मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
गाँवों का विकास ही असल भारत का विकास है- मुख्यमंत्री चौहान
1 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का विकास है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और समृद्ध बनाना हमारा उद्देश्य है। मुख्यमंत्री चौहान जेल रोड पर विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर मुख्यमंत्री चौहान ने विकास भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव की तस्वीर बदलने के लिए नई उमंग, उत्साह और विकास की नई आकांक्षाओं के साथ नए भवन में कार्य करें। प्रदेश के गाँवों को शैक्षणिक, व्यवसायिक और आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने की नीतियाँ बनाएँ। प्रदेश के गाँवों को ऐसे विकसित करें कि गाँव से शहर का पलायन रुके और शहर के लोग भी गाँव में बसे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना कि उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और नए भवन की सौगात देकर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत का सम्मान किया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।
विकास भवन सह ई-गवर्नेस सेंटर
विकास भवन सह ई-गवर्नेस सेंटर 78 करोड़ 42 लाख रुपए से निर्मित किया गया है। इसका निर्माण 2 लाख 51 हजार 500 वर्गफुट क्षेत्रफल में किया गया है। 6 मंजिला भवन के बेसमेंट में पार्किंग के लिए 2 तल रखे गए है। इसमें 1000 से भी अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था रखी गई है। भवन की प्रमुख विशेषताओं में केन्द्रीकृत वातानुकूलित प्रबंधन, फायर सेफ्टी, विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 600 लोगों की बैठक क्षमता वाला विशाल ऑडिटोरियम, आर्टिफिशियल लॉन और पावर बैकअप शामिल है।
विकास भवन में विकास आयुक्त कार्यालय, पंचायत राज संचालनालय, म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, म.प्र. स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद, राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन और म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय संचालित होंगे।
बच्चों को सफ़ाई-संस्कृति से संस्कारित करें: राज्यपाल पटेल
1 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 1 अक्टूबर को “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियों में शामिल होकर श्रमदान किया। राज्यपाल पटेल ने न्यू मार्केट परिसर में झाड़ू लगाकर कचरा साफ़ किया। उन्होंने ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में उपस्थित जनों और सफ़ाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने इन्दौर का उदाहरण देते हुए भोपालवासियों को देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने के लिए प्रेरित किया। न्यू मार्केट व्यापारी संघ और जन प्रतिनिधियों ने राज्यपाल पटेल को पौधा और शॉल भेंट कर अभिनंदन किया।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि सफ़ाई संस्कृति से बच्चों को संस्कारित करें। अपने घर, परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने की महत्ता बताएं। स्वच्छता को आदत बनाएं। बच्चों को सफाई रखने की प्रेरणा, स्वयं के आचरण और व्यवहार से दें। स्वच्छता अभियान एक दिन का अभियान नहीं है, इसे हमें साल के 365 दिन संचालित करना चाहिए।
भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि 16 से 30 सितम्बर तक देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया गया, जिसके तहत स्वच्छता पर आधारित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत एक अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम के तहत “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” अभियान आयोजित हुआ।
खेड़ापति हनुमान मंदिर में किया पूजन
राज्यपाल पटेल न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँचे। उन्होंने यहाँ विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मंदिर पहुँचने पर राज्यपाल पटेल का अभिनंदन किया।
चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान का कीर्तिमान बनाएं
1 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आहवान किया है कि आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान का कीर्तिमान बनाएं। राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का आदर्श प्रस्तुत करें। पटेल ने युवाओं से कहा है कि लोकतंत्र के उत्सव को जिद, जोश और जुनून के साथ मनाने के वरिष्ठ नागरिकों के भाव और भावनाओं से प्रेरणा लेकर आगामी निर्वाचन में मतदान के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सबसे पहले करें मतदान उसके बाद कोई दूसरा काम।
राज्यपाल पटेल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं पांचो बाई पाल और चन्द्र भूषण श्रीवास्तव का उनके पास जाकर सम्मान किया। आर.सी.व्ही.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के सभागार में हुए कार्यक्रम में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, ओ.पी. रावत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन और राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी और भोपाल जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता उपस्थित थे।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मज़बूती और जीवंतता का आधार निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता की सक्रिय सहभागिता है। लोकतांत्रिक संस्थाओं की मज़बूती के लिए जितना जरूरी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव है, उतना ही महत्वपूर्ण मतदान में मतदाताओं की अधिकतम सक्रिय भागीदारी भी है। उन्होंने समाज के वंचित समुदाय के मतदाताओं में मतदान को पवित्र कार्य मानने के प्रसंग का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गुजरात के नगरीय चुनावों के दौरान मतदान से पूर्व रात्रि में एक परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। परिवार ने मतदान को जरूरी जिम्मेदारी मानते हुए पार्थिव देह का अंतिम संस्कार प्रातः साढ़े सात बजे से पहले संपन्न कर दिया जिससे समुदाय के सभी व्यक्ति मतदान कर सकें। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहे अमीर-गरीब हो, शिक्षित-अशिक्षित हो, इसी समर्पण के साथ मतदान करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को यह समझना जरूरी है कि लोकतंत्र में सबसे पवित्र और मूल्यवान कार्य मतदान है।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं के कर्तव्य पालन का ही प्रतिफल है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गौरव के साथ सबल, समर्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर हम आज तेज गति से आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के निर्माण और उसके विकास में वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं के प्रति आभार और सम्मान प्रदर्शन की सराहनीय पहल है। उन्होंने सम्मानित सभी 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण और निष्ठा की सराहना करते हुए, स्वस्थ, सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को साधुवाद देते हुए सराहना की।
पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, ओ.पी. रावत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता देश का भाग्य विधाता है, जिसके द्वारा चुनी गई सरकार देश का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में ही संभव है कि भोपाल का सामान्य व्यक्ति, देश का राष्ट्रपति बन सकता है। इस व्यवस्था का संरक्षण और संरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने फेक न्यूज़ के बढ़ते संकट को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए वरिष्ठ मतदाताओं से युवाओं का मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया। रावत ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के ऐप सी-विजिल की जानकारी देते हुए बताया कि ऐप पर निर्वाचन कार्य में गड़बड़ी और गलती के फोटो अथवा विडियो डालकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आयोग द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि प्रथम क्षेत्राधिकारी द्वारा सौ मिनटों के भीतर शिकायत की जाँच की जाएगी। अग्रिम कार्रवाई की सूचना भी शिकायतकर्ता को मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐप की व्यवस्था से पूर्व जहाँ प्राप्त शिकायतों में से 99.99 प्रतिशत गलत निकलती थीं, वहीँ ऐप पर प्राप्त करीब 90 प्रतिशत शिकायतें सही पायी गई हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, अनुपम राजन ने अपने स्वागत उद्बोधन में निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के लिए उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं की जानकारी दीं। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की शारीरिक क्षमताओं और आवागमन के दृष्टिगत जिला स्तर पर उनके घर पर सम्मान की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में भोपाल जिले के मतदाताओं को प्रतिनिधि स्वरूप कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
राज्यपाल पटेल का कार्यक्रम के प्रारम्भ में पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित ‘मैं भारत हूँ’ गीत और वरिष्ठजन मतदाताओं पर केन्द्रित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
राज्यपाल पटेल ने किया स्वच्छता बाईसिकल रैली का शुभारंभ
1 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वच्छता संदेश के साथ स्वच्छता बाईसिकल रैली को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईसिकल रैली का आयोजन स्वच्छता पखवाड़े में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और भोपाल बाईसिकल राईडर्स ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
बाइसिकल रैली राजभवन से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के साथ स्वच्छता का संदेश देकर, जन जागरूकता का प्रसार किया। रैली का समापन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हुआ।
टेम्पो से शुरू हुआ विकास पकड़ रहा है मेट्रो की रफ्तार
1 Oct, 2023 08:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में पिछले 20 वर्षों के अंतराल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कार्यकाल के अंतर्गत जिस तरह से जनहितकारी योजनाओं का विकास अनवरत रूप से दिखाई दिया है उसी क्रम में अब परिवहन क्रांति की शुरुआत मध्यप्रदेश के इंदौर महानगर से प्रारंभ हो चुकी है, और आने वाले समय में शीघ्र ही राजधानी भोपाल से भी यह परिवहन क्रांति प्रारंभ हो जाएगी । इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो ट्रायल रन के दौरान कहा कि इंदौर ने आज टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है । कार्यक्रम के इस अवसर पर हजारों की संख्या में इंदौर वासियों ने मेट्रो ट्रेन को देखा और कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रमों का आनंद लिया । निश्चित रूप से इंदौर जैसे मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर के लिए आने वाले चार-पांच महीने के अंतराल में शुरुआत होने जा रही मेट्रो ट्रेन किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी ।
मध्य प्रदेश के विकास में अब परिवहन विकास का प्रारंभ ।
इंदौर महानगर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील चर्चा की उसके अनुसार मध्य प्रदेश में विकास अपनी ऊंचाइयां छूते हुए पिछड़े हुए प्रदेश से अब विकासशील प्रदेश की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है उसी क्रम में मेट्रो ट्रेन का प्रारंभ परिवहन विकास के रूप में इंदौर को एक नवीन दिशा प्रदान करेगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि आने वाले वर्ष 2028 तक अर्थात कुंभ जब तक उज्जैन में पुनः आएगा तब तक इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो प्रारंभ हो चुकी होगी एवं इंदौर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने एवं कुंभ दर्शन का लाभ लेने के लिए यात्री वर्ष 2028 तक मेट्रो ट्रेन से जा सकेंगे । इंदौर शहर वासियों का मानना है कि यह परिवहन के रूप में एक बड़ी क्रांति है । इंदौर एमपी की आर्थिक राजधानी है। इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है। मेट्रो ट्रायल रन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर ने आज टेम्पो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। शहर में मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की शुरुआत नई परिवहन क्रांति है। चौहान ने कहा कि शहर में मेट्रो रेल की यात्रा दो पहिया वाहन की यात्रा से भी सस्ती साबित होगी। लोक परिवहन के इस आधुनिक साधन से अमीर और गरीब लोगों के बीच की खाई मिटेगी।
मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के रूप में विकसित होगा इंदौर ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहर में अगले पांच-महीने में मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और धार्मिक नगरी उज्जैन तक मेट्रो रेल का विस्तार किया जाएगा। चौहान ने यह घोषणा भी की कि इंदौर और इसके आस-पास के क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी घोषित किया जाएगा। ताकि इस इलाके का तेज गति से विकास हो सके।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल की सवारी भी की। अधिकारियों ने बताया कि शहर में 7,500.80 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।
भाजपा की चौथी सूची भी आएगी चौंकाने वाली
1 Oct, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लगातार आ रही भाजपा की सूचियों में नया प्रयोग और चौंकाने वाले नामों के बाद अब संकेेत दिए जा रहे हैं कि चौथी सूची भी चौंकाने वाली आने वाली है। आज दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक संभावित है, जिसके बाद शेष 151 नामों की सूची दो भागों में जारी की जा सकती है। इसमें इंदौर विधानसभा के 4 टिकट बदलने की संभावना साफ नजर आ रही है।
कल दिनभर सूची आने को लेकर भाजपा नेताओं में उत्सुकता बनी रही, लेकिन दिल्ली में भाजपा महासचिवों की चुनाव तैयारियों संबंधी बैठक के चलते केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज रखी गई है। भाजपा अभी तक दो सूची कुल 78 नामों के साथ व तीसरी सूची में 1 नाम घोषित कर चुकी है और अब चौथी सूची की बारी है। सूत्रों का कहना है कि इस सूची में कई वरिष्ठ विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं। यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा चुनाव नहीं लडऩे को लेकर भी कल भोपाल में खूब चर्चा चली कि उनके स्थान पर शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है, वहीं मालवा-निमाड़ में भी कुछ सीटों पर फेरबदल की संभावना है, जिसमें इंदौर 3 से आकाश विजयवर्गीय के स्थान पर कोई नया चेहरा लाने की संभावना है। इसका कारण 1 नंबर से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देना बताया जा रहा है, वहीं 4 नंबर विधानसभा से मालिनी गौड़ के नाम को लेकर भी ऊहापोह चल रही है। कल राज्यसभा के पूर्व सांसद मेघराज द्वारा अपने फेसबुक पेज पर गौड़ परिवार पर कई आरोप लगाए और टिकट न देने के लिए भी लिखा। यहां से लगातार गौड़ परिवार का विरोध हो रहा है, इसलिए हो सकता है कि मालिनी गौड़ का टिकट बदल दिया जाए, वहीं पांच नंबर में महेन्द्र हार्डिया का नाम भी सामने आया है, जिनका टिकट काटा जा सकता है तो महू से उषा ठाकुर का टिकट कटना तय माना जा रहा है। हार्डिया और गौड़ का विरोध उनके ही लोग कर रहे हैं। इसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है। आज होने वाली बैठक में इन चारों सीटों के नाम तय होंगे या नहीं, इसमें भी अभी संशय है। सूत्र बता रहे हैं कि इंदौर की बची हुई 6 सीटों में 2 या 3 के नाम इस सूची में घोषित हो जाए।
सूत्रों का कहना है कि इस बार की सूची में कुछ मंत्रियों के टिकटों पर भी गाज गिर सकती है, जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है, वहीं कई विधायकों के नाम भी इसमें शामिल हैं। सिंधिया समर्थक मंत्रियों के टिकट भी काटे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि नकारात्मक खबरें न फैले, इसके लिए मंत्रियों और विधायकों से सहमति ली जा रही है, जिनके टिकट काटे जाएंगे।
‘आप’ को अब बड़े चेहरों की तलाश
1 Oct, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अब तक मालवा-निमाड़ की एक भी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। प्रदेश की दस सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी आप को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची के बाद अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर सा होना पड़ा है। अब पार्टी ने रुको और देखो कि रणनीति अपना ली है। भाजपा द्वारा बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने के बाद आप को भी ऐसे चेहरों की तलाश है। फिलहाल पार्टी के पास ऐसे चेहरे ज्यादातर सीटों पर नहीं है, इसलिए वो भाजपा और कांग्रेस में जो बड़े असंतुष्ट चेहरे हैं, उन पर भी नजर बनाए हुए है।
भाजपा अब तक विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है और जल्दी ही अगले कुछ ही दिनों में पार्टी द्वारा चौथी सूची जारी किए जाने की भी संभावना है। भाजपा ने दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और बड़े नेताओं को टिकट देकर दूसरे दलों को ना सिर्फ चौंकाया है, बल्कि चुनावी परिदृश्य को भी बदल डाला है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित जितने भी दल विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, उन सभी को भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद अपनी रणनीति में कुछ ना कुछ बदलाव करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो पार्टी चुनावों मैदान में उम्मीदवारों को उतारने से पहले चयन की एक बड़ी प्रक्रिया को अपना रही है। उसने बकायदा आवेदन मांगे थे। लेकिन यह चयन प्रक्रिया भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के पहले की है।
भाजपा की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक सहित अन्य बड़े चेहरों को मैदान में उतारने के बाद आम आदमी पार्टी के पास इनका मुकाबला करने के लिए बड़े चेहरों का संकट दिखाई देने लगा है। सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जातीय समीकरण और भाजपा-कांग्रेस के भीतर के असंतोष को देखकर आगे की रणनीति तय कर रही है। ऐसे में हो सकता है कि चयन प्रक्रिया में जो नाम आए हैं या जिन विधानसभा सीटों पर पैनल बनी है, वहां इस पैनल को दरकिनार कर दूसरी पार्टियों से आए बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
बड़े असंतुष्ट नेताओं पर डोरे
आप अपने टिकट चयन में पार्टी के नेताओं के नामों के साथ ही दिल्ली और पंजाब के सेंट्रल कमेटी सदस्यों द्वारा गोपनीय रुप से किए जा रहे सर्वे के आधार पर नाम फाइनल करने की तैयारी में है। ये कमेटी अपने नेताओं के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बड़े असुतंष्ट नेताओं से भी लगातार संपर्क कर रही है। मालवा-निमाड़ में भाजपा और कांग्रेस के ऐसे कई नेताओं से पार्टी की चर्चा हुई है और आप सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इन चर्चाओं के नतीजे भी सामने आएंगे।
सरकार बनी तो पहले जातिगत जनगणना कराएंगे: राहुल
1 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाजापुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर कोई चोट लगती है तो सबसे पहले एक्सरे या एमआरआई होता है। इससे ही समस्या पता चलती है। हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आदिवासी और दलित कितने हैं, इसका सवाल किसी के पास नहीं है। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश के बजट पर ओबीसी का कितना कंट्रोल है? उनकी आबादी कितनी है? हिंदुस्तान के सामने सिर्फ एक मुद्दा है- जातिगत जनगणना। कांग्रेस की सरकार बनी तो पहला काम यही होगा। हम देश को बताएंगे कि हमारे यहां कितने ओबीसी हैं।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे की शुरुआत महिला आरक्षण बिल से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आप खुद को ओबीसी नेता कहते हैं। आप ओबीसी के लिए काम करते हैं। तब आपने महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं किया? इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। आंकड़ों ने मुझे हैरान कर दिया। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी के विधायक और सांसद है। कांग्रेस की चार सरकारें हैं और इनमें से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आप संसद या विधानसभा में जाकर भाजपा के सांसद-विधायक से पूछ लीजिए कि कानून बनाते समय क्या आपसे पूछा जाता है? कानून भाजपा के एमएलए-एमपी नहीं, आरएसएस वाले और अफसर बनाते हैं। हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। यह लोग कानून बनाते हैं। कितना पैसा कहां जाना है, यह तय करते हैं। बीजेपी की दस साल से सरकार है। दो-तीन साल पहले इन 90 में से शून्य अफसर ओबीसी के थे। आज तीन अफसर हैं। 43 लाख करोड़ रुपये के बजट में इन अफसरों का कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत है। वाकई में मोदी ओबीसी के लिए काम करते हैं तो 90 अफसरों में उनकी संख्या तीन क्यों है?
राहुल गांधी ने कहा कि हमने सवाल पूछा कि ओबीसी की आबादी कितनी है, तो इसका जवाब किसी के पास नहीं है। जातिगत जनगणना नहीं हुई है। हमारी सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, लेकिन उसके आंकड़े नरेंद्र मोदी के पास हैं। नरेंद्र मोदी बताना नहीं चाहते कि ओबीसी कितने हैं? वह आपको सच्ची शक्ति नहीं देना चाहते हैं। वह आपके लोगों को विधानसभा में बिठाते हैं लेकिन चुप करा देते हैं। उनसे सवाल पूछो तो वह इधर-उधर की बात करते हैं। भाग जाते हैं। अमित शाह भी कुछ नहीं बताते। हिंदू-मुस्लिम को भडक़ाने की बात करने लग जाते हैं। यह हिंदुस्तान सबका है। दो-तीन उद्योगपतियों का नहीं है। हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातिगत जनगणना होगा। हमारी सरकार आएगी तो हम देश को बता देंगे कि कितने ओबीसी है।
5 अक्टूबर के बाद आएगी कांग्रेस की पहली सूची
1 Oct, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी विधान चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस 05 अक्टूबर के बाद 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है। 3 अक्टूबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में दूसरी बैठक होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक में 130 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम को लेकर स्क्रूटनी की जाएगी। कमेटी की पहली बैठक 12-13 सितंबर को दिल्ली में हुई थी। प्रारंभिक तौर पर 100 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है, जिनमें 72-75 विधायकों के नाम हैं, साथ ही पिछले 3 से 5 चुनावों से हार रही सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम है। अगली बैठक में जन आक्रोश यात्राओं के फीडबैक पर भी चर्चा होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में जो ‘नाम तय होंगे उन्हें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) में भेजा जाएगा।
एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, कई घायल, प्रशासन की नाकामी उजागर
1 Oct, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शनिवार को भोपाल में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत घाट के पास टीन शेड पर एयर शो देखने के लिए कई लोग चढ़ गए। टीन शेड पर लोगों की संख्या ज्यादा होने से शेड भरभरा कर गिर गिया। ये वीडियो वहां मौजूद लोगों के कैमरे में कैद हो गया। ये तस्वीर एयर शो में प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है।
हमारी सरकार आने पर हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे: कमलनाथ
1 Oct, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाजापुर/ भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में आयोजित जनसभा में मालवा के सभी भाइयों-बहनों को राम-राम कर अपने संबोधन की शुरूआत की।
कमलनाथ ने कहा कि राहुल आप जिस प्रदेश में आए है, वह प्रदेश आज भ्रष्टाचार में नंबर वन है। यहां पर बैठे हुए सभी लोग या तो भ्रष्टाचार के शिकार है या गवाह हैं। आप जिस प्रदेश में आज आए हैं वह बेरोजगारी में नंबर वन है। यहां जो नौजवान आए हैं वही नौजवान हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे, लेकिन आज प्रदेश में इन नौजवानों का भविष्य खतरे में है। एक करोड़ नौजवान मध्य प्रदेश में बेरोजगार हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है। आप जिस प्रदेश में आए हैं वह प्रदेश महिलाओं के प्रति अत्याचार में नंबर वन है। आदिवासियों पर अत्याचार में भी है नंबर वन है।
कमलनाथ ने कहा कि मप्र में चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे और इस तरह के कई और चौपट उदाहरण हैं। शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरे प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। उन्होंने जनसभा में आये भारी तादात में कांग्रेसजनों, आम नागरिकों से कहा कि आज प्रदेश की पूरी तस्वीर आपके सामने है। मुझे पता है कि खेतों में कटाई चल रही है, लेकिन आपने इतनी संख्या में यहां उपस्थित होकर हमें जो शक्ति दे रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं।
कमलनाथ ने कहा कि 18 साल में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को कहां धकेल दिया है। आज प्रदेश में किसान खाद-बीज के लिए भी भटक रहा है। किसानों के साथ हमारा बेरोजगार नौजवान, छोटा व्यापारी भी आज प्रदेश में त्रस्त है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। इनकी झूठ की मशीन भी डबल स्पीड से चल रही है। लेकिन फिर भी भाजपा आज प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। मैं तो कहता हूं कि शिवराज सिंह चौहान को अपने रेट कार्ड की यात्रा भी निकालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की व्यवस्था पूरे प्रदेश में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक बनाई हुई है। पैसे दो और अपना नाम गरीबी रेखा के नीचे लिखवाने का काम किया जा रहा है। मैं बस आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का समय पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि शिवराज सिंह और भारतीय जनता पार्टी को बड़े प्यार विदा करना है।
कमलनाथ ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी के पास बचा क्या है? इनके पास पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा हुआ है। लेकिन मुझे आप सभी पर विश्वास है कि दो महीने में जो चुनाव होने वाला है वह चुनाव केवल एक उम्मीदवार या किसी पार्टी का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव तो अब मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव बन चुका है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां आए हुए सभी लोग और मध्य प्रदेश के मतदाता इस बार केवल सच्चाई का ही साथ देंगे। मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि आज आप मध्य प्रदेश की वास्तविक तस्वीर अपने सामने रख लीजिए आपको सच्चाई समझ आ जायेगी और आज हम सभी के सामने मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखनें की सबसे बड़ी चुनौती है।
कमलनाथ ने कहा कि 15 महीने हमने जो सरकार चलाई थी उसमें हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। जिला शाजापुर में हमने 70800 किसानों का कर्जा माफ किया था। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी, हमने प्रदेश में 1000 गौशाला में बनाकर कौन सा पाप किया कौन सी गलती की थी? मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं और आप लोग याद जरुर रखिएगा कि इन्होंने हमारी जनमत की सरकार गिराकर सौदे से अपनी धनमत की सरकार बनाई थी। मैं ज़ब मुख्यमंत्री था तो विधायक मुझे बताते थे कि मुझे इतने करोड रुपए मिल रहे हैं सरकार गिराने के लिए। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मौज करो लेकिन मैं किसी भी प्रकार का सौदा नहीं करूंगा और ना ही सौदा करके मैं कुर्सी पर बैठूंगा। क्योंकि मैं मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करना चाहता था। कुर्सी जाती है जाए लेकिन मैंने सौदा करना मंजूर नहीं किया इसलिए हमारी सरकार गई थी।
कमलनाथ ने कहा कि आज मैं इन बेरोजगार नौजवानों को देखता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है। मैं अपनी माता-बहनों को देखता हूं तो सोचता हूं कि इन्होंने अपने बच्चों को इतने परिश्रम से पाला है और यह आज बेरोजगार भटक रहा है। मुझे बहुत परेशानी होती है। हमें आज मिलकर इन नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना है और कृषि क्षेत्र में भी एक क्रांति लानी है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों का कर्ज माफ किया था और मैं वादा करता हूं हमारी सरकार इस बार आएगी तो हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमने करके दिखाया है और आगे भी करके दिखाएंगे और इतना ही नहीं किसान भाइयों को 5 हॉर्स पावर की बिजली हम फ्री देंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारा कृषि क्षेत्र और किसान मजबूत हो। क्योंकि गांव के किराने की दुकान भी कृषि क्षेत्र के मजबूत होने और किसानों के मजबूत होने से ही चलती है।
कमलनाथ ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि आपने हम सभी पर विश्वास रखा राहुल गांधी पर विश्वास रखा। जो भरोसा आपने कर्नाटक में और जो भरोसा आपने हिमाचल में दिखाया है, वही भरोसा आप मध्य प्रदेश में भी दिखाएंगे। आप सभी का भरोसा राहुल गांधी पर है और राहुल का भी भरोसा आप सभी पर है इसी के साथ मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा।
लाड़ली बहना के खाते में आएंगी दोगुने से भी अधिक खुशियां
30 Sep, 2023 11:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार ने जहां एक ओर नारी शक्ति वंदन कानून बनाया, वहीं राज्य सरकार महिला हितकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर रही है। डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने इसी क्रम में बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते मे एक हजार नहीं बल्कि 1250 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। जल्द ही राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की इस लाभ राशि को तीन हजार रुपए करने की योजना बना रही है। योजना से मध्यप्रदेश की 1.31 करोड़ बहनें लाभान्वित होगीं। कुछ समय पहले ही सरकार ने योजना के दायरे में अविवाहित बहनों को भी शामिल किया, जिससे लाड़ली बहना योजना का परिवार और भी विस्तृत हो गया है।
अब किसी पर आश्रित न रहना प्यारी बहना
मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त करने के अपने वायदे के हर मोर्च पर खुद को साबित कर रही है। महिला की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाया जा रहा है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपए जमा किए जाएंगे। इस धनराशि से बहनें अपनी रोजमर्रा की छोटी बड़ी जरूरतों को खुद पूरा कर सकेंगी। उन्हें किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। कुछ समय पहले तक इस योजना में केवल विवाहित, तलाकशुदा या परित्यक्ता या पति द्वारा छोड़ी गई बहनों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब 21 साल की अविवाहित बहनें भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। पिछले तीन माह में 3600 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। योजना का दायरा बढ़ने से लाड़ली बहना का परिवार अब 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है।
गगन पर सुखोई और मिराज और धरा पर जनता के बीच शिवराज
30 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कहना कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ, आज भोपाल की सड़कों पर चरितार्थ होता दिखाई दिया। वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भोपाल के बड़े तालाब पर हुई मल्टी एयर क्राफ्ट फ्लाई-पास्ट को देखने लगभग पूरा शहर उमड़ पड़ा था। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम से निवास वापस लौटे तो उनका काफिला भारी भीड़ के कारण बहुत धीमा चल रहा था और वाहन के दोनों ओर से मामा जी और भैया के स्नेहमयी स्वर सुनाई दे रहे थे। जनता के प्यार और अपनत्व के वशीभूत मुख्यमंत्री चौहान वाहन से बाहर आये तो बेटियों, बहनों और युवाओं ने उन्हें घेर लिया, कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था तो कोई उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता था और कई युवा अपने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने के लिए आतुर नजर आये। मुख्यमंत्री चौहान भी सब की इच्छाओं का सम्मान करते हुए बोट क्लब पर काफी दूर तक अपने परिवार की लाड़ली बहनों-बेटियों, भाईयों और भांजों के साथ पैदल चले। लगभग यही स्थितिनिवास से राजकीय विमानतल जाते समय भारत भवन के कुछ आगे भी निर्मित हुई।
मुख्यमंत्री चौहान को अपने बीच पाकर भोपालवासी गर्व और हर्ष से आल्हादित थे। मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवारजनों के स्नेह व आत्मीयता के बदले उन्हें दुलार व सम्मान दिया। मुख्यमंत्री चौहान के चारों ओर नारों और स्नेह भरे संबोधनों के साथ ऊर्जा व जोश से भरे यह क्षण मुख्यमंत्री चौहान तथा उनकी प्रिय जनता के लिए आनंद और गौरव के क्षण थे। वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल के गगन पर सुखोई और मिराज के शौर्य और भोपाल की धरा पर मुख्यमंत्री के प्रति जनता का प्यार और लगाव का अद्भूत इन्द्रधनुषी संयोग नजर आ रहा था।
कुछ समय बाद बहनों के खाते में तीन हजार आएंगे
30 Sep, 2023 08:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार ने जहां एक ओर नारी शक्ति वंदन कानून बनाया, वहीं राज्य सरकार महिला हितकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर रही है। डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने इसी क्रम में बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते मे एक हजार नहीं बल्कि 1250 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। जल्द ही राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की इस लाभ राशि को तीन हजार रुपए करने की योजना बना रही है। योजना से मध्यप्रदेश की 1.31 करोड़ बहनें लाभान्वित होगीं। कुछ समय पहले ही सरकार ने योजना के दायरे में अविवाहित बहनों को भी शामिल किया, जिससे लाड़ली बहना योजना का परिवार और भी विस्तृत हो गया है।
अब किसी पर आश्रित न रहना प्यारी बहना
मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त करने के अपने वायदे के हर मोर्च पर खुद को साबित कर रही है। महिला की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाया जा रहा है। तीन अक्टूबर से लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपए जमा किए जाएंगे। इस धनराशि से बहनें अपनी रोजमर्रा की छोटी बड़ी जरूरतों को खुद पूरा कर सकेंगी। उन्हें किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। कुछ समय पहले तक इस योजना में केवल विवाहित, तलाकशुदा या परित्यक्ता या पति द्वारा छोड़ी गई बहनों को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब 21 साल की अविवाहित बहनें भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। पिछले तीन माह में 3600 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। योजना का दायरा बढ़ने से लाड़ली बहना का परिवार अब 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है।
राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री चौहान ने वायुसेना के शौर्य को सराहा
30 Sep, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर भोपाल के बड़े तालाब पर हुई मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट शामिल हुए। उन्होंने वायु सेना के जांबाज जवानों के शौर्य, कौशल और विमानों के साथ किये गये अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की। राज्यपाल पटेल तथा मुख्यमंत्री चौहान ने बड़े तालाब स्थित एमपी टूरिज्म के विंड एण्ड वेव्ज रेस्टोरेंट से वायुसेना का प्रदर्शन देखा।
वायुसेना के अधिकारियों ने विमानों तथा हेलीकाप्टरों से आकाश में विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में जगुआर, सुखोई, मिराज 2000 जैसे युद्धक विमानों और विभिन्न हेलीकाप्टरों से रोमांचक प्रदर्शन करते हुए तिरंगा, रूद्र, ध्वज, शमशेर, त्रिशूल, गजराज आदि संरचनाओं का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना तथा वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जन-समुदाय ने सेना के एयर शौर्य को सराहा और निरंतर बजती तालियों एवं जोश के साथ वायुसेना के वीर जवानों का उत्साहवर्धन किया। जन-समुदाय ने मुख्यमंत्री चौहान का अभिवादन भी किया।
अद्भुत है वायु-सैनिकों का शौर्य और कौशल : मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में हुए वायु सेना की रोमांचक फ्लाई-पास्ट के लिए वायुसेना का आभार माना। मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया को जारी अपने संदेश में कहा कि आज भोपाल के आसमान में हमारे वायु सेना के जांबाज़ो ने अद्भुत प्रदर्शन किया। ऐसे जांबाज पायलटों के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है, हमें इन पर गर्व है। मुख्यमंत्री चौहान ने आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए भोपाल वासियों का भी आभार माना।