उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
पटना में दुकानदार की हत्या, दुकान बंद कर घर लौट रहा था, गोलियों से भूना....
2 May, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना में बेलगाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली से छलनी कर डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुआ जब वह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी अपराधी आए और दनादन 4-5 गोलियां उस पर बरसा दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने पर फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक दद्दन पाल (50) थे।
मदनपुरा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख....
2 May, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी में भेलूपुर थानाक्षेत्र के मदनपुरा के ताड़तल्ला में सोमवार की देर रात आग लगने में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन संकरी गली में मकान होने और आग की लपटें तेज होने की वजह से उनको भी परेशानी झेलनी पड़ी।
ताड़ तल्ला में असलम के घर में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को देने के साथ ही संबंधित विद्युत उपकेंद्र को भी दी। सबसे पहले क्षेत्र की बिजली कटवाई गई, इसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से शार्टसर्किट हो गई। जिस जगह पर आग लगी है, उस मकान तक केवल दो पहिया जाने का ही रास्ता है। इसी कारण दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बारिश के दौरान गिरा कहर, बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे....
2 May, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्षेत्र के परानीपुर में सोमवार शाम को बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार मजदूर झुलस गए। आननफानन ईंट भट्टा संचालक चारों झुलसे मजदूरों को सीएचसी रामनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा था। हालांकि हालत बिगड़ने पर दोनों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच मृतकों के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिया है।
परानीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष सिंह का गांव के ही बिसेनपुर कस्बे में ईंट भट्ठा है। वहां पर दर्जनों मजदूर मध्यप्रदेश से काम करने के लिए महीने भर पहले आए हुए थे। सोमवार शाम को बारिश के दौरान ईंट भट्ठे के पास बिजली गिरी तो काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए। बिजली की चपेट में आने से चारों झुलस गए। आननफानन ईंट-भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने चारों मजदूरों की सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में मध्यप्रदेश के सूरज (30) पुत्र संतोष और लाकेश्वरी देवी (28) पत्नी बसावल शामिल हैं। वहीं बसावल (32) पुत्र रामनिवास और दिनेश (32) पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह पटेल ने बताया झुलसे दोनों मजदूरों को यहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर तहसीलदार डॉ. विशाल शर्मा गांव पहुंच गए थे। एसडीएम मेजा अभिनव कन्नौजिया ने बताया कि मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी।
बिजली गिरने से युवक की मौत
क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव के बाद बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। ममोली गांव निवासी कालूराम (45) सोमवार शाम खेत में काम कर रहे थे। तभी तेज आवाज से साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर आसपास के लोगों ने घर व पुलिस चौकी पर दी। चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मौत की खबर पाकर पत्नी सुनीता व बेटे नीरज पटेल, करण पटेल, बाबू पटेल का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने परिवार को मजदूरी करके पालन-पोषण करता था।
कॉमर्शियल गैस सिलिंडर 171.50 रुपये सस्ता....
2 May, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमर्शियल गैस सिलिंडर (19 किलो) 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। अभी तक यह 2142 रुपये का था। दाम घटने से उपभोक्ताओं को इसके लिए अब 1970.50 रुपये देने होंगे।
इंडियन ऑयल की ओर से नए रेट जारी कर दिए गए हैं। यह एक मई से प्रभावी हो गया है।
घरेलू रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किलो) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 1140.50 रुपये में मिलेगा।
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
1 May, 2023 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | प्रदेश में रविवार को बारिश व तेज हवा का दौर जारी रहा। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। इससे अधिकतम तापमान में 11 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी 30 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण पश्चिम भाग में चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा और अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समागम से प्रदेश में छह मई तक मौसम के तेवर नरम रहेंगे।मौसम में आए बदलाव से दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम 11 डिग्री की गिरावट लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री था, रविवार को पारा 28 डिग्री पहुंच गया। कानपुर का पारा 34 डिग्री से 28.5 डिग्री, गोरखपुर का 37 से 27.9 डिग्री तक पहुंचा। इसी तरह कई अन्य स्थानों के तापमान में कमी देखी गई।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद को लेकर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला
1 May, 2023 02:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि कटरा केशवदेव के नाम से दर्ज ईदगाह की जमीन विवाद को लेकर मथुरा में दाखिल सिविल वाद को तय करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश एवं पुनरीक्षण आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका वापस करते हुए निस्तारित कर दी है। याचिका की पोषणीयता के मामले में कोर्ट ने कहा इस मामले में पहले ही फैसला आ चुका है। ऐसे में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने याचिका में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।
यह है मामला
मथुरा कोर्ट में श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से दाखिल वाद को खारिज करने की मांग को लेकर शाही ईदगाह पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। श्रीकृष्ण विराजमान के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने बताया कि हाईकोर्ट शाही ईदगाह पक्ष द्वारा उनके मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद को खारिज करने की मांग को लेकर याचिका पर फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि केस की सुनवाई मथुरा जिला जज की अदालत में चल रही थी। मुस्लिम पक्ष के द्वारा जिला जज द्वारा केस की सुनवाई से संबंधित दिए गए निर्णय को होईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
बता दें भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से सिविल जज की अदालत में 20 जुलाई 1973 के फैसले को रद्द करने और 13.37 एकड़ कटरा केशव देव की जमीन को श्रीकृष्ण विराजमान के नाम घोषित किए जाने की मांग की गई थी। वादी की ओर से कहा गया था कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए समझौते के आधार पर 1973 में दिया गया निर्णय वादी पर लागू नहीं होगा, क्योंकि उसमें वह पक्षकार नहीं था।
पुष्पांजिल हाइट्स में 7वीं मंजिल के दो फ्लैटों में लगी आग, मची अफरा-तफरी
1 May, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट के दो फ्लैट में सोमवार सुबह आग लग गई। आग से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे। अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
पुष्पांजलि हाइट्स के सातवें तल पर फ्लैट नंबर-702 में राहुल भटनागर, मां और पत्नी संगीता भटनागर रहती हैं। आठवें तल पर फ्लैट नंबर-802 में राजीव सक्सेना, पत्नी निधि सक्सेना दो बेटियों सुकृति और वैभवी रहती हैं। निधि सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह चार बजे वे सो रही थीं। उनके पास पड़ोसी ने कॉल करके नीचे वाले फ्लैट में आग लगने के जानकारी दी। लपटें उनके फ्लैट में पहुंच रही थीं। वह परिवार सहित नीचे आ गए। सुबह का वक्त होने की वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे। आग लगने पर अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकल आए। कुछ फ्लैट में ही थे।
सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। अपार्टमेंट में धुंआ भर गया, जिन फ्लैट में आग लगी थी, उनसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने घंटी बजाकर बचे हुए लोगों को जगाकर बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने आग बुझा ली, लेकिन धुआं भरे होने के कारण घंटों लोगों को बाहर रहना पड़ा।
अपार्टमेंट में धुआं अधिक होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हुई। संजय प्लेस फायर स्टेशन के प्रभारी सोमदत्त व रामकेश की धुएं से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग फ्लैट नंबर-702 की एसी की आउटडोर यूनिट में शार्ट सर्किट होने से लगी थी। इसके बाद ऊपर स्थित फ्लैट में भी आग लग गई। आग से नुकसान फ्लैट नंबर-802 में अधिक हुआ है। अग्निशमन कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जांच की जा रही है।
झारखंड में 10 छात्राओं ने पास की JEE-MAIN परीक्षा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
1 May, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के खूंटी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) की 10 छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में सफलती हासिल की है। खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने अब जेईई एडवांस के लिए छात्राओं को केजीबीवी, कलामती में विशेष कोचिंग देने और उन्हें उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने में मदद करने का हर संभव प्रयास करने का फैसला किया है।
जेईई मेन सत्र-2 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 87.2 प्रतिशत के साथ एक ने एसटी श्रेणी में 1,788 रैंक हासिल की, जबकि दूसरे ने इसी ब्रैकेट में 9,600 रैंक हासिल की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी है। सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ''शानदार! झारखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. आपने साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास, मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में केजीबीवी के छात्राओं की सफलता का श्रेय 'सपनों की उड़ान' पहल को दिया जाता है। इसके तहत आईआईटी-जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि सपनों की उड़ान परियोजना के तहत कम से कम 57 छात्रों को नामांकित किया गया है, जिनमें से 39 मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इंजीनियरिंग स्ट्रीम की तैयारी करने वाले 18 छात्राओं में से 10 ने जेईई मेन के लिए क्वालीफाई किया।" इनमें से सात एसटी वर्ग से, दो एससी से और एक ओबीसी वर्ग से हैं।
झारखंड: साहिबगंज में बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
1 May, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के साहिबगंज जिले में रविवार को बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि घटना राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला में हुई। 9 से 12 साल की उम्र के बच्चे आम के बगीचे में खेल रहे थे। बिजली गिरने से हुमायूं शेख की 12 साल की बेटी, नौ साल का बेटा, महबूब शेख का 10 साल का बेटा और अशरफुल शेख के नौ साल के बेटे की मौत हो गई।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू ने कहा कि राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में नौ साल की बच्ची का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट किया, साहिबगंज जिले के राजमहल में बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें।
बारिश कारण अचानक नाले के तेज बहाव में फंसे लोग, जेसीबी की सहायता से बचाई जान
1 May, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करौली जिले के करणपुर क्षेत्र में बे-मौसम भारी बारिश से करणपुर-भकुला नाला उफनाया हुआ है। इसमें कई लोग बीच नाले में फंस गए। नाले के बीचों-बीच कटा हुआ पेड़ पड़ा हुआ था। उस पर लोग जान बचाने के लिए चढ़ गए। फिर लोगों की चिल्लाने की आवाज आने पर आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी और रस्से की सहायता से उन्हें बाहर निकाला।करौली के करणपुर में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस साल मई महीने में भी पश्चिमी विक्षोभ से आचनक तेज बारिश हुई है। इसके कारण पूरे क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण रास्तों में पानी भर गया और भकुला नाले में अचानक पानी आने से क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। इस समय शादी, विवाह का सीजन है, जिसमें लोगों को आने जाने के ले लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उमेश पाल की हत्या के लिए गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से मंगाए थे हथियार
1 May, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज | उमेश पाल की हत्या के लिए असलहे दिल्ली से मंगाए गए थे। इन असलहों का इंतजाम पांच लाख के इनामी अपराधी गुड्डू मुस्लिम ने किया था। उसने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर के जरिए यह हथियार मंगाए थे। इसका खुलासा खुद असलहा सप्लाई करने वाले तस्कर अवतार सिंह और दिल्ली में पकड़े गए असद के तीन पनाहगारों ने किया है।इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी गुड्डू मुस्लिम की तलाश है जिसने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है। दिल्ली पुलिस ने मार्च में अवतार सिंह नाम के असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। था। वह अंतरराज्यीय असलहा तस्कर है। जिसके तार न सिर्फ दिल्ली बल्कि कई के अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।
अवतार सिंह से जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसने खालिद और जीशान नाम के दो युवकों को 10 विदेशी असलहे सप्लाई किए थे। 28 मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिद और जीशान को शेख सराय इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल और मैगजीन गिरफ्तार बरामद की।इसके बाद उनकी निशानदेही पर 31 मार्च को दिल्ली से ही जावेद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। तीनों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम दिल्ली पहुंचे थे। उनकी मदद से ही काफी दिनों तक यहीं छिपे रहे।
सूडान में फंसे यूपी के दो लोग सकुशल घर पहुंचे, लौटे युवकों ने सुनाई आपबीती
1 May, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जौनपुर | हिंसाग्रस्त सूडान के खारतून और शोभा में फंसे यूपी के जौनपुर जिले के दो लोग रविवार को सकुशल घर पहुंचे। इस दौरान परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। इनके लौटने पर परिवार में लोगों में खुशी का माहौल है। बक्शा क्षेत्र के दरियावगंज गांव निवासी राजेश कुमार सिंह रविवार को सकुशल दिल्ली से घर पहुंच गए। मां, पत्नी सुनीता व बच्चों को देख उनके खुशी के आंसू छलक पड़े।राजेश ने सूडान का हाल बताया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
राजेश ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही सरकारी साधन से उत्तर प्रदेश भवन ले जाया गया। जहां पहुंचने पर स्वागत हुआ। चाय, पानी व स्नान के बाद भोजन मिला। कार से छह लोगों में दो को कानपुर, एक को ढकवा में उतार मुझे घर तक सकुशल छोड़ा गया।राजेश ने खारतून का हालात बयां करते हुए बताया कि जैसे सड़क पर कुत्तों को रौंदते हुए वाहन निकल जाते हैं वही हाल वहां आम आदमियों का हो चुका है।
कितने दिन बिना नहाए खाए रहना पड़ा। बारूद के धुएं से आंख में जलन से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। मौत को प्रत्यक्ष देख बचने की आस छोड़ राजेश घर भी बात करने का प्रयास कम कर रहे थे।राजेश ने बताया कि वहां बिजली व इंटरनेट व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। खाने के लाले पड़ गए थे।
रास्ते में जहां दिक्कतें हुई सिर्फ मोदी और इंडिया कहना ही काफी होता था। सरकार के ऑपरेशन कावेरी के तहत भारी सुरक्षा के तहत पानी के जहाज से सऊदी के जेद्दा एयरपोर्ट पहुंचाया गया। किसी की जेब में एक रुपये भी नहीं था। वृद्ध मां चंद्रावती सिंह बेटे को सामने पाकर जहां बेहद खुश दिखी, वहीं पत्नी सुनीता सिंह के खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पुत्री ज्योति, बेटा वीरू सिंह, गोलू सिंह व भाई-भाभी राजेश को सकुशल घर वापसी पर बेहद खुश नजर आए।
कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव समेत कई नेता भाजपा में हुए शामिल
30 Apr, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | यूपी निकाय चुनाव में पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस, सपा व रालोद के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। रविवार को लखनऊ में कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव अज्जू अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।अजय श्रीवास्तव के साथ ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी व प्रभारी भी भाजपा में शामिल हो गए।इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के नेता राहुल चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कोरोना से चार मरीजों की हुई मौत, मिले 462 नए मरीज
30 Apr, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। इनमें लखनऊ, सुल्तानपुर, मेरठ और आगरा के एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज विभिन्न बीमारियों की चपेट में थे।संबंधित जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, प्रदेश में 462 नए मरीज मिले हैं। जबकि 716 मरीज ठीक हुए हैं। इससे एक्टिव केस की संख्या घटकर 2,981 हो गई है।नए मरीजों में लखनऊ में 59, गौतमबुद्धनगर में 80, गाजियाबाद में 50, गोरखपुर में 21, महराजगंज में 13, चंदौली में 12, वाराणसी, देवरिया व फतेहपुर में 10-10 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज 55 हजार केंद्रों पर पीएम मोदी की 'मन की बात' का प्रसारण
30 Apr, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा। इसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।पार्टी की ओर से प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई है। साथ ही हर विधानसभा में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहकर कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद के बिलारी में और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहकर कार्यक्रम पर नजर रखेंगे।साथ ही प्रदेश भर के विभिन्न सामजिक संगठन एवं अन्य संस्थाओं को भी कार्यक्रम से जोड़ने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम की संवाद शैली से आम जनता को बेहतर तरीके जोड़ने में सफलता मिली है, वहीं, श्रोताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी सफल हुए है।यही नहीं, नागरिकों से सीधी बात और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के कारण दिनों-दिन मन की बात के श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।