छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बदला मौसम का मिजाज, आज बारिश के आसार
4 Dec, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है और सोमवार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार है। बस्तर संभाग में सोमवार चार दिसंबर और मंगलवार पांच दिसंबर तथा मध्य छत्तीसगढ़ में चार, पांच व छह दिसंबर को बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में पांच व छह दिसंबर को बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। छह दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी।
सुबह से उमड़ी भीड़, दोपहर बाद मेले जैसा रहा माहौल, जमकर लगाए नारे
4 Dec, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज में की गई। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हुई। इसके पहले उम्मीदवारों के समर्थक कोनी पहुंच गए थे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही रुझान भाजपा के पक्ष में आया समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। दोपहर 12 बजे के बाद मतगणना स्थल मेले जैसा हो गया था।
भाजपा समर्थक जमकर नारेबाजी करने लगे। प्रदेश में भाजपा की सीट अधिक आने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के समर्थक धीरे-धीरे एक लौटते गए। कोनी स्थित मतगणना स्थल के बाहर का नजारा किसी मेले से कम नहीं था। मार्ग के दोनों तरफ चाट, गुपचुप, समोसे व आइसक्रीम की दुकानें लगी हुईं थीं। इन छोटे व्यवसायी मतगणना के दिन बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। इसीलिए वह पहले से ही तैयारियां कर रखे हुए थे।
सुबह पांच बजे से दुकानें सजनी लगी थीं। प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल के बाहर पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में सुबह से लेकर परिणाम आने तक डटे समर्थकों ने इन दुकानों से खाने-पीने की चीजें खरीदी और पानी बाटल खरीदकर प्यास बुझाई।
घोड़े पर सवार होकर पहुंचे बिल्हा के प्रत्याशी
दिवाकर मतगणना स्थल पर बिल्हा विधानसभा के एक प्रत्याशी एक अलग ही अंदाज में पहुंचे। प्रबुद्ध रिपब्लिक पार्टी के प्रत्याशी निर्मल कुमार दिवाकर घोड़े पर सवार होकर मतगणना स्थल तक पहुंचे। सड़क पर वाहनों के बीच घोड़े पर सवार होकर जब यह प्रत्याशी पहुंचे तो उन्हें देखकर सभी पार्टी के समर्थकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए। लोगों ने उनकी तस्वीर मोबाइल पर कैद की तो वहीं कुछ उनके साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। घोड़े पर बैठे-बैठे एक होटल के सामने नाश्ता भी किया। लोगों उनके इस अंदाज से बेहद प्रभावित हुए।
प्रत्याशी कुछ देर बाहर पर घूमने के बाद घोड़े पर सवार होकर ही मतगणना स्थल परिसर पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने घोड़े को इतना तेज दौड़ाया कि भीतर खड़े कार्यकर्ता व पुलिस कर्मी कुछ पल के लिए घबरा गए। वह खुद को बचाने के लिए इधर-उधर हटने लगे। हालांकि उन्होंने ऐसी लगाम खींची कि घोड़ा ठीक बैरियर से पहले रुक गया।
बढ़त के साथ बढ़ती रही भीड़
सुबह मतों की गिनती शुरू होने से पहले ही प्रत्याशी समर्थक पहुंचने लगे थे। जैसे- जैसे प्रत्याशियों को मिले मतों का रझान मिलते गया, वैसे ही समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई। इतना ही नहीं अपने प्रत्याशियों की बढ़त पर समर्थक झूमते भी नजर आए। मतगणन स्थल परिसर के अंदर से ज्यादा बाहर का माहौल देखने लायक था। हर कोई यह चाहता था कि उन्होंने जिन्हें मतदान किया है, उनकों ही जीत मिले।
प्रत्याशियों की बढ़त से जहां समर्थकों के चेहरे खिल गए, वहीं जो प्रत्याशी पीछे चल रहे थे, उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी नजर आई।
अब नई सहिबो, बदल के रहिबो... की गूंज
इस बार भारतीय जनता पार्टी का एक नारा खूब चला है। अब नई सहिबो, बदल के रहिबो। मतगणना स्थल के बाहर भाजपा प्रत्याशियों को जैसे-जैसे बढ़ती रही, कार्यकर्ता इस नारे को लगाते रहे। इसके साथ तालियां बजाकर एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाते रहे। जीत के बाद भी मतगणना स्थल के बाहर इसी नारे की गूंज सुनाई दी। इसके साथ जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे। प्रत्याशियों की जीत पर समर्थकों ने जमकर उत्साह मनाया गया। पटाखे भी फूटे।
अमर की तस्वीर लेकर समर्थकों ने जताई खुशियां बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की बढ़त का अंतर जब काफी बढ़ गया, समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल के बाहर बढ़ने लगी। कुछ समर्थक तो अमर की तस्वीर लेकर पहुंचे थे। इसके बाद तस्वीर लेकर इधर से उधर घूमते रहे और उनके जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद अमर अग्रवाल मतगणना स्थल पर पहुंच गए। जिस पर समर्थक उनका स्वागत करने लगे। भाजपा प्रत्याशी अमर ने भी सभी समर्थकों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की, वह मतगणना की शुरुआत से बढ़त पर थे
4 Dec, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिल्हा व बेलतरा विधानसभा में रहा जश्न का माहौल फोटो बिलासपुर। मतगणना स्थल से परिणाम सामने आने के बाद शहर का माहौल जश्न में बदल गया। बिलासपुर के अलावा बिल्हा व बेलतरा में भी समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद डीजे व बैंड की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए। बिलासपुर में जिस तरह अलग-अलग मोहल्लों में समर्थकों ने आतिशबाजी की, नजारा दीपावली पर्व से कम नहीं था। बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की। वह मतगणना की शुरुआत से बढ़त पर थे। यह बढ़त अंतिम चरण की गणना तक बरकरार रही। बढ़त बढ़ते ही समर्थकों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगता। जीत की घोषणा होते ही शहर में समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। अग्रसेन चौक के पास समर्थकों ने मार्ग पर जमकर उत्साह मनाया। इस बार जमकर आतिशबाजी की। डीजे की व्यवस्था भी थी।
डीजे की धुन पर समर्थक जमकर डांस करते नजर आए। यह नजारा जिसने देखा वह भी खुश हो गए। देखते ही देखते यहां समर्थकों की भीड़ भी बढ़ती गई। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले के सामने भी समर्थकों ने खुशियां बांटी। यहां भी जमकर आतिशबाजी हुई और समर्थक झूमते नजर आए। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में इसी तरह खुशियों का माहौल रहा। यही स्थिति बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मंगला में रही। यहां सुशांत शुक्ला की जीत के बाद समर्थकों ने डीजे की धुन में क्षेत्र का भ्रमण किया और जमकर जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। बिल्हा में इसी तरह का माहौल रहा। बाक्स- अनोखे अंदाज में मतगणना स्थल पर पहुंचे समर्थक अग्रसेन चौक के पास खुशियां मनाने के बाद डा. माखीजा व अन्य समर्थक वाहन के ऊपर बैठकर मतगणना स्थल के लिए रवाना हुए। उनके आगे डीजे वाहन भी चल रहा था। इसी अंदाज में समर्थकों की भीड़ वहां पहुंची। इसके बाद लौटे। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी भी हुई। कुछ जगहों पर समर्थकों ने ढोल व ताशे की व्यवस्था किए थे। जमकर थिरकते रहे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीन महीने पहले प्रत्याशी घोषित करने का फार्मूला हिट हो गया, घोषणा-पत्र भी कांग्रेस से पहले जारी किया था
4 Dec, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीन महीने पहले प्रत्याशी घोषित करने का फार्मूला हिट हो गया। घोषणा-पत्र भी भाजपा ने कांग्रेस से पहले जारी किया था। भाजपा ने आचार संहिता लागू होने के 54 दिनों पहले और चुनाव से करीब तीन महीने पहले 21 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा कर दी थी। इन सीटों पर बीते कई साल से भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई थी। इन 21 सीटों में से भाजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को यहां प्रचार-प्रसार का भरपूर समय मिला। साथ ही यहां बड़ी चुनावी सभाएं भी आयोजित की गई। पहली सूची की 11 सीटों पर भाजपा को हार मिली है। हालांकि भाजपा जीत हुई सीटों को बड़ी उपलब्धि बता रही है। तीन माह पहले 21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से कांग्रेस पर भी दबाव बढ़ गया।
बस्तर और सरगुजा संभाग की 26 सीटों में 22 सीटों पर कब्जा
इधर, भाजपा प्रत्याशियों को अपनी सीटों पर प्रचार करने का भरपूर समय मिला। इस रणनीति का लाभ भी भाजपा को मिला। 2018 के चुनाव में आदिवासी बेल्ट से भाजपा लगभग साफ हो गई थी। इस बार भाजपा ने बस्तर और सरगुजा संभाग की 26 सीटों में 22 सीटों पर कब्जा किया है।
बस्तर सधा तो मिल गई सत्ता
कहा जाता है कि सत्ता तक पहुंचने का मार्ग बस्तर से तय होता है। इस बार भी ठीक यही सिद्ध हो रहा है। बस्तर की आठ सीटों पर भाजपा आई है। सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटें भाजपा को मिल गई है।
इन 21 सीटों पर तीन पहले पहले सूची हुई थी जारी
प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, लुंड्रा, खरसिया, धर्मजयगढ़, कोरबा, मरवाही, सराईपाली, खल्लारी, अभनपुर, राजिम, सिहावा, डौंडीलोहारा, पाटन, खुज्जी-मोहला मानपुर, खैरागढ़, कांकेर, बस्तर। भाजपा को इन सीटों पर मिली जीत: प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते,रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लूंड्रा से प्रबोध मिंज,कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू व कांकेर से आशाराम नेताम।
छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, रुझानों में BJP बहुमत के पार
3 Dec, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर के बाद भाजपा को बहुमत मिल गया है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, यह आज रविवार को रिजल्ट आने के साथ स्पष्ट हो जाएगा।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बहुमत मिल रहा है। वहीं मिजोरम में वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी। शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी है।
अंबिकापुर से BJP के राजेश अग्रवाल आगे
तीसरे राउंड की गिनती के बाद टीएस सिंह देव अंबिकापुर से भारतीय जनता पार्टी के राजेश अग्रवाल से 366 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, तीसरे राउंड की गिनती के बाद ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण सीट से बीजेपी के ललित चंद्राकर से 5123 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 13 में से नौ मंत्री विधानसभा चुनाव में रविवार को शुरुआती दौर की गिनती के बाद पीछे चल रहे हैं। उनमें उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं। ये दोनों प्रमुख नेता वर्ष 2018 के चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज शामिल थे।
देश को एक धागे में बांधते हैं PM मोदी- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले कई साल से पीएम मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया... हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया। इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि पीएम मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है।"
मुंगेली से BJP के पुन्नूलाल मोहले 4924 वोटों से आगे
मुंगेली विधानसभा (बिलासपुर) 10वें राउंड के बाद बीजेपी के उम्मीदवार पुन्नूलाल मोहले 4924 से वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी पीछे हो रहे हैं।
मुंगेली से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले आगे
मुंगेली विधानसभा (बिलासपुर) 8वें राउंड के बाद बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले 3600 से ज्यादा मत से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी पीछे हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
3 Dec, 2023 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी इस समय बहुमत को पार कर गई है. बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है. हालांकि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस भाजपा से आगे चल रही थी. कांग्रेस 32, भाजपा 24 और अन्य एक सीट पर आगे हैं. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई.
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं. राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा.
कांग्रेस ने की थी सत्ता में वापसी का दावा
प्रदेश में ज्यादातर सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.
राज्य विधानसभा की 90 सीट के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसमें 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह 2018 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 76.88 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है.
एग्जिट पोल के रूझान आने व मतगणना से पहले रायपुर में कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक
2 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने भले ही कांग्रेस को बढ़त दिखाई है मगर सीटों के कम होने से पार्टी के नेता बेहद बेचैन हैं। तीन दिसंबर को परिणाम आएगा, इसके पहले ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी तेज कर दी है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को औसतन 40 से 55 तक सीटें मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस अब भी 75 पार का दावा कर रही है। वहीं, भाजपा को भी रुझान के मुताबिक 35 से 46 सीटें मिल सकती हैं। सत्ता के लिए 46 सीटें चाहिए। ऐसे में दोनों ही पार्टियां 30-35 सीटों को फंसा हुआ मानकर चल रही हैं। इन सीटों के नतीजे निर्णायक होंगे। एग्जिट पोल के रूझान आने व मतगणना से पहले रायपुर में कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, डा.चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, डा. शिव डहरिया अन्य नेताओं ने देर रात तक मंथन किया।
सूत्रों के अनुसार, नेताओं ने नए विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने की रणनीति पर भी चर्चा की। इसमें तय किया गया है कि प्रत्याशी व एजेंट मतगणना के दौरान हर राउंड पर निगरानी बनाए रखेंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने तक एआरओ और एजेंट के साथ प्रत्याशियों को डटे रहना है। जीत का प्रमाण पत्र पाते ही रायपुर बुलाया गया है। बताया जाता है कि जीते प्रत्याशियों को कांग्रेस कर्नाटक ले जाने की तैयारी में है। इसके लिए 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी बुक कर लिया गया है। संभव यह भी है कि सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों को किसी और का मुंह देखना पड़े। इस स्थिति से निपटने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। यदि कांग्रेस के दावे के मुताबिक परिणाम आए तो फिर बाड़ेबंदी करने की बजाय मुख्यमंत्री चुनाव व शपथ ग्रहण को लेकर कवायद शुरू की जाएगी। हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेगी।
पिछली बार इतनी मिलीं थी पार्टियों को सीटें
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 68 मिली थी, जबकि भाजपा को 15 सीट मिली थी। अन्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) को पांच और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटें मिली थीं।
मोदी-शाह-योगी और राहुल-प्रियंका-खरगे का दिखेगा असर
प्रदेश में 35 दिनों में हुई 106 सभाओं का चुनाव में कितना असर होगा, इसका फैसला मतगणना के बाद हो पाएगा। इन सभाओं में प्रधानमंत्री से लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के कई केंद्रीय नेता शामिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, समेत गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल रखा था। अब देखना है कि इनकी रैली व सभा का कितना असर होता है।
कोर्ट ने आरोपित महिला दुकाला उर्फ दुकलहा बाई और नैनी कुर्रे को आजीवन कारावास और एक-एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया
2 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । करीब तीन साल पहले अभनपुर इलाके के ग्राम खोला में एक युवती के शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल आग लगाकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपित महिला दुकाला उर्फ दुकलहा बाई और नैनी कुर्रे को आजीवन कारावास और एक-एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर दोनों महिलाओं को एक-एक वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतनी होगी।अपर लोक अभियोजक सरोज गुप्ता के अनुसार 21 दिसंबर 2019 को अभनपुर पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक साबिर अली को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि डीकेएस अस्पताल में कुमारी सरस्वती बाई सोनवानी आग से जलने के कारण भर्ती होकर इलाज करा रही है। जांच के दौरान आहत सरस्वती बाई के बड़े भाई कमलनारायण सोनवानी से पूछताछ करने पर पता चला कि सरस्वती का गांव के लल्लू सतनामी से दो-तीन वर्ष से प्रेम संबंध था। 18 दिसंबर 2019 की शाम छह बजे लल्लू सतनामी ने उसे अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था। जब सरस्वती उसके घर पहुंची तो लल्लू को उसके माता-पिता ने कहीं बाहर भेज दिया था। घर पर लल्लू की मां दुकाला उर्फ दुकलहा बाई(50), पिता जयलाल सतनामी(53) और भाभी नैनी बाई(22) थे। तीनों ने मिलकर सरस्वती से विवाद कर मारपीट करते हुए घर में रखे मिट्टी तेल को उसके शरीर पर उड़ेल आग लगा दिया था।
इस घटना में सरस्वती बाई 80 प्रतिशत झुलस गई थी जिसे पहले अभनपुर अस्पताल फिर डीकेएस अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का अपराध कायम कर दुकाला उर्फ दुकलहा बाई और नैनी कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया जबकि जयलाल सतनामी फरार होने में सफल रहा। इस बीच इलाज के दौरान सरस्वती बाई की मौत होने पर मामला हत्या के केस में परिवर्तित हो गया। पुलिस ने 17 मार्च 2020 को आरोप पत्र नवम अपर सत्र न्यायाधीश अगम कुमार कश्यप की कोर्ट में पेश किया। मामले में पुलिस की ओर से पेश किए गए ठोस सुबूत और गवाहों के बयान के आधार पर न्यायाधीश ने आरोपित महिलाओं को हत्या का दोषी पाकर धारा 302,34 के तहत आजीवन कारावास और एक-एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित करने का फैसला सुनाया। इस केस में शामिल आरोपित जयलाल सतनामी के फरार रहने से फरारी पंचनामा तैयार कर उसके खिलाफ अभियोग पत्र में धारा 173(8) के तहत कोर्ट में पेश किया गया गया।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, रविवार को इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें ताजा अपडेट
2 Dec, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन रविवार तीन दिसंबर से प्रदेश में बारिश शुरू होने की संभावना है। विशेषकर बस्तर क्षेत्र में तीन, चार व पांच दिसंबर को बारिश की संभावना है तथा मध्य छ्तीतसगढ़ में चार, पांच और छह दिसंबर को बारिश के आसार है। इसी प्रकार सरगुजा संभाग में भी पांच व छह दिसंबर को बारिश हो सकती है।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। हालांकि शहर के लगे ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में रात व सुबह के वक्त अच्छी ठंड पड़ने लगी है। इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ भी शुरू होने लगी है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही वर्षा के आसार है। इसके चलते अभी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। रविवार से प्रदेश में बारिश शुरू होने के आसार है।
रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा
रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश भर में कांकेर सबसे ठंडा रहा, कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है, सीएम बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
2 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सीएम बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सीएम बघेल ने एक्स हैंडल पर पत्र को पोस्ट कर लिखा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर आनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली महादेव एप का मुद्दा सुर्खियों में रहा। इसी बीच केंद्र सरकार ने महादेव एप सहित 22 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।
जंगल सफारी में संक्रमण के कारण 17 हिरणों की मौत, हड़कंप मचा, सभी जानवरों की जांच शुरू
2 Dec, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानव निर्मित जंगल सफारी में पांच दिनों में 17 हिरणों (चौसिंगा) की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। अब प्रबंधन ने संक्रमण के डर से पर्यटकों के लिए हिरण बाड़े को बंद कर दिया है, जबकि पर्यटक जू और सफारी के अन्य बाड़ों में घूम सकते हैं। मरने वाले हिरणों की उम्र तीन माह से तीन वर्ष थी। दूसरी ओर अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हिरणों की मौत किस वजह से हुई है।
हालांकि जंगल सफारी प्रबंधन ने मौत की वजह जानने के लिए हिरणों का बिसरा और खून जांच के लिए सैंपल आइवीआरआइ बरेली (उप्र) और देहरादून और अंजोरा (दुर्ग) के लैब भेजा है, लेकिन तीनों लैब से अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर इन हिरणों की मौत कैसी हुई है, जबकि वन अधिकारियों का कहना है कि हिरणों की मौत संक्रमण फैलने से हुई है। रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी हिरणों की मौत किस कारण से हुई है।
सभी जानवरों की जांच शुरू
हिरणों की मौत होने के बाद हरकत में आए जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जगहों से डाक्टर बुलाकर सभी वन्यप्राणियों की स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है। डाक्टरों की टीम दुर्ग, मरवाही समेत अन्य जगहों से 10 से अधिक संख्या में जंगल सफारी में ही है। इसके अलावा अन्य प्रांत से एक्सपर्ट बुलाने की तैयारी में भी है।
डाक्टर को नोटिस जारी
जंगल सफारी के डायरेक्टर हेमंत पाहरे ने मामले में गंभीर लापरवाही बरतने वाले डा. को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की पड़ताल करने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। उसके बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय सख्ती से कार्रवाई होगी।
जांच करने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पहुंचे सफारी
चौसिंगा की मौत मामले में शुक्रवार को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन सुधीर अग्रवाल जंगल सफारी पहुंचे। उन्होंने सफारी प्रबंधन से चौसिंगा की मौत की वजह जानने के अलावा अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उनके मुताबिक शाकाहारी वन्यजीवों के बाड़े में घास की ज्यादा पैदावार करने के लिए हाल-फिलहाल में वहां पर नई मिट्टी डाली गई थी। आशंका है कि उस नई मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया से चौसिंगा की मौत हुई होगी। फिलहाल ऐहतियात के तौर पर नई मिट्टी वाले स्थान को ग्रीन नेट से घेराबंदी कर दिया गया, ताकि अन्य वन्यप्राणी बैक्टीरिया की चपेट में आने से बच सके।
जंगल सफारी के सह संचालक वायके डहरिया ने कहा, सफारी के सभी वन्यप्राणियों की जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी हिरण (चौसिंगा) की मौत किस कारण से हुई है। फिलहाल बिसरा और खून की जांच तीन जगह भेज चुके हैं।
नक्सलियों के बैनर-पोस्टर हटाने के दौरान हुआ धमाका, आईईडी ब्लास्ट में CRPF के चार जवान हुए घायल
2 Dec, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, पूरे इलाके में तलाशी अभियान अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर से निकली सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे, तभी सुबह नौ बजे के करीब आईईडी ब्लास्ट हो गया, इस घटना में चार सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह जवानों को सूचना मिली थी की सुदर तुलारगुफा की ओर नक्सली गतिविधियां चल रही हैं। जवानों को सर्चिंग करने के दौरान संदिग्ध हालत में कुछ पैकेट में बम पड़े हुए दिखे, उन्हें डिफ्यूज करने की कोशिश के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे चार जवानों को चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों को रायपुर रेफर करने की बात कही जा रही है।
फर्जी खनिज अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फर्जी खनिज अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक खुद को पत्रकार बताकर भी लोगों से पैसे ठगता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला पूरा कटघोरा थाना क्षेत्र का है, जहां कासनिया निवासी पुनीत दुबे खुद को कभी पत्रकार बताता था तो कभी खनिज अधिकारी। वह क्षेत्र में जहां-जहां अवैध काम चल रहे हैं, वहां जाकर छापा मार कार्रवाई करता था। जहां कार्रवाई के नाम पर वह लोगों से रुपयों की मांग करता था। पैसे नहीं देने पर कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी भी देता था।
कटघोरा क्षेत्र के ललमटिया निवासी लखन लाल पटेल के ट्रैक्टर को पुनी दुबे में खनिज अधिकारी बनकर रास्ते में रुकवाया। इसके बाद कार्रवाई करने की बात कहते हुए 10 हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर को जब्त और कार्रवाई करने की बात कही। ट्रैक्टर मालिक कुछ समय के लिए उसे खनिज अधिकारी समझ बैठा और वह 10 हजार उसे दे दिए। जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि वह फर्जी खनिज अधिकारी बनकर उससे पैसे की वसूली किया है, तो उसने इसकी शिकायत कटघोरा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद पुनीत दुबे को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बिलासपुर-खुरहा चपका रोग के विरुद्ध शुरू हुआ व्यापक टीकाकरण अभियान
1 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- पशुओं में होने वाली खुरहा चपका रोग के विरुद्ध डेढ़ महीने तक चलने वाला टीकाकरण अभियान 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस कार्य के लिए गठित दलों व प्रचार वाहनों को जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 5 लाख से ज्यादा पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। ये टीका पशुओं को निःशुल्क लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी पशुपालकों से पशुओं की रक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की है। अभियान को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए जिले में पशुधन विकास विभाग द्वारा 68 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री जीएसएस तंवर, डॉ. ए एस रघुवंशी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाता है गंगा इमली
1 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाता है गंगा इमली का पेड़। अहम बात यह है कि इसमें भूमि को स्थिर रखने के गुण भी मिले हैं। इसलिए पौधरोपण की सूची में इसका भी नाम बहुत जल्द देखा जा सकेगा। खोज, अनुसंधान और अंत में मिलने वाले परिणाम के बीच, अब गंगा इमली के पेड़ में बेहद अनोखे गुणों का होना पाया गया है। जो अहम जानकारी सामने आई है, उसके बाद माइंस एरिया में पक्के तौर पर न केवल हरियाली लाई जा सकेगी बल्कि ऐसे क्षेत्रों में फसल भी ली जा सकेगी, जिसे अनुपजाऊ मानकर छोड़ा जा चुका है।
गया है। सेवन से कैंसर की बढ़ती कोशिकाओं को रोका जा सकेगा। डायबिटीज टाइप-टू पर भी प्रभावी नियंत्रण रखता है। पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए इसके फल का सेवन किया जा सकता है।
अब पौधरोपण में
ताजा-ताजा तैयार हुई वन संपदा योजना में गंगा इमली का नाम भले ही नहीं जुड़ा है लेकिन अनुसंधान में हुए खुलासे के बाद बहुत जल्द वन विभाग और निजी क्षेत्र के नर्सरियों में इसके पौधे दिखाई देने लगेंगे क्योंकि यह प्रजाति ज्यादा देखरेख नहीं मांगती। बारिश के पानी में ही यह पूरे साल जिंदा रह सकता है।