उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
यूपी में ठंड बढ़ी, नोएडा-गाजियाबाद की हवा हुई खराब
19 Nov, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी में मौसम बदल रहा है। अब ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान गिर रहा है। राज्य में सुबह कोहरे की चादर छाई रहती है। दोपहर में धूप से राहत मिलती है। शाम होते ही फिर से ठंड बढ़ जाती है। दूसरी और नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में प्रदूषण काफी बढ़ा है। नोएडा-गाजियाबाद की हवा तो इतनी खराब है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा बदलाव आने वाला है। विभाग ने ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है। अभी मौसम विभाग ने इसे लेकर किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। फिलहाल ठंड बढ़ने के साथ चल रही सर्द हवाओं के कारण एक बार दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके कारण नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में है।
पिछले कुछ दिनों में बारिश से नोएडा और आसपास के इलाकों में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ था। अब फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। एक्यूआई भी खराब श्रेणी में आ गया है। नोएडा सेक्टर 116 में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 292 दर्ज किया गया जो हवा की खराब श्रेणी की गुणवत्ता दर्शाता है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक्यूआई 304 के पार पहुंच गया है जो की बेहद खराब है। इसके साथ ही वसुंधरा इलाके में एक्यूआई लेवल सुबह के समय 263 पर बना हुआ है। लखनऊ के गोमतीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 दर्ज किया गया है।
अगले पांच दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव
19 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में छठ पूजा पर मौसम पूरी तरह से सुहावना रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलेगा।
इसके बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होगा और दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि रविवार को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन बनने की संभावना है।
यह साइक्लोन पश्चिम बंगाल के खेपूपाड़ा में टाकराने के बाद स्वत: समाप्त हो जाएगा। हालांकि इसका असर झारखंड में देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा राजधानी में छठ पूजा के बाद न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है।
अगले पांच दिनों तक मौसम में दिखेगा बदलाव
राजधानी में अगले पांच दिनों तक मौसम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है। साथ ही कनकनी बढ़ेगी।
इसके सबसे ज्यादा असर कांके क्षेत्र में देखने को मिलेगा। राजधानी में शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।
छठ महापर्व पर भी अर्घ्य के समय पांच घंटे काटी जाएगी बिजली
19 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छठ महापर्व पर भी बिजली काटी जाएगी। महापर्व को लेकर 19 नवंबर की शाम व 20 नवंबर को सुबह अर्घ्य के दौरान पांच घंटे जेबीवीएनएल की ओर से शहर की बिजली काटी जाएगी।
जेबीवीएनएल ने संध्या अर्घ्य के दौरान 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से लेकर शाम के सात बजे तक व सुबह के अर्घ्य के दौरान 20 नवंबर को अहले सुबह तीन बजे से लेकर आठ बजे तक शहर के सभी सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में होने वाली बिजली सप्लाई को बंद रखने की घोषणा की है।
अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार
छठ को लेकर जेबीवीएनएल ने शहर के प्रमुख छठ घाटों पर बिजली अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार किया है। छठ के दिन संध्या व सुबह के अर्घ्य के समय से दो घंटे पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मियों को अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने को निर्देशित किया गया है।
भीड़ समाप्त होने तक सभी अधिकारियों व कर्मियों को छठ घाटों के आसपास ही रहना होगा। इसके अलावा बिजली समस्या आने पर काल सेंटर के नंबर 8986688377 पर शिकायत कर सकते है। संबंधित इलाके के कनीय अभियंता के मोबाइल पर भी संपर्क किया जा सकता है। जेबीवीएनएल की ओर से शहर के सभी कनीय अभियंता का नंबर जारी किया गया है।
सड़क हादसा : स्कूटी के ट्रक से टकराने से हुई दो की मौत
19 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रविवार को अहले सुबह करीब सात बजे नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पलन गांव के समीप नाला-दुमका मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नाला थाने के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पंहुचे। इस बीच घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार को लेकर नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान
बताया जाता है कि मृतक युवक बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत जसपुर गांव के रहने वाले थे।
तीनों स्कूटी पर सवार होकर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र से अपने घर जसपुर गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान वे सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ युवक जसपुर गांव का राजू मरांडी और प्रफुल्ल हेम्ब्रम था। जबकि घायल युवक भी इसी गांव का अजय मल्लिक है।
सड़क पर लगा दिया जाम
नाला थाना पुलिस ने शव को कब्जे को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं छतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
सड़क दुघर्टना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटे भर तक सड़क जाम रखा। बाद मेंपुलिस प्रशासन की पहल पर सड़क जाम हटाया गया।
यूपी में ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ कैंपेन की हुई शुरुआत
19 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में छात्रों के लिए समानता की पक्षधर योगी सरकार अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को एक समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार से समानता और समावेशन थीम पर आधारित ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार अभियान’ की शुरुआत की गई। इसके तहत सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पावर एंजिल एवं बाल संसद के नेतृत्व में 25 नवंबर तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम ष्लैंगिक समानताः सभी छात्र-छात्राओं के लिए समान अवसर, देखभाल और समर्थनः परिवारों, घरों, स्कूलों, खेल, करियर, स्वास्थ्य देखभाल और बाल संरक्षण सु्विधाओं, समुदाय और सार्वजनिक जीवन में हर बच्चे के लिए चौंपियन बनेंष् पर आधारित है।
अभियान के तहत आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियों में शनिवार को विद्यालय स्तर पर शिक्षक, छात्र, अतिथि वक्ता-अधिकारियों, विशेषज्ञों द्वारा थीम और राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा बनाए गए बच्चों के लिए कानूनों, योजनाओं और लाभों पर चर्चा की गई। इसी तरह, 20 नवंबर को मनोरंजन के साथ सीखें, बाल अधिकार विषय पर प्रश्नोत्तरी, कहानी, कविता, नारा, वाद-विवाद, विज्ञान-परियोजना, हस्तशिल्प, गीत, नृत्य, नाटक आदि का आयोजन होगा। इसी तरह 21 नवंबर को खेलने का अधिकार, खेल दिवस का आयोजन, इंडोर, आउटडोर खेल, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता की जांच जैसी गतिविधियां होंगी। 22 नवंबर को मीना मंच, पावर एंजल्स के नेतृत्व में स्कूल एवं समुदाय में नुक्कड़-नाटक, छात्र पुलिस कैडेट, स्काउट्स और गाइड से संबंधित कार्यक्रम होंगे। वहीं, 23 नवंबर को माता-पिता और समुदाय के लिए बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, शिल्प की प्रदर्शनी, बाल मेला, बाल अधिकार उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन, करियर पोर्टल, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं साइबर सुरक्षा का मॉकड्रिल जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
24 नवंबर को बच्चों के लिए फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। हर दिन एक अच्छी प्रेरणादायी फिल्म दिखाई जाएगी। बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपनी यात्रा, उपलब्धियों के बारे में साझा करने के लिए एक अतिथि वक्ता अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी, लोकप्रिय कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। छात्रों के साथ पाठ का आयोजन किया जाएगा। शिक्षकों को इसके लिए सरल मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह, 25 नवंबर को छात्र प्रतिनिधि बाल संसद के सदस्यों तथा मीना मंच की टीम बनाकर बाल अधिकार, लिंग समानता, बाल सुरक्षा पर विद्यालय परिसर के अंदर तथा बाहर एक सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिसमें ऐसे स्थानों को चिन्हित करेंगे जो बच्चों के लिए खतरा हों जैसे टूटे हुए स्विच बोर्ड, खुला हुआ सोखपिट, गड्ढे, खुले एवं गिरे हुए बिजली के तार, कटीली झाड़ियां, बिजली का खंभा, परिसर में जलभराव, असुरक्षित चहारदीवारी आदि स्थानों को सूचीबद्ध कर सुधारात्मक कार्यवाही के लिए प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही एसएमसी, प्रधानाचार्य, अधिकारियों के साथ मुद्दों, सुझावों को साझा करेंगे तथा उन शिक्षकों, छात्रों, पीआरआई, नागरिकों को सम्मानित, पुरस्कृत करेंगे, जिन्होंने बाल अधिकारों की पैरवी की है।
अंतर्देशीय मत्स्य पालन में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का मिला पुरस्कार
19 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश ने अंतर्देशीय मत्स्य पालन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार 21 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहे वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन 2023 के दौरान दिया जाएगा। मत्स्य पालन विभाग के विशेष सचिव प्रशांत शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अंतर्देशीय मत्स्य पालन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार अहमदाबाद में 21 नवंबर को होने वाले वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन 2023 के दौरान दिया जाएगा।
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मत्स्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया गया है। इसके परिणाम स्वरूप पिछले साढ़े छह सालों में इस राज्य में मछली उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। निषाद ने कहा कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि राज्य ने अंतर्देशीय मत्स्य पालन में सर्वाेत्तम राज्य का पुरस्कार जीता है। उन्होंने बताया कि मछली उत्पादन पिछले वर्ष 8.09 लाख मीट्रिक टन था जो बढ़कर इस वर्ष 9.15 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गया है।
प्रेमी की हत्या की खबर सुन प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दी
19 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली । बरेली के बारादरी इलाके में संजय नगर निवासी छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। शुक्रवार रात हुई इस घटना के बाद परिवार की सूचना पर पहुंची बारादरी थाना पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा की मां ने इंस्पेक्टर को तहरीर देकर बताया कि उनके घर परिचित युवक का आना जाना था। युवक हेयर सैलून की दुकान चलाता है। बेटी से युवक के घरवाले उसकी शादी करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा था। तब उन्होंने कह दिया कि उनकी बेटी अभी 16 साल की है। उसके बालिग होने पर शादी कर देंगे। बेटी भी शादी के लिए तैयार थी।
बताया गया है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन दोनों परिवारों की नजदीकी से रंजिश मानते थे। आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम जब युवक हेयर सैलून की दुकान बंद कर रहा था, तभी उक्त लड़कों ने वहां जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उससे रुपये और मोबाइल आदि सामान लूट लिया। रात में आरोपियों ने आलोक के ही मोबाइल नंबर से उनकी बेटी के नंबर पर कॉल की और बताया कि उन्होंने उसके प्रेमी को जान से मार दिया है। यह सदमा उनकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर सकी और रात में किसी समय उसने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की मां ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना पुलिस घटना के हर पहलु पर जांच कर रही है।
यूपी को टीबी मुक्त करने के लिये सभी जिले टीबी के केसों की जांच बढ़ाएं
18 Nov, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी को ट्यूबरक्लोसिस मुक्त करने के लिये गति से काम हो रहा है। इसके लिए टीबी के मरीजों को खोज कर उनका इलाज किया जा रहा है। योगी सरकार ने केसों की जांच कराने का फैसला किया है।
स्टेट टीबी अफसर डॉ शैलेंद्र भटनागर ने इस संबंध में सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी जिले प्रीजेम्टिव टीबी के केसों की जांच बढ़ाएं। इस साल प्रीजेम्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट 2 हजार प्रति वर्ष होना चाहिए। ज्यादातर जिले इस लक्ष्य को अभी तक प्राप्त नहीं कर सके हैं इसलिए साल के बचे कार्यदिवसों में लक्ष्य को प्राप्त करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालांकि टीबी मरीज खोजने के मामले में भारत की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के अनुसार वर्ष 2022 में टीबी से होने वाली मौतें भी घटी हैं। इस दौरान दुनिया के 27 फीसदी टीबी मरीज भारत में पाए गए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि देश-प्रदेश में टीबी मरीजों को चिंहिकरण का काम तेज हुआ है। नेशनल स्ट्रेटजिक प्लान 2017-2025 के अनुसार टीबी उन्मूलन का लक्ष्य 44 केस प्रति लाख निर्धारित किया गया है। ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में बीते साल 199 केस प्रति लाख मिले हैं जिससे 2023 में 77 प्रति लाख होने की उम्मीद है। एसटीओ ने हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन कराने, क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जांच कराने, गैर संचारी रोग क्लीनिक, आरबीएसके/आरकेएसके की स्क्रीनिंग कराने के लिए जांच कराने और समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए हैं।
8 माह बाद भी जमीन पर नहीं आया कोई प्रस्ताव, सीएम ने दिये समीक्षा के आदेश
18 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी में पिछले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को 8 महीने बीत चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के साथ विशेष बैठक कर विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की और क्रियान्वयन के दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट कि 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के बाद ही सेरेमनी होगी। समिट में 39.52 लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये थे। सीएम योगी ने निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी तेज करने के निर्देश दिए।
सभी प्रस्तावों पर यदि निवेश हुआ तो राज्य में 1.10 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ये प्रस्ताव मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी, ईवी, टेक्सटाइल, डेटा सेंटर, फ़ूड प्रोसेसिंग, सर्कुलर इकॉनमी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न सेक्टरों से हैं। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम को बताया कि 8 हजार से अधिक परियोजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नवगठित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 36 हजार एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जाना है। यहां सीईओ व अन्य मानव संसाधन की तैनाती तत्काल कर दी जाए। यह प्रयास प्रदेश में बुंदेलखंड के विकास को एक नई ऊंचाई देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए भूमि प्राथमिक आवश्यकता है। भूमि अधिग्रहण के लिए नवगठित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न प्राधिकरणों को आवश्यक धनराशि जारी की गई है। इनका यथोचित उपयोग करते हुए लैंडबैंक का विस्तार किया करें।
योगी सरकार प्रदेश में टीबी के प्रीजेम्टिव केसों की बढ़ाएगी जांच
18 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश को वर्ष 2025 तक ट्यूबरक्लोसिस मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए अलग-अलग तरीके से टीबी के मरीजों को खोजने का काम और उनका इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार ने अब प्रीजेम्टिव (अनुमानित) केसों की ज्यादा से ज्यादा जांच कराने का फैसला किया है। स्टेट टीबी अफसर डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने इस संबंध में सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी जिले प्रीजेम्टिव टीबी के केसों की जांच बढ़ाएं। पत्र के मुताबिक इस साल प्रीजेम्टिव टीबी इक्जामिनेशन रेट 2000 प्रति लाख जनसंख्या प्रति वर्ष होना चाहिए। ज्यादातर जिले इस लक्ष्य को अभी तक प्राप्त नहीं कर सके हैं इसलिए साल के बचे कार्यदिवसों में लक्ष्य को प्राप्त करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हालांकि टीबी मरीज खोजने के मामले में भारत की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के मुताबिक वर्ष 2022 में टीबी से होने वाली मौतें भी घटी हैं। इस दौरान दुनिया के 27 फीसदी टीबी मरीज भारत में पाए गए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि देश-प्रदेश में टीबी मरीजों को चिंहिकरण का काम तेज हुआ है। नेशनल स्ट्रेटजिक प्लान 2017-2025 के मुताबिक, टीबी उन्मूलन का लक्ष्य 44 केस प्रति लाख निर्धारित किया गया है। ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023 के मुताबिक देश में बीते साल 199 केस प्रति लाख मिले हैं जिसे 2023 में 77 प्रति लाख होने की उम्मीद है। एसटीओ ने हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन कराने, क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले समस्त व्यक्तियों की जांच कराने, गैर संचारी रोग क्लीनिक, आरबीएसके-आरकेएसके की स्क्रीनिंग कराने के लिए जांच कराने और समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं में रेफरल की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निक्षय दिवस और मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान अधिक से अधिक संभावित क्षय रोगियों की जांच कराने को भी लिखा है।
कब्र खोदकर युवक ने निकाला बच्ची का शव, साथ में सोता रहा सारी रात !
18 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । जिले में एक युवक बच्ची के शव को कब्र से निकालकर उसके साथ सारी रात सोता रहा। बच्ची का शव युवक ने खुद ही खोदकर बाहर भी निकाला था। सुबह लोगों ने जब ये देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लक्सा थाना क्षेत्र का है। रेवड़ी तलाब स्थित कब्रगाह में दफनाई गई पांच साल की मृत बच्ची के शव को निकाल युवक सोए हुए पाया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक कब्रगाह में कब्र खोदने का काम करता है। दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी अवधेश पांडे ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली पांच साल की एक बच्ची की बुधवार को मौत हो गई थी। मृत बच्ची के शव को बुधवार की रात रेवड़ी तलाब स्थित कब्रगाह में दफनाया गया। गुरुवार को जब बच्ची का पिता अपनी बच्ची के कब्रगाह पहुंचा, तो उसे कब्र की मिट्टी देख शक हुआ। जब बच्ची के पिता ने दोबारा कब्र को खुदवाया तो बच्ची का शव गायब मिला। इससे सभी लोग अवाक रहे और बच्ची के शव को ढूंढने लगे। काफ़ी खोजबीन के बाद बच्ची का शव कब्रगाह के एक कोने में पड़ा मिला जहां कब्र खोदने वाला युवक भी सोता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बच्ची के शव को पुलिस ने किसी अनहोनी के आशंका को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमे बार-बार वह शराब के नशे में होने की बात कह रहा है। आरोपी ने शव के साथ किसी प्रकार की साथ गलत कार्य किए जाने से इंकार किया है।
ऑपरेशन मुस्कान, पुलिस ने बिछुड़े बालक को माता-पिता से मिलाया
17 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, जिले में एक बार फिर ऑपरेशन मुस्कान रंग लाया है।इसी अभियान के तहत थाना मटसेना पुलिस द्वारा अपने परिजनों से बिछड़े बच्चे के माता पिता को खोजकर सकुशल सुपुर्द किया है। पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मटसेना पुलिस को जानकारी मिली थी कि 16 नबंवर को समय 17.30 बजे एक बच्चा उम्र करीब ढाई से तीन साल- जो आगरा –लखनऊ एक्सप्रेस-वे ग्राम कोडरा पुल के पास ग्राम गढी छीपी की महिला श्रीमती यशोदा पत्नी श्री हुकम सिंह को मिला था । श्रीमती यशोदा द्वारा बच्चे के बारे में थाना मटसेना पर सूचना दी गयी जिसमें थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं जनपद के ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत व्यक्तियों से बच्चे के बारे में फोटो शेयर किया गया । जिसमें करीब 04 घंटे की कडी मेहनत के पश्चात बच्चे की माँ श्रीमती कुसुमा देवी व पिताजी श्री गुड्डन सिंह निवासी लाइनपार छैकुर टूण्डला फिरोजाबाद को खोजकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
गाजियाबाद में कार से पालतू कुत्ते को रौंदा पहिया चढ़ने से मौत
17 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के नीति खंड-एक की शिव शक्ति गली में कार चढ़ने से पालतू कुत्ते पग की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने इंदिरापुरम कोतवाली में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। नीति खंड एक की शिव शक्ति गली के अधिवक्ता शिवांश मलिक ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआइआर के अनुसार, 11 अक्टूबर को उन्होंने सुरक्षा गार्ड गंगाराम को दो कुत्ते घुमाने के लिए दिए थे। आरोप है कि गली के मेनगेट के पास एक कार चालक ने लापरवाही से स्पीड ब्रेकर पर कार उछाल कर कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी। आरोपित कार चालक अर्पित गुप्ता ने कुत्ते को अस्पताल ले जाने के लिए कार मोड़कर लाने की बात कही और मौके से फरार हो गया। कुत्ते की मौत हो गई। उन्होंने बुधवार को इंदिरापुरम कोतवाली में कार चालक के खिलाफ नामजद शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना गली के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने फुटेज पुलिस को सौंपी है। बृहस्पतिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। लोगों ने एक्स पर भी वीडियो अपलोड की। लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने कुत्ते को टहला रहे सुरक्षा गार्ड पर ही लापरवाही का आरोप लगाया कि वह मोबाइल देखते हुए चल रहा था। कुत्ते पर उसका ध्यान ही नहीं था।
मायावती की राजस्थान में जनसभायें आज
17 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती 17 नवम्बर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। राजस्थान जाने से पूर्व बसपा सुप्रीमो आगरा में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगी। प्राप्त विवरण के मुताबिक शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा पहुंचेंगी। यहां वह खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगी। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद वह बैठक करेंगी। इसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी। यहां बैठक करने के बाद वह राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगी। राजस्थान में धौलपुर और भरतपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। दोपहर 12.45 बजे धौलपुर और दोपहर तीन बजे भरतपुर पहुंचेंगी। ज्ञात हो कि आगरा से भरतपुर व धौलपुर के 50 से अधिक गांवों की सीमाएं जुड़ीं हैं। आगरा के कई बसपा नेता राजस्थान चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रबंधन में शामिल हैं। वहां पर 25 नवंबर को राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा।
छठ पूजा को लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर, घाटों पर विशेष इंतजाम
17 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । दीपावली का त्यौहार समाप्त होने के बाद अब आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होने जा रहा है। मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने मिलता है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा और देव दीपावली को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
छठ और देव दीपावली को देखते हुए सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया है। सीएम योगी ने सभी जिलों और कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारियों को छठ और देव दीपावली की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा है। सीएम ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान संबंधित जिलों के अधिकारी अपने-अपने जिलों में यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. उसके साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें। इसका भी खास ध्यान दिया जाए। सीएम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में और घाटों पर जाने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए रूट के विशेष प्रबंध करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम योगी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह सभी जिलों में एंटी रोमियो की टीमों को हमेशा अलर्ट पर रखें। इन टीमों को बाजारों में अलर्ट पर रखा जाए जहां महिलाएं खरीदारी कर रही हैं, इसके साथ ही उन घाटों पर भी इन टीमों को अलर्ट पर रखा जाए जहां छठ की पूजा के दौरान महिलाएं और बच्चियों बड़ी संख्या में आएंगी। सीएम योगी ने अपने-अपने थानों में लंबित मामलों की भी समय से विवेचना कर उनको निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।