छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
Weather: द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला..
8 Apr, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है और बाहर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से गर्मी का प्रभाव कम है। मौसम विभाग का कहना है कि आने दो-तीन दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में अंधड़ चलने और हल्की वर्षा के आसार हैं। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।शुक्रवार देर शाम रायपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया और अंधड़ चला।
कुछ क्षेत्रों में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अंधड़ के चलते कई क्षेत्रों में होर्डिंग्स भी उड़ गए और कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गुल हुई। अंधड़ के साथ हुई हल्की वर्षा के चलते मौसम भी सुहाना हो गया। कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने की भी घटना हुई। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है और बाहर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से गर्मी का प्रभाव कम है।
शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेशभर में धूप के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चलीं। सुकमा, लोहांडीगुड़ा, बस्तर क्षेत्र में तो हल्की वर्षा भी हुई। इसके साथ ही राजनांदगांव में देर शाम तेज अंधड़ भी चला। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका मध्य मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में निम्न स्तर पर नमी आ रही है। इसके प्रभाव से रविवार आठ अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना है।
पुजारी ने युवक पर नरबलि देने का लगाया आरोप..
8 Apr, 2023 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ | नगर के मुख्य आस्था केंद्र और प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। क्योंकि मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र प्रसाद पांडे पर ग्राम कजरा के एक विक्षिप्त युवक को मंदिर के गर्भगृह में बंद करने सहित नरबलि देने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि मंदिर समितियों के दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।बता दें कि ग्रामीणों में पुजारी के कार्यों को लेकर बहुत गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने उक्त आरोपित पुजारी की नगर में जुलूस निकाले जाने पर सहमति दी। जिसके बाद जय महामाया माता के उद्घोष के साथ विवादित पुजारी के मुख पर कालिख पोत कर जुलूस निकाला गया।
साजा पुलिस ने उक्त आरोपित के विरुद्ध धारा 151 दर्ज कर नरमी दिखाई है।जबकि आमजन और समिति का कहना है कि पूरे नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के मुख्य मंदिर के रूप में विख्यात मंदिर के प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ है। इसके अलावा गर्भगृह में अभद्रता कार्य किया गया। जो कि भक्तों के आस्था पर भारी चोट है। यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।इस मामले में साजा थाना प्रभारी विवेक पाटले का कहना है कि अधिकारियों से चर्चा और मामले में मिले साक्ष्य के आधार पर मंदिर पुजारी पर धारा लगाकर कार्रवाई की गई है। जांच पश्चात आगे की धारा तय की जाएगी।
विस्फोटक सामग्री के साथ दो नक्सली गिरफ्तार..
8 Apr, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा। जिले के कुकानार थानाक्षेत्र के कुन्ना इलाके में दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। दोनों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। जिला बल व डीआरजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी तोमेश वर्मा ने बताया कि सात अप्रैल को कुन्ना इलाके में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला बल व डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना की गई। क्षेत्र में कुछ संदिग्ध जवानों को देख छुपने की कोशिश किए, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया।
जिनसे पूछताछ के दौरान अपनी पहचान मुचाकि सुखराम एनओएस सदस्य (एक लाख का इनाम) व माड़वी कोसा मिलिशिया कमांडर (एक लाख का इनाम) के रूप में बताई।साथ ही पिछले कई सालों से नक्सल संगठन के लिए काम करना बताया। दोनों की निशानदेही पर एक नग टिफिन बम, 12 नग इलेक्ट्रनिक डेटोनेटर, एक नग इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर, 60 किलो अमोनियम नाइट्रट समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया। इस दौरान परमेश्वर तिलकवार मौजूद रहे।
बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थी। नक्सली प्रभावित सुकमा जिले में एक-एक लाख के तीन इनामी नक्सली समेत कुल 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया था। इसके अलावा पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय रही पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने बीते महिने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। विभिन्न पदों पर सक्रिय रही महिला नक्सली 2013 में जगदलपुर जेल में सजा काट चुकी है।
युवक पर भालू ने किया हमला, सिर पर लगे 36 टांके..
8 Apr, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर। शहर के रहवासी क्षत्र में शौच के लिए निकले युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक के चिल्लाने पर युवक के साथियों को आता देखकर भालू पहाड़ी की ओर भाग गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल युवक के साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें भोजन पानी की तलाश में शहर के रहवासी क्षेत्रों में भालू विचरण करने आते है। गुरूवार को श्रीराम नगर वार्ड में निर्माणाधीन गोकुलधाम में रात के अधेंरे में भालू निर्माणाधीन भवन में आ घूसा। सुबह करीब पांच बजे निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूर शौच के लिए निकला। जिस पर भालू ने हमला कर दिया।डिप्टी रेंजर दिनु निषाद ने बताया कि घायल युवक पश्चिम बंगाल का निवासी आसदुल खान 2 महीने पहले श्रीराम नगर वार्ड में एक निजी कंट्रक्शन साइड में काम करने आया था।
जो सुबह नियमित क्रिया के लिए उठा था उसी दौरान पास में दुबक कर बैठे भालू ने मजदूर के सिर में हमला कर दिया। चीख-चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद युवक के अन्या साथियों ने भालू को भगाया तब तक भालू मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर चुका था जिसे साथियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भालू के हमले से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। युवक के सिर में जख्म को भरने 36 टांके लगाए गए है। युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। उपचार कर रहे डाक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।शहर पहाड़ियों और जंगलो से घिरा हुआ है। शहर के आस-पास के जंगलो में भालू की बहुतायत संख्या है। अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर की ओर विचरण में निकल आते है। जंगलो में जानवरों के लिए छोटे डबरी व तालाबों का निर्माण किया गया है। गर्मी के शुरुवाती दिनों में ही सूखने के तथा फलदार वृक्षों की संख्या जंगलो से घटने के कारण भालू शहर में घूस आते है।
भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिलकर आवेदन भी लिए
7 Apr, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिलकर आवेदन भी लिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा के गंजमंडी में आम जनता को कई विकास कार्यो की दी सौगात
7 Apr, 2023 11:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज दुर्ग शहरी विधानसभा के गंजमंडी पहुंचे। उन्होंने गंजमंडी में क्षेत्र के विकास के लिए कई विकास कार्यो की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने घोषणा की कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बोरसी और पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का निर्माण और विधानसभा के विभिन्न वार्डाे में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क और बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने, मटन-मछली मार्केट का पुनर्निर्माण, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण, शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार कराने, शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण सहित बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनकर परिवार के घर में स्वादिष्ट और छत्तीसगढ़िया भोजन का चखा स्वाद
7 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के दुर्ग शहर विधानसभा के वार्ड क्रमांक. 39 पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां सोनकर भवन के पास स्थित पुनुराम सोनकर एवं उनके परिवार के आतिथ्य में भोजन के लिए उनके घर पहुंचे, जहां सोनकर परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का तिलक-आरती एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर और स्थानीय विधायक श्री अरुण वोरा , सीजी राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी उपस्थित रहे। यहां भोजन में मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यजन परोसे गए, मुख्यमंत्री ने यहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा, बैगन बड़ी और सेमी, लाल भाजी, परवल आलू, जिमिकांदा की सब्जी एवं बिजौरी, लाई बड़ी, पापड़, सलाद और टमाटर की चटनी, खीर-पूड़ी और गुजिया परोसा गया। पुनूराम सोनकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंदिरा मार्केट में उनकी सब्जी की दुकान है, सब्जी दुकान की आमदनी से ही परिवार का गुजारा होता है। उनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बड़े बेटे ड्राइवर के रूप में काम करते हैं तथा उनका छोटा लड़का सब्जी दुकान में सहयोग करते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन के लिए सोनकर परिवार को धन्यवाद दिया और उपहार भेंट किया, वहीं मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
7 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए आज दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेे दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये भवन का लोकार्पण किया। आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर नये स्कूल भवन में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब बनाए गए हैं। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रुम और भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया। स्कूल परिसर में एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से नये भवन के साथ ही नया स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी तथा भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान प्रयोगशाला बनाया गया है। साथ ही स्कूल के पुराने भवन का रंग-रोगन और मरम्मत भी किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के स्तर, लाइब्रेरी, खेलकूद एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अभिभावकों ने बताया की स्कूल की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और यहां पढ़ाई-लिखाई भी अच्छे से हो रही है। निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय जो भारी भरकम फीस देनी पढ़ती थी, वह अब नहीं देना पड़ रहा है। इससे हर वर्ष हजारों रूपए की बचत हो रही है। दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में राज्य शासन की महतारी दुलार योजना के अंतर्गत पांच ऐसी माताओं के बच्चों को भी प्रवेश मिला है, जिनके पति की मृत्यु कोविड महामारी के कारण हुई थी। इस स्कूल में अभी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक कुल 825 बच्चे अध्यनरत हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की
7 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, मुख्यमंत्री ने दुर्ग विधानसभा के गंजपारा में सत्तीचौरा स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा सहित जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
गंजपारा स्थित सत्तीचौरा मंदिर का इतिहास स्थानीय लोगों से छिपा नहीं है। सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर की स्थापना 2010 में हुई थी। मान्यता है की धार्मिक एवं शुभ कार्य करने से पहले माता में नारियल चढ़ाया जाता है। ज्ञातव्य है कि गंजपारा सत्तीचौरा में एक ऐसा चौरा है जहां पर एक महिला अपने आत्मशक्ति से अग्नि प्रज्जवलित कर सती हुई थी, उसके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से गंजपारा में सतीचौरा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई।
नक्सलियों को निशाना बनाकर हवाई हमला...
7 Apr, 2023 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माओवादी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के दौरे को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया।
बीजापुर में नक्सलियों को निशाना बनाकर बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हवाई हमला किया गया। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर बमबारी की जानकारी दी। दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टिगुड़ा,कवरगट्टा,मीनागट्टा और जब्बागट्टा इलाके में सुबह 6 बजे से ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी जारी है। माओवादी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के दौरे को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया।
ट्रेलर की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत...
7 Apr, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डभरा। ग्राम गोपालपुर के दो ग्रामीण बाइक से चंद्रपुर की ओर जा रहे थे। बरहागुड़ा मांड नदी मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के कुचलने से दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और स्वजन ने बरहागुड़ा चंद्रपुर सड़क मार्ग पर च- ाजाम कर दिया। घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर के चक्रधर मेहर 45 पिता रामेश्वर मेहर एवं मिरौनी निवासी गोविंद यादव 50 पिता चैतराम यादव बाइक में सवार होकर घरेलू काम से चंद्रपुर की ओर जा रहे थे । जैसे ही वे बरहागुड़ा मांड नदी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 22 जे 1972 ने अपनी चपेट में लेते हुए दोनों को कुचल दिय । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर पुरार हो गया।
ट्रेलर वाहन दुर्गा केरियर प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर थाना प्रभारी वाई एन शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन और ग्रामीणों को समझाइश देते रहे। मौके पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के स्वजन और ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर बरहागुड़ा चंद्रपुर मार्ग पर च-ा जाम कर दिए। सड़क पर तीन घंटे तक च-ाजाम हेने से डभरा चंद्रपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा । स्थानीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आशीष पटेल मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। दोनों मृतकों के स्वजन को शासन से दी जाने वाली सहायता राशि 25 - 25 हजार रूपए दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाइ शव स्वजन को सौंप दिए। पुलिस मामला कायम कर विवेचना में जुटी हुई है
भारी वाहनों के चलते हो रहे हादसे
डभरा क्षेत्र में पावर प्लांट स्थापित है। इस पावर प्लांट में लगातार भारी वाहनों की आवाजाही जारी है । जिस कारण डभरा चंद्रपुर सड़क मार्ग पर लगातार ट्रेलर, डंपर भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रही है। ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहे हैं। पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ से लोडिंग और कोयला भरे वाहन चल रहे हैं जिस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।
जहां ट्रेन रूट नहीं फिर भी ट्रेन रूट से बालोद जाएंगे स्कूली शिक्षा मंत्री
7 Apr, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद । स्कूली शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम आठ अप्रैल को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इसके लिए शासन से प्रोटोकाल जारी किया गया है। लेकिन इस प्रोटोकाल में खास बात यह है कि स्कूली शिक्षा मंत्री रायपुर से कार से निकलेंगे। लेकिन आदेश के अनुसार चिटौद गांव वह ट्रेन से पहुंचेंगे। अब सवाल यह उठता है कि धमतरी के रास्ते चिटौद गांव तक ट्रेन ही नहीं चलती तो स्कूली शिक्षा मंत्री ट्रेन से कैसे आएंगे..? यह बड़ी चूक स्कूली शिक्षा मंत्री के जारी प्रोटोकाल में हुई है। जिसे प्रशासन की ओर से शेयर भी किया गया है।
सम्मान समारोह में होंगे शामिल
इस दिन वह दोपहर 2.45 रायपुर से धमतरी होते हुए जिले के आखिरी छोर में स्तिथ चिटौद गांव पहुंचेंगे। जहां शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। जिसके बाद पुरातात्विक विभाग भारत सरकार द्वारा विद्यालय को सम्मानित करेंगे। फिर गांव के फौजियों व अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित 25 परिवारों को सम्मानित करेंगे और फिर विद्यालय के शिक्षक द्वारा निजी राशि से निर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मंत्री के लिए तय है।
तेजी से बढ़े रहे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में 102 नए संक्रमित...
7 Apr, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 102 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई और 17 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गए। हालांकि 24 घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की पाजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है। छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1667 सैंपलों की हुई जांच में 102 संक्रमित पाए गए हैं।
IAS ऑफिसर्स का तबादला,GR चुरेंद्र बने छग राज्य सूचना आयोग के सचिव...
7 Apr, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने दो आईएएस ऑफिसर्स के प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकार के सचिव आईएएस गोविन्दराम चुरेन्द्र को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव आईएएस आनंद कुमार मसीह को अब छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकार का सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है|
बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर ही हुई मौत...
7 Apr, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के टीओ बैरियर चौक के एक तेज रफ्तार डंपर ने चालक आने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम किया। जहां घंटों तक रायगढ़ मुख्य मार्ग बाधित रहा।
एएसपी गायत्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक डंपर ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रपुर थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान चक्रधर मेहर उम्र 55 वर्ष निवासी निवासी गोपालपुर और गोविंद राम यादव उम्र 50 वर्ष निवासी मिरौनी के रूप में हुई है।