छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे भाजपा विधायक,विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा...
3 Apr, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
रमन सिंह के नेतृत्व में पीएम मोदी से मिलेंगे भाजपा विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सभी 14 विधायक दिल्ली जाएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भाजपा विधायकों से मुलाकात करने के लिए समय सुनिश्चित कर दिया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को साझा करेंगे। इसके अलावा, वे प्रदेश के तमाम राजनीतिक मुद्दों को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।
भाजपा को 2018 में मिली थी करारी हार
गौरतलब है कि पिछली बार 2018 में हुए विधानसभा चुनाव भाजपा की प्रदेश में करारी हार हुई थी। उसे 15 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
कोरोना की वजह से नहीं हो सकी थी मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक 4 साल में पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें मुलाकात करने के लिए समय नहीं दिया गया था।
बदलेगा मौसम का मिजाज, धूप-छांव के बीच बूंदाबांदी की संभावना...
3 Apr, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तोछत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो इन दिनों छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. जिसके प्रभाव के चलते पिछले कुचछ दिनों से रात के समय में अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की माने आज रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने से मौसम शुष्क रहेगा. मौमस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अप्रैल औसत से ज्यादा गर्म रह सकता है. अप्रैल के औसत तापमान की बात करें तो यहां 38.6 डिग्री औसत रहा है. मौमस विभाग के अनुसार रायपुर से लेकर बस्तर संभाग तक अच्छी गर्मी पड़ने के संकेत हैं.
कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, जानिए कितने मामले...
3 Apr, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरोना के मामले बढ़ोत्तरी जारी है. बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 22 नए मामले सामने आए हैं. एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा बढ़ रहा है. बताते चले कि यह लगातार 7वां सप्ताह है कि जब कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. ऐसे में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है और हमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. आइए जानते छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में...
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 532 सैंपलों की जांच हुई. 22 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसमें राजनांदगांव और दुर्ग में 1–1, सरगुजा, जशपुर और कोंडागांव में 2–2, रायपुर और बिलासपुर में 7–7 कोरोना के मरीज मिले. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 है. इन सभी मरीजों का इलाज जारी है.
जानिए क्या कहता है WHO का रिपोर्ट
आपको बता दें कि इस समय कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आकड़ों में तेजी देखी जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के हालिया रिपोर्ट के मतुबाकि कोरोना के केस भारत ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में अनुपातिक बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के अनुसार राहत की बात यह कि कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने या कोरोना से होने वाले मौत में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है.
प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता गिरे, पहले जगदलपुर में झुलस गए थे कार्यकर्ता...
3 Apr, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर| बिलासपुर में रविवार को कांग्रेस की मशाल शांति रैली की शुरुआत जहां काफी अच्छी दिखी तो वहीं इसका अंत खराब रहा। रैली के समापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तब अचानक भीड़ अधिक होने के कारण मंच भराभरा गिर गया। जिससे कई नेता मंच से गिर गए। वहीं बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को जगदलपुर में कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता झुलस गए थे। आग की चपेट में आने से कार्यकर्ताओं के चेहरे, हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंग जल गए थे।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में बिलासपुर में आज कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च रैली निकाली। गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंची। मशाल रैली के समापन होने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे।
इसी दौरान मंच पर अधिक भीड़ होने से अचानक मंच गिर गया, जिससे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी चंदन यादव, विधायक शैलेश पांडे जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता मंच से गिर गए। जिससे कई कांग्रेसी नेताओं को चोट भी लगी है। वहीं मोहन मरकाम व सह प्रभारी चंदन यादव बाल-बाल बच गए। मंच गिरने की घटना के बारे में जब प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो वे बात को टालते नजर आए। इस घटनाक्रम के बाद विपक्ष को अब बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है और कहीं न कहीं इस हादसे के बाद व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
दो दोस्तों को शराब की दुकान में जाना पड़ा महंगा, बदमाशों ने जमकर की मारपीट...
3 Apr, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिला मेडिकल कॉलेज के चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर घायल का बयान दर्ज किया गया, वहीं संबंधित थाने को इसकी सूचना दे दी गई।
कोरबा में दो लोगों को शराब की दुकान में जाना काफी महंगा पड़ गया। वहां मौजूद छह लोगों ने मौका पाकर ना केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि 10 हजार रुपये भी लूट लिए। घटना में घायल अजय कुर्रे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस की गाड़ी में मौजूद इस व्यक्ति को देखने से ऐसा लगता है कि कहीं पर गंभीर हादसे में उसे यह चोटें आई हैं, लेकिन सच इससे अलग है। जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। कोयला ले जाने के दौरान वह जाम में फंसा हुआ था। तब उसने अपने एक मित्र के साथ लालघाट शराब की दुकान का रुख किया।
इस जगह पर 6-7 लोगों ने उन दोनों से जमकर मारपीट की और उनके पास रखे 10 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ितों को जिला अस्पताल लाए जाने पर वहां से पुलिस को जानकारी हुई । बताया गया कि लाल घाट शराब दुकान में घटना हुई है। इसमें नगदी रकम लूटे जाने की जानकारी हुई है। आरोपियों के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
जिला मेडिकल कॉलेज के चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर घायल का बयान दर्ज किया गया, वहीं संबंधित थाने को इसकी सूचना दे दी गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने के बाद उसकी रकम लूट ली गई और फिर आरोपी फरार हो गए।
ट्रेलर चालक अजय कुर्रे और उसके मित्र के साथ जो कुछ घटित हुआ है उसने उन लोगों को सतर्क कर दिया है जो रात्रि में आवाजाही के दौरान कभी-कभार शराब दुकान की तरफ जाने का रुख करते हैं। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
सेवानिवृत्त IPS डीएम अवस्थी को मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी...
3 Apr, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईओडब्लू और एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर आईपीएस डीएम अवस्थी के रिटायरमेंट होने के 24 घंटे के भीतर ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रिक्त असंवर्गीय पद पर संविदा नियुक्ति दी है।
ईओडब्लू और एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर आईपीएस डीएम अवस्थी के रिटायरमेंट होने के 24 घंटे के भीतर ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रिक्त असंवर्गीय पद पर संविदा नियुक्ति दी है।इस संबंध में शासन के गृह विभाग ने संविदा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसे लेकर रविवार को ट्वीट किया गया। यानी अवस्थी की चांदी ही चांदी है। रिटायर होते ही उन्हें नौकरी मिल गई। हालांकि यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है। अवस्थी 31 मार्च को रिटायर हुए थे।
छत्तसीगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग की ओर से 31 मार्च को जारी आदेश में डीएम अवस्थी को छग सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के तहत एक वर्ष अथवा आगामी आदेश तक पुलिस मुख्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रिक्त असंवर्गीय पद संविदा नियुक्ति दी गई है।
हालांकि इस बात की चर्चा बहुत पहले से ही चल रही थी कि अवस्थी के रिटायर होने पर सरकार उन्हें दोबारा मौका देगी और हुआ भी ऐसा ही। 1986 बैंच के आईपीएस अवस्थी तीन साल तक प्रदेश के डीजीपी रहे। उसके बाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर की अहम जिम्मेदारी संभाली। तीन महीने पूर्व ही उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर बनाया गया था। वे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एसपी और आईजी रह चुके हैं। ब्यूरोक्रेसी में उनकी अच्छी पकड़ और बेहतर काम करने वाले ऑफिसर की केटगरी में रखा जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पुरई में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं
2 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पुरई में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाएं :-
1. ग्राम नगपुरा में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषय के लिये नया कॉलेज खोला जायेगा।
2. ग्राम रसमड़ा में नया आई.टी.आई. शुरू किया जायेगा।
3. ग्राम अंजोरा (ख) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।
4. ग्राम पुरई में खेल अकादमी (तैराकी एवं खोखो सहित) प्रारंभ की जायेगी।
5. शासकीय महाविद्यालय उतई में 08 अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाया जायेगा।
6. मरोदा, कुथरेल, बिरेझर और हनोदा के शासकीय हाई स्कूल का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन करवाया जायेगा।
7. नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम- खोपली एवं ग्राम- मुंडेरा में खोले जायेंगे।
8. हाईस्कूल भवन ग्राम रूदा में निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति दी जायेगी।
9. ग्राम-पुरेना एवं ग्राम कातरो में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जायेगा।
10. ग्राम पाउवारा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया जायेगा।
11. ग्राम मतवारी और उमरपोटी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन बनाया जायेगा।
12. ग्राम-नगपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड से 50 बेड में अपग्रेड किया जायेगा।
13. सर्व समाज के लिये मांगलिक प्रांगण बनवाया जायेगा।
14. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई के लिए नई स्कूल बिल्डिंग बनाई जायेगी।
15. आंगनबाड़ी केन्द्र क.1 से पौहा तालाब तक 1 किमी सड़क चौड़ीकरण करवाया जायेगा।
16. आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.1 से पाउवारा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण करवाया जायेगा अथवा बाइपास सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
17. पुराने पंचायत भवन परिसर में व्यावसायिक परिसर का निर्माण करवाया जायेगा।
18. ग्राम पुरैना, रसमड़ा, मचांदूर, कोलिहापुरी और कातरो में नया पशु औषधालय खोला जायेगा।
राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
2 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज उत्कल दिवस के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर परिसर, गायत्री नगर में जगन्नाथ सेवा समिति तथा उत्कल सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रथम महिला हरिचंदन ने महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उपस्थित जनों को उत्कल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जगन्नाथ सेवा समिति के इस पुनीत पहल की सराहना भी की। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर में प्रमुख रूप से स्त्री रोग, किडनी, मेडिसिन विभाग, दंत, अस्थि तथा नाक, कान, गला सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परीक्षण व परामर्श देंगे। इस अवसर पर जगन्नाथ सेवा समिति के पुरंदर मिश्रा तथा उत्कल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. के. के. भोई ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लोगों से लाभ उठाने का अनुरोध किया।
बलरामपुर में कृषि और उद्योग मंत्री ने किया सेहत बाजार ’मिलेट कैफे’ का लोकार्पण
2 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में मिलेट कैफे का कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने संयुक्त रूप से किया। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर लोगों आग्रह पर मिलेट कैफे में रागी का डोसा बना कर लोगों का दिल जीत लिया। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर के थालियों में अब स्वाद के साथ-साथ पौष्टिकयुक्त मिलेट भी परोसना शुरू हो जाएगा। उन्होंने सरगुजा संभाग का पहला सेहत बाजार खुलने पर लोगों को बधाई दी।
इस मौके पर मंत्री द्वय चौबे और लखमा ने मिलेट कैफे में तैयार किये गए व्यंजनों का लुप्त उठाया। इस मौके पर मंत्रीगणों ने सुराजी गांव योजना के तहत जिले के बड़कीमहरी में गोबर से निर्मित पेंट यूनिट का लोकार्पण किया। बलरामपुर शहरी गौठान में संचालित इस गोबर पेंट यूनिट में तीन महिला स्व सहायता समूह की 30 महिलाएं शामिल है। इस यूनिट से प्रतिदिन 800 लीटर पेंट का निर्माण होगा। जिले के पहले पेंट यूनिट का गोबर पेंट ग्रीन अर्थ एन्ड ग्रीन फुट पेंट (एएलएफ) के नाम से मार्केट में उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि बलरामपुर जिला जिला प्रशासन द्वारा लोगों को आकर्षित और मिलेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मिलेट कैफे का नाम सेहत बाजार के रूप में रखा गया है। इसके लिए मंत्री चौबे ने कलेक्टर की प्रशंसा की।
मंत्री चौबे ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सब की थालियों से पौष्टिकता कब गायब होती जा रही है, हमें पता ही नहीं चला रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदृष्टि सोच से राज्य सरकार मिलेट मिशन योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत बलरामपुर जिले में खोला गया यह सेहत बाजार लोगों के स्वास्थ और सेहत के लिए एक अनुभव पहल है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस मौके पर मिलेट कैफे में रागी का डोसा तैयार कर लोगों का दिल जीत लिया।
बलरामपुर जिले की इस सेहत बाजार की खासियत है कि यहां रागी और कोदो निर्मित रागी का डुस्का, इडली, दही बड़ा, सांभर बड़ा, रागी के लड्डू, रागी के कुकीज, कोदो की खीर व सिंघाड़े का हलवा जैसे व्यंजन उपलब्ध है। सेहत बाजार का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की माँ महामाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के माध्यम से मिलेट्स पर आधारित मिलेट मिशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव, चिंतामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पुरई में संयुक्त परिवार के साथ किया भोजन
2 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई में किसान देवनाथ साहू के संयुक्त परिवार के बीच उनके घर पर भोजन किया। 24 लोगों के संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों ने आदर सम्मान के साथ मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। परिवारजनों ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि गणों को घर में बना हुआ सात्विक भोजन परोसा। भोजन की थाली में आम के नूनचरा अचार और अलसी के भुरके ने मुख्यमंत्री का विशेष रुप से ध्यान आकर्षण किया और उन्होंने आत्मीयता के साथ इनको स्वाद का आनंद लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजेंद्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
अतिथिगणों को कांसे की थाली में बिजौरी, पापड़, कढ़ी, चेच भाजी, मुनगा और आलू चना की सब्जी, चावल ,रोटी ,दाल के साथ साथ मीठे में सेवई और अनरसा भोजन स्वरूप परोसा गया। परिवार के सदस्य सुरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री को अपने परिवार के बीच पाकर पूरे परिवार के लोग प्रसन्न हैं।
कोरबा में मिला 11 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा
2 Apr, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में 11 फीट लंबा किंग कोबरा देखा गया है। इस बात की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गई है। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने तुरंत उसे सुरक्षित उसके स्थान पर छोड़ दिया है।कोरबा से 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा के समीप लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने 11 फीट लंबा और विशाल किंग कोबरा देखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वो अपनी बाड़ी में महुआ चुनने के लिए गए थे, तभी किंग कोबरा को देख सभी अपना काम छोड़कर गांव की ओर भागे। इस बात की जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद उस सांप को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
गांव के लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग गांव पहुंचा और वहां से भीड़ को दूर किया। इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी ने कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम को इसकी जानकारी दी फिर रेस्क्यू टीम मौके स्थल के लिए रवाना हुई।रेस्क्यू टीम ने स्थल पर पहुंच कर आखिरकार 11 फीट लंबे किंग कोबरा को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के मजूदगी में रेस्क्यू किया और गांव से दूर इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा दिया। इसके बाद ही गांव के लोगों की जान में जान आई। गांव के लोगों ने विभाग से निवेदन किया कि वो सांप को न मारे और सही सलामत उसकी जगह पर पहुंचा दें।
नक्सलियों ने दिनदहाड़े यात्री बस में लगाई आग..
2 Apr, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा । बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। आए दिन वो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाडा के बीच एक बस को आग लगा दी। इसके बाद वे सभी नक्सली वापस जंगल में भाग गए।शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच हाल में शुरु हुई बस को आग के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद जंगल की ओर भाग खड़े हुए। दरअसल, दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूरा होने के बाद बस सेवा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी।
नक्सलियों ने अक्सर सरकारी काम में रुकावट पैदा करने के लिए भी कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जब नक्सली पुलिस वाहनों और सड़क निर्माण करने वाली मशीनों में आग लगाकर निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करते हैं।बस्तर में लगातार नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहें है। बीते शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर सड़क पर नक्सलियों ने पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। वहीं, गुरुवार को भी बीजापुर के नेलसनार में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था, जिसके इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों की सियासी जंग तेज..
2 Apr, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, इस साल कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ राज्य भी है, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस से हाथ से सत्ता छीनना भाजपा के लिए एक चुनौती जैसा नजर आ रहा है।छत्तीसगढ़ में भाजपा को न केवल इस साल के विधानसभा चुनावों में बल्कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी कड़ी राजनीतिक लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा ने लगभग डेढ़ दशक तक छत्तीसगढ़ पर शासन किया था और इसके बाद साल 2018 में कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव हार गई थी।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली थी और कांग्रेस राज्य की 11 सीटों में से सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने राज्य में सियासी जंग तेज कर दी है। कांग्रेस जहां अपनी कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी खुलकर कांग्रेस पर 2018 में किए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगा रही है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा का कहना है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 68 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए था, क्योंकि कांग्रेस ने एक आशाजनक चुनावी घोषणापत्र जारी किया था और समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की थी।हालांकि, कांग्रेस 2018 में किए गए सभी वादों को पूरा नहीं कर पाई और अब लोगों में नाराजगी है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की हार की बड़ी वजह लोगों में पनपता असंतोष होगा।
छत्तीसगढ़ में CRPF के दो जवानों सहित चार लोग मिले कोरोना संक्रमित..
2 Apr, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। कोंडागांव में CRPF के दो जवानों सहित छह लोग संक्रमित मिले हैं। किसी की भी ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी को वैक्सीन की तीनों डोज भी लग चुके थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को आईसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित लोगों में सबसे पहले बस्ती का एक युवक पॉजिटिव मिला था। युवक पेशे से चाय-नाश्ता की टपरी लगता है। कुछ दिनों से उसकी तबियत भी खराब चल रही थी। उपचार से पहले हुई कोविड जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल युवक व उसके पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसे आवश्यक दवाइयां भी दे दी गईं हैं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि संक्रमित युवक सहित पिछले तीन-चार दिनो से सीआरपीएफ जवानों के अलावा आसपास के लोग संक्रमित थे। बीमार युवक शुक्रवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल आया था। जहां रैपिड एंटीजन किट में जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को वैक्सीन की तीनों डोज भी लग चुकी है। आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई है।
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या..
2 Apr, 2023 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के गुंजियाबोड़ गांव में अवैध संबंध के कारण 23 वर्षीय प्रेमी प्रमोद साहू के साथ मिलकर पत्नी चानेश्वरी साहू ने अपने पति गणेश साहू की गला दबाकर हत्या कर दी। और उसके शव को सोननदी में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।मृतक गणेश साहू, टाइल्स मिस्त्री का काम करता था। उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध की वजह अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला चानेश्वरी साहू ने 28 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 मार्च की रात उसका पति गणेश साहू घर से कहीं चला गया था। इस बीच पुलिस की जांच से पता चला कि मृतक की पत्नी चानेश्वरी साहू की पड़ोस में रहने वाले प्रमोद साहू से फोन पर बातचीत होती थी। इससे अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। 27 मार्च को रात में चानेश्वरी साहू से मिलने प्रमोद उसके घर आया था।
इसी दौरान गणेश साहू ने उन्हें कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर उसकी पत्नी और प्रेमी के साथ झगड़ा हो गया था, तब चानेश्वरी साहू ने अपने 23 वर्षीय प्रेमी प्रमोद साहू के साथ गमछे से बांधकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर शव को सोननदी में फेंक दिया था और झूठी कहानी बताकर उनके घर वालों एवं पुलिस वालों को गुमराह किया था। मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी पत्नी चानेश्वरी साहू और प्रेमी प्रमोद साहू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।