उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
बिहार के मोबाइल नंबर से लिंक गाजियाबाद के बैंक खाते में पाकिस्तान से आए 70 लाख रुपये
13 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग का खुलासा हुआ है। यूपी एटीएस को इस बात के पुख्ता सबूत भी मिले हैं। इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हाल ही में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ है। इसी बिना पर बीते दिनों यूपी एटीएस गाजियाबाद के फरीदनगर तक पहुंची, जहां कैनरा बैंक की एक ब्रांच में उसे संदिग्ध खाते का पता चला। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की फरीदनगर की केनरा बैंक ब्रांच में खोले गए संदिग्ध बैंक अकाउंट से एक महीने में 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग की गई थी। मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच 70 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग के यूपी एटीएस को सबूत मिले हैं। केनरा बैंक का ये अकाउंट गाजियाबाद के रहने वाले रियाजुद्दीन के नाम खुला था। जबकि, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इजहारुल हुसैन का मोबाइल नंबर इस बैंक अकाउंट में लिंक था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए रियाजुद्दीन और इजहारुल हुसैन बड़े हमले की प्लानिंग के लिए फंडिंग कर रहे थे।
बता दें कि बिहार का रहने वाला इज़हारुल हुसैन कॉलिंग ऐप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट के सीधे संपर्क में था। सुरक्षा संस्थानों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों और भारतीय सेना की जासूसी के नेटवर्क में फंडिंग कर रहे थे। खाते में आई रकम को कई अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। फिलहाल, यूपी एटीएस को दोनो नामजद आरोपियों की तलाश है। एटीएस ने खाता धारक रियाजुद्दीन, बिहार के इजहारुल हुसैन और अज्ञात पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की है। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी हो सकती है। हाल ही में एटीएस ने आलमबाग भमौला में रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और मंजूरगढ़ी में रहने वाले माज बिन तारीक को पकड़ा है। दोनों का कनेक्शन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मिला है।
होमस्टे में काम करने वाली महिला से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार
13 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । आगरा में एक होमस्टे में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने कहा कि पहले उसका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया इस पर उसे ब्लैकमेल कर महिला को जबरन शराब पिलाई और उसके सिर पर कांच की बोतल तोड़ दी।
पुलिस ने बताया कि मदद के लिए चिल्ला रही महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने कहा कि बलात्कार के आरोपों के अलावा आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप भी लगाए हैं। उन्हें 11 अक्टूबर की देर रात पीड़िता का फोन आया जिसके बाद वे होमस्टे पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने सोमवार को कहा कि घटना के बाद चार पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि होमस्टे जो किराये का है उसे सील कर दिया गया है। बसई पुलिस चौकी के मोहित शर्मा ने कहा कि पीड़िता ने हमें बलात्कार की पूरी घटना बताई और कहा कि उसे आरोपियों ने पीटा था। उन्होंने उसके सिर पर कांच की बोतल भी तोड़ उसे शराब पीने के लिए भी मजबूर किया। उसने यह भी बताया कि आरोपियों ने पिछले दिनों उसका एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया था, जिससे वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।
साहिबाबाद में तीन बंद दुकानों में लगी आग
13 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबाबाद । इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में रॉयल टावर सोसायटी को तीन बंद दुकानों में रविवार रात आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में 18:58 बजे रॉयल टावर मार्केट बंद दुकान में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 03 फायर टैंकर लेकर रवाना हुए।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो सोसायटी के अन्दर बनी मार्केट की 03 दुकान जो की बंद थी और आग की लपटे और काला धुआँ बहुत तेज था। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग शुरू किया। फायर यूनिट ने दुकानों के ताले और लोहे के दरवाजे को कड़ी मेहनत से तोड़ते हुए आग को पूर्णरूप से शांत किया, इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सीएम योगी को दिया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण
11 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । धर्मनगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे। शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के बाद सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘‘आज जीवन धन्य हो गया है। मन आह्लादित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, श्री चम्पत राय जी एवं श्री राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है। आभार! जय जय सीताराम।’’
उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ से श्री गोरक्षपीठ सतत जुड़ा रहा है। ब्रितानी परतंत्रता काल में श्रीराममंदिर के मुद्दे को स्वर देने का कार्य मुख्यमंत्री योगी के दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने किया था। उनके ब्रह्मलीन होने के उपरांत अपने गुरुदेव के संकल्प को महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपना बना लिया, जिसके बाद श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के निर्णायक संघर्ष का सूत्रपात हुआ। 1984 में जब अयोध्या के वाल्मीकि भवन में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति का गठन हुआ था तो सर्वसम्मति से तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को अध्यक्ष चुना गया। तब से आजीवन श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज अध्यक्ष रहे। गौरतलब है कि पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080 (22 जनवरी 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से होने जा रहे इस चिरप्रतीक्षित कार्यक्रम में देश के 4000 से अधिक संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
दीपावली और छठ पर घर पहुंचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को यूपीएसआरटीसी प्रोत्साहन राशि देगी
11 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । दीपावली और छठ पर योगी सरकार ने प्रदेश में 10 नवंबर से 20 नवंबर के बीच अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान यूपी सड़क परिवहन निगम के जो बस चालक और परिचालक लगातार सेवाएं देंगे सरकार ने उनके लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है। यह प्रोत्साहन योजना 10 से 20 नवंबर के बीच लागू रहेगी।
दीपावली, भाई दूज और छठ जैसे त्योहारों के दौरान परिवहन निगम ने सभी चालक, परिचालकों के साथ ही अधिकारियों और उपाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उल्लेखनीय है कि दीपावली, भैया दूज और छठ पर गाजियाबाद, दिल्ली एवं पश्चिमी क्षेत्रों से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड मिलता है। इसके अलावा अन्य राज्यों व शहरों से लोग अपने घरों के लिए और त्योहार के बाद घरों से वापस अपने कार्यस्थल के लिए प्रस्थान करते हैं। उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चालक और परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपीएसआरटीसी की ओर से इसकी शुरुआत की गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि संविदा और आउटसोर्सिंग के चालक और परिचालक कम से कम 10 दिनों तक निर्धारित औसत किलोमीटर का संचालन करते हैं तो उन्हें 350 प्रतिदिन की दर से एक साथ 3 हजार 500 रुपये विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन अवधि में औसतन 300 किलोमीटर बस संचालन करना होगा। यदि कर्मचारी 11 दिन की प्रोत्साहन अवधि तक हर रोज ड्यूटी करते हैं और किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो उन्हें 4 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4 हजार 400 रुपए देय होंगे।
संविदा और आउटसोर्सिंग चालक परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर अतिरिक्त किलोमीटर पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। 11 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला और क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारी और निगम से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारी भी इसमें शामिल होंगे। इन्हें एकमुश्त 1800 रुपए और इस अवधि में 10 दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मचारियों को एक मुश्त 1500 रुपए प्रोत्साहन मिलेगी। रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक को 10 हजार और सेवा प्रबंधक को 5 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति के अनुसार प्रोत्साहन अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारियों और उपाधिकारियों में वितरित करेंगे। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को 50 रुपए प्रति निगम और अनुबंध बस के आधार पर गणना करके धनराशि दी जाएगी जिसे वह अपने पास नहीं रखेंगे। वह डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी और उपाधिकारियों में वितरित करेंगे। प्रोत्साहन अवधि में क्षेत्रीय और डिपो स्तर पर सर्वाधिक आय प्रति वर्ष प्राप्त करने वाले तीन क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक के साथ 10 डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निगम प्रबंधन की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। चिन्हित बस स्टेशनों के लिए प्रोत्साहन के मद में तैनात कर्मचारी पर्यवेक्षकों को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। 5 हजार रुपए प्रति बस स्टेशन की दर से कुल एक लाख रुपए परिवहन निगम ने स्वीकृत किए हैं।
प्रदेश के जिन बस स्टेशंस में यात्री लोड अधिक है वहां उपलब्धता को देखते हुए बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अधिकारियों के अतिरिक्त कर्मचारियों, उपाधिकारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी। इन बस स्टेशंस में कौशाम्बी डिपो, आनंद बिहार, सरायं काले खां, व कश्मीरी गेट दिल्ली के अलावा, मुरादाबाद, कटघर, भैसाली, सोहराबगेट, बरेली, सेटेलाइट, कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, कमता, सहारनपुर, आईएसबीटी आगरा, मसूदाबाद, झकरकटी कानपुर और इटावा प्रमुख हैं। दिल्ली में सहारनपुर व आगरा क्षेत्र द्वारा भी बेहतर व्यवस्था के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
लगातार गिर रहा तापमान,बदलेगा मौसम; धूप भी होगी बेअसर
10 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। सुबह और देर रात धुंध का असर देखने को मिल रहा है। तेज धूप का भी असर कम हो रहा है लोग सुबह धूप का लुत्फ उठा रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के कारण इसका असर राज्य से सभी हिस्सों में देखने को मिलेगा।
हालांकि, अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। 10 और 11 नवंबर को मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
12 नवंबर को भी राज्य में कई स्थानों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। जबकि 13 से 15 नवंबर तक मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा। इस दौरान रांची और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
दिवाली के बाद और गिरेगा तापमान
दिवाली के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है। जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। राज्य में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सामान्यतः मौसम शुष्क रहा।
सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रांची और गढ़वा में रिकार्ड किया गया। राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 18 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।
आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर की हत्या
10 Nov, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांकी थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक भोला महतो उर्फ गुड्डू आपराधिक प्रवृत्ति का था। कुछ महीने पहले ही वह हत्या के मामले में मेदिनीनगर केंद्रीय कारा से छूटकर बाहर आया था।
बदला लेने के लिए चलाई गई गोली
पुलिस आशंका जता रही है कि उसी हत्या का बदला लेने के लिए उसे गोली मारी गई है। बताया जाता है कि भोला महतो बुधवार की देर शाम गांव के बाहरी भाग में कई युवकों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था।
इस दौरान दो युवक वहां पहुंचे। दोनों के हाथ में देसी कट्टा था। दोनों युवकों को देसी कट्टे के साथ देखकर भोला भागने लगा। इसी बीच दोनों युवकों ने उसे दौड़ाकर गोली मार दी।
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
उसे लक्ष्य कर तीन गोलियां चलाईं गईं। दो गोलियां उसे जा लगी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर लेस्लीगंज एसडीपीओ व पांकी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में भोला महतो उर्फ गुड्डू की हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेज दिया।
पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
10 Nov, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोधारिया नदी के समीप गुरुवार सुबह एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। गुरुवार सुबह को ग्रामीणों ने ही सूचना पुलिस को दी थी। घटनास्थल पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी। कई घंटे बाद उसकी पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरियोडीह ग्रामवासी मुनू हांसदा के 22 वर्षीय पुत्र उत्तम हांसदा के रूप में हुई। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
उत्तम की मौत पर स्वजनों ने किया हंगामा
स्वजन ने बताया कि उत्तम हांसदा का बुधवार की शाम को फोन आया था। उसने फोन पर अपने पिता को बताया कि वह बाइक से नारायणपुर बाजार आया है।
यहां उसकी बाइक से दूसरी बाइक की टक्कर हो गई है। लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद स्वजन बाजार पहुंचे, लेकिन वहां उत्तम नहीं मिला।
दूसरे दिन सुबह उसका शव मिला। घटना के बाद आक्रोशित स्वजन ने जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में डुगडुगी बजाकर गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे को नारायणपुर बस स्टैंड मोड़ पर जाम कर दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्वजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की मांग रहे थे।
पेड़ से फंदे के सहारे लटकता युवक का शव बरामद
बीडीओ मुरली यादव व थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए। बीडीओ ने कहा कि नियमानुसार मुआवजा मिलेगा। थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि गुरुवार की सुबह नारायणपुर लोधरिया नदी के पास से पेड़ से फंदे के सहारे लटकता युवक का शव बरामद किया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन ने आवेदन दिया है, उसी अनुरूप कार्रवाई होगी।
पटरी पर दो टुकड़ों में कटा मिला नवविवाहिता का शव
10 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर संथाली टोला में आम बगान के निकट रेल पटरी पर शुक्रवार को एक नवविवाहिता का दो भाग में कटा शव मिला। उसकी पहचान मुशहरिया गांव के डांगा टोला निवासी शमीम शेख की पत्नी साहीदुन बीबी के रूप में की गई। उसकी शादी इसी 27 अक्टूबर को हुई थी। उसके मायके के लोगों ने हत्या कर रेल पटरी पर शव फेंक देने का आशंका जताई है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पाकुड़ रेल थाना के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को अलसुबह रेल पटरी पर एक 16 वर्षीय नवविवाहिता का शव आसपास के लोगों ने देखा। इसके बाद वहां भीड़ लग गई।
विवाहिता की पहचान थाना क्षेत्र के मुशहरिया गांव के डांगा टोला के शमीम शेख की पत्नी साहीदुन बीबी के रूप में की गई। साहिदून बीबी श्यामनगर के यासीम अंसारी की पुत्री थी।
उसकी शादी मुशहरिया गांव के डांगा टोला निवासी शमीम शेख के साथ इसी 27 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
शमीम शेख के माता पिता को यह विवाह स्वीकार नहीं था। इस वजह से शमीम शेख अपनी बहन के घर पर रह रहा था।
विवाहिता के पिता यासीम अंसारी ने शमीम शेख और उनके घर वालों पर पुत्री की हत्या कर रेल पटरी में फेंक देने की आशंका जाहिर की है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दास ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।
त्योहारों के अवसर पर प्रदेश में चलेगा ‘स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली’ अभियान
10 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । दीपावली, भैया दूज और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत त्योहारों को स्वच्छता के साथ मनाने का संकल्प लिया गया है।
इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के राज्य मिशन निदेशक की ओर से सभी नगर आयुक्तों को अभियान से जुड़ी सभी गतिविधियों के संचालन से संबंधित एसओपी जारी कर दी है। एसओपी में स्वच्छ दीपावली हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छ दीपावली रील्स, आरआरआर सेंटर्स, स्वच्छ त्योहार, स्वच्छ सारथी क्लब एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के उत्पादों के विरूद्ध अभियान जैसी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। निर्देशित किया गया है कि एसओपी के आधार पर समस्त निकायों में गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
सभी निकायों में दीपावली से पूर्व एवं दीपावली के अवसर पर समस्त सार्वजनिक स्थलों (सरकारी कार्यालयों, बाजारों, शैक्षिक संस्थानों व अन्य) में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उलहवअ.पद पर नागरिकों को प्रण लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। समस्त निकायों द्वारा दीपावली के अवसर पर स्वच्छता के प्रति नवाचार के माध्यम से स्वच्छ दीपावली मनाए जाने के 30 से 60 सेकेंड की वीडियो रील्स बनाई जाएगी जिसको निकाय अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करेंगे। समस्त निकायों पर बने आरआरआर सेंटर्स को इस स्वच्छ दीपावली के अंतर्गत उपयोग में लाया जाएगा जिसका वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए नागरिकों को 3आर कांसेप्ट के प्रति जागरुक किया जाएगा एवं घरों में व आस-पास स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
आगामी त्योहारों को मनाए जाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाएगा तथा वैकल्पिक चीजों जैसे कि जूट के बैग, कपड़े के बैग इत्यादि को इस्तेमाल में लाया जाएगा। स्वच्छ त्यौहारों प्रमुखतः धनतेरस के अवसर पर समस्त निकायों को वोकल फॉर लोकल कैंपेन के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। निकाय स्तर पर एलईडी वैन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट होर्डिंग द्वारा स्वच्छ दीपावली व अन्य स्वच्छता से संबंधित ऑडियो-वीडियों प्रसारित किए जाएंगे। 31 निकायों में जल दीपावली कार्यक्रम भी 7-9 नवंबर के मध्य मनाया जा रहा है।
स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली अभियान के प्रति जागरुकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान के तहत रिसाइकिल मैटेरियल से उत्पादों को तैयार कर निकाय स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के प्रांगण में ट्विन बिन्स (हरा गीले कूड़े हेतु एवं नीला सूखे कूड़े हेतु) रखे जाएंगे। छात्रों को कचरे का पृथक्कीकरण के विषय में जागरुक किया जाएगा। स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्द्धा कराई जाएगी, जिसमें उच्च प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग तथा प्लास्टिक या थर्माेकोल से निर्मित एक बार उपयोग के पश्चात निस्तारण योग्य कप, गिलास, प्लेट, इत्यादि उत्पादों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आगामी त्यौहारों को जीरो प्लास्टिक इवेंट एवं जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाए। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कही भी प्रतिबंधित प्लास्टिक, थर्माकोल के उत्पादों का प्रयोग न हो तथा कूड़े कचड़े के लिए डस्टबिन का प्रयोग हो। प्लास्टिक के उत्पादों एवं प्लास्टिक बैग के उपयोग के नुकसान के बारे में नागरिको को जागरूक किया जाए।
आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टैड्स आदि सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए तथा बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता से संबंधित संदेश लिखवाए जाएं। प्रदेश में समस्त निकायों के चौराहों पर सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मत के साथ-साथ सफाई अभियान के अंतर्गत स्वच्छता सुनिश्चित की जाए तथा सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित संदेश लिखवाए जाए। निकायों पर दीपावली एवं छठ पूजा के उपलक्ष्य में घाटों पर सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। जिसके लिए राज्य स्तर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता भी कराई जाए जिसमें निकाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले निकायों को सम्मानित किया जाएगा। सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों आदि को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरुक किया जाए। सफाई कर्मियों को प्रोटेक्टिव आई वियर एवं मास्क आदि का वितरण किया जाए।
बुजुर्ग महिला ने छठ पर बिहार जाने को पकड़ी महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन धक्का लगने से नीचे गिरीं
9 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । गाजियाबाद से पटना जाने के लिए गुरुवार सुबह महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ी एक बुजुर्ग महिला धक्का लगने से नीचे गिरी, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वह परिवार के साथ दिवाली और छठ पर्व पर घर जा रही थीं। बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पत्नी किरण देवी, बेटा अजीत, बेटी पूजा के साथ रह रहे कारपेंटर वकील साहनी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। उनके साथ सास सुमित्रा देवी भी रहती थीं। अजीत ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस में सवार होकर गाजियाबाद से पटना जाने के लिए सभी लोग सुबह स्टेशन पहुंच गए। नानी सुमित्रा देवी पहले उनके साथ नहीं जाने वाली थीं, इस वजह से उनका रिजर्वेशन नहीं कराया गया था। बाकी सभी लोगों का एस-दो कोच में रिजर्वेशन था, अचानक प्लान बनने पर सुमित्रा देवी भी साथ चलने को तैयार हुईं तो जनरल टिकट लेकर उनको साथ ले जा रहे थे। सुबह लगभग सवा आठ बजे ट्रेन आने पर सभी लोग उसमें सवार होने लगे तो ट्रेन में सवार कुछ यात्री नीचे उतरने लगे और तभी धक्का लगा तो सुमित्रा देवी ट्रेन से नीचे गिर गईं। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई है।
दिवाली से पहले 77 लोगों की खुली लॉटरी
9 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सिंगल स्टोरी भवनों व फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का ड्रा बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग 2022 आवेदकों के बीच ड्रा कराया गया। आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। जिन आवेदकों को ड्रा में नाम आ गया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्रा की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के लिए सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान से प्राधिकरण को 50 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2248 आवेदन आए हैं। दो चरणों में इनका ड्रा कराया जा रहा है। ड्रा के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रा कराया गया। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से ड्रा शुरू हुआ। इनमें से नौ भवन किसानों को, आठ भवन उद्यमियों को, तीन वाणिज्यक प्रतिष्ठान के आवंटियों को और दो भवन दिव्यांगों को उनके लिए आरक्षित कोटे के मुताबिक आवंटित हुए। शेष भवन सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवंटित किए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में यह ड्रा प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसिका गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे। ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। उन बच्चों ने ही आवेदकों के नामों व भूखंडों की पर्ची निकाली। इस पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी की गई और लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 50 करोड रुपए से अधिक की आमदनी होगी। एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को अब जल्द ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। उनको निर्धारित तिथि के अंदर एकमुश्त भुगतान करना होगा। इन सफल आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। सिंगल स्टोरी भवनों के लिए आवेदन अधिक होने के कारण ड्रा में उन्हीं आवेदकों को शामिल किया जा सका। बृहस्पतिवार को बहुमंजिला स्टोरी और 189 बिल्टअप हाउसिंग के फ्लैटों का ड्रा होगा।
केंद्र की सौगात से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के प्रयासों को मिलेगा संबल-योगी
9 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । त्योहारों के सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के लिए टैक्स से हुई आय में राज्यों की हिस्सेदारी की रकम को समय से पहले ही जारी कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 13088.51 करोड़ रुपए जारी किया गया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और इसके लिए पीएम मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में कर हस्तांतरण प्रक्रिया में निर्धारित समय से पूर्व उत्तर प्रदेश के लिए जारी 13088.51 करोड़ रुपए की किस्त प्रदेश की विकास परियोजनाओं के सुगम क्रियान्वयन में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। पर्वों के सीजन में इस सौगात से ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के हमारे प्रयासों को संबल प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार।’’
लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों व लखनवी तहजीब की यादें संजोये
9 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 24वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे 61 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने अपने-अपने देश रवाना होने से पूर्व लखनऊ भ्रमण किया और लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों, लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब एवं लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत की यादें संजोये अपने-अपने देश रवाना हो गये। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि स्वदेश रवानगी से पूर्व ऐतिहासिक नगरी लखनऊ भ्रमण पर निकले ये सभी विदेशी अतिथि खासे उत्साहित व प्रफुल्लित थे। लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इस दल ने विश्व एकता व विश्व शांति का अद्भुद दृश्य उपस्थित किया। ये सभी विदेशी अतिथि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रेजीडेन्सी इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये। लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी मेहमानों ने कलात्मक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की एवं साथ ही विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचारिक वार्ता में न्यायविदों व कानूनविदों ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत गहरी है व यहाँ की सोच विश्वव्यापी है। यहां हमें बहुत प्यार और मुहब्बत मिली है और हम फिर से भारत आना चाहेंगे।
गाजियाबाद में 10 नवंबर तक 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद
8 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । प्रदूषण के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्री - स्कूल से 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सात से 10 नवंबर तक स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए हैं, जिससे कि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिले में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर स्कूल बंद करने की मांग अभिभावकों द्वारा की जा रही थी। उनको विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी। जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम को सभी स्कूलों को नौंवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए आदेश जारी किया है। धुंध, धुआ और धूल से बच्चे, युवा और बुजुर्ग बीमार और परेशान हैं। किसी की आंखों में जलन है तो किसी के सीने में चुभन हो रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में पांच साल से कम उम्र के बीमार बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। अकेले जिला एमएमजी अस्पताल में पिछले सात दिन में पहुंचे कुल 11221 मरीजों में 2133 बच्चे पहुंचे हैं। इनमें से 213 बच्चों को निमोनिया की शिकायत पर भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश बच्चों को निमोनिया की शिकायत होने की वजह वायु प्रदूषण का बढ़ना है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अन्य वर्ग के लोगों से बेहद कमजोर होती हैा ऐसे में तीनों अस्पतालों में वर्तमान में भर्ती 121 बच्चों का बाल रोग विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज चल रहा है और कुछ जरूरी दवाएं तत्काल प्रभाव से ओपीडी के साथ इमरजेंसी में उपलब्ध कराई गई है। जिला महिला अस्पताल में पहुंचे 140 बच्चे, आठ नर्सरी में भर्ती मंगलवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 553 मरीज पहुंचे। इनमें बीमार बच्चों की संख्या 140 रही। आठ बच्चों को हालत बिगड़ने पर नर्सरी में भर्ती किया गया है। नर्सरी में भर्ती बच्चों का वजन सामान्य से बहुत कम हैं। दो की स्थिति क्रिटिकल है। सीएमएस डा. सुमाता तालिब ने बताया कि कुल 28 में 20 सामान्य और आठ सिजेरियन प्रसव कराये गए हैं।