छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मैनपाट महोत्सव से सरगुजा अंचल को मिल रही नयी पहचानः संस्कृति मंत्री भगत
17 Feb, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मैनपाट महोत्सव की भव्यता लगातार बढ़ते जा रही है। छत्तीसगढ़ी की संस्कृति को सहेजने और सवारने में यह महोत्सव काफी सफल हुआ है। इस महोत्सव में सरगुजा अंचल को नयी पहचान दी है। महोत्सव से लोक कलाकारों और रंगकर्मियों को बेहतर मंच मिला है। संस्कृति मंत्री भगत ने आज सरगुजा जिला के मैनपाट में आयोजित तीन दिवसीय “मैनपाट महोत्सव“ महोत्सव के समापन समारोह संबोधित कर रहे थे।
संस्कृति मंत्री भगत ने कहा कि मैनपाट में पर्यटन सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। यहां हवाई पट्टी बनने से सुविधाएं और बढ़ेंगी। साथ ही सैलानी भी बड़ी संख्या में आएंगे। इस मौके पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।
समापन अवसर पर बॉलीवुड सिंगर एवं पंजाबी रॉक स्टार दलेर मेहंदी ने अनेक लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। पंजाबी रॉक स्टार की देश भक्ति गीत की रंग दे बसंती चोला प्रस्तुति पर लोगों ने तिरंगा झंडा लहरा कर खुशी जाहिर की। समारोह में छत्तीसगढ़ी गायिका अलका परघनिया, जसगीत गायक दिलीप षडंगी, रंग-झरोखा के दुष्यंत हरमुख एवं सौरव वैभव ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
कोदो, कुटकी, रागी के उत्पादन, प्रसंस्करण व उपभोग को बढ़ावा देने कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन
17 Feb, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 में मिलेट्स (मोटे अनाजों) के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। राजधानी रायपुर के नजदीक निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में कोदो, कुटकी और रागी जैसे मोटे अनाजों के उत्पादन, प्रसंस्करण एंव उपभोग को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में मिलेट्स के फायदों, इसके स्वास्थ्यवर्धक तथा पोषण से भरपूर होने संबंधी तथ्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान)
भारत सरकार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में नेशनल मिशन मैनेजर (आजीविका) जयराम किल्ली, डॉ. मोनिका सिंह चौहान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, छत्तीसगढ़ की मुख्य संचालन अधिकारी एलिस लकड़ा और प्रदान संस्था के प्रतिनिधि ने कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कोदो, कुटकी एवं रागी के फायदों तथा इनमें मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं पोषण पर केन्द्रित इस कार्यशाला में मोटे अनाजों को दैनिक भोजन में शामिल करने के बारे में विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों को मिलेट्स के उत्पादन और प्रसंस्करण में किस तरह से सहायता प्रदान की जा सकती है, इस बारे में सभी जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों तथा सोशल मोबिलाइजेशन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मिलेट्स के उत्पादन और प्रसंस्करण से ग्रामीण महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा कोदो, कुटकी और रागी को समर्थन मूल्य पर खरीदकर इनकी अच्छी कीमत दी जा रही है।
छत्तीसगढ : सेक्टर 9 की बस्ती में लगी भीषण आग, 25 झोपड़ियां जलकर खाक....
17 Feb, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई के सेक्टर-9 स्थित बस्ती में आग लगने से करीब 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है। लेकिन गरीबों का आशियाना और उनके घरेलू सामान आग की चपेट से स्वाहा हो गए।
सेक्टर 9 के बीच झुग्गी बस्ती में देर रात लगी आग के कारण पूरे इलाके में भगदड़ सी मच गई। झोपड़ी में रहने वाले परिवार घर के सामान को किसी तरह आग से बीच से निकालने में लगे रहे। लेकिन आग बढ़ती ही चली गई और देखते ही देखते करीब 25 से अधिक कच्चे घर पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गए। आग की सूचना लोगो जिला प्रशासन और बीएसपी के दमकल विभाग को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद तब आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी नही हो पाई है। लेकिन गनीमत थी कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इधर आग लगने की सूचना पर भिलाई महापौर नीरज पाल और विधायक देवेंद्र यादव भी मौके पर पंहुचकर पीड़ितों से मुलाकात कर पहले राहत कार्य शुरू करवाया और प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने का भरोसा जताया।
देर रात करीब 2 बजे लगी आग के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है और न ही नुकसान का आकलन हो पाया है। घर में रखे 3 से 4 सिलेंडर तक के भी फटने की बात सामने आई है। इधर अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु ने भी प्रभावितों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रही है। फिलहाल सभी प्रभावितों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रूकवाया गया है। शेल्टर बनाकर यहां भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। करीब एक साल पहले भी इसी तरह से सूर्या नगर इलाके में 100 से अधिक झोपड़ियों में आग लगी थी।
खड़े ट्रक से टकराई ईको कार और बाइक, एक की मौत, 11 लोग घायल....
17 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में जामगांव आर थाना क्षेत्र में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया कि भिलाई के जामुल क्षेत्र निवासी एक परिवार सगाई कार्यक्रम में गए हुए थे। जो देर रात 11 बजे 10 लोग इको कार सीजी 07 सीसी 6028 से वापस जामुल लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पौहा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई इस घटना में इको कार चालक खोमन सिन्हा पिता भान सिंह (28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार खेमलाल साहू (28 साल), किशन सिन्हा (43साल), जीवन साहू (34 साल), शत्रुघन साहू (45 साल),राजाराम साहू ( 55 साल), जागेश्वर साहू ( 17 साल), निर्मल साहू (43 साल), रेखलाल साहू (34 साल) और गुलाब चंद्र (40 साल) घायल हो गए। सभी लोग जामुल के रहने वाले है सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है ।
पुलिस के मुताबिक ईको कार ट्रक से इतनी तेज टकराई कि उसके सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इको कार का चालक खोमन सिन्हा स्टेयरिंग में बुरी तरीके से फंस गया था। जिसकी वजह से चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा दिया है। इस दुर्घटना में कार के पीछे बाइक सवार दो लोग भी तेज रफ्तार में आ रहे थे। दुर्घटना को ध्यान नही दिया और ट्रक के पीछे जा टकराए। इस टक्कर में बाइक सवार डोमेंद्र कोसरे (16 साल) और गोविदं सिंह (22 साल) बुरी तरह घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
दो ट्रक समेत रेलवे का एक करोड़ रुपये की कीमत का कबाड़ बरामद..
17 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुन्द जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध कबाड़ एवं समस्त प्रकार की अवैध तस्करी की रोकथाम कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन कर रहे है जो महासमुन्द से होकर दीगर प्रांत जाने वाला है।उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना/चौकियों प्रभारियों को नाकाबंदी व वाहन चेकिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एनएच 353 ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ समान को थाना खल्लारी क्षेत्र में लोहे की चोरी के माल को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 01 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 डबरी पारा धरसीवा थाना धरसीवा जिला रायपुर का बताया निवासी होना बताया।आरोपी मोहम्मद अख्तर, पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी घरौरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक जिसमे चोरी का रेलवे की पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, जब्त किया गया।
चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया। दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।कुछ दूरी पर एक ट्रक खडा हुआ मिला। चालक पुलिस स्टाप को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे भारी मात्रा में रेलवे का सामान बरामद किया गया। तीनों मामलों में कुल एक करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया।
बिनौरी गांव में आदमखोर तेंदुए की दहशत, पिंजरे में मुर्गा बांधकर किया रेस्क्यू..
17 Feb, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर जिले के बिनौरी गांव के बीच एक तेंदुआ पहुंचने से दहशत फैल गयी। इसकी जानकारी मिलते ही वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद देर रात तेंदुआ को पकड़कर कानन पेंडारी जू लाया गया।
तखतपुर वन क्षेत्र के बिनौरी गांव के ग्रामीणों को शाम के समय ट्यूलिप गार्डन के करीब एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद कानन पेंडारी जू और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद तेंदुआ की खोजबीन शुरू की गई। करीब 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद पपीता बाड़ी के पास पाइप के अंदर घुसा हुआ तेंदुआ दिखाई दिया।
इसके बाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में एक मुर्गी को रखा। तेंदुआ मुर्गी खाने के लालच में पिंजरे के अंदर घुस गया जिसके बाद टीम ने उसे पिंजरे में कैद कर कानन पेंडारी जू में लेकर पहुंचे।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव चंद्रशेखर ओझा बने..
17 Feb, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव की नियुक्त कर दी है। विश्विविद्यालय का नया कुलसचिव चंद्रशेखर ओझा को बनाया गया है।राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुल कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए उनके स्थान पर चंद्रशेखर ओझा सहायक प्रध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय खरोरा जिला रायपुर को आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव बनाया है। वहीं डॉ. आनंद शंकर बहादुर को आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय इंद्रावती भवन में आगामी आदेश तक हाजिरी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। डॉ. बहादुर का पदस्थापना संबंधी आदेश पृथक से जारी किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग, महानदी भवन नया रायपुर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कुलपति बलदेव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर हाईकोर्ट की अवमानना के मामले में बुरे फंसे हैं। इस बार मामला अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाने का है। विश्वविद्यालय में लंबे वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी 23 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को देने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्मचारियों के पक्ष में 27 सितंबर 2022 को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए आदेश दिया कि उन्हें अगली सुनवाई तक न हटाया जाए।
इसमें ऐसे अनेक कर्मचारी थे जो विश्वविद्यालय में लिपिक, टायपिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, कैमरा आपरेटर, टेक्नीशियन रेडियो एवं टीवी स्टूडियो, असिस्टेंट लायब्रेरियन, ड्राइवर, भृत्य, गार्डनर और स्वीपर जैसे पदों पर वर्षों से कार्य कर रहे थे, लेकिन कुलपति और कुलसचिव की हठधर्मिता के चलते हाईकोर्ट के आदेश को भी इन्होंने अंगूठा दिखा दिया और कर्मचारियों को सेवा से हटाने का फरमान जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ में यह पहला अनोखा मामला है जहां 23 अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाने के साथ ही साथ उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से भी प्रतिबंधित कर दिया।
सेवा से हटाए जाने पर विश्वविद्यालय में स्थापना काल से जुड़े अनियमित कर्मचारियों में याचिकाकर्ता गोविन्द पटेल ने बताया कि इस मामले में सभी 23 कर्मचारियों और उनके परिवारों ने कलेक्टर, कमिश्नर श्रम विभाग और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने भी उन्हें मदद नहीं दी। पिछले लगभग डेढ़ माह से नौकरी छीन जाने से उनके परिवार सड़क पर आ गए हैं। ऐसी गंभीर परिस्थितियों में उन्होंने 9 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बूढ़ातालाब चौक पर भी दिया।
आबादी के करीब पहुंचा तेंदुआ, लोगों में मचा हड़कंप..
17 Feb, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को एक तेंदुआ जंगल से भटककर कानन पेंडारी जू के पास बिनौरी गांव पहुंच गया। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे बिनौरी समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। इधर, सूचना मिलने पर आनन-फानन में डीएफओ,एसडीओ से लेकर वन विभाग मौके पर पहुंचा। कानन जू की रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई।करीब आधे घंटे तक तलाश करने के बाद तेंदुआ एक उद्यान के पीछे बैठा नजर आया। इस पर उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इसके लिए जाल बिछाया गया और पिंजरे में मुर्गा बांधा गया। करीब चार घंटे की जद्दोजहद के बाद तेंदुआ पिंजरे के अंदर कैद हुआ, जिसके बाद उसे कानन पेंडारी में रखा गया है।
बिनौरी गांव कानन पेंडारी से करीब तीन किमी दूर है। शाम चार बजे के लगभग यह सूचना मिली कि ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को देखा है और वह अभी इसी क्षेत्र में है। जब तक वन विभाग को सूचना मिली, गांव में हड़कंप मच गया था। भीड़ भी इकठ्ठा हो गई थी।डीएफओ कुमार निशांत व एसडीओ सुनील कुमार बच्चन वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां से रवाना होने से कानन पेंडारी जू की रेस्क्यू टीम को वाहन लेकर भेजा गया। तखतपुर वन परिक्षेत्र की टीम के अलावा तहसीलदार, पटवारी समेत पुलिस को भी सूचना दे दी गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मौके पर पहुंचने के बाद टीम तेंदुआ को ढूंढने के लिए सर्चिंग करने लगी। इसी बीच, एक उद्यान के पीछे खेत में बड़े पाइप के अंदर तेंदुआ दुबककर बैठा था।
तेंदुआ देखते ही सबसे पहले ग्रामीणों की भीड़ हटाई गई। ग्रामीणों को घर जाने के लिए कहा गया। दरअसल, भीड़ की वजह से खतरा हो सकता था। तेंदुआ भीड़ को देखकर गुर्रा रहा था और आक्रामक हो गया था। भीड़ कम होने पर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।जू की टीम जिस पिंजरे के साथ मौके पर पहुंची थी, उसे एक तरफ लगाया गया और दूसरी तरफ जाल बिछाया गया। पिंजरे में मुर्गे को बांधा गया। इसके बाद सावधानीपूर्वक डंडे से तेंदुआ को उठाने का प्रयास किया गया। तेंदुआ मुर्गे की तरफ झपटा और जैसे ही पिंजरे के अंदर घुसा पिंजरे के स्लाइड (दरवाजा) को बंद कर दिया गया। इससे तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। इसके बाद पिंजरे को ग्रीन नेट से ढक दिया गया, ताकि तेंदुआ लोगों को देखकर आक्रोशित न हो जाए।
85वां कांग्रेस अधिवेशन के लिए बनीं 13 उप समितियां,नेताओं को मिली जिम्मेदारी..
16 Feb, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24, 25 और 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवगण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार संपल, विजय जांगीर ने सभा स्थल और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। राजीव भवन में विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के संबंध में बनाई गई रूपरेखा एवं विभिन्न कमेटियों की जिम्मेदारियों का विश्लेषण किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि एआईसीसी का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को चलेगा। अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देंगी। इसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा। अधिवेशन के प्रथम दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा। दूसरे दिन पीसीसी एवं एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी। आमसभा जोरा में कृषि विश्वविद्यालय के सामने होगा।अधिवेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 13 उपसमितियों का गठन किया गया है।
इनमें पब्लिक मीटिंग समिति, डायस समिति, प्रचार प्रसार समिति, प्रदर्शनी कमेटी, मेडिकल समिति, कम्युनिकेशन समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, फूड कमेटी, एकोमोडेशन कमेटी, पंडाल समिति, संस्कृति समिति, सोविनियर समिति और डेकोरेशन समिति शामिल हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अधिवेशन सिर्फ कांग्रेस ही नहीं देश के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। देश की जनता विभिन्न ज्वलंत विषयों पर कांग्रेस की राय और नीतियों की तरफ उत्सुकता से देख रही है। कृषि आर्थिक, रोजगार विदेशनीति जैसे विषयों पर कांग्रेस के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव देश को एक नई दिशा देंगे। आजादी की लड़ाई से लेकर देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी ने अग्रणी भूमिका निभाई है। आज भी जब सत्ता रूढ देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर रहा है। तब देश के प्रजातंत्र को बचाने में कांग्रेस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है।
एक ही मोबाइल शॉप पर आठवीं बार हुई चोरी, 37 हैंडसेट और नगदी ले गए शातिर चोर..
16 Feb, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | कोरबा के बालकोनगर स्थित एक मोबाइल की शॉप में आठवीं बार चोरी की घटना हुई। दुकान का छज्जा तोड़कर घुसे शातिर चोर इसबार 37 मोबाइल हैंडसेट और नगदी लेकर फरार हो गए। हालांकि, इस बार चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है।भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित मोबाइल दुकान का संचालन मोहम्मद अली करता है। पिछली रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान का छज्जा टूटा हुआ है, दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान से मोबाइल हैंडसेट व अन्य सामान गायब था।
दुकान संचालक ने बताया कि इससे पहले भी उनकी दुकान में सात बार चोरी हो चुकी है, यह आठवां मौका है जब चोरों ने एक बार फिर दुकान को निशाना बनाया है। इस बार चोरों ने दुकान का छज्जा तोड़कर अंदर प्रवेश किया ओर उसके बाद दुकान पर रखें लगभग 37 मोबाइल और नगदी रकम ले भागे हैं। हालांकि, दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर वारदात को अंजाम देते कैद हुए हैं।एक ही दुकान पर लगातार हो रही चोरी कर शातिर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बालको पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बस्तर में BJP नेताओं की हत्या की जांच करेगी NIA..
16 Feb, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर में छह दिनों में तीन भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर अब राज्य सरकार एनआईए जांच कराना चाहती है। इसको लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों का इलाका लगातार सिकुड़ रहा है। केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है। इससे नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। कहा कि, राज्य सरकार भयमुक्त शासन व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार भयमुक्त एवं विधिसम्मत शासन व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस के संवेदनशील रवैये के साथ नक्सलवादियों के आत्मसमर्पण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विकास, विश्वास और सुरक्षा की रणनीति के कारण ही प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगी है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले चार वर्षों में नक्सली उन्मूलन को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।बीते वर्ष सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर और छत्तीसगढ़ पुलिस के संवेदनशील व्यवहार के कारण 555 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जो एक बड़ी सफलता है। इसी दौरान 46 नक्सलवादियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत भी हुई है।
बीते चार वर्षों में नक्सल पीड़ित क्षेत्रों में 900 से अधिक परिवारों को मुकदमों से मुक्ति दिलाई जा चुकी है जो सरकार की आदिवासियों के हित में दूरदर्शी सोच और पुलिस की संवेदनशीलता से संभव हो पाया है।
बस्तर को लेकर चार वर्ष पहले तक देश में कई भ्रांतियां थीं, लेकिन सरकार ने सुरक्षा और विश्वास को लेकर कार्य किया है। इस दौरान बस्तर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को फिर से प्रारंभ किया गया, नए अस्पताल खोले गए, ग्रामीणों के लिए पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं। प्रत्येक गांव में राशन दुकान खोले गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया है और आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कराई गई है।
हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हुए शामिल..
16 Feb, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनांदगांव शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी।पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की लिस्ट में राजनांदगांव जिले का नाम नहीं रहता सिर्फ दुर्ग जिले का नाम रहता है।
प्रदेश के नगरीय निकायों को लगभग 1000 करोड रुपए की सौगात दी गई है जिसमें राजनांदगांव को महज 15 करोड़ दिया गया है। आयोजन को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता राजनांदगांव की शान है,उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम को बनाने का मूल उद्देश्य था कि यहां से अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकले और जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करें।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने प्रदेश के नगरीय निकायों में एक हजार करोड रुपए की सौगात दी है जिसमें दुर्ग को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं।और राजनांदगांव जिले का उस लिस्ट में नाम ही नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति 79 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत आज दो सेमीफाइनल मैच सेल अकादमी राऊल केला और आरसीएफ कपूरथला एवं पेट्रोलियम स्पोर्ट्स पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली और साईं एक्सीलेंस सेंटर लखनऊ के मध्य खेले गए। वहीं 16 फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत किए जाने की तैयारी में आयोजन समिति जुटी हुई है।वही आज सेमीफाइनल मैच का आनंद उठाने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अनियमित कर्मचारियों के मामले में कुलपति और कुलसचिव को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिस..
16 Feb, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में एक बार फिर कुलपति बलदेव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर हाईकोर्ट की अवमानना के मामले में बुरे फंसे हैं। इस बार मामला अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाने का है। विश्वविद्यालय में लंबे वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी 23 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को देने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्मचारियों के पक्ष में 27 सितंबर 2022 को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए आदेश दिया कि उन्हें अगली सुनवाई तक न हटाया जाए।
इसमें ऐसे अनेक कर्मचारी थे जो विश्वविद्यालय में लिपिक, टायपिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, कैमरा आपरेटर, टेक्नीशियन रेडियो एवं टीवी स्टूडियो, असिस्टेंट लायब्रेरियन, ड्राइवर, भृत्य, गार्डनर और स्वीपर जैसे पदों पर वर्षों से कार्य कर रहे थे। किंतु कुलपति और कुलसचिव की हठधर्मिता के चलते हाईकोर्ट के आदेश को भी इन्होंने अंगूठा दिखा दिया और कर्मचारियों को सेवा से हटाने का फरमान जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ में यह पहला अनोखा मामला है जहां 23 अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाने के साथ ही साथ उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से भी प्रतिबंधित कर दिया।
सेवा से हटाए जाने पर विश्वविद्यालय में स्थापना काल से जुड़े अनियमित कर्मचारियों में याचिकाकर्ता गोविन्द पटेल ने बताया कि इस मामले में सभी 23 कर्मचारियों और उनके परिवारों ने कलेक्टर, कमिश्नर श्रम विभाग और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने भी उन्हें मदद नहीं दी। पिछले लगभग डेढ़ माह से नौकरी छीन जाने से उनके परिवार सड़क पर आ गए हैं। ऐसी गंभीर परिस्थितियों में उन्होंने 9 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बूढ़ातालाब चौक पर भी दिया।पटेल ने बताया कि हम लोग माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नौकरी से बाहर कर दिए गए। इस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अवमानना याचिका दायर की।
उच्च न्यायालय अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर कुलपति बल्देव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर के खिलाफ आदेश पारित किया है कि क्यों ना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उच्च न्यायालय ने इन दोनों अधिकारियों को 14 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।याचिकाकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुत पहले कहा था कि किसी भी अनियमित कर्मचारियों को सेवा से नहीं हटाया जाएगा किंतु भूपेश सरकार को बदनाम करने के लिए कुलपति बल्देव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर ने विश्वविद्यालय में ठेकेदारी प्रथा शुरू कर प्लेसमेंट एजेंसी को अवैध धन लाभ पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को हटाया है। कुलपति बल्देव भाई शर्मा की तानाशाही और प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए धनउगाही के कारण विश्वविद्यालय में लंबे वर्षों से कार्य कर रहे अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाया गया है।
Ambikapur : जशपुर में हेवी ब्लास्टिंग की चपेट में आने से छात्रा की मौत..
16 Feb, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी से लगे मयाली में बुधवार शाम पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग से पार्क में घूमने गई किशोरी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। पत्थर खदान से उड़कर आए पत्थर से किशोरी के सिर के परखच्चे उड़ गए। मृत किशोरी कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। जहां यह घटना हुई, उस पार्क का शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। जशपुर कलेक्टर ने मामले में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। उधर, इस मामले को सीएम बघेल ने गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में पार्क के पास स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार शाम हेली ब्लासि्ंग की गई। हेवी ब्लास्टिंग के कारण उड़ा एक बड़ा पत्थर मयाली पार्क में घूमने आई किशोरी केश्वरी बाई के सिर में जा लगा। पत्थर लगने से किशोरी के सिर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। मृत किशोरी खटांगा गांव की निवासी थी और हायर सेकेंडरी स्कूल चरईडांड में 12 वीं की छात्रा थी। मयाली धार्मिक स्थल भी है। यहां स्कूल भी हैं, फिर भी चार पत्थर खदानों की स्वीकृति कैसे दी गई, इसका लोग पूर्व से विरोध भी करते रहे हैं।
एसपी डी.रविशंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधितों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर ने दिया एफआईआर का आदेश- मामले को जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार एवं खदान मैनेजर के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है। कलेक्टर ने मामले में जांच कमेटी बनाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खदानों पर कार्रवाई होगी।
कुनकुरी मयाली के पास पत्थर खदान में हुई ब्लास्टिंग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गंभीरता से लिया है। उन्होंने जशपुर कलेक्टर को क्रशर मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। प्रभावित परिवार के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दी जाएगी। कलेक्टर ने खदान को सील करने के सख्त निर्देश दिए हैं।अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जॉच समिति भी गठित करने का निर्देश दिया गया है।
बालोद में दो तेज रफ़्तार बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 4 लोग घायल...
15 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के चलते हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अभी घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। मामला महामाया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर के भानुप्रतापपुर निवासी संदीप (17) पुत्र राम कुमार नलकसा से मड़ई देखकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव लौट रहे थे। अभी वे ग्राम बम्हनी के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और संदीप व दूसरी बाइक का चालक कोपेडदा निवासी संतराम (32) पुत्र अनकालूराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे के समय दोनों बाइक पर छह लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को हादसे की शिकार दूसरी बाइक से शादी के निमंत्रण कार्ड मिले हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार कार्ड बांटने जा रहे थे या लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जाएगा।