छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
जांजगीर-चांपा में डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार...
26 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर-चांपा में परसहीबाना में चोरी के डीजल का अवैध रूप से भंडारण कर रखने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार किया है। आरोपी तामेश्वर रत्नाकर (46) के घर में 29 नग जेरिकेन में कुल 1160 लीटर डीजल भरा मिला है। इसकी कीमत एक लाख 10 हजार 710 रुपये की है। इसे जब्त किया गया है। आरोपी पर धारा 41(1-4),379 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जगदलपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार...
25 Feb, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ठगी करने वाले फरार आरोपी पर कार्रवाई की है। प्रार्थी रवि कुमार बघेल जो वर्ष 2021 में कुम्हारपारा माडिया चैक स्थित फर्स्ट फाउंडेशन एजुकेशन संस्था जगदलपुर में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था। जिस समय इनका जान पहचान आशीष दास नामक व्यक्ति से हुआ था।
इस दौरान उसने फोन कर कहा कि कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर से डाटा एंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु वेकेंसी है, नौकरी करना चाहते हो तो तुम्हारा एपाइंटमेंट करा दूंगा लेकिन 1,50,000 रुपये लगेगा। इसपर रवि ने अलग-अगल समय पर फोन पे के माध्यम से कुल 1,90,000 रुपये दिया। इसके बादइ पैसे को नहीं देकर फोन बंद कर दिया है।
बताया कि आशीष दास ने मेरे दोस्त संजय कुमार भगत और अन्य मो. वसीम, मीता पांडया को भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी किया। जिसपर आशीष दास के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसदौरान फरार आरोपी आशीष दास को कांकेर से पकड़ा गया। पूछताछ पर बताया कि फर्स्ट फाउंडेशन कोचिंग सेंटर में गेस्ट लेक्चरर के रूप में पढ़ाने जाता था। तब रवि बघेल से परिचित हुआ था। इसदौरान धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।
सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG के 3 जवान शहीद, 2 गंभीर...
25 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने की खबर है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवानों के शहीद होने और 2 जवानों के जख्मी होने की खबर है।
जगदलपुर में बॉयफ्रेंड ने घर बुलाकर गर्लफ्रेंड को पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार...
25 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम में एक दोस्त ने अपने ही महिला मित्र की दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए उसे अपने घर बुलाया। जहां उसे शराब पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी देते हुए भांसी थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया की गमावड़ा में रहने वाले धनकू भास्कर 30 वर्ष का एक महिला से कई वर्षों से दोस्ती थी।
दोस्ती के दौरान दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना लगा हुआ रहता था। इस दौरान गांव में कुछ दिन पहले एक आयोजन किया गया था, जहां धनकू ने महिला मित्र को भी अपने घर बुलवाया था, धनकू के घर कोई ना होने के चलते उसने महिला को पहले शराब पिलाई, उसके बाद जब वह बदहवाश हो गई तो उसका फायदा उठाते हुए उसके साथ दुराचार किया।
दूसरे दिन जब महिला को होश आया तो उसने इस बात की जानकारी परिजनों के साथ ही थाना में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामले की गभीरता को देखते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सक्ती में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, 15 से ज्यादा बच्चे घायल, पांच की हालत नाजुक...
25 Feb, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : सक्ती जिले मे स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने निकली स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना फगुराम चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार फगुराम चौकी क्षेत्र अंतर्गत 15 स्कूली बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूली वन में लगभग 12 से 15 बच्चे सवार थे। हादसे मे 13 बच्चे घायल हो गए है। वही पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा परसा पेट्रोल पंप के पास की है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी उसी समय यह हादसा हुआ है।
वहीं, सूत्रों की माने तो वैन को एक नाबालिक चला रहा था। बताया जा रहा है की स्कूली वन मे सवार बच्चें सनशाइन हिंदी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र है। फिलहाल मौके पर पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस में घायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरसिया तथा रायगढ़ ले जाया जा रहा है।
कोरबा में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में लगी भीषण आग, 2 ट्रक ड्राइवरों की मौत...
24 Feb, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण दोनों ट्रक के ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।
हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया। नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए।
हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि राखड़ से भरा ट्रक बालको से कनकी की ओर जा रहा था। ट्रक चालक 35 वर्षीय दिलीप यादव दर्री इलाके का रहने वाला है।
मृतक दिलीप यादव के ससुर आसाराम यादव ने बताया कि उसका दामाद पिछले 20 सालों से दर्री में रहता है। उसके दो बच्चे हैं। फोन पर उसे जानकारी मिली कि दामाद के ट्रक में आग लग गई है। जब वह सुबह 4 बजे पहुंचा, तब भी ट्रक में आग लगी हुई थी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। हादसे के बाद दिलीप ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल सका और आग में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरा ट्रक चालक 37 वर्षीय पकंज शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है, जो रायपुर की एक कंपनी की गाड़ी चलाता था। अतुल नैला राइस मिल से चावल लोड करके झारखंड के लिए निकला था। मृतक के बड़े भाई अतुल शर्मा ने बताया कि वह भी उसी कंपनी का वाहन चलाता है। उसे भाई के साथ हुए हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा फोन पर मिली।
सिविल लाइन थाने के ASI इमरान खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए हैं। ड्राइवरों के शवों को निकाल लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
भिलाई में महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी...
24 Feb, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढौर के खार में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव 3 से 4 दिन पुराना होना बताया गया है। शव को रिकवर किए जाने के बाद जामुल थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।
ग्राम ढौर के खार में 40 से 45 साल की एक अज्ञात महिला के शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने जामुल थाना पुलिस दी । जिसके बाद जामुल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पंहूची। पुलिस महिला की पहचान में जुटी गई है लेकिन महिला की पहचान अभी तक नही हो सकी। अज्ञात महिला का शव जला और काला पड़ा हुआ था।
उसके शरीर पर कई जगह फफोले पड़े हुऐ थे। पुलिस को इस बात की आशंका है कि अज्ञात महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा। और फिर उसे मारकर जलाया गया है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नही हो पाई है। जिसके कारण फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अब इस बात का खुलासा हो पायेगा। कि अज्ञात महिला की मौत किन परिस्थिति में हुई है।
दुर्ग में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक घर के अंदर घुसा, ड्राइवर समेत तीन की मौत...
24 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र के तर्रा गांव में देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक दीवार को तोड़कर एक घर के अंदर जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला पाटन ब्लॉक के तर्रा गांव का है। बीती रात करीब 11 बजे जब लोग नींद की आगोश में थे। इसी दौरान तेज आवाज से लोगों की नींद खुल गई। लोगों ने बाहर आकर देखा तो गांव के गोवर्धन प्रसाद यदु के मकान में एक ट्रक घुसा हुआ था। हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर समेत 3 लोगो की मौत हो गई। तीनों का शव ट्रक के केबिन में बुरी तरफ फंस गया था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यु करके बाहर निकला गया।
ट्रक कांकेर से रायपुर का रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। मृतक में सूरज निर्मलकर 32 वर्ष निवासी खल्लरी बालोद, टिकेश्वर सही 16 वर्ष निवासी गुजरा बालोद और डोमन रामटेके 15 वर्ष निवासी गुजरा बालोद बताया जा रहा है। इस हादसे में परिवार के लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।
छत्तीसगढ़ : भाटापारा में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत, 20 घायल...
24 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : भाटापारा के ग्राम खमरिया के पास ट्रक और पिकअप मालवाहक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई । सड़के हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को भाटापारा व बलौदा बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है।भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला है।
एसआई संजीव सिंह राजपूत ने बताया कि घटना में दबे हुए घायलों व मृतकों को बाहर निकालने का कार्य चल रहा है। मृतकों की संख्या की सही जानकारी में समय लगेगा लेकिन बलौदा बाजार एस पी दीपक झा ने 11 मृतकों की पुष्टि की है। भाटापारा के ग्राम खिलोरा में मृतकों का शव पहुंच गया है।
ग्रामीणों ने शव को वाहन से उतारने से मना कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। लोग शासकीय मुआवजा के अलावा प्रत्येक मृतक परिवार को 50 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश में 50 लाख दे सकते हैं, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नही दे सकते ? सूचना पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील माहेश्वरी, भाटापारा बीेजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ग्राम खिलोरा पहुंचे। मृतकों के परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। ढांढस बंधा रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये व घायलों के परिवार को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री के घोषणा को ग्रामीणों के समक्ष रखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को गाड़ी से उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक शुरू, अधिवेशन में शामिल होने आज आएंगे राहुल गांधी
24 Feb, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्टेरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस के 85वां अधिवेशन में आज से 3 दिन तक किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो और किस तरह से रणनीति बने इसको लेकर दिशा-निर्देश तय होगा। इसी के साथ राजधानी रायपुर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' थीम के साथ कांग्रेस का 85वां सत्र का आगाज भी हो चुका है।लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन करने के लिए देशभर से 15 हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयास और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की सराहना के लिए भी तैयार है और उनसे आग्रह किया जाएगा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव की लड़ाई का नेतृत्व करें। हालांकि शीर्ष पदाधिकारियों की मानें तो इसमें केंद्रीय फोकस 'संगठन' ही होगा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 25 फरवरी को उदघाटन के दौरान पार्टी की 2024 की दशा दिशा की रूपरेखा रखेंगे। पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसी दिन सत्र को संबोधित करेंगी। जबकि राहुल गांधी आखिरी दिन 26 फरवरी को प्लेनरी सत्र में अपनी बात रखेंगे। इससे पहले अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने अधिवेशन स्थल का नाम छत्त्तीसगढ़ के बलिदानी वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने पत्रकारों से चर्चा में आयोजन की रूपरेखा बताई। रायपुर पहुंचने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सीधे अधिवेशन स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
अधिवेशन स्थल पर मीडिया से चर्चा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज मैं छत्त्तीसगढ़ की पावन धरती पर आया हूं। कांग्रेस अध्यक्ष के नाते यहां आने की मुझे बहुत खुशी है, लेकिन रंज की बात यह है कि जब मैं यहां प्रवेश कर रहा था, तब मेरे बहुत से नेताओं और कार्यकर्ताओें को भाजपा की सरकार ने प्रताड़ित किया। मीडिया विभाग के पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया। कानून में ऐसा कोई प्रविधान नहीं है। मुझे बहुत खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और भाजपा के मुंह पर तमाचा मारा। जनता को भड़काने का काम भाजपा कर रही है, जिसका में खंडन करता हूं। जब हम संसद में बोलते हैं, तो वहां बोलने नहीं देते। जब हम बाहर बोलना चाहते हैं तो वहां भी बोलने नहीं दिया जाता है। इस देश मेें बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इनके हाथ मेें लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित नहीं है। खरगे ने कहा कि अधिवेशन से पहले कार्यकर्ताओं पर ईडी के छापे पड़ रहे हैं। भाजपा ने भी अधिवेशन किया, लेकिन कभी आपने सुना कि उनके कार्यकर्ताओं को धक्का भी लगा है। हमारे महाअधिवेशन को खत्म करने के लिए, इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। छत्त्तीसगढ़ की जनता, मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष और सभी मिलकर भाजपा सरकार का भी मुकाबला कर रहे हैं और महाअधिवेशन को सफल बनाने का काम भी कर रहे हैं।
यह प्रमुख नेता पहुंचे रायपुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता पहुंच गए हैं।
कोरबा में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस...
23 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा SECL के विभागीय काॅलोनी ऊर्जा नगर में अपने परिजनों के साथ रहती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दीपका थानांतर्गत SECL के विभागीय काॅलोनी ऊर्जा नगर में गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा कुमारी गार्गी ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गुरुवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उसे फांसी से लटकता हुआ पाया। आनन-फानन में एसईसीएल कर्मी पिता रोहित नारंग ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतरवाया और घटनास्थल की जांच की। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्रा ने अपनी मां को आई लव यू कहते हुए उनसे इस आत्मघाती कदम के लिए माफी मांगी है। उसने कहा कि मां आई लव यू, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और इस कदम के लिए आपसे माफी चाहती हूं।
मृत छात्रा के पिता रोहित नारंग ने बताया कि गार्गी पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी। कुछ ही दिनों में उसके फाइनल एग्जाम होने वाले थे, जिसकी तैयारी में वो लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात उससे बात हुई थी, जिसमें बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि वो इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे जब वे बेटी के कमरे में आए, तो पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई उसकी लाश मिली।
वहीं छात्रा का बड़ा भाई, जो बाहर रहकर पढ़ाई करता है, उसने बताया कि रात में गार्गी से उसकी फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि वो बिल्कुल ठीक है। उसने मेरा भी हालचाल जाना और थोड़ी-बहुत बात करके फोन रख दिया। वो फोन पर पूरी तरह से नॉर्मल लग रही थी। उसे भी नहीं पता कि उसकी बहन ने सुसाइड जैसा कदम कैसे उठा लिया।
पुलिस ने कहा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उसके दोस्तों से भी जानकारी ली जाएगी कि कहीं स्कूल में तो उसे कोई दिक्कत नहीं थी या पढ़ाई या किसी और बात का तनाव तो नहीं था। फिलहाल उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में 22 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार...
23 Feb, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बकावंड पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया की बकावंड पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि भैसावेड़ा चौक के पास मेन रोड पर एक व्यक्ति नीला रंग का जैकेट व काला रंग का जींस पहने है। जिसके पास बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर रखा गया है। वह बिक्री के लिए बस व टैक्सी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक के पास व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर उसकी पहचान बलदेव भतरा पिता स्व. बुधराम भतरा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव पुजारी पारा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर ओडिशा बताया गया। उसके पास से बैग में 4 पैकेटों में कुल 22.250 किग्रा गांजा पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दुर्ग में ASI के बेटे ने कॉन्स्टेबल पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर ...
23 Feb, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में बुधवार रात भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर एरिया में शराब पार्टी के दौरान जमकर चाकू बाजी हुई। पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई के बेटे ने उतई थाने में पदस्थ सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया इस चाकूबाजी में सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी सोनू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर (30 साल) उतई थाने में कार्यरत है। बीती बुधवार रात वो ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था। इस दौरान उसने सिविक सेंटर के पास पहुंचकर आरोपी सोनू सोनी को बुलाया। सोनू अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा जिसके बाद तीनों ने सिविक सेंटर स्थित रतन बार में बैठकर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होने लगा।
इसदौरान विवाद में नशे में सोनू ने सिपाही को बार से बाहर निकालकर अपने पास रखे चाकू से कमर के निचले भाग में 5 से 6 बार वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी सोनू सोनी और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनेंद्रगढ़ में स्कूल के वार्षिकोत्सव में शराब पीकर पहुंचे प्राचार्य, गार्ड ने पकड़कर निकाला बाहर
23 Feb, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : मनेंद्रगढ़ के देवगढ़ हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल का प्राचार्य शराब पीकर पहुंच गया। इस दौरान मंच पर माइक लेकर वह बच्चों को शायरी सुनाने लगा। मंच पर प्राचार्य की जुबान लड़खड़ाते और डगमगाते कदम देखकर स्कूल का स्टॉफ और बच्चे अचंभित हो गए। जिसके बाद स्कूल के गार्ड ने मंच से जबरन उतारकर प्राचार्य को प्रांगण से बाहर निकाला। पूरे घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि, शराबी शिक्षकों का स्कूल में शराब पीकर आना मनेंद्रगढ़ जिले के लिए आम बात हो गई है। इससे पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों एवं सरपंचों के द्वारा शिकायत की गई लेकिन, ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे शराबी शिक्षकों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्टेज में शराब पीकर आना और अभद्रता करना बच्चों में बुरा असर डाल रहे हैं।
विश्वभूषण हरिचंदन ने ली छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल पद की शपथ, CM भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं...
23 Feb, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्वभूषण हरिचंदन ने आज गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। हाईकोर्ट बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यपाल को मुख्यमंत्री बघेल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बुधवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा उनके अनुभवों का लाभ: सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट हैंगर में नए राज्यपाल का स्वागत करने के बाद चर्चा में कहा कि हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।
जानें कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन
84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। इसके बाद वे 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। साल 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया।