छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
यूनिसेफ इंडिया प्रमुख ने किया सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य का अवलोकन
17 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोण्डागांव : जिला प्रशासन एवम यूनिसेफ के सयुक्त तत्वधान में चलाए जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का अवलोकन यूनिसेफ इंडिया प्रमुख जलपा रत्ना ने किया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों को किस प्रकार लाभ हो रहा है इसका अवलोकन सहित युवोदय कोंडानार चैम्प स्वयंसेवकों से जानकारी प्राप्त किया। जिसमें कोंडानार चैम्प स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर किए जा रहे कार्य के बारे में स्वयं के अनुभवों को सांझा किया और बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर हर वर्ग में कार्य कर रहे हैं स्वयं सेवकों से संवाद एवं उनके कार्यों की झलक पाकर यूनिसेफ भारत प्रमुख जलपा रत्ना ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भी किया । इसके अलावा यूनिसेफ जिला सलाहकार उन्नति अरोरा ने जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के साथ चलाये जा रहे मंथन परियोजना के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी, आदिवासी आवासीय संस्थानों में मानसिक शिक्षा, छात्रावास अधीक्षकों को दिए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य के प्रशिक्षण, बालगृह में मनोसामाजिक देखभाल, मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा के प्रचार प्रसार, लोगों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी जिसपर यूनिसेफ प्रमुख द्वारा हर्ष जाहिर किया गया।
इसके पश्चात यूनिसेफ भारत प्रमुख जलपा रत्ना ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात करते हुए कोण्डागांव जिले में चलाए जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ यूनिसेफ के चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भविष्य में सहयोग एवं संयुक्त कार्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ प्रमुख ने युवोदय कोंडानार चैंप्स कार्यालय का भी अवलोकन किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर गतिविधि हेतु सामग्री की जानकारी लेते हुए उपयुक्त सामग्री की जानकारी जिला समन्वयक अशोक पांडे सहित राज्य प्रमुख दानिश खातून के द्वारा दिया गया ।
इस अवसर पर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, एसबीसीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, चाईल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट , चेतना देसाई, छत्तीसगढ़ एग्रीकॉर्न समिति के राज्य समन्वयक दानिश खातून, यूनिसेफ जिला स्लाहलार उन्नति अरोरा एवं योगेश पुरोहित सहित युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
लीगल एड डिफेंस कौसिल कार्यालय कोण्डागांव का हुआ ई-शुभारंभ
17 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोण्डागांव : बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन पर डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय भवन अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वर्चुअल मोड के माध्यम से ई-शुभारंभ मुख्य न्यायाधीपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं प्रमुख संरक्षक छत्तीगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर रमेश सिन्हा एवं न्यायाधीपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर गौतम भादुड़ी के कर कमलों से किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप तथा अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के द्वारा शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम मंव अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव के साथ समस्त अधिवक्तागण एवं नवनियुक्त डिफेंस कौंसिल चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में कार्यरत समस्त कर्मचारी तथा परिवार न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का मुख्य उददेश्य कमजोर एवं गरीब वर्गों को उनके मामलों में विधिक सहायता दिलाना है। भारतीय संविधान के नीतिगत सिद्धांतों के अनुसार उन्हें वर्ग के लोगों को मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। उन्हें उनके इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता, इसके अलावा उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली विधिक सहायता एवं सलाह भी प्राप्त होनी चाहिये। अनु0जाति, जनजाति, जेल में निरूद्ध बंदी, महिला एवं बच्चों प्राकृतिक आपदा के पीड़ित, जिनकी आय डेढ लाख से कम हो, वरिष्ठ नागरिक, कैंसर रोगी, एचआईव्ही पीड़ित, थर्ड जेंडर, मानसिक रोगी व्यक्तियों जो इस निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता की श्रेणी में आते हैं उन्हें उक्त विधिक सेवा का लाभ दिया जायेगा। ज्ञात हो कि नालसा के निर्देशानुसार प्रथम चरण में बिलासपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम की शुरूआत फरवरी, 2020 में की गई, तत्पश्चात इसके विस्तारित करते हुए जनवरी, 2023 में 17 जिलों फिर अप्रैल, 2023 में शेष 05 जिलो में इसकी शुरूआत की गई है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत सत्र न्यायालयों में लंबित सत्र प्रकरण, आपराधिक अपील, आपराधिक पुनरीक्षण एवं जमानत आवेदनों पर अभियुक्त एवं अनावेदक की ओर से पैरवी किया जाता है, जिसे द्वितीय एवं तृतीय चरण में कार्य क्षेत्र में विस्तार करते हुए सत्र न्यायालयों एवं मजिस्टेªट न्यायालयो में प्रकरणों को भी शामिल कर लिया गया है ताकि भी पात्र जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त हो सके।
निःशक्त पुनारद को मिला राशन कार्ड
17 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गरियाबंद : प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सर्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत निःशक्तजन राशन कार्डधारियों को निःशुल्क 10 किलो चावल प्रदाय किया जाता है। गरियाबंद जिले के ग्राम बेंदकुरा निवासी दिव्यांग पुनारद राम ध्रुव को अब शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन मिलेगा।
विगत दिनों कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक को ग्राम बेंदकुरा निवासी पुनारद राम ध्रुव ने जनचौपाल में राशन कार्ड दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने ध्रुव के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उनके लिए पात्रतानुसार नवीन राशनकार्ड जारी किया गया। ध्रुव को अब 10 किलोग्राम चावल, दो किलो शक्कर, दो किलो नमक एवं दो किलो चना मिलेगी। पुनारद ध्रुव ने राशनकार्ड मिलने से शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा की गई घोषणा पर हुआ अमल
17 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने विकासखण्ड राजपुर में फीता काटकर उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजपुर में उप पंजीयक कार्यालय प्रारम्भ करने की घोषणा की गई थी, जिसका शुभारम्भ आज किया जा रहा है। पंजीयन कार्यालय के प्रारम्भ होने से क्षेत्र के 90 गांव के लोगों को भूमि पंजीयन, क्रय-विक्रय, ई-स्टाम्प एवं डिजिटाइजेशन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि आम जनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन कार्य को बेहतर और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में उप पंजीयक कार्यालय शुभारम्भ किया गया है, इससे राजपुर तहसील के लोगों को भूमि क्रय-विक्रय में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यालय के खुलने से राजपुर तहसील के 90 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि पहले रजिस्ट्री संबंधित कार्य के लिए वनांचलों में निवासरत गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को लगभग 40 से 80 किलोमीटर की दूरी तय कर बलरामपुर आना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती थी। राजपुर में इस कार्यालय के खुल जाने से लोगों के समय और श्रम दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि कार्यालयों के समीप आने से प्रशासन और जनता के बीच की दूरी घट जाती है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिलता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं गुरूवार को संचालित होगी, जहां ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेकर भूमि क्रय-विक्रय संबंधी कार्य कराया जा सकता है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक उषा साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंजीयन कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा रजिस्ट्री संबंधित कार्यों को सरल करते हुए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट की सुविधा प्रदान की है, जिसके माध्यम से लोग अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेकर निर्धारित तिथि को पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाईन प्रोसेस के माध्यम से भूमि क्रय-विक्रय का कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत राजपुर अनिता बेक, उपाध्यक्ष सुनिता जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू, तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद जायसवाल, गणमान्य नागरिक राजेन्द्र तिवारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर राज्य शासन की छवि खराब करने की कोशिश
17 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव मनोज कुमार के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है।
गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव मनोज कुमार द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मिडिया मे वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षाः मुख्य सचिव ने की राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा
17 Apr, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए जरूरी निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये है। योजना के तहत हितग्राहियों को अब तक 516 करोड़ रूपये से अधिक की राशि हस्तांरित कर दी गई है। योजना में वर्तमान में चार लाख 99 हजार 756 हितग्राही है। यह योजना एक अपै्रल 2023 से राज्य की सभी नगर पंचायतों में भी लागू कर दी गई है। नगर पंचायतों से अब तक 7377 हितग्राहियों के आवेदन आ चुके है। नगर पंचायतों में प्रति-दिन हजारो की संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है। मुख्य सचिव ने सभी नये हितग्राहियों को पात्रानुसार राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना के तहत लाभांवित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये है। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सभी राजस्व प्र्रकरणों को समय-सीमा मे निराकरण करने कहा है। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को नजूल पटटों की भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए विशेष प्रयास करने कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी शहरों में नजूल पटटाधारियों को भूमि फ्री होल्ड करने के लिए उन्हें आवश्यक जानकारी दी जाये। बैठक में शहरी स्लम पटटों के नियमितीकरण, नवीनीकरण, नवीन स्लम पटटों के वितरण करने और 7500 वर्ग फुट तक की शासकीय भूमि के आबंटन एवं नियमितीकरण के तहत की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों से ली गई। राजस्व प्रकरणों में अभिवादित नामांतरण, बटवारा, खाता विभाजन सहित अन्य राजस्व प्रकरण को समय-सीमा में निराकृत करने कहा है, यदि कोई प्रकरण समय-सीमा में निराकृत नही हुआ है तो उसका कारण अंकित किया जाये। मुख्य सचिव ने सभी जिलों कलेक्टरों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण की लगातार मॉनीटरिंग करने कहा है। इसी तरह से राजस्व प्राप्तियां के तहत सरकारी राजस्व में वृद्धि के लिए निर्धारित राजस्व वसूली के लिए विशेष प्रयास करने अधिकारियों से कहा गया है। बैठक में राजस्व विभाग के सचिव एन.एन एक्का, संचालक भू-अभिलेख रमेश शर्मा सहित राजस्व विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल
17 Apr, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ आ रही बस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। राजनांदगांव में तेज रफ्तार बस ने आगे लकड़ी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव अंदर ही फंस गया। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया है। बस महाराष्ट्र के अमरावती से रायपुर जा रही थी। हादसा तुमीबोड़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ है।
राजनांदगांव में सुबह करीब 6-7 बजे ग्राम कोहका के पास नेशनल हाईवे-53 पर बस ने आगे लकड़ी लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लकड़ी से भरी ट्रॉली अलग होकर बस के आगे फंस गई। इससे बस के केबिन में लगा शीशा टूट गया और अंदर फंसकर चालक व कंडक्टर की मौत हो गई। जबकि बस में सवार एक यात्री और ट्रैक्टर सवार चार लोग भी घायल हुए हैं।हादसा होते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक और कंडक्टर का शव बाहर निकाला जा सका है।
शराब पीने के दौरान युवक की करंट लगने से हुई मौत
17 Apr, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक के पास अवैध चखना सेंटर में शराब पी रहे एक युवक को करंट लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। युवक को अस्पताल ले जायगा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की शिनाख्त सोनू चड्डा निवासी पोलसाय पारा के रूप में को गई है।जानकारी के मुताबिक, ग्रीन चौक स्थित अवैध चखना सेंटर में शराब पी रहा युवक की करंट के संपर्क में आने मौत हो गई। चखना सेंटर से लगा हुआ बिजली कंपनी का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जो खुला हुआ है। युवक ट्रांसफार्मर के फ्यूज बॉक्स की चपेट में आ गया था। युवक ग्रीन चौक के शराब दुकान के शराब खरीदकर चौक के दूसरी तरफ स्थित चखना दुकान में शराब पीने के गया था।
सीएम भूपेश बघेल 117 करोड़ के विकास कार्यों को देंगे सौगात
17 Apr, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर शहरवासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 50 करोड़ की लागत से रायपुर में बन रही 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण, 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वहीं कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित दिवंगत नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सीएम भूपेश 84 नए सफाई वाहनों की सौगात देंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण करेंगे। इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहुलियत मिलेगी।मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही शहर की 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से यह काम होगा। मुख्यमंत्री जी.ई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड और पचपेड़ी नाका रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही इन सड़कों से जुड़ने वाली छोटी संपर्क सड़कों का भी सौंदर्यीकरण होगा।
राइस मिल में भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान..
17 Apr, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के चंदखुरी गांव के राइस मिल में बीती रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम करीब 15 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पांच से छह घंटे में आग पर काबू पाया। राइस मिलर को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, पुलगांव थाना प्रभारी प्रदीप सोरी ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि चंदखुरी गांव में स्थित राकेश राइस मिल में भीषण आग लग गई। उन्होंने तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को इसकी सूचना दी। और अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे राइस मिल में भीषण आग लगी थी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के दो फायर ब्रिगेड पहुंच गई। आग काफी भीषण होने के चलते भिलाई स्टील प्लांट से एक फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक कोरोना संक्रमित की मौत
17 Apr, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिनों दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कुल 1443 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 135 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। तीन कोरोना पेसेंट हॉस्पिटल से व 51 कोरोना पेसेंट होमाइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1841 हो गई है।छत्तीसगढ़ में 18 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए। बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में 16 अप्रैल को 18 जिला में 135 मरीज पाए गए हैं। जहां बिलासपुर में सबसे अधिक 23 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कोंडागांव में 19, दुर्ग में 20, सरगुजा में 12, रायगढ़ में 12 और रायपुर में 11 मरीज मिले। वहीं बाकी जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं।
पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान बस में लगी आग, मचा हड़कंप
17 Apr, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद शहर के मिनी माता चौक के पास भाटिया पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टला गया। डीजल भरवाने के दौरान एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में आग लग गई और इसे देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों की नजर आग पर पड़ी तो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अग्निशमन सिलेंडर के माध्यम से तत्काल बुझाने का प्रयास किया गया चूंकि आग तुरंत ही लगी थी और फैल नहीं पाई, जिसके कारण आग बुझाने में काबू पाया गया।घटना सोमवार सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस के डीजल टैंक में लीकेज था, जिसके कारण इस आग लगना बताया जा रहा है। यह बस डीजल भरवाने के लिए खड़ी हुई थी, गनीमत रही कि पंप आग के चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आग लगने की घटना के बाद बस को पेट्रोल पंप के पास से धक्का देकर दूर हटाया गया।
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जंग में पहली बार ट्रांसजेंडर भी शामिल
17 Apr, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध मोर्चे पर पहली बार ट्रांसजेंडरों को तैनात किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर फाइटर्स के नाम पर नक्सली मोर्चे पर लड़ाकों की नियुक्ति की है। नियमों को शिथिल कर स्थानीय युवाओं को पुलिस में भर्ती के लिए बस्तर फाइटर्स का गठन किया गया है। इसमें 2100 जवानों की भर्ती की गई है, जिसमें नौ ट्रांसजेंडर भी हैं।नक्सल मोर्चे पर पहली बार ट्रांसजेंडर की तैनात की जा रही है। जवानों को जंगल वारफेयर सहित अन्य ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वह नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अब इन कंपनियों की तैनाती बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित कैंपों में की जा रही है। ट्रांसजेंडरों को भी तैनात किया जा रहा है। बस्तर रेंज के आइजी पी सुंदरराज ने बताया कि ट्रांसजेंडर का चयन पुरुष और महिला श्रेणी में आवेदन के आधार पर किया गया है।बस्तर फाइटर्स में बस्तर संभाग में पहली बार तृतीय लिंग के नौ अभ्यर्थी आरक्षक पद में भर्ती होकर पुलिस विभाग में सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि पहले इनकी परीक्षा ली गई, जिसमें पास होने के बाद प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में बीजापुर में 241 और जगदलपुर में 691 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिनकी तैनाती की जा रही है।
मुख्यमंत्री के मंशानुरूप बालोद जिला सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत 16 दिवसों में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बना
16 Apr, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक ,आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत राज्य के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 16 दिनों की अवधि में शत प्रतिशत पूरा करने वाला बालोद जिला राज्य का पहला जिला बन गया है।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देश एवं सतत मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका , तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त ठाकुर जिले सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा इस कार्य में लगे सभी अधिकारी ,कर्मचारियों के फील्ड में उपस्थित रहकर कार्य की सतत मॉनिटरिंग के साथ साथ प्रगणकों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिला मात्र 16 दिनों की अवधि में राज्य के द्वारा दिये गए 1 लाख 62 हजार के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इस कार्य में लगे जिले सभी अधिकारी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं निरंतर सजग रहकर पूरे मुस्तैदी से किए गए कार्य के फलस्वरूप जिले को मिले इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सरहना व्यक्त की है।शर्मा ने सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण कार्य को करते हुए पूरी प्रतिबद्धता व सजग एवं सक्रियता के साथ कार्य करते हुए पूरे राज्य में सर्वप्रथम लक्ष्य को पूरा करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।
दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन
16 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा जगदलपुर में दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बस्तर सांसद दीपक बैज और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने शनिवार को जगदलपुर में दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामोद्योग मंत्री गुुरू रूद्रकुमार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन जगदलपुर के मैथोडिस्ट मैदान लाल चर्च के सामने कलेक्टर कार्यालय के पास किया जा रहा है।ं
यह दस दिवसीय प्रदर्शनी 15 से 24 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं माटीशिल्पियों द्वारा 80 स्टॉलों के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित सामग्री और वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी-सह-विक्रय किया गया है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, कालीन, छिंद कांसा एवं कौड़ी शिल्प के साथ-साथ कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों का विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों, कारीगरों और बुनकरों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सभापति नगर निगम जगदलपुर कविता साहू और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।