छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बढ़ी ठंड, आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना
30 Nov, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ठिठुरन और बढ़ने वाली है। बुधवार को जांजगीर सबसे ठंडा रहा और एडब्ल्यूएस जांजगीर में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन दिनों शहर से लगे आउटर में और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का असर भी देखा जा रहा है। सुबह और रात के साथ ही दिन के वक्त भी ठंड थोड़ी बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से रविवार तीन दिसंबर से ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। इन दिनों अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आ रही है। बढ़ती ठंड के कारण इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। गर्म कपड़ों पर अभी 20 फीसद की छूट दी जा रही है। मोतीबाग, पंडरी, टिकरापारा, आमापारा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगे है।
न्यूनतम तापमान में और आएगी गिरावट
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी ने निम्न स्तर पर ठंडी हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम तापमान में अब बढ़ोतरी संभावित है और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्के बादल भी छाए रह सकते है।
कीटनाशक पीकर युवती ने की आत्महत्या
30 Nov, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो बार शादी लगने के बाद रिश्ता टूटने से क्षुब्ध एक युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। युवती की लाश उनके ब्यारा में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवागांव निवासी धनेश्वरी साहू 23 वर्ष पिता रोहित साहू अपने घर के ब्यारा में बेहोश हालत में पड़ी थी। स्वजनों की नजर युवती पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे उपचार के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल से कीटनाशक की बदबू आ रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
दो बार टूट गया था रिश्ता
मृतिका के पिता रोहित साहू ने पुलिस को बताया कि धनेश्वरी की दो बार शादी लग चुकी थी, लेकिन दोनों रिश्ता टूट गया। ऐसे में वह क्षुब्ध होकर शायद कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला का अपहरण कर किया दुष्कर्म फिर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
30 Nov, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला को किडनैंप कर उसके साथ दुष्कर्म फिर उसकी हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोरबा के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद महिला के शव को पाली थाना क्षेत्र के केराझरिया जंगल में दफना दिया था, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है।
15 लाख रुपये की मांगी फिरौती
पुलिस के अनुसार, महिला के पिता ने 30 सितंबर को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वह 28 सितंबर को कोरबा शहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के फोन से उसके पिता को फोन कर उसके किडनैपिंग की बात कहकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
कोर्ट में आरोपियों ने किया सरेंडर
इसके बाद इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पाली, पोड़ी, रतनपुर और सकरी के इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी अपना ठिकाना बदलते रहे। इसके बाद मंगलवार को पांच लोगों ने कोरबा जिले के कटघोरा की एक अदालत में सरेंडर कर दिया। फिर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी ने कबूल की गुनाह
पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी सोनू लाल साहू (27) ने महिला के किडनैपिंग कर उसके साथ दुष्कर्म और फिर उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि महिला की हत्या के बाद उसने अपने दोस्त संदीप भोई (21), वीरेंद्र भोई (19), सुरेंद्र भोई (21) और जीवा राव (19) की मदद से शव को केराझरिया जंगल में दफना दिया। सभी आरोपी पाली इलाके के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार, सोनू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरौती की कॉल की थी क्योंकि तब तक वह महिला की हत्या कर चुका था।
बिलासपुर-नाबालिग लड़की की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाला आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे
29 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और उसकी तस्वीर को एडिट कर सोशल साईट इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही की है। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वायरल तस्वीर को सोशल साईट इंस्टाग्राम से हटाने की एवज में आरोपी युवक लड़की की माँ से 20 हजार रुपये की माँग कर रहा था।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, इमलीपारा में रहने वाले गगन कुमार महिलांग (पिता इंद्रकुमार महिलांग उम्र 19 वर्ष) के खिलाफ 27 नवम्बर को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह उसकी कुछ तस्वीरों को एडिट करके सोशल साईट इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया है। पीड़िता ने बताया कि तस्वीरों के माध्यम से आरोपी उसकी और उसके परिवार की बेइज्जती और बदनामी कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी युवक तस्वीरों को हटाने की एवज में उसकी माँ से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। नाबालिग लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक गगन कुमार महिलांग की तलाश शुरू की। उसे पुलिस ने इमलीपारा स्थित उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है, कल पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।
बिलासपुर-मतदान के नतीजे 3 दिसंबर के दिन काउटिंग के बाद जारी इसके लिए 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियां पूरी
29 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर दो चरणों (7 नवंबर और 17 नवंबर) में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के नतीजे 3 दिसंबर के दिन काउटिंग के बाद जारी किए जाएंगे. इसके लिए सभी 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि वोट काउंटिंग के दिन सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. इसके लिए सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी।
कसडोल में सबसे ज्यादा 29 चक्रों में होगी वोटों की गिनती
प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कसडोल में सबसे अधिक 29 चक्रों में मतगणना होगी. इसके बाद कवर्धा में 20 चक्र होंगे. वहीं सबसे कम मनेन्द्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी. कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी मैदान में उतरे1181 अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 7 नवंबर और 17 नवंबर को जनता ने ईव्हीएम में बंद किया था. आगामी 3 दिसम्बर को मतों की गिनती के साथ ही इनके परिणाम आएंगे. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की निगरानी में होगी।
बिलासपुर-मस्तूरी कांग्रेस की समीक्षा बैठक :15 हजार से ज्यादा मतो की बढ़त का अनुमान, अशोक शुक्ला व अभय नारायण राय पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप
29 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महमंद जोन में बैठक आयोजित कर मस्तूरी ब्लॉक के समस्त जोन की समीक्षा की गई।जिसमे कांग्रेस को लगभग 15 हजार से ज्यादा से जीत का अनुमान लगाया गया जिसमे सभी कांग्रेस जनों ने हर्ष व्याप्त कर एक दूसरे को बधाई दिए,जिसमे प्रमुख रूप से नागेंद्र रॉय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी एवम कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे उक्त बैठक रॉय बंधु के गौशाला मे आयोजित की गई।
मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मस्तुरी के सभी जोनो की बैठक ग्राम पंचायत महमंद में आयोजित किया गया, बैठक में विधानसभा चुनाव से सम्बंधित विषय पर समीक्षा बैठक कर विचार-विमर्श कर कार्यकर्ताओ से उनका अभिमत लिया गया इस दौरान समीक्षा में कार्यकर्ताओ के बीच की कमिया, विपक्षी पार्टी के चुनाव के दौरान उपलब्धिया, आगामी समय पर तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक के बीच यह निष्कर्ष सामने आया कि अशोक कुमार शुक्ला व अभय नारायण राय के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधि करने साथ ही अशोक शुक्ला के परिवार द्वारा भाजपा प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बाँधी के पक्ष में प्रचार कर मतदान करवाया गया जिसपर कार्यवाही के लिए अनुशंसा का निर्णय बैठक में लिया गया।
बैठक में विशेष रूप से आज मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय, अनिल निषाद, नारद रजक, सूरज साय, चूड़ामणि, सुनील सोनकर, दशरथ साहू, नरेश साहू, ओम प्रकाश निषाद, सोनू रजक, जगत रजक, मनोज साहू, रुपेश साहू, शशि निषाद, रामेश्वर, गोपाल साहू, तुलसी यादव, भागवत रजक, संतोष धितलहरे, अमित रजक, नरेंद्र रजक, छोटेलाल रजक, दूजराम सूर्य, कौशल रजक,
पुरषोत्तम विश्वकर्मा, प्रदीप रजक, दिनेश पाल, लव बर्मन, मनहरण रजक निर्मलकर, जित्तू टेंट हाउस, कल्लू यादव, अम्बिका शर्मा, किशन यादव, दीपेश्वर प्रसाद निषाद, गुलाब रजक, कुंदन पासी, भूपेंद्र साहू, उदय तिवारी, कमल दुबे, जोगन, सुरेन्द्र बोले, राजकुमार रजक, शिवशंकर पासी, रामेश्वर, मो. खलील, गोवेर्धन साहू, आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
बिलासपुर-जीवन उत्सव पालिसी की अखिल भारतीय स्तर पर आज लांचिंग
29 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश में आम जनता के लिए बहुत ही आकर्षक बीमा योजना लांच की है जिसका नाम जीवन उत्सव है। जीवन भर के लिए गारंटीड बीमा जीवन उत्सव जीवन भर आपके साथ बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस. के. मालवी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना में 18 वर्ष की आयु से लेकर जीवन भर के लिए गारंटीड आय। प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान मूल बीमा राशि पर 40 रुपये प्रति 1000 गारंटीड अडीशन 5.50% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि के आकर्षक ब्याज पर आय को स्थगित करने और जमा करने का विकल्प। 75% प्रति वर्ष तक स्थगित आय को वापस लेने में लचीलापन।पहली आय शुरू होने से 6 महीने पहले कभी भी विकल्प बदला जा सकता है। ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष तक, कम प्रीमियम भुगतान अवधि की लंबित मांग अब पूरी हुई।व्यापक आयु सीमा, 90 दिन से 65 वर्ष के बीच। वैकल्पिक राईडर AB/ADDB/TERM/CRITICAL ILLNESS/PWB CRITICAL ILLNESS & TERM राईडर की अवधि 35 वर्ष की अवधि तक अथवा 75 वर्ष की उम, जो भी अधिक हो, तक उप्लब्ध।उच्च बीमा राशि पर आकर्षक छूट
मृत्यु हितलाभ
वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना अथवा भुगतान किये गये कुल प्रीमियम का 105% जो भी अधिक हो।
वैकल्पिक राईडर्स SB विकल्प
1 : नियमित आय लाभ मूल बीमा धन के 10%
विकल्प 2 : फ्लेक्सी आय लाभ मूल बीमा धन के 10% का भुगतान को स्थगित करने पर 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर का विकल्प के साथ। लिखित देने पर वर्ष में एक बार शेष निधि का 75% तक निकाला जा सकता है। शेष राशि 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ेगी।मंडल प्रबंधक ने बताया कि उक्त पालिसी आज से ही बिलासपुर मंडल के सभी शाखाओं में उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए निकटतम शाखा एवं निगम के विपणन टीम से संपर्क किया जा सकता है। पत्रकार वार्ता के दौरान विपणन प्रबंधक मुकेश रंजन प्रसाद जी उपस्थित थे।
बिलासपुर-सिविल जज पदोन्नति आदेश जारी… हाईकोर्ट ने जारी किए 23 सिविल जज क्लास 2 के सिविल जज क्लास वन में पदोन्नति आदेश
29 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर , छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने निम्न न्यायिक सेवा में कार्यरत 23 नायक अधिकारियों को सिविल जज सीनियर डिवीजन में प्रमोशन दिया है। पदोन्नति पाने वाले जज सिविल जज क्लास 2 से सिविल जज क्लास वन में पदोन्नति हो गए हैं। हाईकोर्ट रजिस्टार जनरल ने यह आदेश अधीनस्थ न्यायिक सेवा नियम 2006 के अंतर्गत जारी किया है।
जिनके प्रमोशन आदेश जारी हुए है उनमें नेहा यति मिश्रा, दिल सिंह बघेल, अपूर्व डांगी, भास्कर मिश्रा , प्रवीण मिश्रा, प्रतीक्षा अग्रवाल,कु मोर्या गुप्ता, कु आस्था यादव, निधि शर्मा, तनुश्री गवेल, दीप्ति सिंह गौर,पल्लव रघुवंशी,भूपेश कुमार बसंत, कु चेतना ठाकुर ,कु सीमा कंवर , जसविंदर कोर अजमानी, असलम खान , आनंद कुमार सिंह, शिवप्रकाश त्रिपाठी, रमेश कुमार चौहान लोकेश कुमार सुमन सिंह ,कु रूपल अग्रवाल के नाम शामिल हैं।
1 दिसंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 खेला जाएगा, रायपुर पहुंचे भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
29 Nov, 2023 07:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बुधवार शाम को रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट इंडिया...इंडिया...इंडिया के नारों से गूंज उठा। भारतीय टीम यहां जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतेगी। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए फ्लाइट के समय से चार घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी थी।भारत के खिलाड़ी एयरपोर्ट के मुख्य दरवाजे से पहले बाहर निकले। आगे सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक-एक करके पूरी टीम और सपोर्टिंग स्टाफ बाहर निकला। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। खिलाड़ियों ने भी हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। टीम इंडिया के बाद आस्ट्रेलिया की टीम बाहर निकली। भीड़ ने विदेशी खिलाड़ियों का भी ताली बजाकर छत्तीसगढ़ की धरा पर स्वागत किया।
पोस्टर और स्कैच लेकर पहुंचे समर्थक
भारत के खिलाडि़यों के फैंस की दीवानगी भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में देखने को मिलती है। रायपुर एयरपोर्ट पर में फैंस खिलाडि़यों का पोस्टर लेकर पहुंचे थे। वहां उनका स्वागत किया।
खिलाड़ियों और वीवीआइपी के लिए अलग मार्ग
भारतीय टीम और आस्ट्रेलिया की टीम को होटल कोर्टयार्ड मैरिएट से स्टेडियम तक लेने जाने के लिए इस तरह रोड मैप तैयार किया गया है- उन्हें होटल कोर्टयार्ड मैरिएट से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ले जाया जाएगा।
दोनों ही टीमें करेंगी अभ्यास
भारतीय और आस्ट्रेलिया की टीमें गुरुवार को दोनों की टीमें अभ्यास करेंगी। 12 बजे से आस्ट्रेलिया की टीम अभ्यास करने पहुंचेगी। वहीं भारतीय टीम शाम चार बजे अभ्यास के लिए जाएगी। जिसके बाद दोनों ही टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होंगी।
नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
29 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने हर्राकोडेर गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। ये क्षेत्र अबुझमाड़ का क्षेत्र है। जहां नक्सलियों ने टावर को निशाना बनाया है, ये गांव बारसूर से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर है।
चुनाव में बैकफुट पर रहने वाले नक्सली हुए आक्रमक
दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान बैकफुट में रहने वाले नक्सली अब प्राइवेट और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रविवार की रात भांसी में जमकर उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल टावर में की गई आगजनी के बाद प्रेस नोट जारी किया। नक्सलियों ने इसकी जवाबदारी लेते हुए बैलाडिला से दंतेवाड़ा के बीच बन रही सड़क का विरोध किया है। अब एक बार बार फिर मोबाइल टावर में आगजनी कर दी है, जिससे बड़ी आबादी को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ेगा।
मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखी जाए,कांग्रेस और भाजपा ने बुक किए तीन चार्टर प्लेन
29 Nov, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है। दोनों ही पार्टियां अपने बहुमत का दावा जरूर कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का डर भी सता रहा है कि जीत का आंकड़ा अगर बहुमत के आसपास पहुंचकर अटका तो विधायकों को तोड़ने की रणनीति ना अपना ली जाए। ऐसे में अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए उन्होंने अभी से तीन चार्टर प्लेन बुक कर रखा है, ताकि ऐसी स्थिति बनने पर वे उन्हें संपर्क से दूर रखने के लिए यहां से तुरंत रवाना कर सकें। कांग्रेस जहां अपने विधायकों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी में है, वहीं भाजपा दिल्ली भेजेगी। प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होनी है। उसके पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने की रणनीति पर काम करने में जुटी हुई हैं।
प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार दोनों ही पार्टियों के हाईकमान के यह साफ निर्देश हैं कि मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उनके पल-पल की जानकारी लेते रहें। हाईकमान नहीं चाहते कि इसमें किसी प्रकार की चूक हो। एहतियातन यह तैयारी की गई है। मतगणना के दिन तीन दिसंबर को दिल्ली और बेंगलुरु में भाजपा और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों की टीम मुख्यालयों में पहले से मौजूद रहेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता यहां के चुनाव परिणामों पर लगातार नजर रखेंगे।
आखिरी चरण में तस्वीर लगभग साफ होने के बाद वहां से छत्तीसगढ़ के प्रभारियों को आदेश मिलने शुरू हो जाएंगे। जहां तक चार्टर प्लेन की बुकिंग की बात है तो दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता इस संबंध में अधिकृत बयान देने से बचते रहे। वहीं माना एयरपोर्ट प्रबंधन के सूत्रों से तीन दिसंबर के लिए चार्टर प्लेन की बुकिंग की जानकारी मिली है।
बदला मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड, गिरेगा पारा, बारिश के आसार
29 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ ही मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी। आज भी मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। अब न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की की जाएगी और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। इससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ने लगेगी। बीते दिनों मंगलवार को प्रदेश के जांजगीर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे प्रदेश में सुबह के साथ दोपहर में भी ठंड रहा।
इन दिनों छत्तीसगढ़ में धान की कटाई के साथ ही मिजांई का भी काम चल रहा है। मौसम में बदलाव के कारण किसान भी चिंता में हैं। प्रदेश में धान खरीदी भी शुरू हो गया है। बीते दिनों की बारिश से सभी किसान अस्त व्यस्त हो गए। वहीं धान खरीदी केन्द्रों में धान की सुरक्षा के लिए तुरंत इंतजाम किया गया। बारिश की संभावना से केन्द्रों में इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लिया गया था।
बीते दिनों मंगलवार को मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला अधिकारीयों को धान की सुरक्षा को लेकर सचेत किया था। वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंदिर हसौद के एक केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों में धान को बारिश से बचने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए। आज भी प्रदेश के इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की संभावना है।
सड़क पर अतिक्रमण करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, आठ कार और 12 मोटर साइकिल जब्त
29 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता और यातायात पुलिस ने मंगलवार को व्यापार विहार रोड में संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करके कार व बाइक की खरीदी-बिक्री करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क पर खड़ी आठ कार और 12 मोटर साइकिल जब्त किया गया।
साथ ही गलत पार्किंग वाले छह चारपहिया वाहन को लाक किया गया है। नगर निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि व्यापार विहार रोड में कई आटो डीलर ऐसे हैं जो नई, पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री करते हैं। लेकिन यह सभी अपने वाहन सड़क पर खड़ी कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ देते हैं।
ऐसे में इस तरह के आटो डीलर को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। ऐसे में मंगलवार को नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। वाहन जब्त करने के साथ फिर चेतावनी दी है कि अब यदि सड़क पर अतिक्रमण करते हैं तो दुकान तक सील करने की कार्रवाई की जा सकती है।
सड़क हादसा : हाईवा और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत
29 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के दुर्ग धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार एक पुरुष और दो महिलाओ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है। तीनों के शव को भिलाई के सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया। वहीं, हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना के बाद से हाईवा का चालक फरार बताया जा रहा है। तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से भिलाई लौट रहे थे।
रेलवे ने पांच दिनों के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को स्थगित कर दिया
28 Nov, 2023 07:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर । दो दिन पहले दंतेवाड़ा के भांसी स्टेशन के पास एक दर्जन से अधिक वाहनों में नक्सलियों द्वारा की गई आगजनी की घटना को देखते हुए रेलवे ने पांच दिनों के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को स्थगित कर दिया है। भांसी किरंदुल रेलखंड का प्रमुख स्टेशन है। वाहनों की आगजनी कस्बे के जिस क्षेत्र में हुई हैं वहां से रेललाइन की दूरी दो किलोमीटर से कम है। विधानसभा चुनाव के समय से ही भांसी क्षेत्र के आसपास नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया रिपोर्ट मिलती रही थी। भांसी में नक्सलियों की आहट को देखते हुए रेलवे ने 26 नवंबर को दो दिन के लिए दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच दोनों यात्री ट्रेनों विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल और नाइट एक्सप्रेस को रद कर दिया।उसी रात को 50-60 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने भांसी थाना से एक किलोमीटर दूर खड़ी की गई सड़क निर्माण एजेंसी की एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी। रेललाइन दोहरीकरण कार्य में लगी दो वाहनों को भी जाते-जाते नक्सलियों आग में फूंक दिया था।
इस घटना के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ाते हुए 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच (42 किलोमीटर) यात्री ट्रेनों को नहीं चलानें का निर्णय लिया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से दक्षिण और उत्तर बस्तर में नक्सली गतिविधियां बढ़ी है उससे आशंका है कि नक्सली अपनी उपस्थिति दिखानें सक्रियता बढ़ा सकते हैं। वाल्टेयर रेलमंडल से मंगलवार को जारी निर्देश में तीन दिसंबर तक यात्री ट्रेनों को दंतेवाड़ा में स्थगित कर वहीं से विशाखापत्तनम के बीच चलाने को कहा गया है। इस दौरान दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के बाद चार दिसंबर से दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।