छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
आदिवासियों का हित संरक्षित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
14 Apr, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास परिसर में गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया और कमार समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में अनुसूचित जनजाति के हितों में अनेक फैसले लिए हैं।
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, समाज के प्रतिनिधि नवतू राम, गुंजलाल कमार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सीधी भर्ती के संबंध में युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कायाकल्प कार्यक्रम के तहत् जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र खजुरी को प्रदेश भर में मिला प्रथम स्थान
14 Apr, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : कायाकल्प योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव की उपस्थिति में पुरस्कार समारोह रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र खजूरी को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को बेहतर बनाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारिओं की ओर से स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के आधार पर अंक प्रदान किये जाते हैं। इस क्रम में जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र खजुरी को पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने बताया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. के कुशल नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ में पहले स्थान आने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं है।
डॉ. सिंह ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर मिला यह सम्मान निश्चित तौर पर हमें और बेहतर कार्य करने को प्रेरित करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सभी आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की यह कोशिश है कि मरीजों को तुरंत जरुरी सुविधा मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और आधारभूत सरंचनाओं के सुदृढ़ीकरण के कारण मरीजों का विश्वास स्वास्थ्य विभाग में बढ़ा है। इसमें कायाकल्प कार्यक्रम की अहम् भूमिका है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनहत को भी सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कार्यालय जिला सेनानी एवं नगर सेना अधिकारी नगर सेना बलरामपुर द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन
14 Apr, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर आज नगर सेना बलरामपुर द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया । 14 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित इस अग्नि सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत अग्नि शमन दल द्वारा जिले के नागरिकों को अग्नि से बचाव और सावधानी बरतने के सम्बंध में जागृत करने के लिए भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर जिले वासियों को अग्नि सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए पुराना बस स्टैण्ड से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय तक अग्निशमन कर्मचारियों एवं जवानों के द्वारा मौन रैली निकाली गई। साथ ही अग्नि सुरक्षा बचाव कार्य में हुए शहीदों के आत्मा की शांति के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बलरामपुर के कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अग्नि दुर्घटना से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय कर्मचारियों/जवानों को बताया साथ ही अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए जन जागरूकता को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर सभी जवानों को निर्देशित किया गया कि वे सभी स्कूल, कॉलेजों, हॉट-बाजार एवं सभी रहवासी एवं कामर्शियल क्षेत्र में जाकर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के उपायांे के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शशी चौधरी, अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) भरत कौशिक, अग्निशमन केन्द्र प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक, अखिलेश कुमार फायरमेन श्रवण कुमार लकड़ा, सुनील एक्का, फ्रांसिस जेवियर व मेजर संजय पटेल, शिवप्रवेश दुबे एवं नगर सेना के जवान उपस्थित थे।
Accident: तेज रफ्तार बस ने युवक की ली जान, बस चालक गिरफ्तार
14 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के मनवा ढाबा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई, इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है, यह पूरी घटना गीदम थाने से महज 6 किमी दूर हुई है।मामले की जानकारी देते हुए गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया की हारमपारा निवासी राकेश सोनवाने ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था।
सुबह मोटरसाइकिल में सवार होकर बीजापुर की ओर गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान मनवा ढाबा के पास जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस से टक्कर हो गई।घटना इतनी जबरदस्त थी की युवक बस के नीचे घुस गया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। घटना सुबह 11 बजे हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद सड़क पर फैले खून को भी साफ करने के साथ ही यात्रियों को दूसरी बस की मदद से बीजापुर भिजवाया गया।
हाट बाजार क्लीनिक से दुर्गम इलाकों में सुलभ हुई स्वास्थ्य सेवाएं
14 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों विशेषकर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से पहुंच रही है। स्वास्थ्य विभाग का अमला हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। राज्य के ग्रामीण अंचलों में 1 लाख 50 हजार से अधिक हाट बाजार क्लीनिक का आयोजन किया जा चुका है। इन आयोजनों में 84 लाख से अधिक मरीजों को सीधा फायदा मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट बाजारों में आयोजित किए जा रहे क्लीनिकों में लोगों को उपचार के साथ-साथ निःशुल्क दवाईयां और पैथोलाॅजी की सुविधाएं मिल रही है। योजना के अंतर्गत राज्य में 429 डेडिकेटेड ब्राडिंग वाहन तथा चिकित्सा दलों के माध्यम से दूरस्थ अंचलों में लोगों का इलाज किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से बस्तर-सरगुजा सहित राज्य के अन्य पहुंचविहीन और दुर्गम इलाके में रहने वाले लोगों को काफी फायदा हो रहा है। जहां एक तरफ इस योजना से महिलाओं और बच्चों के पोषण में सतत् निगरानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ योजना से बस्तर में मलेरिया उन्मूलन अभियान को गति मिली है। इन इलाकों में महिलाओं और बच्चों में पोषण स्तर की जांच और कुपोषण के रोकथाम के लिए भी यह योजना कारगर सिद्ध हो रही है।
सरगुजा संभाग के बैकुंठपुर जिला के ग्राम छिंदडांड निवासी विजय सारथी लंबे समय से उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की समस्या से जूझ रहे थे ।महंगी दवाईयों और इलाज से भी उन्हें अधिक फायदा नहीं हो रहा था। सारथी को एक दिन अचानक सप्ताहिक हाट बाजार में क्लीनिक की गाड़ी दिखी, उन्होंने वहां जाकर चिकित्सकों से पूछा तो नि:शुल्क इलाज की जानकारी मिली। जांच करवाने पर आवश्यक दवाई भी नि:शुल्क मिली, जिससे उनके तबीयत में सुधार हुआ है ।इसी प्रकार बीपी के समस्याओं से ग्रसित रामनारायण बताते हैं कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर है जिससे उन्हें काफी तकलीफ थी।हाट बाजार क्लीनिक में उचित इलाज , दवाइयां एवं खानपान की सलाह मिलने से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।कोरिया जिले में विगत सप्ताह में हाट बाजार क्लीनिक में कुल 1758 मरीजों ने जांच कराया तथा 1715 मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का लाभ मिला।
बस्तर अंचल में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं। बस्तर जिला के ग्राम पखनार के हाट-बाजार क्लिनिक में इलाज करने पहुंचे डॉक्टर दुलेश्वर दानी ने बताया कि इस योजना से यहां गर्भवती माताओं और शिशुओं की जांच व टीकाकरण, संक्रामक तथा असंक्रामक बीमारियों की जांच, नेत्र रोग, कुपोषण, चर्म रोग, मधुमेह, टीवी, उच्च रक्तचाप और परिवार नियोजन संबंधित सलाह दी जा रही है। कटेनार बाजार में ही दुकान लगाने वाली लोदी ने बताया कि हाट बाजार क्लीनिक का लाभ उन्हें मिल रहा है। वह बीपी का चेकअप हाट बाजार क्लीनिक में ही कराती हैं, जहां उन्हें दवाइयां भी फ्री में दी जाती हैं।
स्वास्थ्य टीम में होते है स्थानीय बोली के जानकार
हितग्राहियों ने बताया कि छोटी-मोटी बीमारियों और उसके टेस्ट के लिए ग्रामीणों को शहर नहीं जाना पड़ता है। चेकअप के दौरान उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया जाता है। इसके अलावा एक एंबुलेंस की भी सुविधा है जिससे इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए उपयोग किया जाता है। सरगुजा, बस्तर अंचल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय बोली के जानकार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाॅफ की मदद ली जा रही है।
खेत में खून से लथपथ लाश मिलने से मचा हड़कंप
14 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बोदरी चकरभाटा क्षेत्र में स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट के पीछे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस लाश की शिनाख्त के लिए आस- पास के लोगों से पूछताछ की पर किसी ने भी लाश को नहीं पहचाना। आशंका जताई जा रही है कि किसी बाहरी व्यक्ति को ला कर मार कर फेंक दिया गया है।मृतक के सिर पर हमला किया गया है, बाएं हाथ की कलाई काट दी गई है, और दांत भी टूटे हुए हैं। घटनास्थल पर शराब कि खाली बोतल, डिस्पोजल, चखना मिला है साथ ही घटनास्थल पर एक कैची भी बरामद की गई है।
भोपाल से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हुई घटना, लैडिंग गियर में खराबी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
14 Apr, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । माना एयरपोर्ट में गुरूवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब भोपाल से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तेज हवाओं के दबाव की वजह से लैडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इससे यात्रियों को विमान के भीतर जोर का झटका लगा और यात्रियों की जान आफत में आ गई। एटीआर-72 फ्लाइट संख्या 6ई-7568 जो कि माना एयरपोर्ट पर शाम 6.55 बजे पहुंचती है। इस फ्लाइट की लैडिंग शाम 7.30 बजे हो पाई। यात्रियों के मुताबिक रन-वे से 50 फीट ऊपर जब फ्लाइट की लैडिंग होनी वाली थी कि अचानक फ्लाइट हवा में हिचकोले खाने लगा।
पायलट ने पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी सुरक्षित लैडिंग नहीं हो सकी, जिसके बाद फ्लाइट को पुन: आसमान की तरफ ले जाया गया। इसके बाद लगभग 30 मिनट तक मौसम साफ होने तक फ्लाइट को माना एयरपोर्ट के चक्कर लगाया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। यात्रियों ने बताया कि उनका यह अनुभव काफी खतरनाक था। कुछ यात्रियों ने ट्वीटर के माध्यम से डीजीसीए और केंद्र सरकार को अपने अनुभव साझा किए हैं साथ ही यह भी लिखा है कि एटीआर-72 फ्लाइट में आवश्यक तकनीकी सुधार किए जाए, ताकि तेज हवाओं के बाद भी सुरक्षित लैडिंग और टेकआफ हो सके। इंडिगो प्रबंधन को जब घटना की जानकारी दी गई तो स्थानीय अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का बयान देने से मना कर दिया।
ऐसा लगा हवा में ही क्रैश हो जाएगी फ्लाइट
एक यात्री ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि लैडिंग के ठीक पहले स्थिति ऐसी थी कि फ्लाइट बस क्रैश होने वाली है। फ्लाइट के भीतर यात्रियों में डर इतना था कि वे कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। खराब लैडिंग की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयर होस्टेज भी काफी घबराई हुई थी। आम तौर पर एयर होस्टेज यात्रियों को घटना की गंभीरता से अहसास नहीं कराती, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट में स्थिति कुछ अलग थी
लगातार उड़ान और रख-रखाव की कमी
लगातार उड़ानें और विमानों में रख-रखाव की कमी को भी तकनीकी खराबी की प्रमुख वजह बताई जा रही है। इससे पहले विमानों में अन्य तरह की खामियों को लेकर यात्रियों की लगातार शिकायतें मिलती रही है। डीजीसीए ने भी विमानन कंपनियों को रख-रखाव बेहतर करने का फरमान जारी किया है।
क्या होती है लैडिंग गियर की खराबी
तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक फ्लाइट में तीन लैडिंग गियर होते हैं। पहला सामने जिसे नोज कहते हैं और और दो लैडिंग गियर पंखों के नीचे लगा लगा रहता है। लैडिंग गियर में ब्रेक और पहिया भी शामिल रहता है। तकनीकी खराबी की वजह बार लैडिंग गियर खुलता नहीं है। फ्लाइट को हवा में चक्कर लगवाया जाता है। एटीसी की मदद से दूरबीन से बात करके यह देखा जाता है कि लैडिंग गियर खुल रहे हैं या नहीं। सही स्थिति पाए जाने पर लैडिंग करवाई जाती है।
इनका कहना
माना एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक खराब मौसम की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। कुछ यात्रियों की ओर से भी घटना की जानकारी मिली है।
अंबेडकर जयंती से शुरू होगी छत्तीसगढ़ के गांवों में ग्राम सभा....
14 Apr, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पर चर्चा होगी। इसके अलावा सुराजी ग्राम योजना में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी की भी चर्चा होगी।
तीन महीने में ग्रामसभा का आयोजन
पंचायत संचालनालय ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा के आयोजन के लिए कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है। पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत हर तीन महीने में ग्रामसभा का कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्राविधान है। हर तीन महीने में सभा होगी।
इस सभा में ग्रामसभा की पिछली बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, विगत तिमाही में पंचायतों के आय-व्यय की समीक्षा और अनुमोदन पर चर्चा होगी। पिछली छमाही में विभिन्न् योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कामों के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि और कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन करने को कहा है।
ग्राम सभा में इन बातों की भी चर्चा हो
साथ ही पंचायत संचालनालय ने कलेक्टरों को निर्देशि दिया है कि ग्रामसभा में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए पंचायत द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन तथा जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी दी जाए।
इसके अलावा ग्रामसभा में मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करने एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं के अवलोकन के साथ ही इस संबंध में जागरूकता फैलाने भी कहा गया है। ग्रामसभा में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के संबंध में चर्चा करने और सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
तहसीलदार से भिड़े बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास
14 Apr, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर में भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास और तहसीलदार के बीच तीखी बहस बाजी हुई। बीजेपी नेता ने सरकारी आदेश की कॉपी को फाड़कर कहा, आप लोग पुलिस लेकर आए हैं, हम लोगों की हत्या कर दीजिए, जेल ले जाइए। बाबा अंबेडकर ने धरना-प्रदर्शन करने का हमें मौलिक अधिकार दिया है।
जब जिला प्रशासन के अधिकारी ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने कहा, गूगल करके देख लीजिए, नाम-पता सब मिल जाएगा। इसके बाद भाजपा नेता भी धरने पर बैठ गए। दरअसल ये पूरा मामला रायपुर में जारी रसोइया संघ के आंदोलन से जुड़ा है।संगठन की महिलाएं नवा रायपुर के तूता में धरना दे रही हैं। इन्हें हटाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कार्रवाई का विरोध कर दिया।
जिला प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर इन महिलाओं को धरना खत्म करने को कहा। तो विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने वीडियो जारी करके मदद मांगी। जिसके बाद गौरी शंकर श्रीवास मौके पर पहुंचकर अफसरों की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया।गौरी शंकर श्रीवास ने कहा, जानबूझकर प्रशासन रसोइया संघ की प्रांत अध्यक्ष नीलू ओगरे को परेशान कर रहा है। जो धरने पर बैठीं हैं। हाल ही में उनके साथ पुलिस ने गिरफ्तारी के नाम पर अभद्र व्यवहार किया। अनुमति होने के बाद भी अब धरना देने से रोका जा रहा है। नीलू ओगरे ने इस पर कहा कि हम हटने वाले नहीं हैं। अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
हीराकुंड, छत्तीसगढ़ और समता एक्सप्रेस का बदला समय
14 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है। रेलवे का मानना है कि 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 20807 विशाखापत्तनम - अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस व 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की समय सािरणी में बीना एवं निजामुद्दीन के बीच के स्टेशना में आंशिक परिवर्तन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
विशाखापत्तनम- निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस का समय 12 अप्रैल से बदला है। इसके तहत यह ट्रेन बीना में 8:45 बजे, ललितपुर 9:33 बजे, विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 11:12 बजे, ग्वालियर 12:45 बजे आगर केंट 15:00 बजे, राजा की मंडी 15:13 बजे, मथुरा 15:45 बजे, फरीदाबाद 17:35 बजे और निजामुद्दीन 18:10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ 9:25 बजे बीना, 10:09 बजे ललितपुर, 10:36 बजे तलबहत, 10:50 बजे बसई, 11:02 बजे बबीना, 11:52 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12:20 बजे दतिया, 12:58 बजे दतिया, 12:58 बजे डबरा, 13:38 बजे ग्वालियर और 14:05 बजे मुरैना, 16:05 बजे आगरा केंट, 16:18 बजे राजा की मंडी, 17:05 बजे मथुरा, 17:25 बजे छत और 21:46 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे का मानना है
तरह 14 अप्रैल से हीराकुंड एक्सप्रेस मथुरा में 11:53 बजे 11:55 बजे रवाना होगी। तीनों ही प्रमुख ट्रेनें। हालांकि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आगमन या प्रस्थान का समय यथावत है। रेलवे का मानना है कि इन स्टेशनों में बदलाव की मांग लगातार यात्री कर रहे थे।
ट्रेनों का समय बदला
रेलवे ने पहले इसका आकलन किया। साथ ही यह भी देखा कि इससे कोई दूसरी ट्रेन प्रभावित तो नहीं हो रही। जब पूरी तरह आकलन कर लिया गया, उसके बाद ही ट्रेनों का समय बदला गया। इसकी जानकारी स्टेशनों में दी जा रही है। इसके अलावा मैसेज के माध्यम से भी यात्रियों को सूचना भेजी जा रही है। शुरुआत के एक-दो फेरे में दिक्कत भी हो सकती है। लेकिन इस बाद जब जानकारी मिल जाएगी, उसके बाद किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इससे यात्रियों को राहत ही मिलेगी।
मछली पकड़ने आए शख्स की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार....
14 Apr, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तालाब में मछली पकड़ने आए एक शख्स की डंडे से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना जांजगीर चाम्पा जिला के महंत गांव की है। आरोपियों में पिता और उसके तीन बेटे शामिल हैं। नवागढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ थाना क्षेत्र के महंत गांव में 11 अप्रैल की रात करीबन 11.30 बजे रामेश्वर प्रसाद डीगस्कर अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। वह अपने तीन साथियों के साथ तालाब में देर रात मछली पकड़ने गए। तभी वहां तालाब का ठेकेदार पहुंच गया। जिसे देख रामेश्वर के तीनों साथी मौके से भाग गए। अगली सुबह तालाब में रामेश्वर प्रसाद शव मिला। इस मामले की सूचना मिलने पर परिजन और समाज के लोगो ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उसके सामने पेश करने की मांग की लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों के इस आक्रोश के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और तालाब के ठेकेदार के परिजनों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया और उनसे पूछताछ की गई।
इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने रामेश्वर प्रसाद के शव की पोस्ट मार्टम के शार्ट रिपोर्ट के बाद हत्या का मामला दर्ज किया। हत्या के बाद फरार संदेहियो को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस मामले में संतोष यादव आकाश यादव प्रकाश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार....
14 Apr, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार महीने में आठ लाख की ठगी कर चुके हैं। आरोपी मध्यप्रदेश से भिलाई आकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
जानकारी के मुताबिक, ये लोग भोले भाले लोगों को लोन का झांसा देकर अपनी जेब भरने का काम करते थे। आरोपी इंदौर से भिलाई पहुंचे थे और लोगों को कम कागजी कार्रवाई में लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे। आरोपी फिन ऑर्बिट फायनेंस सर्विसेस चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी में ऑफिस खोलकर लोगों को अपना शिकार बनाते रहे थे। आरोपियों ने पिछले चार महीने में आठ लाख रुपए जमा करा लिए पैसा जमा करने के बाद में लोन नहीं मिलने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस से शिकायत की सूचना पर आरोपी ऑफिस बंद कर भागने की फिराक में थे लेकिन स्मृतिनगर पुलिस ने भागने के पहले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
बेमेतरा हिंसा मामला : पुलिस ने आरोपियों पर रखा 10 हजार का इनाम
14 Apr, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने एक पत्र जारी कर इनाम की घोषणा की।जानकारी के अनुसार पिता पुत्र की हत्या के आरोपियों के संबंध मे कोई सूचना या जानकारी, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, देने पर 10 हजार रुपये की नगद इनाम राशि दी जाएगी। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जानकारी या सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, सात दिनों में मिले एक हजार से ज्यादा संक्रमित
14 Apr, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। अप्रैल माह में कोरोना के केस काफी बढ़े। पहले सप्ताह यानी 31 मार्च से छह अप्रैल तक जहां 324 कोरोना के केस आए हैं। वहीं दूसरे सप्ताह यानी सात अप्रैल से 13 अप्रैल में दोगुने से भी अधिक मामले 1259 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना वायरण का स्वरूप भी अब बदल गया है। लक्षण तो वही है, पर यह नुकसान अधिक नहीं पहुंचा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7788 कोरोना सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई है। हाल ही के जांच में सामने आया है कि ओमिक्रान वायरस का स्वरूप थोड़ा बदल चुका है। लेकिन यह वायरस अधिक नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। बदलते स्वरूप को समझने के लिए लैब में इसका अध्ययन भी शुरू किया है।
भरोसे का सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने खाए मिलेट्स के बिस्किट्स
14 Apr, 2023 10:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। भरोसे का सम्मेलन में जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी वाड्रा ने योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बस्तर में बने उत्पाद बेहतरीन हैं। बस्तर का काजू, मिलेट्स से बनी चिकी और बिस्किट का स्वाद लाजवाब है। यहां के लोग जितने अच्छे हैं उनकी कारीगरी भी उतनी ही बढ़िया है। बस्तर के लोग रिश्ता जोड़ना जल्दी जानते हैं।
आज सरकार की मदद से बस्तर में बने उत्पादों को बाजार मिला है और कारीगरों को लाभ हो रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रियंका गांधी को विभिन्न स्टाल में लगे उत्पादों की जानकारी दी। एसएचजी की महिलाओं ने कोसा की साड़ी भेंट की। आमचो बस्तर स्टाल में उन्होंने मिट्टी व तांबे के बर्तन की ढलाई करते कारीगरों से बात की। मनवा नवा नार स्टाल पर बस्तर में राज्य सरकार के विश्वास, विकास और सुरक्षा की उपलब्धियों को सराहा।
सम्मेलन में पहुंचकर प्रियंका गांधी ने बस्तर फाइटर्स की महिलाओं से मिलकर उनसे बात की और तस्वीरें भी खिंचवाई। यहां आयोजित प्रदर्शनी में बस्तर संभाग में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों या नवाचार योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था, जिसका उन्होंने अवलोकन किया। बस्तर काफी उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक का जीवंत प्रदर्शन, बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प द्वारा लकड़ी की नक्काशी, जिला प्रशासन के नवाचार थींक-बी से संबंद्ध माम्स फूड, पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिसिंग मनवा नवानार, तसर कोसा से धागाकरण एवं वस्त्र बुनाई, बस्तर फूड फर्म द्वारा महुआ की चाय और अन्य उत्पाद, वन विभाग के इमली और काजू प्रसंस्करण निर्माण का उन्होंने अवलोकन किया।