छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बिलासपुर-अगहन मास में प्रत्येक गुरुवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होंगे विशेष अनुष्ठान
1 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- अगहन मास के प्रत्येक गुरुवार को प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार बिलासपुर में शाम 5:00 बजे भगवान के निराकार स्वरूप का अभिषेक और सप्तधान्य अर्चन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर प्रातः 8:00 बजे और संध्या 6:00 बजे अगहन मास की कथा का आयोजन किया जाता हैं।
जिस भी यजमान को कथा श्रवण एवं अर्चन करने की इच्छा हो, वह संपर्क कर सकते हैं। इसी कड़ी में अगहन गुरुवार पर महिलाओं ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजित कर तीन प्रहर पूजा अर्चना की। व्रत को लेकर बुधवार को ही घर की साफ सफाई कर दी गई थी पूजा स्थल से आंगन तक रंगोली बनाई गई । गुरुवार को भोर होने पर स्नान आदि से निवृत्त होकर माता लक्ष्मी का आसन सजाया इसके बाद विधिवत शंख घंटी की ध्वनि से आरती कर पूजा अर्चना की गई यही क्रम दोपहर और शाम को भी चला।मान्यता हैं इस मास माता लक्ष्मी आराधना करने से घर में सुख और समृद्धि आती हैं। सुख शांति और समृद्धि की कामना को लेकर ही पवित्र अगहन मास में प्रति गुरुवार माता लक्ष्मी की आराधना की जाती हैं।
बिलासपुर- नाबालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
1 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर-नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा पीड़िता के फोटो को एडिट कर किया एंट्राग्राम एप में वायरल। आरोपी द्वारा फोटो मिटाने के एवज में पीड़िता की मां से मांग किया बीस हजार रुपए। आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 509(ख) भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत की गई कार्यवाही।
सिविल लाईन थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना इस प्रकार है की प्रकरण की पीड़िता द्वारा 27 नवम्बर 2023 को थाना सिविल लाइन उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराई की गगन कुमार महिलांगे नामक लड़के के द्वारा पीड़िता को बेइज्जत करने के नियत से हाथ बांह को पकड़ा है। पीड़िता के द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है और उक्त फोटो को इंस्टाग्राम से हटाने के लिए पीड़िता की मां से बीस हजार रुपए की मांग कर रहा है। पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 354, 509(ख) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत एफआईआर दर्ज किया जाकर उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने कड़ा निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी गगन कुमार महिलांगे की खोजबीन की गई। आरोपी के घर इमलीपारा में दबीस दिया गया। आरोपी लूक छिप रहा था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया। जो घटना घटित करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी गगन कुमार महिलांग पिता इंद्रकुमार महिलांग उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीपारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
प्रकरण की कार्यवाही में थाना सिविल लाइन प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक संतरा चौहान, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।
बिलासपुर-बर्जेस इंगलिश मीडियम स्कूल में निजात अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित….
1 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर सिविल सोसाइटी की मदद से पुलिस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छाया फ़ाउंडेश रायपुर के अध्यक्ष बी शैलजा, इंगलिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य पाल, टीचर्स और लगभग 2000 बच्चे उपस्थित रहे।
बर्जेस हिंदी मीडियम के बच्चो द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ प्रस्तुत किया गया
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में बर्जेस मेमोरियल स्कूल ग्राउंड में निजात अभियान के अंतर्गत महत्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं निजात अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। साथ ही बच्चों को उन्हीं की भाषा में कहानी के माध्यम से बताया गया कि संसार में बहुत सारे जानवर शक्ति शाली है किन्तु शेर ही जंगल का राजा होता है क्योंकि उसके पास आत्मबल होता है जो निरंतर हार नहीं मानने को प्रोत्साहित करता है नशा को खत्म करने के लिए, कभी हार नहीं मानना चाहिए आत्मबल होना चाहिए।
प्रतिभावान छात्रों को पुलिस अधीक्षक ने मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l निजात कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था इसके विजेताओं को भी इस मंच के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। भूतपूर्व अथवा सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बर्जेस हिंदी मीडियम के बच्चो द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ प्रस्तुत किया गया।
पूरे कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
सड़क हादसा : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक की हुई मौत
1 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा। आधी रात को रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से इतनी जोर से टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकल आया।
इस हादसे में कार सवार युवक देवकुमार साहू (18 साल) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक ओंकार साहू (19 साल) बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी जारी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने बताया कि रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर एक हादसे की खबर मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिले।
प्राथमिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार दो लोग सवार थे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाहन के पलटने से गर्म राख में झुलसे ड्राइवर की हुई मौत
1 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिल्हा क्षेत्र के ताला खार में गर्म राख से भरा हाइवा सड़क पर पलट गया। इससे हाइवा का ड्राइवर गर्म राख के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे राख के नीचे से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के पांच दिन बाद उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई।
इस पर पुलिस ने पीएम के बाद मामले को जांच में लिया है। हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी में रहने वाले मनीष लहरे ड्राइवर थे। वे नोवा प्लांट में हाईवा चलाते थे। ड्राइवर 22 नवंबर की दोपहर प्लांट से हाइवा में गर्म राख लेकर निकला था। बिल्हा के ताला खार के पास उनके वाहन के सामने एक युवक आ गया। उसे बचाते हुए हाइवा सड़क से उतरकर पलट गया। वाहन के पलटने से उसमें भरा गर्म राख में ड्राइवर दब गया।
आसपास के लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को गर्म राख के नीचे से निकाला। तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया था। ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ड्राइवर की 27 नवंबर को मौत हो गई। तारबाहर पुलिस ने पीएम के बाद डायरी बिल्हा थाने भेज दिया। पीएम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
1 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंचाई विभाग के कार्य पालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएसपी सहित अन्य अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए।
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर निवास करते थे। उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत धवनकर को मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल अस्पताल पुलिस को मेमो भेज दिया। जैसे ही सिंचाई विभाग के अफसर के मौत की खबर मिली पुलिस हरकत में आ गई।
नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, नगर कोतवाल रूपक शर्मा व सिविल लाइन प्रभारी मृत्युंजय पांडे सहित अन्य अधिकारी व जवान मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आ रही है । खास बात तो यह है कि मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। मामले को प्रथमदृष्टया हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।
हत्या और लूट के मामले में फरार हुए दो इनामी समेत चार नक्सली गिरफ्तार
1 Dec, 2023 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गत रविवार को भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की वारदात में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बीजापुर जिले में पुलिस ने तीन हत्याओं और लूट की कई वारदात में शामिल महिला नक्सली को पकड़ा है। भांसी में हुई आगजनी की वारदात में शामिल नक्सलियों में बोटी उर्फ बदरू इच्छाम (एक लाख का इनामी), लक्ष्मण हपका (एक लाख का इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम व सोनारू मड़काम शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ-230 बटालियन की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान कोंडापाल के जंगल में चारों को दबोचा। वहीं, बीजापुर जिले में गंगालूर थाने की पुलिस ने महिला नक्सली रुखनी पुनेम उर्फ नमिता (24) को गिरफ्तार किया है, जो कई मामलों में वांछित है। रुखनी 21 जुलाई 2021 को धुरवापारा पुसनार के तीन ग्रामीणों की हत्या की वारदात में शामिल थी।
बिलासपुर-कलेक्टर ने किया सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण
30 Nov, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने बिल्हा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा मरीजों और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बीएमओ से जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा। सद्य प्रसूता और उनके नवजात शिशु के वजन व स्वास्थ्य की जानकारी ली। रसोई घर में मेनू चार्ट लगाने के निर्देश दिए। हर वार्ड में कलर कोडेड चादर बिछवाने और आपात चिकित्सा वार्ड में नर्सेज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। अस्पताल की ओपीडी मरीजों की संख्या और दवाई वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने जीवनदीप समिति के कामकाज की जानकारी लेकर एक्स रे सेवा फिर शुरू करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, एसडीएम हरिओम द्विवेदी, बीएमओ सहित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर-अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना का दिया गया सघन प्रशिक्षण
30 Nov, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना का सघन प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की उपस्थिति में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को अच्छे से आत्मसात करते हुए आयोग के निर्देशानुसार ही मतगणना का कार्य संपादित करने कहा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के तहत कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य 3 दिसम्बर को किया जाएगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने बताया कि पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबी की गणना पहले की जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना 17 टेबलों में की जाएगी। इनकी गणना मतगणना सुपरवाईजर, सहायक मतगणना सुपरवाईजर द्वारा की जाएगी। कर्मचारियों को मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रपत्रों में देनी होगी। विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना का कार्य किया जाएगा।
प्रत्येक टेबल में चार कर्मचारी मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित एक भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है। ऑब्जर्वर एवं रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट से रिजल्ट की गणना संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई। ईव्हीएम से गणना संपन्न होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 व्हीव्हीपैट मशीनों से पर्ची की गणना की जाएगी। रैण्डमली आधार पर व्हीव्हीपैट मशीनों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य की बारीकी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मतगणना प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर-भारत स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार के लिए आधारशिला विद्या मंदिर की छात्राएं चयनित
30 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- भारत स्काउट गाइड द्वारा राज्यपाल पुरस्कार जाँच परीक्षा वर्ष 2023 हेतु पाँच दिवसीय शिविर दिनांक 25 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक झांकी अमनपुर में आयोजित किया गया था।जिसमें आधारशिला मंदिर की स्काउट गाइड प्रभारी रत्ना कश्यप के उचित प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन में गाइड ईशा खाण्डेकर, दिशा खाण्डेकर और पुष्पाजंलि साहु ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त की।
विद्यालय की छात्राएं स्काउट गाइड प्रभारी रत्ना कश्यप के निर्देशन में विगत पाँच वर्षो से लगातार स्काउट गाइड शिविर कार्यक्रम में भाग लेकर तृतीय सोपान और राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रही हैं।अब तक 15 गाइड राज्य पाल पुस्कार प्राप्त की और 26 गाइड तृतीय सोपान परीक्षा में सफल रही हैं।
विद्यार्थियों में चरित्र व स्वास्थ्य सम्बन्धी अच्छी आदतों के निर्माण के लिए, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने हेतु , सेवा की भावना जागृत करने , महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने, आत्मविश्वास और आत्म सम्मान के निर्माण और बचपन से ही व्यक्तित्व विकास की नींव रखने जैसे गुणों आदतों व कौशलों के निर्माण और विकास पर विद्यालय विशेष ध्यान देता है । इसके लिए विद्यार्थियों को भारत स्काउट गाइड में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और अभिप्रेरित किया जाता है।
ज्ञात हो कि विद्यालय से दो बुलबुल चेतना शास्त्री कक्षा चौथी और आराध्या जायसवाल कक्षा पाँचवीं का बुलबुल नेशनल जंबूरी कोलकाता के लिए चयन हुआ है। ये बुलबुल 1 दिसम्बर को कैम्प में शामिल होने हेतु रवाना होंगे।
इस उपलब्धि पर स्काउट गाइड प्रभारी रत्ना कश्यप और पुरस्कार हेतु चयनित छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस. के जनस्वामी और प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने उपलब्धियों पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बिलासपुर-कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन…निगरानी कर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश….
30 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- हाईकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण ने जिले में कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (साईलेंस जोन) घोषित किये हैं। अत्यधिक शोरगुल से बीमार, बुजुर्ग, छात्रों सहित आम लोगों को राहत दिलाने के लिए हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान पीआईएल पर सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन को साईलेंस जोन घोषित कर इन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिला दण्डाधिकारी श्री शरण द्वारा 30 नवम्बर को जारी आदेश के अनुसार घोषित साईलेंस जोन में हाईकोर्ट बिलासपुर परिसर एवं इसके प्रारंभिक एवं अंतिम बिन्दु तक, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय, समस्त शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालय, समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थान तथा समस्त शासकीय कार्यालयों एवं इनके 100 मीटर परिधि को शामिल किया गया है। आदेश के अंतर्गत भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान एवं कार्यालय भी शामिल होंगे। जिला दण्डाधिकारी ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किये हैं। उन्होंने सक्षम प्राधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश भी दिए हैं।
बिलासपुर-फिर एक शख्स हुआ न्यूड वीडियो कॉल का शिकार, 5.50 लाख ब्लैकमेल होने के बाद लगाई पुलिस से गुहार
30 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर के एक किसान साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। युवती के न्यूड कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उससे पांच लाख पचास हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सरकंडा क्षेत्र के बैमा के एक किसान की सोशल मीडिया पर एक अनजान लड़की से पहचान हुई। दोनों की बातचीत होने लगी। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी। लड़की उसे उकसाती रहती थी। 23 और 24 नवंबर की रात लड़की ने फिर किसान को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान वह न्यूड हो गई और पीड़ित को भी बातों में फंसाकर उसके कपड़े उतरवा लिए। इस बीच लड़की ने स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर वीडियो बना लिया था। उसने पीड़ित को वीडियो भेजा और ब्लैकमेल करने लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने से बदनामी के डर से पीड़ित ने लड़की के खाते में पांच लाख पचास हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लड़की ने इसके बाद भी पैसे मांगना बंद नहीं किया। इस बीच कुछ और लोगों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पैसे की मांग की। इससे किसान डर गया। उसने सरकंडा थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर जांच कर रही है।
लोगों को सावधान रहने की जरूरत…
इन दिनों सोशल मीडिया में इस तरह का मामला लगातार सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में सुंदर युवती के फोटो लगे प्रोफाइल से लड़कों को झांसे में लिए जाता है, फिर उसे वीडियो कॉल के लिए उकसाते हैं। जैसे ही लड़का वीडियो कॉल पर आता है, फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल शुरू हो जाता है। जो पैसे देने में सक्षम है, वो तो किसी तरह पैसे का इंतजाम कर दे भी देता है। उक्त मामला भी कुछ इसी तरह का है। वहीं कई लोग ऐसी घटना से शर्मिंदा होकर मौत को गले लगा लेता है। ऐसे मामलों की रोकथाम पुलिस अपने स्तर से कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी सावधान होने की जरूरत है। इसके लिए सोशल मीडिया में किसी भी अंजान लड़की या लड़की पर भरोसा न करें और सबसे अहम बात कभी भी न्यूड वीडियो कॉल के लिए तैयार न हो। अन्यथा बर्बादी निश्चित है।
गुरुवार शाम एग्जिट पोल जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी
30 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उम्मीद है कि राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी जबकि उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।गुरुवार शाम एग्जिट पोल जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस आएगी। उन्होंने कहा कि गहलोत जी यानि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई काम किए हैं। वहां वसुंधराजी यानि वसुंधरा राजे को आगे न करके गहलोत जी ने जो काम किया है यह कांग्रेस को आगे बढ़ाएगा। भूपेश बघेल बोले-छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी, टीएस सिंहदेव के अनुसार- मप्र में कांग्रेस आएगीभूपेश बघेल बोले-छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी, टीएस सिंहदेव के अनुसार- मप्र में कांग्रेस आएगी
सिंहदेव से जब यह पूछा गया कि क्या इस बार टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे तो उनका जवाब था कि हाईकमान जिन्हें कहेंगे। हमने आपस में सभी राज्य के नेताओं के साथ बातचीत की है। सभी की यही राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे। वहीं एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है, लेकिन दो दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल चलने दीजिये सरकार हमारी बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी। बघेल ने एग्जिट पोल पर कहा कि अभी 6 से 7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।
महासमुंद पुलिस ने यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से पांच क्विंटल 17 किलोग्राम गांजा जब्त किया
30 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद । महासमुंद पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से पांच क्विंटल 17 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। तस्कर गांजे को चावल की बोरियों के नीचे छुपाकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे। पुलिस की कार्रवाई की खबर लगते ही तस्कर ट्रक को लवारिश हालात में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप को 10 चक्का ट्रक में लोडकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और सीमा पर बने प्वाइंटों में जांच शुरू की। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम ने भी राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों पर नजर बनाई हुई थी। इसी दौरान ग्राम राजा सेवैया में अवतार ढाबा के पास एक 10 चक्का ट्रक खड़ा हुआ मिला। जांच करने पर चावल की बोरियों के बीच 18 नग अन्य बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला। ट्रक से कुल 517 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ पिथौरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
डाक्टर को शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर की लाखो रुपये की धोखाधड़ी
30 Nov, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली महिला डाक्टर को शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का झांसा देकर तीन लाख 19 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के मोपका स्थित शिवम वाटिका कालोनी में रहने वाली मनीषा विजयवर्गीय डाक्टर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे एक साल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही हैं। इसी दौरान उनकी पहचान शेयर मार्केट से जुड़े जितेंद्र गढ़ामोडे से हुई। उसने डाक्टर को शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई कराने का आश्वासन दिया।
उसकी बातों में आकर डाक्टर ने अपने शेयर एकाउंट का ओटीपी अनजान व्यक्ति को दे दिया। इसका फायदा उठाते हुए जालसाज ने डाक्टर के खाते से तीन लाख 19 हजार की धोखाधड़ी कर ली। डाक्टर ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।