मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन तीन अक्टूबर से शुरू होगा
29 Sep, 2023 11:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीएम शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
भोपाल । भोपाल में सेफ्टी रन के बाद मेट्रो का ट्रायल रन तीन अक्टूबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रायल रन शुरू करने के कार्यक्रम के लिए समय दे दिया है। मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करेंगे। यह ट्रायल रन पाचं से छह महीने तक चलेंगा। भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल होगा। ट्रायल रन में सिंग्नल, टाइमिंग के साथ ही मेट्रो को चला कर देखा जाएगा। यह ट्रायल अप्रैल-मई तक चलेगा। इसके बाद सेंट्रल रेलवे कमिश्नर को टेस्टिंग को अनुमति देने के लिए लिखा जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो अप्रैल-मई तक भोपाल और इंदौर में जनता को मेट्रो को सौगात मिल सकती है।
तीन-तीन कोच की मेट्रो दौड़ेंगी
भोपाल में मेट्रो का 30.95 किमी ट्रेक प्रस्तावित हैं। इसमें से प्रथम चरण में भोपाल में 7 किमी का प्रायोरिटी कॉरीडोर बनाया जा रहा हैं। इसमें सुभाष नगर और रानीकमलापति के बीच करीब चार किमी के ट्रेक पर ट्रायल होगा। भोपाल मेट्रो को आल्सटॉप ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी करीब 25 मेट्रो ट्रेन सेट आएंगे। भोपाल और इंदौर दोनों ही शहर में शुरुआत में तीन-तीन डब्बों की मेट्रो दौड़ेंगी।
भोपाल में बन रहे आठ स्टेशन
भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर और कमलापति रेलवे स्टेशन का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। रानी कमलापति से एम्स के बीच मेट्रो के ट्रायल शुरू होने में अप्रैल तक का समय लग जाएगा। यहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनना है। जिसकी अनुमति मिलने के बाद अब काम शुरू हुआ है।
युवाओं की प्रेरणा बनेगा महाराणा प्रताप लोक, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रखी आधारशिला
29 Sep, 2023 10:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर को बदलना है, ताकि वहां रोजगार के अवसर खुलें, युवाओं को अपनी धरोहरों के बारे में जानने को मिले, हमारी धरोहरें हमारी संस्कृति की पहचान बनें, संस्कृति को संजोने और शहर का सौंदर्यीकरण हो, इन सबके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगे आए हैं। 28 सिंतबर को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर भोपाल में सीएम शिवराज ने महाराणा प्रताप लोक की घोषणा कर इसकी आधारशिला रखी। भोपाल के टीटी नगर इलाके में करीब चार एकड़ में ये लोक बनकर तैयार होगा।
इस मौके पर शिवराज ने कहा, “हमें इतिहास विकृत तरीके से पढ़ाया गया है, अकबर महान हो गए। महाराणा प्रताप की जीवनी भी हमें ठीक ढंग से नहीं पढ़ाई गई। हम इतिहास बदल देंगे, जो सही है, वो आने वाली पीढ़ियों के सामने लाएंगे। अपने हृदय की संपूर्ण श्रद्धा के साथ हमने ‘महाराणा प्रताप लोक’ बनाने का फैसला किया है।” इस लोक में महाराणा प्रताप की एक विशाल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। गौरतलब है कि इस लोक में महाराणा प्रताप के जीवन की शौर्य गाथाओं से जुड़ी कृतियों को रखा जाएगा। इसका मकसद बहुत साफ है जो देश की संस्कृति को बचाने, रोजगार के अवसर और युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बलिदान से जोड़ेगा।
भाजपा सरकार का शौर्य को नमन
स्मारकों के जरिए शहीदों की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़-चढ़कर क्रियान्वयन कर रहे हैं। प्रदेश में जननायकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। गोंड रानी कमलापति के नाम पर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया। पातालपानी में इंडियन रॉबिनहुड टंट्या भील (मामा) की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। गोण्डवाने की रणचण्डी रानी दुर्गावती की शहादत को नमन करने के लिए नर्रईनाला स्थित समाधि स्थल को भव्य रूप दिया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद के जन्म स्थल भाबरा (अलीराजपुर) से लाई गई मिट्टी से आजाद की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर उसे भोपाल के शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा।
रेलवे की बड़ी सौगात
29 Sep, 2023 10:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अब जनरल कोच में भी मिलेगा स्वादिष्ट भोजन
कीमत सिर्फ 20 और 50 रुपए
भोपाल । भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल ने स्लीपर समेत अन्य कई कैटेगिरीज की तर्ज पर जनरल कोच में भी कम कीमत पर गर्म और स्वादिष्ट खाना यात्रियों को मुहैय्या कराने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले का लाभ रोजाना जनरल कोच में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को होगा।
रेलवे की ओर से यात्रियों को मात्र 20 रुपए और 50 रुपए में खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि, भोपाल रेल मंडल से पहले रायपुर रेल मंडल में जनर कोच में भोजन मुहैय्या कराने की व्यवस्था के सफल होने पर अब भारतीय रेलवे ने ये सुविधा भोपाल रेल मंडल की 135 ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में यात्रियों को देने का फैसला लिया है।
20 और 50 में भोजन, 3 रुपए पानी
यही नहीं, आइआरसीटीसी यात्रियों को मात्र तीन रुपए में पानी का सीलबंद गिलास भी उपलब्ध कराएगी। सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि, आइआरसीटीसी कंटेनर में यात्रियों को खाना परोसा जाएगा।
दो तरह का खाने का मेन्यू
-पहला विकल्प: 20 रुपए की थाली में सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) रखा जाएगा।
-दूसरा विकल्प: 50 रुपए की थाली में चावल या राजमा, छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे, छोले-भटूरे या पाव भाजी या मसाला डोसा। इस थाली का कुल वजन 350 ग्राम होगा।
हृदय रोगों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाना आवश्यक: मुख्यमंत्री चौहान
29 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, कटनी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, शहडोल के जन-प्रतिनिधि अनिल द्विवेदी, छिंदवाड़ा की शिवानी पटले, प्रेमलता पटले और रंजना तिवारी ने भी पौधे लगाए। बबीता मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पति चंद्रमौलि मिश्रा के साथ पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल द्वारा विश्व हृदय दिवस पर हृदय स्वास्थ्य जन-जागरूकता के लिए हार्ट अवेयरनेस व्हीकल को 19 जिलों के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वस्थ हृदय के लिए आवश्यक सावधानियां और हृदय रोग से बचाव संबंधी उपाय के बारे में जागरूकता बहुत आवश्यक है। लोग सावधानी बरतें, समय-समय पर जरूरी जांच करवाते रहें और प्रारंभिक लक्षण आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें तो गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। हृदय जागरूकता वाहन 19 जिलों में 30 दिन में 2500 किलोमीटर की यात्रा करते हुए जनता में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर सेज ग्रुप के सीएमडी संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक रिंकी अग्रवाल, सलाहकार हितेश वाजपेई तथा अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ व चिकित्सक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ संजीव अग्रवाल तथा उनकी टीम ने पौधे-रोपण किया।
ग्वालियर की संस्था " फिर एक प्रयास" ने भी लगाए पौधे
मुख्यमंत्री चौहान के साथ ग्वालियर की संस्था "फिर एक प्रयास" के पं. अंकित शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान को पं. अंकित शर्मा ने अपनी पुस्तक "मेरी नजर में सुंदरकांड" भेंट की। टी.पी. सिंह तथा संतोष सिंह व रीना सिंह साथ थीं।
हरदा होगा शत-प्रतिशत सिंचित जिला
29 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश का हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित जिला बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा के किसान सम्मेलन में 4 हजार 469 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 122 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, 3 हजार 517 करोड़ की मोरंड एवं गंजाल बांध परियोजना तथा 720 करोड़ की शहीद ईलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शिलान्यास किया। मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना से हरदा, नर्मदानुरम और खंडवा के 201 गांवों के 73 हजार 920 कृषक लाभांवित होंगे और 64 हजार 111 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। शहीद ईलापसिंह परियोजना से हरदा जिले के 118 ग्राम लाभांवित होंगे तथा 26 हजार 898 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस प्रकार 319 गांवों की 91,100 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने 266 करोड़ लागत की 42 सड़क मार्गों एवं पुलियों, 44 करोड़ की 22 ग्रामीण सड़कों और पुलियों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने हरदा में 11 करोड़ 65 लाख की लागत से पूर्ण हुए 28 विकास कार्यों, 9 करोड़ 29 करोड़ की लागत से पूरा हुई, 12 नल-जल प्रदाय योजनाओं और 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 16 कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने टिमरनी विधानसभा के 25 नवीन कार्यों का शिलान्यास किया, जिनमें 26 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले 4 मार्ग, 7 नवीन आंगनवाड़ी भवन और 13 अन्य कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने 33 लाख की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 20 लाख की लागत से निर्मित नल-जल प्रदाय योजना, ग्राम सुल्तानपुर में आंगनवाड़ी भवन और सड़क मार्गों का लोकार्पण भी किया।
हंडिया को नगर परिषद बनाकर उसका नाम नाभिपट्टनम किया जायेगा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पंचायत का प्रस्ताव पारित होने पर हंडिया का नाम नाभिपट्टनम रखकर पर उसे नगर परिषद बनाया जायेगा। हरदा में जुड़े नये 5 वार्डों में लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान हरदा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, वन मंत्री कुँवर विजय शाह, सांसद दुर्गादास उइके, स्थानीय विधायक, नगरीय निकायों एवं पंचायतों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने "अपना कमल'' नामक पुस्तिका का विमोचन किया तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किये।
जन-कल्याण के कार्यों के लिये पैसे की कमी नहीं आने दी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज हरदा की धरती पर नया इतिहास बना है। आज एक संकल्प और सपना साकार हुआ है। हरदा शत-प्रतिशत सिंचित जिला होने जा रहा है। हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास और जन-कल्याण के कार्यों के लिये कभी पैसे की कमी नहीं आने दी। सड़कें, पुल, पुलिया, स्कूल, अस्पताल, सीएम राइज स्कूल, आईटीआई के माध्यम से लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान में हम निरंतर सक्रिय हैं। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, किसानों को कर्ज के भार से मुक्त करने के लिये 2 हजार 200 करोड़ का ब्याज सरकार द्वारा भरा गया। फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के लिये 20 हजार करोड़ से अधिक का बीमा दावा भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया गया। पिछले 3 साल में किसानों के खातों में 2 लाख 84 हजार करोड़ रूपये के हितलाभ अंतरित किये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष 2-2 हजार रूपये की किश्त के रूप में जारी करने की व्यवस्था की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत भी 6 हजार रूपये किसानों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।
गरीब की जिंदगी बदलने के प्रयास जारी हैं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभी योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन मध्यप्रदेश में सुनिश्चित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की माटी की पूजा और प्रदेशवासियों की सेवा मेरे जीवन का मिशन है। गरीब की जिंदगी बदलने के लिये प्रदेश में चल रहे अभियान के अंतर्गत रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार के इंतजाम के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। रहने की जमीन का टुकड़ा हर गरीब को मिले, इसके लिये अभियान चल रहा है। पीएम आवास और आवास प्लस में छूटे व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। गरीब व्यक्ति बिना आवास और रहवासी जमीन के पट्टे के नहीं रहेगा। स्वास्थ्य सुविधा के लिये प्रदेश में 3 करोड़ 61 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किये गये हैं। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिये सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं। गरीब और किसान के बच्चों को भी प्रायवेट स्कूलों से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये इन स्कूलों में प्रयोगशाला, लायब्रेरी, खेल मैदान, स्मार्ट क्लॉस, स्कूल लाने-ले जाने के लिये बस सुविधा आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने के उद्देश्य से साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी देने की व्यवस्था की गई। मेधावी विद्यार्थियों द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जायेगी।
सरकार जनता की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार जनता की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि एलपीजी गैस सिलेण्डर 450 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। बिजली के बड़े बिल सरकार द्वारा भरने की व्यवस्था की गई है। बहनों की सहूलियत के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। बहनें अपनी जरूरत और मर्जी के अनुसार पैसा खर्च कर सकें इसी उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। योजना में एक हजार प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 1250 रूपये किया गया है, इसे 3 हजार रूपये तक बढ़ाया जायेगा। लाड़ली बहना योजना से बहनों का आत्म-सम्मान और आत्म-निर्भरता बढ़ी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने हरदा जिले की सभी अपेक्षाएँ पूरी कीं
किसान-कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने हरदा जिले की सभी अपेक्षाएँ पूरी की हैं। जिले में जो भी सड़कें और पुल-पुलिया बनने थे, उन सबका आज भूमि-पूजन कर हरदा की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में पंकज शर्मा, देवेन्द्र उन्हाले, अंकित जाट, आशुतोष और संदीप गुर्जर को हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री चौहान को हंडिया के रिद्धनाथ मंदिर की प्रतिकृति, स्मृति-चिन्ह स्वरूप भेंट की गई।
आमला एयरफोर्स के दो जवान ताप्ती नदी में नहाते समय लापता, एसडीईआरएफ और एयरफोर्स की टीम कर रही तलाश
29 Sep, 2023 09:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुलताई । शुक्रवार को आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा पारसडोह में ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने पहुंचे एयरफोर्स आमला के दो जवान पानी में नहाते समय लापता हो गए । एसडीईआरएफ, पुलिस और एयरफोर्स की टीम तलाश में जुटी हुई है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आमला एयरफोर्स के दो जवान पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार को पहुंचे थे। नदी में नहाते समय लापता हो गए। एयरफोर्स के दो जवान आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा पारसडोह ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने सड़क के रास्ते पहुंचे थे। दोनों ही ताप्ती नदी के गहरे पानी में नहाने उतरे लेकिन पानी में लापता हो गए।
आठनेर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर आठनेर थाना टीआई राजन उईके ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। बैतूल से एसडीईआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट आमला के वरिष्ठ अफसर भी यहां पहुंच गए हैं। एयरफोर्स, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों लापता जवानों की तलाश शुरू की है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया है कि शुक्रवार को सुबह 9 से 10 बजे ताप्ती नदी में दो जवान गहरे पानी में उतरे थे और उसके बाद से लापता है। एयरफोर्स ,एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
लोगों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य - मुख्यमंत्री चौहान
29 Sep, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना जमीन का नहीं रहेगा। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। हमारी सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की है। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर 01 साल में 12 हजार रुपये दे रही है। किसानों की सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर अनुदान पर रखने की योजना प्रारंभ की जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान आज खरगोन में किसान एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने खरगोन जिले के 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। उन्होने कहा कि जनता की सेवा के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। सरकार आम जनता की जिंदगी बदलने के लिए प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बनाकर सरकार ने महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। शादी नहीं होने कारण जो बहनें इस योजना में छूट गई है उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाएगा। इस योजना से माह की 10 तारीख को लाड़ली बहना दिवस बना दिया है और बहनें हर माह इस तारीख का इंतजार करती है। अभी इस योजना में 1250 रुपये की राशि दी जा रही है। इसे बढ़ाकर 03 हजार रुपये तक किया जाएगा। हमारा लक्ष्य बहनों की आमदनी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का है। लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रारंभ की गई है और उसमें बहनों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। अगले 03 साल में इस योजना में सभी बहनों के मकान बना दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना की हितग्राही महिलाओं और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का इंतजाम कर दिया है। अगले माह से बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
गरीबों और मजदूरों के बच्चे भी पढ़ाई में आगे बढ़े इसके लिए लेपटॉप योजना और स्कूटी योजना का लाभ दिया जा रहा है। गरीबों के बच्चों की मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार भरेगी। हमारी सरकार हर परिवार को एक रोजगार देने की व्यवस्था कर रही है। हम एक नया खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
खरगोन जिले में पिछले दिनों आयी बाढ़ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे किया जाएगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिन लोगों के मकान टूट गए हैं या डूब में आ गए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है तो वे भी इस बात का ध्यान रखे कि बाढ़ से प्रभावित किसानों और आम लोगों के सर्वे में किसी तरह की लापरवाही न हो।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज खरगोन जिले को 3673 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसमें 1386 करोड़ रुपये की झिरन्या उद्ववहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन और 515 करोड़ रुपये की बिस्टान उद्ववहन सिंचाई योजना का लोकार्पण भी शामिल है। इन योजनाओं से किसानों के खेतों में सिंचाई की सुविधा सुलभ होगी। आज खरगोन को मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिली है। हमारी परम्परा रही है कि प्राचीन देवलोको का सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाए इसी कड़ी में उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया है और ओंकारेश्वर में आदिगुरू शंकाराचार्य की प्रतिमा लगाई गई है। अब खरगोन में नवग्रह लोक और महेश्वर में माँ अहिल्या लोक का काम भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खरगोन की सड़कों का काम पूरा किया जाएगा और हॉकी खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम को सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल एवं ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज 29 सितंबर को खरगोन के सुखपुरी में बनाए गए हैलीपेड पर आगमन हुआ। हैलीपैड पर कमिश्नर मालसिंह एवं कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, खरगोन-बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, खण्डवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, राज्यसभा सदस्य सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, पूर्व विधायक बालकृष्ण पाटीदार, बाबूलाल महाजन, आत्माराम पटेल, जमना सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह राठौर, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड़़़ आयोग के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, इंदौर संभाग के कमिश्नर माल सिंह, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश सरकार की राज्य को एक और सौगात
29 Sep, 2023 09:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महान शहीदों एवं पराक्रमी योद्धाओं की शहादत को नई पीढ़ी के सामने रखा जाना बेहद जरूरी है। मध्य प्रदेश सरकार इन्हीं महान क्रांतिकारियों, जनजातीय नायकों और शहीदों की गौरव गाथा को स्मारकों के रूप में स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप के शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति औऱ बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लाने का फैसला किया है। बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल जी के योगदान को भी श्रद्धांजलि देते हुए महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल मऊ सहानिया (छतरपुर) में उनके जीवन पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।
शौर्य, पराक्रम और त्याग की कहानी कहेगा महाराणा प्रताप लोक
महाराणा प्रताप स्मारक की संरचना में कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी, जिसमें महाराणा प्रताप की 20 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ही मेवाड़ वंश के गौरव बप्पा रावल, खुमाण प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा एवं उदयसिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी भी होगी। महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की फिल्म के प्रदर्शन के लिए इंटरप्रिटेशन सेन्टर, मेवाड़ एवं महाराणा प्रताप के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाली गैलरी, स्मारक के लैण्डस्केप एरिया में खुली गैलरियों के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का प्रदर्शन किया जाएगा। चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाये गये विजय स्तंभ की प्रतिकृति को स्मारक में स्थापित किया जाएगा। स्मारक में 2000 लोगों की बैठक क्षमता का आकाशीय मंच बनाया जाएगा, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान पर आधारित लाइट एण्ड साउण्ड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। निकास मार्ग में प्रमुख युद्धों की भित्तिचित्र प्रदर्शनी और 3-D कलाकृतियों का चित्रण होगा।
भाजपा सरकार का शौर्य को नमन
स्मारकों के जरिए शहीदों की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़-चढ़कर क्रियान्वयन कर रहे हैं। प्रदेश में जननायकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। गोंड रानी कमलापति के नाम पर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया। पातालपानी में इंडियन रॉबिनहुड टंट्या भील (मामा) की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। गोण्डवाने की रणचण्डी रानी दुर्गावती की शहादत को नमन करने के लिए नर्रईनाला स्थित समाधि स्थल को भव्य रूप दिया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद के जन्म स्थल भाबरा (अलीराजपुर) से लाई गई मिट्टी से आजाद की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर उसे भोपाल के शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा।
एयर शो के चलते बदली रहेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था
29 Sep, 2023 09:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के बड़े तालाब पर शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार के लिए नया प्लान तैयार किया है। दरअसल, बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का वायु प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पास धारक दर्शक ही बोट क्लब पर आ सकेंगें। इस दौरान सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
नीले/हरे रंग के पासधारक जिसके पास वाहन चालक है वे विंड एण्ड वेव रेस्टोरेंट एम.पी.टी. के समाने उतर कर इन्दिरा गांधी मानव संग्राहलय में वाहन पाक करेंगे। पीले कलर के पास धारक मीडिया सदस्य अपने वाहन रणजीत लेक व्यू होटल के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे। कार्यक्रम आयोजक द्वारा आमंत्रित स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं की बसे सभी छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारकर इन्दिरा गांधी मानव संग्रहालय में पार्क कर सकेंगेद्ध वह दर्शक जो स्मार्ट सिटी रोड़, बाणगंगा, मछलीघर की ओर से पॉलिटेक्निक की ओर आयेंगे, वह अपना वाहन रविन्द्र भवन स्थित पार्किंग में पार्क कर सकेंगें।
व्ही.आई.पी. रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुरान आरटीओं ऑफिस, कोहेफिजा चैराहा के उपर कॉलोनी के रिक्त स्थान/सडक़ पर आपना वाहन पार्क कर पैदल व्ही.आई.पी. रोड़ पर आ सकेंगें। बोट क्लब की ओर पॉलिटेक्निक कॉलेज चैराहा एवं किलोल पार्क से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आमंत्रित पासधारी ही बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे। आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिये व्ही.आई.पी. रोड़ पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गल्र्स हॉस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे। किलोल पार्क से कमला पार्क व रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से व्ही आई.पी रोड की ओर, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चैराहा (थाना कोहेफिजा)से करबला की ओर, किलोल पार्क से व्ही आई.पी.रोड की ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
आम नागरिक जो नये भोपाल से व्ही.आई.पी रोड होकर विमानतल जाने वाले वाहन लालघाटी की ओर जाना चाहते है, वह रोशनपुरा से लिली टॉकीज चैराहा, तलैया तिराहा, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड़, रॉयल मार्केट होकर लालघाटर की ओर आ जा सकेंगें या एमपी नगर गोविन्द पुरा टर्निंग, पिपलानी चैराहा, रत्नागिरी तिराहा, आयोध्या नगर चैराहा भानपुर चैराहा, करोंद चैराहा से आशाराम तिराहा होकर आ जा सकेंगें। नये शहर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन पॉलिटेक्निक चैराहा से भदभदा चैराहा, नीलबड,़ रातीबड़ होकर इन्दौर की ओर जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रात: 08:00 बजे से 14:00 बजे तक डिपो चैराहा, रंगमहल टॉकीज चैराहा, रोशनपुरा चैराहा, बाणगंगा चैराहा, मछलीघर तिराहा, के.एन प्रधान तिराहा, गांधीपार्क तिराहा, सातवी वाहिनी मुख्यालय के सामने से पॉलिटेक्निक कॉलेज चैराहा होकर व्ही.आई.पी. रोड पर जाने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैऊक्टर ट्राली आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त वाहन रोशनपुरा चैराहा से पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए, काली मंदिर, तलैया, भारत टॉकीज तिराहा, हमीदिया रोड़ होते हुए आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, रॉयल मार्केट, तरफ आने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन टैक्टर ट्राली आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य वाहन लालघाटी चैराहा से पुराना सचिवालय, रॉयल मार्केट ताजमहल दरवाजा, आदर्श अस्पताल थाना शाहजानाबाद होते हुए हमीदिया रोड़ पर आवागमन कर सकेंगें।
सभी आमंत्रित पास धारकों से कार्यक्रम के प्रारंभ होने के 2:30 घण्टे पूर्व आकार असुविधा से बचे। कृपया कार्यक्रम देखने पैदल आये, आसुविधा से बचे। कार्यक्रम के दौरान बोट क्लब के आस-पास एवं व्ही.आई.पी. रोड़ पर यातायात का दबाव रहेगा। आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार कृपया परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।
अपनी मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें – राज्यपाल मंगुभाई पटेल
29 Sep, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि देश को युवाओं से अनेक आशा और अपेक्षाएं हैं। युवा देश के कर्णधार हैं। कश्मीरी युवा मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें। राज्यपाल पटेल शुक्रवार को “वतन को जानो” कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्रालय के सहयोग से नेहरु युवा केंद्र ने जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू और कश्मीर के 6 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने नेहरु युवा केंद्र की गतिविधियों पर आधारित ब्रोशर का लोकार्पण भी किया।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि कश्मीरी युवा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लें। उनके आदर्शों का अनुसरण करें। युवाओं के सतत प्रयास और सक्रिय भागीदारी से भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए “वतन को जानो” कार्यक्रम देश को जानने और नए दोस्त बनाने का एक सुअवसर है। पटेल ने प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश से वापस जाने के बाद भी पारस्परिक संवाद कायम रखने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि संवाद के लिए परस्पर मोबाइल नंबर और पते का साझा करें। कश्मीर लौटने पर अपने परिवार और समाज के लोगों को प्रदेश की साझा संस्कृति, रीति-रिवाज और विविधता में रची-बसी एकता की ताकत के बारे में बताएं।
सुखद बदलावों को समझकर प्रेरणा लें
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रतिभागी “वतन को जानो” कार्यक्रम का उपयोग वैश्विक नज़रिए से समाज, देश और भविष्य के सकारात्मक चिंतन को सुदृढ़ बनाने में करें। उन्होंने कहा कि पारस्परिक सांस्कृतिक परंपराओं, भावनात्मक मान्यताओं, जीवन दर्शन और नैतिक मूल्यों की अद्भुत एकता को समझें। राज्यपाल पटेल ने कहा कि कश्मीरी युवा मध्यप्रदेश के खान-पान, रहन-सहन, भाषायी अनेकता अभिन्नता के अटूट बंधनों की विरासत को सहेजने और मजबूत बनाने का प्रयास करें। देश की समकालीन संस्कृति और सभ्यता के विभिन्न पहलुओं में हो रहे, सुखद बदलावों को समझें और उनसे प्रेरणा लें।
कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मणिशंकर शर्मा ने कश्मीरी युवाओं से कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और लगन आदि नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की अपील की। नेहरु युवा केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि कश्मीरी प्रतिभागियों को वायु सेना के एयर शो और भोपाल के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलो का भ्रमण भी कराया जाएगा। उप निदेशक अरविन्द शुक्ल ने आभार माना।
2 अक्टूबर को आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे पीएम मोदी
29 Sep, 2023 08:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर आगमन होगा। इस दौरान वे ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेशभर के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे।
सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे
कार्यक्रम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के हितग्राही व नागरिक भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयर फोर्स स्टेशन से मेला मैदान तक पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, साथ ही ऐहतियात बतौर शहर में और शहर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
यातायात व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम
उन्होंने निर्देश दिए कि यह आयोजन पूरी तरह गरिमामय ढंग से हो, साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए। व्यवस्थाएं ऐसी हों जिससे ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आ रहे हितग्राही व गणमान्य नागरिक सुविधाजनक तरीके से निर्धारित सेक्टर तक पहुंच सकें, साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंबल सुशांत सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर ग्वालियर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर व एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर ने दिया तैयारियों का प्रजेंटेशन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के दौरान एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल और संपूर्ण शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इंटेलीजेंस टीम द्वारा पूरी सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के जरिए सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखकर सभी इंतजाम किए गए हैं।
अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहन सुविधाजनक तरीके से पार्किंग में खड़े कराए जा सकें, इसके लिए जिलेवार अलग-अलग कलर कोडिंग की गई है। पार्किंग स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। इस पर रूट चार्ट भी रहेगा, ताकि वाहन चालक को यह ज्ञात हो सके, कि वाहन कहां से प्रवेश करके पार्किंग तक पहुंच सकेगा।
मदद के लिए सहायता केन्द्र
मदद के लिए सहायता केन्द्र खोले जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है, जिसमें ग्वालियर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए पक्के आवासों का लोकार्पण भी प्रस्तावित हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मोदी मालिकाना हक प्रदान करेंगे।
मोदी का फोकस अब महाकौशल, ग्वालियर और बुंदेलखंड पर
29 Sep, 2023 08:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव के जैसे- जैसे दिन पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मप्र में तमाम केन्द्र के बड़े नेताओं के भी दौरे बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में लगभग सभी राजनैतिक दल पीछे नही रहना चाहते हैं। फिलहाल इस मामले में भाजपा तमाम सियासी दलों से बहुत आगे है। इसकी वजह है भाजपा के लिए मप्र बेहद महत्वपूर्ण राज्य बना हुआ है। इसकी वजह से ही मप्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। हाल ही में भोपाल के दौरे पर आ चुके प्रधानमंत्री अब अगले सप्ताह एक बार फिर से दो दौरों पर मप्र आ रहे हैं। इन दोनों ही दौरों के दौरान उनका प्रदेश के तीन अंचलों में जाने का कार्यक्रम है। उनके यह दोनों दौरे प्रदेश में चुनावी आचार संहिता से पहले होने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ग्वालियर आएंगे। इसके दो दिन बाद 5 अक्टूबर को वे जबलपुर होते हुए छतरपुर भी पहुंचेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री ग्वालियर में 2 अक्टूबर को पीएम आवास योजना के डेढ़ लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इस दौरान उनके द्वारा चुनिंदा हितग्राहियों पीएम आवास की चाबी प्रदान की जाएगी। यही नहीं इस दौरान उनके द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रवेश रोड, इंटक मैदान के द्वार, चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ भी किया जा सकता है। इन कार्यक्रमों के अलावा वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह सभा और कार्यक्रम मेला ग्राउंड में प्रस्तावित है। दरअसल यह वो अंचल है, जहां पर बीते आम चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।
रानी दुर्गावती स्मारक का करेंगे भूमि-पूजन
प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, सेवा, सुशासन और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद उसी दिन वे छतरपुर पहुंचेंगे। यहां वे केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है। इस तरह से दोनों ही जगहों पर सभा का भी आयोजन किया जाएगा। यह दोनों ही अंचल इस बार भाजपा के लिए कठिन माने जा रहे हैं।
शहीदों के शौर्य, त्याग और पराक्रम को नमन
29 Sep, 2023 08:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महान शहीदों एवं पराक्रमी योद्धाओं की शहादत को नई पीढ़ी के सामने रखा जाना बेहद जरूरी है। मध्य प्रदेश सरकार इन्हीं महान क्रांतिकारियों, जनजातीय नायकों और शहीदों की गौरव गाथा को स्मारकों के रूप में स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप के शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति औऱ बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लाने का फैसला किया है। बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल जी के योगदान को भी श्रद्धांजलि देते हुए महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल मऊ सहानिया (छतरपुर) में उनके जीवन पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।
शौर्य, पराक्रम और त्याग की कहानी कहेगा महाराणा प्रताप लोक
महाराणा प्रताप स्मारक की संरचना में कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी, जिसमें महाराणा प्रताप की 20 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ही मेवाड़ वंश के गौरव बप्पा रावल, खुमाण प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा एवं उदयसिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी भी होगी। महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की फिल्म के प्रदर्शन के लिए इंटरप्रिटेशन सेन्टर, मेवाड़ एवं महाराणा प्रताप के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाली गैलरी, स्मारक के लैण्डस्केप एरिया में खुली गैलरियों के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का प्रदर्शन किया जाएगा। चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाये गये विजय स्तंभ की प्रतिकृति को स्मारक में स्थापित किया जाएगा। स्मारक में 2000 लोगों की बैठक क्षमता का आकाशीय मंच बनाया जाएगा, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान पर आधारित लाइट एण्ड साउण्ड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। निकास मार्ग में प्रमुख युद्धों की भित्तिचित्र प्रदर्शनी और 3-D कलाकृतियों का चित्रण होगा।
भाजपा सरकार का शौर्य को नमन
स्मारकों के जरिए शहीदों की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़-चढ़कर क्रियान्वयन कर रहे हैं। प्रदेश में जननायकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। गोंड रानी कमलापति के नाम पर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया। पातालपानी में इंडियन रॉबिनहुड टंट्या भील (मामा) की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। गोण्डवाने की रणचण्डी रानी दुर्गावती की शहादत को नमन करने के लिए नर्रईनाला स्थित समाधि स्थल को भव्य रूप दिया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद के जन्म स्थल भाबरा (अलीराजपुर) से लाई गई मिट्टी से आजाद की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर उसे भोपाल के शौर्य स्मारक में स्थापित किया जाएगा।
सीहोर को सेहत का तोहफा...
29 Sep, 2023 07:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
“सेहत है तो सब है” यह सोच आयुष्मान भारत योजना में दिखती है। सिंतबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आरंभ किया था। इस योजना के लागू होने के बाद से ही मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रगतिशील है। यह हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश का सीहोर जिला आयुष्मान भारत की डिजिटल सेवाएं देने वाला पहला जिला बन चुका है। इसके अंतगर्त प्रत्येक व्यक्ति की एक यूनिक आईडी यानी ’आभा’ आईडी बनाई गई है।
डिजिटली आयुष्मान भव: सीहोर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर आयुष्मान भारत की डिजिटल सेवाएं देने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। अब मरीज घर बैठे अस्पताल का पर्चा मोबाइल से बनवा सकेंगे। इससे मरीजों को लंबी कतार से निजात मिलेगी। जिले के सात लाख 50 हजार नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किया गया है। पिछले चार महीने से जिला अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में भी डिजिटल सेवांए शुरू कर दी गई हैं। सीहोर जिले में अभी तक 7 लाख 43 हजार से अधिक नागरिकों की ‘आभा’ आईडी तैयार कर ली गई है। यही नहीं जिले के 06 स्वास्थ्य केन्द्रों में स्कैनर लगाए गए हैं। अब लोगों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना होगा। बस अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर और आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपनी पर्ची जनरेट कर सकेंगे। यह लंबी लाइनों से निजात होने का तरीका है। इससे अस्पतालों में भीड़ भी घटेगी और सबको गंभीरता से व समय पर इलाज मिलेगा। अब मोबाइल पर ही बीमारी, रिपोर्ट, दवा और अपॉइंटमेंट की जानकारी मिलेगी।
आदिवासी कल्याण चार्टर से 2 करोड़ आबादी को साधेगी कांग्रेस
29 Sep, 2023 07:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र विधानसभा चुनाव के सियासी समीकरण आदिवासी वोट बैंक पर टिके हुए हैं। प्रदेश में विधानसभा की 230 सीट में से 47 आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं इन सीटों सहित 84 सीटों पर आदिवासी वोटरों का खासा दखल है। प्रदेश में आदिवासियों की कुल जनसंख्या 2 करोड़ से भी अधिक है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल इस वर्ग को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ओर भाजपा सरकार ने इस वर्ग को साधने के लिए पेसा एक्ट लागू किया है, वहीं योजनाओं की बौछार कर दी है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने आदिवासियों को साधने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत कांग्रेस आदिवासी कल्याण चार्टर ला रही है। इसे पेसा एक्ट की काट माना जा रहा है।
मप्र की सियासत में आदिवासियों का बड़ा महत्व है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 47 में से 30 आदिवासी सीटों पर जीत मिली थी। इसलिए इस मप्र सरकार ने 15 नवंबर, 2022 को पेसा एक्ट लागू किया था, जिसमें आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार देने समेत उनके कल्याण के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। भाजपा पिछले साल से आदिवासियों के बीच पेसा एक्ट का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। उसे उम्मीद है कि पेसा एक्ट चुनाव में आदिवासियों को साधने में बड़ी भूमिका निभाएगा। कांग्रेस का भी पूरा दारोमदार आदिवासी मतदाताओं पर है। यही वजह है कि पेसा एक्ट की काट के लिए कांग्रेस आदिवासी कल्याण चार्टर (शिड्यूल ट्राइब्स वेलेफेयर चार्टर) लेकर आ रही है। चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
प्रदेश के चुनावी समीकरणों को देखें तो आदिवासी वर्ग जिस पार्टी का साथ देता है उसकी सरकार बनती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के वोटों के कारण ही कांग्रेस सत्ता हासिल कर पायी थी। कांग्रेस को 47 में से 30 सीटें मिली थीं। प्रदेश में आदिवासियों की बड़ी आबादी होने से 230 विधानसभा में से 84 सीटों पर उनका सीधा प्रभाव है। प्रदेश में 2013 के विधानसभा चुनाव में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से भाजपा ने 31 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 15 सीट आयी थीं। इस लिए आदिवासियों का साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। मप्र में अनुसूचित जनजाति की आबादी करीब 21.04 प्रतिशत है।
कांग्रेस का मानना है कि भाजपा सरकार ने जो पेसा एक्ट लागू किया है, वह आदिवासियों के लिए अधिक लाभप्रद नहीं है। कांग्रेस का भी पूरा दारोमदार आदिवासी मतदाताओं पर है। यही वजह है कि पेसा एक्ट की काट के लिए कांग्रेस आदिवासी कल्याण चार्टर लेकर आ रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मप्र सरकार की ओर से लागू किए गए पेसा एक्ट में कई खामियां हैं। सरकार ने इसे सिर्फ कागजों में लागू दिया है। जमीन पर इसका क्रियान्वयन जीरो है। सरकार सिर्फ चुनावी फायदे के लिए पेसा एक्ट लेकर आई है। यही वजह है कि आदिवासी आज भी मूल अधिकारों से वंचित हैं। कांग्रेस के आदिवासी कल्याण चार्टर में वर्तमान में लागू पेसा एक्ट की खामियां दूर करने के साथ ही आदिवासियों को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। गौरतलब है की स्व. दिलिप भूरिया की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आदिवासियों को उनके मूल अधिकार देने के लिए पेसा एक्ट के प्रावधान तैयार किए थे। आदिवासी कल्याण चार्टर में भूरिया कमेटी की अनुशंसा अनुसार पेसा एक्ट के प्रावधान लागू करने का जिक्र किया जाएगा। आदिवासियों को जमीन का हक देने वनाधिकार पट्टे संबंधी लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने का प्रावधान चार्टर में होगा। आदिवासियों के पट्टों की जमीन की बिक्री पर रोक लगाने सख्त नियम बनेंगे और आईएएस अफसरों द्वारा आदिवासियों के पट्टों की जमीन बेचने के मामलों की सख्ती से जांच की जाएगी। आदिवासियों के रिक्त पड़े बैकलॉग के पद निर्धारित समय सीमा में भरे जाएंगे। पंचायतों में आदिवासी जनप्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाया जाएगा।आदिवासियों की संस्कृति, उनकी परंपराओं के संरक्षण के लिए चार्टर में प्रावधान किए गए हैं। आदिवासियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं की प्रभावी और त्वरित जांच के लिए विशेष प्रावधान होंगे। हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित होगा।