मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कीर्ति चक्र से विभूषित कर्नल सुभाष चंद पूनिया ने विद्यार्थियों को सेना में करियर बनाने के के लिए प्रेरित किया
29 Sep, 2023 05:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । वीर गाथा परियोजना के तहत कीर्ति चक्र से विभूषित कर्नल सुभाष चंद्र पूनिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम में कर्नल सुभाष चंद पूनिया की विशेष सहभागिता रही। सुबह 10:30 बजे यूट्यूब लाइव का प्रसारण किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और देश की आन-बान व शान की रक्षा करने के लिए सेना में करियर बनाकर आप अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज सेना में लड़कियां भी शामिल हो रही हैं। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक जुड़ें थे।
इस दौरान कीर्ति चक्र से सम्मानित 21 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) के कर्नल सुभाष चंद पूनिया प्रदेश भर के स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को लाइव प्रसारण में जुड़कर उन्हें प्रेरित किया।बता दें, कि कर्नल पूनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक सहित अनेक आतंकवादी विरोधी सैन्य कार्यवाहियों का नेतृत्व किया है। बता दें,कि विद्यार्थियों में राष्ट्रसेवा, समर्पण एवं शौर्य का भाव जागृत करने तथा एक अनुशासित राष्ट्रभक्त नागरिक निर्माण की दृष्टि से भारत सरकार निर्दिष्ट वीरगाथा परियोजना का आयोजन किया जाता है। वीरगाथा परियोजना का यह तीसरा संस्करण है। वीरगाथा परियोजना में राष्ट्र-प्रेम एवं सेनानियों की वीरता और बलिदान का संस्मरण करने के उद्देश्य से विद्यालयीन विद्यार्थियों की प्रतिभागिता से कविता पाठ, पैराग्राफ लेखन, कहानी लेखन, ड्राइंग एवं वीडियो निर्माण जैसी विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। वीरगाथा परियोजना के तहत विभिन्न सैन्य पुरस्कारों से सम्मानित अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयीन विद्यार्थियों के बीच सेना के बहादुरी के कार्यो, बहादुर वीरों के जीवन एवं शौर्य प्रसंगों तथा विद्यार्थियों में नागरिक चेतना की भावना जागृत करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाता है।
भितरवार में तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत, पंचायत करवा रही तालाब निर्माण
29 Sep, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । भितरवार से एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तालाब में डूबने से तीन भाइयों की मौत हो गई।ग्राम करहिया में पंचायत की ओर से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, पास में ही बघेल समाज के घर है, आज सुमित पुत्र राकेश बघेल, आदित्य पुत्र सुनील बघेल, मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र 10, 9, 8 वर्ष खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए और पानी में डूब गए। तीनों आपस में चाचा ताऊ के लड़के हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश बोले- MP में लड़ेंगे अकेले चुनाव, कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता मिले
29 Sep, 2023 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । खजुराहो में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दस्तक से चुनावी चर्चाएं गर्म हो गई हैं। उनके आने के बाद उनसे कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष-घासीराम पटेल, पूर्व भाजपा विधायक आरडी प्रजापति, डीलमणिसिंह और प्रकाश पांडे सहित अन्य नेता मिलने पहुंचे। ये वह चेहरे हैं, जो अपने लिए टिकट की मांग कर रहे थे। अखिलेश यादव से होटल ललित में मुलाकात करने के बाद अब अलग-अलग चुनावी मायने तय किए जा रहे हैं। भाजपा ने अरविंद पटैरिया की घोषणा की, तो घासीराम पटेल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को टिकट के संदर्भ में देखा जा रहा है, इसी तरह चंदला से आरडी प्रजापति भी मिलने पहुंचे हैं।
अखिलेश ने दरी पर बैठ किया भोजन
राजनगर विधानसभा से सपा ने बृजगोपाल पटेल को लगभग एक माह पूर्व उम्मीदवार घोषित कर रखा है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी अभी मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा और कांग्रेस के नामी चेहरों को वह अपना उम्मीदवार बना सकती है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को हराने के लिए पूरा जोर लगा देंगे और दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे। ग्राम पंचायत पहरा पुरवा के ग्राम सिंगरों में आदिवासी परिवार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दरी पर बैठकर भोजन किया।
गणेश विसर्जन चल समारोह में युवक पर तलवार से हमला, डीजे पर नाचने को लेकर हुआ था विवाद
29 Sep, 2023 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को श्री गणेश विसर्जन समारोह में जुलूस में बज रहे डीजे की धुन पर नाचने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वारदात के बाद आरोपित फरार
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाले चंद्रप्रकाश तेजवानी निजी व्यवसाय करते हैं। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तीन बजे वह श्रीगणेश विसर्जन समारोह में शामिल झांकी के साथ पैदल चल रहे थे। साथ ही वह उत्सव समिति के युवकों के साथ डीजे की धुन पर डांस भी कर रहे थे। इस दौरान नाचने की बात पर उनका जुलूस में शामिल जानसन, कोहेनूर और कुलदीप नाम के युवकों से विवाद हो गया। गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान तीनों युवकों ने मिलकर चंद्रप्रकाश पर तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
जुलूस के आसपास मौजूद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके घर पर दबिश भी दी, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। घायल युवक का अस्पताल में आपरेशन किया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
मंत्री यशोधरा राजे का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार, भाग-दौड़ में जताई असमर्थता
29 Sep, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी पार्टी को दे दी है। यशोधरा राजे का कहना है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे चार बार कोरोना हुआ था। इस स्थिति में मुझसे चुनावी भाग दौड़ नहीं होगी। ऐसे में मैं चुनाव नहीं लड़ सकती हूं। उन्होंने पार्टी से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है। फिलहाल उन्होंने पार्टी से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
जन आशीर्वाद रैली में नहीं दिखी
पिछले कुछ दिनों से यशोधरा राजे सिंधिया विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम एक्टिव हैं। इसकी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि वे आगामी विधानसभा में चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी। मुख्यमंत्री की दो सभा हुईं जिसमें यशोधरा मौजूद नहीं थीं। जन आशीर्वाद रैली से भी वह नदारद दिखीं। इसके अलावा शिवपुरी में आयोजित होने वाले गणेश सांस्कृतिक समारोह में यशोधरा शामिल नहीं हुई थीं। आखिरी बार वे 26 सितंबर को शूटिंग रेंज के उद्घाटन के लिए शिवपुरी आई थीं। हालांकि वे केवल तीन घंटे यहां रुकी और फिर वापस चली गई।
मैदान में उतर सकते हैं ज्योतिरादित्य
सूत्रों की मानें तो बीजेपी को कहीं न कहीं पहले से पता था कि यशोधरा राजे चुनाव नहीं लड़ेंगी। माना जा रहा है कि शिवपुरी के साथ आस-पास की विधानसभाओं पर असर रखने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतारकर पार्टी सबको चौंका सकती है। इन अटकलों में कितनी सच्चाई है फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता। मगर इस सीट पर सिंधिया या उनके समर्थक को ही चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।
लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं यशोधरा
ऐसी अटकले हैं कि विधानसभा से किनारा करने वाली यशोधरा राजे ग्वालियर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं। या पार्टी से गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग सकती हैं। शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने शिवपुरी पहुंची यशोधर राजे ने कहा था कि हम 100 करोड़ की लागत से ग्वालियर के तिगरा डैम में वाटर स्पोर्ट्स बनाने वाले हैं।
राजगढ़ में सोंधिया तो ब्यावरा में ब्राह्मण ही होंगे भाजपा के चेहरे
29 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा की दूसरी सूची आने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। इसी क्रम में क्षेत्रवार कद्दावर नेताओं को प्रत्याशी घोषित करने से यह स्पष्ट हो गया है कि अब भाजपा में व्यक्ति निष्ठा नहीं संगठन निष्ठा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसमें भी व्यापक प्रभाव वाले साफ-सुथरे नए चेहरे ही सफलता का मार्ग तय करेंगे। इसमें राजगढ़ लोकसभा की राजगढ़, ब्यावरा सीट जिनके प्रत्याशियों के बारे में लंबे समय से जो कयास लगाए जा रहे थे उन सब पर इस दूसरी सूची ने विराम लगा दिया है।
जहां तक राजगढ़ विधानसभा का प्रश्न है तो वहां पूर्व के हारे हुए चेहरों में ब्राह्मण कद्दावर नेता जो सर्वाधिक सक्रिय और प्रभावी थे वह 15 वर्ष पूर्व 20000 के लगभग मतों से करारी हार का सामना कर चुके हैं। इसलिए वहां अब ब्राह्मण प्रत्याशी के बारे में विचार भी नहीं किया जा रहा। दूसरे तंवर समाज के रमेश तंवर जिनके कारण यह करारी हार हुई थी वह सर्व स्वीकार्य नए चेहरे हैं लेकिन कांग्रेस से तंवर समाज का प्रत्याशी लगभग तय है। जिसके कारण अब उनकी संभावना नहीं है, ऐसी स्थिति में केवल सोंधिया समाज का सर्वमान्य उम्मीदवार जिसका प्रभाव आसपास के पूरे सोंधिया समाज में हो, उस पर ही गंभीरता से विचार किया जा रहा है। तो वहीं ब्यावरा सीट पर विगत 35 वर्षों में चार बार सोंधिया समाज को और चार बार यादव समाज के एक ही प्रत्याशी को बार-बार दोहराया गया। जिसमें सोंधिया समाज के प्रत्याशी को तीन बार हार का सामना करना पड़ा तथा यादव प्रत्याशी को चार में से दो बार हार का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में सोंधिया और यादव से हटकर कोई ऐसा नया ब्राह्मण चेहरा जिसकी स्वीकार्यता प्रदेश व्यापी हो तथा राजगढ़ और गुना लोकसभा में व्यापक संपर्क हो। जिससे दोनों लोकसभा की विधानसभा सीटों पर इसका लाभ मिल सके, इसके साथ ही अन्य सवर्ण, पिछड़ा वर्ग लोधा लोधी जैसे समाजों में तथा अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स वर्ग में जिसकी स्वीकार्यता हो तथा समीपवर्ती विधानसभा में भी उसका लाभ मिल सके, ऐसे प्रत्याशी के बारे में विचार किया जा रहा है।
यह सर्वमान्य तथ्य है कि चार में से तीन बार हारने वाले सोंधिया समाज के प्रत्याशी को लोधा लोधी समाज के विरोध के कारण ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं यादव प्रत्याशी चार में से दो बार लोधा लोधी समाज के समर्थन से ही जीत पाए। आज भी लगभग यह पूरा समाज इन दोनों के पूरी तरह विरोध में है तथा स्वयं भी टिकट की मांग करते हुए यह मांग कर रहा है कि इन दोनों चेहरों को हटाते हुए हमें टिकट दिया जाए या पुराने दोनों चेहरों के अलावा नया चेहरा लाया जाए तब समाज उनका साथ दे सकता है। इस दृष्टि से भी इस समाज की व्यापक संख्या जो कि ब्यावरा और चाचौड़ा विधानसभा में और राघोगढ़ विधानसभा में प्रभावी रूप से है। इस हेतु इस समाज के सर्वाधिक निकट ब्राह्मण समाज का कोई ऐसा प्रत्याशी जिसका इन तीनों विधानसभा में व्यापक प्रभाव हो, उसके बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
बदले भी जा सकते हैं घोषित चेहरे
29 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां भले ही जारी कर दी हों लेकिन पार्टी अभी भी पूरी तरह से प्रत्याशियों को लेकर कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रही है। पार्टी की ओर से अब इन प्रत्याशियों का फीडबैक लिया जा रहा है। दरअसल जमीन पर ये जानने की कोशिश की जा रही है कि प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद विधानसभा में माहौल क्या बन रहा है। जनता और कार्यकर्ता दोनों क्या कह रहे हैं। इसके लिए पार्टी की ओर से विधानसभा में कॉल करके आमजन से राय ली जा रही है। उनसे पूछा जा रहा है कि उनका प्रत्याशी कैसा है। जनता जनार्दन के साथ ही पार्टी वर्कर से भी बातचीत कर विधानसभा में अंडरकरेंट चैक किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से विधानसभा में खंगाली गई प्रत्याशी की जमीन में निगेटिव फीडबैक भी मिल रहा है। किसी प्रत्याशी को बाहरी बताया जा रहा है तो किसी के व्यवहार को खराब। इतना ही नहीं कई सीटों पर प्रत्याशी का नाम सामने आते ही खुलकर नाराजगी सामने आ चुकी है। कई नाखुश कार्यकर्ता त्यागपत्र भी दे चुके हैं। ऐसे में पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
भाजपा अब तक प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है, जिसमें 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। पहली दो सूची में भाजपा ने 39-39 नाम जारी किए थे। तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम घोषित किया था। इतना ही नहीं भाजपा ने अपनी पहली सूची अगस्त महीने में ही घोषित कर दी थी। अब 151 सीटें शेष रह गई हैं जहां भाजपा को प्रत्याशी का नाम सामने लाना है।
गृहमंत्री अमित शाह लेंगे प्रत्याशियों का फीडबैक, एक अक्तूबर को आएंगे भोपाल
29 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे मध्य प्रदेश में लगातार बन रहे हैं, वहीं अमित शाह भी एमपी में अपनी पकड़ बढ़ाते जा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा को जीत दिलाने के लिए शाह ने खुद कमान संभाल रखी है। अब एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले महीने अक्तूबर में 1 तारीख को शाह भोपाल आएंगे। उनके इस भोपाल दौरे की खबर पाकर प्रदेश संगठन व्यवस्थाओं में जुट गया है। शाह भोपाल में कई संगठनात्मक बैठको में भाई लेंगे। चर्चा ये भी है कि शाह भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर विधानसभाओ से आया फीडबैक भी लेंगे।
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे भोपाल पहुँचेंगे। वे भोपाल में करीब तीन घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यालय में ही अलग अलग बैठके लेंगे। इनमें शाह के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ भी शामिल होंगे। आचार संहिता लगने के पहले हो रहे शाह के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे पहले शाह अपने फार्मूले के तहत प्रदेश में यूपी गुजरात बिहार महाराष्ट्र जैसे राज्यों से नेताओं को इंपोर्ट कर चुनाव में तैनात कर चुके हैं। इन प्रवासी नेताओं ने मध्य प्रदेश में मोर्चा संभाल भी लिया है। बुधवार को भी इन नेताओं ने बैठक कर प्रदेश में चुनाव की रणनीति बनाई। इनको अलग अलग विधानसभाओ का अलग प्रभार दिए गया है।
इधर, भाजपा एमपी में अब तक प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है, जिसमें 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। पहली दो सूची में भाजपा ने 39-39 नाम जारी किए थे। तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम घोषित किया था। इतना ही नहीं भाजपा ने अपनी पहली सूची अगस्त महीने में ही घोषित कर दी थी। अब 151 सीटें शेष रह गई हैं जहां भाजपा को प्रत्याशी का नाम सामने लाना है।
इंदौर में 30 सितम्बऱ, राजधानी भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन
28 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के बड़े नगरों में मेट्रो ट्रेन सुविधा नागरिकों के लिए सुगम यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कई शिफ्टों में निरंतर हुए कार्य की पूर्णता हुई है। इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुभ घड़ी आ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े नगर इंदौर में 30 सितम्बर को मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीडियो काँफ्रेंस द्वारा मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर इंदौर इलैया राजा टी से इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
इंदौर में मुख्यमंत्री चौहान के साथ ही क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इंदौर में ट्रायल 6 किलोमीटर का रहेगा। मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी। इसकी कुल यात्री क्षमता 900 रहेगी। भविष्य में इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन संचालित होंगी जो लगभग सात लाख यात्रियों को सफर करवाएंगी।
भोपाल में ट्रायल रन 3 अक्टूबर को
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन की तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की। कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के लिए विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एडवांस क्वालिटी के कोच निर्मित किए गये हैं। राजधानी में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण किए गए हैं। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयारी की जा रही है। भोपाल में ट्रायल रन के कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन सुविधा प्रारंभ करने के कार्य में संलग्न स्टाफ के सदस्य सराहना के पात्र हैं। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया
28 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद भगत सिंह के बलिदान का स्मरण भी किया।
मोदी मतलब फुल गारंटी 9 वर्ष के पूर्ण वादों की झलक । प्रधानमंत्री की जुबानी ...
28 Sep, 2023 09:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भोपाल एवं जयपुर में हुई कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम में रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि मोदी का अर्थ है फुल गारंटी । एक ही दिन में हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए उपरोक्त वाक्य के बाद प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर "मोदी है तो फुल गारंटी" के नाम से स्लोगन एवं समाचारों का प्रकाशन प्रारंभ हो गया । वास्तविक रूप से राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उपरोक्त रेलियां, जयपुर एवं भोपाल में जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा वह शत प्रतिशत सच था ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वाक्य भोपाल की रैली में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहे, वही वाक्य विस्तृत रूप से जयपुर की रैली में भी कहे। भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में अपने कई वादों को पूरा किया है, यही वजह है कि "मोदी है तो फुल गारंटी" इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
……..............
वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा
वन रैंक-वन पेंशन का वादा मोदी सरकार द्वारा किया गया था। इस गारंटी को भाजपा ने पूरा किया। अब तक इस योजना के तहत पात्र लोगों को 70,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
कांग्रेस सरकार में भी वन रैंक वन पेंशन का वादा किया गया था और केवल 500 करोड़ रुपये दिये गये थे।
मुस्लिम महिलाओं के पोंछे आंसू
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछने का वादा किया था और इसलिए तीन तलाक के खिलाफ़ कानून लाया गया।
बरसों का इंतजार हुआ खत्म
मोदी सरकार ने माता और बहनों को सशक्त बनाने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार महिला आरक्षण बिल लेकर आई थी। अब सभी बहनें नारी शक्ति वंदन कानून के समर्थन में सीधी कतार में आ गई हैं।
भारत चंद्रमा की उस सतह पर पहुंच गया है जहां कोई नहीं पहुंच सका। कई दशकों से माताएं-बहनें लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का इंतजार कर रही थीं, आज वोट की ताकत ने ये गारंटी भी पूरी कर दी।
अपना मध्य प्रदेश नंबर 1
मध्य प्रदेश में भी डबल इंजन सरकार ने विकास के मामले में इतिहास रचा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से लैपटॉप और स्कूटी देने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विकास के लिए कई स्वरोजगार की योजनाएं बनाई और महिला स्वास्थ्य सहायता समूहों को सक्रिय कर एक आंदोलन सा खड़ा कर दिया आज 17 लाख से भी अधिक महिलाएं लखपति क्लब में शामिल हो चुकी हैं। केंद्र की योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के क्रियान्वयन में भी मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, गूलर और जामुन के पौधे लगाए
28 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों, पत्रकारों और पर्यावरण प्रेमियों के साथ पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में नागरिकों के साथ बरगद, गूलर और जामुन के पौधे लगाए। ग्वालियर बंजारा समाज के सर्व संत कुमार बंजारा, उत्तम सिंह बंजारा, बंटी बंजारा, भूरे सिंह बंजारा, परमार सिंह और आशीष ने भी पौधरोपण किया।
बालिका अंशिका ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पिता अमकेश्वर मिश्रा, माँ अंजली और भाई अंशुल के साथ मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधरोपण किया। साथ ही पत्रकार सैयद जाहिद मीर ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पत्नी मेहबूब जहाँ मीर के साथ पौधरोपण किया।
आगामी नेशनल गेम्स 2023 में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले कोच पंकज पाराशर, खिलाड़ी आशु कुमार, रितिका कुशवाहा, निहारिका राजपुरोहित, श्वेता कुमारी, अरविश मकरानी, तनु सेन और पंकज पाण्डेय ने भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें नेशनल गेम्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप स्मारक
28 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार का दायित्व भावी पीढ़ी को सही इतिहास पढ़ाना है। वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की कष्ट सहकर भी राष्ट्रधर्म निभाने की प्रतिज्ञा ने भावी पीढ़ियों को प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति, औऱ उनके बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लायेंगे। इससे भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने महाराणा प्रताप स्मारक का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वराज्य और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। उनके जीवन-मूल्यों, देश भक्ति और सामाजिक समरसता से समर्पित महाराणा प्रताप स्मारक भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा देगा।
बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल जी के योगदान और अवदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल मऊ सहानिया (छतरपुर) में उनके जीवन पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।
बचपन से वीर थे महाराणा प्रताप
मुख्यमंत्री चौहान ने महाराणा प्रताप की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे बचपन से ही साहसी थे। महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के शासक के रूप में बागडोर संभाली। युद्धभूमि में महाराणा को देख मुगलों के पसीने छूट जाया करते थे। महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य की विस्तारवादी नीति का विरोध किया और वर्ष 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध सहित अकबर के खिलाफ कई बड़े युद्ध वीरतापूर्वक लड़े।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व की रक्षा के लिए झालमान, भील सरदार पुंजा और उनकी सेना, ग्वालियर के रामशाह तंवर और उनके पुत्र, हाकिम खाँ सूर और भामाशाह ने अपने प्राणों को दांव पर लगा दिया था। महाराणा प्रताप मुगलों के सामने कभी नहीं झुके।
महाराणा प्रताप स्मारक मुख्यमंत्री चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम - केंद्रीय मंत्री तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक मुख्यमंत्री चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है। महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने महाकाल लोक, एकात्म धाम, रामराजा लोक, सलकनपुर देवी लोक आदि स्थापित करने का संकल्प लेकर राज्य में सांस्कृतिक अभ्युदय किया है। इस कारण मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ रही है।
महाराणा प्रताप स्मारक आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रीयता का भाव जागृत करेगा - मंत्री ठाकुर
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक आने वाली पीढ़ी में आध्यात्मिकता और राष्ट्रीयता का भाव जागृत करेगा। 21वीं सदी के जगतगुरु भारत के निर्माण के लिए महाराणा प्रताप का पावन चरित्र जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। यह स्मारक युगों-युगों तक वीरता, देश भक्ति और सामाजिक समरसता की प्रेरणा देता रहेगा। मंत्री ठाकुर ने महाराणा प्रताप स्मारक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री चौहान का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्मारक पर आधारित एनीमेटेट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। रामव्रत पाण्डेय और साथी कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर केंद्रित गीत-संगीतमयी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिसोदिया, औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह सहित राजपूत समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
ऐसा होगा महाराणा प्रताप स्मारक
महाराणा प्रताप स्मारक की संरचना में कुभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी। महाराणा प्रताप की 20 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ही मेवाड़ वंश के गौरव बप्पा रावल, खुमाण प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा एवं उदयसिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी दर्शायी जाएगी। महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की फिल्म के प्रदर्शन के लिए इंटरप्रिटेशन सेन्टर बनाया जाएगा। मेवाड़ एवं महाराणा प्रताप के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाली गैलरी बनाई जाएगी। स्मारक के लैण्डस्केप एरिया में खुली गैलरियों के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का प्रदर्शन किया जाएगा। चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाये गये विजय स्तंभ की प्रतिकृति को स्मारक में स्थापित किया जाएगा। स्मारक में 2000 लोगों की बैठक क्षमता का आकाशीय मंच बनाया जाएगा, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान पर आधारित लाइट एण्ड साउण्ड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। निकास मार्ग में प्रमुख युद्धों की भीतिचित्र प्रदर्शनी और 3-D कलाकृतियों का चित्रण होगा। साथ ही परिसर में जन-सुविधाएं, कैफेटेरिया और गिफ्ट शॉप का निर्माण किया जायेगा।
अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्राप्त सुझावों पर होगा अमल: मुख्यमंत्री चौहान
28 Sep, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नियमित कर्मचारियों के साथ ही अन्य प्रकार की सेवाओं में संलग्न अमले के हितों का ध्यान रखा गया है। शासकीय सेवकों को लाभान्वित करने के लिए प्राप्त नए सुझावों पर भी अमल किया जाएगा। इस क्रम में ग्रेड पे संबंधी और अन्य सुझावों के लिए आवश्यक हुआ तो समिति गठित की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान आज उनसे भेंट करने आए अधिकारियों-कर्मचारियों के विभिन्न प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान से आज मुख्यमंत्री निवास में मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ, मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ और मंत्रालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की। राजेश गुप्ता, राजेन्द्र जैन और सुभाष वर्मा के नेतृत्व में इन प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का अब तक लिए गए कर्मचारी कल्याण निर्णयों के लिए आभार भी व्यक्त किया।
भारतीय राजनीति का एक जीवंत परिदृश्य ।
28 Sep, 2023 08:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोदी मतलब फुल गारंटी
9 वर्ष के पूर्ण वादों की झलक । प्रधानमंत्री की जुबानी ...
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भोपाल एवं जयपुर में हुई कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रम में रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि मोदी का अर्थ है फुल गारंटी । एक ही दिन में हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे गए उपरोक्त वाक्य के बाद प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर "मोदी है तो फुल गारंटी" के नाम से स्लोगन एवं समाचारों का प्रकाशन प्रारंभ हो गया । वास्तविक रूप से राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उपरोक्त रेलियां, जयपुर एवं भोपाल में जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा वह शत प्रतिशत सच था ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वाक्य भोपाल की रैली में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहे, वही वाक्य विस्तृत रूप से जयपुर की रैली में भी कहे। भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में अपने कई वादों को पूरा किया है, यही वजह है कि "मोदी है तो फुल गारंटी" इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
……..............
वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा
वन रैंक-वन पेंशन का वादा मोदी सरकार द्वारा किया गया था। इस गारंटी को भाजपा ने पूरा किया। अब तक इस योजना के तहत पात्र लोगों को 70,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
कांग्रेस सरकार में भी वन रैंक वन पेंशन का वादा किया गया था और केवल 500 करोड़ रुपये दिये गये थे।
मुस्लिम महिलाओं के पोंछे आंसू
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछने का वादा किया था और इसलिए तीन तलाक के खिलाफ़ कानून लाया गया।
बरसों का इंतजार हुआ खत्म
मोदी सरकार ने माता और बहनों को सशक्त बनाने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार महिला आरक्षण बिल लेकर आई थी। अब सभी बहनें नारी शक्ति वंदन कानून के समर्थन में सीधी कतार में आ गई हैं।
भारत चंद्रमा की उस सतह पर पहुंच गया है जहां कोई नहीं पहुंच सका। कई दशकों से माताएं-बहनें लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का इंतजार कर रही थीं, आज वोट की ताकत ने ये गारंटी भी पूरी कर दी।
अपना मध्य प्रदेश नंबर 1
मध्य प्रदेश में भी डबल इंजन सरकार ने विकास के मामले में इतिहास रचा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से लैपटॉप और स्कूटी देने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विकास के लिए कई स्वरोजगार की योजनाएं बनाई और महिला स्वास्थ्य सहायता समूहों को सक्रिय कर एक आंदोलन सा खड़ा कर दिया आज 17 लाख से भी अधिक महिलाएं लखपति क्लब में शामिल हो चुकी हैं। केंद्र की योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के क्रियान्वयन में भी मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है।