छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
रायपुर कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग में शुरू होगा बी.पी.ओ. सेंटर, मुख्यमंत्री 17 अप्रैल को करेंगे भूमिपूजन
16 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को रायपुर शहर में 500 सीटर बीपीओ सेंटर स्थापित करने के लिए भूमिपूजन करेंगे। लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह बीपीओ सेंटर कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पाचवें तल पर शुरू होगा। मुख्यमंत्री बघेल की सोच के अनुरूप इस बी.पी.ओ. सेंटर की स्थापना रायपुर के युवाओं को उन्नत व आधुनिक सुविधाओं के जरिए आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस बी.पी.ओ. के जरिए कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चैट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसाय से युवा जुड़ सकेंगे।
दस करोड़ रूपए की लागत से नगर निगम बनाएगा 500 सीटर बी.पी.ओ. सेंटर
सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक बी.पी.ओ. सेंटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जहां कार्य करते हुए कम लागत पर बेरोजगार व महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को पूरी दुनिया से जुड़कर अपना कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले। कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी। रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे। प्रतिस्पर्धा के दौर में सीमित संसाधनों के कारण यहां के युवा रोजगार से वंचित हो जाते थे। अब रायपुर में बीपीओ सेंटर खुल जाने से ऐसे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सेंटर के मार्फत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और वाणिज्यिक सेवा संस्थानों से जुड़कर स्थानीय युवाओं की रोजगार और विकास में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके साथ ही नई तकनीकों के उपयोग से विभिन्न कंपनियों में संपर्क होने से युवाओं का संवाद कौशल भी बढ़ेगा, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
युवक की जली हुई लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी
16 Apr, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के कैलाश नगर में युवक की जली हुई लाश मिली है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मरने वाले की पहचान कराई। शव का चेहरा बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। इसके बाद पुलिस गुम इंसान की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल मरने वाले की पहचान नहीं हुई है।तखतपुर क्षेत्र के कैलाश नगर में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह युवक की जली हुई लाश देखी। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।
इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बाद जिले के सभी थानों से गुम इंसान की जुटाई जा रही है।गांव में जली हुई लाश मिलने की जानकारी लगते ही सनसनी फ़ैल गई है। वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ कर मरने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है पहचान होने में कठिनाई हो रही है।
कोरोना से 3 की मौत, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े
16 Apr, 2023 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना की मरीज मिल रही है। अब कोरोना से मौत भी हो रही है। आज 4328 मरीजों सैंपल जांच हुई जिसमें 450 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।बता दें कि आज प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई है। आज राजनांदगांव, रायपुर और बिलासपुर में 1-1 मौत हुई है।प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1761 हो गई है। आज राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 55 मरीज मिले हैं।
बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल का कल रायपुर में होगा LIVE कॉन्सर्ट
16 Apr, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने और इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छतीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के की ओर से यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और संज्ञा पीआर के सहयोग से राज्य के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स के साथ परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।टूरिज्म बोर्ड के एमडी अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड ने समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं।
छतीसगढ़ में पर्यटन के विकास में सोशल मीडिया की भी बड़ी भूमिका है। इस आयोजन में सभी क्षेत्रों से जुड़े इंफ्लुएंसरर्स भाग लेने जा रहे हैं, जिसमें सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया जायेगा।मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया की छत्तीसगढ़ में लगातार बॉलीवुड के लोगों का आना-जाना बढ़ रहा है। इससे छतीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही राज्य में फ़िल्म उद्योग के विकास की राह भी सुनिश्चित होगी।
पिछले दिनों प्रियंका गांधी जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग बढने की बात को अपने भाषण में रेखांकित किया था।कार्यक्रम राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 17 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। शाम 4 बजे 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स के साथ पैनल डिस्कशन होगा है। शाम 6 बजे से 8 बजे तक गायिका प्रतिभा सिंह बघेल का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।
थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, कई वाहन जलकर खाक
16 Apr, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाने में खड़ी जब्ती की दर्जनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई और जिन गाड़ियों में थोड़ा-बहुत पेट्रोल था उसमें हल्के विस्फोट भी हुए और इससे आग और तेजी से फैल गई।
आग की तेज लपटें इतनी भयानक थी कि थाने के बाजू में स्थित पुलिस कालोनी को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग लगने से नुकसान हुआ। चूंकि वहां बिजली नहीं काटी जा सकी थी इसलिए आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
हालांकि दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग कैसे लगी और किन कारणों से लगी है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।
मंत्री गुरु रुद्र कुमार को ब्लड इंफेक्शन की शिकायत, हैदराबाद किया रेफर
16 Apr, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार की तबीयत खराब होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्टेट प्लेन से आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद भेजा गया है। पिछले एक सप्ताह से उनका इलाज रायपुर के अक निजी अस्पताल में चल रहा था। ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर से हैदराबाद भेजा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत रायपुर के निजी अस्पताल में पहुंचकर मंत्री से मुलाकात की। इसके अलावा अन्य मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं ने भी फोन करके उनका हाल-चाल जाना। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
शराब के नशे में एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, चार आरोपी गिरफ्तार
16 Apr, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा में थाना गादीरास क्षेत्र के धुरवापारा में रात्रि 8 बजे के आसपास अम्बेडकर जयंती मना कर गए एक ही खानदान के दो परिवारों के मध्य जो शराब के नशे में थे जमीन, फसल और पारिवारिक कलह के कारण विवाद हो गया। एक परिवार ने दूसरे के साथ मारपीट की और उनके घरों को आग से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देश पर एसडीएम सुकमा, तहसीलदार गादीरास, एसडीओपी सुकमा, टीआई गादीरास पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना में घायल हिड़मा सोढ़ी और सोढ़ी बीजा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
घर की आग को बुझाया गया है और घटना में शामिल चार आरोपी सोढ़ी कोशा, सोढी सुला, सोढी मंगडू और सोढ़ी सोमडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।सोढ़ी बिजजा की पत्नी सोढ़ी मासी इन दोनों के साथ मारपीट हुई। हिड़मा सोढ़ी की पत्नी भीमे सोढ़ी इनके साथ भी मारपीट हुई है। सोढ़ी बेवा का घर जलाया गया है। 12 से 15 लोग आये और ईसाई धर्म अपनाने की बात कहते हुए जमकर मारपीट की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
15 Apr, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। समग्र ब्राम्हण समाज भगवान के जन्मोत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने तैयारी में जुटा है। महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। इसमें पहले दिन सामाजिक भवन लोखंडी में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाएगी।शोभायात्रा का नेतृत्व प्रदेश की पारंपरिक लोकनृत्य पंथी एवं कर्मा एवं गेड़ी के साथ अन्य प्रदेशों के पारंपरिक नर्तक दल द्वारा किया जाएगा। साथ ही भगवान परशुराम की जीवंत झांकी के अलावा अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कोयले से भरा ट्रेलर कार पर गिरा, एक की मौत
15 Apr, 2023 06:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में शनिवार दोपहर कोयले से भरा ट्रेलर एक कार के ऊपर गिर पड़ा। इसके चलते कार सवार एक की मौत हो गई है। अभी कार में कितने लोग हैं, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उनको बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार बिलासपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-30 पर गाय आने के चलते हादसा हो गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर की ओर से एक ट्रेलर कोयला लोड कर रायपुर की ओर आ रहा था। तभी उसके पीछे से एक कार ने ओवरटेक किया। इसी दौरान अचानक नेशनल हाईवे पर लिमतरा के पास ट्रेलर के सामने गाय आ गई। उसे उसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया और अनियंत्रित होकर बगल से निकल ही कार पर जा गिरा। ट्रेलर और कोयले के नीचे दबने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लिमतरा पुलिस चौकी और सिमगा थाना पुलिस मौके पर है।
यू-ट्यूब वीडियो सब्सक्राइब करने का लालच देकर छात्र से ठगे 1.80 लाख....
15 Apr, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शातिर साइबर ठग अब यू-टयूब वीडियोज सब्सक्राइब करने के एवज में पैसे देने का लालच देकर लोगों से ठगी करने लगे है। ठगी का एक ऐसा ही मामला नवा रायपुर के राखी इलाके में सामने आया है। 1.80 लाख रूपये की ठगी का शिकार कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बी फार्मेसी का छात्र हुआ है। छात्र की शिकायत पर राखी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
नवा रायपुर के सेक्टर 27 ब्लाक नंबर एक स्थित मकान नंबर 405 निवासी कलिंगा यूनिवर्सिटी में बी फार्मेसी छात्र आयुष शर्मा(22) ने शिकायत दर्ज कराया कि 10 अप्रैल को उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 1(571)5708961 से वाटसएप मैसेज आया कि यू-ट्यूब वीडियो सब्सक्राइब करने के एवज में 50 रूपये मिलेगा। आयुष ने मैसेज में यस लिख तो ठग ने यू-ट्यूब लिंक भेजा जिसे उसने सबसक्राइब कर दिया। इसके बाद ठग ने टेलीग्राम लिंक भेजा। उससे जुड़ने पर आयुष ने अपना यूनियन बैंक खाता नंबर भेजा। रात नौ बजे 150 रूपया बैंक खाते में आया।
11 अप्रैल की सुबह 10 बजे टेलीग्राम में मैसेज आया जिसमें एक बार यू-ट्यूब चैलन सब्सक्राइब करने पर 50 रूपये और एक हजार रूपये का टास्क लगाने पर 13 सौ मिलेगा, लिखा हुआ था। ठग ने अपना यूपीआइ नंबर भेजा, जिसमें छात्र ने एक हजार रूपये लगाया तब उसके खाते में 13 सौ रूपये आया। उस दिन आयुष ने करीब 15 बार टेलीग्राम चैनल में आए हुए लिंक को लगभग 15 बार सब्सक्राइब किया तो 50 रूपये मिला।
इस तरह से ठग ने लगाया चूना
छात्र ने बताया कि इसी तरह 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे टेलीग्राम चैनल में तीन हजार रूपये का दो टास्क आया था। यूपीआइ आइडी में छह हजार रूपये लगाने पर 78 सौ रूपये मिला। शाम पांच बजे तीन हजार रूपये के टास्क के साथ भेजे गए यूपीआइ आइडी में तीन हजार रूपये लगाने पर ठग ने 20 हजार रूपये का टास्क यूपीआइ आइडी में भेजने को कहा। ठग के कहे अनुसार आयुष ने वैसा ही किया, लेकिन पैसा नहीं मिला। ठग ने फिर डेढ़ लाख रूपये का टास्क लगाने के लिए आइसीआइसीआई बैंक का खाता नंबर और आइएफएससी कोड भेजा तब आयुष ने 65 हजार रूपये भेजा तो ठग ने आज का समय खत्म होने की बात कही। 13 अप्रैल को फिर से ठग ने 85 हजार रूपये खाते में जमा कराया। इस तरह से ठग ने किश्तों में कुल 1.80 लाख रूपये ठग लिए।
बलौदाबाजार में NH-30 पर हादसा, कोयले से भरा ट्रेलर कार पर गिरा, एक की मौत....
15 Apr, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में शनिवार दोपहर कोयले से भरा ट्रेलर एक कार के ऊपर गिर पड़ा। इसके चलते कार सवार एक की मौत हो गई है। अभी कार में कितने लोग हैं, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उनको बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार बिलासपुर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे-30 पर गाय आने के चलते हादसा हो गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर की ओर से एक ट्रेलर कोयला लोड कर रायपुर की ओर आ रहा था। तभी उसके पीछे से एक कार ने ओवरटेक किया। इसी दौरान अचानक नेशनल हाईवे पर लिमतरा के पास ट्रेलर के सामने गाय आ गई। उसे उसे बचाने के लिए ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया और अनियंत्रित होकर बगल से निकल ही कार पर जा गिरा। ट्रेलर और कोयले के नीचे दबने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लिमतरा पुलिस चौकी और सिमगा थाना पुलिस मौके पर है।
पुलिस का कहना है कि अभी कार सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल सका है। यह भी नहीं पता कि कार में कितने लोग हैं। प्रयास किया जा रहा है कि शव निकालने के साथ ही अगर अन्य लोग कार में हैं, तो उन्हें सकुशल बाहर निकाला जा सके। हादसा रमेश ढाबे के पास हुआ है। कोयला हटने और कार निकलने के बाद ही अंदर बैठे लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। मौके पर जेसीबी को बुलाया गया है। फिलहाल कार बुरी तरह से ट्रेलर में फंसी हुई है।
BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव समेत आठ नेताओं पर नफरती कंटेंट पोस्ट करने का लगा आरोप
15 Apr, 2023 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। कांग्रेस के शासित राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाला कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता समेत आठ नेताओं को नोटिस जारी किया है।रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि 'नोटिस में इन भाजपा पदाधिकारियों को पुलिस के सामने पेश होने और ऐसी पोस्ट से संबंधित तथ्यात्मक बयान पेश करने को कहा गया है।
12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने रायपुर जिले के पुलिस थाने में भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया था कि भाजपा के नेता सोशल मीडिया पर नफरती कंटेंट पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक भाजपा के आठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर राज्य के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा सदस्यों ने बिरनपुर हिंसा संबंधित पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ- ‘भूपेश का जिहादगढ़’, ‘तालिबानी हुकूमत’ और इसी तरह के अन्य आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।इसलिए पुलिस ने भाजपा नेताओं को नोटिस जारी किया। जिसमें कहा गया है कि उनका पोस्ट लोकशांति पर विपरीत प्रभाव डालता है, यह आम लोगों के मन में वैमनस्य पैदा करता है और आक्रोश उत्पन्न करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है।
बीजेपी के आठ नेताओं में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा छत्तीसगढ़ के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, संभागीय युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, डीडी नगर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य शुभंकर और पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रही के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
देवर ने भाभी का गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश....
15 Apr, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेक्टर-2 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी का गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोपित को धक्का देकर अपनी जान बचाई और भागकर अपने पड़ोस में रहने वाले पार्षद के घर पर जाकर मदद मांगी। इसके बाद उसने अपने पति और बेटे को घटना की जानकारी और वहां से भट्ठी थाना पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी की है।
आरोपित ने धक्का देकर बिस्तर पर गिराया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-2 सड़क-6 निवासी शिकायतकर्ता रीता सिन्हा ने अपने देवर रत्नेश सिन्हा के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे वो अपने घर पर थी। इसी दौरान आरोपित रत्नेश सिन्हा वहां पहुंचा और बिना किसी कारण के गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने उसे धक्का देकर बिस्तर पर गिरा दिया और दोनों हाथों से उसका गला दबाने लगा।
पड़ोस में रहने वाले पार्षद के घर भागी पीड़िता
पीड़िता का दम घुटने लगा तो उसने पूरी ताकत से आरोपित को धक्का दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गया। इसके बाद पीड़िता वहां से भागकर अपने पड़ोस में रहने वाले पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के घर पर गई। वहीं से उसने अपने पति संजय सिन्हा और बेटे अभिषेक सिन्हा को घटना के बारे में जानकारी दी। परिवार वालों के कहने पर उसने भट्ठी थाना पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी की है।
छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद आपरेशन का बना नया रिकार्ड...
15 Apr, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मोतियाबिंद आपरेशन का नया रिकार्ड स्थापित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लोगों को नेत्र विकारों से मुक्ति दिलाने का काम मिशन मोड पर चल रहा है। राज्य में हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में आंख की रोशनी लौटाने की कवायद में कुल एक लाख 67 हजार 716 आपरेशन किए गए हैं। इनमें एक लाख 35 हजार 113 मोतियाबिंद के और 32 हजार 603 आपरेशन आंख की दूसरी बीमारियों के हैं। नेत्र विकारों से पीड़ित 40 वर्ष से अधिक के 53 हजार 659 लोगों के और 37 हजार 302 बधाों को निश्शुल्केचश्मा भी इस दौरान प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रदेश भर के स्कूलों में जाकर दस लाख 77 हजार 577 बधाों के आंखों की जांच भी की है।
राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में मोतियाबिंद के एक लाख 35 हजार 113 आपरेशन किए गए। यह राज्य में एक वर्ष में अब तक किया गया सर्वाधिक आपरेशन है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक लाख सात हजार 600 मोतियाबिंद आपरेशन का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इस बेंचमार्क को पार करते हुए कुल एक लाख 35 हजार 113 आपरेशन किए हैं, जो कि लक्ष्य से 25 प्रतिशत ज्यादा है। मोतियाबिंद के साथ ही इस दौरान 32 हजार 603 आंख की अन्य बीमारियों के आपरेशन किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
आंख के कुल आपरेशन- एक लाख 67 हजार 716
मोतियाबिंद- एक लाख 35 हजार 113
बच्चों की आंख की जांच-10 लाख 77 हजार 577
मौसम ने फिर बदली करवट, कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के है आसार....
15 Apr, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदला है, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात के साथ ही हल्की वर्षा के भी आसार हैं। विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर से ही धूपछांव का सिलसिला चलता रहा, इससे उमस से किसी भी प्रकार से राहत नहीं मिली।
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे। दोपहर की धूप अब जलने लगी है और उमस में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने के आसार हैं। उमस बढ़ने से इन दिनों ठंडे पेय पदार्थों व आइसक्रीम की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। विभिन्न क्षेत्रों में लस्सी, गन्ना रस, जलजीरा, नारियल पानी के संस्थान भी खुल गए हैं।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से ही शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा।
यह रहा तापमान
रायपुर 41.8 27.2
बिलासपुर 42.0 23.9
जगदलपुर 38.7 24.9
अंबिकापुर 39.2 21.5
पेंड्रा रोड 39.6 23.0