट्टा काल तक पिछले साल से बन रही है। जिसका नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर पहले उन्होंने बैनर भी लगाया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को 150 नक्सली वहां पहुंच गए। वहां नक्सलियों ने तीनों वाहन में आग लगा दी और करीब डेढ़ घंटे बैठक भी की। मौके पर मौजूद चालक और मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी भी नक्सलियों ने दी है। इसके बाद वहां से चले गए।
दूसरी ओर नक्सलियों की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चा जारी किया है। सुखदेव कौडो सचिव की ओर से 15 फरवरी को जारी इस पर्चे में दो फरवरी को हुई मुठभेड़ को लेकर बात लिखी गई है। नक्सलियों ने दावा किया है कि अलदंड के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं। उन्हें पुलिसकर्मी उठाकर ले गए। वहीं पुलिस के चार नक्सलियों के घायल होने के दावे को उन्होंने झूठा बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि किसान जगन के घर आए तीन नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा और उनकी पिटाई कर बंधक बना रखा है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED का छापा...
20 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। सुबह 5 बजे से ईडी की टीम रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची है। दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच पड़ताल कर रही है। इसमें छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई चल रही है, तो वहीं निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास औरअवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापामारी चल रही है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। बता दें कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने जा रहा है। इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बड़े स्तर पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा राजनीतिक दिशा की ओर इशारा कर रहा है।