छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कानूनी सेवा संस्थानों में आने वालों के साथ सम्मान और करुणा का व्यवहार आवश्यक: जस्टिस गौतम
11 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार जिला एवं राज्य विधिक प्राधिकरण के कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं विकास हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 09 एवं 10 दिसम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में किया गया। कार्यालय, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर। सीजीएसएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी का संदेश देते हुए सदस्य सचिव ने प्रतिभागी कर्मचारियों से अपील की कि यह सुनिश्चित करना कानूनी सेवा प्राधिकरण के प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य और दायित्व दोनों है कि कानूनी सेवा संस्थानों में आने वाले लोगों के साथ सम्मान और करुणा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। क्योंकि वे आर्थिक, सामाजिक या अन्य लाचारी के कारण हमारे सामने आते हैं और इसलिए ऐसे व्यक्तियों की शिकायतों के समाधान के लिए कानूनी सेवा संस्थान के कर्मचारियों की ओर से हर संभव कदम उठाए जाने चाहिए।
सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रतिभागी कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने कार्यों को पूर्ण समर्पण के साथ करें और एनएएलएसए और एसएलएसए द्वारा जारी निर्देशों का समय पर अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिभागियों से यह भी कहा कि भारत में सर्वोत्तम कानूनी सेवा संस्थान प्राप्त करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए और कर्मचारियों को बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी समस्याओं और शिकायतों को राज्य कार्यालय के साथ संवाद करना चाहिए। उक्त कार्यशाला को गिरीश कुमार मंडावी, उप सचिव, सीजीएसएलएसए ने संबोधित किया और शशांक शेखर दुबे, पूर्व कानूनी सहायता अधिकारी विशेष रूप से अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने पिछले 37 वर्षों से कानूनी सेवा संस्थानों के साथ काम करने पर अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए।
कार्यशाला को सीजीएसएलएसए के वरिष्ठ कर्मचारी नीलेश तिवारी, राजेश साहू, शिव शुक्ला और सुनील शर्मा ने स्थापना, बजट, पीडि़त मुआवजा योजना, मध्यस्थता और अन्य संबद्ध विषयों के विभिन्न विषयों पर संसाधन व्यक्तियों के रूप में संबोधित किया। कार्यशाला में एसएलएसए और विभिन्न डीएलएसए के 68 कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
लूट के आरोपी गिरफ्तार , थाना सिटी कोतवाली की कार्रवाई
11 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 27.11.2023 को प्रार्थी पुरूषोत्तम केंवट पिता अंतराम केवट उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम ओखर थाना पचपेढी जिला बिलासपुर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 27.11.2023 को देवरिया उत्तरप्रदेश से पॉच लाख रूपये लेकर बिलासपुर आया था। पुराना बस स्टैण्ड के पास अपने ग्राम पचपेडी जाने के लिए साधन देख रहता था उसी समय कार मे सवार तीन अज्ञात व्यक्तिो द्वारा प्रार्थी को पचपेडी छोडने की बात कहते हुए अपने साथ कार में बैठा लिए और रास्ते में प्रार्थी के साथ मारपीट कर 5,00,000 रूपये लूट कर चले गये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 549/2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो को तत्तकाल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलश की गई आरोपी मन्नू सिंह रात्रे पिता सुखदेव सिंह रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन भाठापारा ग्राम गिध्धा जिला जॉजगीर चॉपा (छ.ग.) से 1,29,000 रूपये एवं आरोपी नागमणी पटेल पिता हरिराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बरेली थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) से 43,000 रूपये जुमला रकम 1,72,000 रूपये बरामद किया गया। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी मिथलेष अहिरवार पिता राजेन्द्र अहिरवार उम्र 35 साल साकिन बड़पार दमोह हाल निवासी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश घटना दिनांक से फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
इस प्रकरण में निरीक्षक उत्तम साहू, उनि चंदन सिंह मरकाम, प्र.आर. विजय शर्मा, आर. दीपक केरकेट्टा ,आर. प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।
चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
11 Dec, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की वारदातों में कमी लाने एवं चोरों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रबिन्द्र अनंत के नेतृत्व में चोरी के मामलो में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। थाना के अप क्र. 427/23 धारा धारा 457, 380, 34 भादवि के फरार आरोपी शेख जुबेर मोहम्मद पिता शेख शाबीर उम्र 20 साल साकिन दरीघाट थाना मस्तूरी को रात्रि में पेट्रोलिंग करते समयअपने गांव में होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 11-12/08/23 के दरमियानी रात अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुरे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेश दुकान दर्रीघाट में चोरी करना स्वीकार कर बटवारा में प्राप्त सामान 7 नग सिलिंग पंखा, 2 नग कुलर का पंखा,। नग एडजास्ट पंखा में से एक आक्लर कंपनी का पंखा अपने घर में रखकर शेष सामान को घटना के 4-5 दिन बाद एनएच 49 रोड में एक अज्ञात ड्राइवर को 10000 रू में बेचकर चुराई संपत्ती की बिक्री रकम व बटवारे में प्राप्त 2000रू को खाने पीने में खर्च करना बताया तथा चुराई संपत्ति में से अपने घर में रखे एक नग आक्सलर कंपनी के पंखा को समक्ष गवाह के अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिसके विरुद्ध सबुत अपराध पाये जाने में दिनांक 10-12-23 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में 13 तक विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह, डा. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष, अरुण साव व विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री
11 Dec, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। समारोह दोपहर 3 बजे होगा। साय को कल रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया । इसके बाद साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल ने साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर उन्हें मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं। इनमें अरुण साव और विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर तैयारी शुरू
विजय शर्मा भाजपा में महामंत्री रहे और पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव लोकसभा सदस्य के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई। साय के छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को राज्य का पहला आदिवासी सीएम कहा जाता है, लेकिन उनकी जाति से जुड़ा मामला विवाद के चलते कोर्ट में लंबित है।
पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों ने चुना सीएम
केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थित भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विष्णु देव साय के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका समर्थन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन व सभी 54 विधायक शामिल रहे।
डब्बामरका इलाके में नए कैंप स्थापित करने के लिए जवानों की टीम निकली हुई थी, इसी दौरान एक जवान आइईडी की चपेट में आ गया
11 Dec, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा । जिले के डब्बामरका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED लगाया था। उक्त आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुकमा जिले के डब्बामरका इलाके में नए कैंप स्थापित करने के लिए जवानों की टीम निकली हुई थी। इसी दौरान एक जवान आइईडी की चपेट में आ गया। खबर लिखे जाने तक घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
रेलवे ने 26 सप्ताह का रोलिंग ब्लाक पूरा कर लिया, ट्रेनों की लेटलतीफी से अब मिलेगी राहत
11 Dec, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । रेलवे ने 26 सप्ताह का रोलिंग ब्लाक पूरा कर लिया गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि विभिन्न सेक्शनों में चल रहे काम के पूरा होते ही ट्रेनों की लेटलतीफी काफी हद तक कम हो जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेललाइनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए रोलिंग ब्लाक सिस्टम अपनाया है। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेललाइनों की लाइनिंग, लेवलिंग, अलाइनमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है। रेललाइनों के नीचे बिछी गिट्टी या बैलास्ट कुशन का कार्य करती है। रेल पटरी पर ट्रेनों के भार को सही मात्रा में बांटकर संचालन के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी क्रम में रेललाइनों के मरम्मत, रखरखाव के लिए रोलिंग ब्लाक सिस्टम अपनाया गया। रेललाइनों में और भी कई प्रकार के मरम्मत के कार्य जैसे पुराने रेलों को बदलने, प्वाइंट एंड क्रासिंग, रेलवे पुलों आदि की भी मरम्मत व रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की आवश्यकता को पूरी करने ट्रैफिक ब्लाक की आवश्यकता होती है। इसके अलावा विद्युतीकृत रेललाइनों के ऊपर गुजरने वाली ओएचई विद्युत लाइनों की मरम्मत रेलवे के विद्युत ट्रैक्शन विभाग ब्लाक करता है। सिग्नल, आटोमेटिक प्वाइंट, क्रासिंग, सिग्नल और दूरसंचार से संबंधित अन्य उपकरणों की मरम्मत व रखरखाव के लिए ब्लाक की आवश्यकता होती है।
हर मौसम में दिन-रात चला काम
अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक समय के दौरान दिन हो या रात, सर्दी, धूप हो या फिर बरसात कभी भी रेल के कर्मचारी ब्लाक में मिले समय का सदुपयोग करते हुए संरक्षित रेल परिचालन का काम करते हैं। साथ ही साथ इसी समय में रेलवे लाइनों पर ट्रैकों की मरम्मत करने वाली मशीनों से भी काम लिया जाता है। रेललाइनों पर जितना जरूरी ट्रेनों का समय पर चलना है, उतना ही जरूरी रेल परिचालन में संरक्षा को सुनिश्चित करना भी है।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न न्यायालयों में 9 हजार 324 प्रकरण लंबित, अब फिर दो महीने बाद लोकसभा की आचार संहिता
11 Dec, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । जिले में पिछले एक वर्ष से चल रहे राजस्व मामलों के निराकरण की कवायद सफल होती नहीं दिखाई दे रही है। सभी तहसीलों में पहले शिविर लगाकर मामले निपटाने के प्रयास किए गए। इसके बाद भी कोई खास फायदा नहीं हुआ।वहीं इसके बाद आदर्श आचार संहिता की वजह से मामलों का निराकरण अटका रहा। इसी बीच अभी भी जिले की विभिन्न तहसीलों में 13 हजार से ज्यादा राजस्व मामले भुइयां पोर्टल के अनुसार लंबित हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के विभिन्न न्यायालयों में इन प्रकरणों की संख्या 9 हजार 324 ही है, वहीं इन मामलों का निराकरण सिर्फ समीक्षा बैठक और निरीक्षण तक ही सीमित है। धरातल पर इसका कोई खास असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है और फरवरी में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे में इसके कुछ ही दिनों के भीतर आचार संहिता लगने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सभी लंबित मामलों का निराकरण करने के लिए सिर्फ दो महीने का ही समय मिलता दिखाई दे रहा है। इसके बाद फिर सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनावी कार्यों में व्यस्त हो जाएंगे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
फैक्ट फाइल
9,324 कुल लंबित प्रकरण
3,892 तीन माह से लंबित प्रकरण
2,045 छह माह से लंबित प्रकरण
1,084 नौ माह से लंबित प्रकरण
560 सालभर से लंबित प्रकरण
1,042 दो वर्षों से लंबित प्रकरण
527 पांच वर्षों से लंबित प्रकरण
163 पांच वर्षों से अधिक लंबित प्रकरण
भुइयां और कोर्ट के आंकड़े अलग
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की वेबसाइट के अनुसार राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या नौ हजार से ज्यादा है, जबकि भुइंया पोर्टल में इनकी संख्या लगभग 13 हजार के करीब है। हालांकि भुइंया के आंकड़े ही सत्य हैं, क्योंकि वेबसाइट पर जो मामले भुइंया में दर्ज हैं, ऐसा जरूरी नहीं वे वहां भी दर्ज हों, इसलिए आंकड़ों में अंतर देखने को मिल रहा है।
जनवरी से ही शुरू हो जाएगी चुनावी ड्यूटी
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जनवरी में तेज किया जाएगा। इस दौरान फिर से ज्यादातर अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगाई जाएगी। ऐसे में जनवरी से ही दोबारा मामलों की पेंडेंसी बढ़ेगी और लोगों को फिर से चक्कर लगाने पड़ेंगे।
शिविरों में नहीं पहुंचे लोग
जिला प्रशासन की ओर से राजस्व मामलों का निराकरण करने के लिए सभी तहसीलों में शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और इसी की वजह से मामलों के निराकरण का प्रतिशत ज्यादा नहीं रहा। ऐसी स्थिति में अब दोबारा शिविर लगाकर निराकरण करने की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
विवादित मामलों में दिक्कतें ज्यादा
अफसरों के अनुसार जिन मामलों में किसी तरह का विवाद नहीं होता है, उनका निराकरण समय सीमा के पहले ही हो जाता है, जबकि जिनमें किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति रहती है। उनमें थोड़ा समय लगता है। वहीं, भुइयां पोर्टल के अनुसार विवादित मामलों की संख्या कम है, ऐसे में सभी मामलों का निराकरण जल्द से जल्द कर पाना संभव दिखाई दे रहा है।
इनका कहना
जल्द ही मामलों का कर लिया जाएगा निपटारा
समीक्षा बैठक में सभी लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी संदर्भ में मैंने खुद जाकर निरीक्षण किया था और मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही सभी मामलों का निपटारा कर लिया जाएगा।
-बीबी पंचभाई, अपर कलेक्टर, रायपुर
नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे
11 Dec, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान श्रीराम, माता जानकी हनुमान जी और शिवजी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के चहुंमुखी विकास और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद इसी तरह हम सब पर बना रहे। छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के समुचित विकास और छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करें, यही भगवान से हमारी कामना है।
प्राचार्य की बिना सहमति के हुए स्थानांतरण, हाईकोर्ट ने किया निरस्त
10 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्राचार्य के बिना सहमति के हुए स्थानांतरण को बिलासपुर हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। साथ ही फैसला सुनाते हुए कहा कि बिना याचिकाकर्ता के सहमती के किया गया स्थानांतरण गलत हैं और इस स्थानांतरण को निरस्त किया जाता हैं।
दरअसल, याचिकाकर्ता सोमेशवर लिखरे शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल देवादा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। उन्हें 1/11/2023 को शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल देवादा जिला दुर्ग में स्थान्तरित कर दिया गया। जिसे उन्होंने हाईकोट में चुनौती दी। एकल पीठ से निरस्त होने के बाद उन्होंने अपने अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव के माध्यम से रिट अपील पेश कर बताया कि स्थान्तरित स्कूल शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल देवादा का उन्नयन आत्मानंद उत्कृष्ठ विधालय के रूप में हो चुका हैं और आत्मानंद, कलेक्टर की अध्यक्षता वाली सोसाइटी संचालित करती है और वहां पर केवल प्रतिनियुक्ति या संविदा में ही नियुक्ति हो सकती है।
प्रतिनियुक्ति के लिए कर्मचारियों की सहमती अवश्यक है। याचिकाकर्ता ने उक्त स्कूल में जाने के लिए असहमति लिखित में दी हैं। प्रकरण की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रवीन्द्र अग्रवाल की बेंच में हुई। उन्होंने शासन के जवाब के आधार पर पाया कि शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल देवादा जहा याचिकाकर्ता का स्थानांतरण किया हैं वह अब आत्मानंद स्कूल हैं। वहां प्राचार्य का पद प्रतिनियुक्ति का हैं जिसके लिए शासन की नीति के अनुसार संबंधित कर्मचारी की सहमती जरूरी हैं। बिना याचिकाकर्ता की सहमती के किया स्थानांतरण गलत हैं और इस कारण याचिकाकर्ता का स्थानांतरण जो निरस्त किया जाता हैं।
दिव्यांग शिक्षिका पर आत्मानन्द स्कूल प्राचार्य का कहर
10 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । स्वर्गीय रामदुलारे आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम सरकन्डा के प्राचार्या की तानाशाही से परेशान दिव्यांग शिक्षिका और किडनी मरीज ने प्रशासन से लिखित शिकायत किया है। शिकायत में परेशान दिव्यांग शिक्षिका और डायलिसिस के मरीज शिक्षक ने आत्मानन्द स्कूल की प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षिका और शिक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से प्राचार्या के हौसले ना केवल बुलन्द हो गए हैं। बल्कि प्रताडित करने का रोज नया नया तरीका इजाद कर रही है। ऐसे में नौकरी करना अब मुश्किल हो गया है।
नहीं दिया जा रहा वेतन
स्वर्गीय रामदुलारे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक आत्मानन्द स्कूल सरकन्डा के शिक्षकों ने संस्था की प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाया है। दिव्यांग और मरीज शिक्षकों के अनुसार प्राचार्या ने नौकरी करना तो दूरज्जीना भी मुश्किल कर दिया है। संस्था में पदस्थ जीव विज्ञान के व्याख्यता राजेन्द्र घर शर्मा ने बताया कि वह अस्थि बाधित हैं.. किडनी की बीमारी भी है। हर दूसरे दिन डायलिसिस कराना होता है। वेतन से ही परिवार का गुजारा होता है। बावजूद इसके ना जाने किस बात को लेकर प्राचार्य नाराज हैं। तीन महीने का वेतन रोक दिया है। जबकि अन्य संस्था के संलग्न शिक्षको का वेतन आसानी निकल जाता है। लेकिन उनकी संस्था ने उन्हीं का वेतन रोक दिया है।
राजेन्द्र धर के अनुसार कई बार प्राचार्या वैश्य से जानने का प्रयास किया। लेकिन सारे प्रयास व्यर्थ गए। जबकि उन्हें रूपयों की सख्त जरूरत है। दरअसल प्राचार्या को दिव्यांग और मरीजों से सख्त नफरत है। शायद इसलिए उन्हें प्रताडि़त भी किया जा रहा है। संयुक्त संचालक शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा से शिकायत की है। इसके बाद उन्हें कुछ ज्यादा ही प्रताडि़त किया जाने लगा है।
जानबूझकर किया जा रहा परेशान
राजेन्द्र धर के अनसुार उनकी नियुक्ति जीव विज्ञान व्याख्याता के पद पर हुई है। प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति आवेदन पत्र प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को दिया था। बावजूद इसके उनकी जगह शुभनय गोले को जीव विज्ञान व्याख्याता के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया। शुभनय गोले को संस्था ने जानबूझकर अलग से संलग्न किया है। चूंकि वह किडनी डायलिसिस के मरीज हैं। प्रतिनियुक्ति दावा आपत्ति के बावजूद जानबूझकर उन्हें प्रतिनियुक्ति नहीं दिया जा रहा है। मरीज शिक्षक ने बताया कि बार बार निवेदन के बाद भी उनसे रसायन शास्त्र की कक्षा लेने को मजबूर किया जाता है। इससे उन्हें मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है।
दिखावा करके भक्ति करने से भगवान प्रसन्न नहीं होंगे: सांई सुदामा
10 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । धन धन गुरु नानक देव जी के 554 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर आदर्श कॉलोनी दादी खुशी लंगर हाल में 11 से 1:00 बजे तक बाबा आनंद राम दरबार के संत सांई कृष्ण दास जी एवं बाबा आनंद राम दरबार रायपुर के सांई सुदामा भैया जी के द्वारा सत्संग कीर्तन करके साध संगत को निहाल किया अपनी अमृतवाणी में सुदामा भैया जी ने गुरु के कई अमृत वचनों का भक्तों को रसपान कराया ज्ञानवर्धक दो प्रसंग सुनाए जिसमें एक प्रसंग है कि आजकल लोग भक्ति भी दिखाकर करते हैं दिखाकर भक्ति करने से व नाम कि माला जपने से भगवान प्रसन्न नहीं होते हैं आप भली मंदिर मत जाओ कहीं भी मत जाओ अपने घर में रहो पर भाव से सच्चे मन से भगवान को अगर सिमरन करेंगे उन्हें याद करेंगे नाम जपेंगे तो भगवान प्रसन्न होंगे और आपको दर्शन देंगे आपके कष्ट सब दूर करेंगे और दिखाकर आप सालों साल भक्ति करते रहो भगवान दर्शन देने वाले नहीं हैं आप लोगों को मूर्ख बना सकते हो भगवान को नहीं उन्होंने एक कथा सुनाई एक जंगल में भील रहता था।
अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक रात्रि के समय एक राजा आया और भील के कुटिया के बाहर दरवाजा खटखटाया भील ने दरवाजा खोल राजा ने अपना परिचय दिया उन्होंने बताया कि वह शिकार पर निकले थे पर अपने सैनिकों से दूर हो गए रास्ता भटक गए और रात्रि का समय है मुझे एक रात्रि गुजरने के लिए जगह दे दो वह भील राजा को नमन किया वह कहा बड़ी खुशी की बात है और अच्छी किस्मत है हमारी आज की आप हमारे यहां ईस झोपड़ी में पधारे हैं।
आईए राजा जी बैठिए भील बहुत गरीब था एक ही रुम में खाना भी बनाते थे और जमीन में सोते भी थे खाने के लिए गाजर थी कुछ जंगली फल उसने राजा को दिए और राजा से कहा कि आप इन्हें खाकर यही सो जाइए मैं आज की रात बाहर सोऊंगा भील झोपड़ी के बाहर सो गया ठंड बहुत ज्यादा थी कप-कपा रहा था अमृतवेले में राजा की आंख खुली तो राजा उठा बाहर निकाला देखा भील बाहर सो रहा है जब उसे जगाने की कोशिश की तो उसके प्राण जा चुके थे राजा को बहुत दुख हुआ कि मेरी मौत को बचाने के लिए खुद बाहर सोकर प्राण दे दिए इतने समय में सैनिक खोजते हुए राजा के पास पहुंचे मंत्री को राजा ने सारी बात बताई वह धन दौलत सोने चांदी की जेवरात सब उसे भील के चरणों में रख दिए मंत्री ने कहा राजन आप जाइए हम यहां बैठे हैं राजा जब जाने लगे जैसे ही रथ पर सवार होने लगे उनका मन नहीं लगा वह वापस आ गए और सैनिक को मंत्री को कहा कि आप जाओ मैं आता हूं बाद में उन्होंने भील की पत्नी को बच्चों को जगाया और सारी बात बताई राजकीय सम्मान के साथ भील का अंतिम संस्कार किया गया राजा ने बड़ा सुंदर मकान व खेत खलियान और भील के परिवार को दिया धन दौलत दी ताकि उसकी जिंदगी भर उन्हें कोई परेशानी ना हो समय बिता गया पर कहीं ना कहीं राजा को अंदर ही अंदर इस बात की पीड़ा खाई जा रही थी कि मेरे कारण ऐसा हुआ उन्हें चैन नहीं था।
एक दिन उसके गुरु समथ रामदास जी पहुंचते हैं और गुरु को सारी कहानी बताते हैं गुरु कहते हैं बच्चा इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है यह विधि का विधान है पर राजा को तभी भी शांति नहीं मिलती है तब गुरु कहते हैं चलो आज मैं तुम्हें अपने एक भक्त के यहां घुमाने ले चलता हूं वह बड़ा नगर सेठ है राजा अपने गुरु के साथ अन्य प्रांत में पहुंचते हैं गुरु कहते हैं राजा तुम अपना वैश बदल दो एक दास की तरह राजा गुरु की आज्ञा मानकर राजा अपना वैस बदलकर दास बन जाता है और गुरु के साथ उसके शिक्षय के घर नगर सेठ के घर पहुंचता है नगर सेठ जब देखता है गुरु को तो खुश हो जाता है वह गुरु को बताता है गुरुजी आज मे बहुत प्रसन्न हूं 5 दिन पूर्व ही मुझे पोता हुआ है मेरे बेटे को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है आप बच्चों को आशीर्वाद दीजिए वह नामकरण कीजिए नगर सेठ अपने पोते को लेकर आता है गुरु के हाथों में देता है गुरु कहते हैं तुम जाओ हमारे लिए भोजन की व्यवस्था करो नगर सेठ अंदर जाता है भोजन की व्यवस्था करने के लिए तब गुरु उस छोटे से बच्चे के कान में कहता है बताओ तुम कोन हो तब गुरु राजा को कहता है पास आओ और वह छोटा बालक 5 दिन का बड़े लोगों की तरह बात करता है वह गुरु को बताता है कि वह कुछ महापूर्वक एक भील था और सारी कहानी बताता है और मेरी मृत्यु कैसे हुई और अब मेरा दूसरा जन्म हुआ है इस नगर सेठ के घर में सारी बात सुनकर राजा के आंखों से आंसू बहते हैं यह खुशी के आंसू होते हैं फिर गुरु उसे बच्चे के सिर पर हाथ लगाते हैं फिर बच्चा वापस रोने लगता है यह सब उस राजा को दिखाने के लिए गुरु ने चमत्कार किया था इस कहानी का तात्पर्य यह है।
आप कर्म करो बाकी सब प्रभु पर छोड़ दो संत कृष्ण दास जी के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गुरबाणी गाई जीसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए कीर्तन के आखिर में आरदास की गई गुरु का हुक्म नाम पढ़ा गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस सत्संग कीर्तन को सफल बनाने में आदर्श कॉलोनी गुरुद्वारा सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जीसमे प्रमुख है रवि जसपाल भाई राजा भाई रवि प्रितवानी बल्लू हरियानी विजय दुसेजा वह कई सदस्यों का विशेष रहा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वच्र्युअल रुबरु हुए प्रधानमंत्री मोदी
10 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर से 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है। हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढते हैं और सामने से जाकर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता है और जिन्दगी जीने की ताकत आती है। आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां खेती कर लाखों में फायदा कमा रहे हैं। कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी मौजूद थे। सीईओ श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प रथ के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को दी जायेगी। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के कृषि क्षेत्र के उन्नत ज्ञान का लाभ जिले के किसानों को अनिवार्य रुप से लेना चाहिये।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आर. के. एस तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिले के उन्नत कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड व प्राकृतिक खेती की जानकारी किसानों को दी गयी।
भ्रष्ट्राचार की जड़ है कांग्रेस 2 सौ करोड़ की बरामदगी से हुआ साबित: कौशिक
10 Dec, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वे शामिल नहीं है और नहीं मुख्यमंत्री पद की इच्छुक है । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रायपुर में आकर मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे संभवत कल या फिर सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ के निर्वाचित भाजपा विधायक किस मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। श्री कौशिक ने उड़ीसा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए करोड़ों रुपए नकदी की चर्चा करते हुए तंज कसा कि मुहब्बत की दुकान में 2 सौ करोड़ रुपए मिले । कांग्रेस सांसदों और नेताओ के यहां से बरामद हो रहे यह रुपए शराब ,मनरेगा भूमि घोटाले आदि की रकम है। श्री कौशिक ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के उड़ीसा,बंगाल,झारखंड आदि के संस्थानों में आई टी द्वारा मारे गए छापों में 2सौ करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है।नकदी राशि इतनी कि नोट गिनने वाली मशीनें बंद हो गई ,झोले भी कम पड़ गए तो ट्रक से नकदी रकम को ले जानी पड़ी।कांग्रेस के चंद नेताओ के पास भारी भरकम रुपए है तो आम जनता का क्या होगा ?
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी जब सत्ता में आए तो सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्ट्राचार ही था ।कांग्रेस की सरकारे भ्रष्टाचार में डूबी रही।मोदी जी इसी भ्रष्ट्राचार को जड़ से समाप्त करने सत्ता में आए।देश की जनता भी भ्रष्ट्राचारी कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती थी।मोदी जी ने जीरो टारलेंस पर काम शुरू किया इसीलिए मोदी जी और उनकी सरकार को देश की जनता ने दुबारा मौका दिया ।कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह चाटने जा काम किया।
उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग मोदी जी के ऊपर ई डी और आई टी का उपयोग करने का आरोप लगाते है। प्रश्न उठता है क्यों न करे उपयोग और फिर इसमें गलत क्या है ?देश की कमाई का सारा पैसा क्या कांग्रेस के पास ही रहे?श्री कौशिक ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के लोगो के पास मनरेगा,भूमि घोटाला और कोयला तथा शराब घोटाला आदि के सैकड़ो करोड़ रुपए है जिसे मोदी की सरकार द्वारा निकलवाया जा रहा है। जिसका घमंडी गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है।इस घमंडी गठबंधन का नाम तो गांधी करप्शन सेंटर रख देना चाहिए ।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्पष्ट कह दिया है कि गरीबों के पैसे खाने वालो को नहीं बख्शा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी ।श्री कौशिक ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पिछले चुनाव में जब कांग्रेस ने 67 सीटो पर जीतकर सरकार बनाई थी तो ई व्ही एम पर सवाल नही उठाया गया और अब इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है तो ई व्ही एम के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है।
आज से बढ़ेगी ठंड, आने लगी ठंडी हवा, दो दिनों में तीन डिग्री गिरेगा न्यूनतम तापमान
10 Dec, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आने वाले एक से दो दिनों में कंपकपाने वाली ठंड शुरू होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में ठंडी व शुष्क हवा का आना शुरू हो गया है। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान में इतनी ही बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड ज्यादा पड़ने वाली है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि ठंडी व शुष्क हवा आने के कारण अब ठंड बढ़ेगी।
प्रदेश में सोनहत सबसे ठंडा
प्रदेश में शनिवार को सोनहट सबसे ठंडा रहा। सोनहत में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन दिनों अधिकतम तापमान में गिरावट जरूर है, लेकिन रविवार से इसमें बढ़ोतरी शुरू होगी और मौसम शुष्क रहेगा।
ठंड बढ़ने के साथ ही अब कपड़ा तुकानों, स्टालों में स्वेटर, जैकेट की मांग बढ़ने लगी है। ग्राहकों की भीड़ यहां देखी जा सकती है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।
सड़क हादसा : कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, चार की हुई मौत, दूल्हे की हालत गंभीर
10 Dec, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के पकरिया जंगल के चंडी देवी मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। शिवरीनारायण से शादी से दुल्हन लेकर बलौदा जा रही कार को ट्रक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दुल्हन सहित चार लोगों की मौत हो है। दूल्हे की हालत गंभीर है, मौके पर पुलिस बल तैनात है। मूलमूला थाना क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान कार से लौट रहे थे, इसी दौरान विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के पर कच्चे उड़ गए।
हादसे में कार में बैठी दुल्हन सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में दूल्हे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है यह घटना रविवार की सुबह करीबन पांच बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।