छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
Weather: मौसम विभाग ने रायपुर सहित 10 जिलों में यलो अलर्ट किया जारी
26 Apr, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में थोड़ी ठंडकता बनी रही। हालांकि मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट रहा, लेकिन उमस में बढ़ोतरी हो गई।मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को इस उमस से राहत मिलने के आसार हैं और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बस्तर क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट व रायपुर सहित 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह पूरा सप्ताह थोड़ा राहत भरा रहने के आसार हैं।संभावना जताई जा रही है कि एक मई से गर्मी में बढोतरी शुरू होगी। मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, हालांकि आंशिक रूप से बादल छाने की वजह से उमस भी रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।
बारिश की वजह से जाम में फंसे होने से एंबुलेंस में दो मरीज की मौत
26 Apr, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा। डायवर्शन बह जाने से जिला दंतेवाड़ा से सुकमा तेलंगाना बैलाडिला जाने वाली स्टेट हाइवे सड़क पिछले 12 घंटे से बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई। जिसमें दर्जनों यात्री बस भी फंसी हुई है। ये जाम कुम्हाररास के पास लगा हुआ है। वहीं कुआकोंडा से मरीजों को लेकर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल जा रही एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसे होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाई। जिससें दो मरीजों की रास्ता बंद होने से मौत हो गई है। बता दें कि ये सब मंगलवार रात जोरदार बारिश होने की वजह से हुआ है। ये मार्ग कब तक खुलेगा इसी बात की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
दरअसल, दंतेवाड़ा से बैलाडिला के बीच सड़क बनाई जा रही है। साथ ही पुल पुलियों का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसके लिए जगह जगह डायवर्शन बनाए गए हैं। ये डायवर्शन कच्चे बनाए गए हैं। मंगलवार रात क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से डायवर्शन बह जाने से रास्ता बंद हो गया है। वहीं 12 घंटे सड़क बंद की खबर के बाद भी ठेकेदार सहित शासन प्रशासन नदारद है। जाम स्थल पर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वहीं सड़क बहाल होने में अभी और कई घंटे लगने की बात कही जा रही है।
बारिश के कारण फैली मिट्टी पर फिसलकर गिरे बाइक सवार
26 Apr, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पोंड़ी-बिलासपुर नेशनल हाईवे मंगलवार को सारी रात जाम रहा। शाम से शुरू हुई बारिश के चलते सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही मिट्टी हाईवे पर फैल गई। इससे कीचड़ ही कीचड़ हो गया। निर्माण कार्य जारी है। इससे दोनों ओर से वाहन फंसे रहे। बाइक सवारों ने निकलने का प्रयास किया तो वह भी गिर पड़े। इसके बाद कई लोग वाहन खड़े कर पैदल ही गए। अगले दिन बुधवार सुबह जब धूप निकली तो आवाजाही शुरू हो सकी। फिलहाल अब स्थिति सामान्य हो गई है और जाम खुल गया है।दरअसल, बिलासपुर से पंडरिया से पोंडी मुख्य मार्ग अब स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे 130ए बन चुका है। इसके चलते यहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है।
वहीं बिलासपुर-तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोंडी में टू लेन बायपास निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 351.19 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। इन निर्माण कार्य में बहुत मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत पांडातराई से पंडरिया के बीच पुल के पास हो रही है। थोड़ी सी बारिश में ही पूरे इलाके में हाईवे पर स्थिति बिगड़ जाती है।नगर पंचायत पंडरिया से ग्राम पोंडी तक का सफर काफी धीमा है। साथ ही यह जोखिम भरा भी है। मार्ग पर केवल छोटे नहीं, बल्कि बड़े-बड़े गड्ढे भी मौजूद हैं। लगातार बारिश हुई तो गड्ढों का आकार और बढ़ गया। साथ ही पानी भर जाने के कारण पता ही नहीं चलता कि गड्ढा है कितना बढ़ा है। इसके चलते छोटे-मोटे हादसे तो आए दिन होते रहते हैं। शाम करीब 6 बजे से शुरू हुई बारिश ने सड़क की हालत और बिगाड़ दी। रात भर पानी बरसता रहा और लोग बाइक सवारों के साथ ही पैदल जाने वाले लोग भी हाईवे पर गिरकर चोटिल होते रहे।
महिला ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
26 Apr, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर जिले के पखांजुर में छेड़छाड़ की घटना से परेशान महिला ने पुलिस पर प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए आज पखांजुर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि मामला दर्ज करवाने के दौरान पुलिस ने जांच के लिे महिला का मोबाइल लिया था और कागज में मोबाइल वापसी सम्बंधित दस्तावेजों पर महिला से हस्ताक्षर करवा लिया, लेकिन अब पुलिस मोबाइल वापस नहीं किया है।
आरोप है कि पुलिस के जवान मोबाइल लेकर घूम रहे हैं और आरोपी के साथ बैठकर पार्टी और जश्न मना रहे हैं। इसके अलावा पुलिस के जवान महिला के घर सुबह शाम पहुंचकर महिला को परेशान कर रहे हैं जिससे परेशान महिला आज पखांजुर एसडीएम के सामने अपनी दो बच्चियों के साथ धरने पर बैठी है। दरअसल, महिला ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल में उसका पड़ोसी अश्लील फोटो भेज उससे शरीरिक संबंध बनाने दबाव बनाता है। पुलिस ने जांच के लिए महिला का मोबाइल लिया किया था।
एक लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण, सरकार पुनर्वास नीति के तहत करेगी मदद
26 Apr, 2023 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान कवासी देवा के रूप में हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
भ्रष्टाचार को सबसे ज्यादा BJP का संरक्षण, CM बोले- 'हमारे नेता तो बस बेल में है, जो जेल में थे, वो आज देश के गृहमंत्री हैं'
25 Apr, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । भाजपा की चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर निशाना साधा है। आईआईआईटी के दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा प्रदेश संगठन से लेकर केंद्रीय नेताओं को कठघरे में खड़ा किया। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के बंगला खाली करने और भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि हमारे नेता तो बस बेल में है, जो जेल में थे, वो आज देश के गृहमंत्री हैं। चिटफंड कंपनी बनाकर मनी लांड्रिंग की गई है। इसकी जांच के लिए पत्र लिखा है, लेकिन जांच नहीं हो रही। मुख्यमंत्री ने तंज कसा कि अब समझ आ रहा है कि मनी लांड्रिंग का पैसा कहां जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि महादेव एप पर केस दर्ज किया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि जांच की आंच भाजपा नेताओं पर पड़ रही है।
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को संरक्षण भाजपा दे रही
कर्नाटक के दागी पूर्व मंत्री से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस पर आरोप लगा, उससे ही पीएम बात कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को यदि संरक्षण नहीं दिया जा रहा तो अदाणी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नही हुई। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार को संरक्षण भाजपा दे रही है।
सरोज पांडेय के बयान पर सीएम का पलटवार
भाजपा की विधानसभावार समीक्षा के बाद राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने कहा था कि कार्यकर्ता हार के बारे में पहले ही भांप गए थे। सरोज के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो पांच साल पीछे चल रहे, उन्हें पांच साल बाद याद आ रहा है। 15 साल उनको मौका मिला, लेकिन लूट-खसोट के अलावा कुछ नहीं किया। हमने जो काम किया, उसका असर ग्रामीण इलाको में देखने को मिलता है, इसलिए छत्तीसगढ़ माडल की चर्चा हो रही है।
मंत्रियों का आना-जाना लगा रहेगा
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के प्रवास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दल अपनी-अपनी तैयारी करते हैं। कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री आए थे, अब प्रभारी आए हैं, फिर केंद्रीय मंत्री आएंगे, यह तो चलता रहेगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा को माडल बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के चलते सभी अपनी कार्ययोजना बना रहे हैं।
बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवाओं में उत्साह, एक लाख से ज्यादा आवेदन, 41 हजार 465 प्रकरणों को मंजूरी
25 Apr, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। योजना के तहत केवल 24 दिनों के भीतर ही 41 हजार 465 से ज्यादा आवेदकों के प्रकरणों में बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर एक लाख 17 सौ 74 आवेदन मिले हैं और इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 63 हजार 908 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा भी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रुपये सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रुपये का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में बंद की गई बेरोजगारी भत्ता योजना में अधिकतम 22 हजार आवेदकों को ही बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया था, जबकि नई योजना के अंतर्गत पहले 24 दिनों के भीतर ही 41 हजार 465 से ज्यादा आवेदकों का भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है।
अन्य जिलों में आवेदन
कोरिया में 898, दंतेवाड़ा में 641, नारायणपुर में 403, कोंडागांव में 2051, बीजापुर में 441, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1403, बस्तर में 2071, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 929, कांकेर में 3, 420, सरगुजा में 2,519, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी- 1,013, रायगढ़ में 2,055, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 940, बेमेतरा में 3950, सक्ती में 3291, बलरामपुर में 1596, सुकमा में 582, सूरजपुर में 2387, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 2871, कोरबा में 2446 आवेदन अब तक पंजीकृत हुए हैं।
हर दिन, 24 घंटे खुला है पोर्टल
अधिकारियों के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता योजना का पोर्टल सातों दिन 24 घंटे खुला है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और ना ही पोर्टल के खुलने या बंद होने का समय तय किया गया है। आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के एक अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
युवाओं को आर्थिक संबल और स्वावलंबन प्रदान करने का काम
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 बेरोजगारी भत्ते की शुरुआत कर युवाओं को आर्थिक संबल और स्वावलंबन प्रदान करने का काम किया है। जिस दिन युवा आवेदन कर रहे हैं, दिन उनके आवेदन को मंजूरी देने का निर्देश है। आवेदन के बाद युवाओं को भत्ता मिल रहा है, इससे साफ है कि आवेदन की प्रक्रिया आसान है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा निश्चिंत होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर पाएंगे। साथ ही सरकार द्वारा रोजगार संबंधी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां की बेरोजगारी दर पिछले एक साल से एक प्रतिशत से कम है। सरकार के सर्वांगीण विकास की नीति के कारण प्रदेश में कोई भी वर्ग लाभान्वित होने से नहीं बचा है। आने वाले पांच साल में राज्य के 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का गठन किया है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में वर्षा और बिजली गिरने की आशंका, आरेंज और यलो अलर्ट जारी....
25 Apr, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को कई जिलों में बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
बेमेतरा जिले में ओले भी गिरे हैं। रायपुर में सोमवार को दिनभर उमस के बाद लोगों को शाम को राहत मिली। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। रायपुर में मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव का 36 तथा न्यूनतम कोरिया में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ, ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य-मध्यप्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका की अनियमित गति मध्य-मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। इन कारणों से मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि होने की भी संभावना बनी हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
आरेंज अलर्ट
प्रदेश के बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, मुंगेली, नारायणपुर और सुकमा में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा एक-दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।
येलो अलर्ट
प्रदेश के बालोद, बलोदाबाज़ार, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।
कांकेर : नक्सलियों के रेड कॉरिडोर पहुंचकर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
25 Apr, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर नक्सलियों का टीसीओसी कार्यक्रम चल रह रहा है और इस दौरान नक्सलियों की सक्रियता बढ़ जाती है। ऐसे समय में जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा नक्सल इलाके में पहुंचकर अंदरूनी इलाकों पर तैनात जवानों से संवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा अंदरूनी इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।
पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा जिले के अतिसंवेदशील इलाकों पर तैनात कैंप गांव मेंड्रा, महला, कटगांव और बड़ेझारकट्टा पहुंचे। पुलिस कप्तान ने सबसे पहले इन इलाकों पर तैनात जवानों से संवाद किया और उनके द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली।
एक समय था जब रामपुर, मेंड्रा और महला, नदीचुआ का नाम सुनते ही जहन में नक्सलियों का सवाल उठता था। क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों का रेड कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता था। क्योंकि अक्सर नक्सल घटनाएं इस इलाके में हुआ करती थी। तमाम गांवों में दोपहिया वाहन ही आवागमन के बेहतर विकल्प थे। लेकिन अब इलाके में सड़कों का निर्माण हो रहा है।
जिससे अब चार तिपहिया वाहनों की भी आवाजाही होने लगी है। क्षेत्र में दर्जनों सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। ताकि क्षेत्र की दिशा और दशा बदली जा सके। और यह सब संभव हो पाया है सुरक्षाबलों के मुस्तैदी से हर पांच किमी के दायरे में सुरक्षाबलों की टुकड़ी तैनात है और क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण जैसे विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान कर रहे है, ताकि कार्यों में तेजी लाया जा सके।
Accident: दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत, दो घायल
25 Apr, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सोमवार शाम 4.15 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को कवर्धा रेफर किया गया है। यह सड़क हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम लोखान मोड़ में हुआ है।कुकदूर थाना से मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में 45 वर्षीय निवासी की मौत हो गई। मृतक चैतू अपनी बाइक से पंडरिया से कुकदूर की तरफ आ रहा था। वहीं, दूसरी ओर अमरकंटक(एमपी) की तरफ से बाइक के साथ टकरा गए। इस हादसे में दोनों मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। मौके पर आने-जाने वाले लोगों ने कुकदूर थाना में जानकारी दी। इसके बाद घायलों को कुकदूर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। अस्पताल आने से पहले ही चैतू मरकाम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CM बघेल बोले अगर STF को मदद चाहिए तो हम तैयार
25 Apr, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग | हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपना 8वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह दुर्ग में मनाया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि रहे। जहां उन्होंने विश्वविद्यालय से शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।प्रदेश के मुखिया अब मुख्यमंत्री डॉक्टर भूपेश बघेल कहलाएंगे, मुख्यमंत्री को मानक उपाधि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा दी गई है। दरअसल, विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुऐ। किसानों के हितों में उनकें द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुऐ विश्व विद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानक उपाधि से नवाजा है।
साथ ही पद्मश्री से सम्मानित पंडवानी गायिका ऊषा बारले को भी इस उपाधि से नवाजा गया।जहां सीएम बघेल ने विश्वविद्यालय से दीक्षा अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में शपथ दिलाई। इसके बाद मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिए। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर पीएचडी उपाधि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।वहीं सीएम बघेल ने कहा कि फरार गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की बात सामने आई है।
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ उसे ढूंढ रही है, अगर उसे छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद चाहिए तो यहां की पुलिस जरूर मदद करेगी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है। कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्र देश में कानून व्यवस्था नहीं है। इसलिए तो पुलिस के संरक्षण में पत्रकारों के बीच में ही खुलेआम किसी को भी मार दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तर प्रदेश में हैं। उसके बाद भी कोई अपराधी यदि प्रदेश में छिपा है तो उत्तर प्रदेश पुलिस के मदद मांगने पर जरूर मदद की जाएगी।
बच्ची को बाथरूम में बंधक बनाकर टॉर्चर करने के आरोप में प्रधान अध्यापिका गिरफ्तार
25 Apr, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पांच वर्ष की बालिका को घर के बाथरूम में बंद करके कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में सरकारी स्कूल की प्रधान अध्यापिका को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के खरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने पांच वर्षीय बालिका को प्रताड़ित करने के आरोप में सरकारी प्राथमिक स्कूल की प्रधान अध्यापिका आशा अग्रवाल (52) को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की शिकायत पर महिला बाल विकास विभाग और खरसिया पुलिस ने इस महीने की 20 तारीख को अग्रवाल के सिंचाई कॉलोनी स्थित घर से बालिका को बरामद किया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खरसिया पुलिस ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायगढ़ और आशियाना खुला आश्रय गृह के संयोजक की रिपोर्ट पर आज मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि बालिका को बाल कल्याण समिति रायगढ़ के समक्ष परामर्श के लिए पेश किया गया था। बालिका डरी सहमी हुई है, मन:स्थिति शांत होने पर उसकी काउंसलिंग की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल बालिका को कुछ माह पहले ही खरसिया लाई थी। पड़ोसियों ने सूचनी दी थी कि अग्रवाल ने बालिका को प्रताड़ित किया था और उसे घंटों बाथरूम में बंद किया था। पुलिस अग्रवाल से पूछताछ कर रही है।
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के 600 बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
24 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दूरस्थ आदिवासी और पिछड़े इलाकों में बच्चों के कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। जशपुर जिले में लगभग 600 कुपोषित बच्चे कुपोषण के दुष्चक्र से बाहर आ गए है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से प्रदेश में लगभग 2 लाख 65 हजार बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं।
जिले की मनोरा, आस्ता, सन्ना, बगीचा चार परियोजनाओं के 232 आंगनबाड़ी केन्द्रों में खनिज न्यास निधि से सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को विशेष पिछड़ी जनजाति के 3500 पहाड़ी कोरवा बच्चों को अंडा वितरण की शुरूआत की गई है। साथ ही बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने प्रारंभिक शिक्षा भी दी जा रही है। बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार मिलने और समुचित देखभाल से बड़ी संख्या में बच्चे सेहतमंद हो रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा गृह भेंट करके पालको को जागरूक किया जा रहा है। गृहभेंट के दौरान पालकों को बच्चों को पौष्टिक भोजन आहार खिलाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके सकारात्मक और सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
ऑपरेशन के बाद सीमा अब अपना हाथ सीधा कर पाएगी, ‘चिरायु’ से डीकेएस अस्पताल में हुई निःशुल्क सर्जरी
24 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : जन्म से ही कॉंट्रेक्चर ऑफ राइट एल्बो की समस्या से जूझ रही सीमा अब सामान्य बच्चों की तरह अपना हाथ पूरी तरह सीधा कर पाएगी। रायपुर में डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके हाथ में एल्बो सॉफ्ट टिसू रिलीज सर्जरी की है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु योजना से हुई इस निःशुल्क सर्जरी ने सीमा का जीवन खुशियों और उमंग से भर दिया है। सारंगढ़ के चिरायु दल की पहल और डीकेएस अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत से उसे मुड़ी हुई कोहनी की समस्या से मुक्ति मिल गई है।
नवगठित सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिरायु टीम जब स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्राथमिक शाला झिलगिटार पहुंची, तब टीम वहां पढ़ने वाली दस साल की सीमा की समस्या से रू-ब-रू हुई। उसकी दाएं हाथ की कोहनी जन्म से ही 90 डिग्री के एंगल से मुड़ी हुई थी जिसे वह सीधा नहीं कर पाती थी। मेडिकल भाषा में इसे कॉंट्रेक्चर ऑफ राइट एल्बो या डिस्टल ऑर्थोग्रैपोसिस ऑफ राइट एल्बो कहा जाता है। चिरायु दल ने सीमा के परिजनों का मनोबल बढ़ाकर मार्गदर्शन किया और इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल रिफर किया।
डीकेएस अस्पताल में भर्ती होने के बाद इस साल 16 फरवरी को पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिशियन डॉ. रमन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सीमा की पहली बार सर्जरी/कास्टिंग की गई। कुछ दिनों बाद कास्टिंग ओपन कर सॉफ्टनेस देखा गया। ऑपरेशन के पहले छह बार बुलाकर कास्टिंग की गई। इसके दो माह बाद विगत 11 अप्रैल और 15 अप्रैल को डीकेएस अस्पताल के पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक विभाग में एल्बो सॉफ्ट टिसू रिलीज सर्जरी पूरी की गई।
आमतौर पर निजी अस्पतालों में इस तरह के ऑपरेशन पर बड़ी राशि खर्च हो जाती है। सीमा के हाथ का ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु योजना के माध्यम से पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। इस ऑपरेशन के बाद अब वह सामान्य बच्चों की तरह अपने हाथ को पूरी तरह से सीधा कर पाएगी। सीमा के परिजनों ने चिरायु योजना से ऑपरेशन के लिए राज्य शासन, स्वास्थ्य विभाग और चिरायु टीम को धन्यवाद देते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
24 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से बीमार, रोग ग्रस्त मरीजों के चेहरे पर खुशी लौटने लगी है। मोबाईल यूनिट चिकित्सक दल नगरीय क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं। इन बस्तियों में रहने वाले गरीब लोग जो कई कारणों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण या इलाज कराने अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण उनका बेहतर इलाज और उपचार या स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इन गरीबों की पीड़ा को समझा और गरीबों का इलाज कराने उनकी बस्तियों में चिकित्सक पहुंचे ऐसी परिकल्पना की। महासमुंद जिले में इस योजना के तहत आज की तारीख 24 अप्रैल 2023 तक 46 हजार 455 लोगों का इलाज और निःशुल्क दवाईयां दी जा चुकी है। जिले की नगरीय क्षेत्रों की 22 स्लम बस्तियों में मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन मंु चिकित्सक दल घूम-घूम कर गरीबों का इलाज कर रहें हैं।
नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक जिले के नगरीय स्लम बस्तियों में 609 कैम्पों में 46 हजार 455 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण कराने आएं। इनमें से 44 हजार 196 मरीजों को जरूरी निःशुल्क दवाइयां दी गई। वहीं 7262 व्यक्तियों का विभिन्न बीमारियों का लैब टेस्ट किया गया। मोबाईल यूनिट लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। श्रम विभाग में 50 मरीज पंजीकृत हैं। अब तक कुल 207 मरीजों का पंजीकरण हेतु प्रकरण के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
महासमुंद जिले के 6 नगरीय क्षेत्रों में 22 स्लम एरिया हैं। इनमें महासमुंद और बागबाहरा में 5-5, सरायपाली में एक, पिथौरा और तुमगांव नगर में 4-4 एवं बसना में 3 स्लम एरिया हैं। इन शहरी स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ कर दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बेहतर साधन उपलब्ध कराया गया है। इस मोबाईल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहें है। साथ ही कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। यूनिट के जरिए लोगों का खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जा रही है। मोबाईल मेडिकल यूनिट अंतर्गत लगने वाले कैम्प और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। मरीज मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिटों के जरिए अब तक 609 कैम्प लगाए गए हैं। इनमें महासमुंद में 266 और सरायपाली नगरीय क्षेत्र में 106, बागबाहरा में 77, पिथौरा में 61, बसना में 64 और तुमगॉव नगरीय क्षेत्र में 35 मोबाईल मेडिकल यूनिट कैम्प लगे हैं। स्लम इलाकों में रहने वाले क्षेत्र के नागरिकों को इलाज और मेडिकल जांच के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ रहा। यह मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम इलाकों में जा रही है। वहीं
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को दवाइयों का ऑर्डर भी दिया जा रहा है। अब जिले के शहरी क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच, उपचार, दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीके से सुविधा मिल रही है। जिससे स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाईल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे, साथ ही यहां से दवाइयां और कई ज़रूरी टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे है। अब जिले में स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीके से मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं देगी। मोबाईल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाते हैं। कैंप लगाकर डॉक्टर, लोगों की जांच कर रहे है। औसतन एक कैम्प में लगभग 75 मरीज मोबाईल यूनिट के जरिए लाभ ले रहे हैं।