उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
अब एक्सप्रेस वे के किनारे बनेंगे नये औद्योगिक नगर
5 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । एक समय था जब शहरों की बसावट नदियों के इर्द गिर्द हुआ करती थी, लेकिन उद्योगों की बढ़ती मांग और तेजी से होते विस्तार के चलते नए दौर में औद्योगिक शहरों का चलन बढ़ा है। ऐसे में योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे के किनारे नए औद्योगिक नगरों को बसाने का संकल्प लिया है। नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब नए औद्योगिक शहर को बसाने का ऐलान किया जा चुका है, जबकि आने वाले समय में कई और एक्सप्रेसवे के समीप नए औद्योगिक नगरों को बसाने का ऐलान होने की संभावना है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। प्रदेश में अभी छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं जबकि सात निर्माणाधीन हैं। इन तेज रफ्तार वाले मार्गों के किनारे नये-नये नगरों को डेवलप करने से विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी। नोएडा की तर्ज पर बनने वाले इन औद्योगिक नगरों में सरकार हर प्रकार के आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगी। प्रत्येक एक्सप्रेसवे के किनारे अलग-अलग औद्योगिक पार्कों को स्थापित करके जहां एक तरफ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास होगा वहीं मौजूदा नगरों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में अभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे क्रियाशील हैं। वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, दिल्ली सहारनपुर देहरादूर एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे और गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है।
अब सरकार इनके किनारे विभिन्न इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण करने के साथ ही नये नगरों को डेवलप करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा की तर्ज पर झांसी के पास लगभग 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नये औद्योगिक नगर को स्थापित करने की घोषणा की है। इसके अलावा ललितपुर में उत्तर प्रदेश का पहला फार्मास्युटिकल पार्क भी बनाया जाएगा। इसी तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही फिल्म सिटी, टॉय पार्क, लॉजिस्टिक पार्क समेत विभिन्न कॉमर्शियल और रेजीडेंशियल स्कीम्स के माध्यम से औद्योगिक नगर की तरह बसाया जा रहा है। आने वाले दिनों में अन्य एक्सप्रेसवेज के किनारे इसी तरह की गतिविधियों को गति दिए जाने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश को 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला प्रदेश बनाने में जुटी योगी सरकार का संकल्प राज्य को इंडस्ट्रियल हब बनाने के साथ ही पूरा होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर लैंड बैंक तैयार हो रहे हैं। राजस्व और चकबंदी के लंबित मामलों के निस्तारण में अप्रत्याशित तेजी के रूप में इसे महसूस किया जा सकता है। 2018 के यूपी इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 4.28 लाख करोड़ से अधिक के निवेश धरातल पर उतरने लगे हैं। वहीं 2023 के यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 38 लाख करोड़ के ऐतिहासिक निवेश प्रस्तावों को भी धरातल पर उतारने में सरकार जी जान से जुटी हुई है। एक्सप्रेसवे के किनारे विभिन्न इंडस्ट्रियल पार्कों के जरिए नये उद्योगों की स्थापना की जाएगी। इनसे जहां रोजगार के अवसर बनेंगे, युवाओं का पलायन रुकेगा वहीं नये नगरों को विकसित करते हुए पुराने शहरों पर बढ़ते बोझ को भी कम किया जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश में जिन बड़े निर्माणाधीन औद्योगिक गतिविधियों की चर्चा हो रही है उनमें हरदोई में रिवॉल्वर फैक्ट्री, कानपुर देहात में प्लास्टिक फैक्ट्री और स्टील रोलिंग मिल, बरेली में मेगा फूड पार्क, ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क, नोएडा और गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, वाराणसी और गोरखपुर में चारकोल प्लांट, आगरा, गोरखपुर और कानपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण, लखनऊ में ग्रीन कॉरीडोर के जरिए इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का विकास, खुर्जा में पॉटरी कॉम्प्लेक्स, नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी, यीडा क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क, लखनऊ हरदोई सीमा पर टेक्सटाइल पार्क का निर्माण, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के पास पेप्सिको प्लांट, गोरखपुर में ग्रीन अमोनिया प्लांट, गोरखपुर में एथनॉल और डिस्टिलरी प्लांट, वाराणसी में अमूल प्लांट, कन्नौज में देश का पहला परफ्यूम पार्क बड़ी परियोजनाएं हैं, जो तेजी के साथ आकार ले रही हैं। इन बड़ी परियोजनाओं के आकार लेने के साथ ही इनके आसपास बड़े स्तर पर नगरीकरण का कार्य भी होगा।
सुहागरात में दुल्हन को पति के नपुंसक होने का पता चलने पर कमरे से चीखती हुई निकली
4 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एटा । यूपी के एटा जिले मे सुहागरात पर एक नई नवेली दुल्हन कमरे से चिल्लाती हुई बाहर निकली। फिर फोन पर अपने परिजनों को दूल्हे की हकीकत बतायी। बेटी की बातें सुनकर वह भी दंग रह गए। अगले ही दिन ससुराल पहुंचकर वह अपनी बेटी को घर ले गए। जिसके बाद दुल्हन और उसके परिजनों ने आरोपी पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यह मामला मिरहची थाना क्षेत्र का है। जहां की निवासी एक महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 11 जून 2022 को बुलंदशहर जिले के एक गांव में रहने वाले युवक से उसकी शादी हुई थी। शादी में ससुरालवालों को 6 लाख नकद और 4 लाख का सामान दिया था। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने ससुराल पहुंची तो सुहागरात में उसे पति के नपुंसक होने की जानकारी हुई। इसका पता चलने के बाद उसने अपनी मां को फोन करके सारी बात बताई। अगले ही दिन दुल्हन के पिता और रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंच गए। फिर पंचायत बुलाई गई। पति के परिजनों ने पंचायत में अपने बेटे का इलाज कराने की बात कही। इस बात पर सब अपने घर लौट गए। फिर दुल्हन के पति का इलाज शुरू करवाया गया। इसी बीच दुल्हन के परिजनों को दूल्हे द्वारा बोले गए एक और झूठ का पता चला। शादी से पहले बताया गया था कि वह बैंक में नौकरी करता है जबकि वह एक प्राइवेट नौकरी करता था। 2 महीने बाद दुल्हन अपने परिजन के साथ ससुराल गई और पति से मिली, लेकिन इलाज का कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने धोखाधड़ी से शादी करने की बात कहते हुए दहेज लौटाने को कहा, लेकिन ससुराल वालों ने दहेज का सामान व रकम वापस करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी। इसके बाद जब दुल्हन अपने परिजनों के साथ ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची तो रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिस पर दुल्हन ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश के पर मामला दर्ज किया गया है।
यूपी के सीएम योगी ने प्रदूषण का जिम्मेदार पंजाब व हरियाणा को बताया
4 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । दिल्ली से सटे नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। बढ़ रहे इस वायु प्रदूषण पर यूपी के सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रदूषण से बिगड़ रहे हालातों का जिम्मेदार पंजाब और हरियाणा को बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से हवा खराब हो रही है।
दिल्ली जाते समय गाजियाबाद में विमान से उतरे मुख्यमंत्री योगी की आंखों में जलन होने लगी थी। उन्होंने आंखों में जलन का कारण धुंध को बताया और कहा कि सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है कि पूरा पंजाब और उत्तर हरियाणा लाल हो गया है। हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे वायु की गुणवत्ता का यह हाल है। सीएम योगी ने बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता जाहिर की और कहा कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी में सांस लेना मुश्किल हो गया है। नोएडा और गाजियाबाद में जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ से लोग हलकान हैं। लोगों की आंखों में जलन हो रही है। दिन में स्मॉग की चादर छाई रहती है। योगी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया है।
परीक्षा में धांधली को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, सीबीआइ जांच की मांग
4 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों व अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया। यह पहली बार नहीं, जब छात्र सड़क पर उतरे।
सैकड़ों छात्र उग्र थे और दोषियों पर कार्रवाई के साथ पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे। इसके पहले अभ्यर्थियों ने मोरहाबादी के आक्सीजन पार्क से राजभवन तक अधिकार मार्च निकाला। नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया।
घंटों सड़क पर बैठे रहे अभ्यर्थी
इस दौरान अभ्यर्थी घंटों सड़क पर बैठे रहे। इस वजह से सड़क पर जाम लग गया। वहीं, भारतीय मजदूर संघ के प्रदर्शन के कारण भी लालपुर से रातू रोड जाने का रास्ता जाम रहा। इधर, कचहरी चौक तो चारों तरफ से बंद सा हो गया था।
परीक्षा पेपर लीक करने का आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा पेपर पहले ही लीक कर दिया गया था। इसलिए इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। वहीं छात्रों ने कहा कि पांच सेंटरों पर ही परीक्षा रद्द कर दी गई, जबकि पूरे राज्य के सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द होनी चाहिए।
छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली की निष्पक्ष जांच हो। एक ओर सरकार नकल विरोधी कानून ला रही है। वहीं दूसरी ओर खुलेआम धांधली भी की जा रही है। राजभवन मार्च में छात्र नेता मनोज यादव, योगेश भारती, पुष्पा राज, चंद्रिका महतो, परशुराम मानकी, ऋतिक रजक, अनिल बेदिया सहित सैकड़ों छात्र थे।
क्या है मामला?
बता दें कि 29 अक्टूबर को जेएसएससी की ओर से झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। जेएसएससी द्वारा कनीय अभियंता, लैब तकनीशियन, नगर पालिका सेवा की परीक्षा ली गई। अभ्यर्थियों ने इसमें भारी धांधली का आरोप लगाया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि कई केंद्रों पर वितरित प्रश्न बुकलेट सील नहीं थे। कई का सीरियल नंबर प्रिंटेड नहीं था। इसे मार्कर या पेन से लिखा गया था। अभ्यर्थियों ने पहले इंटरनेट मीडिया में अभियान चलाकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होने के कारण लोग सड़क पर उतरे।
पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो ASI समेत तीन घायल, गिरफ्तार
4 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हथियार से लैस अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही पत्थरबाजी भी की।
घटना में सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा और सतीश कुमार पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हवलदार राजकुमार को मामूली चोट आई है।
सतीश पांडे का सिर फट जाने के कारण बेहतर इलाज को टीएमएच में दाखिल कराया गया है, वहीं सुरेंद्र शर्मा को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनके बांह और हाथ में चोट लगी है। दोनों एएसआइ बिना वर्दी के थे।
हमलावरों को दबोचा
घायल होने के बावजूद दोनों एएसआइ ने हमलावरों को दबोच लिया। इनमें एक अपराधी के पास से पिस्तौल बरामद की गई है, जबकि तीन भागने में सफल रहे। इस दौरान अपराधियों द्वारा गोली भी चलाने के प्रयास किया गया।
पुलिस पर जानलेवा हमला: सिटी एसपी
इधर, जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एएसपी सुमित कुमार और परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा घटनास्थल और टीएमएच पहुंचे। घायल पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली।
सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि अपराधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम बारीगोड़ा रेलवे फाटक की ओर गई थी, जहां पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों से पहले लोगों की बहसबाजी हुई। इसके बाद धक्का-मुक्की की गई। पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों को रौब दिखाया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
जुर्माना देकर शादीशुदा प्रेमिका को बनाया दुल्हनिया
4 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादी के पांच माह गुजर गए थे। इस दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पेड़ के नीचे पंचायत बैठी। प्रेमी पर 1.51 लाख जुर्माना लगाया गया। पंचायत की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रेमिका अपने प्रेमी की बाइक पर बैठ उसके घर रवाना हो गई।
तीन-चार दिन ही रही ससुराल में
मामला कांडी थाना क्षेत्र की चटनियां पंचायत के पीपरडीह गांव का है। छाया कुमारी की शादी जून 2023 में पीपरडीह कांडी के भोला राम के बेटे से हुई थी। छाया का मायका मझिआंव प्रखंड के बोदरा गांव में है।
दो वर्षों से उसका संबंध मझिआंव प्रखंड के दलको गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र अंकेश कुमार पासवान से था। अपनी शादी के बाद छाया मात्र तीन-चार दिन ससुराल में रही थी। अभी वह अपने मायका में रह रही थी। दशहरा में वह ससुराल आई थी।
पति के साथ किया ऐसा व्यवहार
ससुराल में उसका अपने पति के साथ संबंध ठीक नहीं था। लड़का घर में आता तो वह छत पर चली जाती तथा लड़का छत पर जाता तो वह कमरे में आकर दरवाजा बंद कर लेती। किसी-किसी दिन तो वह पूरे दिन घर में बंद रहती। इससे ससुराल वाले डर गए कि कहीं किसी दिन कोई घटना न घट जाए।
ससुरालवालों ने लड़की के मायकेवालों को बुलाया
इस बीच ससुरालवालों ने लड़की के मायकेवालों को सूचना देकर बुलाया। मायकेवाले दलको से अंकेश व उसके घर वालों को भी साथ लेकर यहां आए थे। इसके बाद इलाके के गणमान्य लोगों को बुलाया गया।
महुआ पेड़ के नीचे गुरुवार को पंचायत बैठी। जहां भरी सभा में छाया ने कहा कि वह अपने पति संग नहीं, बल्कि अपने प्रेमी अंकेश के साथ रहना चाहती है। अंकेश ने भी कहा कि मैं इसी के साथ रहूंगा। इसके बाद पंचायत में तय हुआ कि उक्त महिला का ससुराल से अब कोई संबंध नहीं रहेगा।
साथ ही पंचों ने निर्णय लिया कि प्रेमी ने एक शादीशुदा महिला को बहकाने का काम किया है। इसलिए दंड स्वरूप प्रेमी अंकेश कुमार पासवान उक्त महिला के ससुरालवालों को 1.51 लाख रुपये दंड देगा। इस पर अंकेश ने सहमति जताई। पंचनामा पर खुशी से प्रेमी व प्रेमिका ने हस्ताक्षर भी किए।
सपा की मासिक बैठक में बूथ, कमेटियों की समीक्षा
4 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये सभी पांच विधानसभाध्यक्षोें को निर्देश दिया गया कि वे बूथ और सेक्टर कमेटी द्वारा मतदाता सूचियों को अपने स्तर पर सघन निरीक्षण करा लें। यदि किसी का नाम छूट गया हो या किसी मृतक का नाम दर्ज हो गया है तो उसे सुधारने की दिशा में अपने स्तर से कार्य करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारी मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और जिनका नाम न हो उसे बढवाने के साथ ही जिनका नाम कटा हो उसे जोड़वा दें। कहा कि लोकसभा चुनाव अब दूर नहीं है, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुठ जाय। उन्होने बूथ कमेटियों के गठन पर सघन चर्चा किया।
सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, महासचिव मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, पंकज निषाद, मो. हारिश, तूफानी यादव, मो. उमर, राघवेन्द्र सिंह, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती से ही जीत मिलेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, राम प्रकाश चौधरी, रजवन्त यादव, रहमान सिद्दीकी, युनूस आलम, राम सिंह यादव, हनुमान गौड़, श्याम सुन्दर यादव, राजदेव प्रसाद, जर्सी यादव, प्रशान्त यादव, आर.डी. गोस्वामी, कैश मोहम्मद, विजय विक्रम आर्य, फूलचन्द भारती, वैजनाथ शर्मा, लालजीत चौधरी, रामशंकर निराला, गीता भारती, जुवेदा खातून, गौरीशंकर यादव, विनय यादव‘भोला’, बब्बन चौधरी, रिेतेश प्रधान, संजय गौतम, रिन्टू यादव, घनश्याम यादव, देवनाथ यादव, जान मोहम्मद, धु्रवचन्द्र चौधरी, राजेश आर्य, अनवर जमाल, राजेश पटेल आदि शामिल रहे।
मौसम का बदला मिजाज, दिन में छाया अंधेरा और फिर गर्जन के साथ हुई वर्षा
4 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है। शनिवार को सुबह से ही शहर में बादल छाए रहे। वहीं, दोपहर बाद लगभग तीन बजे के आस-पास कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सकायकेला-खरसावां) में तेज हवा, गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हुई।
सबसे अधिक वर्षा घाटशिला में हुई। इससे जगह-जगह पर पानी का जमाव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, चार नवंबर यानी शनिवार को भी राज्य के दक्षिण (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां) व पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहेबगंज) भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।
पांच नवंबर से छाएगा कोहरा व धुंध
मौसम विभाग के अनुसार, पांच नवंबर से राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह में कोहरा या धुंध देखने को मिलेगी। हालांकि, दिन ढलते ही मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इस दौरान अस्थमा व एलर्जी से संबंधित मरीजों को विशेष रूप से सतर्क व सावधान होने की जरूरत है।
इस मौसम में सबसे अधिक एलर्जी व अस्थमा के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। जमशेदपुर का मौसम बदलने से इस तरह के मरीजों में इजाफा हुई है। छह नवंबर को भी कोहरा या धुंध देखने को मिलेगा।
सात नवंबर से मौसम होगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार, अभी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है। इस मौसम में सर्दी-खांसी, वायरल बुखार सहित अन्य संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। सात नवंबर से आसमान मुख्यत: साफ तथा मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, आठ व नौ नवंबर को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। उसके बाद फिर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
बीते 24 घंटे में राज्य में कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 11.2 एमएम गुमला के रायडीह में दर्ज किया गया। इसके अलावा नामकुम रांची में 1.2 एमएम, हजारीबाग में 1.0 एमएम व रांची में 0.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में 33.8 डिग्री सेल्सियस व सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में दर्ज किया गया। शुक्रवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
खेत में खड़ी पकी हुई बाजरा की फसल को काटने नहीं दे रही, पुलिस
4 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । थाना गॉधी पार्क क्षे़त्रान्तर्गत नौंरंगाबाद अंबेडकर कॉलोनी की एक विधवा महिला जिलाधिकारी कार्यालय पहंुची और एक लिखित शिकायती पत्र देकर थाना बरला पुलिस पर दबंगी का आरोप लगाया है। पीडिता ने अपने खेत में खडी पकी बाजरा की फसल को काटने से रोकने का आरोप लगाया है। अपने लिखित प्रार्थनापत्र में पीडिता ने कहा है कि गांव अरनी में देा पक्षों में पथराप की घटना घटित हो गयी थी। जिसका पीडिता व उसके परिवार किसी पक्ष से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन पुलिस पीडिता को फसल काटने से रोक रही है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्द्वेश दिए हैं।
शुक्रवार को थाना गॉैधी पार्क क्षेत्रान्तर्गत नौंरंगाबाद अंबेडकर कॉलोनी निवासी श्रीमती किरन देवी पत्नी स्व. श्री सुरेश चन्द्र जिलाधिकारी कार्यालय पहंुची और जिलाधिकरी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि थाना बरला क्षेत्र के गांव अरनी में उसकी उसकी सुसराल है, जहां उसका चार बीघा खेत हैं, जिसमें बाजरा की खेती हो रही है। जो इस समय पक चुकी हैं। पॉच दिन पूर्व जब वह अपनी बाजरा की फसल कटवाने गयी तो तभी दो पुलिस कर्मी आये और उन्होने फसल काटने से रोक दिया। जब पीडिता थाने पहंुची तो थानाध्यक्ष ने फरार चल रहे एक अभियुक्त को हाजिर कराओं तब फसल काट लेना। जबकि किरन देवी का कहना है कि झगडा दो पक्षों में हुआ जिनसे उसका उसके परिवार कोई सरोकार नहीं है और पुलिस उसकी फसल काटने से किस आधर पर रोक रही है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्द्वेश दिए हैं।
यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली-धनतेरस से पहले बोनस देने की तैयारी कर रही है
4 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार दीपावली और धनतेरस से पहले अपने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सरकार महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी करने वाली है। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने बोनस की फाइल तैयार कर ली है और उसे अनुमोदन के लिए सीएम योगी के पास भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार योगी सरकार अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को धनतेरस और दीपावली से पहले बोनस देगी। इसके अलावा दिसंबर में आने वाले नवंबर के वेतन के साथ महंगाई भत्ते का भी नकद भुगतान राज्य के कर्मचारियों को मिलने लगेगा। कर्मचारियों को 4 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। इसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने इस पर खुशी जताई कि दीवाली से पहले बोनस दिए जाने की पत्रावली सीएम योगी के पास भेज दी गई है।
धूप बत्ती बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
4 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । जिले के बार्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी में मध्यरात्रि करीब तीन बजे धूपबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग भूतल और प्रथम तल तक पहुंच गई थी। सूचना पर लोनी से दो और साहिबाबाद से एक गाड़ी लेकर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी फेज दो में अमित शर्मा की धूपबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार मध्यरात्रि करीब तीन बजे अचानक उनकी फैक्ट्री में आग लग गई। उन्होंने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। लोनी फायर स्टेशन से दो गाड़ियां लेकर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। आग दो मंजिला इमारत के भूतल और प्रथम तल पर लगी थी। तेज लपटें उठ रही थीं। साहिबाबाद से एक गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। संकरा रास्ता होने पर सौ मीटर हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आसपास आग फैलने से पहले काबू पा लिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे। रास्ता संकरा होने पर हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
दुष्कर्म दोषी को 10 वर्ष का कारावास
3 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । दुष्कर्म के दो वर्ष पुराने मामले में बृहस्पतिवार को लखनऊ की एक स्थानीय अदालत ने दोषी को 10 वर्ष के कारावास की सजा और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को राजपुर गांव निवासी विजय बिंद ने 18 दिसंबर, 2021 को बहला फुसलाकर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर विजय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना उपरांत पुलिस ने विजय बिंद के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) प्रथम कांत की अदालत ने बृहस्पतिवार को इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी विजय बिंद को दोषी करार देते हुए उसे 10 साल की सजा सुनाई और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
दिव्यांग हितों के लिये संघर्ष तेज करेगी कांग्रेस
3 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अध्यक्षता में कांग्रेस निःशक्त जन प्रकोष्ठ की बैठक में दिव्यांगों के हितों के लिये संघर्ष पर जोर दिया गया। इसी क्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामभवन शुक्ल और अनिल सिंह के निर्विरोध सहकारिता डायरेक्टर चुने जाने पर फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कि कांग्रेस के नीति, कार्यक्रम को जन-जन से जोड़ने की जरूरत है। देश और प्रदेश की जनता केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के नीतियों से ऊब चुकी है और परिवर्तन का मन बना चुकी है। कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणामोें के बाद देश की राजनीति नया करवट लेगी ।
कांग्रेस निःशक्त जन प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष मुन्नू शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित दिव्यांगों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कि दिव्यांग समाज के महत्वपूर्ण अंग है। उनके हितों के लिये संघर्ष में पार्टी हर स्थिति में सहयोग और संघर्ष करेगी।
कांग्रेस निःशक्त जन प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष मुन्नू शुक्ल ने बैठक में कहा कि अनेक दिव्यांगों को पेंशन, आवास, स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिल पा रही है। आयुष्मान कार्ड बनवाने में भी बाधायें आ रही हैं। दिव्यांगों को कांग्रेस से जोड़कर निर्णायक संघर्ष किया जायेगा।
बैठक और स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूराम सिंह, गंगा प्रसाद मिश्र, प्रमोद दूबे, शास्त्री बी.एन. तिवारी, अखिलेश कुमार, दिलीप कुमार, राम किशोर आदि उपस्थित रहे।
हवा हुई जहरीली, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रशासन अलर्ट
3 Nov, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगातार बढ़ते प्रदूषण से देश भर की हवा खराब हो चुकी है. राजधानी पटना रांची भी इससे अछूती नहीं रह गई है. इसके अलावा बिहार झारखंड के कई शहरों की हवा बहुत खराब बनी हुई है. जिसके कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है.
राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है. बिहार के कई जिलों के वायु प्रदूषण बढ़ चुका है. वहीं पटना के कई इलाकों में AQI 200 का आंकड़ा पार कर चुका है. पटना इको पार्क के पास AQI 145 देखा गया है. गांधी मैदान और राजा बाजार के इलाकों में वायु प्रदूषण सबसे अधिक है.
वहीं पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान आया है. वायु प्रदुषण को देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन ने पाटलिपुत्र में तीन इंडस्ट्री को बंद कर दिया है. वहीं 8 से 6 महीने का समय दिया गया है. हर साल के अनुसार, इस बार शहर की हवा कम प्रदूषित हुई है.
इतिहास के तौर पर प्रशासन में कई कदम उठाए हैं. एंटी फार्मिंग मशीन के जरिए पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने पटाखों पर भी बैन लगा दिया है. डीजल पर वहां पहले से ही प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं खुले में कचरे को न जलाया जाए, इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रही है.
वहीं ठंड की दस्तक के साथ पूरे देश भर में वायु प्रदूषण के हाल के बीच राजधानी रांची में थोड़ी राहत जरूर है. पेटीकुलर मीटर स्तर PM 2.5 में 16 और PM 10.38 है. आद्रता की बात करें तो तकरीबन 56% है. हालांकि सुबह-सुबह या 26 के आस पास थी.
इधर राजधानी रांची के द्वारा लगाए गए पॉल्यूशन कंट्रोल रिपोर्ट को प्रदर्शित करने वाला डिस्प्ले बोर्ड पिछले 6 महीने से बंद है. सिरम टोली वन भवन तक बन रहे फ्लाईओवर के कारण इसे शिफ्ट करने के बाद फिर से चालू नहीं किया गया. बता दें कि साल 2022 की रिपोर्ट में राजधानी रांची झारखंड के पांच प्रदूषित शहरों में शामिल है. जहां सबसे पहले धनबाद पांचवें नंबर पर रांची बेहतर शहरों में खूंटी शामिल है.
कोयला डिपो पर पुलिस का छापा, तस्करों में मचा हड़कंप
3 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित पत्तरा कुल्ही एक निजी स्कूल के सामने लगभग 5 हाईवा अवैध कोयले का भंडारण किया गया था. जिसे धनसार थाना और केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध कोयले को बरामद कर लिया है.
कोयला तस्करों में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के बाद से इस क्षेत्र से प्रतिदिन 407 वाहन से कोयले की ढुलाई चल रही थी. धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक निजी स्कूल के सामने अवैध कोयले का भंडारण किया गया है. सूचना के बाद उन्होंने स्थानीय थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भंडारण किया गया कोयले को बरामद कर लिया. जिससे कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
3 तस्करों पर अवैध कोयला भंडारण को लेकर एफआईआर दर्ज
बता दें कि पत्तरा कुल्ही से सटे बेड़ा और दोबारी कोलियरी है. जिससे कोयला तस्करों को कोलियरी के नजदीक डिपो संचालित करने में आसानी होती है. वहीं पुलिस ने तीन तस्करों पर अवैध कोयला भंडारण को लेकर एफआईआर दर्ज किया है.
44 टन कोयला जब्त
वहीं डीएम उदय रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पत्ररा कुल्ही के पास अवैध कोयला का भंडारण किया जा रहा है. जिसके बाद धनसार थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई. मामले की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए 44 टन कोयला जब्त किया गया है. जब्त कोयले को बस्ताकोला एरिया बीसीसीएल को सौंप दिया गया है और तीन लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें सूरज चौहान दीपक साव एक महिला सुनीता देवी पर एफआईआर दर्ज की गई है.