उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
झारखंड के गिरिडीह जिले में आदिवासियों ने की जनसभा, जानें क्या है विवाद...
11 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाड़ियों के पास मंगलवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और एक जनसभा की। इस दौरान आदिवासियों ने राज्य सरकार और केंद्र से उनके पवित्र स्थल पारसनाथ पहाड़ी को जैन समुदाय से मुक्त करने का आग्रह किया। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों आदिवासी पारंपरिक हथियारों और ढोल नगाड़ों के साथ दिन में पहले ही पहाड़ियों पर पहुंच गए थे। 50 से अधिक निकायों के संगठन होने का दावा करने वाले झारखंड बचाओ मोर्चा के एक सदस्य ने कहा कि ''मारंग बुरु' (पारसनाथ) झारखंड के आदिवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है और दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि पारसनाथ पहाड़ियों को "बचाने" के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों आदिवासी 30 जनवरी को खूंटी जिले के उलिहातु में एक दिन का उपवास करेंगे।
जैनियों के विरोध के बाद पारसनाथ पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के झारखंड सरकार के कदम पर केंद्र ने रोक लगा दी थी, लेकिन अब आदिवासी समुदाय के लोग इस जमीन पर दावा करने और इसे मुक्त करने की मांग करते हुए मैदान में कूद पड़े हैं। बता दें कि संथाल जनजाति देश की सबसे बड़े अनुसूचित जनजाति समुदाय में से एक है, जिसकी झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी आबादी है और ये प्रकृति की पूजा करने वाले लोग हैं।
बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को सकुशल निकाला गया बाहर..
10 Jan, 2023 06:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी में बंद पड़े नगर पालिका परिषद के नलकूप के खुले बोरवेल में चार वर्षीय मूकबधिर मासूम मुआविया पुत्र मोहसिन खेलते समय अचानक गिर गया। बच्चा बोरवेल में करीब 50 फुट नीचे फंसा हुआ था और नलकूप पिछले करीब चार वर्ष से बंद था और खंडहर में तब्दील था। सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम की छह घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि उसे फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी मोहसिन घरों में पत्थर लगाने का काम करता है। उसने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे उसकी बड़ा पुत्र मुआविया घर से खेलने के लिए निकला था। करीब साढ़े 11 बजे कुछ बच्चों ने पास में ही आग ताप रहे लोगों को सूचना दी कि नगर पालिका के बंद पड़े नलकूप के खंडहर के बोरवेल से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। लोगों ने मुआविया को खंडहर की ओर जाते देखा था, ऐसे में परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर से अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर के अलावा नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने लोहे के रिंग को सरियों के माध्यम से बोरवेल में डालकर बच्चे को बाहर निकाल लिया। सीएमओ सुनील त्यागी ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। फिलहाल उसे कुछ समय के लिए निगरानी के लिए रखा जाएगा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4 घंटे में 2 बार दूध पी चुका है बोरवेल में गिरा मासूम..
10 Jan, 2023 05:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रहने वाले मोहसिन और समरीन का चार वर्षीय बच्चा मुआविया नगरपालिका के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बच्चा दोपहर में करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बोरवेल में गिरा है। इसकी खबर लगते ही जिला के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।सरकारी अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया। बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।
टीम ने बच्चे को सुरक्षित किए जाने के लिए आक्सीजन की सप्लाई बोर में शुरू कर दी है। वहीं, रोशनी के लिए टार्च और कैमरे भी बोरवेल के अंदर पहुंचाए गए हैं।प्रशासनिक अमला बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। बच्चा बोलने पर सुनने में अक्षम है, लेकिन बोरवेल के गड्ढे से उसके रोने की आवाज आ रही है। बच्चे के करीब 50 फीट पर फंसे होने की बात सामने आ रही है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वो करीब और ऊपर से डेढ़ फुट चौड़ा है।जेसीबी मशीन से खुदाई नहीं हो पा रही है।
इसलिए पोकलेन मशीन बुलाई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययायन, एसपी दीपक भूकर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, एसडीएम सदर सुनीता सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बोरवेल के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं।घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि नगरपालिका की जगह में 50 फीट गहरा बोर हुआ था।
बोर किए जाने के बाद उसका मुंह खुला छोड़ दिया गया था। कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। इस कारण बच्चा खेलते-खेलते बोर के पास पहुंच गया और अचानक उसके अंदर जा गिरा। स्वजन को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तुंरत इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन भी तत्काल हरकत में आ गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित एसडीआरएफ की टीम बालक का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
Weather: 24 घंटे में शीत लहर से राहत के आसार..
10 Jan, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई गलन, कोहरा और शीत लहर से जूझ रहे प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के भीतर शीत लहर से राहत के आसार जताए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा, लेकिन बीच-बीच में ठंड परेशान करती रहेगी। वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में धूप भी निकली, अधिकांश जगह पारा भी बढ़ा। इस बीच कुशीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 1.3 डिग्री का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक के पीछे एक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव का कारण बनेंगे। मौसम का सामान्य से विचलन कम होना शुरू होगा, जिससे क्रमिक राहत मिलने लगेगी।
सोमवार की दोपहर में मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की। ये 19 जिले-मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया। शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट बरकरार है।
सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहा। इनमें इटावा 3 डिग्री पर कांपा। जबकि अयोध्या, कानपुर, मुजफ्फरनगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर, बरेली, फुर्सतगंज में अधिकतम पारा 12.8 डिग्री रहा मेरठ में 15 डिग्री, वाराणसी-गोरखपुर, गाजियाबाद में 14.1 डिग्री रहा अधिकतम पारा। झांसी में 26 डिग्री तक पहुंच गया था दिन का पारा।
छह बहुराष्ट्रीय कंपनियां यूपी में करेंगी 17 हजार करोड़ का निवेश..
10 Jan, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | यूरोप की बड़ी कंपनियां यूपी में 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इनमें सैमसन, मदरसन और सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप जैसी छह बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से एमओयू साइन किया है। इन कंपनियों के निवेश से प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।फरवरी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन में टीम भेजी थी।
इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शामिल थे। इस टीम ने औद्योगिक घरानों और सरकार के प्रतिनिधियों से 20 बैठकें कीं।इन देशों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में टीम ने कई उद्यमियों से मुलाकात भी की थी। इससे 19 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने यूपी में 176740 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव (लेटर ऑफ इंटेंट) दिया था। इससे लगभग 50 हजार रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। इन्हीं में से 6 कंपनियों ने सरकार से 17 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं। ये कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, फिल्म उद्योग, अपशिष्ट शोधन, अक्षय ऊर्जा और ऑटोमोबाइल एंसिलरी सेक्टर में निवेश करेंगी।
ये कंपनियां करेंगी निवेश
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की कंपनी सैमसन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रदेश में दो हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे पांच हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ऑटोमोबाइल एंसिलरी में इसी शहर की मदरसन कंपनी 500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे दो हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बेल्जियम के ब्रूसेल्स की कंपनी एग्रीस्टो मासा और जेमिनी कॉरपोरेशन क्रमश: तीन सौ और दो सौ करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे डेढ़ हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्वीडन के स्टॉकहोम की कंपनी सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप और बोसॉन एनर्जी एस, फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करेंगी। इससे तीन हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं बोसॉन एनर्जी एस, अक्षय ऊर्जा में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे एक हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
अवैध होटल में डीजे बंद कराया तो कार फूंकी ,पांच आरोपी गिरफ्तार..
10 Jan, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | लखनऊ के गोमतीनगर के विशाल खंड में अवैध होटल मिलानो एंड कैफे में रविवार देर रात डीजे बजने का विरोध करने पर दबंगों ने पास में रहने वाले मेजर के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी। गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उधर, एलडीए ने मंगलवार को होटल सील कर दिया।मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनके बच्चे की तबीयत खराब थी।
पास के होटल मिलानो एंड कैफे में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से वह सो नहीं पा रहा था। साढ़े 11 बजे उन्होंने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो कुछ देर में ऐसा करने की बात कही गई।इसके बाद भी 12 बजे तक डीजे बजता रहा तो अभिजीत ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिसवाले पहुंचे तो डीजे बंद हो गया। हालांकि, उनके जाने के पांच मिनट बाद फिर से तेज आवाज में गाने बजाने लगे तो अभिजीत ने थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई तो दो लोग उनके घर आए और झगड़ने लगे। हालांकि, पुलिस के वीडियो बनाने पर दोनों होटल लौट गए और डीजे बंद कर दिया।
रात करीब तीन बजे घर के बाहर से आवाज आने पर अभिजीत ने देखा तो उनकी कार जल रही थी। पुलिस व दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई पांच टीमों ने सोमवार दोपहर प्रतापगढ़ के मेदनीगंज निवासी शिवम प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह व शुभम सिंह, जौनपुर के केराकत निवासी ऋषभ सिंह व रायबरेली के सलोन निवासी सौरभ श्रीवास्तव को इलाके से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक होटल के खिलाफ एलडीए को पत्र भेजा गया था। जोन-1 के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि होटल अवैध है। मंगलवार को इसे सील कर दिया जाएगा।
पटना के कंकड़बाग में राजा उत्सव सामुदायिक भवन में लगी भीषण आग....
10 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : पटना के कंकड़बाग इलाके में भीषण आग लगी है। इस कारण पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग लगने का यह मामला अशोक नगर रोड नंबर-1 का है। यहां पर आग कबाड़ी की दुकान, इसके बगल में स्थित राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल और पास के एक घर में लगी। रात के वक्त आग लगने की वजह से इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है। फायर ब्रिगेड के साथ-साथ इलाके के लोग आग पर काबू पाने में लगे हैं। हालत ये है कि जिस जगह पर आग लगी, उसके आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। जो घरों के अंदर थे, उन्हें अफरा-तफरी के बीच बाहर निकाला गया। यहां तक की लोगों के घरों से जल्दी-जल्दी में गैस सिलेंडर भी बाहर निकलवाया गया। क्योंकि, आग के फैलने पर घरों में लगा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर सकता था। इस खतरे को भांपते हुए एतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया।
आग कैसे लगी? इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन, यह बात पता चली कि कबाड़ी की दुकान में बड़े पैमाने पर लकड़ी और कोयला जमा करके रखा हुआ था। इस कारण आग लगने के बाद तेजी से फैली। फिर आग ने बगल में स्थित मुकेश साह के राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल को अपने कब्जे में ले लिया। इसका अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। इससे लाखों रुपयों की संपत्ति का नुकसान हो गया। इसके बगल में देव यादव का घर है। उत्तर दिशा की तरफ से इनके घर के एक हिस्से में भी आग लगी। राहत की बात बस ये है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।
सोमवार की रात 10:15 बजे के करीब आग लगने की शुरुआत हुई। जब आग तेजी से फैलने लगी, तेज लपटें उठने लगी तो आसपास मौजूद लोग हरकत में आए। पास में ही स्थित सब स्टेशन को सूचना दी और तुरंत पूरे इलाके की बिजली काटी गई। कंकड़बाग थाना को बताया गया। तब पुलिस पहुंची। फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। मौके पर एक के बाद एक 5 यूनिट पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए कोशिश शुरू कर दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
पुलिस के आत्याचारों व राज्य सरकार की नाकामियों के विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी सपा
9 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी पुलिस के आत्याचारों और राज्य सरकार की नाकामियों के विरोध में जल्द ही जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और जेल प्रशासन पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। अखिलेश जो पार्टी कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल से मिलने के लिए लखनऊ जिला जेल गए थे जिन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया था ने कहा मैं यहां पार्टी कार्यकर्ताताओं के साथ उन्हें गेट दिखाने आया था कि हमें आने वाले दिनों में प्रवेश करना है।
यादव को मनीष अग्रवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी गई जिन्हें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के साथ उनकी कथित संलिप्तता के लिए उनके खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। सपा के एक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए गए कथित आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को पहले अपने एक युवा विंग के नेता द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए गए ट्वीट के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। अखिलेश ने कहा वे मेरे परिवार और बेटी के बारे में बात करेंगे। ऋचा राजपूत यह सब इसलिए कह रही हैं क्योंकि उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है।
Weather : यूपी में सबसे ठंडी के चलते आनलाइन चलेंगी 9th से 12th तक की कक्षाएं..
9 Jan, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते रविवार को सबसे ठंडे रहे अयोध्या जिले के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद घोषित कर दिए गए हैं। 9 से 12 तक की कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।रविवार को तीन डिग्री सेल्शियस तापमान के साथ अयोध्या प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा। इससे पहले वहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी के बीच ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम हैं। इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा।
इन जिलों में रेड अलर्ट
रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, उन्नाव और कानपुर नगर में सोमवार सुबह लोगों को घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों को ठंड से बचने और सावधान रहने की सलाह दी गई है।
जेल से बाहर आकर हिंदू युवती से केस वापस लेने का बनाया दबाव..
9 Jan, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर | जबरन निकाह करने व पाक्सो का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए कालेज में घुसकर छात्रा को खींचकर अश्लीलता करने के मामले में रविवार को नौबस्ता पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। पीड़िता महिला पुलिसकर्मी से बोली- मैम, अनस ने जीना दुश्वार कर दिया है। कालेज में सबके सामने हाथ पकड़कर खींचा और बेइज्जत किया है। पुलिस ने उसका कांशीराम अस्पताल में मेडिकल भी कराया है।आरोपित की तलाश में पुलिस ने उसके घर और जाजमऊ में रिश्तेदार के घर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उसकी दहशत में परिवार ने घर तक बेच दिया।
रेल बाजार क्षेत्र निवासी हिंदू धर्म की 18 वर्षीय बीबीए छात्रा को क्षेत्र में रहने वाला पाक्सो और यौन उत्पीड़न के आरोपित ने जेल से जमानत पर आने के बाद इतना परेशान कर दिया कि पीड़ित परिवार को घर बेचकर दूसरे मकान में रहना पड़ा।
आरोपित दो जनवरी को छात्रा के नौबस्ता स्थित कालेज तक में घुस आया और सबके सामने हाथ पकड़कर उससे अश्लील हरकतें करते हुए खींचने लगा। वह मुकदमा वापस लेने व निकाह करने का दबाव बना रहा है। उसने कहा कि तुम मेरी हो जाओ और निकाह कर लो, वरना तुम्हारा चेहरा तेजाब फेंककर खराब कर देंगे।
मैं तुम्हें मुसलमान बनाकर अपनी बेगम बनाऊंगा। आरोपित अब सिर तन से जुदा की धमकी दे रहा है।रविवार के पीड़िता के पुलिस ने बयान दर्ज किए और मेडिकल कराया। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अगर आरोपित धमकी दे रहा है तो स्वजन उन्हें जानकारी दें। आरोपित और उसके साथियों की तलाश में टीम लगी है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा, कैप्टन से भी की मारपीट...
9 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार : इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। पहले यात्रियों से उलझे। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में यह घटना हुई। रोहित कुमार, नीतीश कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे।
खुद को नेता और एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा बता रहे रोहित कुमार और नीतीश कुमार को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, जबकि पिंटू कुमार अफरातफरी की स्थिति बनाकर फरार हो गया है। एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट ए. के. झा ने बताया कि रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वाले यात्रियों की जानकारी जबतक आई, तब तक यात्री निकलने लगे थे। विमानन कंपनी की ओर से ग्राउंड स्टाफ को मार्क कर बताया गया होता कि यह तीन यात्री हैं तो पिंटू कुमार नहीं भाग पाता। हम हर यात्री को रोक नहीं सकते थे, इससे अफरातफरी हो सकती थी। विमानन कंपनियों ने जिन्हें मार्क कराया, उन दो को हिरासत में लेकर बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।
Weather : यूपी में कड़ाके की ठंड जारी,मौसम विभाग का 16 जिलों में रेड अलर्ट..
9 Jan, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार की सुबह भी शीतलहर और घने कोहरे के बीच हुई। सप्ताह का पहला दिन होने के कारण लोग सड़कों पर वाहन नजर आए पर इनकी संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य रही।अवध में अयोध्या अपने न्यूनतम तापमान तीन डिग्री के साथ फिर प्रदेश में सबसे सर्द रहा।
इससे पहले वहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके अलावा रायबरेली व बहराइच 4 और लखनऊ में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी जारी की। साथ ही मंगलवार से कुछ राहत की उम्मीद जताई है। इसी बीच रविवार दोपहर अचानक विभाग ने अयोध्या समेत 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया जो सोमवार सुबह तक जारी रह सकता है।
इससे पारे के और लुढ़कने की आशंका है।
घने कोहरे व शीतलहर की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम हैं। इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा।
प्रयागराज में रात का पारा 3.2 रहा, लेकिन दिन केपारे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। इसमें पारा 21.8 डिग्री रहा। जबकि झांसी में भी न्यूनतम पारा 4.2 रहा, लेकिन दिन का पारा 24 डिग्री से अधिक हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की। आगरा में भी भी 20 डिग्री से अधिक रहा दिन का तापमान। अयोध्या में अधिकतम पारा 13.5 रहा। इटावा में 18 से अधिक, फुसर्तगंज, बस्ती, हमीरपुर में 17 से अधिक, बस्ती में 17 डिग्री रहा, अन्य शहरों में 11 डिग्री से 15 डिग्री केबीच रहा।
कोहरे की मार लंबी दूरी की ट्रेनों पर बुरी तरह पड़ी है। कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन पर बीती रात दस बजे की जगह रविवार सुबह सवा आठ बजे पहुंची। इसके अलावा नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस दो घंटे, लखनऊ मेल ढाई घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.40 घंटे व शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होने वाली कई फ्लाइटों के देरी से टेकऑफ की वजह से यात्री परेशान हुए
डीसीएम व बस की भिड़ंत में महिला समेत चार की मौत, कई यात्री घायल..
9 Jan, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उन्नाव | उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम की नेपाल जा रही बस से भिड़ंत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास चालक के नशे में होने से आलू लादकर लखनऊ जा रही डीसीएम तेज रफ्तार स्लीपर बस से टकरा गई।बताया जा रहा है कि हादसे में बस सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। बस राजकोट से नेपाल जा रही थी। घटना के वक्त बस में 80 सवारियां थीं। घायलों में एक को उपचार के लिए लखनऊ व बाकी को उन्नाव रेफर किया गया है।हादसे की सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली से पटना आ रहे विमान में नशेड़ी युवकों का हंगामा..
9 Jan, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । विमान यात्रा के दौरान नशे में धुत यात्रियों की बदसलूकी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही में न्यूयॉर्क से दिल्ली फ्लाइट में एक शख्स ने शराब पीकर महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इसल घटना ने पूरे देश को अचंभित कर दिया था। अब दिल्ली से पटना आ रहे विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों की बदसलूकी का मामला सामने आया है।दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में रविवार की रात नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले दो युवकों को पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़कर उन्हें हवाई अड्डा थाने को सौंप दिया। घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है।
दोनों युवकों की पहचान हाजीपुर निवासी नीतीश कुमार और रोहित के रूप में हुई है। इनका तीसरा साथी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद फरार हो गया। उसका नाम पिंटू बताया जा रहा है।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की उड़ान के बाद दो युवक नशे की हालत में हंगामा करने लगे। इसका कुछ यात्रियों ने विरोध किया। एयर होस्टेस उन्हें समझाने पहुंची तो दोनों उनसे भी उलझ गए और बदसलूकी करने लगे।
छेड़खानी की बात भी सामने आ रही है। क्रू मेंबर के समझाने पर भी दोनों नहीं माने और हंगामा करते रहे।इसके बाद सूचना पटना एयरपोर्ट पर दी गई। विमान जैसे ही जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर पहुंचा, सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर हवाईअड्डा थाने की पुलिस को सौंप दिया। ब्रेथ एनालाइजर में शराब पीने की पुष्टि हुई है। विमान में सवार अन्य यात्रियों के अनुसार हंगामा करने वाले तीन युवक थे। इसमें एक युवक मौका देख एयरपोर्ट से निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है।
ओयो होटल के संचालन के लिए 2 गुटों में जमकर फायरिंग एक की मौत 4 आरोपी हिरासत में
8 Jan, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुलंदशहर। बुलंदशहर में ओयो होटल के संचालन के लिए 2 गुटों में जमकर फायरिंग हुई। एक गुट की फायरिंग में गोली लगने से एक की मौत हो गई। दोनों तरफ से कम से कम 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है।
यह मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद अहीर गांव के निकट का है जहां दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। खौफनाक वारदात सनोटा पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर दूर हुई। फायरिंग के दौरान ताबड़तोड़ चली गोलियों से नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस सीओ सिकंदराबाद व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
पुलिस के मुताबिक ओयो होटल को लेकर धीरज और प्रतिद्वंदी गुट के बीच समझौता वार्ता चल रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में गर्मा गर्मी होने के बाद विवाद बढ़ गया और फिर अचानक फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान एक गोली विकास यादव नाम के शख्स के सीने में जा लगी। आनन-फानन में घायल विकास को नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक विकास के पिता गजेंद्र सिंह ईसापर गांव के बीडीसी सदस्य हैं। विकास यादव दिल्ली जल बोर्ड सेक्टर 27 रोहिणी में कर्मचारी है।