उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रिया की मौत मामले में की-पैड मोबाइल को लेकर सनसनीखेज खुलासे..
27 Jan, 2023 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | लखनऊ के एसआर स्कूल की छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में परिजनों ने एक अहम जानकारी दी है। प्रिया के पास एक की-पैड वाला मोबाइल था। इसमें सिर्फ इनकमिंग की सुविधा थी। पिता ने ये मोबाइल इसलिए दिया था, जिससे पता चल सके कि प्रिया हॉस्टल पहुंच गई है। फिलहाल मोबाइल परिजनों के पास है। अगर इस नंबर की कॉल डिटेल खंगाली जाएं तो शायद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।
उधर फोरेंसिक टीम दोबारा से घटनास्थल की जांच करने की तैयारी कर रही है। कई तथ्य अस्पष्ट हैं, इसलिए उनको स्पष्ट करने के लिए टीम फिर से छानबीन करने स्कूल जाएगी। जालौन निवासी जसराम राठौर की बेटी एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। वह स्कूल के हॉस्टल में रहती थी।20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये भी आरोप लगाया था कि स्कूल प्रशासन बार बार बयान बदल रहा है। मामले को डायवर्ट किया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की पुष्टि हुई। जसराम ने बताया कि 19 जनवरी को जब प्रिया छुट्टी से वापस हॉस्टल पहुंची थी तब उसके पास एक की-पैड वाला मोबाइल था।जब वह हॉस्टल में दाखिल हो गई थी तब फोन पर बात हुई थी। उसी दौरान वह मोबाइल वार्डन के सुपुर्द कर दिया गया था। जसराम का कहना है कि शायद इस मोबाइल नंबर से पुख्ता सुराग मिल सके।
सड़क पर शव रखकर पांच घंटे जमकर हंगामा, अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार..
27 Jan, 2023 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ | मेरठ में अनुसूचित जाति की महिला बबीता हत्याकांड़ में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। शव को सड़क पर रख कर पांच घंटें तक पुलिस के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद की मांग की। बाद में सीओ व एसओ के लिखित आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।
बबीता (40) पत्नी रमेश निवासी गांव मऊखास थाना मुंडाली की बुधवार को बदमाशों ने सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर थी। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। बबीता एक चिकित्सक की कोठी पर चौक बर्तन करने का काम करती थी। परिजनों ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।गुरुवार को जैसे ही बबीता का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस अभी तक इस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। जिसे लेकर परिजनों में अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तारी व परिजनों को आर्थिक मदद की मांग को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया।
लोगों ने शव गांव के बाहर सड़क पर रख कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया।पीड़ित परिजनों ने पांच घंटें तक शव नहीं उठने दिया और मांग पूरी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार दिया। सूचना पर सीओ किठौर सुचिता सैन व मुंडाली थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह बिसारे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इस दारौन ग्रामीणों की अधिकारियों से तींखी नोकझोंक भी हुई।
वहीं बाद में गांव के गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों के लिखित में आश्वासन देने पर लोग शांत हुए और पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार दिया। इस दौरान सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।इस मामले की जांच-पड़ताल कर रहे थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिसारे का कहना है कि पुलिस आरोपियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है। पुलिस ने घटना का फिर से मौका-ए-मुआयना किया। जहां से बेहद अहम सुराग मिले हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। जिन लोगों पर शक है, उनकी लोकेशन देखी जा रही है।
Accident: डंपर से कार की जोरदार भिड़ंत, पिता, पुत्र और पौत्र की मौत, चार गंभीर..
27 Jan, 2023 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार डंपर में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में पिता, पुत्र और पौत्र की मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक कार सड़क किनारे खड़े मौरंग भरे डंपर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में पिता, पुत्र व पौत्र तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन की स्थिति बेहद गंभीर है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। वो सभी गुजरात से पैतृक गांव प्रतापगढ़ जा रहे थे। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के बिरौती गांव निवासी कार से परिवार समेत अपने गांव आ रहे थे।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथर बाईपास चौराहे से दो सौ मीटर पहले सड़क किनारे खड़े मौरंग भरे डंपर में पीछे से टकरा गए। इससे कार में बैठे दयाशंकर शुक्ला पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ शुक्ला, उनके पुत्र देवमणि शुक्ला और पौत्र ,योगेश शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
एनआईए ने RPG हमले का आरोपी दीपक रंगा को पकड़ा..
27 Jan, 2023 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर | मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर नौ मई, 2022 को राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला करने वाले मुख्य शूटर दीपक रंगा को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। कनाडा में बसे आतंकी लखबीर सिंह लांडा और पाकिस्तान में शरण लेने वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी रंगा को गोरखपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है।आरोप है कि वह गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर होते हुए नेपाल भागने के फिराक में था। एनआईए का कहना है कि गोरखपुर पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी। गिरफ्तारी की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय होकर जांच करने में जुटी।
हरियाणा के झज्जर के सुरकपुर गांव का रहने वाले रंगा पर आरपीजी हमले में शामिल होने के अलावा, हत्याओं सहित कई अन्य हिंसक अपराधों के केस दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पिछले वर्ष 20 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था। उस समय यह तथ्य सामने आए थे कि विदेश से आतंकी संगठन और आतंकी लक्षित हत्याओं (टार्गेट किलिंग) और हिंसक आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए देश के उत्तरी राज्यों में संगठित आपराधिक गिरोह मिलकर काम कर रहे हैं।
यह बात भी सामने आई थी कि आतंकी, गैंगस्टर और नशा तस्कर मिलकर सीमा पार से हथियार, विस्फोटक और आइईडी आदि की तस्करी कर रहे हैं। हालांकि जिस आतंकी दीपक रंगा को एनआईए गोरखपुर से गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरपीजी हमले के बाद से रंगा फरार चल रहा था। एनआईए ने कहा कि रंगा सक्रिय रूप से रिंदा और लांडा से हथियार और आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहा था।
Weather: कई शहरों में बारिश के आसार,चार डिग्री पारा गिरने से सर्द हुई हवा..
27 Jan, 2023 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी के कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, इटावा, कन्नौज, उन्नाव में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश का अर्ल जारी किया है। बीते दो दिन तक हुई बारिश के बाद करीब चार डिग्री पारा गिरने की वजह से हवा भी सर्द हुई है। तेज हवाओं के चलने से ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं बरेली मंडल के जिलों में सुबह कोहरा भी नजर आया।
शुक्रवार को तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी सुबह हल्की बारिश के आसार हैं। दिन में धूप से पारा चढ़ेगा। 29 और 30 को भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी में बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, मौसम में इस समय पूर्वी हवा का असर अधिक है। कई शहरों में आज भी तेज हवाओं के बीच हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि दिन में धूप निकलेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।
शुक्रवार से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़त होगी लेकिन न्यूनतम में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 27 से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर देश के पंजाब और उत्तर भारत से होकर गुजरेगा। इससे 29 और 30 को बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का आसार बन रहे हैं।शुक्रवार को को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
सबसे अधिक तापमान चुर्क में 30.4 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली छाई रहेगी। हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
नशा कराने के बाद 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म..
27 Jan, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वृंदावन । कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने गई छात्रा संग कोचिंग संचालक व छात्र द्वारा नशा करवाकर यौन शोषण करने वाले शिक्षक, छात्र व उसके स्वाजनों के खिलाफ छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मकुंड इलाके में चल रही कोचिंग में 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने कोचिंग संचालक व छात्र पर नशा करवाकर यौन शोषण एवं वीडियो बना ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। कोचिंग संचालक और छात्र ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण किया।
छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपित छात्र ने उसे गेस्टहाउस के अलावा एक दिन घर मे भी बुलाया और स्वाजनों ने उसका साथ दिया। उसके साथ रातभर यौन शोषण हुआ और सुबह छात्र उसे पानीगांव पुल पर ले गया। जहां छात्रा ने यमुना में छलांग लगा दी। जिसे पास ही में बैठे मजदूरों ने बचाया। छात्रा का कहना था कि कोचिंग में आये दिन पानी पूड़ी और कोल्डड्रिंक में मिलाकर शराब पिलाई जाती फिर यौन शोषण होता था। जिसके वीडियो बना लिए गए।
करीब दर्जनभर छात्राएं इनके चंगुल में फंसी हैं। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने कोचिंग संचालक ब्रह्मकुंड निवासी अभिषेक सक्सेना व उसके स्वजन, केशीघाट निवासी आरोपित छात्र राहुल शर्मा, उसकी बहन प्रियंका, पिता हीरालाल, रामानुजाचार्य, उदय ठाकुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी से लेकर मायावती तक इन नेताओं ने दी गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की बधाई..
26 Jan, 2023 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने लोगों को 26 जनवरी और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन, समृद्धि, शांति और सम्मान हमारे गणतंत्र की पहचान है। 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के संकल्प के साथ समस्त प्रदेशवासी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाएं। वर्तमान में देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। ‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष। उन्होंने आगे लिखा, केन्द्र व राज्य सरकारें सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो।
लश्कर-ए-खालसा से वीर सिंह सैनी को फिर मिली धमकी..
26 Jan, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद | मुरादाबाद में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी को फोन पर फिर लश्कर-ए-खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें आरोपी ने कहा कि अगर भाजपा नहीं छोड़ी ताे पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है।छजलैट निवासी वीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्हें लश्कर के खालसा के नाम से धमकी दी थी।
इसके बाद से परिवार दहशत में है। इस मामले में छजलैट थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।कुछ दिन शांत रहने के बाद आरोपी ने फिर से वीर सिंह व्हाट्सएप मैसेज, कॉलिंग कर धमकी देना शुरू कर दिया। बुधवार को वीर सिंह अन्य भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी हेमराज मीना ने छजलैट थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही साइबर सेल को भी इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस मुठभेड़ में ATM से 20 लाख उड़ाने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार..
26 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती जिले के कप्तानगंज कस्बे में 10 जनवरी को एसबीआई के एटीएम का कैश कैबिनेट काटकर बीस लाख 37 हजार रुपये की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपितों की तरफ से चलाई गई एक गोली छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बच गए।
पुलिस के अनुसार धरपकड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडेय बाल- बाल बच गए। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि छावनी के अमौली श्रंगीनारी मार्ग पर पुलिया के पास हुई धरपकड़ के दौरान बदमाशों के कब्जे से दो लाख एक हजार चार सौ रुपये, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, पाइप, छोटा गैस सिलेंडर एक काला पेंट स्प्रे, कार बरामद किया गया है। कार पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी है। इसके अलावा एक कट्टा, तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसपी के अनुसार गुरुवार यानी 26 जनवरी की सुबह सूचना मिली कि छावनी कस्बे में लाल रंग की एक कार में कुछ संदिग्ध एटीएम काटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में तत्काल छावनी पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। वहां कुछ लोगों को कार से भागते देखा तो पुलिस टीम ने पीछा किया। रास्ते में संदिग्धों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लगी।
पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम मुनफैद निवासी बैंसी थाना व जिला नूह हरियाणा बताया। यह भी बताया कि 10 जनवरी को वह कप्तानगंज कस्बे में अपनी टीम के साथ आया था। वहां एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान उसने छावनी कस्बे में भी एक एटीएम को चिन्हित किया था। जहां वह गुरुवार को अपनी टीम के साथ एटीएम काटने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई।
गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया गया धार्मिक झंडा..
26 Jan, 2023 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गणतंत्र दिवस जहां पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, सुबेहा थाना के जमीन हुसेनाबाद के रामपुर गांव स्थित अशरफुल उलूम इमादादिया साकिन मदरसा पर धार्मिक झंडा फहराया गया। बताया जा रहा है कि यहां राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया गया। धार्मिक झंडा फहराने का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। जिसे देखकर लोगों ने नाराजगी जताई। साथ ही वीडियो देखते ही विजय हिंदुस्तानी और अन्य लोगों ने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मदरसे के हाफिज मो. हाफिज पुत्र सहिबान ने बताया कि यह मदरसा पिछले 15 वर्षों से चल रहा है। गुरुवार सुबह आठ बजे अपना धार्मिक झंडा फहराया है। हमारे यहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाता है, न ही कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम प्रधान जमीन हुसेनाबाद प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में केवल एक मदरसा रजिस्टर है, जो सतबरपुर में हैं। रामपुर गांव में संचालित मदरसा फर्जी है। बताया कि भूमि पर कब्जा करने के लिए यह मदरसा एक कोठरी में संचालित हो रहा है।
जानलेवा हमला के मामले में मंत्री नंद गोपाल नंदी को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा...
25 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को एससी-एसटी एक्ट में एक साल की सजा सुनाई है। इसकी के साथ 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मुट्टीगंज थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह फैसला जिला न्यायालय की विशेष न्यायालय ने सुनाया है।
इससे पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी के विरुद्ध दलित पर जानलेवा हमला करने की कोशिश के विचाराधीन मुकदमे में गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई। आरोपित मंत्री नंदी ने अपने बचाव के लिए तीन गवाहों की सूची कोर्ट के समक्ष पेश किया था। एमपी एमएलए की विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने के समक्ष सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने कोर्ट में हाजिर गवाहों जिरह किया। नंदी ने अपने बचाव में कृष्ण कुमार मिश्र, ज्ञानेंद्र कुमार व मदन लाल गुप्ता को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद नंदी के अधिवक्ताओं की ओर से कोर्ट में लिखित बहस प्रस्तुत करने की अर्जी दी गई।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नंदी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ वेंकट रमण शुक्ल ने तीन मई 2014 में मुट्टीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि नंदी के ललकारने पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
Accident: रामगंगा पुल पर भिड़े वाहन, हादसे में तीन पुलिस कर्मियों समेत 21 लोग घायल..
25 Jan, 2023 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद । दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे में कोहरे के दौरान मजूदरों को लेकर सीतापुर जा रही टाटा मैजिक हाइवे में रामगंगा पुल के पास पंचर हो गई थी। वाहन चालक साइड में खड़ा करके पंचर सही करने लगा। तभी दिल्ली की ओर आ रही डीसीएम ने टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर बचाव कार्य के लिए पुलिस की दो पीआरवी पहुंची थी।
बचाव कार्य के दौरान ही दिल्ली की ओर से शाहजहांपुर डीपो की बस ने पीआरवी में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मियों समेत 21 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब पौने चार बजे हुआ। सूचना मिलने पर एसपी यातायात अशोक कुमार सिंह तत्काल मौके लिए रवाना हुए। उन्होंने दूसरे थानों से पुलिस बल और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा।
एसपी यातायात ने बताया कि इस हादसे में पीआरवी के चालक दीवान सिंह,निर्मल सिंह के साथ ही दीवान होराम सिंह घायल हुए हैं। इसके साथ ही टाटा मैजिक में सवार सीतापुर जा रहे मजदूर व बस में सवार यात्री घायल हुए हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत...
25 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा को अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा को सशर्त 8 हफ्तों के लिए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत देते हुए यह शर्त भी लगाई है कि वह दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में नहीं रहेगा। जमानत मिलने के बाद एक हफ्ते बाद आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश छोड़ना होगा।
जस्टिस सूर्याकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि आशीष जमानत अवधि के दौरान ना उत्तर प्रदेश में रहेगा और ना ही दिल्ली एनसीआर में। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर बीती 19 जनवरी को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान आशीष मिश्रा के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि उनका मुवक्किल बीते एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है और जिस तरह से ट्रायल चल रहा है, उस तरह इसे पूरा होने में 7-8 साल का समय लगेगा। मुकुल रोहतगी ने ये भी कहा कि मामले में जिस जगजीत सिंह ने शिकायत की है, वह घटना का चश्मदीद गवाह नहीं है और उसकी शिकायत सिर्फ अफवाह पर आधारित है। रोहतगी ने ये भी कहा था कि उनका मुवक्किल अपराधी नहीं है और ना ही उसका आपराधिक इतिहास है।
बता दें कि तीन अक्टूबर 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि आशीष मिश्रा की कार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसयूवी सवार लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें कार के ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। हिंसा के दौरान एक पत्रकार की मौत समेत इस मामले में कुल आठ लोगों की जान गई थी। आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी है।
पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मलबे के ढेर में हुई तब्दील...
25 Jan, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । पांच मंजिला इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। मलबे के पास जब लोग पहुंचे तो भीतर से चीखें सुनाई देने लगीं। वे मदद की गुहार लगा रहे थे। बाहर मौजूद लोगों का सब्र जवाब दे रहा था, क्योंकि वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। कोई पुलिस को फोन कर रहा था तो कोई लोगों को इकट्ठा कर रहा था, तो कुछ खुद ही ईंटें आदि हटाने में जुटे थे। शायद वह एक आध जिंदगी बचा सकें। हालांकि ये इतना आसान नहीं था। इसलिए लोग बेबस खड़े रहे। जब पुलिस, सेना, एसडीआरएफ के जवान पहुंचे तब रेस्क्यू का काम शुरू हो सका और दबे लोग निकाले जाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे का ढेर देख कर लगा कि कोई नहीं बचा होगा।
वह आनन फानन वहां पहुंचे। भीतर दबे लोग आस लगाए थे। तेजी से चीख रहे थे।बाहर खड़े लोगों ने चिल्ला-चिल्लाकर बताया कि मदद के लिए वो लोग आ गए। इसी आस में मलबे में दबे लोग जिंदगी के लिए जंग लड़ते रहे। उसके बाद एक एक कर बाहर निकाले जाने लगे।पुलिस, एसडीआरएफ व दमकलकर्मियों के अलावा इलाकाई लोग भी मदद में जुटे रहे। दूसरी तरफ आसपास के इलाके का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। जिससे घटनास्थल पर रेस्क्यू करने में दिक्कत न आए।
सपा नेता का परिवार भी मलबे में था। जो बाहर थे वह रोते बिलखते भटक रहे थे। तभी परिवारीजनों ने भीतर से फोन किया। मलबे के नीचे से आवाज आई-हम जिंदा हैं। ये आवाज सुन परिवार ने एक पल के लिए राहत की सांसें लीं।कुछ देर बाद उनके परिवार के दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया। दो अन्य लोग भीतर ही फंसे रहे। दो लोगों के सही सलामत बाहर निकलने से अन्य जो फंसे हैं उनके भी बचने की उम्मीद जाग गई।
इतना बड़ा हादसा देख हर कोई दहल गया। पास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोग छतों पर पहुंच गए। वह भी चीखने चिल्लाने लगे। उनको भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हादसा कैसे हुआ। कुछ तो इस डर में थे कि कहीं भूकंप की वजह से तो नहीं बिल्डिंग गिर गई।
इसलिए वह भी डरे हुए थे।आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम खौफनाक हादसे में वजीर हसन रोड स्थित एक पांच मंजिला अपार्टमेंट ताश के पत्तों की तरह ढह मलबे में तब्दील हो गई। पांच मंजिला इमारत में करीब 16 फ्लैट बने हुए थे। इन सभी में परिवार रह रहे थे।करीब 6:15 बजे शाम को हुए हादसे में 50 से अधिक लोग दब गए। करीब आठ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन यहां नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ शुरू किया।
शासन, प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भूतल पर बनी पार्किंग में खोदाई कार्य चालू था। इसमें ड्रिलिंग बिल्डर की तरफ से कराई जा रही थी। जब हादसा हुआ। उस समय भी ड्रिलिंग होने की आवाजें लोगों ने सुनीं।देर रात तक करीब 15 लोगों को निकालकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। दबने वाले लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी हैं।
जहरीली शराब कांड में अब तक 10 लोगों की मौत..
25 Jan, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिवान जिले के लकड़ीनबीगंज के बाला गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। सोमवार को घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर गोपालगंज के बैकुंठपुर ब्लाक में नगनारायण साह की मौत हुई थी। तीसरे दिन मंगलवार को भी उपचाराधीन बाला गांव निवासी दो एवं बसौली गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिवान में मृतकों की संख्या छह से बढ़कर नौ हो गई है। कुल मृतकों की संख्या 10 हो गई है।सिवान के बाला गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद और पटना में उपचाररत दुलम रावत एवं बसौली गांव के मुख्तार महतो के पुत्र सुदर्शन महतो (50) की मौत मंगलवार को हुई।
मंगलवार की सुबह उपचाराधीन तीन मरीजों जीतेंद्र मांझी, शंकर मांझी व लोरिक मांझी को सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया था। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के आदेश के बाद तीनों मरीजों को चिकित्सकों की देखरेख में उपचार के लिए वापस सदर अस्पताल बुला लिया गया है।22 जनवरी को जहरीली शराब पीने के बाद दुलम रावत की आंखों की रोशनी कम होने के साथ स्थिति बिगड़ने लगी थी। इसके बाद दुलम को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र प्रसाद की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
जहरीली शराब से रविवार रात से सोमवार दोपहर तक बाला गांव निवासी जनक बिंद, धुरेंद्र मांझी, राजेश प्रसाद, जितेंद्र मांझी, राजू मांझी व पड़ौली निवासी लक्षनदेव राम व गोपालगंज के बैकुंठपुर निवासी नगनारायण साह की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया।लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला में जहरीली शराब पीने से हुई आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत तथा कुछ लोगों के पीड़ित होने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही इसे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाती तो ऐसी घटना नहीं होती है।