छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कोविड-19 से निपटने की तैयारियों को परखने अस्पतालों में की गई मॉकड्रिल
10 Apr, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इसके इलाज और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने मॉकड्रिल किया गया। प्रदेश के अस्पतालों में मॉकड्रिल 11 अप्रैल को भी जारी रहेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस पर नियंत्रण की तैयारियों को परखने 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल के निर्देश दिए थे। संक्रमण बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता, प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस, परीक्षण उपकरण, मानव संसाधन आदि के इंतजामों का परीक्षण करने कहा गया था।
मॉकड्रिल के दौरान आज शासकीय अस्पतालों में सेवा प्रदायगी की विभिन्न तैयारियों की जांच व समीक्षा की गई। इस दौरान प्रत्येक जिले में क्षेत्रवार स्वास्थ्य केन्द्रों व कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता देखी गई। साथ ही आइसोलेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू तथा वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था को भी परखा गया। मॉकड्रिल के दौरान हर जिले में रेफरल सेवाओं व इसके लिए एम्बुलेंस तथा आवश्यक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाएं देने वाली संस्थाओं से नेटवर्किंग और प्रभावी कॉल सेंटर की भी जांच की गई। अस्पतालों को जीवन रक्षक औषधियों व उपकरणों के इंतजाम के साथ अन्य सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने कहा गया। साथ ही सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों का प्रतीकात्मक रूप से उपयोग करते हुए उनकी क्रियाशीलता की जांच की गई।
सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो इसके लिए हो समुचित प्रयास: मुख्य सचिव अमिताभ जैन
10 Apr, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो इसके लिए परिवहन विभाग और संबंधित सभी विभागों द्वारा समुचित समन्वित प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन के लिए कार्ययोजना के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्य सचिव आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सड़क सुरक्षा के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के लिए घटनाओं का विश्लेषण किया जाना चाहिए। श्री जैन ने जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने और सड़क सुरक्षा के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा जागरूकता और दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में एम्बुलेंस पहुंचाने, माक ड्रिल और दुर्घटना से घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित करने का पूर्व अभ्यास करने और जरूरी व्यवस्था के संबंध में पहले से ही आवश्यक उपाय तय करने के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने भी सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अधिकारी श्री संजय शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा जन जागरूकता और सड़क सुरक्षा के विभिन्न प्रयासों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। बैठक में समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए जानकारी दी गई कि वर्ष 2022 में माह जनवरी से दिसम्बर तक राज्य की एक चौथाई दुर्घटनाएं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में घटित हुई हैं। इसके अलावा राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बलौदाबाजार में भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। इसी प्रकार वर्ष 2023 में माह जनवरी से मार्च 2023 तक घटित दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दुर्घटनाएं बलौदाबाजार, धमतरी, मुंगेली, बालोद, कबीरधाम और जशपुर जिले में घटित हुई हैं। सड़क दुर्घटनाएं न हो इसके लिए यातायात शिक्षा और जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समस्त सड़क एजेंसियां द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाट, जंक्शन, संकेतक इत्यादि में सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को सतत् प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में सभी जिला सड़क सुरक्षा समितियों की नियमित बैठक के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में एम्बुलेंस पहुंचाने और दुर्घटना के गोल्डन आवर में घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग को दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों पर प्रकाश व्यवस्था, साईन बोर्ड एवं होर्डिंग्स और पार्किंक स्थलों में अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग को प्रदेश के समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के आस-पास जन जागरूकता संबंधी प्रेरक, फ्लैक्स लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के विश्लेषण के लिए इटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस के क्रियान्वयन के लिए परिवहन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण विभाग द्वारा एजेंसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है, ड्राइविंग एवं प्रशिक्षण संस्थान में यातायात पुलिस कर्मियों एवं वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत् रूप से जारी रहेगा। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के उपचार के लिए सभी मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालयों में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में जिलों के कलेक्टरों द्वारा अपने जिलों की सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में परिवहन विभाग के सचिव श्री एस.प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग और स्वास्थ्य के अधिकारी शामिल हुए।
कोरबा में SECL की दीपिका कोयला खदान के कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग..
10 Apr, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में SECL की दीपिका कोयला खदान में कन्वेयर बेल्ट में रविवार तड़के को आग लग गई। इसके चलते करीब 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट खाक हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कन्वेयर बेल्ट जलने से कोयला परिवहन ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि आग से एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में उसे रिपेयर कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, SECL की दीपका क्षेत्र में कोयला खदान है। यहां न्यू सीएचपी की कन्वेयर बेल्ट में आग लगी थी। बताया जा रहा है कि कन्वेयर का रोप ड्रम में फंस गया था। इससे ड्रम जाम हो गया। इसके बाद उठी चिंगारी से धुआं निकलने लगा। आग कन्वेयर बेल्ट तक फैल गई और ऊपर की ओर तेजी से उठने लगी। सूचना मिलने पर एसईसीएल की दो दमकल मौके पर पहुंच गईं। फायरकर्मियों ने एक घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान कन्वेयर बेल्ट का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
कन्वेयर बेल्ट के जरिए खदान से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर ट्रकों तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद आगे सप्लाई होता है। बेल्ट के जलने से फिलहाल परिवहन रुक गया है। हादसे के चलते करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। मौके पर एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए थे। उन्होंने हादसे की जानकारी ली है। अफसरों का कहना है कि तीन में से एक सर्किट से कोयला सप्लाई बाधित हुई है। दो अन्य सर्किट चालू होने से डिस्पैच और उत्पादन में असर नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा सामूहिक आत्महत्या मामले में राज्यपाल से मिले भाजपा के विधायक
10 Apr, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन के साथ जांच सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मिलने पहुंचे नेताओं में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत पूर्व मंत्री और विधायक शामिल थे।
घटना को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में BJP ने लिखा है, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सामूहिक आत्महत्या की ह्रदय विदारक घटना पर प्रदेश भाजपा द्वारा 8 सदस्यों का जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति के सदस्यों द्वारा 7 अप्रैल 2023 को ग्राम झुमरीडुमर में पहुंचकर जांच की गई। जिसमें महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। शासन प्रशासन द्वारा सामूहिक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
क्या था पूरा मामला
जशपुर के झुमरीडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। जिसमें उनके परिवार के मुखिया राजूराम कोरवा के अलावा पत्नी भिनसारी बाई, 4 साल की बेटी देवंती और 1 साल का बेटा देवन शामिल था। पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है।
छत्तीसगढ़ : CRPF की 65वीं बटालियन में मनाया गया शौर्य दिवस, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
10 Apr, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन ने शौर्य दिवस पर शहीद जवानों को याद किया है। CRPF के जवान हर साल 9 अप्रैल के दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन पाकिस्तान की आर्मी ने पश्चिम भारत की तरफ से सीमाओं में घुसने के लिए 'डेजर्टहॉक' नाम का ऑपरेशन लॉन्च किया था। जिसे CRPF के जवानों ने असफल कर दिया था। इन्हीं जवानों को याद करते हुए शौर्य दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर रायपुर के सीआरपीएफ कैंप के बटालियन कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित किए
1965 में भारत के सुदूर पश्चिम की सीमा रण ऑफ कच्छ में 9 अप्रैल की सुबह 3.30 बजे के करीब पाकिस्तानी सेना की इन्फैंट्री ब्रिगेड ने हमला कर दिया। वे भारतीय सीमा में कब्जा करने के लिए अंदर घुसे। भारत की 'सरदार' और 'टाक' पोस्ट पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी पर उन्होंने हमला कर दिया। यहां सीआरपीएफ की 2वी बटालियन के जवान तैनात थे। पाकिस्तान ने इस पूरे ऑपरेशन को डेजर्टहॉक नाम दिया।
इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों ने पूरी वीरता और बहादुरी के साथ पाकिस्तान की सेना का मुकाबला किया और उनके हमले को असफल कर दिया। इस लड़ाई में पाकिस्तान के 34 जवान मारे गए और चार जवान जिंदा पकड़े गए। साथ ही भारत ने भी इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के 6 वीर सपूतों को खो दिया। इन वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। लगातार 12 घंटे चलने वाली इस लड़ाई में सीआरपीएफ की छोटी सी टुकड़ी ने पाकिस्तान के एक ब्रिगेड को पीछे की ओर ढकेल दिया और उनके हमले को नाकाम कर दिया। देश के लिए शहीद हुए इन जवानों की याद में 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर कमांडेंट विजय सिंह ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व करने का दिन है,ये हमेशा साहस और शौर्य के लिए याद किया जाएगा। इस दिन एक छोटी सी टुकड़ी ने कई गुना अधिक संख्या वाले हमलावर पाकिस्तानी फौज को हराकर इतिहास रचा था।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 52 नए केस, रायपुर और बिलासपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले
10 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी की है। जिनमें 979 सैम्पलों की जांच हुई थी। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 466 है
प्रदेश में सबसे ज्यादा 15 मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। बिलासपुर में मरीजों की संख्या 12 है। सरगुजा जिले में 11 नए केस। राजनांदगांव से 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दंतेवाड़ा से 4, कोरबा से 3, बलरामपुर और सूरजपुर से 2-2 मरीज, इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद और धमतरी जिले से 1-1 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
देश और प्रदेश में जिस तरह एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नए वेव की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। उसके हिसाब से ये नए वेव की शुरुआत हो सकती है। हालांकि उनका ये कहना है कि दूसरी लहर की तुलना में इसमें लक्षण कम दिख रहे हैं। मरीज कम समय में ही घर पर ठीक हो रहे हैं। इसके बावजूद लोगों से सतर्कता बनाए रखने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की अपील स्वास्थ्य मंत्री ने की है।
बेमेतरा हिंसा के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर के कई स्कूलों में छुट्टी
10 Apr, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से की गई हत्या को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बीजेपी, बजरंग दल, करणी सेना छत्तीसगढ़ समेत कई संगठनों बंद का समर्थन किया है। वहीं चेंबर समेत व्यापारिक, व्यावसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। बंद को देखने हुए रायपुर के कुछ स्कूलों में आज छुट्दी दे दी गई है। हालांकि, परीक्षाओं को ध्यान में रखकर कई स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा।
राजधानी रायपुर में दुकान बंद कराने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता आज सड़क पर उतरे। इस दौरान रावणभाठा अंतरराज्यीय बस स्टेंड में यात्री बस पर पथराव किया गया। बंद कराने बस में पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ की गई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बसों को बंद कराने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे थे। इस दौरान बस का परिचालन बंद ना होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, टीआई समस्त सरकारी अमला मौके पर मौजूद रहे। रायपुर में जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा, नया बस स्टैंड इलाके में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता दुकानें बंद कराने निकले हैं।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने बंद को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स पिकेट्स बनाए गए हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी नागरिक को परेशानी हो तो वे स्थानीय थाना प्रभारी या जिला कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9479191099 पर से संपर्क कर सकते हैं।
लोगों से बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने रायपुर बंद के आह्वान को लेकर रायपुर पुलिस के थाना, सब डिवीजन और जिला स्तर पर अलग - अलग समुदायों के साथ बैठक कर चर्चा की ।
दुर्ग की बेटी चंद्रकला का कमाल, 8 घंटे तैरकर बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड
10 Apr, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में दुर्ग के एक छोटे से पुरई गांव की 15 साल की बेटी चंद्रकला ओझा गोल्डन बुक गर्ल बन गई है। उसने लगातार आठ घंटे तक तैरकर विश्व कीर्तिमान रच दिया है। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। इस कीर्तिमान की रिकॉर्डिंग भी की गई। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही गांव में खेल अकादमी खोलने की घोषणा की है। खास बात यह है कि देश भर में पुरई की पहचान खेल गांव के तौर पर होती है। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नाम के तौर पर भी जाना जाएगा।
दुर्ग मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित है पुरई गांव। यहां की 15 साल की चंद्रकला ओझा ने बुलंद हौसलों के साथ गांव के डोंगिया तालाब में रविवार को पूरे आठ घंटे तक लगातार तैरकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। सुबह 5 बजे वह तालाब में तैरने उतरी और एक बजे तक लगातार तैरती रही। इस दौरान गांव के लोगों के साथ ही गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के तीन सदस्यीय अधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे। चंद्रकला का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौके पर उपस्थित हुए।
रिकॉर्ड बनाने के बाद जैसे ही चंद्रकला तालाब से बाहर निकली। मौजूद लोगो ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसका सबसे पहले मेडिकल परीक्षण किया। चंद्रकला ने तालाब के 64 राउंड पूरे किए। चंद्रकला ने बताया कि उसे बहुत खुशी है कि तैराकी के क्षेत्र में उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसमें उसके माता- पिता, गांव के लोगों सहित गृहमंत्री का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है।
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई का कहना है कि बिना ब्रेक के आठ घंटे पानी में लगातार तैरने का रिकार्ड किसी भी आयु वर्ग में अब तक नही था। चंद्रकला ओझा ने इसे कर दिखाया है। यह अनूठा रिकॉर्ड है। इसके बाद चंद्रकला को अब फाइनल सर्टीफिकेट दिया जाएगा। उसका यह रिकॉर्ड अब बुक में दर्ज किया जाएगा। जब भी दुनिया में कोई भी स्विमिंग का रिकॉर्ड सर्च करेगे तो चंद्रकला का नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा।
जगदलपुर में IPL मैच पर सट्टा लगाते एक आरोपी गिरफ्तार, नगदी, सहित अन्य सामान बरामद
10 Apr, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगवाते एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 21,050 रुपये, सट्टा पर्ची, पैन, मोबाइल बरामद कर जब्त किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शहर में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने कुम्हारपारा में छापा मारा। वहां से एक संदिग्ध को पकड़ा गया। वह ऑनलाइन मोबाइल के जरिए लोगों से रुपये लगवा रहा था। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी वहीं का रहने वाला उमेश महाजन है।
छत्तीसगढ़ : आज से फिर नियमित समय से चलेगी साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन...
10 Apr, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी। रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुली रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड ने दुर्ग भिलाई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसमें दुर्ग से राजेंद्र नगर तक चलने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को 10 अप्रैल सोमवार से बहाल कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 10 अप्रैल दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने नियमित समय पर चलेगी।
छत्तीसगढ़ और बिहार को जोड़ने वाली अहम ट्रेन
13287 साउथ बिहार ट्रेन छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है। छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए लोग इसी ट्रेन से आना जाना करते हैं। ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से बनकर सुबह 7.25 बजे चलती है और 1113 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे राजेंद्र नगर बिहार रेलवे स्टेशन में खत्म होती है।
आज ये ट्रेन रहेंगी रद्द
12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस
12129 पुणे हावड़ा एक्सप्रेस
12101 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस
12221 पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस
आज भी द्रोणिका का प्रभाव, तेज आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार...
9 Apr, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वर्ष मार्च का महीना बीते 10 वर्षों में सबसे कम तपाने वाला रहा। सामान्य रूप से मार्च में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता था, जबकि इस वर्ष अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य रहा।
अप्रैल के बीते आठ दिनों में ही प्रदेश में सामान्य से 236 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो गई है। प्रदेश भर में अब तक 45.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य रूप से इन आठ दिनों में 13.6 मिमी वर्षा होनी थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि द्रोणिका का प्रभाव रविवार को भी प्रदेश पर पड़ेगा। इसके असर से विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने के साथ अंधड़ चलेगा।
लगभग पखवाड़े भर से प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है। दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही देर शाम को अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश हो रही है। इसकी वजह से अप्रैल के आठ दिन भी बिल्कुल भी नहीं तपे। लोगों को गर्मी से राहत मिली। रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट रही।
पिछले वर्ष मार्च 120 वर्षों में सबसे ज्यादा तपा था
वर्ष 2022 के मार्च की गर्मी से लोग हलाकान हो गए थे। 120 वर्षों में मार्च-2022 की गर्मी सबसे ज्यादा तपाने वाली थी। इस वर्ष मार्च का पहला पखवाड़ा छोड़ दिया जाए तो शेष 15 दिन और अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी से राहत मिली।
मंगलवार से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज 10 अप्रैल से बाद से बदलेगा और गर्मी शुरू होगी। विशेषकर 14 से 20 अप्रैल के बीच गर्मी में और बढ़ोतरी हो सकती है।
सब्जियों को नुकसान
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते पखवाड़े भर से अंधड़ के साथ ही रही वर्षा के कारण सब्जियों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गेहूं की फसल को भी नुकसान उठाना पड़ेगा।
शादी न होने से नाराज पुत्र ने डंडे से पीट - पीटकर की मां की हत्या...
9 Apr, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुत्र ने अपने ही मां की ली जान कारण शादी न होने से नाराज था। पुत्र ने डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या कर फरार हो गया। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सराइपानी मुंडाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार इस बस्ती में एक बुजुर्ग महिला का शव उसके घर में होने की सुचना बगीचा पुलिस को मिली थी।
पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि वृद्धा का शव, एक कमरे के अंदर पड़ा हुआ है। उसके शरीर में जगह—जगह गहरे चोट के निशान है। पड़ोसियों ने मृतिका की पहचान लालमुनि बाई के रूप में की प्रार्थी मारवाड़ी राम ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे को मृतिका लालमुनि की जोर—जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
जब उसने पड़ोसी शंकर राम के साथ लालमुनि के घर में जा कर देखा तो उसका बेटा आरोपित बने राम, डंडे से अपनी मा लालमुनि बाई की बेदर्दी से पिटाई कर रहा था। पिटाई के दौरान आरोपित बेटा अपनी मां पर उम्र अधिक होने पर भी शादी न कराने का आरोप लगा रहा था। प्रार्थी के अनुसार जब उसने आरोपित बने राम को वृद्धा लालमुनि बाई की इस बेरहमी से पिटाई करने से रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसे और शंकर राम को भी जान से मारने की धमकी देने लगा।
इससे दोनों पड़ोसी अपने घर में आकर सो गए। प्रार्थी मारवाड़ी राम के अनुसार दूसरे दिन सुबह उसने आरोपित बने राम के आंगन में खून के धब्बे देखे तो उसे अनहोनी की आशंका हुई इस पर उसने अंदर जा कर देखा तो लालमुनि बाई का शव घर के अंदर कमरे में पड़ा हुआ था।आसपास ढेर सारा खून फैला हुआ था। मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने आरोपित बने राम के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपित बने राम की खोजबीन शुरू कर दी है.
जेल में सजायाफ्ता बंदी ने गमछे से फांसी लगाकर की आत्महत्या...
9 Apr, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर के जिला जेल में सजायाफ्ता बंदी ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 4 दिन पहले 5 अप्रैल को बंदी बनवारी कुमार कश्यप को कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पाक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा सुनाई थी। आज सुबह जेल में सजायाफ्ता बंदी की फांसी के फंदे में लटकता शव मिला। इसके बाद जेल में हड़कम्प मच गया है।
जांजगीर एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे घटना स्थल
सूचना के बाद जांजगीर एसडीएम और तहसीलदार भी जेल पहुंचे थे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृत युवक के पास से सुसाइड नोट और लड़की की फ़ोटो भी मिली है। घटना की सूचना के बाद स्वजन भी पहुंच गए हैं और वे सदमे में हैं।स्वजन ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि 15 मार्च 2022 को नवागढ़ थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
बंदी को बीस साल की हुई थी सजा
8 अप्रैल 2022 को लड़की के मिलने के बाद पुलिस ने बयान लिया था। और दुष्कर्म के आरोप में 15 मई 2022 को नवागढ़ पुलिस ने पामगढ़ थाना क्षेत्र के खैरा गांव के युवक बनवारी कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे हाल ही में बीस साल की सजा दी थी। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। बहरहाल एसडीएम और पुलिस के अधिकारी जेल पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
आबकारी व उद्योग मंत्री लखमा ने कहा : मेरे जिंदा रहते बस्तर में नहीं होगी शराबबंदी
8 Apr, 2023 08:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर । आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो सकती है लेकिन उनके जिंदा रहते बस्तर में तो शराबबंदी नहीं होगी। शराब को बस्तर की आदिवासी संस्कृति का अभिन्ना हिस्सा बताते हुए मंत्री ने कहा कि यहां पांचवी अनुसूची और पेसा कानून लागू है और ग्रामसभा को बड़े निर्णय लेने का अधिकार है। यहां ग्रामसभा की अनुमति के बिना शराबबंदी केंद्र हो या राज्य कोई सरकार नहीं कर सकती। ग्रामसभा जब चाहेगी तभी यहां शराबबंदी हो सकती है लेकिन उनका विश्वास है कि ग्रामसभा और सर्व आदिवासी समाज इसका समर्थन नहीं करेगा। 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास को लेकर शनिवार शाम को यहां लालबाग मैदान में सम्मेलन स्थल में चल रही तैयारियां देखने पहुंचे कवासी लखमा ने शराबबंदी को लेकर मीडिया से खुलकर चर्चा की।
दो दिन पहले शुक्रवार को दुर्ग में जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शराबबंदी को लेकर दिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का लखमा ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग पीना छोड़ दें तो अभी शराबबंदी कर दूंगा इसमें कुछ भी गलत नहीं है। छत्तीसगढ़ के शेष हिस्से से बस्तर की स्थितियां अलग हैं। बस्तर की आदिवासी संस्कृति में धार्मिक अनुष्ठान से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में शराब का उपयोग करने की पंरपरा है। यहां के लोग परिश्रमी हैं और इनमें कई दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद शराब पीकर थकान मिटाते हैं। मंत्री ने कहा कि वह भी ग्रामीण क्षेत्र से आदिवासी हैं। तेंदूपत्ता तोड़ने से लेकर मिट्टी खोदने सहित सभी काम किया हूं, मुझे पता है कि कितना परिश्रम करना पड़ता है।
कम मात्रा में शराब पीने से कोई नहीं मरता
कवासी लखमा ने कहा कि विदेश में सौ फीसद लोग शराब पीते हैं। बस्तर में 90 फीसद लोग शराब पीते हैं लेकिन शराब पीने का स्टाइल नहीं जान रहे हैं। कम मात्रा में शराब पीने से कोई नहीं मरता। अधिक मात्रा में शराब का सेवन नुकसान दायक है। यहां बस्तर में श्रमिक कठिन परिश्रम करते हैं और इनमें कुछ शराब पीते हैं।
दवाई के रूप में इसका सेवन करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल शराबबंदी के मुद्दे पर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के दिए जाने वाले बयानों पर कटाक्ष किया। कवासी लखमा ने कहा कि डा रमन सिंह ने कभी बोरा उठाने का काम नहीं किया इसलिए उन्हें मजदूर के परिश्रम की जानकारी नहीं है।
सीएम भूपेश ने कहा : हमारी उपलब्धि का श्रेय लेना चाह रही भारत सरकार
8 Apr, 2023 08:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र सरकार की ओर से जारी एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ में हमारे कार्यकाल की उपलब्धियों को अपना गिनाकर श्रेय लेना चाह रही है। उन्होंने एयरपोर्ट खोलने के मामले से लेकर विद्युतीकरण की सौभाग्य योजना, सड़क निर्माण योजनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विज्ञापन में कहा गया है कि पीएम मोदी ने जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था लेकिन वह बंद हो गया था। यह एयरपोर्ट अब राज्य सरकार द्वारा संचालित है। जबसे इसका नामकरण मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर किया गया और उसे दोबारा शुरू किया गया। तबसे यहां पर लगातार हवाई उड़ाने रायपुर और हैदराबाद के लिए की जा रही है। इसके बाद विशाखापट्नम की भी मांग हुई है, इसकी शुरुआत नहीं हुई है। वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। यहां पहले बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट चल रही थी। उसे भी बंद कर दिया गया। उसे फिर से शुरू करना चाहिए। भाजपा की सक्रियता पर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यहां सबसे ज्यादा ईडी सक्रिय है। केंद्र में बैठे नेताओं को मालूम है कि छत्तीसगढ़ अब भाजपा के बस की बात नहीं है इसलिए ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
हमने अधिक घरों तक पहुंचाई बिजली
भूपेश ने कहा कि सौभाग्य योजना में 2017-18 में एक लाख 60 हजार घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। जबकि 2018 से अब तक पांच लाख चार हजार 808 घरों तक हमने विद्युतीकरण किया है। मतलब हमारे कार्यकाल में ज्यादा विद्युतीकरण के लिए काम किया गया।
सड़कों की बात करें तो 2015-16 में इनका बजट व्यय राशि 924 करोड़, 2016-17 में 742 करोड़, 2017-18 में 615 करोड़ रुपये था। जबकि 2018-19 में 1339 करोड़, 2019-20 में 983 करोड़, 2020-21 में 1558 करोड़, 2021-22 में 1613 करोड़ और 2022-23 में 962 करोड़ रुपये खर्च राशि हुई। इसमें 2021-22 में देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन हमारा रहा। हमें केंद्र सरकार से 271 करोड रुपये प्रोत्साहन राशि मिली। जो हमने बहुत अच्छा उत्कृष्ट काम किया, इसलिए भारत सरकार ने हमें ये राशि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी उपलब्धि है। वह इसी कार्यकाल की है। जिसका श्रेय भारत सरकार लेना चाहती और यहां भाजपा के लोग कहते हैं, यहां पर कोई काम नहीं हो रहा है। आवास के मामले में हमने फिर सर्वे कराया है। 11 लाख घरों में हम पहुंच चुके हैं। जल्द ही यह सर्वे पूरा हो गया। इसी तरह बेरोजगारी भत्ता के लिए भी हजारों की संख्या में युवा पंजीयन करा रहे हैं उसका भी लाभ मिलेगा।