छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
दिव्यांगों की मदद : मनोज और देवलाल को ट्राइसिकल व सुंदरलाल को मिला श्रवण यंत्र
24 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खैरागढ़ : नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। जिला निर्माण के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पात्र दिव्यांगों को तेजी से सुविधाएं मिलने का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिलाधीश ने जिला कार्यालय परिसर में दो दिव्यांग को ट्राइसिकल और एक को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
मनोज और देवलाल को ट्राइसिकल व सुंदरलाल को मिला श्रवण यंत्र
"जिला के पात्र दिव्यांगजनों को शीघ्रता से सहायक उपकरण उपलब्ध कराएं-डॉ. जगदीश सोनकर'
केसीजी कलेक्टर ने समाजकल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि "जिला के पात्र दिव्यांगजनों को शीघ्रता से सहायक उपकरण उपलब्ध कराएं।" जिला में समाजकल्याण विभाग की सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिसर में दो दिव्यांगों मनोज कुमार जोशी पिता कृपाराम जोशी 41 वर्ष निवासी ग्राम दामरी, खैरागढ़ और देवलाल वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा 42 वर्ष निवासी कटंगीखुर्द, खैरागढ़ को कलेक्टर द्वारा सहायक उपकरण ट्राइसिकल प्रदान किया गया। इसी क्रम में खैरागढ़ के ग्राम सलिहा निवासी 77 वर्षीय श्रवण बाधित दिव्यांग सुंदरलाल वर्मा पिता कन्हैया को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर के हाथों उपकरण पाकर दिव्यांगो के चेहरों पर झलकी खुशियाँ
जिला परिसर में कलेक्टर के हाथों से ट्राइसिकल और श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगो के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। जिले के अब तक दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुरूप सामग्री प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर तीनो ही अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान केसीजी समाजकल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम, अन्य कर्मचारी और दिव्यांगजनो के रिश्तेदार उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
24 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुन्ड्रा के ग्राम पंचायत नागम तथा धमतरी जिले के नगरी पंचायत के ग्राम सांकरा को पुरस्कृत किया गया। ग्राम पंचायत नागम को गरीबी उन्मूलन एवं आजीविका संवर्धन श्रेणी में तथा सांकरा को स्वस्थ पंचायत थीम में पुरस्कृत किया गया। इन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के साथ ही 50-50 लाख रूपए की राशि भी प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्याें के लिए 43 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिये गये। छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जिन्हें एक से अधिक पुरस्कार आज प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत नागम के सरपंच भंडारी राम पैकरा तथा ग्राम पंचायत सांकरा की सरपंच शशि ध्रुव ने केंद्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास गिरिराज सिंह के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते और केन्द्रीय राज्य मंत्री पंचायत राज कपिल मोरेश्वर पाटिल भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नागम में गरीबी उन्मूलन के लिए ग्रामवासियों को मनरेगा के अंतर्गत अधिकाधिक जाब कार्ड प्रदान करने, शतप्रतिशत पारिश्रमिक प्रदाय करनेे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने, स्वसहायता समूहों की महिलाओं के आय में वृद्धि के लिए तथा ग्रामवासियों को आईटीआई जैसी संस्था के माध्यम से कौशल विकास कराने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत सांकरा में गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव, बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करने, ग्राम सभा, महिला सभा एवं बालसभा में बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा करने के लिए , बीमारी जैसे टायफाइड, मलेरिया, टीबी आदि बीमारियों से बचाव हेतु प्रचार, प्रसार करने एवं टेलीमेडिसीन के माध्यम से अच्छा कार्य करने पुरस्कृत किया गया।
यह पुरस्कार इसलिए भी काफी मायने रखता है क्योंकि देश भर की ढाई लाख से अधिक ग्राम पंचायतों ने इस पुरस्कार के लिए नामांकन भरा था। इसमें छत्तीसगढ़ की 11658 ग्राम पंचायतें शामिल थीं। इनमें से 43 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के लिए देश भर से चुना गया। इस पुरस्कार के लिए 9 श्रेणियों में थीम रखी गई थी। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव गौरव सिंह, सीईओ जिला पंचायत रायपुर आकाश चिकारा, सीईओ सरगुजा विश्वदीप यादव, उप संचालक दिनेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 567 यूनिट रक्त का संकलन
24 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा नुवोका सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संजीवनी अस्पताल, सोनाडीह सीमेंट प्लांट में आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए 800 लोगों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 567 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा और नुवोका सीमेंट प्लांट सोनाडीह के प्लांट प्रमुख ने भी रक्तदान किया। दोनों ने कर्मचारियों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. सत्यनारायण पाण्डेय ने शिविर में पहुंचकर प्लांट के कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। स्टेट कन्सल्टेंट सुदीप श्रीवास्तव ने शिविर में रक्तदान के महत्व और जरूरत के बारे में बताया। उन्होंने अपने उत्साहजनक शब्दों से लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर राजधानी में आयोजित होगा श्रम सम्मेलन
24 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम के सम्मान के लिए और प्रदेश के विकास को गति देने में श्रमिकों की विशेष भूमिका को देखते हुए राजधानी रायपुर में श्रमिक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय शासन द्वारा लिया गया। स्थानीय साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित सम्मेलन में प्रदेशभर के श्रमिक हिस्सा लेंगे। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जिन हितग्राहियों को लाभ पहुंचा है, उनका सम्मान भी सम्मेलन के माध्यम से किया जाएगा।
इसके साथ ही राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 02 मई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा 3 मई को ग्राम कोटवार, पटेल और होम गार्ड्स का सम्मेलन आयोजित होगा। इन आयोजनों की तैयारियों के सिलसिले में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
मुख्य सचिव ने कहा कि श्रम सम्मेलन हेतु जिम्मेदारी श्रम विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन सम्मेलन की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग और ग्राम कोटवार, पटेल तथा होम गार्ड्स सम्मेलन की जिम्मेदारी राजस्व एवं गृह विभाग की होगी। सभी कार्यक्रमों का समन्वय श्रम सचिव अमृत खलखो करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि हमेशा से हमारे प्रदेश के श्रमिक कड़ी मेहनत करते हैं और सुबह बोरे-बासी खाकर काम पर निकलते हैं। बोरे और बासी छत्तीसगढ़ का परंपरागत खाद्य पदार्थ हैं। यह हमारी मेहनतकश संस्कृति से जुड़ा खाद्य पदार्थ है और गर्मियों में कड़ी मेहनत के लिए तैयार करता है। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप श्रमिक दिवस के दिन हम अपने इस लोकप्रिय खाद्य परंपरा के अनुरूप जिलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें, जिसमें बोरे-बासी का स्वाद लेकर नागरिक श्रम के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।
आज हुई बैठक में श्रम विभाग के सचिव अमृत खलखो, राजस्व विभाग के सचिव एनएन एक्का, गृह सचिव अरुण देव गौतम, संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम रायपुर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बीजापुर में डिवाइडर से टकराई पिकअप, 24 लोग घायल
24 Apr, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर | नेलसनार से धर्मापुर लौट रहे पिकअप वाहन बीजापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन लोगों को ज्यादा चोट लगी हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है।जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे के करीब नेलसनार से सगाई कार्यक्रम से धर्मापुर लौट रही पिकअप वाहन बीजापुर पहुंचते ही कलेक्ट्रेट के सामने डिवाइडर से जा टकराई। इससे वाहन में बैठे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से कडती चिन्नाक्का को कमर में, इरपा राजू को सर में व इरपा चन्द्रू को सर व हाथ मे चोट लगी है।
अन्य को मामूली चोट पहुंची हैं। सभी का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम को जैसे ही घटना की खबर लगी वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम ने बताया कि नेलसनार से सगाई कार्यक्रम कर ये धर्मापुर लौट रहे थे। इसी बीच कलेक्ट्रेट के सामने डारापारा चौक के पास वाहन डिवाइडर से टकरा गई और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन धर्मापुर के सूरज सरकार की है। घटना के बाद से वाहन चालक फरार है।
थाने के पास बैठकर आईपीएल मैचों पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार
24 Apr, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ | आईपीएल शुरू होते ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर चक्रधर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित चंद्रा पैराडाईज (अपार्टमेंट) के छठवें माले में चल रहे क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई की है।चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने रात में चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर रेड की कार्रवाई कर एक खाईवाल समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर सट्टा के लिंक को जोड़ते हुए सट्टा रैकेट के मुख्य खाईवाल अमन नथानी निवासी गंज पीछे खरसिया को धर दबोचा।पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम 13,650 रुपए मोबाइल पर मिले 87,200 रुपए तथा क्रिकेट सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप, टीवी, मोबाइल, जिओ वाईफाई, एटीएम, आधार कार्ड तथा सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त कर आरोपियों पर अजमानतीय छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 7 और धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम पहुंची छत्तीसगढ़, गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी
24 Apr, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम देश के कई राज्यों में गुड्डू मुस्लिम की तलाशी कर रही है, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। उमेश पाल हत्याकांड में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुड्डू मुस्लिम की पुरी के बाद ओड़िशा के बरगढ़ में लोकेशन ट्रेस की गई।यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ महासमुंद के एक पुराने बदमाश के साथ गुड्डू मुस्लिम के काफी अच्छे संबंध है। इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन बरगढ़ और भठली के बाद सोहेला में मिली थी। बता दें कि सोहेला के बाद गुड्डू मुस्लिम की उत्तरप्रदेश पुलिस को कहीं और लोकेशन नहीं मिली है।
यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन छत्तीसगढ़ सीमा के आसपास मिली है। बता दें कि राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सोहेला क्षेत्र के गांव सरिया से सटा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि एसटीएफ के आने की सूचना मिलने के बाद गुड्डू मुस्लिम ओडिशा से भागकर छत्तीसगढ़ के रास्ते किसी दूसरे राज्य में फरार हो गया होगा।उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम रखा गया है। स्पेशल टास्क फोर्स इसकी तलाश में जुटी हुई है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार है।
चिरायु से 10 वर्षीय सीमा के जन्मजात विकृति का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
23 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की चिरायु टीम को लगातार सफलता मिल रही है। पिछले सप्ताह में भावेश के बाद इस सप्ताह भी चिरायु से 10 वर्षीय सीमा के हाथ की विकृति का निःशुल्क सफल ऑपरेशन हुआ है।
जिला मुख्यालय सारंगढ़ से दूर ग्राम झिलगिटार के प्राथमिक विद्यालय में चिरायु टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पाया कि 10 वर्षीय बच्ची सीमा जिसके दाहिने हाथ की कोहनी 90 डिग्री के एंगल से मुड़ी हुई है जो सीधा नहीं हो रही थी, जिसे मेडिकल भाषा में कॉंट्रेक्चर ऑफ राइट एल्बो या डिस्टल ऑर्थोग्रैपोसिस ऑफ राइट एल्बो के नाम से जाना जाता है। चिरायु टीम ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आईडी 1030752804 से रायपुर रिफर किया। 13 फरवरी 2023 को डॉ रमन श्रीवास्तव (पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक) के मार्गदर्शन में डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कर 16 फरवरी 2023 को प्रथम बार सर्जरी/कास्टिंग की गई। कुछ दिनों बाद कास्टिंग ओपन कर सॉफ्टनेस देखा गया। ऑपरेशन के पहले बीच में 6 बार बुलाकर कास्टिंग की गई थी। दो माह के बाद में 11 अप्रैल और 15 अप्रैल 2023 को डीकेएस के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जन के सुपरविजन में भर्ती कर एल्बो सॉफ्ट टिसू रिलीज सर्जरी पूरी की गई। बच्ची अब सामान्य बच्चों की तरह अपने हाथ को पूरी तरह से सीधा कर पाएगी और उसके जीवन में उमंग भरी खुशियां लौट के आ गई है।
अमूमन निजी अस्पतालों में ऐसे ऑपरेशन से लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं किंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 'चिरायु' के तहत सीमा के हाथ का ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। माता-पिता और परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कलेक्टर, चिरायु स्वास्थ्य कार्यक्रम और चिरायु टीम का प्रशंसा कर धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि सीमा के हाथ के सफल ऑपरेशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के बीएमओ, डीपीएम, जिला नोडल अधिकारी (चिरायु) व समस्त चिरायु टीम सारंगढ़ का अहम योगदान रहा है।
बेरोजगारी भत्ता की राशि से किसान का बेटा करेगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
23 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : बेहतर और सुरक्षित भविष्य बनाना हर युवा का सपना होता है और इस मुकाम तक पहुंचने का एक मार्ग है पढ़ाई। क्योंकि ज्ञान ही है जो व्यक्ति को सर्वोच्च शिखर तक ले जाता है। देश में ऐसे कई विभूतियां हुई है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद ज्ञान प्राप्त कर देश के उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा की है या कर रहे है। संपन्न परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु वे सभी सुविधायें समय पर बिना किसी रूकावट के प्राप्त हो जाती है, किन्तु कुछ ऐसे भी परिवार होते हैं जिनके बच्चे पढ़ना तो चाहते है, किन्तु आर्थिक स्थिति या पारिवारिक बोझ अधिक होने के कारण उनके माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही परिवार और बेरोजगार युवाओं की समस्याआें पर संवेदनशीलतापूर्वक विचार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार भत्ता योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत् प्रदेश के सभी पात्र बेरोजगार युवाओं को 2 हजार 500 रूपये प्रतिमाह उनके खातें में अंतरित किये जायेंगे, जिससे इन युवाओं को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
धमतरी जिले के ग्राम पुरी में रहने वाले बेरोजगार युवक प्रणय साहू ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार का बेटा है। उसके पिता अपने 4 एकड़ खेत में खेती-किसानी का काम कर उसकी पढ़ाई बीएससी उद्यानिकी में करवा रहे हैं और प्रणय खुद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, ताकि अच्छी नौकरी पाकर वह अपने परिवार की जिम्मेदारियों में सहयोग प्रदान कर सके। आज के इस प्रतियोगी समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें खरीदने और फीस आदि भरने में बहुत अधिक खर्च होता है, और घर की परिस्थिति को देख पिता जी से इन सब के लिए पैसे मांगने की हिम्मत नहीं होती। लेकिन अब इन सब की जिम्मेदारी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ले ली है। उन्होंने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सुनहरा भविष्य गढने के लिए बेरोजगार भत्ता योजना की शुरूआत जो की है। इस योजना की जानकारी मिलने पर उसने ऑनलाईन पंजीयन कर उसने अपने दस्तोवजों का सत्यापन कराया है और अब वह बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र हो गया है। प्रणय कहता है कि बेरोजगारी भत्ता योजना से मिलने वाले इन पैसों का सदुपयोग वह प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, फीस और कोचिंग आदि में करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपने सपनो को पूरा करने में मिलेगी मदद। प्रणय अपनी और सभी बेरोजगार युवाओं की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दे रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के बेरोजगारों को 25 सौ रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तथा योजना के अमल के बाद धमतरी जिले के युवाओं में इस योजना का लाभ लेने के लिए जोश देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। अब तक जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड तथा नगरी और सभी नगर पंचायतों क्षेत्रों से 5 हजार 334 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो गए है। अब तक 3 हजार 961आवेदन अनुशंसित किए गए है, जिसमे से 2 हजार 849स्वीकृत किये गए हैं।
टवर स्कूल में हुआ दूसरे ज्ञान मॉक टेस्ट का आयोजन, 267 विद्यार्थी हुए शामिल
23 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ : जिले के युवाओं में लगन और प्रतिभा को देखते हुए उन्हें उचित अवसर और एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल एवं सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन पर पीएससी, आईएएस एवं व्यापम परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए आज पूर्वान्ह 11 बजे नटवर स्कूल रायगढ़ में दूसरे मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि आज हुए मॉक टेस्ट में कुल 267 विद्यार्थी शामिल हुए। 100 नंबर का पेपर था, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे गये थे। टेस्ट एक घंटे तक चला। विगत दिवस 16 अप्रैल को भी मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस तरह दोनों मॉक टेस्ट में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर 100 प्रतियोगी बच्चों का चयन मेरिट अंको के आधार पर किया जायेगा। चयनित छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। मॉक टेस्ट में सीजी पीएससी एवं व्यापम परीक्षा के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे। माक टेस्ट का मॉडल आंसर जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in पर अपलोड की गई है। इस संबंध में किसी भी परीक्षार्थी को कोई दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 25 अप्रैल 2023 शाम 5 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कलेक्टर कार्यालय परिसर, रायगढ़ में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इस दौरान डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुनेश्वर पटेल एवं भूपेन्द्र पटेल, संस्था प्राचार्य रूबी वर्गीस एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।
ये है मॉडल ऑसर
(1)लोहा, (2)बाणभट्ट, (3)आगरा दिल्ली पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में, (4) आठ तेलुगू कवि, (5) तात्या टोपे, (6)जवाहर लाल नेहरु, (7) किचलु और सत्यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए, (8) प्रान्तों में दोहरा शासन, (9)आयरलैंड, (10)जूनागढ़, हैदराबाद एवं जम्मू-कश्मीर, (11)अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, (12)1,2,3, (13) कथन 1 और 2, (14) दादा भाई नौरोजी, (15)वित्त मंत्रालय, (16)जेम्स विल्सन (17) LIGHT AMPLIFICATION BY STIMULATED EMISSION OF RADIATION,(18)एलुमिनियम, (19) साइटोकाईनिन, (20)एंड्रीनेलिन, (21)सभी सही हैं, (22)एस.चन्द्रशेखर, (23)ओमान की खाड़ी, (24)मणिपुर, असम, (25) 3,167, (26) 1, 2 एवं 3 सही है, (27)जगदलपुर, (28) बलरामपुर, (29)1 मई, (30)मोहन शुक्ल, (31) केवल 1, (32)बघेलखण्ड पठार, (33) छत्तीसगढ़ में मानसून बंगाल की खाड़ी से आता है, (34)खैरागढ़, (35)मनियारी, (36)मलाजकुंडम जलप्रपात, (37)केलो सिंचाई परियोजना, (38)खुरसेल घाटी, (39)बारनवापारा अभ्यारण्य, (40)मिनीमाता जल विद्युत परियोजना, (41)दुर्ग, (42)कान, (43)रायगढ़, (44)कल्याणसाय, (45)ठाकुर प्यारेलाल सिंह, (46) राजा ललित सिंह, (47)मुनगा, (48)छिपकली, (49)सभी सत्य हैं एवं (50)केवल 1 और 2 है।
मुख्यमंत्री ने किया कृषक सभागार भवन, नव निर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि कैम्प कार्यालय का उद्घाटन
22 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया कृषक सभागार भवन, नव निर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि कैम्प कार्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है 70 से 80 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं
इन चार सालों में कृषि उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि हुई है
छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में खासकर आदिवासी अंचलों में कोदो, कुटकी, रागी का उत्पादन करते हैं । छत्तीसगढ़ सरकार ने कोदो औऱ कुटकी का समर्थन मूल्यनिर्धारित किया और उसकी खरीदी की व्यवस्था भी की है
बस्तर कॉफी अब काफी लोकप्रिय हो रहा है हम उसकी मांग की पूर्ति भी नहीं कर पा रहे हैं
बस्तर क्षेत्र में पहले किसान मिर्ची की तोड़ाई के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाया करते थे । अब किसान खुद ही बस्तर में मिर्ची की खेती कर रहे हैं
प्रदेश में उद्यानिकी एवं वानिकी के विकास के लिए भरपूर संभावनाएं हैं
छत्तीसगढ़ उद्यानिकी और वानिकी के क्षेत्र में एक बड़ा हब बनेगा देश-विदेश से लोग यहां अध्ययन के लिए आएंगे
मुख्यमंत्री ने अक्ति तिहार पर माटी पूजन कर, बीज रोपण किया ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की
22 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर गांव की माटी, देवी-देवताओं और ठाकुर देव की पूजा की और बीज बुवाई संस्कार के तहत लौकी, सेम, तोरई के बीज बोये। मुख्यमंत्री ने अच्छी फसल के लिए धरती माता से कामना करते हुए कोठी से धान के बीज लाकर पूजा की और गौ-माता को चारा भी खिलाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरती माता से राज्यवासियों के धन-धान्य से भरे रहने की कामना की। अक्ति तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कृषक सभागार भवन, नवनिर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे हम अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हैं वैसे ही धरती माता की भी चिंता करनी चाहिए। हमें कृषि में रासायनिक खाद का उपयोग कम कर जैविक खेती की तरफ बढ़ना चाहिए। हम जो भी सुविधा ले रहे हैं सभी प्रकृति से मिल रही हैं। अक्ति और माटी पूजन त्यौहार धरती के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का त्यौहार है। हमें यह सोचना चाहिए कि प्रकृति से हम जितना ले रहें हैं उसके बदले में धरती को क्या वापस कर रहे हैं। अक्ति त्यौहार के अवसर पर खेती-किसानी का कार्य शुरू करने के लिए धरती माता से प्रार्थना कर हम उनसे अनुमति लेते हैं तब कुदाल चलाते हैं। धरती माता को जो क्षति होती है उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषि अभियांत्रिकी के पृथक संचालनालय बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने अक्ति तिहार और भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने ही अक्षयपात्र का निर्माण किया था। ऐसा माना जाता है कि भगवान परशुराम ने कृषि के क्षेत्र में भी कई शोध किए। उनका फरसा युद्ध के साथ खेती-किसानी में भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है यहां कि 70 से 80 प्रतिशत लोग आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित होने के कारण राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई नई योजनाएं संचालित कर उन्हें समृद्ध करने का कार्य किया है। इससे इन चार सालों में कृषि उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसान 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान बेच सकेंगे, इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण राज्य में धान का उत्पादन 107 लाख मीट्रिक टन हो चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोदो औऱ कुटकी का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है और उसकी खरीदी की व्यवस्था भी की है। छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में खासकर आदिवासी अंचलों में कोदो, कुटकी, रागी का उत्पादन करते हैं। छत्तीसगढ़ उद्यानिकी और वानिकी के क्षेत्र में एक बड़ा हब बनेगा देश-विदेश से लोग यहां अध्ययन के लिए आएंगे। मुख्यमंत्री ने धरती माता की रक्षा करने और जैविक खाद्य का उपयोग करने, आने वाले पीढ़ी के लिए साफ पानी, शुद्ध हवा बचाने की शपथ दिलाई।
इंदिरा बीज ब्रांड को लॉन्च किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इंदिरा बीज ब्रांड को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इंदिरा बीज ब्रांड कृषकों के लिए लाभकारी होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषि शोध पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जब गोबर खरीदी की शुरुआत की तो लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन आज साढ़े 3 लाख लोग गोबर बेच रहे हैं और 230 करोड़ रुपए उनके खाते में पहुंच चुका है। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मिलेट्स कैफे संचालित हो रहा है और जल्द ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और एम्स के बीच हुए समझौते के अनुसार एम्स में भी मिलेट्स कैफे खुलेगा इससे वहां मरीजों को मिलेट्स से बने पोषक आहार दिए जा सकेंगे। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, नाफेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक उन्नीकृष्णन कुरूप, उद्यानिकी विभाग के संचालक माथेश्वरण डी. उपस्थित थे।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि आज के दिन हम धरती की पूजा करते हैं । आज के दिन खेतों में बीज डालने का मुहूर्त होता है। यह हम वर्षों से गांव में करते आ रहे हैं। आज अक्ति के दिन इस अवसर पर हमने विशेष आयोजन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की उस परंपरा को पुनर्जीवित किया है जो हमारी मूल परंपरा थी। हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण कृषकों की संख्या बढ़ी, उत्पादन भी बढ़ा इसका ही परिणाम है कि हमारे द्वारा 170 मीट्रिक टन धान की खरीदी की, जो देश में अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। साथ ही कार्यक्रम को कुलपति गिरिश चंदेल, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में साथ ही कृषि विश्वविद्यालय डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया गया और कृषि आधारित साहित्य का विमोचन किया गया। किसानों को बीज और पौध सामग्री वितरित की गई। मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को बेमेतरा जिले के महिला समूहों द्वारा बनाए गए अल्सी से बने जैकेट भेंट की।
छत्तीसगढ़ में उत्साह के साथ मनाई जा रही ईद, सीएम बघेल ने ईदगाह पहुंचकर दी मुबाकरबाद
22 Apr, 2023 08:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में आज नमाज अदा की गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह पहुंचकर ईद की बधाई दी है। लोगों से गले मिलकर उन्हें शांति और सौहार्द्र के इस पर्व की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा, आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन के त्यौहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद। यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ करते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा रायपुर महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित कई लोग भी ईदगाह पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी है। शहर-ए-काजी मौलाना मोहम्मद अली फारूकी ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में 29वें रोजे पर यदि चांद दिखाई देता है तो 30 वें दिन ईद मनाने का रिवाज है। चूंकि चांद का दीदार हो गया इसलिए शनिवार को ईद मनाएंगे। राजधानी में 50 से अधिक मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज होगी। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग मस्जिदों में प्रत्येक 15 से 30 मिनट के अंतराल पर नमाज होगी। मुख्य नमाज लाखेनगर स्थित ईदगाहभाठा मैदान में होगी।
फिकरा निकाल फर्ज अदा करें
मौलाना फारूकी ने कहा कि ईद पर फिकरा निकालना प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है। फिकरा में एक व्यक्ति पर कम से कम दो किलो 200 ग्राम गेहूं या इसकी कीमत गरीब बच्चों के लिए देनी होती है। यदि कोई गेहूं न दे तो उसकी कीमत मदरसा में अदा कर सकता है। एक परिवार में जितने भी सदस्य हों, प्रत्येक सदस्य को फिकरा अवश्य देना चाहिए।
युवतियों ने रचाई मेहंदी
ईद से पहले हाथों में मेहंदी रचाने के लिए पार्लरों में भीड़ लगी रही। रात्रि में इत्र, टोपी, सेवइयां, नए वस्त्र खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहक उमड़े।
रायपुर के इस मंदिर में कीजिए भगवान विष्णु के पांचवें अवतार के दर्शन
22 Apr, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित चंदखुरी में 22 से 24 अप्रैल तक 'माता कौशल्या महोत्सव' मनाया जाएगा। तीन दिनों तक यहां सांस्कृतिक छटा बिखरेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश-प्रदेश के नाम गिरामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। सीएम भूपेश बघेल अक्षय तृतीया त्यौहार पर भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या की मायका चंदखुरी में इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान यहां बने पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन करेंगे। इस कैफे में सैलानी छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकेंगे।
कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए भव्य और आकर्षक मंच बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से तैयार पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन करेंगे। सैलानी पयर्टन कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित मिलेट्स कैफे का आनंद ले सकेंगे।
यहां पर श्रद्धालुओं को एक नए रोमांच का अनुभव देखने को मिलेगा। राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत चंदखुरी के कौशल्या धाम परिसर में 10 करोड़ की लागत से तैयार वॉटर, लेजर, लाइट एवं साउंड शो शुभारंभ होगा। सीएम भूपेश इसका उद्घाटन करेंगे। श्रद्धालु माता कौशल्या धाम में वाटर, लाइट एवं लेजर शो के माध्यम से भगवान राम के वनवास और वनगमन पथ की कहानियों को सुन और देख सकेंगे। इस शो में माता कौशल्या के जीवन चरित्र को दिखाया जाएगा।
इंसानियत हुई शर्मसार ! दो आरोपियों ने 7 साल की बच्ची से की हैवानियत
22 Apr, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोरबा में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई। बच्ची के परिवारजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह पूरी घटना कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां मासूम बच्ची का परिवार किराए के मकान पर रहता था और वे लोग अपने जीवन-यापन के लिए कूड़ा बीनने का काम करते थे। इस घिनौनी वारदात के समय बच्ची का परिवार काम पर था। तभी आरोपियों ने इस कुकर्म को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तब ही दोनों आरोपियों ने मासूम को चॉकलेट का लालच दिया और वह उसे अपने साथ गोदाम में ले गए और आरोपियों ने वहां बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया।आरोपियों ने बच्ची के साथ वहां दुष्कर्म किया। इस घटना से बच्ची पूरी तरह से सहम गई। बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी दोनों युवक बच्ची को चॉकलेट के बहाने एक गोदाम के अंदर ले गए थे। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची रोती हुई घर पहुंची तब परिजनों ने बच्ची से कारण पूछा और उन्हें इस घटना की सूचना मिली।
परिजनों ने तुंरत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया और दोनों ही आरोपियों शिवकुमार और हरिनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है।