उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती: योगी
11 Apr, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की नई राह दिखाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन-2023 का उदघाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास आज की आवश्यकता है, लेकिन पर्यावरण और प्रकृति के प्रति दायित्वों से भी हम मुक्त नहीं हो सकते। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन-2023 का आयोजन भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि मनुष्य ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रकृति का अति दोहन करके जिन दुष्परिणामों को आमंत्रित किया है, आज हम सब उसके भुक्तभोगी बन रहे हैं। जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती है। विगत सालों में असमय अतिवृष्टि के रूप में हम सबने इसके दुष्परिणामों को देखा है। उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा सदैव से पर्यावरण हितैषी रही है और उत्तर प्रदेश में लगातार इस दिशा में कार्य हो रहे हैं। प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से अब तक प्रदेश में 133 करोड़ पौधे लगाने का कार्य हुआ है। यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सकारात्मक भाव पैदा हुआ है। आदित्यनाथ ने दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण का भाव पैदा हुआ है और आज हम 100 साल से पुराने वृक्षों को विरासत वृक्ष के रूप में मान्यता देकर उनका संरक्षण कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसे कई वृक्ष हैं, जिनके नीचे बैठकर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की रणनीति तय की। भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का विकास इंजन बन रहा है। यहां आयोजित सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन पर्यावरण के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा।मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के वन्य व प्रकृति प्रेमी होने तथा उनकी सक्रियता के कारण राज्य के रानीपुर अभयारण्य को पिछले वर्ष देश के बाघ अभयारण्य में सम्मिलित किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाघ अभयारण्य की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, इसमें दुधवा, पीलीभीत और रानीपुर सम्मिलित हैं। यादव ने कहा कि गंगा और शिवालिक क्षेत्र के बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या वर्ष 2018 में 646 थी, लेकिन प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह अब बढ़कर 804 हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश का देश का शीर्ष एथेनॉल उत्पादक राज्य होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
रामायण के डब वीडियो पर बज रहा था माडर्न संगीत, प्राथमिकी दर्ज, बार मालिक व मैनेजर गिरफ्तार
11 Apr, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक रेस्तरां-बार में शराब पार्टी के दौरान बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण का डब किया गया वीडियो कथित तौर पर चलाई गई और उसी दौरान डीजे पर गाना बजता रहा और इस पर मौजूद लोग जमकर थिरकते रहे। वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर धारावाहिक के डब किए गए वीडियो की क्लिप सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कई लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है। इस कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस रावण के पात्र दिख रहे हैं और उनकी पृष्ठभूमि में आधुनिक संगीत बजता सुनाई दे रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और बार के मालिक मीनांक कुमार एवं प्रबंधक अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डीजे संचालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (सद्भावना के लिए हानिकारक कार्य या सार्वजनिक शांति भंग कर सकने वाला कार्य) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्लिप का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए एक इंटरनेट उपयोगकर्ता ने रेस्टो-बार में तोड़-फोड़ की धमकी दी।
यूपी में नर्सिंग छात्र ने सहपाठी छात्रा को जड़ा थप्पड़, 2 छात्र निलंबित
11 Apr, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक निजी विश्वविद्यालय में एक नर्सिंग छात्र ने सहपाठी छात्रा को थप्पड़ मार दिया। दो नर्सिंग छात्रों को वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में एक नर्सिंग छात्र अपनी महिला सहपाठी को थप्पड़ मारता दिख रहा है। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में हुई घटना के कथित वीडियो में लड़के को अपनी सीट से उठते और सहपाठी छात्रा को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। वीडियो में छात्रा अपना बचाव करती नजर आ रही है, जबकि एक अन्य छात्र ने बीच-बचाव कर युवक को उसे पीटने से रोकने की कोशिश की।
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एमपी सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने घटना में शामिल दो छात्रों को निलंबित कर दिया है। अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों छात्रों ने लिखित में दिया है कि वे मजाक कर रहे थे। इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर मामले में जरूरी कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण पर पुलिस ने कहा कि पाकबड़ा थाना प्रभारी को घटना की जांच करने को कहा गया है। हालांकि, पाकबड़ा थाने के एसएचओ ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है।
बारामूला में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
11 Apr, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। विशिष्ट सूचना के आधार पर, स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने पट्टन इलाके में आतंकी मॉड्यूल को उजागर किया। कार्रवाई के मामले में पुलिस ने कहा कि फारूक अहमद पर्रा और साइमा बशीर के रूप में पहचाने गए दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे वुसान पट्टन इलाके के आबिद कयूम वानी के साथ मिलकर लश्कर के लिए काम कर रहे थे। उनके इस खुलासे के आधार पर एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की पांच गोलियां, करीब दो किलो वजन का एक आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने कहा, गिरफ्तार किए गए आतंकियों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पत्नी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पति पर मामला दर्ज
11 Apr, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नौज । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दहेज के एक मामले में समझौता करने से मना करने पर अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली थाना क्षेत्र की है। महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला की आरोपी से 25 नवंबर 2020 को शादी हुई थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद ही उसके ससुराल वाले दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने लगे। 24 दिसंबर 2021 को उसे घर से निकाल दिया गया और 18 मार्च 2022 को उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला ने कहा कि जब उसने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया, तो उसके पति ने उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
कार्यक्रम में भाजपा का दामन छोड़ झामुमो में होंगे हेमलाल मुर्मू शामिल....
11 Apr, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरहेट (साहिबगंज)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ ही देर में बरहेट पहुंच जाएंगे। यहां वे सिदो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जयंती को लेकर भोगनाडीह पूरी तरह से सज चुका है। कई साल बाद जयंती समारोह में विशेष तैयारी दिख रही है। जगह-जगह गेट का निर्माण कराया गया है। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिदो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वंशज परिवारों को भी वे सम्मानित करेंगे।
हेमलाल मुर्मू थामेंगे झामुमो का दामन
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे। इसके लिए मंच पूरी तरह से बनकर तैयार है। भोगनाडीह में भक्ति गीत बज रहे हैं।
विदिन समाज के लोग भी सिदो कान्हु व फूलो झानो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। पूर्व मंत्री व सांसद रहे हेमलाल मुर्मू आज विधिवत झामुमो का दामन थाम लेंगे। उनके साथ बरहेट के सैकड़ों भाजपा नेता झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।
साल 2014 में थामा था भाजपा का दामन
2014 में हेमलाल मुर्मू ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। बरहेट से भाजपा ने उन्हें लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का भी चुनाव लड़ाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें बरहेट से टिकट नहीं दिया। इसके बाद वे भाजपा से कटे-कटे रह रहे थे।
हेमलाल मुर्मू के कदम से भाजपा को लगेगा बड़ा झटका
फरवरी में झामुमो के स्थापना दिवस में ही झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने की बात थी, लेकिन अंतिम समय में योजना स्थगित हो गई। हेमलाल बरहेट में भाजपा को बड़ा झटका देंगे। भाजपा के अधिकतर कार्यकर्ताओं के झामुमो का दामन थामने की बात कही जा रही है। पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने बताया कि वह पुनः झामुमो में वापसी कर रहे हैं। बरहेट विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में योगदान कर रहे हैं।
ड्राइवर ने पैसों से भरी कैश वैन को लुटा, हुआ फ़रार....
11 Apr, 2023 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके में सिक्योर वैल्यू कैश कंपनी की रुपयों से भरी वैन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया. वैन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का कैश था. दरअसल, कंपनी के कर्मचारियों ने इन रुपयों को ICICI बैंक के एटीएम में जमा करना था. लेकिन जैसे ही वे कैश लेकर एटीएम के पास पहुंचे, ड्राइवर उन्हें चकमा देकर वैन समेत रफूचक्कर हो गया.
बिहार के पटना में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की कैश वैन से डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये लूट लिए गए. वैन ड्राइवर सूरज कुमार पर लूट का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, मामला आलगगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली इलाके का है. सोमवार को कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू की वैन आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एटीएम में कैश जमा करने पहुंची थी.
जैसे ही वैन से कंपनी के कर्मचारी उतरे, वैसे ही ड्राइवर सूरज कुमार कैश से भरी गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया. कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों को फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास वैन खड़ी मिली.
लेकिन वैन से सारा कैश गायब था और ड्राइवर सूरज कुमार भी वहां से फरार था. हथौड़ी से लॉकर को तोड़कर कैश निकाला गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी सूरज की तलाश कर रही है.
साइबर ठगी के शिकार हुए 4 पीड़ितों को पैसे मिले वापस
11 Apr, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लखनऊ पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 4 स्थानीय पीड़ितों को 2 लाख 34 हजार रुपये लौटाए हैं। पहले मामले में रामदेव वर्मा को एक टेक्स्ट भेजा गया था, जिसमें उनसे अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया था। वह मैसेज के झांसे में आ गया और उसने दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया। वर्मा ने एक रिमोट एप्लिकेशन भी डाउनलोड किया और ओटीपी साझा किया। इसके बाद उनके खाते से 99 हजार 470 रुपये डेबिट हो गए। साइबर क्राइम सेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जब उन्होंने साइबर अपराध यूनिट में शिकायत दर्ज कराई, तो खाता फ्रीज कर दिया गया और पीड़ित को पैसे वापस कर दिए गए।
वहीं दो अन्य मामलों में धर्मेंद्र कुमार सिंह और दिलीप कुमार मिश्रा से क्रमश: 84 हजार रुपये और 70 हजार रुपये की ठगी की गई। उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया था। साइबर क्राइम टीम द्वारा उनके खाते को फ्रीज करने के बाद धर्मेंद्र को 44 हजार 498 रुपये की राशि वापस कर दी गई, जबकि 64 हजार रुपये दिलीप को वापस स्थानांतरित कर दिए गए। एक अन्य मामले में शहर निवासी अभिषेक मिश्रा को घर से काम करने का झांसा देकर 27 हजार रुपये की ठगी की गई। जालसाज उसके पास टेलीग्राम के जरिए पहुंचा और उसकी बैंक डिटेल मांगी, उसे पैसा वापस कर दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख यूपी सरकार का अलर्ट जारी..
11 Apr, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है और उसने सख्त दिशा निर्देश जारी किए है. राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिग की जाएगी.
मास्क और सेनेटाइजर का करे इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग की ओर बुजुर्ग व बच्चों को भीड़ भाड़ में ले जाने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही लोगों से सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
कोविड अस्पतालों में आक्सीजन, दवा, जांच और रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन जिलों में ज्यादा रोगी हैं, वहां महानिदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में माकड्रिल होगी.बता दें कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा.
आवास विकास के दो एक्सईएन लापरवाही में निलंबित..
11 Apr, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के गाजियाबाद में तैनात दो एक्सईएन को लापरवाही बहुत भारी पड़ी। इस लापरवाही की आवास आयुक्त के समक्ष पोल खुली तो उनको बीते सोमवार रात निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच प्रभारी मुख्य अभियंता को सौंपी गई जिसकी सुनवाई गाजियाबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता के द्वारा होगी और आरोप पत्र जारी किया जाएगा।आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने पिछले दिनों गाजियाबाद एवं सिद्धार्थ विहार योजना गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। आवास आयुक्त को जानकारी हासिल हुई कि निर्माण खंड-दो के एक्सईएन सुमित कुमार के द्वारा विचाराधीन आठ रिट याचिकाओं की प्रभावी ढंग से पैरवी न किये जाने के कारण परिषद की छवि खराब हुई।
इस लापरवाही के उजागर होने पर सुमित कुमार को निलंबित कर दिया गया। सुमित कुमार को गाजियाबाद के निर्माण खंड दो में संबद्ध किया गया है।आवास आयुक्त ने गाजियाबाद के दूसर एक्सईएन प्रशांत वर्धन को निलंबित किया है। आवास आयुक्त का एक्सईएन पर आरोप कि निर्मित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में मेसर्स गौतम बिल्डर्स एवं मेसर्स आनंद बिल्डटेक के द्वारा घटिया स्तर का निर्माण किया जा रहा था। इस मामले की वहां के निवासियों ने आवास आयुक्त के भ्रमण के दौरान उनसे शिकायत की। वहीं जांच के दौरान यह भी आयुक्त के संज्ञान में आया कि निर्माण कंपनियों के बिलों को पास करने में भी अनियमितता बरती गई। इन्हीं आरोप में गाजियाबाद के निर्माण खंड तीन प्रशांत वर्धन को निलंबित करके गाजियाबाद में ही अटैच कर दिया गया।
यूपी में 11 मेयर का टिकट काट सकती है भाजपा..
11 Apr, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी में आज यानी मंगलवार से निकाय चुनाव के पहले फेज का नामांकन शुरू होगा। टिकट के दावेदारों ने लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर के बाहर बड़ी संख्या में टिकट दावेदार पहुंच गए। कुछ ऐसा ही हाल सपा और बसपा मुख्यालय का भी रहा।फिलहाल, भाजपा में सबसे ज्यादा टिकट के लिए मारामारी है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भाजपा 14 मेयर प्रत्याशियों में 11 का टिकट कट सकती है। सिर्फ 3 का ही रिपीट होंगे। ऐसे में भाजपा के टिकट के लिए सबसे ज्यादा जद्दोजहद है।भाजपा ने टिकट की प्रक्रिया को व्यापक बनाया है। इसके लिए, निकाय प्रभारियों और संयोजक नियुक्त किए हैं। ये 3 नामों का प्रस्ताव पैनल क्षेत्रीय टीम के जरिए प्रदेश की टीम को भेजेंगे। इसके बाद मेयर का टिकट फाइनल होगा। जबकि पार्षदों के टिकट को प्रदेश की टीम का पैनल ही फाइनल करेगा।
आग लगने से 12 मवेशी व एक बाइक जलकर राख..
11 Apr, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | राजधानी लखनऊ के पीजीआई रायबरेली रोड पर उतरेठिया चौराहे के ठीक पहले सड़क किनारे पटरी पर लगी दुकानों में मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई।आग इतनी विकराल थी कि एक से दूसरी दुकान में फैलती चली गई। इस तरह करीब दर्जन भर दुकानें जलकर राख हो गईं।आगजनी की इस घटना में बताया जा रहा है कि एक दर्जन बकरियां भी जलकर मर गईं।घटना में एक बाइक भी जल गई। मामले की जानकारी पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस आग लगने के कारणों पर जांच कर रही है।
यूपी में कोरोना के 402 नए केस मिले, एक की मौत..
11 Apr, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी में कोरोना केस तेजी बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर आज साल की पहली मॉक ड्रिल हो रही है। लखनऊ के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में मंगलवार सुबह अचानक तेज रफ्तार एम्बुलेंस दाखिल हुई। सीधे कोविड आइसोलेशन गैलरी में एंट्री के साथ PPP किट पहने हॉस्पिटल स्टाफ मरीज को कोविड वार्ड लेकर आते हैं। मरीज को ICU बेड पर लिटाते ही वेंटिलेटर से जोड़ा जाता है। इस दौरान डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहती है। मरीज का ऑक्सीजन लेवल समेत अन्य पैरामीटर्स चेक किए जाते हैं। ये सब करने में महज 5 मिनट का समय लगता है।
यही दृश्य लखनऊ समेत प्रदेश के 75 जिलों में मॉक ड्रिल के दौरान रहा। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल हुई। दो मिनट में कोरोना मरीज को आईसीयू तक पहुंचाया गया। वहीं, सहारनपुर जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनट रहा। 10:02 बजे एम्बुलेंस में डमी मरीज लाया गया। स्ट्रैचर पर मरीज को लेकर वार्ड लाया गया 10:08 बजे तक उसका इलाज शुरू हो गया।मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 402 नए मरीज मिले हैं। अम्बेडकर नगर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस 1498 हो गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में सबसे ज्यादा 83 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
मॉक ड्रिल के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यानी नोडल पहले से ही बनाए गए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान ये अधिकारी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, दवाओं की उपलब्धता और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वस्तुओं के अलावा अस्पताल में सामान्य वर्किंग के लिए मेडिकल स्टाफ ड्युटी रोस्टर देख रहे हैं। यूपी में 548 ऑक्सीजन प्लांट की कंडीशन परखी जा रही है।
आज से 17 अप्रैल तक भरे जाएंगे पहले चरण के नामांकन..
11 Apr, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मेयर पद के प्रत्याशी एडीएम प्रशासन कोर्ट में नामांकन करा सकेंगे। नगर निगम के पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके सभासद पद के प्रत्याशी जोन के अलग-अलग कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 17 अप्रैल तक चलता रहेगा। कार्य दिवसों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कराए जा सकेंगे। हालांकि, किसी प्रमुख राजनीतिक दल ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं हुआ है।
अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा करेंगे। कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है। लेकिन, जमानत राशि एक बार ही जमा करनी है। प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक, निर्वाचक अभिकर्ता, एक सहयोगी समेत तीन लोगों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति दी गई है। नामांकन पत्र में दर्ज ब्योरा रोजाना देर शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जानी है।
झारखंड : जमशेदपुर में धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर फिर भड़की हिंसा
10 Apr, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के जमशेदपुर में माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बताया जा रहा है कि एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद दो गुटों के बीच शास्त्रीनगर में हिंसक झड़क हो गई। उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया साथ ही कई दुकानों और एक ऑटो-रिक्शा में आग लगा दी। बाद में स्थिती संभालने के लिए पुलिस ने रविवार शाम को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की।
जमशेदपुर एसपी के. विजय शंकर ने बताया कि इस मामले में दोनों समुदायों के कुल 55 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभय सिंह के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके समर्थकों ने थाने में आकर अभद्रता की है। इन सब पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद जमशेदपुर प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। जो लोग जमा हुए थे उन्हें घर भेज दिया है। साथ ही पूरे इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं अर्धसैनिक बलों ने आज सुबह इलाके में फ्लैग मार्च किया। तनाव को देखते हुए आंशिक रूप से मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
शांति भंग करने की कोशिश
पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी साजिश को विफल करने के लिए आम नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया। पुलिस ने बताया कि इलाके में शनिवार रात तब से ही तनाव व्याप्त है जब एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के झंडे को अपवित्र पाया।