छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
ट्रक डीलर की वर्कशॉप में आग लगने से कई गाड़ियां हुई जलकर खाक....
12 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार देर शाम एक ट्रक डीलर की वर्कशॉप में आग लग गई। इसके चलते वहां खड़े कई ट्रक आ गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक कई ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। हालांकि अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, छातामुडा बाईपास पर शिवम मोटर्स के नाम से ट्रक डीलर का वर्कशॉप है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे लोगों ने एक ट्रक से धुआं उठते देखा। इससे पहले कि वह समझ पाते आग बढ़ गई और देखते ही देखते वहां खड़े अन्य ट्रकों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। हालांकि मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
थाना प्रभारी सीताराम ने बताया कि, शिवम मोटर्स में पहले एक गाड़ी में आग लगी थी। उसके बाद वहां बनने आई अन्य दो गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने इसे बुझा दिया और घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शिवम मोटर्स के संचालक ने आग शार्ट सर्किट से लगना बताया है। हादसे में लाखों का नुकसान होनें की आशंका जताई गई है। हालांकि कंपनी के लोग ही जांच के बाद नुकसान का सही आकलन करेंगे।
अंबिकापुर सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित.....
12 Apr, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर छात्रावास में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर सूरजपुर जिले में 35 कोरोना मरीज मिले हैं।
करोना संक्रमण का एक बड़ा मामला सामने आया है स्वास्थ्य विभाग की टीम जब आवासीय छात्रावास पहुंची इस इस दौरा सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट में यहां 17 छात्राएं संक्रमित पाई गई।
एक बार फिर रोजाना कोरोना मरीज मिलने लगे है। अब रोजाना औसतन आठ से 10 मरीज मिल रहे है। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है, इन्ही बातों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि वे हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।
स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलने से बदला मौसम का मिजाज, तापमान 40 डिग्री पहुंचा....
12 Apr, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हवा की दिशा बदलने से अब छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी बदल गया है और नम हवाओं का आना थम गया है और गर्म हवाएं चलने लगी है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि हवा की दिशा अब उत्तर पश्चिम हो गई है और इससे मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों में गर्मी में और बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचा,अब और बढ़ेगी गर्मी
मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। हवा की दिशा बदलने के कारण दोपहर में उमस बढ़ गई है,साथ ही नम हवाओं के स्थान पर गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है। प्रदेश भर में एआरजी सारंगढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गई है। इसके चलते बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
20 के बाद मिल सकती है थोड़ी राहत
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और गर्मी बढ़ेगी।20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा। इस वर्ष दस सालों में मार्च का महीना सबसे कम तपाने वाला है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने की जिम्मेदारी,प्रियंका गांधी को मिल सकती है
12 Apr, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में वापस कराने की जिम्मेदारी मिल सकती है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष उत्पन्न् चुनौतियों के बीच यह परिस्थिति उत्पन्न् हो रही है। 13 अप्रैल को बस्तर में प्रियंका की सभा से कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत इसी रणनीति का हिस्सा है। प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज कांग्रेस के पास बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटें हैं।
कल बस्तर से कांग्रेस के चुनाव अभियान की करेंगी शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए मजबूत गढ़ के रूप में उभर रहे छत्तीसगढ़ के साथ दो अन्य राज्यों, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उक्त दोनों राज्यों में भाजपा से कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दमदार वापसी करने में सफल रहीं तो उसका श्रेय भी प्रियंका को जाएगा। इस तरह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर उनकी छवि चमकाने का दारोमदार मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पर ही होगा।
तीन राज्यों के विस चुनाव की दी जा सकती है कमान
बदली परिस्थितियों में प्रियंका को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा बनाने की तैयारी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की तो उसका श्रेय प्रियंका को जाएगा और इससे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी छवि चमकाने में मदद मिलेगी। प्रियंका बस्तर की बस्तर सभा का नाम भरोसे का सम्मेलन दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर भी प्रियंका ने ही रायपुर में सभा की। रायपुर में होने के बाद भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी उक्त सभा में शामिल नहीं हुए थे। तभी इसका संकेत मिल गया था कि प्रियंका ही छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगी।
हिमाचल में सफल रहा छत्तीसगढ़ का फार्मूला
पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत मेंं छत्तीसगढ़ का फार्मूला असरदार माना गया। वहां कांग्रेस के घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ की गोबर खरीदी जैसे मुद्दे प्रभावी रहे। हिमाचल के चुनाव में भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने जमकर मेहनत की थी। इस सफलता को देखते हुए प्रियंका अब खुलकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के पक्ष में हैं। विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद वह लोकसभा चुनाव में सीटे बढ़ाने के लिए भी अहम भूमिका में होंगी। वर्तमान में प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों से कांग्रेस के सिर्फ दो सांसद हैं।
प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन करेंगी प्रियंका
प्रियंका चुनावी सभा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी। उसमें बस्तर से लेकर सरगुजा तक के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था। पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ी और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया। कांग्रेस ने दो कार्यकारी अध्यक्ष डा. शिव डहरिया और रामदयाल उइके के साथ तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, डा चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू को उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर प्रियंका की बैठक के बाद ही निर्णय होगा। सूत्रों की मानें तो एक महीने में पार्टी दो कार्यकारी अध्यक्षों की भी घोषणा करने जा रही है।
संभाग-कुल सीट- कांग्रेस-भाजपा-अन्य
रायपुर- 20- 14- 05- 01
दुर्ग- 20- 17- 02- 01
बिलासपुर- 24- 13 - 07 - 04
सरगुजा- 14- 14- 00- 00
बस्तर- 12- 12- 00- 00
आंकड़े वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम के अनुसार।
रायपुर में आज जलसंकट, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी....
12 Apr, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर के बड़े इलाके में आज शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने 80 MLD फिल्टर प्लांट में पाइप लाइन की मरम्मत के लिए ये शट डाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 10 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा।
निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 80 MLD फिल्टर प्लांट से ही शहर की 10 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। यहां भाठागांव नहर रोड के पास 750 MM व्यास की क्षतिग्रस्त रॉ-वाटर पीएससी पाइप लाइन की मरम्मत की जानी है। इसलिए 10 ओवरहेड टैंक मेंटेनेंस के दौरान बंद रहेंगे।
शहर की इन पानी टंकियों से सप्लाई नहीं होगी
राजधानी की डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी और श्याम नगर से सुबह पानी की सप्लाई होने के बाद शाम को सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इस कारण इन टंकियों से जिन वार्डों में पानी की सप्लाई होती है वहां लोगों को सुबह के वक्त ही पानी मिला है। इस शट डाउन की वजह से बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी। नगर निगम जलप्रदाय विभाग के अध्यक्ष सतनाम पनाग ने बताया कि वार्डों में लोगों की जरूरत के हिसाब से वॉटर टैंकर भेजने की व्यवस्था नगर निगम करेगी। इसके बाद 13 अप्रैल की सुबह सप्लाई बहाल हो जाएगी।
चौथी संतान हुई बेटी तो पिता ने 10 घंटे की नवजात को कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार....
12 Apr, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 10 घंटे की नवजात बेटी को प्लास्टिक के झोले में बांधकर सोमवार की रात कुएं में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह लोगों की नजर प्लास्टिक के झोले पर पड़ी, तो आरोपी भी वहां पहुंच गया। इसके बाद उसने कुएं से शव निकालकर बगल में गड्ढा खोदा और उसे वहां दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरमिटी धौरापारा निवासी यशवंत पुरी की 35 वर्षीय पत्नी रंगीला ने सोमवार की दोपहर बेटी को जन्म दिया। रात करीब 10-11 बजे के बीच जब महिला सो रही थी, तब यशवंत ने बच्ची को गोद में लिया और उसे प्लास्टिक के एक झोले में बांध दिया। इसके बाद वह घर के बगल में स्थित मिट्टी के खुले कुएं के पास पहुंचा और जिंदा बेटी को उसमें फेंक दिया। इससे उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पिता घर में आराम से आकर सो गया।
मां की नींद खुली, तो उसने बच्ची को ढूंढा, उसे बेटी कहीं नहीं मिली, तो उसने अपने पति से भी इस बारे में पूछा, तो उसने भी कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया।
लोगों ने कुएं में देखा शव
मंगलवार की सुबह गांव के लोगों की नजर जब कुएं में पड़ी तो वे झोले में बंधी लाश देखकर ठिठक गए। वे जब नवजात के संबंध में बात करने लगे, तो आरोपी यशवंत भी वहां आ पहुंचा। उसने मृत बेटी को कुएं से बाहर निकाला और बगल में ही गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया।
चौथी संतान थी नवजात
बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने जिस नवजात बेटी को मार डाला, वह उसकी चौथी संतान थी। ग्रामीणों ने बताया कि यशवंत के पहले से ही 2 बेटे और एक बेटी हैं। इस बार भी बेटी ने जन्म लिया था। पुलिस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर आरोपी पिता ने उसे क्यों मार डाला। हालांकि ये बात सामने आ रही है कि आरोपी बेटी नहीं चाहता था, लेकिन बेटी हो जाने से वो नाराज था।
पुलिस ने निकलवाया शव
घटना की सूचना गांव वालों ने उदयपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक समरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह, डॉ प्रीति पैंकरा, डॉ नेहा भगत, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार एजाज हाशमी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नवजात का शव गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भीख मांगकर गुजारा करता है और उसके पहले से 3 बच्चे हैं। फिलहाल पूछताछ चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना 24 घंटे में आए 264 नए केस....
12 Apr, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में लगातार पैर पसार रहे कोरोना ने छत्तीसगढ़ में तहलका मचाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में हर कोने से नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 264 नए मामले सामने आए हैं. इसे के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 727 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने सभी जिलों जांच और बचाव के संबंध में तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों को बचाव और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों से सैंपलों की जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है. यथासंभव आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आम लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए कहा गया है.
बिरनपुर कांड पर सियासत! छत्तीसगढ़ बंद के चलते हुई FIR, बीजेपी ने बताया आपातकाल
11 Apr, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । बिरनपुर गांव में हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. बड़ी संख्या में आसपास के गांव में जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. दो-तीन दिनों से गांव में हुए विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण थी. उसके बाद हुई एक हत्या के वरोध में प्रदेश को बंद रखा गया. इस दौरान भी छुटपुट घटनाएं हुई. अब BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है.
विरोध के कारण दर्ज हुई FIR
बेमेतरा हिंसा के विरोध में सोमवार को हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया था. इसका समर्थन बीजेपी ने भी किया था. प्रदेश में बंद काफी कारगर रहा. हालांकि, कहीं-कहीं स्थिती थोड़ी बिगड़ती नजर आई, जिसपर सुरक्षा बलों ने फौरन काबू पा लिया. अब इसे लेकर प्रदर्शन में शामिल बीजेपी के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की दई है. इसे लेकर भी विरोध होने लगा है.
आपातकाल से गुजर रहा है प्रदेश
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है. बीजेपी का किसी धर्म को लेकर विरोध नहीं है. असामाजिक व्यक्ति को सामने लाने की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हम आवाज उठाकर गलती कर रहे हैं तो ऐसी गलती हजारों बार करेंगे. बीजेपी मुखर होकर लोगों के साथ खड़ी रहेगी. आग में घी बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेसी डालते हैं.
पुलिस कर रही है जांच
गांव पहुंचने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया है. बिरनपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि तनावपूर्ण स्थिति दोबारा न बन सके. एसपी कल्याण एलिसेला ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. कल जिन लोगों ने उपद्रव किया है उनके फोटोग्राफी और वीडियो की जांच की जा रही है. परीक्षण के बाद कार्रवाई की जाएगी.
कहां से शुरू हुआ विवाद
बिरनपुर में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच विवाद हुआ था. तब एक युवक ने दूसरे पर कांच की बोतल तोड़ दी. इस हमले से छात्र का हाथ टूट गया था. मामले की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने बनाया एक्शन प्लान- माकड्रिल से करेंगे पड़ताल
11 Apr, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके तहत सड़क हादसे वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं की असली वजह जानने के लिए सरकार अध्ययन कराने जा रही है। यहां विशेषज्ञों की देखरेख में पड़ताल और अध्ययन कार्य होगा। साथ ही इन स्थानों पर माकड्रिल के माध्यम से भी दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जाएगा ताकि नुकसान को रोका जा सके। दुर्घटनाओं में हो रही मौतों और बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई गई है। सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। मुख्य सचिव जैन ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के स्थल का अध्ययन कराएगी सरकार
उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए परिवहन विभाग और संबंधित सभी विभागों द्वारा समुचित समन्वित प्रयास जरूरी हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के लिए घटनाओं का विश्लेषण किया जाना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा जागरूकता और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में एम्बुलेंस पहुंचाने, माक ड्रिल और दुर्घटना से घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित करने का पूर्व अभ्यास किया जाना चाहिए, ताकि घटना होने पर तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, सड़क सुरक्षा अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अधिकारी संजय शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आइआरएडी में 50 प्रतिशत एंट्री पर नाराजगी
इटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस (आइआरएडी) के क्रियान्वयन के लिए 50 प्रतिशत एंट्री पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन में सड़क दुर्घटनाओं की 100 प्रतिशत एंट्री होनी चाहिए। इसके लिए परिवहन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण विभागों तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। इस विषय पर अधिकारियों ने बताया कि एप्लीकेशन में डेटा फीड करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
राज्य स्तरीय बैठक में यह जानकारी आई सामने
1. जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित हो।
2. वर्ष 2022 में माह जनवरी से दिसंबर तक राज्य की एक चौथाई दुर्घटनाएं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में घटित हुई हैं। इसके अलावा राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बलौदाबाजार में भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं।
3. वर्ष 2023 में माह जनवरी से मार्च 2023 तक घटित दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दुर्घटनाएं बलौदाबाजार, धमतरी, मुंगेली, बालोद, कबीरधाम और जशपुर जिले में घटित हुई हैं।
4. दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों पर प्रकाश व्यवस्था, साइन बोर्ड एवं होडिर्ग्स और पार्किंग स्थलों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
5. प्रदेश के समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के आस-पास जन जागरूकता संबंधी प्रेरक, फ्लैक्स लगाया जाए।
6. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में एंबुलेंस पहुंचाने और दुर्घटना के गोल्डन आवर में घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित के निर्देश।
सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव का समर्थन, दिया ऐसा बयान पूरी कांग्रेस में मची खलबली
11 Apr, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर में अपना अनशन शुरू करेंगे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।
टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट के पक्ष में दिया बयान
दरअसल, टीएस सिंहदेव ने राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की ऐसा मुझे नहीं लगता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है। सचिन पायलट को लगता होगा कि चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है और वे इसकी जांच कराएंगे लेकिन उन्होंने नहीं कराई। अब आप जनता के पास जाएंगे तो जनता आपसे जवाब मांगेगी। कहेगी हम आपको वोट क्यों दें, आपने जो कहा था अपनी बात पूरी नहीं की। सिंहदेव ने कहा मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता हूं। वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देख रहा हूं। सिंहदेव ने कहा आप हमेशा चुप बैठो, जो हो रहा है होने दो, कल कान पकड़कर पब्लिक आपको बाहर करेगी। इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। प्रजातंत्र के अंदर यह नहीं है कि मुह नहीं खोलना है।
टीएस सिंहदेव के इस बयान से कांग्रेस में मची खलबली
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर यह बयान देकर कि वे अपनी ही सरकार में सत्ता से किनारे कर दिए गए हैं कांग्रेस में खलबली मचा दी है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस की विजय के बाद सिंहदेव मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, हालांकि कुर्सी भूपेश बघेल को मिली। तब चर्चा रही कि हाईकमान ने दोनों नेताओं को ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री बनाने का आफर दिया है।
आठ महीने पूर्व सिंहदेव ने छाेड़ दिया था पंचायत विभाग का मंत्री का पद
सिंहदेव ने खुलकर इस पर कभी बात नहीं की परंतु इस फार्मूले को हवा देते रहे। ढाई साल बीता तो दोनों गुटों के विधायकों ने दिल्ली की दौड़ भी लगाई किंतु इस बार भी भूपेश विजयी रहे। इसे लेकर बीच-बीच में सिंहदेव का दर्द छलकता रहता है। करीब आठ महीने पूर्व उन्होंने पंचायत विभाग के मंत्री का पद छोड़ दिया, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बने रहे।
पंचायत विभाग छोड़ते समय भी उन्होंने सरकार पर सीधे निशाना भले नहीं साधा पर यह दुख अवश्य जताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश नहीं दे रही है, इसलिए इस विभाग में काम करने का कोई मतलब नहीं है। यह भी कहा था कि उनके विभाग में दूसरे दखलअंदाजी कर रहे हैं।
मैं तो किनारे हूं, आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा ही सकता हूं बस- सिंहदेव
भाजपा सिंहदेव के बयान को सरकार के विरूद्ध मुद्दा बनाती रही है। अभी महीने भर पहले उन्हाेंने यह भी कहा था कि अब चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं रही। हालांकि भाजपा में जाने के प्रश्न पर वह हमेशा कांग्रेस के प्रति वफादारी की बात कहते रहे हैं। शनिवार को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दिया, रैली निकाली व सिंहदेव के घर का घेराव करने पहुंचे। सिंहदेव घर पर नहीं थे।
उन्होंने कर्मचारी नेताओं से फोन पर उन्होंने कहा कि न्याय तो मुख्यमंत्री से ही मिल पाएगा, हम तो खुद किनारे हैं, आप तो हमारी स्थिति जानते हैं। हम आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं बस। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष थे। कांग्रेस ने घोषणापत्र में अनियमित व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था। यह वादा पूरा नहीं किया है। सिंहदेव पहले भी कह चुके हैं कि कर्मचारियों से किया वादा पूरा न किया गया तो चुनाव में जाने पर मुश्किल होगी। आंदोलनरत कर्मचारियों ने कहा कि साढ़े चार वर्ष बीत चुके हैं, वादा पूरा नहीं किया गया है। हम सरकार बना सकते हैं तो गिरा भी सकते हैं। इसके जवाब में सिंहदेव ने एक बार फिर अपनी मजबूरी गिनाई। अभी फरवरी में नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भी उन्होंने बयान दिया था कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ढाई ढाई वर्ष के फार्मूले की असलियत क्या है इस प्रश्न पर वह कहते रहे हैं कि समय आने पर बताऊंगा।
बस्तर में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी, ग्रामीणों ने कहा- हमले में कुछ लोग हुए घायल
11 Apr, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बस्तर के अंदरूनी इलाकों में एक बार फिर से हवाई हमला हुआ है। सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर बसे ग्रामीणों ने फोर्स पर आरोप लगाया है कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बम गिराए गए हैं। ग्रामीणों ने फटे हुए बम के अवशेष दिखाए हैं। उनके मुताबिक हवाई हमले में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। वहीं अफसर इस पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं।
गांव के भीमा ने बताया कि जब्बागट्टा, मीनागट्टा, कवरगट्टा, भट्टिगुड़ा समेत मोरकोमेट्टा पहाड़ी में ड्रोन से हमला किया गया । 3 दिन पहले सुबह करीब 6 बजे गांव और जंगल में बम गिराए गए। साथ ही हेलीकॉप्टर से फायरिंग भी की गई। गांव वालों का आरोप है कि फोर्स की तरफ से की गई इस कार्रवाई में कुछ ग्रामीण घायल भी हुए हैं। जिमनें महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी हालत सामान्य हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि, इलाके के लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। कुछ लोग महुआ बीनने जंगल की तरह गए हुए थे। इसी बीच हवाई हमला किया गया। जिससे सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे। किसी तरह सभी ने अपने-अपने घरों में घुसकर जान बचाई। इस बमबारी से लोग दहशत में हैं। इसलिए अब कोई भी महुआ बीनने या फिर खेत में काम करने नहीं जा रहा।
खेत में काम कर रहे और महुआ बीन रहे लोगों पर ड्रोन हमले के बारे में जब अफसरों से बात की गई तो वो इसके बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं। उनके मुताबिक उनकी ओर से अटैक नहीं किया गया है। हवाई हमला को लेकर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है और न ही सरकार को इसके बारे में पता है। अगर हवाई हमला हुआ होगा तो यह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चोरी के नौ सबमर्सिबल पंप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार..
11 Apr, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में पुलिस ने चोरी के सबमर्सिबल पंप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के घरों से चोरी के नौ पंप बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 1.92 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी इन पंपों को किसानों के खेतों से खोलकर ले जाते थे। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोटमी चौकी के इलाके में लंबे समय से खेतों में लगे समर्सिबल पंप चोरी हो रहे थे। इस बीच पुलिस को ऐसे चोरों के बारे में सूचना मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने मैनाक उदय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने के दौरान आरोपी पहले तो गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा। इस पर पुलिस ने सख्ती की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी ने बताया कि उसने विभिन्न स्थानों से सबमर्सिबल पंप अपने साथियों के साथ चोरी किया है। चोरी के बाद अपने अपने घर में रखें हैं। इस पर पेंड्रा व कोटमी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर पुष्पराज उदय नगवाही, पवन लाल चौधरी, बलराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के घर से चोरी के पंप भी बरामद हो गए।
कोरबा में हड़ताल पर इंडियन ऑयल के टैंकर चालक, पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन...
11 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में इंडियन ऑयल के टैंकर चालक और परिचालक हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने काम बंद कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी चालकों और परिचालकों ने पंप संचालकों पर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब तक संचालक माफी नहीं मांगेंगे प्रदर्शन और हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी ओर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते पेट्रोल पंपों पर सप्लाई ठप हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, दर्री स्थित गोपालपुर इंडियन ऑयल के टैंकर चालक और परिचालकों ने काम बंद कर दिया है। उन्होंने अपने टैंकर खड़े कर दिए हैं। जिससे पेट्रोल पंप में आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई है। आरोप है कि अकलतरा डी.एल फ्यूल, ईश्वर फ्यूल बिलासपुर, शिवा फ्यूल पत्थलगांव काजू बाड़ी, शिवम फ्यूल प्रतापपुर, श्रेष्ठता फ्यूल सूरजपुर, मां फ्यूल बलौदाबाजार, कमला फ्यूल जशपुर, दिव्या साई फ्यूल उरगा, बाबला फ्यूल बिलासपुर, आयरन फ्यूल बलौदा, प्योर पेट्रोलियम बमहिंदीह, अहमद पेट्रोलियम बैकुंठपुर के संचालक गाली-गलौज करते हैं।
चालकों का आरोप है कि बिना काम के टैंकर को चार-चार घंटे तक खड़ा रखा जाता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नियम में किसी भी टैंकर को 30 मिनट में खाली करवाना होता है, लेकिन पंप मालिक अपने स्वार्थ के चलते ऐसा नहीं करते। रात 10 बजे के बाद गाड़ी खाली नहीं करवानी है, पर पंप मालिक अपने फायदे के लिए ऐसा करते हैं। इससे ड्राइवर और हेल्पर को आने-जाने में परेशानी होती है। इसके चलते टैंकर की हड़ताल की जा रही है। चालकों ने कहा कि पंप मालिक सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
छत्तीसगढ़ में 14 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, MMA के आदिवासी हॉस्टल में फैला संक्रमण
11 Apr, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है।अब मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (MMA) में 14 स्कूली बच्चे पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। यह बच्चे आदिवासी बालिका और बालक छात्रावास के हैं। इसके बाद हॉस्टल में भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले और कोरबा में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने मॉक ड्रिल किया है। अफसरों की ओर से बताया गया है कि वैक्सीन की सप्लाई बंद है और फिलहाल इसे लेकर कोई निर्देश भी नहीं मिले हैं।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला क्षेत्र में स्थित दो शासकीय संस्थान के छात्रावासों में 14 बच्चे संक्रमित मिले हैं। यह सभी बच्चे पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास के हैं। इनमें नौ छात्राएं और पांच छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, सभी बच्चे छुट्टी के बाद हॉस्टल लौटे थे। इस दौरान कुछ में सर्दी-खांसी और अन्य लक्षण दिखाई दिए। इस पर उनकी आरटीपीसीआर जांच की गई। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सीमा ठाकुर ने बताया कि, बच्चों के इलाज की उचित व्यवस्था के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
जिला अस्पताल में बढ़ाए जा सकेंगे 58 बेड
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल की गई। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्री फेब कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक सुविधाओं को जांचा। जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 11 बेड रिजर्व हैं। इन्हें जरूरत पड़ने पर बढ़ा कर 69 किया जा सकता है। कलेक्टर ने कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग प्रवेश द्वार और अलग ओपीडी बनाने के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ की सुरक्षा के लिए कक्ष में कांच की दीवार बनाने के भी निर्देश दिए।
राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के शीर्ष कमेटी की बैठक सम्पन्न
10 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग और नल जल योजना के कार्यों के लिए निविदा प्रारूप, वाटर सप्लाई समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पूर्व में प्रचलित प्रारूप निविदा और रूचि की अभिव्यक्ति में आंशिक संशोधन के प्रारूप पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022-23 में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 19217 ग्रामों को हर-घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में विभागीय अधिकारियों को जल-जीवन मिशन की गाईडलाइन और ईओआई आमंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, संचालक स्वच्छ भारत मिशन एवं संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री संजय अग्रवाल, जल-जीवन के मिशन संचालक श्री आलोक कटियार सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।