छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
आधा दर्जन सिलिंग फैन का चोर पकड़ाया
13 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तुरी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने चोरी मामले में फरार आरोपी को दर्रीघाट स्थित उसके ही घर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीपत पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में सरे आम चाकू लहराकर आमजन को डराने धमकाने के जुर्म में आरोपी को भी पकड़ा है। दोनो ही मामलों में चाकू और सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
एड्श्निल एसपी अर्चना झा ने जानकारी दिया कि मस्तूरी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने दर्रीघाट में चोरी मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शेख जुबेर मोहम्मद है। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। शेख जुबेर ने बताया कि 11 और 12 अगस्त 2023 की दरमियानी रात अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुरे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेश दुकान दर्रीघाट में चोरी को अंजाम दिया है। इस दौरान सामान 7 सिलिंग पंखा, 2 कुलर पार किया। घटना के 4-5 दिन बाद एनएच 49 में एक ड्राइवर को सामान 10,000 रूपए में बेचा है। रूपयों का बटवारा कर 2000 रूपए खाने पीने पर खर्च कर दिया है। इसके अलावा अपने घर में एक एक्जास्ट और पंखा छिपाकर रखा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का जीवंत प्रसारण देख सकेगी जनता: कलेक्टर
13 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने आज समय-सीमा की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जिन नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। जिले में 14 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूटचार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 8 वाहनों एवं शहरी इलाकों में 04 वैन द्वारा सरकारी योजनाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी। शहरी क्षेत्र के लिए मुंगेली नाका ग्राउन्ड में 14 तारीख से दो कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 08 से 12 बजे तक एक कैम्प और दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक दूसरा कैम्प आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों, वैन प्रभारियों एवं पोर्टल में एन्ट्री करने वाले तकनीकी अमले को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण और नर्सिंग होम से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने लोगों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर भी तुरंत कार्रवाई करने कहा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान के उठाव की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सभी अधूरे काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने टीएल के लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने कहा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मनोज राज/ नामदेव साहू
आत्मानंद स्कूल के बच्चों से लगवाया जा रहा है झाड़ू - पोंछा
13 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आत्मानंद स्कूल में बच्चों से झाड़ू पोंछा लगवाया जा रहा है। बिना क्लास रूम की सफाई की पढ़ाई शुरू नही हो रही है। सत्ता पलटते हो स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों का अमानवीय चेहरा से आने लगा है। ताजा मामला बिलासपुर अरपा पार सरकंडा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का है जहां पर पढऩे वाले छात्र छात्राओं से झाड़ू पोंछा लगवाया जा रहा है। जब तक बच्चे झाड़ू पोंछा नही लगवाते तब तक पढ़ाई शुरू नही होती। स्कूल प्रबंधन के इस रवैए से पलक गुस्से में है। उनका कहना है बड़ी उम्मीद से हम अपने बच्चो को स्कूल में प्रवेश दिलाया है। लेकिन वहां बच्चो से झाड़ू पोंछा कराया जा रहा है।
आपको बता दे की प्रदेश के गरीब बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों को तरह उच्च स्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गई थी। इन स्कूलों में सभी बच्चो को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराया जा रहा है। निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष रुचि लेकर प्रदेशभर में आत्मानंद स्कूल का पूरा चैनल खुलवाया था। इस स्कूल को खोलने का मुख्य मकसद यही था कि छत्तीसगढ़ के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़े और बोलें। लेकिन सत्ता जाते ही स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपना रंग दिखाने लगे है।
विष्णुदेव साय ने सीएम और विजय शर्मा व अरूण साव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
13 Dec, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम के रूप में बुधवार को शपथ ली. साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले इस पर अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल इस पद पर रह चुके हैं. टर्म के हिसाब से देखें तो साय छठे विधानसभा में सीएम बने हैं. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आने पर बीजेपी ने पांच साल के बाद सत्ता में वापसी की है. 10 दिसंबर को बीजेपी ने अपने सीएम के नाम की घोषणा की थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने भी शिरकत की. शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. रायपुर के साइंस कालेज मैदान में विष्णुदेव साय ने सीएम और अरूण साव व विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी, योगी, शाह, नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव पहुंचे सभा स्थल
शपथ समारोह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे हुए हैं। उनके लिए पहली पंक्ति में डा.रमन सिंह के बाजू में कुर्सी लगाई गई है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मंच पर मौजूद है। वे दूसरी पंक्ति में बैठे हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वहीं, शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साय ने ट्वीट किया, ''छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की. भाजपा सरकार ने जिस ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उस ध्येय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा.''
शपथ ग्रहण से पहले मां का लिया आशीर्वाद
वहीं. शपथ ग्रहण से पहले वह अपनी मां से मिलने गए और उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. साय ने ट्वीट किया. आज शपथ ग्रहण से पूर्व अपनी माता जी के चरण स्पर्श कर उनसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का आशीर्वाद लिया. माँ मेरी प्रेरणास्रोत है, उन्होंने मुझे हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित किया है.'' मां जसमनी देवी ने आरती उतारी जबकि पत्नी ने कौशल्या देवी ने मिठाई खिलाकर पति को शपथ ग्रहण के लिए विदा किया.
नक्सली हमला, IED विस्फोट में एक जवान शहीद
13 Dec, 2023 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली हमला हुआ है। नारायणपुर जिले में IED विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया है।
IED विस्फोट में एक जवान शहीद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना छोटे डोंगर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आमदई खदान में हुई। नारायणपुर में बुधवार को जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर हमला किया गया। इसमें एक जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से शहीद हो गया। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जवानों पर की गोलीबारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी इलाके में गश्त अभियान पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया और सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई।
जांजगीर-चांपा जिले का निवासी था शहीद जवान
उन्होंने बताया कि इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं बटालियन के कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य कांस्टेबल विनय कुमार साहू को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मृतक जवान छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का निवासी था।
घायल जवान का अस्पताल में चल रहा इलाज
फिलहाल घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
करंट की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत, खेत के बाहर मिला का शव.....
13 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर में बिजली करंट से हाथी की मौत हो गई। बुधवार सुबह गन्ना खेत के बाहर हाथी का शव मिला।प्रारंभिक जांच के बाद आशंका हैं कि गन्ना फसल की सुरक्षा के लिए जीआई तार का घेरा खेत के चारों ओर लगाया गया था। तार के घेरे में सुनियोजित तरीके से करंट प्रवाहित कर दिए जाने के कारण ही हाथी उसके संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
हाथी का शव गन्ना खेत के बाहर ही पड़ा हुआ था इसलिए खेत के बाहरी क्षेत्र में ही करंट प्रवाहित तार बिछाने का अनुमान है हालांकि वन विभाग की ओर से अभी तक अधिकृत रूप से यह पुष्टि नहीं की गई है कि सुनियोजित तरीके से करंट लगाकर हाथी को मारा गया है। वन व पुलिस विभाग के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
वन विभाग की टीम साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है। पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर ही बुलाया गया है।महीनों बाद बलरामपुर जिले में किसी जंगली हाथी की मौत हुई है। इस घटना से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी सकते में है। बलरामपुर जिले में ही पिछले दिनों हाथियों के कारण जनहानि की तीन घटनाएं हुई थी। इधर हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगना भी शुरू हो गया है।
मालूम हो कि 28 हाथियों का दल पिछले लगभग 10 दिनों से इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों का यह बड़ा दल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तथा बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती गांव में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाने के अलावा मकान को भी क्षति पहुंचा रहा है। इन दिनों गन्ने की फसल तैयार है। शक्कर कारखाना में गन्ना फसल की खरीदी भी हो रही है।
इसी बीच हाथियों के आ जाने के कारण किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। गन्ना जंगली हाथियों का पसंदीदा आहार है।इस सीजन में जिस क्षेत्र में गन्ने की खेती ज्यादा होती है उधर जंगली हाथियों का विचरण भी शुरू हो जाता है। बहरहाल करंट से हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी नरसिंहपुर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के अलावा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
कुछ वर्ष पहले भी राजपुर व प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में एक के बाद एक तीन हाथियों की मौत हुई थी। उस दौरान जंगली हाथियों को सुनियोजित तरीके से खाद्य पदार्थ में कीटनाशक मिलाकर देने का संदेह जताया गया था। वन् विभाग ने हाथी के मौतों का कारण स्पष्ट नहीं किया था। विभागीय तौर पर घटनाओं को लापरवाही मानते हुए तत्कालीन डीएफओ को हटा दिया गया था। एसडीओ,रेंजर व मैदानी कर्मचारी विभागीय जांच के दायरे में आ गए थे।
बढ़ेगी ठंड; हवा की दिशा बदलते ही बढ़ी नमी, आज और कल स्थिर रहेगा पारा
13 Dec, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी सहित प्रदेशभर में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है और नमी की मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसकी वजह से अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा
रायपुर में मौसम मुख्यत: साफ रहने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और अमूमन प्रदेशभर में मौसम साफ रहा और किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं देखने को मिली। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर
ठंड आने के बावजूद मौसम विभाग के बीते 30 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार औसत न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है। बिलासपुर और जगदलपुर में जहां पारा औसत से एक-दो डिग्री ज्यादा है, वहीं अंबिकापुर और दुर्ग में पारा औसत से एक डिग्री कम है। जबकि, रायपुर पारा औसत के बराबर ही चल रहा है।
अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक अंतर
इसके अलावा अधिकतम तापमान औसत से पांच डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। यह राजनांदगांव का है। इसके अलावा पेंड्रा रोड और बिलासपुर में अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम तो माना, जगदलपुर और दुर्ग में यह एक डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दो उप मुख्यमंत्रियों व 10 केबिनेट मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
13 Dec, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में आज जनादेश की दीवाली मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दो उप मुख्यमंत्रियों व 10 केबिनेट मंत्रियों के साथ बुधवार को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान पर दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण करेंगे
जनादेश की यह दीवाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के राज्य में किए गए सत्ता परिवर्तन के आह्वान के प्रतिफल के रूप में मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने पूर्व में चुनावी सभाओं में कहा था कि दीवाली का त्यौहार देशभर में मनाई जाती है। दूसरी दीवाली छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के समय और तीसरी दीवाली राममंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनवरी 2024 में मनाई जाएगी।
पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे, जो आयोजन स्थल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्य में बीते सात महीनों के दौरान प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह आठवां दौरा है। समारोह में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्रियों की कतार में कई दिग्गज
प्रदेश में उप मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्रियों की कतार में कई दिग्गज शामिल हैं। साय के मंत्रिमंडल में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर व दुर्ग का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। मंत्रिमंडल में बिलासपुर संभाग का दबदबा देखने को मिल सकता है। उप मुख्यमंत्री के लिए अरुण साव का नाम तय माना जा रहा है, वहीं दूसरा नाम चौकाने वाला हो सकता है। केबिनेट मंत्रियों की कतार में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के केबिनेट के कुछ मंत्रियों का नाम शामिल रह सकता है। 10 संभावित केबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में भाजपा नेता अमर अग्रवाल, ओपी चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, विजय शर्मा, लखनलाल देवांगन, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, गोमती साय आदि के नाम शामिल बताएं जा रहे हैं।
बैठने के लिए तीन अलग-अलग मंच
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, बीच के मंच में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसके एक ओर अति विशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों व दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथ ग्रहण को देख सके इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर एलइडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है।
साय ने बघेल को आमंत्रण भेजा
छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके आमंत्रित किया है। साथ ही उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भी समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह के दिन कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक आयोजित की है।
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अब लोग कुछ भी कहें यह तो सच है कि हम हार गए हैं, हमें डुबाने वालों में हमारे अपने ही लोग है
12 Dec, 2023 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । रायपुर से सरकारी आवास खाली कर अपने गृहग्राम लौट रहे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर पहुंचे। चर्चा के दौरान कहा कि अब लोग कुछ भी कहें यह तो सच है कि हम हार गए हैं। हमें डुबाने वालों में हमारे अपने ही लोग है। बातचीत कर हार की पीड़ा भी उनके चेहरे पर झलकी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक होकर और एक-दूसरे के सहयोग किए थे। जीत भी मिली थी। लेकिन इस चुनाव में बीते चुनाव में कहीं न कहीं कमी देखने को मिली है। जिसके कारण पार्टी को अप्रत्याशित हार मिली है। इशारे ही इशारों में पार्टी के अन्तरकलह को भी सामने रखा।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधायक बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर कहा कि जो भी बातें हैं पार्टी फार्म में रखनी चाहिए। सार्वजनिक बयानबाजी से आपसी कटुता बढ़ जाएगी। 00 गैरो में कहा दम... हारी बाजी को जो जीत जाए तो बाजीगर कहते हैं। जीती बाजी हारने पर क्या कहेंगे…। भगत ने कहा अब जो कहना है कह सकते हैं। एक कहावत है, गैरों में कहां दम था, हमें तो अपनों ने लूटा… मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था।
छत्तीसगढ़ कालेज के प्रोफेसर व कानूनविद डा. करवंदे ने धारा 370 पर की है पीएचडी,जिस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई
12 Dec, 2023 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा है। पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। इस बीच छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर डा. भूपेंद्र करवंदे का अध्ययन कार्य भी चर्चित हो रहा है। प्रोफेसर करवंदे ने अपनी पीएचडी अध्ययन कार्य में अनुच्छेद 370 को हटाने का सुझाव दिया था और उन्होंने इस प्रविधान को अस्थायी बताया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है। अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए एक बिल को संसद से पेश किया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अनुच्छेद 370 निरस्त हो गया। यहां बताना लाजिमी होगा कि डा. भूपेंद्र करवंदे का पीएचडी अध्ययन कार्य भी केंद्र सरकार के इस साहसी फैसले के महज छह महीने पहले पूरा हुआ। जिस अनुच्छेद 370 पर लोग बोलने में कतराते थे उस समय प्रोफेसर करवंदे ने इस पर अध्ययन कर कानूनविद के रूप में महती भूमिका निभाई।
जम्मू-कश्मीर से संविधान सभा शब्द को हटाकर उसे राज्य की विधानसभा घोषित करने के लिए करवंदे ने केंद्र सरकार के फैसले के पहले 2018 में ही अपने सुझाव दे दिए थे। सुझाव के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड तीन से संविधान सभा शब्द को हटाकर राज्य की विधानसभा करने की सिफारिश की गई थी। डा. करवंदे छत्तीसगढ़ जे. योगानंदम कालेज रायपुर के विधि विभाग में कार्यरत हैं । उन्होंने 'आर्टिकल 370 आफ कंस्टीट्यूशन आफ इंडिया फैक्ट इशू एंड साल्यूशन(इन स्पेशल रिफ्रेरेंस आफ जम्मू एंड कश्मीर) विषय पर अपनी पीएचडी पूरी की है।
जम्मू-कश्मीर के बारे में अस्थाई प्रविधान
डा. करवंदे ने बताया कि हमने अध्ययन में पाया कि कश्मीर में बेरोजगारी, दोहरी नागरिकता, दो संविधान, स्थानीय सरकार का पूर्ण नियंत्रण न होने से समस्या बढ़ी । वहां सुरक्षा पर सबसे अधिक खर्च भी किया जा रहा था। हमने अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने को लेकर सुझाव दिया था। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 1947 को कश्मीर के मामले में जारी अधिमिलन पत्र में जम्मू कश्मीर को लेकर इस रियासत के राजा हरिसिंह शामिल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के बारे में अस्थाई प्रविधान है जिसको या तो बदला जा सकता है या फिर हटाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी पर मुहर लगाई है।
इन समस्याओं पर किया था फोकस
कश्मीर की समस्या राजनीतिक न होकर संवैधानिक है।
संवैधानिक संकटों के कारण वहां बेरोजगारी हावी है।
युवाओं के विकास और बेहतर रोजगार के लिए संविधानिक समस्या हटाना होगा।
इलाके में संवैधानिक समस्या से रोजगार के साधन नहीं बढ़ पाए हैं।
यहां न कोई निवेश की गुंजाइश और न ही कोई रोजगार के नए साधन।
निवेश और उद्योग नहीं होने से बेरोजगारी की समस्या ज्यादा।
शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं
12 Dec, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे से पर्दा हटने के बाद अब मंत्रिडल के गठन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के रूप में चयनित किया है। 13 दिसंबर को राजधानी के साइंस कालेज मैदान में दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे।
शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर मंथन चल रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत दूसरे राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
आज पीएम मोदी को सौंपेंगे आमंत्रण
छत्तीसगढ़ प्रदेश के चहुंमुखी विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रायपुर पंडरी स्थित प्रदेश कार्यालय जागृति मंडल पहुंचे। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जहां मंगलवार को वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का आमंत्रण देंगे।
50 हजार कुर्सियां और सुरक्षा में एक हजार जवान
शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग एक हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर सघन जांच अभियान जारी है।
मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3-4 बजे एक चलती यात्री बस में आग लग गई
12 Dec, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोंडागांव । केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3-4 बजे एक चलती यात्री बस में आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई। जलती बस से जान बचाने के लिए यात्री बस से कूदे। वहीं आग की चपेट में आने से दो महिला और दो पुरुष झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग केशकाल के डिपो के पास रायपुर से जगदलपुर आ रही यात्री बस में अचानक रात 3 बजे आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। ड्राईवर ने वाहन रोका तो सभी यात्री अपनी जान बचाने बस से कूदने लगे। बस में आग इतनी जबरदस्त थी की देखते ही देखते ही बस पूरी जलकर खाक हो गई।
घायलों का इलाज जारी
मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य में लगी। आग में 2 महिला और 2 पुरुष झुलस गए हैं। जिन्हें नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना कैसी घटी इसका पता नहीं लग पाया है। फिलहाल यात्री डरे और सहमे हुए हैं।
अभनपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसा,आक्रोशितों ने किया सड़कजाम
12 Dec, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । अभनपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। अपने दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर पिता स्कूल छोड़ने जा रहा था इस दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो मासूम समेत पिता की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा के तर्री रोड पर स्थित बगदेही स्कूल के पास आज सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने सामने जा रही एक बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक और उसके दोनों बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हाईवा चालक ने भाग कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। हादसे में जान गवाने वाले पिता का नाम शिवनाथ यादव उम्र 30, रिया यादव उम्र 7 वर्ष कक्षा 2 में पढ़ती थी और छोटी बेटी हीना यादव उम्र 1 वर्ष है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गया। लोगों में भारी आक्रोश है।
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़कजाम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवनाथ यादव अपनी दो बालिकाओं को लेकर मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने जा रहा था तब यह दुखद घटना सामने आई। अब भी घटना स्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठी है और प्रशासन से मृतकों के मुआवजे और ट्रक ड्राइवर पर उचित कार्यवाही की मांग कर रही हैं। रायपुर जिले के गोबरा नवापारा से तर्री रोड ( जिला धमतरी जाने वाले मार्ग ) पर स्थित बगदेहीपारा स्कूल के सामने हुई है यह दुखद घटना।
नवापारा राजिम पुलिस मौके पर उपस्थित है।
बच्चों के जन्मदिन पर करता है पूरा परिवार रक्तदान
11 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर का लालचंदानी परिवार पिछले कई वर्षों से एक अनूठा उदाहरण पेश करते आ रहे हैं जी हां एक ऐसा पुनीत कार्य जिसे करने से खुद को मन का सुकून भी मिलता है और किसी अन्य को जीवनदान भी। हम बात कर रहे हैं सबसे बड़े दान कि रक्तदान की ! गिरीश लालचंदानी , विजय लालचंदानी , मुकेश लालचंदानी , कशिश लालचंदानी , युक्ता लालचंदानी ये नाम हैं एक ही परिवार के उन रक्तवीरो के जो हर साल अपने घर के सदस्यों के जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे हैं आज भी उसी सिलसिले को बरकरार रखते हुवे इस परिवार ने जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक संजय मतलानी से सम्पर्क करके एक साथ रक्तदान करने की इच्छा ज़ाहिर की।
कोई खास वजह पूछने पर गिरीश लालचंदानी ने बताया कि वो और उनके परिवार के सदस्य हर साल अपने बेटे ईशान लालचंदानी के जन्मदिन पर इसी तरह स्वैच्छिक रक्तदान करते आ रहे हैं ! जज़्बा के संस्थापक संजय मतलानी ने बताया कि उनकी संस्था निरंतर थैलासीमिया पीडि़त बच्चों के लिए काम करती आ रही है , उनके लिए रक्त की व्यवस्था शिविरों इत्यादि के माध्यम से करते आ रहे हैं।
आज लालचंदानी परिवार द्वारा दिया गया यह ब्लड भी निशुल्क उन्ही बच्चों को दिलवाया जाएगा ! परिवार में आज एक नए रक्तदाता का नाम भी जुड़ गया युक्ता लालचंदानी , आज उनका पहला रक्तदान था। शुरू शुरू में सुई का डर बहोत था पर जब एक बार रक्तदान शुरू हुआ फिर डर छू मन्तर हो गया , पहला रक्तदान सभी रक्तदाताओं के लिए अनोखा अनुभव होता है। युक्ता को पता चला कि उसका ब्लड ग्रुप रेयर ओ नेगेटिव है !
जज़्बा के संस्थापक संजय मतलानी ने पूरे लालचंदानी परिवार को धन्यवाद दिया और सभी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया ! एकता ब्लड बैंक के सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं को सहज महसूस करवाते हुए उनका रक्तदान करवाया !
साय के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी
11 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के नाम घोषणा होने के साथ ही बिलासपुर जिले के भाजपा कार्यक्रताओं ने कार्यालय में आतिशबाजी कर शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया ज्ञात हो कि आज प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायकों से रायशुमारी कर मुख्यमंत्री हेतु सरगुजा संभाग से आनेवाले आदिवासी विधायक विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा की इसके साथ ही प्रदेश भर के कार्यक्रताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए जश्न मनाये बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय में युवामोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की नारे लगाए युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा की यह पहला अवसर है जब प्रदेश को एक आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा जो मोदी जी की सबका साथ सबका विकास मंत्र को चरितार्थ करती है छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिली है कभी माफिया अपराधी और भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ को अब एक सरल और सौम्य व्यक्तिव के रूप में जाने जाने वाले आदिवासी नेता श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में फिर से सजने और सवारने का मौका मिलेगा
इस अवसर पर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी सुनीता मानिकपुरी अंकित गुप्ता राकेश चंद्राकर मोनू रजक नितिन छाबड़ा वेदांत शुक्ला मुकेश राव मनीष पाठक आशीष मिश्रा राहुल सिंह अंकित पाठक ओम सूर्य कारण पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा जिला बिलासपुर की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।