उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुआ हादसा, पूर्वी सिंहभूम में पांच हाथियों की मौत
21 Nov, 2023 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत हो गई। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइंस के लिए हाईटेंशन तार गया था, जिसकी चपेट में आने से हादसा हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही करीब 12 हाथियों के झुंड जंगल में घूम रहे थे, जहां 5 हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है। मरने वाले हाथियों में तीन हाथी के बच्चें व दो व्यस्क हाथी शामिल हैं। घटना ऊपरबांधा जंगल के पास की है। हाथियों की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुसाबनी वन विभाग को दी है। वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह, एचसीएल आईसीसी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
वहीं, हाथियों के झुंड से बिछड़े कई हाथी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते कई दिनों से हाथियों के झुंड फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत और टेरेंगा पंचायत में भ्रमण कर रहा था। दर्जनों किसानों के खेत मे लगे धान फसल को हाथियों ने पहले खाया फिर रौंद कर बर्बाद भी कर दिया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी।
सोमवार देर शाम की घटना
घटना सोमवार की देर शाम की बात बताई जाती है। 33 हजार केवी बिजली के तार की चपेट में आने से पांच हाथी की मौत हो गई है। घटना की सूचना वन विभाग और विद्युत विभाग ने कई घंटे तक दबाए रखा, पंरतु मंगलवार को लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान हाथियों के शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा। सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक सुरदा फीडर और अमाई नगर फीडर का लाईन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड के विचरण करने की सूचना पर काट कर रखा गया था। मुसाबनी प्रखंड के राखा फारेस्ट रेंज में फारेस्ट ब्लॉक पंचायत के जंगल जंगल में विगत 10 दिनों से लगभग 10 की संख्या में हाथियों का झुंड बंगाल की सीमा से इस क्षेत्र में घुसा था। मालूम हो कि इसी माह नवंबर को पहले सप्ताह में चाकुलिया में भी करंट लगने से दो हाथियों की मौत हो गई थी।
शाही इलाके में 7वीं महिला की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
21 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी में 68 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार शाम को उनका शव उन्हीं के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। गले में फंदा कसा गया था। शाही थाना क्षेत्र में इससे पहले छह और महिलाओं के शव इसी हालत में मिल चुके हैं। इससे इलाके में दहशत है।
सोमवार शाम खरसैनी के खेतिहर इलाके में गन्ने के खेत में गुलाबो देवी का शव मिला। पति की मौत के बाद वह अकेली ही रहती थीं। वह दो दिन से लापता थीं। उनके गले में साड़ी से फंदा कसा गया था। शरीर को घास और पत्तों से ढक दिया गया था। शव से पांच मीटर दूर उनकी खुरपी और चप्पलें पड़ी थीं। किसी ग्रामीण ने शव देखा तो गांव में सूचना दी।
इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ दीपशिखा भी डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौका मुआयना कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। मृतका की बेटी को सूचना देकर बुलाया गया है।
डॉ. ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र में दो महीने तक टीम लगाकर अभियान चलाया गया था पर सफलता नहीं मिली थी। हो सकता है कि कोई एक या दो शख्स ही मनोविकृति के आधार पर इस तरह की घटनाएं कर रहे हों। दोबारा सादे कपड़ों में टीम लगाई जाएगी।
न कत्ल ही वजह पता, न कातिल का सुराग
शाही में गुलाबो देवी की हत्या का मामला पुरानी हत्याओं से मिलता-जुलता ही है। उसके कत्ल की वजह से लेकर कातिल तक का पता नहीं है। ऐसे में फिर वही सवाल उठ रहा है कि कोई एक ही सिरफिरा ये वारदात कर रहा है। अफसर भी इसी दिशा में मशक्कत कर रहे हैं।
इन महिलाओं की जा चुकी जान
शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा गांव की धानवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा देवी की पिछले पांच महीने में इसी तरह जान जा चुकी है। एक मामले में परिजनों ने न तहरीर दी और न पोस्टमार्टम कराया।
मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवती से ठगे नौ लाख रुपये
21 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादी डॉट कॉम पर हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर तेलंगाना निवासी फरेबी ने दोआबा की एक युवती से नकदी, गहने ठग लिए। कुल लगभग पौने नौ लाख की ठगी की। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के होश उड़ गए।
एसपी के आदेश पर मंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की युवती ने बताया कि सालभर पहले उसने शादी डॉट कॉम पर आईडी बनाई थी। इसी के जरिए तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद निवासी युवक से पहचान हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई।
संकट में बताकर नौ लाख की ठगी
फरेबी युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद संकट में होने का हवाला देकर पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं, आरोपित ने अपने किसी साथी को भेजकर छह तोला सोने के गहने भी युवती से मंगवा लिए। जिसकी कीमत मौजूदा समय में करीब 3.72 लाख रुपये है।
इतना कुछ देने के बाद युवती ने बात करने का प्रयास किया तो युवक का फोन बंद बताने लगा। इससे परेशान युवती को ठगे जाने का आभास हुआ और उसने स्वजन को जानकारी दी। रविवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि सर्विलांस सेल व साइबर सेल को भी लगाया गया है। जल्द ही ठगी की इस घटना का अनावरण किया जाएगा।
मेरठ में पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या की
20 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ । मेरठ जिले में रविवार को पारिवारिक कलह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। रविवार को पुलिस को लोगों द्वारा एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों सूरज (24) और मवी (22) हैं। जो पति-पत्नी थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें फोन आया कि दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि एक महिला बाइक के पास जमीन पर मृत पड़ी थी पास में एक आदमी पेड़ से लटका था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उस व्यक्ति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने कहा- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने मानवर्धन किया, हमें आप पर गर्व है
20 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। जिससे भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य था ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर मैच जीत लिया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लिखा है कि आपने देश का मानवर्धन किया है। हमें आप पर गर्व है। भारत की हार पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा विश्व कप प्रतियोगिता जीतने की ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बधाई! अपनी उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों का मन जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! आपने देश का मानवर्धन किया है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए बधाई दी और भारतीय टीम पर गर्व किया। डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा आज हमारी भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में विजय प्राप्त नहीं कर पाई, लेकिन पूरे विश्व कप में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जीत की बधाई। टीम भारत का अभिनंदन व आभार।
CM सोरेन के मंत्री और अश्विनी चौबे की मुलाकात ने चढ़ाया सियासी पारा
20 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिशन 2024 को लेकर झारखंड की राजनीतिक बिसात बिछ रही है। ऐसे में संभव है कि भाजपा में कट्टर हिंदुत्व के पैरोकार पर्यावरण वन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और जरमुंडी से कांग्रेसी विधायक व झारखंड के कृषि मंत्री की शनिवार को दुमका परिसदन के एक बंद कमरे में तकरीबन डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई।दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात महज औपचारिक व शिष्टाचार से ही जुड़ा हो, लेकिन राजनीति की समझ रखने वाले इसे कई नजरिए से देख रहे हैं। भविष्य की राजनीति की कड़ी से जोड़ रहे हैं।
अश्विनी चौबे से मिलने पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख
दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे दुमका के गोपीकांदर और काठीकुंड प्रखंड के चार पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में बतौर प्रभारी शिरकत करने आए थे। उनके ठहरने का इंतजाम दुमका परिसदन में किया गया था। शनिवार को सुबह-सुबह ही सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उनसे मिलने पहुंच गए। बादल बिना किसी तामझाम, लाव-लश्वकर व कार्यकर्ताओं की भीड़ के यहां पहुंचे थे और सीधे अश्विनी चौबे के कमरे में चले गए और फिर डेढ़ घंटे तक बंद कमरे के बीच दोनों के बीच गुफ्तगू होती रही। इस वजह से केंद्रीय राज्य मंत्री के तय तमाम कार्यक्रमों का समय भी आगे बढ़ता चला गया और नतीजा यह कि वह गोपीकांदर और काठीकुंड के एक-एक पंचायत में भी आमजनों से सीधा संवाद कर पाए।
वहीं, परिसदन में उनसे मिलने आए भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं को भी उनसे मिलने के लिए काफी देर तक इन्तजार करना पड़ा। खास कर जरमुंडी विधानसभा के भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर भी परिसदन के हाल में कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर इन्तजार करते रहे।
दोनों मंत्रियों के बीच मुलाकात पर सियासी चर्चा तेज
इधर, दोनों मंत्रियों के बीच लंबी मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज है। एक चर्चा तो यह कि मंत्री बादल राज्य और केंद्र सरकारों के बीच के संबंधों को पाटने की गरज से एक दूत की तरह मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं, दूसरी ओर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मिशन 2024 के निकट आते ही अब राजनीतिक गोटियों को सेट करने की कवायद तेज हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की संभावना है। बहरहाल, इस मुलाकात पर न तो भाजपा का कोई नेता मुंह खोलने को तैयार है और नहीं कांग्रेस का। हालांकि राजनीति की पक रही इस खिचड़ी का जायका क्या होगा यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि डेढ़ घंटे की इस लंबी मुलाकात को शिष्टाचार मात्र नहीं कहा जा सकता है।
2024 का माध्यमिक और इंटरमीडिएट, परीक्षा का शेड्यूल जारी
20 Nov, 2023 06:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची ने आगामी वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 के लिए विवरण जारी किया है. ये परीक्षाएं दोनों ओएमआर के जरिए से आयोजित की जाएंगी. 6 फरवरी, 2024 से 26 फरवरी, 2024 तक पहली पाली में माध्यमिक परीक्षा होगी. इसी अवधि के दौरान दूसरी पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित होगी. इसके साथ ही यह अपडेट छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है. आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें.
माध्यमिक परीक्षा के लिए ओएमआर शीट-आधारित परीक्षा सुबह 9:45 बजे से होगी. सुबह 11:20 बजे तक, इसके बाद सुबह 11:25 बजे से प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका-आधारित परीक्षा होगी. दोपहर 1:05 बजे तक इंटरमीडिएट परीक्षा की ओएमआर शीट-आधारित परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से निर्धारित है. अपराह्न 3:35 बजे तक, इसके बाद अपराह्न 3:40 बजे से उत्तर पुस्तिका-आधारित परीक्षा होगी. शाम 5:20 बजे तक. माध्यमिक परीक्षा 6 फरवरी, 2024 से 26 फरवरी, 2024 तक पहली पाली में आयोजित होने वाली है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा इसी अवधि के दौरान दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.
स्कूलों और कॉलेजों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
स्कूलों/कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को सलाह दी जाती है कि वे माध्यमिक परीक्षा, 2024 और इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 के लिए प्रवेश पत्र 25 जनवरी, 2024 से परिषद की वेबसाइट www.jac.jharhand.gov.in/jac के जरिए से डाउनलोड करें. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र संबंधित उम्मीदवारों को तुरंत उपलब्ध कराए जाएं. इसके अलावा, माध्यमिक और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थिति पत्रक, रोल शीट और अन्य परीक्षा-संबंधित फॉर्म 1 फरवरी, 2024 से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से वितरित किए जाएंगे। स्कूलों/कॉलेजों के प्रमुखों और केंद्र अधीक्षकों से अनुरोध है कि वे इन्हें एकत्र कर लें.
माध्यमिक परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 फरवरी, 2024 से 11 मार्च, 2024 तक होंगी. स्कूल प्रमुखों को 24 फरवरी, 2024 और 27 फरवरी, 2024 के बीच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र प्राप्त करना होगा. इंटरमीडिएट विज्ञान के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं, वाणिज्य और कला की परीक्षाएं भी 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी.
धनबाद-बोकारो मेन रोड पर भीषण हादसा, दो की दर्दनाक मौत ,बोलेरो ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
20 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग में महुदा मोड़ के समीप रविवार की शाम एक बोलेरो पिकअप वैन के द्वारा मोटरसाइकिल सवार को पीछे से धक्का मारने से उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से बीजीएच ले जाया गया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइक के मेन रोड पकड़ते ही बोलेरो ने मारी टक्कर
मृतकों का नाम सुरेश महतो (उम्र 40 वर्ष) तथा प्रदीप महतो (61 वर्ष) है, दोनों जोड़ापोखर जामाडोबा के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में स्थानिय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल (सं.Jh10j-0337) में सवार व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां दुगदा जा रहे थे। महुदा मोड़ पेट्रोल पम्प से तेल लेकर दोनों ने जैसे ही मेन रोड पकड़ा, उसी दौरान अचानक एक बोलेरो पिकअप वैन तेज रफ्तार से आकर पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति दूर जा गिरे।
दुर्घटना के बाद पिकअप वैन हुआ फरार
पिकअप वैन टक्कर मारने के बाद बोकारो की ओर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को उठाया। तब तक सुरेश महतो की मौत हो चुकी थी और प्रदीप महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी धड़कन चल रही थी। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी गई। सुचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोकारो की ओर जा रही एक एंबुलेंस को रोककर उसमें दोनों को स्ट्रेचर में लादकर बीजीएच भेजा।
पुलिस ने फरार पिकअप वैन को धर दबोचा
इधर महुदा पुलिस ने दुरभाष के माध्यम से बोकारो के सभी थानों को बोलेरो पिकअप वैन को पकड़ने के लिए सूचित किया। थोड़ी देर में ही वह बोलेरो पिकअप वेन दुगदा स्थित बोकारो झरिया ओपी के द्वारा पकड़ा गया और उसे महुदा थाना लाया गया। इधर दोनों के परिजनों बीजीएच से दोनों शवों को लेकर देर शाम वापस महुदा थाना पहुंंचे। यहां महुदा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक सुरेश महतो एसआईएस कम्पनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। जबकि प्रदीप महतो टाटा जामाडोबा से सेवानिवृत हो चुके थे।
फ्रॉड के नायाब तरीके से हुआ पर्दाफाश; मैं बैंक अधिकारी, आपका ATM कार्ड...
20 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैश बैक का लालच देकर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के आधा दर्जन आरोपितों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन लोगों को मधुपुर थाना क्षेत्र, पथरौल थाना क्षेत्र और मोहनपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। इन सबके पास से 13 मोबाइल व 21 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी विक्रम कुमार दास, पथरौल थाना क्षेत्र के लक्खीबाजार निवासी उमेश कुमार दास, उत्तम दास, पथरौल निवासी अनिल दास और जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी अंकित कुमार कापरी और पिंकल कापरी शामिल हैं।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे फोन
इन लोगों ने बताया कि ये कैश बैक का ऑफर देने के साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। उन्हें एटीएम व क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने की बात कहकर झांसा में ले लेते हैं। उसके बाद उसने ओटीपी हासिल कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं। पूछताछ करने के बाद साइबर थाना की पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।
साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी
दरअसल, साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत साइबर पुलिस की तरकस में अब प्रतिबिंब एप नाम का हथियार आ गया है। इस एप का इस्तेमाल कर पुलिस को साइबर ठगों को पकड़ना पहले से काफी आसान हो गया है। साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस एप का इस्तेमाल कर अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 22 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, छह टारगेटेट मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस एप के तहत जैसे ही साइबर ठग किसी को फोन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हो जाती है।
प्रतिबिंब एप से लोकेशन का पता लगाना आसान
प्रतिबिंब एप का इस्तेमाल कर फोन करने वाले साइबर ठग का आसानी से पता लगाया जा सकता है। उसके लोकेशन की सटीक जानकारी मिल जाती है। इस एप का इस्तेमाल कर टारगेटेट तौर पर साइबर आरोपितों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पिछले दस दिनों में पकड़े गए 22 साइबर आरोपितों के पास से 45 मोबाइल फोन, 73 फर्जी सिम कार्ड, आठ एटीएम, दो पासबुक, एक चेक बुक और एक लैपटाप बरामद किया गया है।
आदिवासी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद हत्या, आक्रोशित लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन
20 Nov, 2023 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध अवस्था में आदिवासी नाबालिक लड़की का शव बरामद किया गया है. मृतक लड़की के शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की चंदवा प्रखंड मुख्यालय के देवनद घाट पर हो रहे छठ महापर्व में सम्मिलित होने गई थी. परंतु सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के पास उसका शव पड़ा हुआ देखा. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी इसके बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक लड़की के शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन भी आरंभ कर दी गई है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ स्पष्ट रूप से बताने से इनकार कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चंदवा थाना के पास पहुंच गए.
स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए पुलिस से मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि घटना में जो भी शामिल अपराधी हैं. उनकी तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों को थाना प्रभारी शुभम कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर देगी और घटना में जो भी दोषी होंगे और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
इधर घटना के बाद पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन करते हुए मामले में जो भी संदिग्ध है. उनके खिलाफ छापामारी आरंभ कर दी गई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के अधिकारी भी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
कपड़े उतार कुएं में फेंका शव, कुमारडुंगी में नृशंस हत्याकांड से मची हड़कप
20 Nov, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ारायकमन गांव के जंगल के एक कुंआ में 62 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति का शव कुआं में पुरी तरह से नग्नावस्था में फेंका हुआ है। कुआंके इर्द-गिर्द खून के छींटे पड़े हुए हैं, जिसे देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
एक दिन पहले खेत से लापता हुआ था शख्स
बड़ारायकमन ग्रामीण मुंडा मनीष हेम्ब्रम एवं मानकी राजेन्द्र हेम्ब्रम ने लाश की पहचान बड़ारायकमन गांव निवासी सुग्रीव गोप के रूप में की है। सुग्रीव के परिजनों से बात करने पर पता चला कि रविवार की सुबह से ही सुग्रीव धान काटने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। वहां से वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। जब शाम तक घर नहीं आया तो सुग्रीव गोप की परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार की सुबह सुग्रीव गोप की पत्नी जब धान काटने खेत में गई, तो खेत के सामने स्थित कुएं में सुग्रीव गोप का नग्न शव देखा।
हत्यारों ने पेट भी फाड़ डाला
घटना की सूचना मिलते ही कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। वहां कुएं से शव को बाहर निकाल। बाहर निकलने से देखा गया कि सुग्रीव गोप का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इसके अलावा हत्यारों ने उसके पेट को फाड़ दिया है। जिससे सुग्रीव के अंदरूनी भाग बाहर निकल गए हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा आसपास जांच करने पर सुग्रीव गोप के कपड़े एवं चप्पलों का पता नहीं चला।
पोस्टमार्टम से होगा सच का खुलासा!
थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुड्डू ने बताया कि प्रथम दृश्य हत्यारोपी हत्या की घटना को कहीं दूसरे जगह में अंजाम देकर सच छुपाने की नियत से शव को कुएं में फेंक दिया गया होगा है। पोस्टमार्टम के बाद ही हकीकत सामने आ पाएंगे। वर्तमान सुग्रीव गोप के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पूछताछ जारी है। जल्द ही पता चल जाएगा।
पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या मामले में साला और पत्नी गिरफ्तार
20 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में दीपावली की देर रात पीएसी के क्वार्टर में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब इस हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कृष्णा नगर पुलिस ने पीएसी इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या के मामले में साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार किया है। भाई-बहन ने मिलकर ही इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर सतीश सिंह को लेकर बताया जा रहा है कि कई अन्य महिलाओं से अवैध रिश्ते थे और इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से लगातार झगड़ा होता था।
वहीं बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का प्लान बनाया था और बहन भावना भी पूरी साजिश में शामिल थी। घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था, जीपीएस ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था। फिर अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन आरोपी ट्रैक कर रहा था और घटना वाली रात इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर अकेले लाने का प्लान भावना सिंह ने ही रचा था।
मृतक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए साइकिल खरीदी और हुडी टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। रास्ते में साइकिल छोड़ी फिर कपड़े भी फेंक दिए। सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी आर्डर करवा रहा था ताकि लोकेशन घटनास्थल पर ना मिले। इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासे में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं, 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले ले गए तब आरोपी ट्रैक हुआ।
देश-धर्म की रक्षा की प्रेरणा देता है सिख गुरुओं का बलिदान: योगी
20 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का लोकार्पण किया। टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए इशारों-इशारों में सपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि उनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य तरह के आयोजन होते थे। वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह जी के ज्योति ज्योत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह महाराज ने विदेशी आक्रांताओं से भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान हम सबको देश और धर्म की रक्षा की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास हमें भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है। उन्होंने सिख समाज के त्याग, बलिदान परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों को अनेक कार्यक्रमों में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा। 24 नवंबर को ही गुरु तेग बहादुर जी का पावन शहीदी दिवस, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व और 26 दिसंबर बीरबाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने इतिहास पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।
विवाहिता का अधजला शव मिला, पति पर हत्या का आरोप
20 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली । जिले के शाही थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक विवाहिता का जंगल में अधजला हुआ शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने मृतक के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसपी ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने मौके का मुआयना किया। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसारघटना शाही थाना क्षेत्र में खेऊ की गौटिया गांव की है। जहां की रहने वाली विवाहिता प्रेमवती (35) शनिवार रात बच्चों के साथ घर में सोई थी। लेकिन सुबह को जब परिजन सोकर उठे तो प्रेमवती घर से गायब थी। इसके बाद उसकी छानबीन शुरू की गई। इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर जंगलों में लगे पुआल के ढेर में प्रेमवती का अधजला शव मिला, जिसे कुत्ते खींच रहे थे। वहीं मृतका के ससुरालीजनों ने बताया कि प्रेमवती के गांव में ही एक युवक से पिछले डेढ़ साल से प्रेम-संबंध थे। जिसके पास से एक-एक करके करीब 10 मोबाइल पकड़े जा चुके हैं, जिनसे वह चोरी-चुके अपने प्रेमी के संपर्क में रहती थी और वह अक्सर घर से गायब हो जाती थी। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला का उसके घर से कुछ दूरी पर पुआल में जला हुआ शव मिला है। जहां सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोग उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी महिला को प्रताड़ित करने की बात कही जा रही है।
यूपी की जनता को भी मिले 450 रूपये में घरेलू सिलेण्डर-महेन्द्र श्रीवास्तव
19 Nov, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग किया है कि राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के अनुरूप समूचे देश की जनता को 450 रूपये में घरेलू सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने अनेक लोक लुभावन वायदे मतदाताओं से किये हैं। आखिर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों की जनता ने क्या अपराध किये हैं कि उन्हें घरेलू गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये में खरीदना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा चुनाव हारने के डर से बौखला गई है। जब कांग्रेस की सरकार में घरेलू गैस सिलेन्डर की कीमत 350 रूपये थी उस समय भाजपा के नेता मंहगाई का रोना रोते हुये ‘मंहगाई डायन खाय जात है’ का नारा लगाते थे किन्तु केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही घरेलू गैस सिलेन्डर की कीमत 1200 रूपये हो गई। चुनाव के डर से उसमें दो सौ रूपये की कमी की गई। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की सरकार में घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्यान्न सामग्री, तेल, मसाला, जीवन यापन से जुड़े सामानों की कीमत आसमान छू रही हैै। अब देश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आयेगी। भाजपा ने 15 लाख रूपये हर खाते में भेजने का आश्वासन दिया था, जब सरकार बन गई तो काला धन नहीं आया, उल्टे 15 लाख को जुमला करार दे दिया। जनता अब भाजपा का सच समझ चुकी है।