उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
नगर निगम चुनाव में सीएम योगी अपने बूथ के बने पहले वोटर
4 May, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर | नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'पहले मतदान फिर जलपान' के मंत्र का पालन करते हुए गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7:01 बजे ही इस आदर्श मतदान केंद्र के बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर लौटे और जलपान किया।मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। नगर निकाय के चुनाव में इस अधिकार का बेहतर उपयोग करते हुए हम नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं।
मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए तथा इस उत्सव में सबका अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे।कहा कि आज गुरुवार को 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अच्छी व्यवस्था की है। साथ ही ईश्वर की विशेष कृपा है कि मौसम इतना सुहावना हो गया है। 4 मई को प्रायः इतना सुहावना मौसम नहीं देखा जाता रहा है।
कार सवारों ने देर रात ली गरीब कारीगर की जान, चिकन रोल बेस्वाद बताकर मारी गोली
4 May, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर में बुधवार रात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार में चिकन रोल स्टॉल पर आए दो लोगों ने चिकन रोल का स्वाद खराब बताकर 52 साल के कारीगर नसीर के चेहरे पर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। आरोपी के तौर पर किला के बमनपुरी इलाके के सराफ का नाम आ रहा है। पुलिस उसकी तस्दीक करने में जुटी है।शहर में धारा 144 लागू है, सप्ताहभर बाद निकाय चुनाव होना है। लोगों के समूह में एकत्र होने व दुकानों के देर रात तक खुलने पर रोक है। इसके बावजूद पॉश इलाके में आधी रात तक बार और चिकन-मटन की दुकानें खुली रहती हैं। यह घटना भी बुधवार रात पौने 11 बजे हुई, जब स्टॉल बंद हो जाना चाहिए था।
स्टॉल के मालिक व स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में थे और गालियां देते हुए अभद्रता कर रहे थे। इसी झोंक में उन्होंने नसीर को गोली मार दी।घटना के दौरान जब आरोपी कार लेकर फरार हो रहे थे, स्टॉल के मालिक अंकुर ने कार का फोटो ले लिया। इसमें कार के पीछे की नंबर प्लेट आ गई। इसे उन्होंने पुलिस को दे दिया। प्रेमनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कार का नंबर चेक किया तो वह उत्तराखंड के काशीपुर शहर का निकला।तब एसपी सिटी ने बहेड़ी और रामपुर थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया। वायरलेस और मोबाइल फोन पर सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित रास्तों पर चेकिंग करने लगी। बाद में परिवहन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर पता लगा कि यह कार अब किला थाना क्षेत्र में ट्रांसफर हो गई है।
बिहार : दरभंगा में बोलेरो औऱ टेम्पो की हुई भीषण टक्कर, दो की मौत....
4 May, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा में बोलेरो औऱ टेम्पो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हैं। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल चौक की है। सभी घायलों को स्थानीय स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा की ओर से आ रही बोलेरो ने समस्तीपुर की तरफ से आ रही टेम्पो में सीधी टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बोलेरो की गलती से हुआ हादसा
घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दरभंगा की ओर से आ रही बोलेरो ने समस्तीपुर की तरफ से आ रही टेम्पो में सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बहादुरपुर थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। घटना में घायल मुकेश सहनी ने बताया कि बोलेरो चालक की गलती से टक्कर हुई है। उन्होंने बताया कि हमलोग पुरुषोत्तमपुर पकड़ी गांव से दरभंगा के तारसराय मुरिया जा रहे थे।
इनकी हुई है मौत
बोलेरो ओर टेम्पो की आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान विष्णु सहनी और दशरथ सहनी के रूप में की गई है।
पटना समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में बादल होंगे मेहरबान, सकती है बारिश....
4 May, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में बुधवार को बादल और धूप की लुकाछिपी जारी रही। वहीं, राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है। वहीं एक ट्रफ रेखा उत्तरप्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक फैली है। इनके प्रभाव से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी।
अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है। पटना और इसके आसपास क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
इधर, मुजफ्फरपुर के मौसम की बात करें तो सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। आसमान में बादल रहने के कारण धूप से राहत मिली।
इस बीच ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केन्द्र डा राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के तकनीकी पदाधिकारी डा.गुलाब सिंह ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री पर पहुंचा। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री पर रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। पूरवा हवा 4.8 किलोमीटर की गति से चली।
गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा
मौसम विज्ञानी डा.ए सत्तार ने बताया कि चार से सात मई के बीच पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। अगले 24 से 48 घंटों में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।
यहां अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। इस बीच औसतन 8 से 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है।
यूपी निकाय चुनाव में मतदान जारी, प्रयागराज में पकड़े गए तीन फर्जी वोटर
4 May, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान शुरु होने से पहले ही प्रयागराज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, सीतापुर, रामपुर, बलरामपुर में मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लाइन लग गई। ऐसे में फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में जहां पुलिस फर्जी वोटर पकड़े वहीं प्रयागराज में भी तीन को फेक आधारा कार्ड के साथ दबोचा। फिलहाल सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र की श्रीराम कालोनी स्थित हेम कान्वेंट गर्ल्स स्कूल में 8 महिला पुरुष फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने पहुंचे। जानकारी होने पर सभी को पुलिस ने पकड़ा लिया। इस दौरान उनके पास से मिले आधार कार्ड को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं शिकोहाबाद में भी दो फर्जी वोटर पकड़े गए हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
भाजपा सांसद मेनका गांधी ने भी पहलवानों का किया समर्थन
3 May, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने धरने पर बैठी पहलवानों के लिए भगवान से न्याय मांगा है। वह अपने चार दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची हैं। सांसद मेनका गांधी से जब धरने पर बैठी महिला पहलवानों के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही नपे तुले शब्दों में जवाब दिया।उन्होंने धरने पर बैठी महिला पहलवानों के लिए बस इतना ही कहा कि यह अफसोस की बात है। भगवान करें उन्हें न्याय मिले। उल्लेखनीय है कि पहलवानों ने भाजपा के ही सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
ऐसे में भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस संक्षिप्त समर्थन से उन्हें बल मिलेगा तो विपक्षी भी मुखर हो सकते हैं। वहीं, मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान मेनका गांधी ने यूपी में माफियाओं पर हुई कार्रवाई की भी तारीफ की थी जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई से माफिया अपने घरों में दुबक गए हैं।उन्होंने कहा कि आम आदमी शराफत से रहना चाहता है, वह चाहता है कि वह बिना किसी से डरे अपना जीवन यापन करे। इस तरह चुनाव प्रचार के बहाने मेनका गांधी ने सरकार की तारीफ की है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक बने यूपी के पूर्व डीजीपी
3 May, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशकों की एक बैठक लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई। इसमें सर्व सहमति से पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को संघ में शामिल किया गया है।उत्तर प्रदेश के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) डीएस चौहान को डायरेक्टर पैनल में शामिल किया है।लखनऊ में हुई बैठक में यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने ऑनलाइन रहते हुए बैठक की अध्यक्षता की। इसमें राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें पूर्व डीजीपी को निदेशक बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति से पास कर दिया गया।यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। जिसमें अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया समेत अभिषेक सिंघानिया, युद्घवीर सिंह, रियासत अली, ताहिर हसन, अशोक चतुर्वेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम बाबू, जावेद अख्तर, विजय गुप्ता और गजेंद्रनाथ तिवारी हैं।
लोग चालान से बचने के लिए अपना रहे कई तरीके, जाने अनोखे मामलों को
3 May, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर। चालान होता है बाइक का और मैसेज पहुंचता है कार मालिक के पास। कई लोगों के मोबाइल फोन पर ऐसे संदेश आए होंगे। मैसेज पढ़कर हैरत में पड़े ऐसे कई लोगों की शिकायतें पुलिस के पास पहुंचती हैं। लेकिन, पुलिस जांच करने की जगह चालान के आंकड़ों को बढ़ाने में ही खुश है। जबकि इस तरह के मामलों की तह तक जाने में असली खेल सामने आ जाएगा।
असल में कुछ लोग चालान से बचने के लिए गलत नंबर प्लेट लगा ले रहे हैं। इनकी आड़ में बहुत सारी चोरी की गाड़ियां भी शहर में चल रही हैं। इसकी तस्दीक उन गाड़ी मालिकों की शिकायत करती हैं, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी गाड़ी चोरी हो चुकी है और गाड़ी के चालान का संदेश अब पहुंचा है।
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगा दिया गया है। कैमरों की जद में आए यातायात के नियमों को तोड़ने वालों का चालान भी किया जा रहा है। लेकिन, ट्रैफिक पुलिस चालान के अनोखे मामलों की शिकायत की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है। अगर किसी ने शिकायत कई बार की, तो जुर्माने की राशि को माफ करके मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। यातायात पुलिस कार्यालय में ऐसे एक नहीं बल्कि, कई मामले सामने आ चुके हैं। कई ऐसे लोगों ने भी शिकायत की है, जिनकी गाड़ी पहले ही चोरी हो चुकी हैं और चालान के मैसेज अब आ रहे हैं।
गोला इलाके के बिसरा निवासी संतोष की हीरो डीलक्स बाइक तीन महीने पहले मेडिकल कॉलेज से चोरी हो गई थी। बृहस्पतिवार को संतोष के मोबाइल फोन पर उनकी बाइक के चालान कटने का संदेश आ गया। यह देखकर संतोष हैरान हो गए और थाने पहुंच गए। लेकिन, अभी तक इनके वाहन का सुराग नहीं लग पाया। जबकि, चालान से साफ है कि वाहन चोर उनकी बाइक को आराम से शहर में चला रहा है।
गोरखनाथ के रहने वाले रवि सिंह के मुताबिक, उनके पास पैशन प्रो बाइक है। बताया कि 11 मार्च को उन्हें अपने मोबाइल फोन से पता चला कि बाइक का एक हजार का चालान हुआ है। ट्रैफिक कार्यालय जाकर चालान चेक कराया तो पता चला कि नंबर तो उनका ही था। लेकिन, गाड़ी पैशन प्रो नहीं, बल्कि बुलेट थी। ऑनलाइन चालान की कॉपी में एक व्यक्ति बुलेट पर सवार दिख रहा था।
तिवारीपुर इलाके के रमदतपुर के रहने वाले कृष्ण पाल यादव के पास एक बुलेट है। जिसके नंबर का इस्तेमाल जौनपुर में एक दूसरी बुलेट पर किया जा रहा था। जनवरी 2022 में कृष्ण पाल को अपने मोबाइल फोन पर आए मैसेज से पता चला कि उनकी गाड़ी का जौनपुर में दस हजार का चालान काटा गया है। जब कि कृष्ण पाल गोरखपुर में भी कभी-कभी बुलेट निकालते थे और जौनपुर तो उनकी बुलेट कभी गई ही नहीं थी। इसके बाद वह हैरान-परेशान ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत दर्ज कराने के बाद चालान निरस्त हुआ।
जून 2021 में भटहट के पास रहने वाले राजपुर निवासी शंभू सिह की मारूति जेन कार एक सप्ताह से गैराज में खड़ी थी। इस दौरान बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने के जुर्म में उनका एक हजार का चालान कट गया। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि बोलेनो कार में उनका नंबर लगा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस कार्यालय पहुंचे तो उन्हें शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
झारखंड : गुमला में धारदार हथियार से गला काटकर 5 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार....
3 May, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुमला जिले में धारदार हथियार से पांच साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप आंगनबाड़ी सेविका के देवर पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव का है। रंजीत सिंह की पांच साल की मासूम बच्ची रितिका कुमारी की बुधवार सुबह गांव के ही 25 वर्षीय रवि सिंह नामक युवक ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची की मां रुकमणी देवी बुधवार सुबह अपनी बेटी रितिका को घर के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ने गई थीं लेकिन उस समय आंगनबाड़ी केंद नहीं खुला था। इस कारण रुकमणी देवी ने बच्ची को आंगनबाड़ी सेविका के घर में छोड़ दिया।
आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका का देवर रवि सिंह बच्ची को अपने कमरे में ले गया और धारदार हथियार से उसपर वार करने लगा। मासूम की चीख सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, तब कर रवि अपने कमरे से फरार हो चुका था। वहीं, लोगों ने देखा बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई थी।
स्थानीय लोग आननफानन में बच्ची को तुरंत लेकर रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस बंबियारी गांव पहुंची और हत्या आरोपी रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार : स्कूटी सवार को थमा दिया सीट बेल्ट न लगाने का चालान, जानें पूरा मामले....
3 May, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समस्तीपुर जिला में परिवहन कार्यालय का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। एक स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने के आरोप में एक हजार रुपये का चालान थमाया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि अक्टूबर 2020 में काटा गया चालान तीन साल बाद पीड़ित के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।
स्कूटी पर सीट बेल्ट न पहनने का तीन साल पहले का चालान का मैसेज मिलने के बाद से पीड़ित परिवहन विभाग के अधिकारी से फरियाद कर रहा है। जानकारी के अनुसार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव निवासी कृष्ण कुमार झा नाम के मोबाइल पर 27 अप्रैल 2023 को परिवहन विभाग की ओर से मैसेज भेजा गया, जिसमें सीट बेल्ट न लगाने के कारण उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
SMS आने पर दफ्तर पहुंचा पीड़ित
कृष्ण कुमार झा के नाम यह चालान 26 अक्टूबर 2020 को काटा गया है। अब मैसेज के मिलने के बाद पीड़ित लगातार परिवहन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन वहां अधिकारी अपनी गलती सुधारना तो दूर, कोई उसे ठीक से जानकारी तक नहीं दे रहा है।
इस मामले पर जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें मामले की जानकारी मिली है। गड़बड़ी किस स्तर से हुई है, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी शिकायतें हैं, उसे दूर किया जाएगा।
आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू, डिपो में सफलतापूर्वक दौड़ी ट्रेन
3 May, 2023 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा डिपो परिसर में आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। डिपो परिसर में 700 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर आगरा मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की जाएगी।
चलती कार में खेल रहे थे सट्टा, आगरा पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
3 May, 2023 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । पुलिस को चकमा देने के लिए सटोरिया लग्जरी वाहनों का प्रयाेग कर रहे हैं। सदर पुलिस ने मंगलवार को दौड़ती कार में आइपीएल मैचाें पर सट्टा लगाते दो आरोपितों को फार्च्यूनर कार समेत गिरफ्तार कर लिया।उनसे 1.96 लाख रुपये बरामद किए हैं।प्रभारी निरीक्षक सदर नीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम सुचेंद्र कुमार बंसल निवासी न्यू सुरक्षा विहार कालोनी रोहता सदर और जनक सिंह उर्फ जारा सिंह निवासी गांव उमरेह थाना बाड़ी धौलपुर हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका कपड़ों की खरीदफरोख्त का काम है।दिल्ली से माल लाकर यहां व्यापारियों को देते हैं।
झारखंड : शादी से लौट रही कार रास्ते में पलटी, युवक की मौत....
3 May, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य में तेज रफ्तार का कहर जारी है। राज्य में प्रतिदिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। बोकारो में दो अलग जगहों पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना, बालीडीह में मंगलवार की रात दो बजे हुई। यहां एक कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें बाराडीह निवासी एक दवा दुकान संचालक अजय कुमार की मौत हो गई। वह एक वाहन के शो-रूम भी काम करता था। मृतक युवक अविवाहित था।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को देखकर चालक घबरा गया और कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार पर सवार सभी लोग चास के दुधीगाजर से शादी समारोह में शामिल होकर जैनामोड़ लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल विजय कुमार महतो, अमित कुमार और एक महिला को बीएएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बिहार : बारातियों से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, एक युवक की मौत, अधिक लोग घायल....
3 May, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के लखीसराय जिले के सिकंदरा राजकीय पथ पर बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव के पास बारातियों से भरी बस पलटकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बारात में शामिल एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी है। इनमें बच्चें भी शामिल हैं।
बताया गया कि मंगलवार की रात पटना जिले के पुनारख थाना क्षेत्र के सरहन गांव से सूर्यवंश यादव के पुत्र की हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव में बारात आई थी। बुधवार की सुबह बारातियों को लेकर बस वापस पटना लौट रही थी। इसी क्रम में लखीसराय सिकंदरा मुख्य राजकीय सड़क पर कैंदी गांव के समीप बस चालक ने संतुलन खो दिया। इस कारण बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई।
जख्मी युवक को देखते स्थानीय लोग
बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बारातियों में अफरातफरी मच गई। इधर, लोगों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े। हलसी पुलिस, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार राय, कैंदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार एवं स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बारातियों को बाहर निकाला।
बारातियों में शामिल घायल बच्चा
दो दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान थे, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा। अस्पताल में इलाज के दौरान सरहन गांव के ही मनोज यादव के पुत्र गौतम कुमार की मृत्यु हो गयी। वहीं, रणवीर कुमार, लालकुश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान कल, मोबाइल पर रहेगी पाबंदी
3 May, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार शाम छह बजे प्रचार बंद होते ही मतदान को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक जा सकते हैं। लेकिन, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा कराने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। घूंघट वाली व पर्दानशीन महिलाओं को अपनी पहचान मतदान पार्टी में शामिल महिला कर्मी अथवा सरकारी महिला कर्मचारी व महिला पुलिस कांस्टेबल से करानी होगी।
मतदान केवल एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 15 प्रकार के विकल्पों के माध्यम से ही कर सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति बार-बार अपने वाहन से मतदान स्थल पर आता है तो उसे किसी पार्टी विशेष का प्रचारक समझ कर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं, प्रचार के लिए अब लाउडस्पीकर आदि की अनुमति नहीं होगी। दो मई शाम 6 बजे से चार मई शाम 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी। वाहनों की अनुमति भी खत्म हो गई है। प्रत्याशियों, उनके एजेंट या उनके कार्यकर्ताओं के लिए चार मई का अलग से वाहन पास जारी किया जाएगा।