छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री बघेल जशपुर में सरहुल पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल
6 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में कहा कि प्रकृति एवं धरती को सरंक्षित रखने के लिए हमने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने हम सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने समाज के लोगों को अपनी प्रकृति, संास्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरहुल पूजा (खद्दी-परब) कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संास्कृतिक भवन के लिए 50 लाख रूपये, खद्दी-परब चैत पूर्णिमा के लिए 5 लाख रूपये, महामानव कार्तिक उरांव राजी पड़हा विद्यालय टिकैतगंज के लिए राशि 5 लाख रूपये अनुदान देने की घोषणा की। साथ ही राजी पड़हा के जमीन नामकरण के लिए प्रस्ताव देने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा (खद्दी परब) कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विधि विधान से धरती की पूजा कर प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। खद्दी-परब धरती पूजा के अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पारंपरिक गमछा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत और पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर भी भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अनेकता में एकता ही संस्कृति के सबसे बड़ी विशेषता है और इसको हमें आगे बढ़ाना है। छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को बचाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। इसे ध्यान रखते हुए हरेली, तीज, करमा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस, छठ पूजा, चेट्रीचंड महोत्सव के लिए शासकीय अवकाश घोषित किया गया है, जिससे संास्कृतिक धरोहरों को सहेजा जा सकें। श्री बघेल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव की तस्वीर बदल रही है। शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार भत्ता योजना प्रारंभ की गई है। वनवासियों के उत्थान के लिए लघु वनोपज संग्रहण को बढ़ावा दिया जा रहा है। रागी कोदो-कुटकी को उचित मूल्य में खरीदी की जा रही है। जशपुर का काजू, चाय और कॉफी देश- दुनिया में पहुंच रहा है। जशपुर जिले की संस्कृति एवं परंपरा की अपनी अलग पहचान है। हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, पेयजल और कृषि आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में जिला निरंतर विकास कर रहा है, जिले के दूरस्थ अंचल के सन्ना में कॉलेज प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिल रही है। क्षेत्र के नागरिकों के बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण तेजी से हो रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजी देवान, राजी पड़हा श्री बसंत कुमार भगत, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, राजी पड़हा समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: बेटियों के विवाह के लिए सहायता राशि 25 हजार से बढ़कर हुई 50 हजार
6 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। इस वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट में इस योजना के लिए 38 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। इससे कई परिवारों का अपनी बेटियों का धूम-धाम से विवाह का सपना पूरा हो सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने योजना के तहत राशि में दो बार वृद्धि की है। श्री बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रस्तुत पहले बजट में ही बेटियों के विवाह को प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2019 में विवाह अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए कर दिया था। अब यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है। वर्ष 2019 की तुलना में निर्धारित बजट राशि भी 19 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 38 करोड़ रूपए कर दी गई है। इससे कई परिवारों में बेटियों के विवाह को लेकर चिंता दूर हुई है।
गौरतलब है कि कई परिवारों में आर्थिक परेशानियों के चलते बेटी का विवाह कठिन हो जाता है। इन परिस्थितियों में राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह के लिए सहायता करती है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना और सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से गरीब परिवार के आत्मसम्मान में वृद्धि के साथ उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।
योजना तहत देय लाभ
योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें वर-वधु की श्रृंगार सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग के सामान उपहार स्वरूप प्रदान करने के साथ बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से रूपए भी दिए जाते हैं। सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था के लिए भी कुछ राशि व्यय की जाती है। योजनांतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। विकास खंड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी या एकीकृत बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। योजना के संबंध में अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी जानकारी ली सकती है।
जीपीएम में शराब पीते हुए बाइक चलाने वाले दोनों युवक गिरफ्तार...
6 Apr, 2023 07:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शराब पीते हुए बाइक चलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों युवक दिन दहाड़े बाइक चलाते हुए शराबखोरी कर रहे थे। अमर उजाला में खबर और वीडियो प्रकाशित होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और दोनों आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंच गई। वहीं पुलिस अफसरों की ओर से लोगों, खासकर युवाओं से अपील की गई है कि वह नियमों का पालन करें और ऐसा काम न करे जो दूसरों की जान को जोखिम में डाले। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव करते दो लड़के तीन अप्रैल की दोपहर अमर उजाला के कैमरे में कैद हुए थे। दोनों लड़के हाथ में शराब की बोतल लिए थे। इनमें से एक लड़का पीते हुए बाइक चला रहा है। इसे लेकर जब लड़कों को टोका गया तो उन्होंने कहा कि, हम पी रहे हैं, आपको क्या? इस पर अमर उजाला ने उसी दिन वीडियो के साथ 'ड्रिंक एंड ड्राइव: जीपीएम की सड़कों पर दिन दहाड़े बाइक चलाते शराबखोरी, लड़के बोले- हम पी रहे हैं, आपको क्या' खबर प्रकाशित की थी। दोनों लड़कों ने अपने एक-एक हाथ मे शराब की बोतल ली हुई थी। बाइक को सड़क पर फर्राटे से दौड़ा रहे थे।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, दुबटिया से कोटमी पहुंच मार्ग पर कुदरी के पास शराब के नशे में धुत बाइक सवार दोनों युवक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। वहीं दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे थे। बाइक चलाने वाले ने एक हाथ शराब की बोतल पकड़ रखी थी और पी रहा था। वहीं पीछे बैठा युवक भी बोतल पकड़े शराब पीते दिखाई दे रहा था। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों युवकों का पता लगाने और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस फोटो और बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों कोटमी निवासी आरोपियों आकाश गुप्ता और अभिषेक गुप्ता तक पहुंच गई।
शिक्षक मिला पॉजिटिव, वैक्सीन के दोनों डोज लगे...
6 Apr, 2023 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में इस साल पहली बार कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड पर है। इस बार एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि शिक्षक की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी थी। फिलहाल शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में करीब चार माह बाद फिर से कोरोना की वापसी हुई है। छत्तीसगढ़ में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है।
मरवाही ब्लॉक के डोरा इलाके में पदस्थ शिक्षक को सर्दी जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी। इस पर उन्होंने मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराई। डॉक्टरों ने लक्षण देखकर टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षक के संपर्क में आए लोगों की गुरुवार से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी गई है। इससे पहले नवंबर 2022 में कोविड का आखिरी मरीज मिला था।
शिक्षक का कहना है कि, उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे। बूस्टर डोज अब तक नहीं लगवाया है। शिक्षक की ड्यूटी जनगणना में लगी थी और वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। हालांकि कोरोना मरीज के मिलने की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो बैठक कर तैयारियों की जानकारी अधिकरियो ने ली है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी लोगो की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी किए जाने की बात स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताई है।
काेरोना के 59 नए केस, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज...
6 Apr, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 59 केस मिले हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में काेरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं। वहीं एक की मौत हुई है। वर्तमान में कुल 238 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर वीआर भगत ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के बाद जनवरी से कोरोना टीकाकरण बंद हो चुका है। प्रदेश में 100 प्रतिशत लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जबकि सतर्कता डोज 45 प्रतिशत लोगों को लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पाजिटिविटी दर 3.45 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 1710 सैंपलों की जांच में 59 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।प्रदेश में 10 जिलों से कोरोना संक्रमित मिले तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। वहीं प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।जिला गौरेला-पेंड्रा-सरवाही, कोरबा एवं बेमेतरा से 1-1, दुर्ग से 3 जांजगीर-चांपा से 4 कांकेर से 6, कोंडागांव से 7, राजनांदगांव एवं बिलासपुर से 10-10, रायपुर से 16 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि शेष जिलों में कोरोना का कोई मामला नही आया है।
अभियान चलाकर ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने का प्रयास...
6 Apr, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रेनों में बढ़ती पत्थरबाजी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें युवा व बच्चों को खासतौर पर समझाया जा रहा है कि ऐसा करना अपराध है। इस दौरान कार्रवाई करने का भी प्रविधान है।यह अभियान रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बिलासपुर रेल मंडल में भी चलाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सौंपी गई है।
पोस्ट के क्षेत्राधिकार में आने वाले क्षेत्र व रेलवे लाइन के नजदीकी बसे ग्राम पंचायत, नगर, कस्बों में पहुंचकर आरपीएफ की टीम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को ट्रेनों में पत्थर नहीं मारने तथा इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र की संपत्ति और देश का नुकसान होने संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रही है।इसके साथ ही पत्थरबाजी करने संबंधित अपराध एवं दंड से अवगत कराते हुए इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने का परामर्श दिया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थाओं में भी बच्चों को रेल लाइन के नजदीक नहीं जाने, पत्थरबाजी न करने, रेल लाइन पार नहीं करने तथा संरक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही है।
उन्हें समझाया जा रहा है कि ट्रेनों में पत्थरबाजी एवं अन्य तरीके से नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत दंडनीय अपराध है। रेल अधिनियम की धारा 153 में पांच साल तक की सजा का प्रविधान है। उनसे अपील भी की जा रही है कि ट्रेनों में पत्थर न फेंके इससे यात्रियों को चोट भी लग सकती है।
कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। आरपीएफ पूरी तरह ऐसे क्षेत्रों की निगरानी कर रही है। इसलिए ऐसे अपराधों से बचें। यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। मालूम हो कि पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन में लगातार पत्थरबाजी हुई। इस दौरान ट्रेन की सुरक्षा भी बढ़ाई गई। इसका फायदा भी मिला। कुछ जगहों पर आरोपितों को पकड़ा भी गया। आरपीएफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई करेगी।
डोमार सिंह कुंवर को राष्ट्रपति ने किया पद्मश्री से सम्मानित...
6 Apr, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले के लाटाबोड़ निवासी डोमार सिंह कुंवर को बुधवार संध्या राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने पद्म श्री से सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने पुरस्कार लेने से पूर्व अतिथियों का अभिवादन किया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित समस्त देशभर के दिग्गज मौजूद रहे।पुरस्कार मिलने के बाद डोमार सिंह ने कहा कि इतने वर्षों जी तपस्या का यह परिणाम है यह मेरा नहीं पूरे बालोद और छत्तीसगढ़ वासियों का सम्मान है उन्होंने कहा है के यहां पर नाचा जो मूल विधा है छत्तीसगढ़ की उनके लिए उन्हें सम्मान मिला और मैं छत्तीसगढ़ के लिए कुछ कर पाया।
जानिए कब से जुड़े इस विधा से
डोमार सिंह ने बताया जब 12 साल के थे, तब से नाचा की प्रस्तुति दे रहे हैं। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उनकी यह मेहतन यह फल देगी। सम्मान के लिए उनका नाम पुकारा गया। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला तो उनकी आंखें नम हो गई आंखों में खुशी के आंसू थे और पूरा परिवार और समाज जश्न मना रहा है।
48 साल की मेहनत लाई रंग
पद्मश्री मिलने के बाद डोमार सिंह ने कहा कि उनकी 48 साल की मेहनत आज सफल हुई। उन्होंने अब तक लगभग 5200 मंचों में नाचा की प्रस्तुति देकर लोगों को नाचा विधा के बारे में बताने का प्रयास किया और आज इसे पुनः राष्ट्र स्तर पर पहचान मिली है।
टीवी मोबाइल ने दुनिया को लिया अलग
पद्मश्री ने बताया कि एक समय था जब गांव में टीवी और मोबाइल नहीं हुआ करते थे नाचा लोगों का मनपसंद कार्यक्रम हुआ करता था इसकी लोकप्रियता इतनी थी कि पूरा परिवार पूरा गांव एक मंच पर आकर पूरी रात जिस का लुफ्त उठा था था परंतु आज मोबाइल ने सब कुछ खत्म कर दिया है परिवार एक साथ बैठते नहीं हैं इसलिए नाचा जैसी विधाओं को पुनर्जन्म लेना बहुत ही अनिवार्य है।
केवल मनोरंजन नहीं, संदेश भी
पद्मश्री ने बताया कि नाचा केवल मनोरंजन ही नहीं अपितु संदेश देने का एक बेहतरीन माध्यम है उन्होंने कहा कि मैंने अपने हर मंचन में लोगों को समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए प्रेरित किया नशा और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर हमने काम किया समय बदलता गया शासन की योजनाएं भी बदलती गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान जैसे ऐसे कई कार्यक्रम है जिनमें हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश की।
जीता रहूंगा इसके लिए
उन्होंने बताया कि मैं नहीं चाहता कि मेरे जाने के बाद यह विधा समाप्त हो गया ने अपने क्षेत्र के लोगों को इस विद्या से जोड़ने नियंत्रण प्रयास कर रहा हूं और युवा जो कहीं-कहीं नाचा से दूर होते जा रहे हैं उन्हें भी मैं सिखाता हूं ताकि वे इसे आगे भी जीवित रख पाए आज राष्ट्रीय स्तर पर पुनः इसे पहचान मिली है लोग इसके बारे में अध्ययन तो कर ही रहे होंगे कि आखिर नाचा है क्या और 2 मार्च को या पद्मश्री क्यों मिला है।
जश्न का माहौल
उनके गांव सहित पूरे बालोद जिले में जश्न का माहौल है और लोग उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जनपद सदस्य हरीश चंद्र साहू ने बताया कि जब वे वापस दिल्ली से लौटकर आएंगे तो उनके सम्मान में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल सामाजिक संस्थाओं के लोग उन्हें उनके घर जाकर बधाई एवं सम्मानित कर चुके हैं।
हनुमान की भक्ति में लीन हुए भक्त,जन्मोत्सव की बिखरी खुशियां...
6 Apr, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां चारों ओर बिखरी हुई हैं। न्यायधानी में भक्तिमय माहौल है। शहर भगवामय हो चुका है। अभिषेक पूजन के साथ अखंड नवधा रामायण पाठ, सुंदरकांड, महाआरती व हवन जारी है। भक्त पूजा-पाठ कर चोला व श्रृंगार चढ़ा रहे हैं। रेलवे बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से शाम पांच बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी।गुरुवार की सुबह होते ही सभी हनुमान मंदिरों और घरों में जय-जय श्री राम,जय हनुमान की गूंज सुनाई देने लगी है। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...चालीसा पाठ के साथ ब्रह्ममुहूर्त में हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना प्रारंभ हो चुकी है।
सबसे पहले जूना बिलासपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में घंटी, शंख और वेदमंत्र गूंजयमान हुए। जन्मोत्सव पर पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर, विनोबा नगर, सीएमडी चौक, तिलकनगर, मंगला, बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर समिति बिरकोना द्वारा हनुमान चालीसा, सामूहिक पाठ, सुंदरकांड शुरू हो चुका है।राम-नाम की धुन बज रही है। गीत-संगीत के बीच चारों ओर खुशहाली है। इस बार बड़ी संख्या में भक्तों का रेला नजर आ रहा है। हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव पर अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, महाआरती, हवन, भंडारा एवं भोग प्रसाद का वितरण प्रारंभ हो चुका है।
भक्तों की मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
मंदिरों में आज दिनभर पूजन होगा। गुरुवार प्रात: काल अभिषेक पूजन के साथ अखंड नवधा रामायण पाठ, सुंदरकांड, महाआरती शुरू हो चुकी है। भक्त पूजा-पाठ कर चोला व श्रृंगार चढ़ाने की परंपरा पूरी कर रहे हैं। मंदिर में पुजारी हनुमान जी की भक्ति में लीन है।जूना बिलासपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी मनीष पाठक ने कहा कि थोड़ी देर पहले घंटी और शंखनाद के साथ पूजन शुरू हुआ है। इस साल विशेष योग बन रहा है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।। यही कारण है कि भक्तों का तांता लगा हुआ है।
शराबबंदी का किया था वादा, सरकार बढ़ा रही बिक्री का लक्ष्य...
6 Apr, 2023 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार यहां लगातार शराब बिक्री का लक्ष्य बढ़ा रही है। विगत चार वर्षों में शराब की बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। इस वर्ष तो बिक्री के पिछले सभी रिकार्ड ही टूट गए हैं। वर्ष 2022—23 में आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री से मिलने वाले राजस्व का लक्ष्य बार-बार बढ़ाया।
हालांकि, मदिरा प्रेमियों ने विभाग का अंतिम लक्ष्य भी पार कर दिया है। इस वर्ष राज्य में 15 हजार करोड़ रुपये की शराब बेची गई, जिससे सरकार को 6800 करोड़ रुपये का टैक्स मिला है। यह निर्धारित लक्ष्य से 300 करोड़ रुपये अधिक है। आबकारी विभाग ने वर्ष के प्रारंभ में 5000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया था।बाद में इसे बढ़ाकर 5500 करोड़ फिर 6500 करोड़ किया। हासिल किया 6800 करोड़। शराब पर लगने वाले टैक्स में दस रुपये प्रति बोतल गोधन न्याय योजना का भी शामिल है। राज्य सरकार की कई योजनाएं शराब से मिलने वाले टैक्स पर निर्भर हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शराब बिक्री का रिकार्ड बताता है कि राज्य नशे में डूब रहा है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानों की संख्या बढ़ा रही है। किसानों को धान का पैसा देकर शराब से झोली में भर रही है। भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार शराब से चल रही है। यदि शराब तस्करी जोड़ दें तो आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
आबादी के अनुपात में सर्वाधिक खपत छत्तीसगढ़ में
नेशनल हेल्थ सर्वे 2022 की दिसंबर की रिपोर्ट बताती है कि आबादी के अनुपात में सर्वाधिक शराब पीने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है। यहां 35.6 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं। 34.7 प्रतिशत के साथ त्रिपुरा दूसरे व 34.5 प्रतिशत के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।
गृह सचिव से 65 हजार की ठगी, फर्नीचर संचालक पर केस दर्ज...
6 Apr, 2023 10:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। के गृह सचिव के साथ 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने ओडिशा के फर्नीचर कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
गृह सचिव की ओर से ब्लाक 30, सेक्टर 27 नवा रायपुर निवासी आरक्षक (गनमैन) गिरधर कुलदीप (36) ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन अप्रैल को रावणभांठा मैदान भाठागांव में आयोजित मेले में गृह सचिव के साथ उनके घर के लिए फर्नीचर खरीदने गया था।
मेला आयोजक से मिलकर मेला में लगे स्टाल के संबंध में जानकारी लेने के बाद मेला में लगे द फर्नीचर किंग के स्टाल पर गए। वहां स्टाल संचालक प्रवीण जान से मिलकर स्टाल में लगे फर्नीचर में से कुल एक लाख आठ हजार कीमत का फर्नीचर पसंद किया।
छूट के बाद 75 हजार रुपये बिल होने पर 50 हजार प्रवीण जान के बैंक खाते में गृह सचिव के मोबाइल से आनलाइन ट्रांसफर किया। तीन से पांच सप्ताह के भीतर संचालक ने फर्नीचर की आपूर्ति करने का वायदा कर बकायदा बिल भुगतान का रसीद दिया।
दूसरे दिन शेष 15 हजार रुपये नकद जमा किया गया, लेकिन उसकी रसीद संचालक ने नहीं दी। अब तक न तो फर्नीचर दिया और न ही बुकिंग रकम संचालक ने लौटाया। मोबाइल पर बात करने पर उचित जवाब न देकर वह टालमटोल करता आ रहा था। परेशान होकर आरक्षक ने थाने में मेला आयोजक सुजीत गुप्ता निवासी भुवनेश्वर (ओडिशा) और द फर्नीचर किंग के संचालक प्रवीण जान निवासी बंगलुरू के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज कराया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
5 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, रायपुर के वीर सावरकर नगर वार्डवासियों द्वारा वार्ड क्र.01 अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय ने आज वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महिलाओं के हाथो से कराया।
उन्होंने कहा कि आरडीए कॉलोनी हीरापुर, बंगाली होटल चौंक, शीतला मंदिर हीरापुर बस्ती, गणेश गार्डन हीरापुर, दुर्गा मंदिर के सामने हीरापुर, शीतला मंदिर पारा जरवाय, सतनामी पारा जरवाय, शीतला मंदिर जरवाय, जरवाय बस्ती, बिहारी पारा जरवाय, शीतला पारा चौंक अटारी, पहाड़ी चौंक अटारी, भाटापारा चौंक अटारी, रूंगटा कॉलेज मार्ग अटारी इत्यादि स्थानों के अलावा वार्ड क्र.01 के अन्य बहुत से स्थानों में विकास कार्यों का आज भूमि पूजन किया गया है।
श्री विकास उपाध्याय ने भूमि पूजन के पश्चात् यदुवंशी चौक के मार्गों एवं टाटीबंध में मुक्तिधाम के पास निर्माणाधीन मार्गों एवं नाला का निरीक्षण भी किया। यहाँ संबंधित ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की गई एवं कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । श्री विकास उपाध्याय के साथ काफी संख्या में स्थानीय महिलाएँ एवं आमजन भी सम्मिलित हुए।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोगी संस्थाओं तथा गैर-सरकारी संगठनों की ली बैठक
5 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर. स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ‘हेल्थ फ़ॉर आल’ के साथ वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर हुई चर्चा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने आज विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में विभाग के साथ जुड़कर कार्य करने वाले अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संस्थाओं तथा गैर-शासकीय संगठनों (एनजीओ) की बैठक ली। उन्होंने नवा रायपुर के स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शासकीय अस्पतालों के माध्यम से इलाज मुहैया कराने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सहयोगी संस्थाओं की भागीदारी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान, महामारी नियंत्रण के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा और राज्य एनजीओ नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन भी बैठक में शामिल हुए। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, जपाइगो, आईपीएएस, यूएनडीपी, यूएसएडी, एविडेंस एक्शन, टाटा ट्रस्ट, परिमल स्वास्थ्य, न्यूट्रिशियन इंटरनेशनल और क्योर इंटरनेशनल सहित अनेक गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने बैठक में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस साल की थीम ‘हेल्थ फ़ॉर आल’ को साकार करने सभी सहयोगी संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों से अपील की। उन्होंने सभी संस्थाओं को लोगों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डब्ल्यूएचओ के श्री उरया नाग ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘हेल्थ फ़ॉर आल’ के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।
श्री प्रसन्ना ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं और एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने बैठक में शामिल विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में जमीनी स्तर पर यदि कोई कमी दिखाई दे, तो वे इससे विभाग को अवगत कराएं, ताकि कमियों-खामियों को दूर कर नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। उन्होंने आईएमआर और एमएमआर की दर घटाने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने प्रदेश में हो रहे डेथ ऑडिट का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने भी कहा।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सहयोगी संस्थाओं और गैर-शासकीय संगठनों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की कार्ययोजना व गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए सुझाव भी रखे। प्रदेश में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संस्थाएं तथा गैर-शासकीय संगठन कैंसर, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीबी, फाइलेरिया, वयोवृद्ध स्वास्थ्य, मेडिकल आक्सीजन सर्विसेज सपोर्ट तथा गैर-संचारी रोगों के निदान में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में भी योगदान दे रही हैं।
राज्यपाल हरिचंदन से श्रीमंत झा ने की सौजन्य भेंट
5 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में एशिया पैरा आर्म-कुश्ती खिलाड़ी श्रीमंत झा ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने खिलाड़ी झा को इसी तरह उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री बघेल से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति ने की सौजन्य मुलाकात
5 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 24 अप्रैल को आयोजित विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस एवं प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस आमंत्रण के लिए कुलपति डॉ. पल्टा को धन्यवाद दिया।
गांवों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना ‘गोधन न्याय योजना‘ का मुख्य उद्देश्य: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
5 Apr, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया। इसके अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक खरीदे गए 1 लाख 45 हजार किं्वटल गोबर के एवज में 2 करोड़ 91 लाख रूपए का भुगतान किए जाने के साथ ही गौठान समितियों को 1.43 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 98 लाख रूपए की लाभांश राशि का वितरण शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना में हम लोगों ने निरंतर उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन राज्य में स्वावलंबी गौठानों की संख्या में जिस तेजी से वृद्धि हो रही है, वह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही अपने गांवों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने योजना के माध्यम से गांवों के विकास को मिल रहे नये-नये आयाम की सराहना भी की। इस तारतम्य में बघेल ने वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ प्राकृतिक पेंट निर्माण, गौ-मूत्र निर्माण तथा बिजली उत्पादन आदि कार्याें का उल्लेख करते हुए जिन गौठानों में प्रतिदिन 5 क्विंटल से अधिक गोबर खरीदी हो रही है, वहां बिजली उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए विशेष पहल करने जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि गौठान समितियों को स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्षों को 750 रुपए और सदस्यों को 500 रुपए हर महीने प्रोत्साहन राशि देने का अहम निर्णय लिया है। मेरी सभी गौठान समितियों से अपील है कि वे भी तेजी से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ें और प्रोत्साहन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसान भाइयों को यह खुशखबरी तो पहले ही मिल चुकी होगी कि आने वाले नवंबर महीने से अब 20 किं्वटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जाएगी। इसकी मांग किसान भाइयों द्वारा बहुत लंबे समय से की जा रही थी। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी अब विस्तार कर दिया गया है। अब नगर पंचायतों और अनुसूचित क्षेत्र की नगर पालिकाओं के भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए भूमिहीन कृषि मजदूर 15 अप्रैल तक अवश्य आवदेन कर दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक अप्रैल से गांवों में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है, क्योंकि 2011 के बाद से जनगणना ही नहीं हो पाई है। इस सर्वेक्षण से नये हितग्राही भी चिन्हित होंगे। उन्हें भी आवास, गैस सिलेंडर, शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। साथ ही 01 अप्रैल से ही शिक्षित बेरोजगारों से बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्हें ऑन लाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। पहले ही दिन 6000 से ज्यादा बेरोजगारों के आवेदन मिले, जिसे उसी दिन मंजूर भी कर लिया गया।
कार्यक्रम को कृषि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना राज्य में लोगों को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इससे गांवों की आर्थिक, सामाजिक स्थिति को तीव्र गति मिली है। गौरतलब है कि आज कार्यक्रम में गोबर विक्रेताओं को दी जा रही राशि में से 01 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि स्वावलंबी गौठानों की ओर से स्वयं भुगतान की जा रही है। जबकि विभाग की ओर से 01 करोड़ 24 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ. तम्बोली भी मुख्यमंत्री के साथ निवास में उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और राज्य नोडल अधिकारी गौरव सिंह भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।