छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में वन्य प्राणी की गणना के लिए, नई तकनीकी से लैस कैमरे से निगरानी व खोज की जाएगी
28 Nov, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । पिछले एक वर्ष से उदंती सीतानदी अभयारण्य में बाघ नहीं दिखा है। वन विभाग के अधिकारियों ने अब बाघ को ढूंढने के लिए अभयारण्य को चार भागों में बांट दिया है। प्रत्येक भाग में नई तकनीक से लैस 250 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। इसके लिए 150 अधिकारी-कर्मचारियों को अभयारण्य के उपनिदेशक ने प्रशिक्षण भी दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन फेस चार के अंतर्गत बाघ और अन्य वन्य प्राणी की गणना के लिए नई तकनीकी से लैस कैमरे से कैसे निगरानी व खोज की जाएगी। अभयारण्यकर्मी और अफसरों को कोयबा इको सेंटर में इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने तकनीकी मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश राव के साथ मिलकर तैयारी कर ली है। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को कैमरे लगाए जाने से लेकर उसके आपरेटिंग सिस्टम और समय पर डाटा कलेक्शन की विस्तृत जानकारी दी। पिछली बार 18 ट्रैप कैमरों की चोरी हुई थी। इस बार कैमरे को चोरी होने से बचाने के लिए भी उपाय बताए गए हैं।
रोज लेंगे कैमरे का डाटा
अधिकारियों ने बताया कि उदंती सीतानदी अभ्यारण को चार भागों में बांटा गया है। प्रत्येक भाग में 25 दिन के लिए 250 कैमरे लगाए जाएंगे। गूगल अर्थ में निर्धारित प्रत्येक ग्रिड पर दो कैमरे लगेंगे। कैमरे का डाटा रोजाना लिया जाएगा। प्रत्येक भाग में 25 दिन ट्रैपिंग के बाद सात दिनों तक साइन सर्वे और लाइन सर्वे भी साथ-साथ किया जाएगा।
बाघ की संख्या नहीं के बराबर
उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में अब बाघ की संख्या नहीं के बराबर है। 13 दिसंबर 2022 को अंतिम बार मादा बाघ अभ्यारण्य के कैमरे में कैद हुआ था। फिर फरवरी 2023 में केवल मल मिला था, लेकिन बाघ कहीं नजर नहीं आया। बाघविहीन माने जा रहे इस अभ्यारण्य के लिए फेस चार की यह गणना अहम मानी जा रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि टाइगर एस्टीमेशन चार से बाघ की मौजूदगी की जानकारी मिलेगी।
गढ़चिरौली से लेकर सुनाबेड़ा तक बाघ करते हैं सफर
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां मौजूद बाघ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से होकर बस्तर जगदलपुर होते हुए उदंती अभ्यारण्य तक विचरण करते हैं। फिर ओडिशा के सुनाबेड़ा अभ्यारण्य पहुंचते हैं। इसी कारीडोर में बाघ का विचरण होता है। वर्ष 2018 और 2022 में उदंती सीतानदी अभ्यारण में एक-एक बाघ होने की पुष्टि की गई थी। 2023 में ओझल होने के बाद कारीडोर में आने वाले सभी अभ्यारण में इसकी तलाश की जाती रही है।
कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया
उदंती सीतानदी अभयारण्य में पिछले सालभर से बाघ दिखाई नहीं दिया है। अब बाघ को ढूंढने अभयारण्य को चार भागों में बांटकर नई तकनीक से लैसे 250 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है।
-वरुण जैन, उपनिदेशक, उदंती सीतानदी अभयारण्य
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया हमला, 14 वाहनों और मशीनों में लगाई आग
28 Nov, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक देखने को मिला। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में निर्माण कार्य में लगे 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।
नक्सलियों ने फूंके 14 वाहन
नक्सलियों ने 26-27 नवंबर की रात को सड़क निर्माण कार्य में लगे चार पिकअप, एक जेसीबी, एक क्रेन, दो पानी के टैंकर और अन्य वाहनों समेत कुल 14 वाहनों में आग लगा दी।
दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि 14 वाहनों और मशीनों में नक्सलियों द्वारा आग लगाई गई है।
40 से 50 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि भांसी पुलिस थाना क्षेत्र के बंगाली कैंप में देर रात करीब डेढ़ बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 40 से 50 अज्ञात लोग आम नागरिक बनकर आए थे और उनमें से कुछ लोगों के पास हथियार भी थे। इसके बाद उन्होंने वहां खड़े ट्रकों, पोकलेन और JCB समेत 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।
सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे वाहन
अधिकारी के अनुसार, एक निजी निर्माण कंपनी के 14 वाहन और मशीनें दंतेवाड़ा और बचेली के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही भांसी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर वहां से फरार हो गए थे।
अधिकारी ने कहा कि हमें लगता है कि इस वारदात को नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल अपराधियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
12 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता
28 Nov, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट का नजारा सोमवार को देखने लायक था। अवसर था 12 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता का। देशभर के अलग-अलग रेलवे से पहुंची आरपीएफ की बैंड टीम ने ऐसी धुन बजाई कि रेलवे अफसर से लेकर कर्मचारी व आम लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए। तालियों की गड़गडहाट के साथ सभी ने सुरक्षा के इन जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता की मेजबानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल को दी गई थी। इस दौरान 24 नवंबर को एनई इंस्टीट्यूट मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद के मुख्य आतिथ्य हुआ। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर द्वारा सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन पश्चात प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की गई। 25 व 26 नवंबर को अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता आयोजित की गई। चूंकि देशभर से अलग-अलग रेलवे के बैंड टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली थी। इसलिए निर्णय पूरी तरह पारदर्शी रहे अलग से निर्णायक मंडल बनाया गया। इसके सदस्य भारतीय सेना के अनुभवी अधिकारी थे, जो सिकंदराबाद से विशेष आग्रह पर पहुंचे थे।
दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता के बाद सोमवार शाम अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता का समापन किया गया। इसके मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार थे। समापन के दौरान बैंड टीम ने प्रस्तुति दी। इस दौरान पैदल चलते धुन बजाई तो ओवरचुर, ग्लेडियर, चन्ना बिलोरी और वीर गोरखा धुन प्रस्तुत किया। एक तरह की वेशभूषा और हाथों में अलग-अलग बैंड बजाते इन जवानों को देख सभी प्रभावित हुए। उनकी धुन इतनी जबरदस्त थी कि हर एक प्रस्तुति में तालियों से हौसला बढ़ाया गया।मैदान का यह माहौल देख कलाकार भी जोश में नजर आए और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन व दिल दोनों जीत लिया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उप-महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के अलावा विभागाध्यक्ष, स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं रायपुर व नागपुर रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। बैंड की टीमों ने अपनी धुनों पर बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए मार्च पास्ट कर अपनी प्रतिभा का अनुपम प्रदर्शन किया।
15 इकाइयों के 238 बल सदस्य थे शामिल
अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 क्षेत्रीय रेल के अलावा जेआर आरपीएफ एकेडमी लखनऊ व रेसुविबल सहित 15 इकाइयों के 238 बल सदस्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम को लेकर मेजबान ने मैदान को दुल्हन की तरह सजाया था। इसकी वजह से कार्यक्रम और बेहतर ढंग से संपन्न हुआ।
नई दिल्ली की बैंड सबसे बेहतर, जीता विजेता का खिताब
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के निर्णय की घोषणा की। इस दौरान प्रथम स्थान रेलवे सुरक्षा विशेष बल- एक, दया बस्ती नई दिल्ली की टीम रही। वहीं द्वितीय स्थान दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद तथा तृतीय स्थान दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर ने हासिल किया। इसी तरह बिगुल प्रतियोगिता में प्रथम व तृतीय स्थान रेलवे सुरक्षा विशेष बल-I, दया बस्ती नई दिल्ली रहीं। इसके अलावा द्वितीय स्थान उत्तर रेलवे,नई दिल्ली ने प्राप्त किया। पाइप बैंड प्रतियोगिता में अन्य कोई प्रतिभागी न होने के कारण रेलवे सुरक्षा विशेष बल-दो को विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके अलावा निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
राउत नाच, गेडी नृत्य व पंडवानी गीत की शानदार प्रस्तुति
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय रेलों से आए बैंड के प्रदर्शन के साथ छत्तीसगढी राउत नाचा, गेडी नृत्य तथा पंडवानी गीत की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और भी खास बना दिया। यह प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा के बाद कार्यक्रम में आए सभी अधिकारियों व प्रतियोगियों के लिए भोज की व्यवस्था की गई थी।
रायपुर में भारत-आस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी
28 Nov, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । रायपुर में भारत-आस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी है। यह मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। रात तीन बजे से स्टूडेंट्स का जमावड़ा टिकट काउंटर के पास लगना शुरू हो गया था। ये बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव समेत अन्य जगहों से पहुंचे थे। दरअसल सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है, जो केवल स्टूडेंट्स को मिल रहा है। इसकी वजह से भारी भीड़ उमड़ी है। इसकी बिक्री आज सुबह से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा रायपुर में जारी है। इसके लिए पात्र छात्रों को पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कापी काउंटर में जमा करनी होगी। जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।
29 को पहुंचेगी टीम
29 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया की टीम रायरपुर पहुंच जाएगी। 30 नवंबर को अभ्यास करेंगी। होटल से कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचे। इसके बाद एक दिसंबर की शाम सात बजे से टी-20 का रोमांच देखने को मिलेगा।
पार्किंग इतने रुपये में मिलेगी
स्टेडियम के पार्किंग में दोपहिया वाहनों से लेकर चारपहिया वाहन रखने की सुविधा होगी। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीणों को सौंपी गई। दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चारपहिया के लिए 30 रुपये खर्चे करने होंगे। अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए अस्थायी टावर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आसपास बनाए जा रहे पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया जा रहा है। बायो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मैच की पूरी सुरक्षा का जिम्मा आइजी के पास
मैच की पूरी सुरक्षा का जिम्मा आइजी रतन लाल डांगी को सौंपा गया है। क्रिकेट स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो आइजी, तीन डीआइजी, आठ एसपी, 16 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी और 80 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कंधों पर सुरक्षा की कमान रहेगी।
मुख्य न्यायाधीश सिन्हा के प्रयासों से राज्य की न्यायिक व्यवस्था में तेजी से हो रहा सुधार
27 Nov, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में 26 नवम्बर को छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने समस्त न्यायाधीशों को संविधान दिवस की बधाई दी है। गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश सिन्हा संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल के लिए नई दिल्ली प्रवास पर है। संविधान दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास एवं विशिष्ठ अतिथि जस्टिस राकेश कुमार पांडेय सहित राज्य के सभी जिलों के जिला न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारी गण और बिलासपुर जिले में पदस्थ न्यायाधीश गण शामिल हुए।
कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया। इस अवसर पर जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि संविधान के पालन में न्याय व्यवस्था को सरल बनाकर जन-जन को इससे जोडऩा न्यायाधीशों का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में नागरिकों को अनेक अधिकार प्रदान किए गए है। न्यायपालिका का यह दायित्व है कि पारदर्शी न्याय व्यवस्था बनाए रखते हुए हर व्यक्ति को न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। व्यास ने इस अवसर पर न्यायपालिका के समक्ष की मौजूद चुनौती जैसे आधारभूत संरचना की कमी, न्यायाधीशों की कमी, प्रकरणों की अधिक संख्या आदि के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जस्टिस राकेश कुमार पांडेय द्वारा भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों के हितों और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। जस्टिस पाण्डेय संविधान दिवस के महत्व और उदेश्य, संविधान के निमार्ण एवं विकास में योगदान देने वाले सभा के सम्मानीय सदस्यों के बारे में भी संक्षेप में जानकारी दी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा राज्य में न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ और न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके चलते न्यायालयों की व्यवस्था एवं सुविधाओं में अपेक्षित सुधार दिखाई देने लगा है। उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना, संविधान की उद्देशिका की पट्टिका और राष्ट्र चिन्ह अशोक स्तंभ की स्थापना, मुख्य न्यायाधीश सिन्हा की विशेष प्रयासों से हुई है, जिससे उच्च न्यायालय परिसर की गरिमा और बढ़ी है।
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी के द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के समस्त जिलों के जिला न्यायाधीश की संगोष्ठी आयेजित की गई थी। इस संगोष्ठी का उद्ेश्य न्यायपालिका के समक्ष मौजूद चुनौती एवं उनके निराकरण हेतु उठाये जाने वाले कदनों के संबंध में चर्चा करना था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बीते सात माह में राज्य के समस्त जिलो का भ्रमण कर न्यायालयों में नजर आने वाली कमियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद राज्य के जिला न्यायालयों की कार्य शैली में सकारात्मक बदलाव आया है। मुख्य न्यायाधीश सिन्हा के द्वारा न केवल राज्य न्यायिक अकादमी में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूचि लेकर स्तर को बेहतर बनाया है, बल्कि संविधान की मंशा के अनुरूप राज्य के स्वास्थ सेवाओं, निर्माण कार्यों, शिक्षा हेतु बच्चों के स्कूल पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर स्वमेव संज्ञान लेकर इन समाचारो को आधार जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर इन अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश पारित किये हैं।
संविधान न्याय का शासन देता है, समाज न्याय शासन को स्वीकार करता है : जयप्रकाश
27 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकरवादी साहित्यकार चिंतक डॉ जयप्रकाश कर्दम संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्यों की तारीफ करते हुए ,कर्दम ने संविधान दिवस पर अपनी बात करते हुए कहा कि गीतों के माध्यम से विचारों को जनमानस तक पहुंचा सकते हैं, अंबेडकर युवा मंच की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारी बातें संविधान दिवस पर बच्चों ने कह दी किताबें अंबेडकर के राजनीतिक चिंतन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के संग मस्तिष्क में होना चाहिए की हम ही संविधान दिवस क्यों मनाते है बाकी वर्ग के लोग क्यों नहीं मानते, आज हम इसलिए मानते है की आज हमे संविधान की आवश्यकता है समानता का अधिकार हमें बाबा साहब ने दिलाया। बाबा साहब की ताकत थी की उन्होंने संविधान सभा में प्रत्येक नागरिक अधिकार दिलाया। संविधान के मूल अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि वर्चश एवम प्रभुत्व शाली वर्ग को यह अधिकार पहले से ही मिले है हम ही अधिकारों से वंचित थे। कुछ लोग बाबा साहब पर संविधान में कमी का दोष भी लगाते है। संविधान की सफलता संविधान के निर्माताओं के हांथ में नहीं है , डॉ .भीमराव अंबेडकर ने यह बात अपने अंतिम भाषण में कही थी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया था संविधान लागू होने के बाद राजनीतिक रूप से लोकतांत्रिक हो जायेंगे संविधान डेमोक्रेटिक है समाज एंडेमोक्रेटिक है संविधान न्याय का शासन देता है समाज न्याय के शासन को स्वीकार करता है । धर्म और संविधान के बीच का जो द्वंद है वही संविधान की सफलता पर बाधक बना है। भारत का पवित्र ग्रंथ संविधान है। धार्मिक टिप्पणी करने वालो के खिलाफ केस बन जाता है उन्होंने संविधान की प्रतियां जलाने पर भी बेबाक टिप्पणी की। संविधान को लेकर समाज में जो सोच और निष्ठा होनी चाहिए थी वह नहीं हो सकी। संविधान एक बच्चे को नागरिक बनाने पर जोर देता है। संविधान समाज एवम व्यक्ति को मानवीय बनाता है। हम भारत के लोग मनुष्य के बीच संविधान को विभाजन नहीं करता। धर्म विभाजन सिखाता है। भारत में यही त्रासदी है। संविधान ने हमे क्या दिया इसे समझना चाहिए। बाबा साहब अम्बेडकर ने नैतिकता पर बल दिया। बाबा साहब अम्बेडकर का कहना था कि ये बहुमत का शाशन होते हुए भी वह बहुसंख्यक वर्ग का साशक होता है। 1996 में आमेदकर साहब ने कहा था कि दलित वर्ग देश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक है और वही पीडि़त है। संविधान देश के सभी वर्गों को समान रूप से उन्नति करने का संदेश देता है। कर्दम ने कहा कि देश की आजादी के 70 साल बाद भी परिस्थिया नहीं बदली। आज भी दलित शोषित है आज सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि आप जय भीम क्यों बोलते है, जय भीम बोलने वाले व्यक्ति को जबरन मारा पीटा जा रहा है आदिवासी लोगो पर पेशाब किया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी समाज में चुप्पी क्यों है इसे हमे समझना चाहिए। 90 प्रतिशत रेप को घटनाएं दलितों एवम आदिवासी पर क्यों हो रही है। समाज की यह विडंबना है कि जब बच्चा जन्म लेता है तो वह जातिवाद को साथ लेकर आता है। मानसिक गुलामी से जब तक हम मुक्त नहीं होंगे संविधान हमारी रक्षा भी कर सकता । क्यों आज हमे लग रहा है की संविधान पर संकट है। लेकिन ऐसा नहीं है संकट हम पर है। श्री कर्दम ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था मुझे पढ़े लिखे लोगो ने धोखा दिया आज देश में कमजोर एवम गरीब वर्ग ही आंदोलन करता है आज जो सामाजिक आंदोलन में काम कर रहे है जहा बदलाव की गुंजाइश नहीं है वहा ताकत लगाने की जरूरत नहीं है हमे नई पीढ़ी बनाना है। अंबेडकर युवा मंच एक अच्छी पीढ़ी तैयार कर रहा है उन्होंने अंबेडकर युवा मंच के इस प्रयास की तारीफ की। आज बहुत कठिन समय है लेकिन हमे साहस नहीं खोना है आने वाली चुनौतियों का सामना करना है। संविधान हमे ताकत देता है संविधान को बचाना इसलिए जरूरी है आज संविधान है तो हम है हमारी गरिमा होगी। संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है देश में परिवर्तन होते रहेंगे। कांशीराम ने समाज को जागरूक किया उन्होंने सामाजिक आंकड़ा किया। बाबा साहब के बाद कांशीराम ही एक बड़े महापुरुष हुए। उन्होंने बहुजन को बहुमत में बदला। सामाजिक आंदोलन राजनीति को नियंत्रित कर सकते है। राजनीति में गूंगे लोगो की जरूरत नहीं है बोलने वाले चाहिए सदन में ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूज़ बीक के संपादक एवं अंबेडकरवादी पत्रकार सुमित चौहान ने छत्तीसगढिय़ा बिलापुरिया सबसे बढिय़ा से अपने भाषण की शुरुवात करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर को जब बैल गाड़ी से धक्का दिया गया तब मनुवादी सामने आया और आज उनका संविधान भारत में लागू है कांसीराम का भी जिक्र किया और कहा कि जितनी मेरी उमर नहीं उससे ज्यादा तजुर्बा रखते है। संविधान एक दस्तावेज है की मुझे इंसान मानेगा मैं बराबर हूं मेरी औलाद बराबर है तुम मुझे नौकरी से नहीं निकल सकते इस बात का दस्तावेज है उन्होंने बाबा साहब के बचपन की जीवनी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि अपने हिस्से की खीर दुसरोको नही देना है , बाबासाहब के संविधान से बहुत कुछ देश में बदला है।
संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के संस्थापक सदस्य दिवंगत सुरेश रामटेके की स्मृति में प्रतिभवान छात्र छात्राओं को खेल, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले को बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान भी प्रदान किया गया। अतिथियों ने सीजीपीएससी में सिलेक्टेड संजय कुर्रे रैंक - 56, चंद्रशेखर बंजारे रैंक- 56 , सी.जी क्विज कॉमपेटेशन में सिलेक्टेड सुष्मिता मंगेशकर फस्र्ट विनर , विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश मनहर को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ,कक्षा बारहवीं में 90फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे जयंत सोनवानी, यश गोण्डाने एवं पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में शीधार्थ हुमने ने नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया, खेल के क्षेत्र में जयश्री हुमने स्टैंड बॉल के क्षेत्र नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया, स्वाति सिंग को शिक्षा के क्षेत्र सम्मान प्रदान किया गया,10वीं बोर्ड में गरिमा वाहने को 90त्न से अधिक अंक प्राप्त करने पर बिरसा फूले अंबेडकर सम्मान प्रदान किया गया । अंबेडकर युवा मंच के द्वारा बिरसा फुले अंबेडकर सम्मान अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल मे आयोजित कार्यक्रम में प्रथम सत्र मे दोपहर 3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें डॉ. रोहित डहरिया एवं टिम के द्वारा सविधान एवं बहुजन महापुरुषों के जीवन पर संघर्षों पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई। पच्छात शाम 7.00 बजे से बच्चों के द्वारा सामूहिक गीत एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना की व्याख्या दी गई। भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्य कपिल चौरे के द्वारा बाबासाहेब एवं संविधान पर गीत की प्रस्तुति दी गई। सविधान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबेडकर युवा मंच के नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, देवेन्द्र मोटघरे, सागर हुमने, रत्नेश ऊके , मिलिंद खोबरागड़े , कपिल चौरे, जावेद खान, सात्विक रामटेके, सरगम हुमने ,राजा नंदेश्वर , सुमित दामके ,रश्मि नागदौने, प्रज्ञा मेश्राम , संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, महिमा पारेकर , नविता रावतकर, नालंदा रामटेके, विशाखा रामटेके, तक्षशिला गजभिए, सायूरी रामटेके, नीलिमा गुर्देकर की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभापति नजरुद्दीन, हड़प्पा विकास प्राधिकरण क्यों उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ,हरीश वाहने, नरेंद्र रामटेके ,अशोक वाहने, सुखनंदन मेश्राम, नारायणराव हुमने, मगन गेडाम, एम. आर. बाम्बोडे, छेदीलाल मेश्राम, सुरेन्द्र रामटेके ,विनोद उके, मनोज बौद्ध, संतोष खोबरागड़े, जितेंद्र खोबरागड़े, मयंक मेश्राम, सारंग हुमने ,राजेश हुमने, डॉ पंकज टेंभुर्णेकर, दिलीप मेश्राम ,अविनाश ,आनंद, जयंत मेश्राम, राहुल , हर्षवर्धन रामटेके, शैलेश चंद्रिकापुरे, संजय राव ,शैलेश गजभिये, राजेश रामटेके , संजीत बर्मन , भरत खरसन जितेंद्र बंजारा ,राधेश्याम टंडन ,सुरेश दिवाकर ,आसिफ भाई ,जितेंद्र पाटले ,राजेश्वर सोनी, कृष्णा रात्रे, कमल सिंह, सुखनंदन मेश्राम, अनुज श्रीवास्तव, श्याम मुहूर्त ,कौशिक प्रभाकर ग्वाल, राम सिंह बौद्ध ,क्रांति साहू ,संतोष साहू, राजेश बंजारे ,रामबाबू बौद्ध, समाज अनुसूचित अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्याक महासंघ अजाक्स के पदाधिकारी एवं सदस्य बौद्ध समाज कार्यक्रम का संचालन संघमित्रा वाहने, देवेंद्र मोटघरे, कुणाल रामटेके प्रज्ञा मेश्राम एवं रश्मि नागदौने द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन नितेश अंबादे द्वारा किया गया।
गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
27 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थो एवं शराब पर अंकुश लगाने हेतु शक्ति से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 26.11.2023 को मुखबिर सूचना पर मामा भांजा तालाब टिकरापारा के पास आरोपी विशाल उर्फ पाडे खटिक पिता भोंदु खटिक उम्र 25 वर्ष साकिन डी.पी. कालेज के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप बिक्री करते पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 01 कलो 150 ग्राम गांजा कीमती 13000 रूपये एवं कोडिन युक्त कफ सीरप 21 नग कीमती 3120 रूपये एवं बिक्री रकम 850 रूपये जुमला कीमती 16970 रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न
27 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात समापन किया गया। मेले के दूसरे दिन आज के कार्यक्रम में महिला स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता तथा महिला सशक्तिकरण की मुहिम के तहत आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं सहित 20 लाभार्थियों को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान किए गए। उक्त ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला एसईसीएल श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा एवं एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों से प्रदान किए गए।लाभार्थियों में 10 महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान किए गए एवं 4 महिलाओं एवं 6 पुरुषों को हाथ ठेला प्रदान किए गए।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले लाभार्थियों विशेषकर महिलाओं को ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला मिलने से उन्हें स्वरोजगार का जरिया मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे। ई-रिक्शा एवं हाथ ठेले पाकर महिलाएं बेहद खुश नजऱ आईं एवं उन्होने कहा कि ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला प्रदान करने के लिए हम श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के बहुत-बहुत आभारी हैं एवं इससे हमें जीवन-यापन करने में बहुत मदद मिलेगी।
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले में लोगों का हूजूम देखा गया। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर एवम क्षेत्रीय समितियों के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्याओं के अथक प्रयासों से इस मेले में हमारे 13 कोयला क्षेत्रों में कार्यरत महिला समितियों की बहनों ने स्टाल लगाया।
आनंद मेले में श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर सहित एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों की महिला समितियों द्वारा लगाए गए भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित स्टालों ने एक मिनी भारत की छवि प्रस्तुत की। मुख्यालय के श्रद्धा महिला मंडल का स्टाल आकर्षण का केन्द्र बना जिसमें लगाए गए चेन्नई एक्सप्रेस सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। साथ ही स्टाल में छत्तीसगढ़ी ग्राम अंचल को दर्शाता हुआ एक मणी जैसी संरचना बनाई गई है। इसी तरह बैलगाड़ी जैसी संरचना भी निर्मित है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
वहीं एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों की महिला समितियों के स्टालों में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में गेवरा क्षेत्र द्वारा हरियाणा राज्य की थीम पर स्टाल लगाया गया जिसमें लोगों ने हरियाणा राज्य के विभिन्न व्यंजनों का मज़ा लिया। इसी तरह दीपका क्षेत्र द्वारा पश्चिम बंगाल एवं कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा बिहार राज्य की थीम पर स्टाल लगाया गया जिसमें लोगों ने इन राज्यों के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ लिया। भटगांव क्षेत्र द्वारा गोवा राज्य की थीम पर स्टाल बनाया गया जिसमें एक क्रूज़ का प्रदर्शन किया गया जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। रायगढ़ क्षेत्र द्वारा झारखंड राज्य की थीम पर लगाए गए स्टाल पर भी लोगों का हुजूम देखा गया।
मेले में मुख्यालय एवं क्षेत्रीय महिला समितियों के अलावा विभिन्न उद्यमियों विशेषकर महिला उद्यमियों द्वारा 80 से भी अधिक स्टाल लगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ की स्थानीय कला, संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट आदि से जुड़े उत्पादों को इन स्टालों में लगाया गया जिसकी खरीदारी मेला घूमने आए लोगों द्वारा की गई। श्रद्धा महिला मंण्डल द्वारा आयोजित इस आनंद मेले में एसईसीएल एम्प्लाई सपरिवार एवं आसपास व शहर के लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। आनंद मेले में लोगों ने जमकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा एवं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध परिधानों व अन्य सामानों की खरीददारी की। व्यंजनों के स्टॉल के आगे अधिक भीड़ देखी गयी। व्यंजनों में लोगों ने छत्तीसगढी़, राजस्थानी, उत्तरप्रदेश, पंजाबी, गुजराती, बंगाली आदि व्यंजनों का भरपूर स्वाद चखा। इसके साथ ही लोगों ने लघु उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टालों से अपनी आवश्यकता की सामग्रियाँ क्रय की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रीय महिला समितियों द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल निदेशक मण्डल से श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षा श्रीमती रीतांजली पाल, सहित सदस्यागण श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी उपास्थित रहीं।
मस्तूरी क्षेत्र से मजदूरों का पलायन जोरों पर
27 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तुरी क्षेत्र से मजदूरों का पलायन जोर शोर से शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में मस्तुरी क्षेत्र के लोग पलायन कर जीवन यापन करने के लिए अन्य राज्य जा रहे है। इन लोगो का मानना है कि इन्हें मस्तुरी क्षेत्र में रोजगार नही मिलता जिस वजह से यहां से बड़ी संख्या में लोग पलायन करते है। कोरोना काल के आकड़ो चौंकाने वाला रहा क्षेत्र से तकरीबन 70 हजार लोग हर साल पलायन कर जीवन यापन करते है। पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता है। लिहाजा लोग हर साल पलायन करते है।
रोजगार का दावा निकला फैल
शासन द्वारा गरीब परिवारों को मनरेगा के तहत रोजगार देने का दावा करती है। लेकिन मस्तुरी क्षेत्र में ऐसा नही है। अधिकारियों की सुस्त रवैये की वजह से लोगो को रोजगार नही मिल पाता है। आज की स्थिति में लीगो को रोजगार मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नही है। अभी भी क्षेत्र में काम शुरू नही हुआ है। लोगो को मनरेगा से रोजगार नही मिल रहा है। लिहाजा लोग पलायन करने को मजबूर है। वही मनरेगा को लेकर क्षेत्र की लोगो मे उत्साह नही दिख रहा है। क्योंकि या तो मजदूरों को समय पर भुगतान नही होता या फिर उनके लिए राशि काफी कम है। वजह कुछ भी हो गरीब तपके के लोगो को भला होते नही दिख रहा है।
पलायन रोकने में श्रम विभाग और पोलिसिंग व्यवस्था फैल
क्षेत्र में लगातार पलायन हो रही है जिसकी जानकारी जनप्रतिनिधि सहित आला अधिकारियों को है। लेकिन कोई इस गंभीर बीमारी (पलायन) को रोकने के लिए सामने क्यों नही आते है। श्रम विभाग में कई योजना चलाये जा रहे है बावजूद जो वास्तव में इन योजनोओ का लाभ लेने वाले गरीब वर्ग के लोगो है उन्हें इनका फायदा ही नही मिल पा रहा है।
क्षेत्र में दलाल सरदार सक्रिय,चला रहे संगठन
मस्तुरी क्षेत्र में दलाल सरदार सक्रिय है बिना लाईसेंस के तकरीबन 20 से ज्यादा दलाल क्षेत्र में सक्रिय है जो लोगो को पलायन कराते है। लेवरो के एवज में मोटी रकम लेकर उन्हें कम कीमत देकर इट बनाने भेज देते है। जब मजदूरों का हिसाब किताब होता है तब पता चलता है कि उनके हिस्से का कमाई दलाल अपनी कमीशन के रूप में ले लिया है। फिर मजदूरी की झगड़ा इट संचालको से होती है और उन्हें बंधक बना कर काम कराया जाता है। इलाहाबाद और गुजरात से बस मजदूर ले जाने के लिए आ रहे है इसपर शासन द्वारा कोई रोक लगाया नही जा रहा है।
मजदूरों के पलायन के लिए लेबर इंस्पेक्टर राहुल मेहर से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजदूरों के सरदारो को हम लोगों के द्वारा नोटिस दिया गया है और उनसे कहा गया है कि आप लोग लाइसेंस जल्द से जल्द बनवाए तथा हमे जानकारी दे की किस गांव से कितने मजदूरों को आप लेकर जा रहे है। पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा की मजदूर पलायन के लिए विभाग के इंस्पेक्टर से कहा है कि पुलिस की जरूरत होगी तो हम सहयोग करने को तैयार है जिससे पलायन रोका जा सके।
रेकी कर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
27 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। सूनसान घरों पर रेकी कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनो अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।आरोपीयों द्वारा चोरी की नगदी 8000 रू. को खर्च करना बताया। चोरी हुये गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, चांदी के जेवर व अन्य सामान की बरामद की गई थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 25.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का रॉड लेकर घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेही का पता तलाश कर रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 05 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 25.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का रॉड लेकर घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेही का पता तलाश कर रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 05 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन
27 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । ब्रम्हलीन संत दादा साधु वासवानी जी के 144 वे अवतरणदिवस के अवसर पर 25 नवंबर को रामा वेली बिलासपुर में गलि क्र_2 से सुबह 8:30 जागरूकता रैली निकाली गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी का जन्म उत्सव 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस के रूप में पूरे भारत देश के साथ ही पूरे विश्व में भी मनाया जाता है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी साधु वासवानी छत्तीसगढ़ इकाई सेंटर के प्रमुख डॉक्टर रमेश कलवानी सपना कलवानी नानाक पंजवानी चित्रा पंजवानी की फैमिली के द्वारा जनता को जागृत करने के लिए हर वर्ष जागरूकता रैली निकालते हैं इस वर्ष भी यह रैली 25 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रामा वैली में जागरूकता का संदेश देते हुए शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मंन अपने स्वाद के खातिर पशुओं की हत्या क्यों करें ,, जनता को जागृत करते हुए भजन कीर्तन के साथ रैली रामा वैली मैं भ्रमण करते हुए 9:30 बजे दादा साधु वासवानी उद्यान पहुंची रैली में सबसे आगे छोटे बच्चे फल और सब्जियों की ड्रेस पहनकर शाकाहार का संदेश दे रहे थे और लोगों का आकर्षित के केंद्र बने हुए थे उसके पिछे सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा बैनर पोस्टर लिए हाथ में टक्ती लिए जागरूकता का संदेश देते हए सबसे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला विंग के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए दादा का संदेश सुनाते हुए चल रहे थे जागरूकता रैली का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया दादा साधु वासवानी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर आरती की गई अरदास की गई पल्लव पाया गया छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रौनक कलवानी ने लोगों को जागृत करते हुए जानकारी दी की शाकाहार अपनाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा मन भी स्वस्थ रहेगा और लंबी उम्र का राज भी शाकाहार है और बीमारियों से छुटकारा चाहते हैं तो शाकाहार अपनाएं हरी सब्जियां खाएं फल फ्रूट खाएं और हम इंसानों के लिए यही बना है मांस हमारे लिए नहीं है और मांसाहार खाने से कम से कम सात आठ घंटा लगता है उसे पेट में पचने के लिए और किसी भी जीव की हत्या करके आप उसका मांस खाते हो तो उसके साथ में आप दो-चार बीमारियां भी अपने पेट में ग्रहण करते हो मांसाहार खाना मतलब बीमारियों को आमंत्रण देना है इसके कारण आजकल लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं वह गंभीर बीमारियां हो रही हैं इसलिए नशा भी ना करें शराब भी सेवन न करें और मांस मटन से भी दूर रहे शुद्ध अहार शाकाहार बच्चों के डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही बच्चों को शाकाहार के प्रति आकर्षित करना चाहिए उन्हें जितना हो सके हरी सब्जियां फल फ्रूट खिलाना चाहिए और मांस नहीं खाना चाहिए क्यों नहीं खाना चाहिए।
इसके बारे में उन्होंने कहा कि आप बच्चों को वीडियो दिखाएं उन्हें बताएं कि किसी भी जानवर की हत्या करके मांस को केसे काटा जाता है कैसे पकाया जाता है वह दिखाए ताकि उन्हें एहसास हो इनके काटने से उनके रक्त बहने से कितनी पीड़ा होती है कितना दुख होता है और वह खुद ही मना करें कि हमें नहीं खाना है शाकाहारी बहुत सारी सब्जियां हैं फल फ्रूट है उसे खाने से शरीर पुष्ट होता है और मजबूत होता है इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता भवनानी ने भी दादा के संदेश को याद करते हुए कहा कि धन्य है दादा साधु वासवानी जीन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों को जागृत करने में लगा दिया मानव के उद्धार के लिए लगा दिया और ऐसे दिन एक बार नहीं हर रोज ऐसा दिन आना चाहिए हर रोज लोगों को जागृत करने के लिए ऐसी रेली निकालनी चाहिए ताकि हमारा पूरा भारत देश शाकाहारी देश बन जाए साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख डॉ रमेश कलवानी सपना कलवानी राजेशकॉ कलवानी नानक पंजवानी ने भी अपने विचार करते हुए लोगों से आग्रह करते हुवे कहा की शुरुआत में शाकाहार अपनाने में जो तकलीफ होगी। क्योंकि जो लोग लगातार मांस खा रहे हैं वह तुरंत इसे छोड़ नहीं सकते हैं पर प्रयत्न कर सकते हैं प्रयास कर सकते हैं और अगर सच्चे मन से आप प्रयास करोगे तो आप जरुर सफल हो जाओगे और आपका जीवन भी सफल होगा और बीमारियों से आप मुक्त रहोगे इसलिए आज आप सभी प्रणं लें कि हम आज से शाकाहार अपनाएंगे और मांसाहार का त्याग करेंगे। संस्था की महिलाओं के द्वारा श्रीमती विनीता भावनानी एवं पूज्य सिंधी केंद्रीय महिला विंग बिलासपुर की अध्यक्ष कविता मंगवानी का पुष्प देकर स्वागत किया गया वह शाल ओढाकर समान किया गया इस अवसर पर डॉ रमेश कलवानी वह नानक पंजवानी के द्वारा हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा? का भी सम्मान किया गया और कहा की ईनकी सेवा सर्वोपरि है ईमानदार मेहंती हसमुख व्यक्ति तत्व के धनी है और अपनी मेहनत लगन से पत्रकारिता में आज अपना एक अलग स्थान बनाया है।
आज भी उनके व्यवहार में कोई कमी नहीं आई है वह सेवा भावना ईमानदारी को प्रमुख स्थान देते हुए हमेशा अपना कार्य करते रहते हैं इन सेवाओं को देखते हुए आज हम उनका सम्मान कर रहे हैं और हमें बहुत खुशी हो रही है कि ऐसे पत्रकार हमारे समाज के हिस्सा हैं और हमारे शहर के हैं आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची भक्तानी सिम्मी भक्तानी ,प्राची सजनानी चित्रा पंजवानी सरिता पंजवानी अंजलि रोचवानी चंदा मतानी कविता वर्मा कविता चावला मुस्कान बचानी गीता प्रेमानी डॉक्टर अंकिता कलवानी डॉक्टर सोनल कलवानी रिया सजनानी शीतल मुस्कान सोडेजा श्वेता अग्रवाल,सरस्वती वाधवानी, राजकुमार छुघानी राजकुमार चौधरी रीता चौधरी अनिल सोडेजा रामचंद्र प्रेमानी गुणवंती कलवानी निशा चंदवानी प्रकाश चावला जय राम खत्री एवं रामा वैली परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
एसईसीएल असीम संभावनाओं की कम्पनी: डा. प्रेम सागर
27 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में दिनांक 25.11.2023 को 39वाँ स्थापना दिवस अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, टी. विनायक राव पूर्व आईएफएस, एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण बोर्ड, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में एसईसीएल का 39वॉं स्थापना दिवस सोल्लास मनाया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एसईसीएल असीम संभावनाओं की कम्पनी है तथा इसकी विकास यात्रा में भूतपूर्व खनन मनीषीयों एवं भूतपूर्व नेतृत्व शक्तियों व कर्मवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 38 वर्षों में एसईसीएल ने उत्पादन में 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें इसी प्रकार टीम भावना से मिलकर कार्य करना है। निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना एस.एन. कापरी ने कम्पनी के इस वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें पुन: प्रगति पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरणा लेने का दिन है।
निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या ने सीएसआर व भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में कम्पनी की सफलता का उल्लेख करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खामारी ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी। यहॉं के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण एकजुटता से दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य ही हासिल कर लेंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रारंभ से ही एसईसीएल की गौरवमयी उपलब्धियॉं रही हैं। एसईसीएल कम्पनी एवं उसके अधिकारी-कर्मचारी सभी की मेहनत और लगन से दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होते रहें यही कामना है । अंत में उन्होंने इस आयोजन पर आमंत्रण के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) ने कहा कि एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर हम यहॉं उपस्थित हुए हैं, आज कम्पनी जिस शिखर पर है उसमें एसईसीएल के अगुवा डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एवं निदेशक मण्डल एवं मेहनतकश मजदूर भाइयों का श्रम है जिन्हें शत्-शत् नमन करते हैं।
कार्यक्र्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों व मंचस्थ अतिथियों, एसईसीएल संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध विचारक व लेखक एवं पूर्व सीईओ प्राक्टर एण्ड गेम्बल गुरूचरण दास ने समारोह में उपस्थित सभी जनों के समक्ष मोटिवेशनल टाक दिया जिसमें उन्होंने मैनेजमेंट के अपने अनुभवों को साझा किया जिससे उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हुए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने साथी निदेशकगणों, विशिष्ट अतिथियों, विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन) सीबी सिंह ने दिया, अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) आरपी सिंह ने दिया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) ने निभाया ।
श्रमवीर पुरस्कृत हुए
एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में दिनांक 25.11.2023 को एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी के विशिष्ट आतिथ्य, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर.बी. माथुर, व्ही.के. सहगल, एम.पी. दीक्षित, पूर्व निदेशक तकनीकी संचालन एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए. के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के करकमलों से निम्न श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेन्स आफ एरिया-प्रथम-रायगढ़ एरिया, द्वितीय-सोहागपुर एरिया, तृतीय-हसदेव एरिया रहा । ओव्हरआल परफारमेन्स आफ ओपनकास्ट माईन-प्रथम-बरौद ओसी, द्वितीय-जामपाली ओसी, तृतीय-आमगांव ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन-प्रथम-रानीअटारी यूजी चिरमिरी एरिया, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी चिरमिरी एरिया, तृतीय-खैरहा यूजी सोहागपुर एरिया रहा। अण्डरग्राऊण्ड माईन-बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-बजरंग प्रसाद बल्गी यूजी कोरबा, द्वितीय-चरन सिंह उमरिया यूजी जोहिला, तृतीय-मैनेजर राम कटकोना 1/2 यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-राजनाथ कुरासिया यूजी चिरमिरी, द्वितीय-निर्मल दास झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर, तृतीय-राजकुमार झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-सुनिल हल्दीबाड़ी यूजी हसदेव, द्वितीय-करिमन भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-शिवशंकर दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट यू.डी.एम. आपरेटर-प्रथम-रामभवन बगदेवा यूजी कोरबा, द्वितीय-चैतू भद्रा यूजी जमुना-कोतमा, तृतीय जुगेश भटगांव यूजी भटगांव रहे। बेस्ट अण्डरग्राउण्ड वर्कर-प्रथम-रामनाथ बरतराई यूजी जमुना-कोतमा, द्वितीय-मुन्ना सिंह पाली यूजी जोहिला, तृतीय-गुण्डीचा कुरजा यूजी हसदेव रहे। ओपनकास्ट माईन-बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-मुन्ना राम साहू गेवरा ओसी गेवरा, द्वितीय-नीरज मिश्रा दीपका ओसी दीपका, तृतीय ओपी मिश्रा अमलाई ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-जीतन राम दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-शैलेन्द्र अमलाई ओसी सोहागपुर, तृतीय-सुरेश कुमार कौशिक कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। बेस्ट ड्रेगलाईन आपरेटर-प्रथम-रामलाल पटेल चिरमिरी ओसी चिरमिरी, द्वितीय-दारा सिंह चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-रवि अग्रवाल कंचन ओसी जोहिला, द्वितीय-विनोद कुमार सर्खवड़े गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-लिम्बेश्वर प्रसार साहू दीपका ओसी दीपका रहे। बेस्ट डोजर ऑपरेटर-प्रथम-प्रताप सिंह कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, द्वितीय-बिरबल छाल ओसी रायगढ़, तृतीय पुनीराम मानिकपुर ओसी कोरबा रहे। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न वर्गों में 30 कर्मियों को उत्कृष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 में उल्लेखनीय योगदान के लिए गेवरा क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र एवं मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग को भी पुरस्कृत किया गया।
मतगणना स्थल में मोबाइल ले जाने की नहीं मिलेगी अनुमति
27 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव के लिए 03 दिसंबर को मतगणना का कार्य कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 08 बजे से शुरू होगा। विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना की जाएगी। इस प्रकार कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 84 टेबलों में की जाएगी। डाकमतपत्रों की गणना के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 17 टेबल लगाएं जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित होगा। मीडियाकर्मियों को केवल मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना ड्यूटी में लगे सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को इस संबंध में आज शहर के मल्टीपरपज स्कूल में प्रशिक्षण में दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने मतगणना के दौरान किये जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी प्रशिक्षण में दी। अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को अच्छे से आत्मसात कर लें ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी से मतगणना का कार्य करने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन से प्रारूप में जानकारी देनी है। इस संबंध में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर एमटी आलम द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहुलओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाकमत पत्रों की गणना सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया। जिले में मतगणना का कार्य तकरीबन 500 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संपादित कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर जो राजपत्रित अधिकारी रेंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार ईटीपीबीएस के लिए विधानसभावार एक-एक टेबल अर्थात कुल 6 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही टेबल की जानकारी दी जाएगी। यह दोनों प्रक्रियाएं ऑब्जर्वर की मौजूदगी में रैण्डेमाईजेशन के जरिए होगी।
संजू त्रिपाठी हत्याकांड का एक अन्य आरोपी दानिश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा
27 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । थाना सकरी अंतर्गत बिलासपुर की चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार एक अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपी का नाम दानिश है कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मुलाकात करने गया था जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दानिश को पकड़ा अब तक प्रकरण में 22 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है आरोपी मोहम्मद दानिश पिता मुनीर हसन 30 साल जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश दिनांक 14/ 12/ 2022 को शाम 4:15 बजे सकरी थाना स्थित बैरियर के पास सकरी में प्राणनाथ और संजू त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र 42 साल को हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और प्रकरण में अपराध क्रमांक 641/ 22 धारा 302 201 341 34 भादवी वी 25 27 801 कायम कर विवेचन लिया और प्रकरण के तीन शूटर आरोपी की पतासी की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद दानिश कटघोरा जेल में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी से मिलने गया है तो सूचना पर कटघोरा जेल के पास पुलिस की टीम तैनात होकर उसकी निगरानी करती हुई दिखी जैसे ही दानिश बाहर निकाला पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा और आरोपी दानिश से पूछताछ की गई और दानिश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर भेजा गया है उपयुक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक राजेश मिश्रा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कृष्णा साहू उप निरीक्षक राज सिंह सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक सोमनाथ यादव आरक्षण बलबीर सिंह संजय बंजारे एवं कमलेश यादव की विशेष भूमिका रही
शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मन
26 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । ब्रम्हलीन संत दादा साधु वासवानी जी के 144 वे अवतरणदिवस के अवसर पर 25 नवंबर को रामा वेली बिलासपुर में गलि क्र_2 से सुबह 8:30 जागरूकता रैली निकाली गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी का जन्म उत्सव 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस के रूप में पूरे भारत देश के साथ ही पूरे विश्व में भी मनाया जाता है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी साधु वासवानी छत्तीसगढ़ इकाई सेंटर के प्रमुख डॉक्टर रमेश कलवानी सपना कलवानी नानाक पंजवानी चित्रा पंजवानी की फैमिली के द्वारा जनता को जागृत करने के लिए हर वर्ष जागरूकता रैली निकालते हैं इस वर्ष भी यह रैली 25 नवंबर को सुबह 8:30 बजे रामा वैली में जागरूकता का संदेश देते हुए शुद्ध आहार शाकाहार जैसा होगा अन्न वैसा होगा मंन अपने स्वाद के खातिर पशुओं की हत्या क्यों करें ,, जनता को जागृत करते हुए भजन कीर्तन के साथ रैली रामा वैली मैं भ्रमण करते हुए 9:30 बजे दादा साधु वासवानी उद्यान पहुंची रैली में सबसे आगे छोटे बच्चे फल और सब्जियों की ड्रेस पहनकर शाकाहार का संदेश दे रहे थे और लोगों का आकर्षित के केंद्र बने हुए थे उसके पिछे सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के छोटे बच्चों के द्वारा बैनर पोस्टर लिए हाथ में टक्ती लिए जागरूकता का संदेश देते हए सबसे आगे चल रहे थे उसके पीछे महिला विंग के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए दादा का संदेश सुनाते हुए चल रहे थे जागरूकता रैली का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया दादा साधु वासवानी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर आरती की गई अरदास की गई पल्लव पाया गया छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर रौनक कलवानी ने लोगों को जागृत करते हुए जानकारी दी की शाकाहार अपनाने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा मन भी स्वस्थ रहेगा और लंबी उम्र का राज भी शाकाहार है और बीमारियों से छुटकारा चाहते हैं तो शाकाहार अपनाएं हरी सब्जियां खाएं फल फ्रूट खाएं और हम इंसानों के लिए यही बना है मांस हमारे लिए नहीं है और मांसाहार खाने से कम से कम सात आठ घंटा लगता है उसे पेट में पचने के लिए और किसी भी जीव की हत्या करके आप उसका मांस खाते हो तो उसके साथ में आप दो-चार बीमारियां भी अपने पेट में ग्रहण करते हो मांसाहार खाना मतलब बीमारियों को आमंत्रण देना है इसके कारण आजकल लोग कम उम्र में ही हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं वह गंभीर बीमारियां हो रही हैं इसलिए नशा भी ना करें शराब भी सेवन न करें और मांस मटन से भी दूर रहे शुद्ध अहार शाकाहार बच्चों के डॉक्टर अभिषेक कलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही बच्चों को शाकाहार के प्रति आकर्षित करना चाहिए उन्हें जितना हो सके हरी सब्जियां फल फ्रूट खिलाना चाहिए और मांस नहीं खाना चाहिए क्यों नहीं खाना चाहिए।
इसके बारे में उन्होंने कहा कि आप बच्चों को वीडियो दिखाएं उन्हें बताएं कि किसी भी जानवर की हत्या करके मांस को केसे काटा जाता है कैसे पकाया जाता है वह दिखाए ताकि उन्हें एहसास हो इनके काटने से उनके रक्त बहने से कितनी पीड़ा होती है कितना दुख होता है और वह खुद ही मना करें कि हमें नहीं खाना है शाकाहारी बहुत सारी सब्जियां हैं फल फ्रूट है उसे खाने से शरीर पुष्ट होता है और मजबूत होता है इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता भवनानी ने भी दादा के संदेश को याद करते हुए कहा कि धन्य है दादा साधु वासवानी जीन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों को जागृत करने में लगा दिया मानव के उद्धार के लिए लगा दिया और ऐसे दिन एक बार नहीं हर रोज ऐसा दिन आना चाहिए हर रोज लोगों को जागृत करने के लिए ऐसी रेली निकालनी चाहिए ताकि हमारा पूरा भारत देश शाकाहारी देश बन जाए साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख डॉ रमेश कलवानी सपना कलवानी राजेशकॉ कलवानी नानक पंजवानी ने भी अपने विचार करते हुए लोगों से आग्रह करते हुवे कहा की शुरुआत में शाकाहार अपनाने में जो तकलीफ होगी। क्योंकि जो लोग लगातार मांस खा रहे हैं वह तुरंत इसे छोड़ नहीं सकते हैं पर प्रयत्न कर सकते हैं प्रयास कर सकते हैं और अगर सच्चे मन से आप प्रयास करोगे तो आप जरुर सफल हो जाओगे और आपका जीवन भी सफल होगा और बीमारियों से आप मुक्त रहोगे इसलिए आज आप सभी प्रणं लें कि हम आज से शाकाहार अपनाएंगे और मांसाहार का त्याग करेंगे। संस्था की महिलाओं के द्वारा श्रीमती विनीता भावनानी एवं पूज्य सिंधी केंद्रीय महिला विंग बिलासपुर की अध्यक्ष कविता मंगवानी का पुष्प देकर स्वागत किया गया वह शाल ओढाकर समान किया गया इस अवसर पर डॉ रमेश कलवानी वह नानक पंजवानी के द्वारा हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा? का भी सम्मान किया गया और कहा की ईनकी सेवा सर्वोपरि है ईमानदार मेहंती हसमुख व्यक्ति तत्व के धनी है और अपनी मेहनत लगन से पत्रकारिता में आज अपना एक अलग स्थान बनाया है।
आज भी उनके व्यवहार में कोई कमी नहीं आई है वह सेवा भावना ईमानदारी को प्रमुख स्थान देते हुए हमेशा अपना कार्य करते रहते हैं इन सेवाओं को देखते हुए आज हम उनका सम्मान कर रहे हैं और हमें बहुत खुशी हो रही है कि ऐसे पत्रकार हमारे समाज के हिस्सा हैं और हमारे शहर के हैं आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची भक्तानी सिम्मी भक्तानी ,प्राची सजनानी चित्रा पंजवानी सरिता पंजवानी अंजलि रोचवानी चंदा मतानी कविता वर्मा कविता चावला मुस्कान बचानी गीता प्रेमानी डॉक्टर अंकिता कलवानी डॉक्टर सोनल कलवानी रिया सजनानी शीतल मुस्कान सोडेजा श्वेता अग्रवाल,सरस्वती वाधवानी, राजकुमार छुघानी राजकुमार चौधरी रीता चौधरी अनिल सोडेजा रामचंद्र प्रेमानी गुणवंती कलवानी निशा चंदवानी प्रकाश चावला जय राम खत्री एवं रामा वैली परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।