छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज लग सकती है मुहर
10 Dec, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के पद को लेकर संशय रविवार को खत्म हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक 10 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे होगी। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे।
सभी नेता सुबह तक रायपुर पहुंच जाएंगे। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
चलेगा ओबीसी या आदिवासी का फार्मूला
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदारों में अगर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के चेहरे पर सहमति नहीं बनी तो प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) और आदिवासी मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर पार्टी विचार कर सकती है।
ओबीसी से बड़ा चेहरा के रूप में अरुण साव व ओपी चौधरी और आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और कांग्रेस 34 सीटों पर सिमट गई है वहीं एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में पहुंची है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। इसके पहले बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर माथुर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि निश्चित रूप से पर्यवेक्षक हमारे आ रहे हैं। पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं उसी का इंतजार है।
भाजपा का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा और चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। भूपेश बघेल के कौन बनेगा मुख्यमंत्री के बयान पर माथुर ने कहा कि वह अपनी चिंता करें। आपस में उनकी कुछ दिनों से खींचतान चल रही है। वे उस बात की चिंता करें। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या, आरोपित ने खुद किया सरेंडर
10 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्थानीय गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम तोरला में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।
पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, महज 15 सौ रुपए के लेनदेन की बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद था। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई। विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। उसके बाद आरोपित ने सब्जी काटने वाले चाकू से रोशन साहू की हत्या कर दी।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने खुद थाने पहुंचकर खुद के पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी के के बाद थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ ग्राम तोरला पहुंचे और लाश को चीरघर भिजवाया है। मामले में आरोपित से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिंह की एक घंटे की क्लास के बाद चार्ज हुए थाना इंचार्ज फिर एक्शन में आई शहरी पुलिसिंग
9 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शुक्रवार को पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने शहर के थाना प्रभारियों की क्लास ली,करीब एक घंटे चली इस मीटिंग में एसपी ने शराबखोरी, आदतन अपराधियों, फरार वारंटी, पेंडिग मामले और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने कड़े शब्दों में मातहतो को हिदायत दी, इधर एसपी के टाइट पुलिसिंग का इशारा मिलते हैं शहर के साथ देहात के थाना प्रभारी भी एक्टिव नजर आए और मीटिंग के बाद एक के बाद एक पुलिसिया कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
एसपी की चेतवानी के बाद एक्शन में आए थाना इंचार्ज, सामने आए कारवाई के आंकड़े. सार्वजनिक स्थानों, तालाब के किनारे, मैदान आदि जगहों पर 127 शराबियों पर कारवाई, ढाबा/होटल वालों को किया गया चेक, शराब पिलाने वाले 5 होटल/ढाबे वाले आए जद मे, एसपी ने कहा, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना,अपराधों में कमी लाना, गुंडागर्दी कम करना तथा शांतिपूर्ण वातावरण बनाना उद्देश्य।
मीटिंग के बाद एसपी संतोष कुमार सिंह का मिजाज भापते ही शहर के साथ देहात के थाना प्रभारी एक्शन में आ गए। शुक्रवार की शाम सरकंडा, कोतवाली, सिविल लाइन, तारबहार,तोरवा की पुलिस पार्टियों ने एसपी के निर्देश के बाद ताबड़तोड़ कारवाई की, हालाकि शहर में बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी ने शहरी थाना प्रभारियों की करीब एक घंटे क्लास ली थी लेकिन इस मीटिंग की खबर देहात के थाना प्रभारियों के कानों तक भी पहुंच गई। जिसके बाद कोटा समेत अन्य थानों में पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई थी।
एसपी सिंह के सख्त मिजाज को देखते हुए कुछ थाना प्रभारियों की जद में वो लोग भी आए जो होटल, ढाबे और किराना दुकान की आड़ में नशे का सामान बेचते आ रहे थे। उनमें दो चार से थाना स्टाफ की अच्छी पटरी बैठती रही है। लेकिन मीटिंग के बाद थाना पहुंचे टीआई ने पुलिस कप्तान के सख्त मिजाज के आगे ऐसे लोगों को भी थाने लाकर बिठाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, तालाब के किनारे, खुले मैदान में, चौक-चौराहों पर शराब पीने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सभी होटल तथा ढाबा संचालकों को चेक किया गया है तथा ऐसे होटल/ढाबा संचालक जो अपने परिसर में शराब पिलाने का काम करते हैं। उन पर भी कार्रवाई की गई। इस क्रम में शहरी क्षेत्र में खुले में शराब पीने वालों के ऊपर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के अंतर्गत कुल 104 कार्यवाहियां की गई हैं, वहीं 5 ऐसे होटल/ढाबा संचालकों पर कार्यवाही की गयी है जो शराब पीने का सामान उपलब्ध कराते हैं। इसी प्रकार ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कुल 23 कार्यवाहियां की गई हैं। जिले को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी ही कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
कांग्रेस के मुहब्बत की दुकान में 2 सौ करोड़ की बरामदगी यानि कांग्रेस भ्रष्ट्राचार की जड़ है:धरम लाल
9 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वे शामिल नहीं है और नहीं मुख्यमंत्री पद की इच्छुक है ।भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रायपुर में आकर मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे संभवत कल या फिर सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के निर्वाचित भाजपा विधायक किस मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। श्री कौशिक ने उड़ीसा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए करोड़ों रुपए नकदी की चर्चा करते हुए तंज कसा कि मुहब्बत की दुकान में 2 सौ करोड़ रुपए मिले । कांग्रेस सांसदों और नेताओ के यहां से बरामद हो रहे यह रुपए शराब ,मनरेगा भूमि घोटाले आदि की रकम है।
श्री कौशिक ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के उड़ीसा,बंगाल,झारखंड आदि के संस्थानों में आई टी द्वारा मारे गए छापों में 2सौ करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है।नकदी राशि इतनी कि नोट गिनने वाली मशीनें बंद हो गई ,झोले भी कम पड़ गए तो ट्रक से नकदी रकम को ले जानी पड़ी।कांग्रेस के चंद नेताओ के पास भारी भरकम रुपए है तो आम जनता का क्या होगा ? उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी जब सत्ता में आए तो सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्ट्राचार ही था ।कांग्रेस की सरकारे भ्रष्टाचार में डूबी रही।मोदी जी इसी भ्रष्ट्राचार को जड़ से समाप्त करने सत्ता में आए।देश की जनता भी भ्रष्ट्राचारी कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती थी।मोदी जी ने जीरो टारलेंस पर काम शुरू किया इसीलिए मोदी जी और उनकी सरकार को देश की जनता ने दुबारा मौका दिया ।कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह चाटने जा काम किया।
उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग मोदी जी के ऊपर ई डी और आई टी का उपयोग करने का आरोप लगाते है ।प्रश्न उठता है क्यों न करे उपयोग और फिर इसमें गलत क्या है ?देश की कमाई का सारा पैसा क्या कांग्रेस के पास ही रहे?श्री कौशिक ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा,भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ो करोड़ रुपए है जिसे मोदी की सरकार द्वारा निकलवाया जा रहा है। जिसका घमंडी गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है।इस घमंडी गठबंधन का नाम तो गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए ।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि गरीबों के पैसे खाने वालो को नहीं बख्शा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी ।श्री कौशिक ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में जब कांग्रेस ने 67 सीटो पर जीतकर सरकार बनाई थी तो ई व्ही एम पर सवाल नही उठाया गया और अब इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है तो ई व्ही एम के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।
सम्मान कार्यक्रम में बोले अवनीश शरण, करेंगे काम होगा सम्मान
9 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चुनाव में बेहतर और पारदर्शिता के साथ बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मंथन सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित किया। कलेक्टर ने कहा कि ईमानदार प्रयास और कड़ी मेहनत का सभी जगह सम्मान होता है। और सच भी है काम करने वालों का हमेशा ही सम्मान होता है।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया है। उन्होंने निकट भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा। मंथन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कलेक्टर ने दुहराया कि चुनाव के दौरान सभी ने अपनी भूमिका को कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। खुशी और सभी को गर्व करने की बात है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी विभाग या किसी कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं आयी। किसी भी तरह के अनुशासनात्मक कार्यवाही की स्थिति नहीं बनीज्निश्चित रूप से बेहद प्रशंसनीय है। सभी ने टीम भावना के साथ आपसी समन्वय से कर्तव्यों को निभाया है। जिले में शांतिपूर्ण सफल निर्वाचन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।
कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि प्रशस्ति पत्र प्रतीकात्मक सम्मान है। निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मचारी अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। जिन्होंने निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में अपनी महती भूमिका निभाई और आयोग के दिशा-निर्देश के अनुकूल जिले में निर्वाचन संपन्न कराया। कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारियों और जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कमोबेश सभी ने कहा कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिले निर्देश का हमने सिर्फ पालन किया है। कार्यों की लगातार समीक्षा और वरिष्ठ अधिकारियों की सहजता ने निर्वाचन कार्यों में बेहतर काम के लिए प्रेरित किया।
नई सरकार बनने से पहले आंकड़े जुटाएं: कलेक्टर
9 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नई सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार जिला प्रशासन ने काम काज करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं को साझा किया। साथ ही संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन करने को कहा है। और जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयारी का निर्देश भी दिया है।
कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल समेत प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार का गठन जल्द हो जाएगी। जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दिया है। अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत प्रारंभिक जानकारी और आंकड़ों का संकलन अभी से करना शुरू करें।
योजनाओं का पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन करने के साथ ही इसकी जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों को भी दें।
अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, पैथोलॉजी लैब सील
9 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बिलासपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की गई। टीम द्वारा मिशन अस्पताल, यूनिटी अस्पताल, मॉडर्न सोनोग्राफी सेंटर, ओम नर्सिंग होम सरकंडा, साई बाबा अस्पताल जरहाभाठा का निरीक्षण किया गया। सिम्स अस्पताल के सामने स्थित मॉडर्न पैथोलैब द्वारा लैब संचालन हेतु वैध दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नही किये जाने पर सीलबंद की कार्यवाही की गई। अनुपलब्ध दस्तावेज 03 दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश संस्थानों के संचालक को दिए गए है।
गौरतलब है कि आयुष विभाग की संचालक श्रीमती नम्रता गांधी ने बिलासपुर भ्रमण के दौरान जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का सतत निरीक्षण करने के निर्देश विभाग को दिए है। इसी कड़ी में तहसीलदार शशिभूषण सोनी, मुकेश देवांगन व आकाश गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अलग-अलग टीम का गठन कर निरीक्षण किया जा रहा है।
केंद्र का संचालन साबित हो रहा महज दिखावा, सार्वजनिक स्थलों पर भी नहीं चल पाई जन औषधि केंद्र
9 Dec, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आम लोगों के साथ गरीब तपके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जन औषधि परियोजना का संचालन कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों को ब्रांडेड व महंगी दवाओं के बजाए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध हो सके। बावजूद जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का लाभ जरूरतमंद तक नहीं पहुंच पा रहा है। कारण यह है कि शहर के जिला अस्पताल और सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) में संचालित जन औषधि केंद्र की हालत खराब है, एक तरह से इस केंद्र का खुलना और न खुलना दोनों ही एक बराबर है। जिम्मेदारों के उदासीन रवैया इसका एक बड़ा कारण बना है।
मौजूदा में स्थिति यहां पर बमुश्किल से 30 से 35 प्रकार की दवा ही मिल पाती है। हालत इतने खराब है कि यदि कोई सामान्य सर्दी, बुखार व सिर दर्द तक की दवा मांग करते हैं तो उन्हें केंद्र में ऐसे सामान्य दवा तक भी नहीं मिल पाती है। सिम्स और जिला अस्पताल के जनऔषधि केंद्र में रोजाना मरीज सस्ती दवा खरीदने पहुंचते हैं। ज्यादातर मरीजों को यहां से ब्लड प्रेशर, शूगर या विटामिन आदि की दवाएं लेने होते हैं, क्योंकि यहां पर यह दवा बेहद सस्ती में बेचे जाने हैं लेकिन दवा उपलब्ध ही नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में लोग मजबूरन ब्रांडेड दवा लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में पीएम मोदी की जन औषधि योजना का हाल बेहाल हो चुका है।
अधिकारियों को भी नहीं है रूचि
शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सिम्स के अधिकारियों को साफ कहा गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा जन औषधि दवा की बिक्री करवाने की व्यवस्था करे। डाक्टर अपने पर्ची में सभी को जन औषधि दवा लिखे और अधिकारी इन दवाओं की व्यवस्था करे। दवा खत्म होने से पहले ही दवाओं के नए खेप के लिए डिमांड किया जाए, पर वास्तविक में ऐसा हो नहीं रहा है। डाक्टर पर्ची में ऐसे दवा नहीं लिख रहे हैं। वही अधिकारी दवा खत्म होने के बाद उन्हें मंगवाने पर जरा भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में जो दवा केंद्र से मिल रहा है, उसी से ही जन औषधि केंद्र का संचालन कर खानापूर्ति की जा रही है।
ब्लाक स्तर पर बंद हो चुके हैं सेंटर
जिला अस्पताल और सिम्स के साथ ही ब्लाक स्तर पर भी जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जन औषधि केंद्र का संचालन किया गया था। लेकिन शुरूआत से इन सस्ती दवाओं की अनदेखी की गई। परिणामस्वरूप धीरे-धीरे ये केंद्र बंद होने लगे। वर्तमान में महज कागजों में ही इनका संचालन हो रहा है। सभी केंद्रों को बंद हुए एक से दो साल हो चुके हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर भी नहीं चल पाई जन औषधि केंद्र
जन औषधि को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह भी निर्णय लिया गया था कि इन दवा दुकानों को सार्वजनिक क्षेत्र में भी खोले जाएगें। मेडिकल स्टोर खोलने के पात्र को दुकान संचालन करने दिया जाएगा। ऐसे में शहर अंतर्गत तेलीपारा और रेलवे परिक्षेत्र में जन औषधि की दो निजी दुकान भी खुली थी, लेकिन अब यह भी बंद हो चुके हैं। क्योंकि दुकान खोलने के बाद जिस भी दवा की डिमांड की जाती रही है। उसकी सप्लाई समय पर नहीं होता पाता था। ऐसे में दुकान का संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा था।
मौसम हुआ साफ, आज से और बढ़ेगी ठंड, तीन दिनों में चार डिग्री गिरेगा पारा
9 Dec, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में शनिवार से मौसम पूरी तरह खुल जाएगा और ठंडी व शुष्क हवाओं का आना बढ़ने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके चलते अधिकतम तापमान बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी ,इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार से प्रदेश में बादल पूरी तरह से छट जाएंगे। न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।
प्रदेश भर में पेंड्रा रोड सबसे ठंडा
प्रदेश भर में शुक्रवार को पेंड्रा रोड सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।
बढ़ने लगी गर्म कपड़ों की बिक्री
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड के चलते अब गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। गर्म कपड़ों के स्टालों के साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों में स्वेटर, जैकेट, शाल की खरीदारी करते ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।
कैट ने हवाई किराये में एमएसपी लागू करने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री से की मांग
9 Dec, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने हवाई किराये में एमएसपी लागू करने की मांग की है। कैट का कहना है कि विमानन कंपनियों द्वारा हवाई यात्रियों से काफी ज्यादा हवाई किराया वसूला जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे एयरलाइंस कंपनियां कार्टेल मोड में काम कर रही हैं। इस संबंध में कैट ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भी लिखा है।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि एयरलाइंस द्वारा वसूले जाने वाले अतार्किक, अत्यधिक और अनिर्देशित हवाई किराया टैरिफ बड़े चिंता की बात है। उपभोक्ताओं को काफी परेशानी और आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई कंपनियों द्वारा की इस प्रकार से खुली लूट की जा रही है।
हवाई टिकट की कीमतें वसूलने के माडल की जांच करना आवश्यक
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारवानी ने कहा कि हवाई कंपनियों द्वारा हवाई टिकट की कीमतें वसूलने के माडल की जांच करना आवश्यक है। ये कंपनियां किसी भी हवाई यात्रा के लिए पहले एक कीमत तय करती हैं, लेकिन जैसे-जैसे हवाई यात्रा की मांग बढ़ती है, कीमतें बिना किसी तथ्य के कई गुना और मनमाने ढंग से बढ़ा दी जाती हैं। कई मौकों पर तो यह बढ़ोतरी पांच/छह गुना या उससे भी अधिक होती है।
कैट का कहना है कि किराये की निगरानी के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) जिम्मेदार है। यह उन एयरलाइनों को निर्देश जारी कर सकता है जो अत्यधिक या हिंसक कीमतें वसूलती हैं या अल्पाधिकारवादी प्रथाओं में संलग्न हैं। डीजीसीए के निरीक्षण के कारण, एयरलाइंस अधिक शुल्क लेती हैं, जिससे हवाई किराए में वृद्धि होती है।
11 दिसंबर को जाब फेयर में 150 पदों पर होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन
9 Dec, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आचार संहिता खत्म होते ही स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार फेयर का आयोजन अब दोबारा से शुरू किया जा रहा है। यह रोजगार फेयर 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह फेयर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रहेगा।
इसमें 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीसीए/एमबीए, एमसीए, बीएससी/एमएससी, बीटेक, आइटीआइ/डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
इस जाब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पान लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जाब प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाइफ प्लानिंग आफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं।
जाब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बायोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
मतदान से पहले मॉकपोल के दौरान खराब निकलीं 3632 EVM, मरम्मत के लिए भेजी जाएंगी हैदराबाद
9 Dec, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान से पहले मॉकपोल के दौरान 3,632 ईवीएम खराब निकली थीं। ईवीएम को हैदराबाद भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान से आठ-दस दिनों पहले सभी जिला मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कमिशनिंग कर मतदान के लिए तैयार किया गया था।
कमिशनिंग के दौरान इन मशीनों को पूरी तरह से जांच की गई थी, लेकिन पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के बाद मॉकपोल के दौरान इनमें से 3,632 ईवीएम खराब निकलीं। इसके कारण इन मशीनों की जगह रिजर्व में रखी गई दूसरी मशीनों से माकपोल कराया गया, जिनका इस्तेमाल रिसेट करने के बाद पोलिंग बूथों में किया गया।
ईवीएम को वापस हैदराबाद भेजा जाएगा
प्रदेश में दूसरे चरण में माकपोल के दौरान बीयू 904, सूयी 882 एवं वीवीपैट की 1,846 मशीनें खराब पाई गईं। इन मशीनों का अब चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी खराब मशीनों को 13 दिसंबर तक वापस हैदराबाद भेजा जाएगा। रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में भी माकपोल के दौरान कुल 202 ईवीएम खराब निकली थीं। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि माकपोल के दौरान खराब निकली सभी ईवीएम को वापस हैदराबाद भेजा जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
कमिशनिंग में सही मिली, माकपोल में खराब
ईवीएम का पोलिंग बूथों पर भेजने से पहले कमिशनिंग की गई थी। इसमें सभी मशीनों को सही पाया गया था। रायपुर जिले के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में कमिशनिंग की गई थी। यहां भी जितनी मशीनों की कमिशनिंग की गई थी, उसमें सभी सही पाई गई थीं। पोलिंग बूथों में पहुंचने के बाद इनमें से 202 मशीनें खराब निकलीं।
रेलवे में नौकरी में लगाने का झांसा देकर लाखो रुपये लेने वाली महिला गिरफ्तार
8 Dec, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिफरा में रहने वाली महिला ने कई लोगों को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपये लिए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगे, तो महिला गोलमोल जवाब देने लगी। इस पर तोरवा थाने में शिकायत की गई। इधर गुरुवार को महिला रेलवे क्षेत्र में घूम रही थी।
रेलवे पुलिस ने महिला को पकड़कर तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रहने वाली महिला अनुसुइया उइके तिफरा में किराए के मकान में रहती है। कुछ लोगों ने तोरवा थाने में शिकायत की है कि महिला ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये लिए हैं। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगे तो महिला गोलमोल जवाब देने लगी।
शिकायत मिलने पर तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को संदेही महिला रेलवे क्षेत्र में किसी काम से आई थी। इसकी जानकारी पीड़ितों को लगी तो रेलवे पुलिस की मदद से संदेही को पकड़ लिया गया। संदेही महिला को तोरवा पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं, शिकायत करने वालों को भी थाने बुलाया गया है। पीड़ितों के बयान और महिला से मिली जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, दिन का तापमान नौ डिग्री लुढ़का
8 Dec, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। रात के साथ ही इन दिनों दिन में भी ठिठुरन बढ़ने के साथ लगातार बारिश हो रही है। दिन के समय भी शीतलहर जैसे हालात बनते जा रहे है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम रहा। बीते दस वर्षों में दिन का तापमान सबसे कम रहा।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी तथा न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से अब ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर के आसार बन सकते है।
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान एडब्ल्यूएस रायगढ़ में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाए रहने के साथ ही रुक रुक बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान गिरा
रायपुर के साथ ही बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग में भी अधिकतम तापमान में गिरावट रही। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज कियागया,जो सामान्य से आठ डिग्री नीचे रहा। इसके साथ ही पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम और अंबिकापुर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा।
गर्म कपड़ों में मिल रहे 20 फीसद छूट
मोतीबाग, संतोषीनगर, टिकरापारा, आमापारा, पंडरी सहितअन्य क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगे हुए है। इन स्टालों में गर्म कपड़ों में 20 फीसद की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की नई रेंज आई हुई है। कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष ठंड अच्छी पड़ने लगी है,इससे कारोबार भी जबरदस्त होने की उम्मीद है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
कोंटा 6 सेमी, बीजापुर-सुकमा 5 सेमी, बिल्हा-छिंदगड़ 4 सेमी, भैरमगढ़-कटेकल्याण 3 सेमी, बिलासपुर-जगदलपुर-नारायणपुर में 2 सेमी वर्षा हुई। इनके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से मौसम साफ होगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी।
भाजपा ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिए काम करने वाले अफसरों की तैयार की लिस्ट
8 Dec, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। प्रदेश में सरकार गठन के बाद कई आइएएस और आइपीएस अफसरों पर गाज गिर सकती है। भाजपा ने इसे लेकर अफसरों की लिस्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि 30 से अधिक आइएएस और आइपीएस अफसरों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। भाजपा अफसरों पर चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में काम करने का आरोप लगा रही है। भाजपा इन अफसरों पर कार्रवाई के लिए इस लिस्ट केंद्र सरकार को भेजेगी।
इसी क्रम में चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के बीजापुर विधानसभा प्रत्याशी महेश गागड़ा ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा पर कांग्रेस के लिए काम करने और पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। चुनाव परिणाम के बाद महेश गागड़ा ने कहा कि कलेक्टर कटारा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की गरिमा को तार-तार करने हुए कांग्रेसी प्रत्याशी विक्रम मंडावी के पक्ष में काम किया है।
उन्होंने कहा कि इसके ढेरों साक्ष्य उनके पास है, जिसमें वे पंचायत सचिव से लेकर अधीक्षकों की बैठक लेकर उन पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का दबाव डाल रहे थे। अधीनस्थ अफसर-कर्मियों पर ना सिर्फ दबाव डाला गया था, बल्कि विधायक निवास से तैयार सूची के आधार पर पीठासीन अफसरों को बदलने में कलेक्टर ने सहयोग किया। बीजापुर पुलिस अधीक्षक के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का हवाला देते भयादोहन का प्रयास भी किया गया। बतादें कि बीजापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश गागड़ा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी से 2706 मत से चुनाव हार गए।