छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कबीरधाम में छह हजार महिलाएं सड़क पर उतरीं, कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली...
5 Apr, 2023 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले में इस योजना अंतर्गत करीब छह हजार महिलाएं काम करती है। मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया। महिलाओं का कहना है कि फिर भी प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। अब वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में बिहान योजना अंतर्गत कार्यरत महिलाओं ने हड़ताल कर ली है। मानदेय और नियमितीकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर महिलाएं बुधवार को सड़क पर उतर आईं और रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंची महिलाएं अभी पांच दिन की हड़ताल पर हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर मई माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत विभिन्न कैडर में काम कर रहीं महिलाएं एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक राजीव पार्क में धरने पर बैठी थीं। ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण अंचल में काम करती हैं। महिलाओं ने बताया कि कम वेतन मिलने के कारण दिक्कत हो रहीं है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में बिहान समूह की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है।
कबीरधाम जिले में इस योजना अंतर्गत करीब छह हजार महिलाएं काम करती है। मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया। महिलाओं का कहना है कि फिर भी प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। अब वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। राजीव पार्क में करीब 300 से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं। फिलहाल महिलाएं रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची हुई हैं।
महिलाओं की मांग
सभी कैडर्स का नियमितीकरण नियुक्ति पत्र के माध्यम से हो।
सभी कैडर्स को हर माह पांच तारीख तक नियमित वेतन दिया जाए।
एफएलसीआरपी का वेतन पांच से 10 हजार रुपये
आरबीके का वेतन 2200 से 10 हजार रुपये
बैंक मित्र का वेतन 2500 से 8 हजार रुपये
सक्रिय महिला का वेतन 1500 से पांच हजार रुपये
कृषि व पशु सखी का वेतन 1500 से पांच हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।
पीएमजीएसवाई अफसरों ने 7.5 करोड़ में खरीदा, सफेद हाथी...
5 Apr, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरोना संक्रमण की भयावह दूसरी लहर में जब लोग अपनी जान बचाने जद्दोजहद कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए थे।आपदा को अवसर में तब्दील कर कमीशन के लालच में साढ़े सात करोड़ रुपये की सड़क जांचने वाली सात फालिंग वेट डिफलेक्टोमीटर मशीन की खरीदी की। यह मशीन 40 टन की भार क्षमता वाली सडकों की जांच के लिए उपयुक्त है, लेकिन विभाग 10 टन भार क्षमता वाली सड़क का ही निर्माण करता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अधिकारियों ने अनुपयोगी मशीन को किसके आदेश पर खरीदा है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आरसीटीआरसी के जरिए ट्रेनिंग फंड से दो साल पहले कोरोना काल में नियम विरुद फालिंग वेट डिफलेक्टोमीटर की खरीदी की गई है। दूसरी लहर के दौरान जिस समय सारे काम बंद थे उस समय विभाग की ओर से टेंडर जारी किया गया।सप्लायर को इतनी हड़बड़ी थी कि आर्डर मिलते ही फालिंग वेट डिफलेक्टोमीटर सप्लाई कर दी। साथ ही ठेकेदार को सात करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। सड़कों के परीक्षण के लिए खरीदी गई आधुनिक मशीनें बीते दो साल साल से अधिक समय से प्रदेश के विभिन्न् संभागीय मुख्यालय में स्थित आरआरएनएमयू कार्यालय परिसर में खड़ी है।
बिलासपुर के सेंदरी स्थित कार्यालय में भी एक मशीन भेजी गई है। इस मशीन का उपयोग आज तक किसी भी सड़क के परीक्षण में नहीं हुआ है। दरअसल यह मशीन 40 टन भार क्षमता की सड़क की जांच करने के लिए है। वहीं पीएमजीएसवाई 10 टन से अधिक भार क्षमता वाली सड़क नहीं बनाता है। ऐसे में इसी मशीन की खरीदी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वाहन को चलाने के लिए ड्राइवर की नियुक्ति नहीं
विभाग के बड़े ठेकेदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि डिफलेक्टोमीटर मशीन चलाने की जानकारी और समझ विभाग में किसी को नहीं है। ऐसी स्थिति में मशीन का उपयोग कौन और कैसे करेगा। लंबे समय बाद मशीन की गाड़ियों का आरटीओ में पंजीयन हुआ लेकिन गाड़ियों के लिए ड्राइवर की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है।
जीएसटी को लेकर फंसा पेंच
मशीन सप्लाई होने के बाद जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को साढ़े सात करोड़ का भुगतान कर किया गया है। हालांकि टेंडर में जीएसटी का उल्लेख नहीं था। अब ठेकेदार करीब एक करोड़ रुपये जीएसटी की मांग कर रहा है। ऐसे में भुगतान को लेकर संकट गहरा गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, 24 घंटों में 48 नए मरीजों की पहचान...
5 Apr, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 48 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई और 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते मंगलवार को कुल 975 लोगों की जांच हुई। इनमें 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो गई है। मतलब अब छत्तीसगढ़ में 190 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे। स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं|
रिंग रोड पर बेतरतीब खड़े वाहन जब्त...
5 Apr, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। पिछले दिनों जोरा ओवरब्रिज के पास बिना पार्किंग लाइट और संकेतक के खड़े डंपर से कार टकरा गई। हादसे में एक इंजीनियर की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद रायपुर पुलिस जागी। यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर रिंग रोड की सर्विस रोड पर खड़े मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। 32 मालवाहकों को जब्त कर अलग-अलग थानों में खड़ा करवाया गया। वहीं, साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट समेत 45 दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की।
गौरतलब है कि रिंग रोड पर बेतरतीत खड़े वाहनों को लेकर नईदुनिया लगातार अभियान चला रहा है। पुलिस कुछ दिन तक सख्ती बरतने के बाद शांत हो जाती है, जिसका फायदा उठाने से वाहन चालक बाज नहीं आते। शहर में रिंग रोड और सर्विस रोड पर भारी मालवाहकों को खड़े कर दूसरों की जान को संकट में डालने, यातायात बाधित होने की लगातार मिल रही शिकायतों को पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है।
उनके निर्देश पर मंगलवार को शहर की सभी रिंग रोड पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। सीएसपी आजादचौक मयंक गुर्जर के नेतृत्व में सब डिवीजन के आमानाका, आजाद चौक, कबीरनगर, सरस्वती नगर और यातायात टाटीबंध थाना प्रभारी दलबल के साथ क्रेन पेट्रोलिंग वाहन लेकर रिंग रोड में नो पार्किंग में खड़े 32 मालवाहकों को जब्त किया। इनमें 26 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और वाहन के चालकों पर आमानाका पुलिस थाने में धारा 283 के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस को देख भागे बाइकर्स
साइलेंसर से फटाखे की आवाज निकालने वाली आठ बुलेट को पुलिस ने जब्त किया। तीन सवारी, रांग साइड चलने वाले 22 अन्य वाहन चालकों का चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई को देखकर सैकड़ों वाहन चालकों ने रास्ता बदलकर भागना बेहतर समझा।
एएसपी यातायात जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च तक नो पार्किंग में खड़े 338 भारी मालवाहकों पर चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। लगातार कार्रवाई करने के बावजूद वाहन चालक रिंग रोड और सर्विस रोड में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनके कारण रिंग रोड की यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
पुलिस अफसरों ने वाहन चालकों से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें, नो पार्किंग या सर्विस रोड में वाहन खड़े जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
अक्षय तृतीया से पहले और बढ़ने लगी सोने की चमक...
5 Apr, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सराफा में खरीदारी के लिए विशेष माना जाने वाला अक्षय तृतीया इस महीने की 22 तारीख को है और सोने की चमक भी और बढ़ने लगी है। कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उपभोक्ताओं द्वारा शादियों के लिए अभी से बुकिंग भी करवाई जा रही है, ताकि कीमतों में और बढ़ोतरी होने पर भी उन्हें ज्यादा नुकसान न हो। इस वर्ष जनवरी से लेकर मार्च तक सराफा में रिकार्ड कारोबार हुआ है।
रायपुर सराफा बाजार में सोना 59000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। 25 दिनों में सोना 2500 रुपये महंगा हुआ है। वहीं चांदी की कीमतें भी 5000 रुपये उछल कर 69000 रुपये प्रति किलो हो गई है। सराफा संस्थानों में गहनों के पारंपरिक कलेक्शनों के साथ ही नए फैशनेबल गहनों के कलेक्शन है। शादी सीजन के चलते अब सराफा बाजार में ग्राहकी भी बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के बजट को देखते हुए सराफा बाजार में लाइटवेट गहनों की भी रेंज उपलब्ध है।
तीन महीनों में 40 प्रतिशत कारोबार ज्यादा
सराफा कारोबार में इस वर्ष जनवरी से लेकर मार्च तक कारोबार की रफ्तार काफी अच्छी रही है। वर्ष 2020 से तुलना की जाए तो अकेले रायपुर में ही सराफा कारोबार 40 प्रतिशत ज्यादा हो गया है। वर्ष 2020 और 2021 तो पूरी तरह से कोरोना की भेंट चढ़ गए और 2022 में थोड़ा कारोबार हुआ। लेकिन इस वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर मार्च तक सराफा कारोबार 40 प्रतिशत ज्यादा है।
मिट्टी परिवहन में लगे ट्रैक्टर ने दादा व तीन साल के पोता को लिया चपेट में...
5 Apr, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा। मिट्टी परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लगभग तीन साल के एक मासूम व उसके दादा को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। बुधवार की सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन मार्ग पर श्री राम जानकी मंदिर के सामने यह हादसा हुआ।
स्थानीय निवासी विष्णुदेवता ताती अपने तीन साल के पोते चिराग ताती के साथ सड़क पार कर रहा था तभी मिट्टी परिवहन में लगे ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाकर उसे पहियों तले रौंद डाला। पोते को बचाने के लिए दादा विष्णु देव लपक पड़े और इस प्रयास में वह भी पहिये के निचे आ गए।
हादसे में मासूम चिराग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दादा विष्णु देव को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने ट्रैक्टर को भगाकर थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक के साथ ही आक्रोश व्याप्त है।
मां ने ही की थी छह माह के मासूम बच्चे की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा...
5 Apr, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नवजात की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मासूम की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, 30 और 31 मार्च की दरम्यानी रात दुर्ग के एक नवजात के लापता होने के बाद उसका शव नगपुरा तालाब से बरामद किया गया था।
दुर्ग पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही की। पुलिस ने कलयुगी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्ग पुलिस ने घटना में सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि देर रात एक महिला काली रंग की साड़ी में बच्चे को लेकर अकेली घूमती दिखाई दे रही है। यह फुटेज दुर्ग के नगपुरा इलाके के एक मंदिर में लगे सीसीटीवी का है। इसके आधार पर पुलिस पुख्ता तौर पर इस बात को साबित करती दिखाई दे रही है कि जिस तालाब से छह माह के बच्चे के शव को बरामद किया था। उसकी हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी मां के द्वारा की गई है।
दरअसल बच्चे के माता-पिता द्वारा ही पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी कि उनका छह माह का बच्चा घटना की रात बिस्तर से अचानक गायब हो गया था। दूसरे दिन बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया था।
इसके बाद जांच में यह बात निकलकर सामने आई कि बच्चे की मां मानसिक रोगी है। वह झाड़ फूंक, जादू टोने पर विश्वास करती थी। इसलिए घटना की रात वह काली साड़ी पहनकर निकली और अपने बच्चे को गांव के तालाब में जिंदा फेंक दिया था।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने दूसरे दिन इस बात की जानकारी दी थी कि प्रथम दृष्टया मां ने ही बच्चे की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो चुका है कि बच्चे के पेट में मां का दूध मिला था। जो कि एक से दो घंटे पहले मां ने पिलाया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कलयुगी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरटीइ के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू...
5 Apr, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिक्षा का अधिकार कानून(आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण में प्रवेश के लिए छह मार्च से छात्र पंजीयन शुरू हो गया है, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। अभी तक 83 हजार 734 छात्रों ने पंजीयन कराया है। प्रदेशभर में छह हजार 507 स्कूलों ने आरटीइ में अपना पंजीयन कराया है। इन स्कूलों में 53 हजार 113 सीटें हैं। सीटों के लिहाज से आवेदन बहुत ज्यादा आ गए हैं, लेकिन फिर भी आरटीइ की सीटें खाली रह जाती हैं।
पिछले साल प्रदेशभर में आरटीइ की 80 हजार सीटें थी, जिसमें से लगभग 18 हजार सीटें खाली रह गई थी।पिछले साल भी 80 हजार सीटों के लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे।लेकिन 18 हजार सीटें खाली रह गई थी।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को हिंदी मीडियम स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहता। प्रदेश में सरस्वती शिशु मंदिर समेत लगभग दो हजार से ज्यादा हिंदी मीडियम के स्कूल है। इन स्कूलों में लगभग 12 से 15 हजार सीटें है, जहां पर कोई भी पालक अपने बच्चों को हिंदी मीडियम में नहीं भेजता है, इस कारण से भी सीटें खाली रह जाती हैं।
इस शिक्षण सत्र में घट गई आरटीइ की सीटें
शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रदेश में आरटीइ की सीटों में कमी आई हैं।पिछले साल प्रदेशभर में आरटीइ की 80 हजार सीटें थी, जो इस साल घटकर 53 हजार 113 सीटें हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों से एंट्री क्लास में पिछले साल हुए प्रवेश के आधार पर 25 प्रतिशत सीटों की संख्या अपलोड करने के लिए कहा गया था, इस लिहाज से प्रदेश में आरटीइ की सीटेें घट गई है।काेराेना के कारण बहुत सारे स्कूल बंद भी हो गए है। आरटीइ की सीटें घटने की ये भी एक मुख्य वजह है।
स्वामी आत्मानंद में भी पालकों का रुझान
निजी हिंदी मीडियम में पढ़ाने के बजाय अभिभावक सरकारी स्कूलों की तरफ ज्यादा रूझान कर रहे हैं। प्रदेश में खुले स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी निजी स्कूलों जैसी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई हो रही हैं।आरटीइ के तहत बड़े निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं मिलने के बाद अभिभावक सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाना रहे है, ताकि बच्चा अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सके।
एक्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस, 21 हजार लोगों पर कार्रवाई, वसूले गए 1.36 करोड़ रुपये...
4 Apr, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मॉडिफाइड वाहनों के साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसके लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही है. इसी का नतीजा है कि जिले में औसतन हर दिन 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
1 करोड़ से ज्यादा का चलाना
कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने बीते 3 माह में 21 हजार 642 लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमे अब तक 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 6 सौ रुपए का चालान काटा गया है.
बता दें राजधानी रायपुर ही नहीं भिलाइ, दुर्ग, बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आते रहे हैं. रायपुर से कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. इसी के बाद से पुलिस और प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू किया. इसी का परिणाम है कि 3 माह में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई हो पाई हैं.
अखबार और प्रिंटेड पेपर में परोसा जा रहा खाना...
4 Apr, 2023 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रितेश शर्मा ने की ओर से लगाई गई याचिका में कहा गया है कि, 24 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी। इसे राजपत्र में प्रकाशित किया गया था। इसमें कहा गया है कि, प्रिंटेड पेपर्स में उपयोग की गई स्याही सेहत के लिए नुकसानदायक है।
होटल, स्ट्रीट फूड के स्टॉलों में अखबार या दूसरे प्रिंटेड पेपर्स में खाने-पीने का सामान परोसे जाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि, अखबार या अन्य प्रिंटेड पेपर में रखकर खान-पान की चीजें देने का प्रचलन अभी भी जारी है। यह सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है। इसे लेकर साल 2018 में केंद्र सकार ने अधिसूचना जारी कर रोक लगा दी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका पालन नहीं हो रहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अभी तारीख तय नहीं की है।
आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रितेश शर्मा ने की ओर से लगाई गई याचिका में कहा गया है कि, 24 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी। इसे राजपत्र में प्रकाशित किया गया था। इसमें कहा गया है कि, प्रिंटेड पेपर्स में उपयोग की गई स्याही सेहत के लिए नुकसानदायक है। जिसकी वजह से खाद्य सुरक्षा और मानक (पैकेजिंग) अधिसूचना के अनुसार अखबार या अन्य प्रिंटेड सामग्री का उपयोग भोजन के भंडारण और लपेटने के लिए नहीं किया जाएगा। यह प्रावधान एक जुलाई 2019 से पूरे देश में लागू है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस पर अमल नहीं हो रहा है।
मकान का ताला तोड़ गहने-नगदी ले गया था, स्कूटी खरीदी और पकड़ा गया...
4 Apr, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि महेश बरेठ ने नई स्कूटी खरीदी है और उसका हाव-भाव संदिग्ध हैं। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महेश ने पुलिस को बताया कि उसने राधेलाल के घर में चोरी की है। दोनों का घर 100 मीटर की दूरी पर है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और डेढ़ लाख रुपये ले गया था। कुछ दिन बाद आरोपी ने जैसे ही नई स्कूटी खरीदी, पुलिस कर नजर में आ गया और पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 87 ग्राम सोना, 330 ग्राम चांदी के गहने और स्कूटी सहित 6.35 लाख का सामान बरामद किया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि, रानीपारा सिवनी निवासी राधेलाल बारेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 29 मार्च की शाम करीब 7.30 बजे घर में ताला लगा कर ढाबा खाना खाने गया था। बच्चो को लेकर उसकी पत्नी चांपा हॉस्पिटल इलाज कराने गई थी। रात करीब 10.30 बजे जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी और तिजोरी से सोने-चांदी के जेवर और करीब 1.50 लाख रुपये चोरी हो गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि महेश बरेठ ने नई स्कूटी खरीदी है और उसका हाव-भाव संदिग्ध हैं। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में महेश ने पुलिस को बताया कि उसने राधेलाल के घर में चोरी की है। दोनों का घर 100 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने आरोपी महेश के पास से चोरी के 87 ग्राम सोना और 330 ग्राम चांदी, 5.35 लाख रुपये और एक लाख रुपये में खरीदी गई स्कूटी जब्त की है।
दुकानों के शटर, शेड और बारजे तोड़े गए, नैला के मुख्यालय बनने के बाद...
4 Apr, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बताया गया कि, व्यापारियों को एक माह पहले ही व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया था। शासकीय भूमि की जद को चिन्हाकित कर किया गया। इसके बाद भी आदेश की अनदेखी व्यापारियों ने की और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। वहीं सड़क किनारे गुमटी लगाने वालों ने अपनी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान कचहरी से लेकर रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज तक प्रशासन का बुलडोजर चला। टीम ने जाम से निजात दिलाने सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया। साथ ही पक्की बनी दुकानों के शटर, शेड और छज्जे तक तोड़ डाले। नैला के नगर पालिका मुख्यालय बनने के बाद पहली बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
नैला नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6 बजे से ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। उस समय ज्यादातर दुकानें बंद थी। कार्रवाई की सूचना मिलते ही व्यापारी वहां एकत्र होने लगे, हालांकि उनकी एक नहीं चली। तमाम अधिकार और भारी पुलिस के सामने व्यवसायी चुपचाप कार्रवाई को देखते रहे। सबसे पहले सड़क किनारे लगी दुकानों पर कार्रवाई शुरु की गई। इसके बाद विवेकानंद मार्ग पर कई बड़ी दुकानों के शटर और छज्जे भी गिरा दिए गए। नगर के लोगों ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि, यहां सबसे बड़ी समस्या पार्किंग कि है। सड़क किनारों के साथ-साथ पार्किंग की जमीन को भी व्यवसायियों अपने कब्ज़ा में ले लिया है। इसके कारण नगर की सड़क, नाली और बुनियादी सुविधा के विस्तार के लिए पालिका को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय स्तर पर भी कई बार मांग उठ चुकी थी। ऐसे में कलेक्टर ने सभी सड़कों को निरीक्षण कर रोड मैप तैयार कराया। फिर जिला प्रशासन की मदद से प्रथम चरण में बेजा कब्ज़ा हटाया जा रहा है।
बालोद में इस साल दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं...
4 Apr, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला गर्भवती है और उसके पेट में सात माह का बच्चा पल रहा है। इसे देखते हुए विशेष निगरानी रखी गई है, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है और सर्दी खांसी के कारण उन्हें जांच के लिए ले जाया गया था। गर्भवती होने के चलते उसे हैवी डोज का कोई भी दुष्प्रभाव ना हो इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में साल 2023 में दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क मोड पर है। इस बार सात माह की एक गर्भवती महिला संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक संजीव ग्लैड ने बताया कि इससे पूर्व जनवरी माह में एक पॉजिटिव मरीज मिला था और अप्रैल में यह दूसरा मरीज है। खास बात यह है कि महिला की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। छत्तीसगढ़ में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है।
धमतरी में जांच से हुई पुष्टि
विकासखंड गुरुर के चिकित्सा अधिकारी घनाराम रावटे ने बताया कि, गुरुर ब्लॉक के ग्राम पेंडरवानी महिला गर्भवती है। उसे सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी तो वह जिला अस्पताल रेगुलर जांच के लिए गई थी। इसी दौरान उसका टेस्ट किया गया तो वह कोविड पॉजिटिव निकली जिसके बाद से यहां पर उनके परिवार वालों को भी स्ट्रिक्टली निगरानी में रखा गया है। वहीं महिला को होम आइसोलेट करा दिया गया है
3 दिन में परिजनों की भी जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों में परिवार वालों की भी जांच की जाएगी। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है। तीन-चार दिन बाद सभी की जांच की जाएगी। अगर सब सामान्य रहा तो सबको आइसोलेशन से बाहर किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि हम सामान्य सर्दी खांसी की भी जांच करते हैं, ताकि जिले में किसी तरह की कोई विकट स्थिति निर्मित ना हो। यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
5 किलो का IED बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया था प्लांट...
4 Apr, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बम निरोधक दस्ते ने 5 किलो के एक IED को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि एनएच-130 डी में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा 5 किलो वजन का एक IED लगाया गया था। हालांकि, कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही IED को नष्ट कर दिया गया।
जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था IED
दरअसल, एनएच-130 डी में सड़क जाम करने और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 5 किलो वजन के एक आईईडी को लगाया था। जिसके बाद उस क्षेत्र की तलाशी ली गई और जवानों ने आईईडी को बरामद किया।
जवानों ने IED को किया नष्ट
नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नारायणपुर के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के तदोनार रोड पर बारूदी सुरंग हटाने के लिए एक टीम भेजी गई थी। इसी दौरान टीम को ये आईईडी मिली थी। जिसके बाद इस आईईडी को बीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि नेलानार एरिया कमेटी के नक्सलियों के खिलाफ कुकड़ाझोर थाने में मामला भी दर्ज है।
बीते दिन नक्सलियों ने कई घटनाओं को दिया अंजाम
आपको बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। बीते दिन नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच शुरु हुई बस में आग लगा दी थी। इसके अलावा नक्सलियों ने बीजापुर जिले के गंगालूर सड़क पर पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।
कबीरधाम के नक्सल प्रभावित गांव में घर की छत-दीवार टूटकर गिरी, पांच लोग घायल...
3 Apr, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। धमाके में घर की दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रभावित गांव नक्सली इलाके में आता है, इसके चलते जांच में देरी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सोमवार सुबह एक मकान में हुए ब्लास्ट में दूल्हे और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि परिवार के पांच अन्य लोग घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है। धमाका इतनी तेज था कि मकान की छत और दीवार तक ढह गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है। अभी तक धमाके का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चमारी स्थित एक मकान में सोमवार सुबह करीब नौ बजे तेज धमाका हुआ। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान एक की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के है। घर में दो दिन पहले ही शादी का कार्यक्रम था।
बताया जा रहा है कि हादसे में मौके पर जिसकी मौत हुई है, वह दूल्हा हेमेंद्र मरावी है। जबकि जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे राजकुमार (30) पुत्र मेहर मेरावी ने दम तोड़ दिया। घायलों में ग्राम रेलवाही निवासी सूरज पुत्र ज्ञान सिंह मेरावी, शिवकुमार पुत्र मोहन मेरावी, डेढ़ साल का सौरभ पुत्र राजकुमार मेरावी, दीपक पुत्र अजीत धुर्वे का उपचार चल रहा है। इसमें से एक को रायपुर रेफर किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि सिलेंडर फटा होगा। हालांकि कुछ लोग म्युजिक सिस्टम के भी ब्लास्ट की बात कह रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अभी तक मृतक व घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। धमाके में घर की दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। प्रभावित गांव नक्सली इलाके में आता है, इसके चलते जांच में देरी हो रही है।