छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
अब पोषण-पढ़ाई साथ-साथ : मुख्यमंत्री बघेल ने किया नालंदा परिसर में शहर के दूसरे मिलेट कैफ़े का शुभारंभ
19 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : नालंदा परिसर में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर के पहले मिलेट कैफ़े का शुभारंभ किया। अब नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आने वाले विद्यार्थी सहित रायपुर शहरवासियों को भी रागी, कोदो-कुटकी, ज्वार, संवा जैसे मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आज शहरवासियों से भेंट मुलाक़ात करने के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने इस कैफ़े की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री बघेल
राजधानी रायपुर के दूसरे मिलेट कैफ़े का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब नालंदा परिसर में पढ़ने आने वाले छात्र- छात्राओं को पोषक मिलेट्स के आहार मिलेंगे। पोषण के लिहाज़ से भी यह कैफ़े विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इससे उनको अब जंक फ़ूड नहीं खाने पड़ेंगे और पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने की चुनौतियों से विद्यार्थी आसानी से निपट सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मिलेट कैफ़े को शुरू करने के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे और नगर निगम के अधिकारियों की भी प्रशंसा की और सभापति प्रमोद दुबे को भी मिलेट के पकवान खिलाए।
मुख्यमंत्री बघेल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने रागी से बना केक काटा और कुटकी से बना चीला, रागी ब्रेड का सैंडविच, रागी का वेजिटेबल कटलेट, कोदो की खीर , रागी का कप केक , रागी का हलवा और रागी की पाव भाजी का स्वाद भी लिया। मौक़े पर पश्चिम प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज़ ढेबर, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सदियों पुराने सेहतमंद खानपान की शैली को फिर से मिल रहा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पीढिय़ों से रागी, कोदो जैसे अनाज हमारे आहार का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था। किंतु आज इनका उपयोग सीमित हो गया है। ये अनाज सेहत के लिए जरूरी बहुत से पोषक तत्वों से युक्त होते हैं। इस कैफे से लोगों को इन अनाजों से तैयार व्यंजन के रूप में सेहतमंद विकल्प मिलेंगे। और इन सेहतमंद व्यंजनों की लोकप्रियता-उपयोग बढ़ेगा।
रायगढ़, जगदलपुर सहित कई शहरों में खुले मिलेट कैफे, प्रदेश में महिला उद्यमिता को मिल रहा है बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देश में सबसे पहले मिलेट मिशन शुरू किया और अब उसे केंद्र की सरकार ने भी अपनाया है। रायगढ़, जगदलपुर सहित कई शहरों में अब मिलेट व्यंजनों के कैफ़े और होटल खुल रहे है। रायपुर में इस कैफे की शुरुआत जिला प्रशासन की पहल एवं नगर निगम के सहयोग से हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में खुले अधिकांश मिलेट कैफे महिला उद्यमी या महिला समूहों द्वारा चलाये जा रहे है । इससे महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के लिए मिलेट्स आधारित कैफे मील का पत्थर साबित हो रहे है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार ने भी कई मौक़ो पर छतीसगढ़ के इस नवाचार की तारीफ़ की है।
मुख्यमंत्री की अपील : मिलेट कैफ़े जाए, रागी-कोदो-कुटकी के व्यंजनों का लुत्फ़ उठायें
मुख्यमंत्री बघेल ने शहरवासियों से अपील की कि लोग मिलेट कैफ़े में जाकर रागी, कोदो, कुटकी जैसे मिलेट्स से बने स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजनों का लुत्फ़ उठायें।
उल्लेखनीय है कि मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में रागी, कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाजों और लघु धान्य फसलों की पैदावार बढ़ाने, इनकी खरीदी की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने और इनकी प्रोसेसिंग कर इन्हें शहर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए मिशन-मिलेट शुरू किया है। राज्य सरकार ने कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में इन्हें भी शामिल किया है। प्रदेश के 14 जिलों को इस मिशन में शामिल किया गया है। इसके लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद से एमओयू किया गया है। एमओयू के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने, तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज की उपलब्धता और सीड बैंक की स्थापना के लिए सहयोग और मार्गदर्शन दे रहा है।
तेंदूपत्ता का उत्पादन बढ़ाने ग्रामीणों ने ख़त्म की बूटा कटाई
19 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए समितियों द्वारा ग्रामीणों ने पिछले माह मार्च के दूसरे सप्ताह में शाख कर्तन का काम ख़त्म कर दिया गया है। इस बार तेंदूपत्ता की आवक बढ़ने की संभावना है। मानक बोरा दर बढ़ा दिए जाने से तेंदूपत्ता संग्राहकों का परिवार भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मार्च महीने के लगते ही तेंदूपत्ता का सीजन शुरू हो जाता है। ग्रामीण और समितियां बूटा कटाई में जुट जाती हैं, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली तेंदूपत्ता श्रमिकों को मिल सके। आगामी मई के प्रथम सप्ताह से संग्राहकों का परिवार तेंदूपत्ता तोड़ाई शुरू कर देगा।
वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण की स्थिति अच्छी बताते हुए लघु वनोपज संघ ने संग्रहण के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छी आवक की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक संग्रहण का लक्ष्य रखा जाएगा। लघु वनोपज संघ की जो भी शुद्ध आय होती है। उस आय का 70 प्रतिशत उसके संग्राहकों में बोनस के रूप में वितरित कर दिया जाता है। वहीं तेंदूपत्ता तोड़ने श्रमिक भी पूरे मनोयोग से तैयार है।
विभागीय जानकारी अनुसार वर्ष 2023 तेंदूपत्ता संग्रहण के पूर्व इस जिला यूनियन के समस्त 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 69 लॉटों में शाखकर्तन का कार्य अनुकुल मौसम में शाखकर्तन कार्य प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से 01 मार्च से 15 मार्च 2023 अवधि में सम्पन्न कराया गया, जिसका पारिश्रमिक 55 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से 50 लाख 21 हजार 500 रुपए का पारिश्रमिक भुगतान किया गया है।
तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य अनुमानतः मई के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होना है, जिसके लिये वनोपज संघ रायपुर द्वारा निविदा के माध्यम से समस्त 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के 69 लॉटों के लिये अग्रिम क्रेता नियुक्त किये जा चुके है। समिति के फड़ों पर संग्रहण कार्य सुचारू रूप से संपादन करने हेतु जोनल अधिकारी पोषक अधिकारी, फड़ अभिरक्षक एवं फड़ मुशियों की नियुक्ति की गई है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 4000 रुपए संग्रहण पारिश्रमिक राशि संग्रहण लक्ष्य 91 हजार 300 मानक बोरा के विरूध्द वास्तविक संग्रहण मात्रा पर अनुमानित 36 करोड़ 52 लाख रूपए का भुगतान उनके बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा। विगत वर्ष 2022 में 95 हजार 400 मानक बोरा लक्ष्य के विरुध्द 83,596.215 मानक बोरा का संग्रहण किया गया है, जिसका संग्रहण पारिश्रमिक राशि 33 करोड़ 84 लाख रूपए 88 हजार 77 संग्राहकों को सीधा उनके बैंक खाता में भुगतान किया गया है।
तेन्दूपत्ता संग्रहण करने वाले संग्राहक परिवार को संघ / शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लभांवित किया गया है। इनमें शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजनातर्गत योजना प्रारंभ तिथि 05 अगस्त 2020 से दिसम्बर 2022 तक 580 हितग्राहियों को 8 करोड़ 93 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजनांतर्गत योजना प्रारंभ तिथि 01 अप्रैल 2020 से जनवरी 2023 तक 306 हितग्राहियों को 37 लाख 72 हजार रूपए का भुगतान किया गया है।
लघु वनोपज संघ ने वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण की स्थिति अच्छी बताते हुए कहा कि संग्रहण के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छी आवक की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक संग्रहण का लक्ष्य रखा जाएगा। लघु वनोपज संघ की जो भी शुद्ध आय होती है। उस आय का 70 प्रतिशत उसके संग्राहकों में बोनस के रूप में वितरित कर दिया जाता है। वहीं तेंदूपत्ता तोड़ने श्रमिक भी पूरे मनोयोग से जुट गए हैं।
मेजर थैलेसिमिया से पीड़ित मयंक के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार, बोन मेरो ट्रांसप्लांट में 41 लाख रूपए का आएगा खर्च
19 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब वो दिन लद गए जब किसी गरीब मरीज को इलाज के लिए पैसे न होने पर जान गंवानी पड़ती थी। प्रदेश की संवेदनशील सरकार की जनमहत्वाकांक्षी योजनाओं ने गरीब से गरीब परिवार में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का रास्ता खोला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से सरकार गंभीर एवं जटिल रोगों के उपचार में लगने वाली बड़ी-बड़ी राशि जरूरतमंदों को प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक पिता के निवेदन पर मेजर थैलेसिमिया से पीड़ित नौ साल के मासूम के बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए 40 लाख 80 हजार रूपए देने का आश्वासन दिया है। इसमें से 18 लाख रूपए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से पहले ही जारी की जा चुकी है।
रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर में रहने वाले रवि गोस्वामी का नौ साल का बेटा मयंक दस माह की उम्र से ही मेजर थैलेसिमिया से पीड़ित है। उसे हर 15 दिनों में खून चढ़ाना पड़ता है। बेंगलुरू के एनएच मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर ने उसकी विस्तृत जांच के बाद बीमारी के इलाज के लिए बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है जिसमें करीब 41 लाख रूपए का खर्च आएगा। मजदूरी और गैस चूल्हा सुधारने का काम करने वाले रवि गोस्वामी के लिए इतनी बड़ी राशि का इंतजाम सपना ही था।
गोस्वामी आज गुढ़ियारी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे और मुख्यमंत्री से अपने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 18 लाख रूपए उसे मिल चुके हैं, पर लाख कोशिशों के बाद भी वह शेष राशि का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने उनके हालात जानकर तत्काल ही शेष राशि की व्यवस्था का भरोसा दिलाया। रवि गोस्वामी ने इस संवेदनशीलता और सहृदयता के लिए अपने परिवार की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
भूपेश बघेल कल 'मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि' का करेंगे शुभारंभ
19 Apr, 2023 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को 'मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देयश्य सामुदायिक विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के तीज त्यौहार, संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने का है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10-10 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में दी जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल और प्रियंका गांधी ने जगदलपुर में 13 अप्रैल को आयोजित भरोसा सम्मेलन में 'मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की थी।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रारंभ की जा रही योजना का उद्देश्य गैर-अनुसूचित ग्रामीण क्षेत्रों के तीज-त्यौहारों की संस्कृति व परंपरा को संरक्षित करना है। इन त्यौहारों, उत्सवों का मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण और सांस्कृतिक परंपराओं का अभिलेखन किया जाएगा। सामुदायिक क्षेत्रों के गांवों में स्थानीय उत्सवों, त्यौहारों, मेला-मड़ई का विशेष महत्व रहता है। ऐसे सभी उत्सवों, त्यौहारों, सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से 24 घंटे में चार की मौत, 500 से ज्यादा नए मरीज मिले
19 Apr, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है। प्रदेश में मंगलवार को 6,223 जांच में 531 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चार की मौत हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। कोरोना से मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के शामिल हैं।इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस व ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रीतिकर दिवाकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं और वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस भी रहे हैं।
उनका निवास यहां ग्रीन पार्क कालोनी में है। वहीं, जस्टिस दिवाकर की कोरोना जांच गुरुग्राम स्थित पैथोलाजी लैब में हुई थी। उनका सैंपल 16 अप्रैल को लिया गया था। जबकि रिपोर्ट मंगलवार को आई।देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जांच, इलाज, बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने को भी कहा है।
प्रेमी ने प्रेमिका पर पत्थर से किया हमला..
19 Apr, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुर नगर शराब के नशे में धुत्त प्रेमी ने पत्थर से हमला कर आपने प्रेमिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिलने पहुंचा प्रेमी बातों ही बातों हुआ विवाद फिर पत्थर के टुकडे किया हामला प्रेमिका हो गई घायल।पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की देर रात को कुनकुरी के शासकीय बालक स्कुल के पास आरोपित अमृत किस्सपोट्टा अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।
प्रेमी और प्रेमिका में बात चित के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी समय आरोपी अमृत ने घटना स्थल के आसपास पड़े हुए पत्थरो के टुकड़े से प्रेमिका को मारना शुरू कर दिया। हमले में युवती के सर में आई चोट से वह अचेत हो कर गिर गई।इसके बाद भी आरोपी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाते रहा। घटना के समय आसपास मौजूद लोगो ने युवती को बचाया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुनकुरी पुलिस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान नशे में धुत्त आरोपित ने पुलिस कर्मियों से हुज्जतबाजी भी की।
नाबालिग लडकी से छेड़छाड़ करने वाले शख्स को लोगों ने लात-घूंसों से पीटकर किया लहूलुहान
19 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में फ्रिज ठीक करने के लिए घर में गए एक शख्स ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने आरोपी को पड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से आरोपी पूरी तरह लहूलुहान हो गया। आरोपी की पिटाई का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लोगो ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।दरअसल पूरा मामला 17 अप्रैल का है जब आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग के घर फ्रिज ठीक करने गया था।
उस समय नाबालिग लडकी घर पर अकेली थी। यह देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने लडकी को पानी लाने के बहाने किचन भेजा। जब लड़की पानी लेने जा रही थी तभी आरोपी ने लड़की को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद लड़की मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसकी की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानाकारी स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर लात-घूंसे, बेल्ट और चप्पल से जमकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद लोगो ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी 2016 में भी छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है।
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
19 Apr, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके काफिले के साथ चल रही फॉलो गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके कारण उन्हें मामूली चोट आई है। हालांकि, हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद वे सीधे बिलासपुर पहुंचकर इलाज कराया।घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। जहा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ गृहग्राम जाने के लिए निकले हुए थे।
तभी रात करीब नौ बजे उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से बढा ही था कि उनके काफिले में चल रही स्कार्पियो पीछे से उनकी कार से टकरा गई। घटना उस समय हुई जब मंत्री अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला था। जैसे ही उनकी कार की रफ्तार कम हुई कि इस बीच उनके पीछे चल रहा फॉलोगार्ड का चालक गाड़ी की रफ्तार पर ध्यान नहीं दे पाया। जिससे यह हादसा हो गया। जिसपर मंत्री की कार अनियंत्रित होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई। शिक्षा मंत्री के कार की हादसे की खबर सुनकर कांग्रेसी समर्थक मिलने के लिए पहुंच गए। फिलहाल मंत्री पटेल अन्य वाहन से सीधे अपने गृहग्राम के लिए रवाना हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव - कोरोना से अलर्ट रहें स्वास्थ्यकर्मी, रोजाना करें 10 हजार सैंपलों की जांच
19 Apr, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना से लड़ने की तैयारी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना से लड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी हरदम अलर्ट मोड पर रहे। डेली दस हजार सैंपलों की जांच की जाए।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाए। मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले एक माह में कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा भी की। उन्होंने अस्पतालों में जीवनरक्षक उपकरणों के संचालन और कोविड-19 के उपचार से जुड़े मानव संसाधन का प्रशिक्षण भी शुरू करने को कहा।
अस्पतालों में सामान्य बिस्तरों के साथ ही आईसीयू बेड, एचडीयू बेड और ऑक्सीजन सुविधा एवं वेंटिलेटर सुविधा वाले बिस्तरों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पतालों में सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, कैप्स, ग्लोव्स एवं एन-95 मास्क की उपलब्धता के बारे में भी पूछा।टीएस सिंहदेव ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमित 95 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में ही उपचार से अभी स्वस्थ हो जा रहे हैं, लेकिन देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण दर को देखते हुए अस्पतालों में भी इसके इलाज और नियंत्रण की तैयारी रखनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि प्रदेश में रोजाना सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। विगत 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच प्रतिदिन औसत 3763 टेस्ट किए गए हैं, जबकि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन औसत 1008 टेस्ट किए जा रहे हैं।
MLA विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, कहा- रोका गया फिर भी गए, लेकिन सब ठीक है...
18 Apr, 2023 09:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर । नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सली हमले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। गृह मंत्री साहू ने कहा कि विधायक विक्रम मंडावी को सुरक्षा बलों और एसपी के द्वारा रोका गया कि बिना जानकारी या सूचना के उधर मत जाइए। लेकिन अभी तक उनपर नक्सली हमले की जानकारी नहीं आई है। विधायक के काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप का कहना है कि फायरिंग हुई है। काफिले के पीछे पत्रकारों का डर भी था उन्होंने भी फायरिंग होते नहीं देखी लेकिन टायर बदलते जरूर देखा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी कुशल मंगल है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी डांलूर की तरफ़ दौरे में जाने वाले थे। उनको सुरक्षा बलों के द्वारा एसपी के द्वारा रोका गया कि उधर मत जाइए। बिना सूचना बिना फोर्स बिना सिक्योरिटी के जाना उचित नहीं है। वह गए और वहां जाने के बाद भी रोका गया। उनको कहा गया कि हेलीकॉप्टर हमारे पास है उससे कर देते हैं लेकिन वह गए भी और साकुशल वापस भी आए हैं। उनके काफिले पर कहीं पर भी नक्सली हमले की जानकारी नही आई है। उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थी उनका कहना है फायरिंग हुआ है। उनके पीछे पत्रकारों का दल था वह भी आया। उन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ना उन्होंने कुछ जानकारी दी। उनके गाड़ी का टायर बदलते जरूर देखा। और विस्तृत जानकारी मंगाया जा रहा है। वहां पर सब कुशल है और कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि नक्सल संवेदनशील क्षेत्र गंगालूर के बाजार में नुक्कड़ सभा के बाद वहां से लौटते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के वाहनों के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी की है। एक सप्ताह पहले पदेड़ा गांव के समीप जंगल में जिस जगह पर नक्सलियों ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के दो टिप्पर में आगजनी की थी। मंगलवार की शाम करीब चार बजे उसी जगह पर दल में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की वाहन टोयोटा अर्बन कूजर पर फायरिंग की गई है। वाहन के पहिए पर गोली लगने से वह फट गया, जिसके बाद वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को उसी अवस्था में पीछे ले जाकर पदेड़ा गांव में रोक दिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विधायक मंडावी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना बीजापुर पहुंचने के बाद मिली है और उनके दल में शामिल सभी सुरक्षित हैं। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पर अभी तक पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामले की विवेचना के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप का ये है कहना
जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप ने बताया कि नुक्कड़ सभा के बाद सभी अपने-अपने वाहन में बैठकर जिला मुख्यालय की ओर निकल गए। सबसे आगे विधायक विक्रम मंडावी की गाड़ी निकली। इसके पांच मिनट बाद वे वहां से निकली। गंगालूर से दस किमी आगे चलकर पदेड़ा गांव पार करते ही चार-पांच वर्दीधारी नक्सली जंगल से निकलकर सामने आए और वाहन पर फायरिंग शुरु कर दी। एक गोली टायर में लगी, जिससे वह फट गया। वाहन चालक ने तुरंत ही गाड़ी को पीछे लेकर पदेड़ा गांव में वाहन को रोका। काफिले में पीछे आ रहे मीडियाकर्मी और अन्य वाहन भी पदेड़ा में ही ठहर गए। पदेड़ा संवेदनशील गांव है। इसे भांपते हुए करीब एक घंटे बाद मीडियाकर्मी अपनी वाहन छोड़कर पैदल ही वहां से आगे बढ़े, जिसके कुछ देर बाद जिला पंचायत सदस्य कश्यप भी वहां से निकलकर बीजापुर पहुंची। गंगालूर की सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कांगेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद अध्यक्ष बोधी गायता, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर सहित अन्य कांग्रेसी सम्मिलित होने पहुंचे थे।
CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक
18 Apr, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य सरकार के आरक्षण संशोधन विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया है। बघेल ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में जो संशोधन विधेयक 2022 पारित किया गया है, उसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने का प्रविधान किया गया है।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- जितनी आबादी, उतना हक। उन्होंने कहा कि नौवीं सूची में शामिल करने से वंचितों एवं पिछड़ों को न्याय प्राप्त हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के 13 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 42 प्रतिशत लोग रहते हैं। राज्य का 44 प्रतिशत भाग वनाच्छादित है व बड़ा भूभाग दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है। इन सब कारणों से ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य भागों में आर्थिक गतिविधियां संचालित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया की 2012 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत थी, जो देश में सर्वाधिक है। राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक दशा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की तरह ही कमजोर हैं। इनमें तीन चौथाई लघु कृषक व खेतिहर मजदूर हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि राज्य में वर्ष 2013 से कुल 58 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया गया था। इसे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2022 में निरस्त कर दिया। इसके बाद विस में एसटी के लिए 32 प्रतिशत, एससी के लिए 13 प्रतिशत, ओबीसी से लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का विधेयक सर्वसम्मति से पास किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय को वैध ठहराया है, जिससे आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। झारखंड एवं कर्नाटक विधानसभा में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण का प्रतिशत 50 से अधिक करने के प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
दुष्कर्म से आहत पीड़िता ने लगाई फांसी
18 Apr, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर में दुष्कर्म किए जाने से आहत 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा ली। उपचार के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को किशोरी की मौत हो गई। नौ अप्रैल को किशोरी के साथ गांव के ही 35 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया था। घटना के बाद किशोरी गुमशुम रहने लगी थी और 15 अप्रैल को उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को देने के बाद फांसी लगा ली थी। गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल किया था। परिजनों का आरोप है कि सूरजपुर जिले की रामानुजनगर पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थानाक्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी 09 अप्रैल की रात अपने घर में सो रही थी। रात करीब 10.30 बजे किशोरी को सोता देखकर गांव के ही 35 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर उसके साथ अनाचार किया। घटना के बाद युवक को भागते हुए किशोरी के छोटे भाई ने देख भी लिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर 10 अप्रैल को घटना की शिकायत रामानुजनगर पुलिस से की गई थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद किशोरी गुमशुम रहने लगी। तीन-चार दिनों के बाद उसने लगभग बातचीत भी बंद कर दी एवं खाना-पीना भी कम कर दिया। 15 अप्रैल की सुबह करीब 7 बजे उसने घर में फांसी लगा ली।
BDS ने 5 किलो का IED बम किया डिफ्यूज
18 Apr, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नारायणपुर के छोटेडोंगर थाने के राजपुर गांव में आईईडी बम लगाए जाने की सूचना मिली है। यह बम नक्सलियों द्वारा लगाए गए है। मौके पर डीआरजी और बीडीएस की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को जांच के दौरान करीब 5 किलो वजन का आईईडी बरामद हुआ है।पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो का आईडी बरामद हुआ, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस बीच किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सभी जवान सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाश जारी है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली को मार गिराया वहीं, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेया वार्ष्णेय ने बताया कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित नैमेद पुलिस थाना क्षेत्र के कछलवारी गाँव के पास सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ हुई। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने रेड्डी कैंप से पेट्रोलिंग शुरू की थी। मुठभेड़ के थमने के बाद मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। इसके अलावा, दो माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया।
राजधानी रायपुर की सड़कें अब और भी खूबसूरत दिखेंगी
17 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राजधानी रायपुर की सड़कें अब और भी खूबसूरत दिखेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर उत्तर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के दौरान आज शहर के पांच प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी।
रायपुर शहर के प्रमुख चौराहा घड़ी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत सीएसआईडीसी के सामने वॉल पेंटिंग किया गया है, जिसमें विभिन्न कलाकृतियां बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने इस वॉल सजावटी पेंटिंग में अपने हाथों से छत्तीसगढ़ी ट्रायबल आर्ट की पेंटिंग की। वॉल पेंटिंग में हमर चिन्हारी हमर छत्तीसगढ़ अंकित किया गया है।
राजधानी के पांच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जीई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड, पचपेड़ी नाका रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
कुम्हारीन बाई को मिला सपनों का आशियाना
17 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहला : अपने सपनों का आशियाना मिलने पर कुम्हारीन बाई के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। मानपुर विकासखंड के ग्राम पेन्दोड़ी निवासी कुम्हारीन बाई की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से अपना आशियाना बनाने की ख्वाहिश पूरी हुई। उन्होंने बताया कि पति के आकस्मिक निधन से वे मानसिक रूप से टूट गई थी, परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं था। जिससे दैनिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई। रोजी-मजदूरी तथा मनरेगा में कार्य कर जीवनयापन करती थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि पहले खप्पर वाले कच्चे घर में रहते थी। बारिश के दिनों में हमेशा पानी टपकता रहता था। जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है यह सुनकर वे अत्यंत प्रसन्न हो गई और चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राशि प्राप्त हुई, जिससे पक्के घर का निर्माण कार्य पूरा किया गया। उन्होंने इस मदद के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मुझ गरीब को सपनों का आशियाना मिल गया।