छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में कोरोना केस 3 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 518 एक्टिव नए केस....
22 Apr, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 518 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 265 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। लगातर सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। 518 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3 हजार 275 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 5344 सैंपलों की जांच में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले हैं। राजधानी रायपुर में 65 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं बिलासपुर में 29 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 37, सरगुजा से 34, महासमुंद से 28, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 33, बलौदबाज़ार से 49, धमतरी से 13, कोरबा से 15, गरियाबंद से 1, कांकेर से 26 , कोरिया से 27 मरीज मिले हैं ।
बीमार हुई दुल्हन तो दूल्हा बरात लेकर पहुंचा अस्पताल, वार्ड में हुए सात फेरे....
22 Apr, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी सुर्खियों में हैं, जहां दुल्हन बीमार हुई तो दूल्हा बरात लेकर अस्पताल पहुंच गया और वहीं डाक्टरों और मरीजों के बीच फेरे लिए। दरअसल, यह अनोखी जांजगीर-चांपा जिला का है। यहां एक निजी अस्पताल में बाजे गाजे के साथ बरात पहुंची तो लोग अचरज में पड़ गए। बरात तय समय पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कन्या का विवाह भी हुआ। घर के बजाय अस्पताल से ही कन्या की विदाई हुई। अस्पताल स्टाफ भी इस विवाह का साक्षी बना। आमतौर पर विवाह मंगल भवन या शादी हाल में होता है मगर 20 अप्रैल को श्री नर्सिंग होम में बाजे गाजे के साथ बरात पहुंची और अस्पताल परिसर में ही विवाह हुआ।
ऐसे हुई यह अनोखी शादी
ग्राम बैजलपुर निवासी रश्मि उर्फ लक्ष्मी पिता अगरदास महंत, माता मुन्नाी बाई का विवाह सक्ती जिले के परसाडीह निवासी राज उर्फ बंटी पिता सुकालू दास, माता कौशिल्या देवी के साथ तय हुआ था। 18 अप्रैल को मंडपाच्छादन होना था। दोनों परिवार में खुशी का माहौल था। धूमधाम से शादी करने के लिए सभी रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण दिया जा चुका था। इस बीच सप्ताह भर पहले अचानक रश्मि के पेट में दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उसकी बड़ी आंत में छेद है।
वर पक्ष बरात लेकर पहुंचा अस्पताल, रीति रिवाज से हुई शादी
डॉक्टरों ने बताया कि रश्मि का इलाज जल्द से जल्द नहीं करने पर यह घातक हो सकता है। इस बात की जानकारी वर पक्ष को हुआ तो राज के परिवार ने रश्मि के इलाज को महत्व देते हुए अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय किया। साथ ही तय मुहूर्त में शादी भी करने का निर्णय लिया, क्योंकि दोनों परिवार के लिए यह शादी की तिथि बढ़ाया जाना संभव नहीं था, क्योंकि निमंत्रण कार्ड बट चुका था और वर के बड़े भाई की शादी भी होनी थी। रिश्तेदार भी पहुंचने लगे थे। रश्मि के शादी के 5 दिन पहले आपरेशन हुआ और वह स्वस्थ हो गई। ऐसे में वर पक्ष बरात लेकर सीधा अस्पताल पहुंचा और अस्पताल परिसर में ही रीति
सभी ने दोनों के दांपत्य जीवन के सफल होने के साथ बहू के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों परिवार की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए विवाह की तिथि भी बढ़ाना संभव नहीं था। क्योंकि खर्च हो चुके थे। वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि जो पैसा विवाह के लिए जमा किया था वह इलाज में खर्च हो गए मगर वर पक्ष ने पूरा सहयोग किया और कन्या का अस्पाल में सफल उपचार व मंत्रोच्चार के साथ विवाह हुआ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना हो रहा है साकार : धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में छत्तीसगढ़ वासियों को मिल रही है सस्ती दवाईयां
21 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर : जब भी हम बीमार पड़ते हैं तो मन में अस्पताल, डॉक्टर की फीस, लंबी-चौड़ी तथा मंहगी दवाईयों की लिस्ट नजर आने लगती है। गरीब, मजदूर, किसान जैसे कमजोर वर्गां के लिए यह बड़ा कठिन समय होता है, क्योंकि जान बचाने के लिए वे अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई महंगे ईलाज में खर्च कर देते हैं। ऐसे कठिन परिस्थिति में कमजोर वर्गों की सहायता के लिए राज्य शासन ने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और हाट-बाजार क्लिनिक योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहरी गरीबों को मुफ्त ईलाज की सुविधा मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिये प्रदान की जा रही है वहीं हाट-बाजार क्लिनिक योजना से गांव के गरीबों का मुफ्त ईलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना गरीब, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्तायुक्त दवाईयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की रही है, जिसके लिए उन्होंने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की। इस योजना में दवाइयों पर 50 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जा रही है। इससे गरीबों पर दवाईयों के खर्चे का बोझ कम हुआ है जिससे गरीब परिवारों के चेहरे पर न केवल खुशी दिख रही है बल्कि उनके जीवन को नई दिशा भी मिल रही है।
सस्ती दवाईयों की बचत से सुधर रही है दशा और जीवन को मिल रही है नई दिशा
आय में बढ़ोतरी या पैसों की बचत हमें जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने का अवसर देता है। बचत जीवन के तौर तरीकों, खान-पान और रहन-सहन को बेहतर करता है। धन्वंतरी योजना से हो रही पैसों की बचत गरीबों के जीवन में काफी हद तक यह बदलाव लाने में सफल रहा है। पैसों की बचत का इस्तेमाल वे बच्चों के अच्छी परवरिश में भी कर पा रहे हैं। पहले बीमारी के नाम से दिमाग चिंताग्रस्त और तनाव से भर जाता था, परंतु लोग अब ऐसी चिंता से मुक्त हैं और उनके चेहरे पर खुशी दिखाई देती है।
जिले के 49 हजार हितग्राही लाभान्वित, लगभग 62 लाख रूपये की हुई बचत
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन में जिले के पांचों नगरीय निकायों बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है। स्टोर में एलोपैथिक, जेनेरिक, सर्जिकल, शिशु आहार, हर्बल प्रोडक्ट समेत सौंदर्य प्रसाधन की सामग्रियां उपलब्ध करायी जाती है। जिले के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से अब तक 49 हजार से अधिक हितग्राही इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। हितग्राहियों को लगभग 01 करोड़ 19 लाख 95 हजार एम.आर.पी. की दवाईयां छूट के साथ लगभग 58 लाख 30 हजार रूपये में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर द्वारा उपलब्ध करायी गई है। हितग्राहियों को इससे लगभग 61 लाख 64 हजार से अधिक की बचत हुई है।
दवाईयों पर खर्च की चिंता से मुक्त हुए गरीब, मजदूर और किसान
राजपुर धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में अपने एक वर्षीय बच्चे के लिए दवाई लेने आये ग्राम अलखडीहा निवासी मुकेश यादव ने बताया कि वे अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, परंतु बीमार पड़ते ही मंहगी दवाओं को देखकर बच्चों की चिंता ज्यादा सताती थी, लेकिन अब हम खुश हैं। यादव ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना गरीब माता-पिता को बच्चों के बीमारी पर लगने वाली दवाओं के खर्चे के चिंता से मुक्त करती है।
बलरामपुर के ग्राम पुटसुरा निवासी दिनेश मेहता बताते हैं कि उनकी माता शुगर की रोगी हैं, उनके दवाईयों में प्रतिमाह लगभग 1500 से 1600 रूपये खर्च होते थे। लेकिन विगत एक वर्षों से वे धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाईयों की खरीदी कर रहे हैं, जहां वही दवाईयां उन्हें 700 से 800 रूपये में मिल जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें विगत एक वर्षों में लगभग 08 हजार रूपये की बचत हुई है, जिसका उपयोग वे घर के अन्य जरूरतों को पूरा करने में कर रहे हैं। तो वहीं रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 की निवासी प्रीति सोनी ने बताया कि वह जिला चिकित्सालय में अपनी 06 वर्षीय बेटी का ईलाज कराने आयी थी। जब डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाईयों को लेने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पहुंची तो 205 रूपये की एमआरपी की दवा उन्हें 102 रूपये में मिल गई। इसके लिए उन्होंने शासन एवं प्रशासन का धन्यवाद किया है।
जंगल को आग की लपटों से बचाने महिलाओं ने पेश की मिसाल
21 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : अब हम बुझाएंगे जंगलों की आग........यह कहना है जंगल को आग की लपटों से बचा रही हरियाली के प्रतीक स्वरूप हरे रंग की साड़ी पहने बेलतरा सर्किल के अंतर्गत जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का। ये महिलाएं जंगल की महत्ता को समझ उसे आग से बचाने के लिए स्वयं आगे आयीं और वनकर्मियों के साथ अपना निःशुल्क योगदान देते हुए बराबर की भागीदारी निभा रही हैं।
गौरतलब है कि वनों को अग्नि से बचाव अत्यंत आवश्यक है। वन विभाग के अनुसार अग्नि सीजन 15 फरवरी से प्रारंभ हो गया है तथा 15 जून तक वनों को अग्नि से बचाना विभाग की प्राथमिकता में है। इस तारतम्य में वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को किए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर वनमंडल बिलासपुर अंतर्गत जय मां शारदा महिला समूह की महिलाएं जंगल को आग की लपटों से बचाने के लिए स्वयं आगे आकर वन विभाग के सामने अपना प्रस्ताव रखा।
स्वयं आगे आकर वनकर्मियों के साथ निभा रही अपनी भागीदारी
महिलाओं की उत्सुकता एवं जागरूकता को देखते हुए वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत द्वारा अपने अधीनस्थ वन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाएं जो इस विशेष कार्य के लिए आगे आयी हैं उन्हें जंगल में लगे आग को बुझाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए और प्रोत्साहित भी किया जाए। वन विभाग द्वारा हरियाली के प्रतीक स्वरूप इन महिलाओं को हरे रंग की साड़ी का वेश-भूषा दिया गया है और फायर ब्लोवर मशीन से जंगल के आग को काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया। जंगल को आग से बचाने ग्रामीण महिलाओं द्वारा निःशुल्क कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में वनकर्मी भी इनके साथ में रहते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में पहला वनमंडल बिलासपुर है जो अपने जंगल के प्राकृतिक पुनरोत्पादन, जड़ी-बूटी, कीमती लकड़ी, फल-फूल को बचाने के लिए अनोखा प्रयास किया गया है। वन ही जीवन है को चरितार्थ करते हुए ये महिलाएं समझ गयी हैं कि वन में होने वाले जड़ी-बूटी, फल-फूल का उपयोग हम लोग स्वयं करते हैं, इससे हमें अतिरिक्त आय होती है और ये सभी हमारे अनमोल धरोहर हैं। आने वाले कल को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इन्ही भावनाओं के साथ ये सभी महिलाएं जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल वनकर्मियों के साथ आग बुझाने निकल पड़ती हैं। जिन महिलाओं ने ये बीड़ा उठाया है, उनमें प्रमुख रूप से रमशीला बाई सोरठे, अनारकली आयाम, सोनम बाई, सत कुमारी मरावी, उमा महंत व जानकी बाई उइके आदि शामिल हैं।
चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन
21 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा माता कौशल्या महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आस्था और भक्ति से सराबोर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में भगवान श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में श्रीराम भक्ति की धारा बहेगी। इसमें देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकार तीनों दिन मानस गान, भक्ति गीत, नृत्य और भजन प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर चंदखुरी में हर साल कौशल्या महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी।
संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने राज्य शासन द्वारा इस राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
मुम्बई की कलाकार कविता पौडवाल, रमिंदर खुराना, तृप्ति शाक्या, वाराणसी के व्योमेश शुक्ला के साथ छत्तीसगढ़ के प्रभंजय चतुर्वेदी और देवेश शर्मा देंगे भक्तिमय प्रस्तुति
माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने और यहां की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने राज्य शासन द्वारा इस राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल को वाराणसी के व्योमेश शुक्ला राम की शक्ति पूजा और मुम्बई की कविता पौडवाल भक्तिमय गीतों एवं भजन की प्रस्तुति देंगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 23 अप्रैल को मुम्बई की रमिंदर खुराना भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य नाटिका और भिलाई के प्रभंजय चतुर्वेदी भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं महोत्सव के अंतिम दिन 24 अप्रैल को रायगढ़ के देवेश शर्मा और मुम्बई की तृप्ति शाक्या भक्तिमय गीत-संगीत एवं भजन की प्रस्तुति देंगी। महोत्सव के तीनों दिन छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध मानस मंडलियों द्वारा मानस गान भी किया जाएगा।
142 पहाड़ी कोरवा और बिरहोर युवाओं को मिला नौकरी का प्रमाण पत्र, सहायक शिक्षक के पद पर मिली नियुक्ति
21 Apr, 2023 09:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 142 युवाओं को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने बगीचा में भेंट-मुलाकात के दौरान विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी। इससे पहले भी जशपुर जिले के शासकीय विभागों में पहाड़ी कोरवा जनजाति के अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार 57 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। प्रदेश में अब तक विशेष पिछड़ी जनजाति के 708 युवाओं को शासकीय नौकरी दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो जीवन में परिवर्तन लाता है। शिक्षा ही आगे बढ़ने मार्ग प्रशस्त करती है। आप लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई लिखाई की। आप शिक्षक बने हैं, मन लगाकर बधाों को पढ़ाएं ताकि बधाों का भविष्य अच्छा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान और विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि लोग इनका लाभ उठा सकें। मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करें और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त शम्मी आबिदी ने बताया कि जशपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजातियों के सर्वाधिक 199 युवाओं को शासकीय नौकरी दी गई है। बलरामपुर में 95 तथा कबीरधाम में 80 युवाओं को नौकरी दी गई है। विकासखंड बगीचा के ग्राम कुरहाटिपना की सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त असीमा बाई ने बताया कि उनके पिता ने मजदूरी कर उन्हें स्नातक तक की शिक्षा दिलवाई। 2019-20 में अतिथि शिक्षक के रूप में उनका चयन हुआ। वे भविष्य में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगी। ब्रजकिशोर राम ने बताया कि उन्हें पूर्व में खनिज न्यास निधि के माध्यम से अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिली थी।
स्पा में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा, थेरेपी के नाम पर सामान्य फीस लेकर दे रहे थे एक्सट्रा सर्विस
21 Apr, 2023 07:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । शहर के इकलौते सूर्या माल में संचालित एक स्पा में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। यहां पर थैरेपी के नाम पर सामान्य फीस लेकर केबिन के भीतर एक्सट्रा सर्विस के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने अपने एक व्यक्ति को प्वाइंटर बनाकर स्पा में भेजा। प्वाइंटर से इशारा मिलते ही छामापार कार्रवाई की गई। स्पा के केबिन के भीतर आठ ग्राहक और वहां काम करने वाली आठ युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने स्पा संचालक और आठ ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वहां काम कर रही आठ लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। सभी लड़कियां नार्थ ईस्ट के असम और अरुणाचल प्रदेश की हैं।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने स्पा संचालक और ग्राहकों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। बीते गुरुवार की रात को पुलिस ने सूर्या माल स्थित एसेंस स्पा में दबिश दी थी। पुलिस को शिकायत मिली थी की इस स्पा में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई और अपने एक प्वाइंटर को वहां पर ग्राहक बनाकर भेजा। प्वाइंट का इशारा मिलते ही पुलिस ने महिला स्टाफ के साथ मिलकर दबिश दी। वहां के केबिन में ग्राहक और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं थई। पुलिस ने स्पा संचालक सारिक खान (33) निवासी फरीद नगर सुपेला को गिरफ्तार किया। साथ ही स्पा में आपत्तिजनक हालत में मिले आठ ग्राहक देव प्रकाश (29) निवासी गांधी नगर नेहरू नगर, कंवलजीत सिंह (29) निवासी कोसा नगर सुपेला, दीपक अग्रवाल (46) निवासी राजनांदगांव, जय टांक (30) निवासी राजनांदगांव, निवेश जैन (30) निवासी राजनांदगांव, अमित सिंह (42) निवासी राजनांदगांव, नूरज सिंह राजपूत (34) निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल और सुरेंद्र कुमार गुप्ता (44) निवासी अर्जुनी राजनांदगांव को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ पीटा एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। वहीं देहव्यापार में लिप्त युवतियों को रेस्क्यू किया गया है।
कार्रवाई के बाद अगल-बगल के सभी स्पा बंद
पुलिस ने सिर्फ एक एसेंस स्पा पर कार्रवाई की, लेकिन उसका असर सूर्या माल के सभी स्पा पर देखने को मिला। छापेमारी के बाद पुलिस ने एसेंस स्पा को सील कर दिया है, लेकिन उसके पास स्थित ब्लू इलासा थाई स्पा, द शाइनिंग स्पा, सेंसेशन थाई स्पा, न्यू एलोरा स्पा और औरा स्पा के ताले भी बंद मिले। दूसरे दिन सिर्फ अओनी ट्रू स्पा ही खुला था। इस कार्रवाई से पूरे जिले भर के स्पा सेंटर संचालकों में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है। इसका कारण ये है कि अधिकांश स्पा में थैरेपी के नाम पर देह व्यापार ही चल रहा है। लगातार पुलिस तक इसकी शिकायतें भी पहुंच रही हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पा की आड़ में देह व्यापार का अनैतिक धंधा करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। सुपेला, जुनवानी रोड सहित दुर्ग के स्पा भी बंद मिले। पुलिस अधिकारियों ने ये दावा किया है कि लोगों ने शहर में संचालित लगभग सभी स्पा की शिकायत की है और बताया है कि वहां पर देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा है।
इस तरह से चल रहा था देह व्यापार का धंधा
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने स्पा संचालक, ग्राहकों और वहां काम करने वाली युवतियों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर के काउंटर पर थैरेपी के नाम पर 1500 रुपये लिए जाते हैं। इसके बाद केबिन के अंदर एक्सट्रा सर्विस के नाम पर अनैतिक कार्य के लिए अलग से रुपये लिए जाते हैं। इसके बाद अंदर में अनैतिक कार्य होते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर छूट वाले पैकेज भी आफर किए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति 10 हजार रुपये का पैकेज लेता है तो उसे 15 बार की थैरेपी दी जाती है। जांच में पता चला है कि यहां पर थैरेपी तो सिर्फ एक पर्दा है, जबकि उसके पीछे मुख्य धंधा तो जिस्मफरोशी का चलता है। गिरफ्तार आरोपितों में राजनांदगांव निवासी अमित सिंह यहां का नियमित ग्राहक था। वह एक महीने में 22 बार अय्याशी करने के लिए स्पा आ चुका था। उसके पास से कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। साथ ही स्पा के सभी केबिन से इसी तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।
स्पा सेंटर के लिए ये नियम जरूरी
-स्पा सेंटर के केबिन में दरवाजा नहीं होना चाहिए। सिर्फ पर्दे होने चाहिए।
-स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
-स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को जहां ठहराया जाता है, उस मकान मालिक को भी पुलिस को उसकी सूचना देनी चाहिए।
डा. अभिषेक पल्लव, एसपी दुर्ग ने बताया कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्य की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। इस आधार पर ये कार्रवाई की गई है। अभी अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर लगा ग्रहण! राज्यपाल ने सरकार को वापस लौटाया विधेयक
21 Apr, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 76 फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधी पारित विधेयक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को आरक्षण संशोधन विधेयक को वापस लौटा दिया है। बतादें कि राज्य विधानसभा ने दो दिसंबर को आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास किया था और उसे पांच मंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा था। आरक्षण संशोधन विधेयक लौटाए जाने के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारे पास और भी विकल्प है। सरकार दोबारा विधेयक भेज सकती है। भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री चौबे ने कहा, बीजेपी आरक्षण विरोधी है। आरक्षण लौटाए जाने के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है।
आरक्षण पर राज्यपाल बोले- सीएम से पूछें, बघेल बोले- भाजपा आरक्षण के खिलाफ
इससे पहले कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से जब मीडिया ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। हरिचंदन ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है, इस बारे में मुख्यमंत्री से पूछें। राज्यपाल के बयान के बाद जब मीडिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया तो उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उधर से जवाब नहीं आ रहा है। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा से जो विधेयक पारित है, वो राजभवन में अटका है। हमें कृषि महाविद्यालय शुरू करने हैं। और भी महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। वहां स्टाफ, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करनी है, लेकिन जब तक आरक्षण बिल लटका हुआ है, तब तक हम भर्ती नहीं कर पा रहे हैं।
विधानसभा में दो दिसंबर को आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से हुआ था पास
राज्य विधानसभा ने दो दिसंबर को आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास किया था और उसे पांच मंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा था। तत्कालीन राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वादा किया था कि आरक्षण विधेयक पास होने के बाद तत्काल हस्ताक्षर करेंगी, लेकिन विधानसभा से पास विधेयक को लेकर राज्यपाल ने पहले सरकार से 10 सवाल पूछा, उसके बाद अलग-अलग समाज के लोग कोर्ट चले गए। वर्तमान राज्यपाल हरिचंदन ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने अभिभाषण में कहा था कि आरक्षण संशोधन विधेयक पर विचार किया जा रहा है। हालांकि नए राज्यपाल को आए भी ढाई महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं हो पाया है। दीक्षा समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री अगल-बगल बैठे थे और आपस में बात भी करते रहे।
आरक्षण के कारण रुक गई भर्तियां
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बहुत सारे विभाग हैं, जिनमें भर्ती करनी है, लेकिन भर्ती अटकी है। शिक्षा विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करनी है, लेकिन सब भर्ती रुकी हुई है। दूसरी तरफ, कई प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं, जो आरक्षण विधेयक लटके होने के कारण रुकी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी और बताया था कि भर्तियां रुकी हुई हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द निर्णय लें।
पुराने आरक्षण पर नौकरियां दे सरकार: भाजपा
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पता है कि जिस विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं, वह नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं हो सकता है। जब तक सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण पर निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक पूर्व की भांति 50 प्रतिशत या फिर 58 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर भर्तियां शुरू करनी चाहिए।
धान संग्रहण केंद्र के गोदाम में अचानक लगी आग
21 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती जिले के धान संग्रहण केंद्र के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में रखे लगभग चार लाख बोरे जलकर खाक हो गए, जिनकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, धान संग्रहण केंद्र में चार लाख लगभग बोरे रखे हुए थे, गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग तीन करोड रुपए के खाली बोरे जलकर खाक हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे दमकल की तीन गाड़ी भी पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी है यह कारण अज्ञात है, जिसकी जांच पड़ताल की जाएगी।
आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, टला बड़ा हादसा
21 Apr, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद से रायपुर जाने के लिए निकला आमों से भरा ट्रक जगदलपुर के चांदनी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर आम बिखर गए। जिसकी सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांच बजे सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने चांदनी चौक में ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए पलट गया।
घटना में ट्रक में सवार को घायल समझ मौके पर पहुंचे, लेकिन चालक के साथ ही अन्य साथी सही सलामत थे। बताया जा रहा है कि ये सभी आम लेकर हैदराबाद से रायपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद सड़क पर बिखरे आम को जमा करवाना शुरू करवा दिया। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक के चारों ओर बैरिकेड लगा दिए। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ सड़क पर बिखरे आमों को इकट्ठा करवाया और उसे डिब्बों में भर सही सलामत दूसरे ट्रक में भरवाया।
स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, वैध दस्तावेज ना मिलने पर कराए गए बंद
21 Apr, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर में संचालित स्पा सेंटरां को लेकर सरगुजा पुलिस को मिली शिकायतों के बाद एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तीन स्पॉ सेंटरों में दबिश दी। स्पा सेंटरों के संचालन का वैध लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों को बंद करा दिया है। कार्यस्थल पर महिला लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत नियमा के पालन नहीं किए जाने के कारण संचालकों को नोटिस थमाया गया है।
एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम द्वारा गांधीनगर स्थित एक स्पा सेंटर एवं थाना कोतवाली थानाक्षेत्र में संचालित दो स्पा सेंटरों की औचक जांच की गई। स्पा सेंटरों के संचालक जांच के दौरान कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटरों को बंद करा दिया है। कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक शोषण अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं होना पाया जाने पर स्पा सेंटर संचालकों को वैधानिक नोटिस दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बादल और ठंडी हवाओं ने गिराया पारा, बदला मौसम का मिजाज, आज वर्षा के आसार....
21 Apr, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते कुछ दिनों से चल रही गर्म हवाओं और उमस से राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी कुछ दिन गर्मी से थोड़ी राहत जारी रहेगी। रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने व ठंडी हवाओं के चलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा के आसार है। साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।
रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान में गिरावट
गुरुवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हवाएं भी चली। इसके चलते बीते दिनों की तुलना में गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रायपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। इसी प्रकार बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान में हालांकि विशेष बदलाव नहीं हुआ। ओरछा, दंतेवाड़ा, गीदम में हल्की वर्षा भी हुई। प्रदेश भर में राजनांदगांव सर्वाधिक गर्म रहा,यहां का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे,साथ ही देर शाम या मध्य रात्रि में हल्की वर्षा भी हो सकती है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं आ रही है। इसके कारण प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ अंधड़ चलने के आसार है। अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है।
यह रहा तापमान
रायपुर 39.6 27.2
बिलासपुर 37.4 25.5
जगदलपुर 39.7 25.0
अंबिकापुर 37.5 23.0
पेंड्रा रोड 35.9 22.0
स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस में लापरवाही पर ईईएसएल का ठेका निरस्त
21 Apr, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा में मंत्री शिव डहरिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने और इसकी मरम्मत करने के लिए अनुबंधित एजेंसी ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड) का ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया है। ईईएसएल कंपनी प्रदेशभर में 60 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के संधारण का काम देख रही है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नगर निगम सहित प्रदेश के अधिकांश निकायों से यह शिकायत आ रही थी कि स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रहा है। इसे ठीक करने के लिए ईईएसएल के अधिकारियों को बार-बार पत्र लिखा गया, लेकिन गंभीरता नहीं दिखाई गई।
समीक्षा बैठक में मंत्री डहरिया के सामने अधिकारियों ने कंपनी की पोल खोली तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने के मामले में चिरमिरी नगर निगम के आयुक्त को कारण बताओ नोटिस और बड़े बचेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया गया है।छह माह के बाद प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा शुरू हुई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई नगर निगम में योजनाओं की राशि जारी कर दी गई है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं और भेंट मुलाकात की घोषणाओं को भी पूरा करने की दिशा में ठोस पहल नहीं की गई है।
मंत्री डहरिया ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न् सभाओं, बैठकों एवं कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं पर प्राथमिकता से अमल किया जाए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएम द्वारा की गई घोषणाओं और उनके विकास कार्यों के लिए सभी नगरीय निकायों को 10 मई तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों में पेयजल की कमी और स्ट्रीट लाइट बंद होने की कई शिकायतें मिली थी।
छत्तीसगढ़ में फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, वाहन को किया आग के हवाले
21 Apr, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आए दिन नक्सलियों के उत्पात मचाने की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर नक्सलियों ने नारायणपुर जिले मे दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाते हुए आमदई खदान के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।इस हादसे में वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। उन्होंने इस घटना को नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर कापसी गांव के पास घटना को अंजाम दिया है।
ओरछा मार्ग पर लगभग 15 किलोमीटर दूर गांव कापसी में सुबह चार बजे लगभग आमदई माइंस के लिए वाहन जा रहा था। लेकिन वाहन कुछ देर के लिए रास्ते में रुका था।इसी दौरान लगभग 8 से 10 की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे और नक्सलियों ने वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर को वहां से भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने डीजल टैंक को फोड़कर और पूरी गाड़ी में डीजल का छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है, सड़कों पर आवाजाही रुकी हुई है। नक्सलियों ने वहां बैनर लगा कर आमदई माइंस में काम का विरोध किया है। बीते दिनों में भी नक्सलियों ने बेनर पोस्टर चस्पा कर आमदई खदान को रद्द करने व निको कम्पनी से जुड़े लोगों को मार भगाने की कोशिशें की है।
गौठानों में पशुओं के लिए चारा, पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: मुख्यमंत्री बघेल
20 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के 10 हजार से अधिक गौठानों में गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए चारा पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गौठानों का भ्रमण कर वहां पैरा के साथ ही हरे चारे, शेड और पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों के आश्रित गांवों में भी मांग अनुसार गौठान की स्वीकृति दी जाए।
मुख्यमंत्री बघेल ने आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत् से पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 4 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन अंतरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौठान में होने वाली आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए अनिवार्य रूप से गौठान समितियों की बैठक करायी जाए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर कि राज्य के आधे से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए कहा कि नहरों से तलाबों में पानी भरने का काम त्वरित गति से करें, जिससे पानी की उपलब्धता रहेगी और जल स्तर बढ़ेगा। कार्यक्रम को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी संबोधित किया।
गौरतलब है कि प्रदेश की 11 हजार पंचायतों में 10 हजार 6 सौ नब्बे गौठान स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से 10 हजार से अधिक गौठान पूर्ण हो गये हैं। इन गौठानों में 5 हजार 3 सौ 98 गौठान स्वावलंबी हो गये हैं, जिनके द्वारा गोबर खरीदने के लिए 50 करोड़ 82 लाख रूपये की सहायता दी गई है। एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक गौठानों में कुल 1.30 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है। जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को अंतरित की जाने वाली 2.59 करोड़ रूपए की राशि में से 1.24 करोड़ की राशि कृषि विभाग द्वारा तथा 1.67 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया गया है।
प्रदेश के 49 गौठानों में गोबर से पेंट तैयार करने की इकाई स्वीकृत की गई है जिसमें से 34 इकाईयां की स्थापना की जा चुकी है। 32 इकाई मेें पेंट का उत्पादन किया जा रहा है। इन इकाईयों से 87 हजार 8 सौ 27 लीटर पेंट की उत्पादन किया गया है तथा 47 हजार 5 सौ 47 लीटर पेंट के बिक्री से 97.08 लाख रूपये की आय अर्जित की गई है। राज्य के 33 जिलों के गौठानों में 20.20 लाख क्विंटल पैरा और 7 हजार 8 सौ 59 गौठानों में पानी की व्यवस्था की गई है।
गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को अब तक लगभग 439 करोड़ 73 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। राज्य में 15 अप्रैल 2023 तक गौठानों में 112.34 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर विक्रेताओं से आज की राशि अंतरण के पश्चात क्रय किए गए गोबर के एवज में 224 करोड़ 68 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आज किये गये 1.81 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद 192.65 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है।
इस अवसर पर वर्चुअल रूप से वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा एवम विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।