मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
इलाज के लिये हमीदिया लाया गया हत्या के प्रयास का कैदी फरार
30 Dec, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी में एक बार फिर पुलिस सुरक्षा मे सेंध लगाकर कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले में सात साल की सजा काट रहा सेंट्रल जेल में बंद कैदी नदीम खान को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लाया गया था, यहॉ से कैदी हाथ से हथकड़ी सरकार चंपत को गया।
मिली जानकारी के अनुसार बोगदा पुल फायर स्टेशन के पास रहने वाला जहांगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश नदीम खान हत्या के प्रयास के मामले में सैट्रंल जेल में सात साल की सजा काट रहा था। उसके खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती सहित करीब 17 मामले दर्ज है। आपसी रंजिश के चलते उसने अपने साथी दानिश जफर के साथ तलैया थाने के निगरानी बदमाश हमजा बम पर कातिलाना हमला किया था। इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए इसी साल 27 अक्टूबर को 7 साल की सजा से दण्डित किये जाने के आदेश दिये थे। उसने जेल प्रंबधन को बताया कि उसके हाथ का पू्र्व में ऑपरेशन हुआ था, और रॉड डली हुई है। नदीम ने रात भर से उसी हाथ में दर्द होने की बात बताई थी। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसका एक्स-रे कराने की सलाह दी। इसके बाद दोपहर 12 बजे उसे जेल प्रहरी दीपेश इंगले के साथ हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में एक्स-रे कराने के दौरान ही नदीम जेल प्रहरी को चकमा देकर अपने हाथ से हथकड़ी सरकाकर भाग गया। मामले की सूचना कोहेफिजा पुलिस को दी गई है। अधिकारियो का कहना है कि फरार कैदी को इलाज के लिये ले जाने वाले ड्यूटी पर तैनात प्रहरी दीपेश इंगले होशंगाबाद संभाग की जेल बरेली में पदस्थ है। जो कैदियों के उपचार के लिए फिलहाल भोपाल जेल में अटैचमेंट पर है। दीपेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए होशंगाबाद जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया है।
वीआईपी रोड पर सवार चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, धू-धू कर जल गई कार
30 Dec, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,। शहर के वीआईपी रोड पर शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे उस समय हडकंप मच गया जब यहॉ चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में परिवार मौजूद था, जिसमें एक महिला की गोद में बच्चा भी था। गनीमत यह रही कि कार से धुआं उठता देख ही कार चालक ने कार को सड़क पर ही रोक कर तत्काल ही परिवार वालो को बाहर उतार दिया था। जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन देखते ही देखते बीच सड़क पर कार आग की लपटो में घिरकर जल गई।
जानकारी के अनुसार बैरागढ़ में रहने वाला एक परिवार स्विफ्ट कार से घूमने के बाद शुक्रवार देर रात वापस वीआईपी रोड से बैरागढ़ घर ओर जा रहा था। कार में एक व्यक्ति ,दो महिलाएं और एक बच्चा बैठै हुए थे। अचानक कार से धुंआ निकलता देख कार चला रहे व्यक्ति ने राजा भोज प्रतिमा के पास कार रोककर तुरंत ही महिलाओ को कार से बाहर निकाला इसी बीच कार से उठता धुंआ आग की पलटो में बदल गया। कार चालक ने आग बुझाने के प्रयास किए यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग भी फौरन उनकी मदद के लिये आगे आकर आग बुझाने के प्रयास करने लगे। लेकिन आग ने विकराल रुप धारण करते हुए पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची फतेहगढ़ फायर स्टेशन की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग की चपेट में आकर कार से किसी तरह के विस्फोट होने की आंशका को देखते हुए वहॉ मौजूद लोगो और परिवार को दूर कर दिया। फायर फायटरो ने जल्द ही आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब तक कार बूरी तरह जल चुकी थी। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे के दौरान वीआईपी रोड पर जाम की स्थिति बन गई।
अब मंत्रियों को विभाग आवंटित होने के बाद विभागों के बड़े कामों में गति आएगी
30 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के चलते कई बड़े सरकारी काम रुके हुए थे। अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन्हें गति तो मिली है, पर विभागों के बड़े काम मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहे हैं। मोहन कैबिनेट की अभी तक दो बैठकें हुई हैं। इनमें एक परिचयात्मक थी। पहली बैठक में जो निर्णय हुए वह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले थे। अब मंत्रियों को विभाग आवंटित होने के बाद विभागों के बड़े कामों में गति आएगी। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के नए प्रकरण स्वीकृत नहीं हो रहे थे और न ही पहले से स्वीकृत मामलों में हितग्राहियों को राशि मिल पा रही थी। अब मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। विभागों में बजट अनुमान का काम भी नहीं हो पा रहा था, जिसमें अब तेजी आएगी। इसके अतिरिक्त नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहे थे।
पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही थी। पांच सौ उप निरीक्षकों की भर्ती होनी है। पुलिस मुख्यालय इसका प्रस्ताव भी कर्मचारी चयन मंडल को भेज चुका है, पर आचार संहिता के चलते विज्ञापन जारी नहीं हो पाया था। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के बड़े नीतिगत निर्णय भी अटके हुए थे। मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग आवंटन के बाद मंत्रियों को सबसे ज्यादा ध्यान संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने को लेकर रहेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी विभागों को इसके लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दे चुके हैं। कुछ विभागों ने इसे तैयार भी कर लिया है। बता दें कि मार्च के पहले पखवाड़े में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसे में सरकार संकल्प पत्र के बड़े वादे इस अवधि में पूरा करने का भरपूर प्रयास करेगी।
बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर रहे युवक की एचटी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
30 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,। राजधानी के कोलार थाना इलाके में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मृतक बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर रहा था। सूचना मिलने के बाद क्रेन की मदद से मृतक के शव को नीचे उतारा गया। पुलिस हादसे की जॉच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दिन के समय कजलीखेड़ा कोलार में रहने वाला 25 वर्षीय कृष्पाल सिंह यादव इलाके में स्थित ग्राम बोरदा और इनायतपुर के नजदीक बनी पुलिया के पास बिजली के खंभे पर काफी उचांई पर चढ़कर काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक ही उसे एचटी लाइन की चपेट में आ गया, करंट का जोरदार झटका और हाई टेंशन से चिपकने पर खंभे के उपर ही उसकी तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत कर युवक के शव को नीचे उतारते हुए पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
मप्र विस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुरैना पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर, तोमर ने कहा मप्र विस अध्यक्ष पद की मर्यादा निरंतर बढ़ाऊंगा
30 Dec, 2023 07:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । शनिवार को मुरैना पहुंचे मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कहा कि, मप्र की विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मुझे चुना गया है, यह जिम्मेदारी मेरे कृतत्व के अनुरूप नहीं हैं, क्योंकि मैं फील्ड का कार्यकर्ता रहा हूं। यह मर्यादा का पद है, ये संविधान का पद है, ये गौरव का पद है और लोकतंत्र में इस पद की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। तोमर ने मैं कोशिश करूंगा जिस तरह आप लोगों के बीच बैठकर पार्टी का काम करता रहा हूं, आपके साथ व विश्वास से मिलकर इस पद की मर्यादा को भी निरंतर बढ़ाऊंगा और मप्र विधानसभा का गौरव बढ़े, इस गौरवगान से आप भी गौरवान्वित हो इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
जगह-जगह हुआ स्वागत
मप्र विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को पहली बार मुरैना पहुंचे। उनके साथ मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंषाना भी मुरैना आए। ग्वालियर से सड़क मार्ग होते हुए मुरैना तक आए विधानसभा अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत हुआ। मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में तोमर ने कहा, कि भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के कारण मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनी हैं।
जगह-जगह हुए स्वागत से अभिभूत विस अध्यक्ष ने कहा, कि आप सबका यह सम्मान मेरे सिर माथे है। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 9 व 10 तारीख को विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्धाटन करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आ रहे हैं।
विस अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं के लिए काम कैसे करेंगे?
इस सवाल पर तोमर ने कहा, कि कार्यकर्ता तो उनका हृदय है और अपने हृदय को वह कोई दिक्कत नहीं आने देंगे, कार्यकर्ताओं के लिए जैसे पहले काम किया आगे भी करते रहेंगे।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल, बारिश भी होगी'
30 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आज एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की संभावना है। उसके प्रभाव से प्रदेश में बादल छाने लगेंगे। साथ ही वर्षा भी होगी। एक-दो जनवरी को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है।पाकिस्तान के आसपास बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ गया है। वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है। इस कारण शुक्रवार-शनिवार को रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
उधर, वातावरण में नमी रहने के कारण ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की सुबह तक अधिकांश हिस्सों में घना से बहुत घना (दृश्यता 50 मीटर) कोहरा रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा। स्कायमेट वेदर हिंदी के अनुसार तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। स्कायमेट वेदर हिंदी के अनुसार उत्तरी मैदानी इलाकों में कोहरे की घनी चादर छा गई है, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है। कोहरा पाकिस्तान के पंजाब हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान उत्तर प्रदेश तक केंद्रित था।वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवा का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट हो रही है। उधर, उत्तरी मध्य प्रदेश में वातावरण में नमी रहने के कारण घना कोहरा बना हुआ है।इसी क्रम में शुक्रवार को दिन का सबसे कम 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात का तापमान भी नौ डिग्री सेल्सियस रहने के कारण खजुराहो में तीव्र शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करने लगेगा। उसके प्रभाव से शनिवार से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगेंगे।रविवार से रुक-रुककर वर्षा होने की भी संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में नमी रहने के कारण ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में सुबह के समय लगातार कोहरा बना हुआ है। इस वजह से दृश्यता भी काफी प्रभावित हो रही है।वर्तमान में हवा का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट हो रही है।शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में रहा। सागर में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पचमढ़ी में पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। प्रदेश के नौ शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
जीएसटी टीम ने पकडी एक करोड़ रुपए की कर चोरी
30 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के कटनी जिले में एक कोयला व्यापारी की कंपनियों पर जीएसटी जबलपुर की टीम ने दबिश दी। व्यापारी की दो कम्पनी में जीएसटी टीम द्वारा कर अपवंचन का मामला पाया गया। जांच के बाद टीम ने एक करोड़ से अधिक की कर चोरी पाई है और कंपनी पर जुर्माना लगाया है। व्यापारी की दोनों कंपनी में एक करोड़ चार लाख रुपए की कर चोरी पाए जाने के साथ अधिकारियों ने राशि जमा कराई गई है। जानकारी के अनुसार , दक्ष्य मल्टी ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और दुर्गा मिनरल्स के नाम से अरुण गोयल की दो कोयला सप्लाई कंपनी हैं। जिस पर जीएसटी जबलपुर की टीम ने कर चोरी की सूचना पर दबिश दी। टीम के सदस्यों ने दोनों कंपनी में दस्तावेजों की जांच की। जिसमें कर चोरी सामने आई। अधिकारियों ने जांच के दौरान दक्ष्य लिमिटेड में 66 लाख 55 हजार रुपए और दुर्गा मिनरल्स में 37 लाख 50 हजार रुपए का कर अपवंचन पाया है। गोयल की दोनों कंपनी में एक करोड़ चार लाख रुपए की कर चोरी पाए जाने के साथ अधिकारियों ने राशि जमा कराई गई है।
मप्र में प्री-पेड होगा बिजली सिस्टम, शुरुआत इंदौर से
30 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नए साल में मप्र में अब बिजली का भी प्री-पेड सिस्टम शुरु होने जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रदेश के इंदौर शहर से होने जा रही है। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने प्री-पेड सिस्टम और टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है।फरवरी-मार्च से इंदौर के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रीपेड भुगतान करने की सुविधा मिलने लगेगी। इसके साथ सभी वितरण कंपनियों द्वारा इसे लागू करने का रास्ता खुल गया है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इसे अमल करने की तैयारी में जुट गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, लिहाजा इस प्रोजेक्ट की शुरुआत यहीं से होगी। इस नई व्यवस्था में उपभोक्ता को प्रति यूनिट 25 पैसे का लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा वैकल्पिक रहेगी। प्री-पेड बिजली सिस्टम को टैरिफ प्लान में शामिल करने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने याचिका प्रस्तुत की थी। नियामक आयोग ने सिस्टम लागू करने के दिशा-निर्देश बिजली कंपनियों को भेज दिए हैं।पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार प्री-पेड बिजली सिस्टम स्मार्ट मीटर से लैस उपभोक्ताओं के लिए रहेगा। हालांकि यह वैकल्पिक होगा। यानी इसे अपनाने या पुरानी व्यवस्था में बने रहना उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर होगा। कंपनी के अनुसार जो उपभोक्ता इस विकल्प को चुनेंगे वे आवेदन देकर इसे शुरू करवा सकेंगे। इस बारे में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमपी अमित तोमर का कहना है कि प्री-पेड सिस्टम लागू करने की तैयारी है। केंद्र की प्राथमिकता में भी प्री-पेड बिजली वितरण शामिल है। स्मार्ट मीटर में सबसे आगे बनी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्री-पेड में भी अव्वल रहेगी। उपभोक्ता व वितरण कंपनी दोनों को इससे लाभ मिलेगा।
भितरघातियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी भाजपा
30 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश संगठन को सौंपी हैं। भाजपा भितरघातियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर है। वहीं जिन सीटों पर भाजपा को बड़े अंतर से हार मिली है, वहां भाजपा लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुटेगी। जिन सीटों पर कम अंतर से हार मिली है, वहां के प्रत्याशियों को पार्टी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी। हार के कारणों पर मंथन के बाद भितरघात करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ कल हुई बैठक के बाद राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इसमें प्रत्याशियों से हार के कारण और भितरघात को लेकर भी बात हुई।
छिंदवाड़ा के हारे हुए प्रत्याशियों ने भितरघात करने वालों की सूची भी संगठन को सौंपी है। पार्टी ने तय किया है कि हारे हुए प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाकर विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद भी वे प्रभारी की भूमिका में रहेंगे। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा हमेशा से जीत और हार दोनों की समीक्षा करती है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत की जीत के बाद हमारे ऐसे प्रत्याशी जिन्हें सफलता नहीं मिल सकी, उन सभी के साथ बैठक की है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कई कार्यकर्ता (प्रत्याशी) तो ऐसे हैं जो 600, 500 और 145 वोटों से भी हारे हैं। कुछ विधानसभा सीटों पर हम बहुत कम मतों से पीछे रह गए। ऐसे प्रत्याशी आगामी कार्ययोजना के साथ लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जुटेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सभी विधानसभा क्षेत्रों में यशस्वी बनाना, यात्रा के माध्यम से गरीब कल्याण के कार्य को ताकत देने का काम करेंगे। हारे हुए प्रत्याशी, संगठन के साथ मिलकर विकसित भारत एंबेसेडर बनाएंगे।
जौरा के पूर्व तहसीलदार द्वारा बनवाए गए 916 फर्जी बीपीएल राशन कार्ड को एसडीएम ने निरस्त कर दिया है
30 Dec, 2023 03:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर ने 916 फर्जी बीपीएल राशन कार्ड निरस्त किए हैं। बीते 20 दिन में जौरा एसडीएम 1 हजार 286 बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कर, इन फर्जी गरीबों के नाम गरीबी रेखा की सूची से साफ करवा चुके हैं। दरअसल, जौरा में तीन से पांच हजार रुपये की घूस लेकर अपात्रों के बीपीएल राशन कार्ड बनाने का खेल पूर्व तहसीलदार नरेश शर्मा के कार्यकाल में जमकर चला, जिसकी परतें अब खुलती जा रही हैं। यह मामला बड़े स्तर पर जा पहुंचा है, जिसमें वर्तमान में भिंड जिले में पदस्थ तहसीलदार नरेश शर्मा पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर ने जिन 916 फर्जी बीपीएल राशन कार्ड को निरस्त किया है, उनमें जौरा तहसील के 36 गांव के लोगों के नाम हैं। यह सभी राशनकार्ड तत्कालीन तहसीलदार नरेश शर्मा के कार्यकाल 1 सितंबर 2022 से 27 मार्च 2023 के बीच बने हैं, जिसमें अधिकांश अपात्र हैं। इन फर्जी बीपीएल राशनकार्ड और हजारों रुपये लेकर बीपीएल राशनकार्ड बनाए जाने की शिकायत पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्रा ने संभाग आयुक्त तक से की थी। इसी शिकायत के बाद 17 मई को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जांच के आदेश दिए। जांच करने वाले एसडीएम प्रदीप तोमर ने 5 दिसंबर को 370 फर्जी बीपीएल राशनकार्ड निरस्त किए थे, इसके बाद अब 916 फर्जी गरीबों पर कार्रवाई की है। अब प्रशासन जांच कर रहा है, कि इन फर्जी बीपीएल कार्ड से अपात्र लोगों ने राशन के साथ-साथ किन-किन योजनाओं का लाभ गलत तरीके से लिया है।
जांच में इन गड़बड़ियों का हुआ जिक्र
तत्कालीन तहसीलदार नरेश शर्मा के कार्यकाल में बने उक्त राशन कार्डों का तहसील व एसडीएम कार्यालय में कोई रिकार्ड ही नहीं है। तहसीलदार नरेश शर्मा ने पटवारियों से आवेदन लेकर इन्हें आवक-जावक शाखा से जनपद पंचायत सीईओ को भेज दिया। बीपीएल कार्ड के लिए किए गए आवेदनों की प्राथमिक आर्डरशीट में न तो तारीख तक दर्ज नहीं है। जो राशनकार्ड निरस्त किए गए हैं, उनके आवेदन फार्म तक में जानकारी पूरी नहीं है। अधिकांश में नाम पूरे नहीं लिखे और आवेदन के हस्ताक्षर तक नहीं थे। कई आवेदन ऐसे पाए गए, जिनमें ऐसे पटवारियों के नाम व हस्ताक्षर पाए गए हैं, जो उन हल्कों में कभी पदस्थ ही नहीं रहे। यानी पटवारियों के भी फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
नगर निगम की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए महापौर डा. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को सरकारी वाहन लौटा दिया
28 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । नगर निगम की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए महापौर डा. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को सरकारी वाहन लौटा दिया। गुरुवार की शाम को नगर निगम परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद लौटते समय उन्होंने जल विहार स्थित परिषद भवन के बाहर ही सरकारी गाड़ी की चाबी कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे को सौंप दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। पानी के टैंकर और जेसीबी से जैसे वाहनों के लिए डीजल नहीं है। ऐसे में वे खर्चों में कटौती के लिए सरकारी वाहन के बजाय अपने निजी वाहन का उपयोग करेंगी। आचार संहिता लगने के बाद से नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब है। यही कारण है कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने निगम के सभी विभागों को खर्चों में कटौती करने के निर्देश दिए थे। निगम मुख्यालय में लगी फोटो कापी मशीन तक को बंद करा दिया गया है और कचरा संग्रहण व सफाई व्यवस्था में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य गाड़ियों को डीजल की आपूर्ति रोक दी गई है।
किराए पर लिए गए वाहनों को भी कार्यशाला से हटा दिया गया है। इसके अलावा निगम निधि से होने वाले छोटे-छोटे कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। निगम के पास बजट की कमी के कारण ठेकेदारों को भुगतान नहीं किए जा रहे हैं।स्थिति यह है कि निगम कर्मचारियों के खातों में जो वेतन महीने की पहली या दूसरी तारीख को पहुंच जाता था, वह इस माह 18 दिसंबर को मिला है। खाली खजाने को भरने के लिए निगम का पूरा ध्यान जलकर और संपत्तिकर की वसूली पर है, लेकिन ई-नगर पालिका पोर्टल पर साइबर हमला होने के कारण वसूली भी बंद पड़ी है। ऐसे में महापौर ने खर्चों की कटौती में सहयोग करने की बात कहते हुए अपना वाहन लौटा दिया। हालांकि निगम अधिकारियों ने चाबी लेने से मना किया, लेकिन महापौर ने चाबी लौटाकर सरकारी वाहन को कार्यशाला में पहुंचवाया और निजी वाहन से लौट गईं।
प्रदेश की समृद्धि के लिए उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बाबा महाकाल एवं पशुपति नाथ जी की पूजा अर्चना की
28 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा उज्जैन से बाबा महाकाल जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद मंदसौर के लिए रवाना हुए।देवड़ा का जावरा में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया।
देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
देवड़ा का रास्ते में गाँव-गाँव उत्साहपूर्वक स्वागत हुआ। उपमुख्यमंत्री देवड़ा गृह जिलें मंदसौर में प्रवेश कर सबसे पहले भगवान पशुपति नाथ जी के मंदिर पहुँचे और प्रदेश की समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। उपमुख्यमंत्री बनने पर पहली बार आज देवड़ा गृह नगर मंदसौर पहुँचे। विभिन्न मार्गों पर स्वागत द्वार बनाये गये थे। नागरिकों में भारी उत्साह था। जगह-जगह स्वागत पोस्टर लगाये गये। मंदसौर शहर के नागरिकों में ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर है। देवड़ा के स्वागत में उन्होंने रास्ते में फूलों की वर्षा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे
28 Dec, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना से आरोन जाते हुए बजरंगगढ़ के समीप हुई बस दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों से जिला चिकित्सालय में मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने कि शक्ति देने की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात कर बस हादसे में झुलसे यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा समुचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय गुना के वार्ड में इलाज करा रहे घायलों के प्रत्येक बेड पर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने और इलाज के संबंध में आश्वासन प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव, सांसद डॉ. रोडमल नागर, विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना की बस दुर्घटना मामले में लापरवाही के लिए गुना के जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया और नगर पालिका गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी.डी. कतरोलिया को गुना हादसे के बाद फायर बिग्रेड सेवाएं उपलब्ध न कराए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश भी दिए।
तीन दिन में जांच प्रतिवेदन देगी समिति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर गुना तरूण राठी द्वारा बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। गुना के अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्त अरूण कुमार सिंह तथा सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा प्राण सिंह राय जांच समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तीन दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
दु:ख की इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुना की घटना दु:खद और हृदयविदारक है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी जवाबदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो पाए। हम दु:ख की इस घड़ी में सभी मृतकों के परिजनों के साथ हैं। घायलों के लिए हमारी संवेदना है।
50 जनजातीय विद्यार्थियों ने किया मैपकास्ट और साइंस सेंटर का भ्रमण
28 Dec, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सी.एम. राइज विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बैतूल से आए 50 जनजातीय विद्यार्थियों ने गुरुवार को मैपकास्ट और क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कराया गया जिससे वे अपनी कला व संस्कृति से परिचित हुए।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) और आई.आई.टी. गांधी नगर द्वारा नेहरू नगर में स्थापित एस.टी.ई.एम. वर्कशॉप सेंटर में विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान और अभ्यास की जानकारी दी गईं। दो घंटे के शो में न्यूटन के नियम, बर्नोली के प्रमेय और बिजली उत्पादन आदि से संबंधित प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। उन्होंने एस.टी.ई.एम. पर आधारित गैलरी का भी अवलोकन किया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा जगाना रहा। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र भ्रमण के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न क्रियात्मक शोधों के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। उन्हें तारामंडल, 3डी वीडियो और अन्य विज्ञान संबंधी जानकारी भी दी गईं। भ्रमण से जनजातीय विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की पुण्यतिथि पर नमन किया
28 Dec, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल जी पटवा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया तथा प्रदेश के विकास में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के 74 बंगला स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी धर्मपत्नी फूलकुंवर जी पटवा से भेंट की।