मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
चंबल संभाग में भी नेता प्रतिपक्ष का जमकर विरोध । कार्यकर्ताओं ने दी गोविंद सिंह को हराने की धमकी ।
2 Oct, 2023 10:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता के बीच जब से कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन एवं प्रदर्शन प्रारंभ किया है, तभी से जन आक्रोश रैली कांग्रेस पार्टी के लिए ऐसे अपमानजनक प्रदर्शन के रूप में सामने आई है जिसमें आए दिन कार्यकर्ताओं में विवाद, मंच पर वादविवाद, अपमान और आक्रोश की स्थितियां लगातार सिर चढ़कर बोल रही हैं। मध्य प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा में 80% से अधिक रैलियों में जबरदस्त तरीके से विवाद एवं जूता चलने तक की स्थितियां सामने आई हैं । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्वालियर संभाग के अंतर्गत शिवपुरी जिले में भी सामने आया।
शिवपुरी और कोलारस में जमकर बखेड़ा, मुर्दाबाद के लगे नारे
कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार पिछले दो महीने से यह कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति ग्वालियर चंबल संभाग में बेहद खराब है और पूर्व की भांति कांग्रेस पार्टी बेहद मजबूती के साथ ग्वालियर चंबल संभाग में बहुमत के करीब पहुंच रही है । जबकि वास्तविक धरातल पर देखा जाए तो स्पष्ट होगा कि जब चंबल संभाग में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में यह रैली पहुंची थी तो लगभग सभी जिलों एवं तहसील में डॉक्टर गोविंद सिंह का भयानक विरोध हुआ एवं मुर्दाबाद तक के नारे लगे। वहीं दूसरी ओर जब रैली ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में आई तो मंच पर शिवपुरी शहर में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आए कोलारस के वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के सामने ही गोविंद सिंह मुर्दाबाद तक के नारों के साथ वर्तमान कोलारस के विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई । रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भी रैली के पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष को मंच पर बोलने से ही रोक दिया गया और गुस्से में तमतमाए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंच छोड़कर नीचे उतर गए । मंच पर लगे माइक को लेकर भी पदाधिकारी ने बदतमीजी की तो गोविंद सिंह नाराज हो गए ।
चंबल संभाग में भी नेता प्रतिपक्ष का जमकर विरोध । कार्यकर्ताओं ने दी गोविंद सिंह को हराने की धमकी ।
जन आक्रोश रैली के पिछले 10 दिनों का ग्वालियर चंबल संभाग का इतिहास देखें तो सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं भिंड की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर गोविंद सिंह का जमकर विरोध हुआ । विशेष रूप से जैसे ही सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जाटव महापंचायत के बाद सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का टिकट मांग रहे पूर्व आबकारी अधिकारी केदार सिंह ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की तो डॉक्टर गोविंद सिंह ने स्पष्ट कह दिया कि हमने तय कर लिया है कि वर्तमान कांग्रेस पार्टी के विधायक को ही टिकट दिए जाएगा। ऐसी स्थिति में जाटव समाज के प्रतिनिधियों और केदार सिंह मैकाले ने मंच से ही नेता प्रतिपक्ष को धमकी दे डाली की हमारे समाज का वोट बैंक आपके विधानसभा क्षेत्र में भी है हम वहां पर समाज की तरफ से आपका विरोध करेंगे । कुल मिलाकर जहां ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सशक्त स्थिति का दावा किया जा रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गुटबाजी से लेकर अनुशासनहीनता पर कार्यकर्ताओं के साथ जुझती हुई नजर आ रही है ।
राज्यपाल पटेल ने की सिकल सेल टेस्टिंग मोबाइल वैन लोकार्पित
2 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गांधी जयंती के अवसर पर सिकल सेल टेस्टिंग मोबाइल वैन आज राजभवन में लोकार्पित की। मोबाइल टेस्टिंग वैन रेडक्रॉस की राज्य इकाई द्वारा अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, भोपाल को प्रदान की गई है।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा और उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह, रेडक्रॉस राज्य इकाई के सचिव प्रदीप त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी, चिकित्सक भी उपस्थित थे।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल नियंत्रण प्रयासों के लिए जनजातीय समुदाय के घर पर विज्ञान को पहुँचाने के दिशा में मोबाइल टेस्टिंग वैन प्रभावी पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मोबाइल युनिट का संचालन सिकल सेल पीड़ितों के उपचार और वाहक के पुर्नवास प्रयासों को दूरस्थ अंचल में और अधिक प्रभावी बनायेगा।
मोबाइल टेस्टिंग वैन में सिकल सेल रोग उपचार और पुनर्वास के लिए आवश्यक सभी जाँचों की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। वैन का संचालन जनजातीय बहुल इलाकों में किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एम्स में सिकल सेल वार्ड के उद्घाटन समारोह में भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के प्रबंधकों द्वारा सिकल सेल रोग उपचार और पुनर्वास के लिए वाहन की आवश्यकता का उल्लेख किया गया था।
महापुरूषों के आदर्शों स्मरण प्रसंग उच्चादर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प ले - राज्यपाल पटेल
2 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि महापुरूषों के स्मरणीय प्रसंग उनके उच्चादर्शों को अपने जीवन में उतारने के संकल्प का आयोजन हैं सर्वधर्म प्रार्थना सभा। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर 365 दिन, उनका पालन करना ही उनके प्रति सच्ची और सार्थक श्रद्धांजलि है।
राज्यपाल पटेल आज गांधी भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद जन सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर गांधी भवन न्यास द्वारा किया गया था।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम, उनके जीवन के नैतिक मूल्यों और आदर्शों को समझने, उन्हें अपने जीवन में उतारने का अवसर है। यह एक दिन की औपचारिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का प्रिय "भजन वैण्णव जन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे" में एक सच्चा, अच्छा मनुष्य कैसा होना चाहिए बताता है।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि भजन की हर पंक्ति में उन गुणों की बात कही गई है जो मानवता का आधार है। भजन को गाने के साथ ही उसके भावों को जीवन में उतारने के लिए संकल्पित होना ही गांधी जी को श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को जीवन में उतार कर बच्चों और भावी पीढ़ी को प्रेरित करना हम सब का दायित्व है। बच्चों को संस्कारित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी माता-पिता की है। बच्चे उनके कार्य और व्यवहार को देख कर सीखते हैं।
राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम में गांधी जयंती सप्ताह के दौरान 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2023 तक आयोजित "आओ जानें गांधी को" प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बताया गया कि "पर्यावरण और गांधी" निबन्ध प्रतियोगिता में नवनिध उ.मा. विद्यालय, संत हिरदाराज नगर भोपाल की छात्रा हिमांशी शेवानी को प्रथम, बेबी कान्वेंट उ.मा. विद्यालय भोपाल की छात्रा अदिति तिवारी को द्वितीय और खालसा उ.मा. विद्यालय, भोपाल की छात्रा तानिया सेन को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
जलवायु परिर्वन चित्रकला विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में खालसा उ.मा. विद्यालय, भोपाल की छात्रा खुशी गुप्ता को प्रथम, रेड रोज उ.मा.वि., करोंद भोपाल के छात्र देवनारायण को द्वितीय, नवनिध उ.मा. विद्यालय, संत हिरदाराज नगर भोपाल की छात्रा खुशी भट्ट को तृतीय पुरस्कार मिला है। बापू के प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता में स्कॉलर होम पब्लिक स्कूल, भोपाल की छात्रा सना खान को प्रथम, खालसा, उ.मा. विद्यालय, भोपाल के छात्र भुवनेश मकोरिया को द्वितीय, बेबी कान्वेंट उ.मा. विद्यालय भोपाल की छात्रा तैयब्बा को तृतीय पुरस्कार मिला है। बापू के प्रिय भजन प्रतियोगिता में जवाहर लाल नेहरू, उ.मा.वि, भेल, भोपाल के छात्र वंश समैय्या को प्रथम, रेड रोज उ.मा.वि. सिंधी कॉलोनी, भोपाल के छात्र अब्दुल्ला आरिफ को द्वितीय, कॉर्मल कॉन्वेंट उ.मा.वि. भोपाल की छात्र नवनी श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार तथा देश भक्ति समूह गीत प्रतियोगिता में रेड रोज उ.मा.वि. सिंधी कॉलोनी, भोपाल को प्रथम, जवाहर लाल नेहरू, उ.मा. वि. भेल भोपाल को द्वितीय, कमला नेहरू उ.मा.वि. भोपाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गांधी भवन पहुँचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गांधी जी के स्मारक पर जाकर उनको नमन किया।
पटेल ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा, गांधी जी के प्रिय भजन "वैण्णव जन तो तेने कहिए" और "रघुपति राघव राजाराम" गायन में शामिल हुए। कार्यक्रम में गांधी जी की आवाज में उनके संदेश का प्रसारण किया गया। राज्यपाल को न्यास की ओर से चरखा भेंट किया गया। आभार प्रदर्शन गांधी भवन ट्रस्ट के न्यासी राजेश बादल ने किया।
मध्यप्रदेश को देश के प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लायेंगे : प्रधानमंत्री मोदी
2 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वच्छता में मध्यप्रदेश नंबर एक है। मध्यप्रदेश को विकास के क्षेत्र में भी टॉप पर लाने की गारंटी से अवगत कराते हुए यह बताना जरूरी है कि मध्यप्रदेश इस समय देश के 10 टॉप राज्यों में शामिल है। इसे प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड में जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मध्यप्रदेश को 19 हजार करोड़ लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
मोदी ने कहा कि आधुनिक अधोसंरचना और अच्छी कानून व्यवस्था से प्रत्येक क्षेत्र में विकास आसान हो जाता है। किसान हों या कारोबारी या फिर साधारण नागरिक सभी फलते-फूलते हैं। एक समय था जब मध्यप्रदेश विशेषकर ग्वालियर-चंबल अंचल क्राइम और करप्शन का शिकार था। लेकिन अब यहां जीवन सुगम हो रहा है। समृद्धि का मार्ग आसान हुआ है। सामाजिक क्षेत्र में भी अन्याय और अत्याचार के स्थान पर विकास की ललक देखने को मिल रही है। सरकार ने सामाजिक न्याय के साथ लोगों की समस्याओं को हल करने और उनकी सुनवाई के माध्यम मजबूत बनाए हैं। आज के युवाओं ने दुरावस्था का वह समय नहीं देखा, प्रगतिशील मध्यप्रदेश ही देखा है। ग्वालियर अंचल में अनेक कार्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों को 19 हजार करोड़ की सौगातें मिली हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को अनेक क्रांतिवीर देने वाले ग्वालियर अंचल की धरती एक प्रेरणा स्थल है। यहां राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्तों ने अपने को खपा दिया। इस धरती से करीब सवा दो लाख हितग्राहियों को दीवाली और धनतेरस के पहले ही गृह प्रवेश का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे। भारत विश्व में एक ताकत बन रहा है। शीघ्र ही भारत विश्व की तीन प्रथम अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।
सपनों के अनुरूप मिल रहा मकान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में लोगों का कल्याण सुनिश्चित किया है। करीब चार करोड़ लोगों को अपना घर मिला है। मध्यप्रदेश में भी लाखों लोगों को अपने मकान का सपना पूरा करने का अवसर मिला है। आवास निर्माण में महत्वपूर्ण बात यह है कि हितग्राही को अपने सपनों के अनुरूप मकान बनाने का अवसर मिला है। जैसे-जैसे मकान के निर्माण का र्का पूर्ण होता जाता है, हितग्राही के खाते में राशि डालने का कार्य भी होता है। इन मकानों के साथ टॉयलेट सुविधा, बिजली और उज्जवला गैस कनेक्शन एवं नल से जल का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों की रजिस्ट्री ज्यादातर महिलाओं के नाम हो रही है। उम्मीद की जाना चाहिए कि इन घरों में आने के बाद सभी परिवार बच्चों को पढ़ाएंगे और उन्हें कौशल सिखाएंगे।
नारी सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का कार्य राष्ट्र निर्माण के रूप में एक समर्पित मिशन है। पूर्व में बहनों के लिए एक तिहाई आरक्षण की बात की गई, लेकिन इस बारे में कानून के निर्माण को रोक दिया गया। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक सच्चाई है। विकास की गाथा में मातृ शक्ति की भागीदारी बढ़े, इस दिशा में आगे जाना है।
किसी ने नहीं पूछा, उन्हें हम पूछते और पूजते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, उस वर्ग को हम पूछते हैं और पूजते भी हैं। कुछ साल पहले तक दिव्यांगों को बेसहारा छोड़ दिया गया था। दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। सांकेतिक भाषा के माध्यम से दिव्यांग सुविधाएं प्राप्त करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर में प्रारंभ होगा, जो ग्वालियर का नाम रोशन करेगा। यही नहीं आज ग्वालियर से सुमावली ब्राड गेज के कार्य का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में 50 बिस्तर के क्रिटीकल हेल्थ केयर हेल्थ ब्लॉक शिलान्यास भी महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ग्वालियर अंचल के साथ ही प्रदेशभर के कई स्थानों में नई योजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण कार्यों का लोकार्पण हो रहा है। जहां उज्जैन में विक्रमपुरी औद्योगिक टॉउनशिप का लोकार्पण हुआ है, वहीं इंदौर के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी हुआ है। दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत 244 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का लोकार्पण, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मालनपुर बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के रतलाम टर्मिनल पर अतिरिक्त सेवाओं का लोकार्पण महत्वपूर्ण है। सड़क परियोजनाओं में राघवगढ़-इंदौर-हरदा, बांकानेर घाट निर्माण, जीरापुर-पचोर, आष्टा बायपास और खिलचीपुर बायपास के कार्यों के लिए भूमिपूजन भी हुआ है। इसके साथ ही आई.आई.टी इंदौर के अकादमिक भवन के लोकार्पण के साथ हॉस्टल भवन एवं लैब कॉम्प्लेआक्स के शिलान्यास से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर और श्योपुर जिलों की जल जीवन मिशन परियोजनाओं के भूमिपूजन को इस अंचल के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया।
स्वास्थ्य क्षेत्र में नए कार्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज सहित बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा और शाजापुर में 50 बिस्तर क्षमता के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक बनाने के लिए भूमिपूजन हुआ है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नागरिकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी जनता के हृदय सम्राट हैं - मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के हृदय सम्राट हैं और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। मोदी जी का मध्यप्रदेश की धरती पर अभिनंदन हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। आज मोदी जी गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। इसके साथ ही आज शास्त्री जयंती भी है और शास्त्री जी ने देश में अन्न की कमी के दौर में सप्ताह में एक दिन व्रत का आव्हान नागरिकों से किया था। आज देश के अन्न भंडार भरे हैं। मध्यप्रदेश 22 लाख टन गेहूँ के निर्यात करने वाला प्रदेश है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सम्पन्न शक्तिशाली, वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। कोविड के समय भारत में 200 करोड़ डोज वैक्सीन लगाकर चमत्कार किया। जल जीवन मिशन सहित कई योजनाएं लोगों के लिए लागू हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहाकि सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के क्षेत्र में 20 वर्ष में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाली 44 हजार करोड़ रूपए लागत की केन-बेतवा परियोजना मंजूर हुई है। प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है। मध्यप्रदेश में आवास योजना में 35 लाख से अधिक मकान निर्मित किए गए हैं। प्रदेश में जरूरतमंदों को जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को घर से दूर पानी भरने नहीं जाना पड़े इसके लिए 65 लाख परिवारों तक नल से जल की सुविधा प्रदान की गई है। अगले डेढ़ साल में सभी घरों में यह सुविधा हो जाएगी। मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश अब बीमारू और पिछड़ा नहीं है।
ग्वालियर से सुमावली के लिए मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झण्डी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम से हरी झण्डी दिखाकर ग्वालियर से सुमावली के लिये मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झण्डी दिखाते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुमावली के लिये ट्रेन रवाना हुई। लगभग 48 किलोमीटर लम्बे इस नए रेलमार्ग का निर्माण 411 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। यह रेलमार्ग ग्वालियर से श्योपुर तक निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री चौहान ने भेंट की तानसेन की लघु प्रतिमा और चितेरावली पेंटिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर की पवित्र धरा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संगीत सम्राट तानसेन की मूर्ति और ग्वालियर की सुप्रसिद्ध मराठा शैली की चितेरावली चित्रकला की सतरंगी पेंटिंग सौंपी। तानसेन की मूर्ति का निर्माण ग्वालियर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार दीपक वर्मा ने किया है। चितेरावली चित्रकला प्रमुखत: शुभ अवसरों पर लोगों द्वारा अपने घरों में उकेरी जाती है। इस कला का शुभारंभ सन् 1657 से माना जाता है और यह कला ग्वालियर के मोतीमहल में आज भी चित्रित है, जिसे सन् 1757 ईसवी में चित्रित किया गया था।
खुले वाहन में सवार होकर जन समूह के बीच जन दर्शन करने पहुँचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा के साथ खुले वाहन पर सवार होकर संगीत एवं कला की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के मेला मैदान में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए जन दर्शन के दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद जनसमूह ने करतल ध्वनि और नारे लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं सहित सम्पूर्ण जन समूह ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में लिखी हुईं तख्तियाँ लहराकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार जताया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार व ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य सरकार के मंत्रिगण नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ला, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अरविंद भदौरिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, भारत सिंह कुशवाह, सांसदगण विवेक नारायण शेजवलकर, संध्या राय और के.पी. सिंह यादव उपस्थित थे।
देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश भी विकास पथ की और अग्रसर - शिवराज सिंह चौहान ।
2 Oct, 2023 09:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर में आयोजित करोड़ों रुपए के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास कर जनता को सौगातें देने के साथ ही संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण चर्चा भी की। इस संबोधन में पीएम ने विपक्षी दलों की आज की वर्तमान स्थिति अर्थात देश का विरोध करने की मानसिकता पर प्रहार किया है । पीएम ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर भी करारा प्रहार किया। मोदी ने बातों-बातों में जाहिर किया कि देश में प्रगति एवं आर्थिक उन्नति जिस तरह से अनवरत रूप से जारी है एवं देश आर्थिक शक्ति एवं प्रगति के मामले में नवीन आयाम लेते हुए विश्व शक्ति के रूप में सामने आ रहा है, विपक्ष इसका विरोध कर देश विरोध कर रहा है।
संदर्भ में प्रधानमंत्री का बयान --
मोदी ने कहा, “इन लोगों का एक ही काम है - ‘देश की प्रगति से नफरत’। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं। आज देखिए पूरी दुनिया भारत का डंका बजा रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है। लेकिन जिनको कुर्सी के सिवा कुछ नहीं दिखता उनको देश का डंका बजाना अच्छा नहीं लगता। भारत 9 वर्षों में दसवें से नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, पर विकास विरोधी लोग ये सिद्ध करने में जुटे हैं ऐसा हुआ ही नहीं है। सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे। 60 साल कम नहीं थे। उनके पास भी मौका था, नहीं कर पाए। तब भी मेरी भावनाओं से खेलते थे, आज भी वही खेल खेल रहे हैं। वो आज भी जात-पात को बांटने का पाप कर रहे हैं। वो आज भी घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो पहले भी एक परिवार का गौरवगान करते थे, आज भी एक ही परिवार में भविष्य देखते हैं। इसलिए वो विकास नहीं देख पाते।”
मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार मतलब विकास की रफ्तार
ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एवं मध्य प्रदेश में पिछले 15 से अधिक वर्षों से भाजपा की सरकार की जमकर तारीफ की एवं सरकार को डबल इंजन की सरकार की कामयाबी के रूप में जोड़ते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में नवीन तस्वीर प्रस्तुत की ।
उन्होंने कहा - एमपी में आठ लेन की सड़कें बन रही हैं। क्या 2014 से पहले दिव्यांग शब्द सुना था? उन्हें पहले की सरकारें बेसहारा छोड़ देती थी। हमारी सरकार ने उनकी चिंता की। आज ग्वालियर में दिव्यांगजनों के लिए सौगात मिली है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। इतने सालों तक छोटे किसानों को किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूछा। हमारे देश में ढाई करोड़ ऐसे हैं, जो मोटा अनाज उगाते हैं। हमारी सरकार मोटे अनाज को दुनियाभर के बाजारों में ले गई। किसान सम्मान योजना, विश्वकर्मा योजना से हमने सबके बारे में सोचा, उन्हें आगे बढ़ाने का हमने सोचा। इनको आगे बढ़ाने की गारंटी मोदी ने ली है। केंद्र सरकार ने ली है। विकास की गारंटी डबल इंजन की सरकार है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतने विकास काम सामने आए हैं, जो कोई सरकार एक साल में भी नहीं कर सकती। इतनी बार पर्दे खुले कि आप ताली बजाकर थक गए होंगे। मोदी ने कहा कि मेरे परिवारजनों, धरतेरस-दीपावली से पहले मप्र के गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। आज कनेक्टिवटी के प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर बनने वाले हैं। ग्वालियर के साथ विदिशा, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र मिले। ये केंद्र आयुष्मान योजना के तहत बने हैं। प्रदेश के मेरे परिजनों को बहुत बधाई। साथियों ये इतने सारे काम हैं, ये डबल इंजिन के साझा प्रयासों का फल है। जब दिल्ली और भोपाल में जनता को समर्पित सरकार होती है, तो ये काम तेजी से होते हैं। डबल इंजिन यानी एमपी का डबल विकास। आपका एक वोट मप्र को टॉप तीन में ला सकता है। हर वोट ये सपना साकार करेगा।
19000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास ।
पीएम मोदी ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का भी शुभारंभ किया । 411 करोड़ की लागत वाली गाड़ी को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्वालियर और मुरैना के गरीब लोगों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा। ये ट्रेन 38 किमी दूरी तय करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर विकास योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास-लोकार्पण किया। ग्वालियर में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का 'गृह प्रवेशम्' एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश भी विकास पथ की और अग्रसर - शिवराज सिंह चौहान ।
सीएम शिवराज ने मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुए नंबर वन राज्य होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास किया है। ग्वालियर को ही देख लें तो यहां एलिवेटेड रोड, 1000 बिस्तर का अस्पताल, चंबल से पानी, शानदार एयरपोर्ट, शानदार स्टेशन। क्या ये काम कांग्रेस ने किए थे क्या? चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है।
शिवराज ने कहा कि देश के साथ प्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम अब पिछड़े राज्य नहीं है, विकसित राज्य है। मोदीजी के नेतृत्व में ये विकास चलता रहेगा। विकास को आगे बढ़ाने के लिए आप सबका आशीर्वाद चाहिए। सीएम शिवराज ने सबको विकास में सहयोग देने का संकल्प दिलाया।
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश ने सराहनीय कार्य किया है। मध्यप्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं।
भोपाल में अत्याधुनिक सुविधा वाली मेट्रो और मेट्रो स्टेशन
2 Oct, 2023 09:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान पिछले 15 से 20 वर्षों के अंतराल में जिस तरह विकास ने अपनी गति पकड़ी है उसी क्रम में दो दिवस पूर्व इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के बाद आज भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा । दो दिन पहले इंदौर में विकास की रफ्तार के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन प्रारंभ किया था एवं आज राजधानी की हरी भरी वादियों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अब साकार रूप में दिखाई देने लगा है । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भविष्य के लिए प्रगति के नवीन सोपान खड़ा करने जा रहा है ।
8 महीने के अंतराल में प्रारंभ हो जाएगी भोपाल में मेट्रो ट्रेन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी-भरी पहाड़ियों वाली राजधानी भोपाल में दौड़ते हुए देखना दिलचस्प होगा। जानकारी के अनुसार आज भोपाल में यह ट्रायल सुभाष नगर से राजधानी के खूबसूरत रेलवे स्टेशन कमलापति अर्थात 4 किलोमीटर पर किया जा रहा है । मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे । ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक एवं बिजली लाइनों को लगभग 1 महीने पूर्व ही समाप्त करके फाइनल कर दिया गया है । गुजरात के सांवली बड़ोदरा से लाए गए तीन मेट्रो कोच की लगभग आठ बार टेस्टिंग इस ट्रैक पर हो चुकी है और सभी आवश्यक तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं । ट्रायल रन के लगभग 8 महीने के अंतराल में भोपाल में पूरी तरह से मेट्रो ट्रेन अपने निर्धारित ट्रैक पर प्रारंभ हो जाएगी ।।
भोपाल में अत्याधुनिक सुविधा वाली मेट्रो और मेट्रो स्टेशन
-दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर स्पर्श पद, स्टेशन पर रेल मानचित्र और ऑडियो सिस्टम की सुविधा
-सफर के दौरान मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकेंगे यात्री
-स्टेशनों पर दो भाषाओं में साइनेज
-मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने के लिए सीढ़ी, लिफ्ट और एस्केलेटर
-स्टेशन पर कंप्यूटर कंट्रोल ऑटोमेटिक एंट्री गेट
-हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनाउंसमेंट
-ट्रेन में इमरजेंसी डोर और आवश्यक डिवाइस मौजूद
-सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित
-कोच में जर्म कंट्रोल और एयर फिल्ट्रेशन तकनीक
-हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी
-दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स और बैठने के लिए अनुकूल स्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर-सुमावली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी
2 Oct, 2023 08:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेला मैदान पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम से नव स्थापित ग्वालियर-सुमावली रेल मार्ग का वर्चुअल शुभारंभ कर रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर मेमू रेलगाड़ी को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुमावली के लिये रवाना किया।
बिरला नगर रेलवे स्टेशन से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेमू ट्रेन में बैठे और आम यात्रियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सुमावली रेलवे स्टेशन पहुँचे। ग्वालियर – सुमावली रेलमार्ग के बीच स्थित बिरला नगर, रायरू, बामोर गाँव व अम्बकेश्वर स्टेशन पर स्थानीय निवासियों ने हर्षोल्लास व उमंग के साथ मेमू ट्रेन का भव्य स्वागत किया। मेमू ट्रेन 3 अक्टूबर से प्रतिदिन अपने समयानुसार संचालित होगी। यह ट्रेन सुमावली के दिन में तीन फेरे लेगी।
मेला मैदान में आयोजित हुए ग्वालियर – सुमावली रेलमार्ग व मेमू ट्रेन के उदघाटन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री तोमर, वीरेन्द्र कुमार व ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के मंत्रिगण एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार व मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्वालियर चंबल संभाग में जन आक्रोश रैली के हालात ।
2 Oct, 2023 08:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता के बीच जब से कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन एवं प्रदर्शन प्रारंभ किया है, तभी से जन आक्रोश रैली कांग्रेस पार्टी के लिए ऐसे अपमानजनक प्रदर्शन के रूप में सामने आई है जिसमें आए दिन कार्यकर्ताओं में विवाद, मंच पर वादविवाद, अपमान और आक्रोश की स्थितियां लगातार सिर चढ़कर बोल रही हैं। मध्य प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा में 80% से अधिक रैलियों में जबरदस्त तरीके से विवाद एवं जूता चलने तक की स्थितियां सामने आई हैं । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्वालियर संभाग के अंतर्गत शिवपुरी जिले में भी सामने आया।
शिवपुरी और कोलारस में जमकर बखेड़ा, मुर्दाबाद के लगे नारे
कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार पिछले दो महीने से यह कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति ग्वालियर चंबल संभाग में बेहद खराब है और पूर्व की भांति कांग्रेस पार्टी बेहद मजबूती के साथ ग्वालियर चंबल संभाग में बहुमत के करीब पहुंच रही है । जबकि वास्तविक धरातल पर देखा जाए तो स्पष्ट होगा कि जब चंबल संभाग में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में यह रैली पहुंची थी तो लगभग सभी जिलों एवं तहसील में डॉक्टर गोविंद सिंह का भयानक विरोध हुआ एवं मुर्दाबाद तक के नारे लगे। वहीं दूसरी ओर जब रैली ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में आई तो मंच पर शिवपुरी शहर में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आए कोलारस के वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के सामने ही गोविंद सिंह मुर्दाबाद तक के नारों के साथ वर्तमान कोलारस के विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई । रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भी रैली के पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष को मंच पर बोलने से ही रोक दिया गया और गुस्से में तमतमाए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंच छोड़कर नीचे उतर गए । मंच पर लगे माइक को लेकर भी पदाधिकारी ने बदतमीजी की तो गोविंद सिंह नाराज हो गए ।
चंबल संभाग में भी नेता प्रतिपक्ष का जमकर विरोध । कार्यकर्ताओं ने दी गोविंद सिंह को हराने की धमकी ।
जन आक्रोश रैली के पिछले 10 दिनों का ग्वालियर चंबल संभाग का इतिहास देखें तो सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं भिंड की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर गोविंद सिंह का जमकर विरोध हुआ । विशेष रूप से जैसे ही सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जाटव महापंचायत के बाद सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का टिकट मांग रहे पूर्व आबकारी अधिकारी केदार सिंह ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की तो डॉक्टर गोविंद सिंह ने स्पष्ट कह दिया कि हमने तय कर लिया है कि वर्तमान कांग्रेस पार्टी के विधायक को ही टिकट दिए जाएगा। ऐसी स्थिति में जाटव समाज के प्रतिनिधियों और केदार सिंह मैकाले ने मंच से ही नेता प्रतिपक्ष को धमकी दे डाली की हमारे समाज का वोट बैंक आपके विधानसभा क्षेत्र में भी है हम वहां पर समाज की तरफ से आपका विरोध करेंगे । कुल मिलाकर जहां ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सशक्त स्थिति का दावा किया जा रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गुटबाजी से लेकर अनुशासनहीनता पर कार्यकर्ताओं के साथ जुझती हुई नजर आ रही है ।
नाबालिग बेटी को रेप की धमकी देने वाला कलयुगी पिता गया जेल
2 Oct, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी की ऐशबाग पुलिस ने ऐसे कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है, जिसने अपनी नाबालिक बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसका रेप करने की धमकी दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ थाने पहुंचे किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां बंगलो पर साफ सफाई का काम करने जाती है। करीब आठ दिन पहले सुबह 8 बजे मां के काम पर चले जाने के बाद उसके पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थी। जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से कर दी। किशोरी की मां ने उससे कहा कि यदि पिता आगे ऐसी हरकत करें तो वह पुलिस के पास जाकर शिकायत कर दे। उस समय किशोरी मां की बात मान गई। रविवार सुबह मां के काम पर चले जाने के बाद आरोपी पिता ने नाबालिक बेटी से चाय लाने को कहा। किशोरी जब पिता को चाय देने पहुंची तब उसने बुरी नीयत से बेटी का हाथ पकड़ा और धमकाते हुए कहा कि तू बहुत मुंह चलाती है, आज तू घर से कहीं मत जाना, दोपहर में मैं तेरा रेप करूंगा। सुबह 10 बजे जब किशोरी की मां वापस लोटी तब उसने सारी बात माँ को बताई और उसके साथ थाने जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दबिश देते हुए आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मेट्रो से मिलेगी अर्थव्यवस्था को रफ्तार
2 Oct, 2023 07:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार्वजनिक परिवहन के नए साधनों से महानगर में प्रदूषण भी कम होगा
भोपाल । देश के तेजी से विकसित हो रहे प्रदेशों में मध्य प्रदेश इस समय सबसे आगे दौड़ रहा है। यहां होने वाले नवाचारों से अर्थव्यवस्था तो बेहतर हो ही रही है, आमजन के लिए सर्वसुविधाएं भी सुलभ होने लगी हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश ने विकास की राह में एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इंदौर में प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के साथ ही लोक परिवहन के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत हो गई। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी जल्द ही मेट्रो का ट्रायल रन होगा और इसके बाद जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रो जैसे तेज परिवहन माध्यम की सौगात मिलेगी।
इंदौर सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी आइटी और औद्योगिक क्षेत्रों का तेजी से विस्तार हुआ है। इसके परिणामस्वरूप शहरी क्षेत्र की आबादी में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर जबरदस्त दबाव बढ़ा है। प्रमुख शहरों में बढ़ रही आबादी के साथ ही सडक़ों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे सिर्फ यातायात का दम ही नहीं फूल रहा बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी हम दिल्ली-बेंगलुरू जैसे शहरों की तरह ही अपने शहरों में खराब आबोहवा से जूझ रहे हैं।
तेजी से बढ़ रही वाहनों की संख्या
प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड वाहन सडक़ों पर दौड़ रहे हैं तो इंदौर में 21.5 लाख दो पहिया और चार पहिया वाहन सडक़ों पर होते हैं। इनकी संख्या हर माह तेजी से बढ़ भी रही है। 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के आंकडों पर की गौर किया जाए तो अकेले इंदौर शहर में ही एक वर्ष में परिवहन विभाग के पास रजिस्टर्ड होने वाले वाहनों की संख्या 1 लाख 61 हजार है। उधर भोपाल में भी इसी अवधि में 98 हजार 572 वाहन पंजीकृत हुए हैं। ग्वालियर में 70 हजार 928 और जबलपुर में 62281 नए वाहन सडक़ों पर आ गए। वाहनों की इस गति से बढ़ती संख्या को देखते हुए यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि भले ही प्रदेश का कोई शहर महानगर श्रेणी में फिलहाल नहीं हो लेकिन ट्रैफिक जाम, प्रदूषित हवा और सडक़ों पर वाहनों की रेलमपेल में जल्द ही यहां के शहर महानगरों को टक्कर देने लगेंगे।
20 प्रतिशत भी नहीं करते लोक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल
शहरों की बात करें तो यहां 20 प्रतिशत यात्री भी फिलहाल लोक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। 53 प्रतिशत लोगों के पास अपने दो व चार पहिया वाहन हैं, जिनका इस्तेमाल वे आधा-एक किमी के सफर के लिए भी करते हैं। यही कारण है कि सडक़ों के हाल दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या पर्यावरण के लिहाज से भी कितनी चुनौतीपूर्ण है इसी से समझा जा सकता है कि एक पेट्रोल या डीजल कार एक वर्ष में 4.6 मीट्रिक टन कार्बन डाई आक्साइड उत्पन्न करती है। अकेले इंदौर में रजिस्टर्ड कारों की संख्या ही चार लाख से अधिक है। इन्हीं से 18.2 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जित होती है। इसमें तिपहिया और लोडिंग वाहन भी शामिल कर लिएं जाए तो प्रदूषण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। वाहनों की बढ़ती संख्या के लिहाज से सडक़ें तो काफी पहले ही छोटी पडऩे लगी हैं, लेकिन अब प्रदेश के शहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की रफ्तार 15-17 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं रह गई है। जबकि दिल्ली-मुंबई, चैन्नई जैसे शहरों में शहरी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की रफ्तार 25 किमी प्रतिघंटा है। शहरों के निरंतर आर्थिक विकास के लिए आवश्यक हो गया है कि बेहतर सडक़ नेटवर्क के साथ हम मेट्रो जैसे त्वरित परिवहन माध्यमों का जाल तेजी से बिछाएं।
शहरों की सीमाओं का बढ़ा दायरा
बीते दस वर्षों में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में विकसित हुए नए औद्योगिक क्लस्टर, स्टार्टअप और आइटी पार्क ने इन शहरों की आर्थिक के साथ ही भौगोलिक संरचना को भी बदल दिया है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से तैयार हो रहे इस नए इको सिस्टम के कारण शहरों की सीमाओं ने अपना दायरा भी बढ़ा लिया है। यह भी आवश्यक हो गया है कि इन औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास बन रहे नए आबादी क्षेत्रों में रहने वालों को परिवहन के अच्छे साधन उपलब्ध करवाए जाएं। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में उपलब्ध सडक़ें और फ्लाइओवर के साथ ही बस, रिक्शा या अन्य लोक परिवहन के साधन इतने पर्याप्त नहीं हैं कि वे यात्रियों को सुविधा दे सकें। इंदौर सहित प्रदेश के बड़े शहरों में अब मेट्रो ही भविष्य की जरूरत है। उज्जैन में महाकाल-महालोक बनने के बाद इंदौर से सडक़ मार्ग से उज्जैन पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ही हर दिन एक लाख से अधिक है। इसी तरह इंदौर से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अप-डाउन करते हैं। नए आइटी पार्क में आने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी शहरों में परिवहन और आवागमन के साधनों का अध्ययन कर निवेश के लिए कदम बढ़ाती हैं। यही हाल भोपाल में मंडीदीप, बैरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में भी है। लेकिन इन शहरों में व्यवस्था को जिस चुनौती से जूझना है, वह है मेट्रो के रूट तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जोडऩा। बी-टाउन शहरों में लोक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल इसलिए भी अधिक नहीं होता क्योंकि फीडर रोड़ से मुख्य मार्गों तक कनेक्टिविटी बेहतर नहीं मिल पाती। यही वजह है कि इन शहरों में लोग अपने वाहनों से सफर करना अधिक पसंद करते हैं। नए दौर की इस परिवहन सेवा को इन शहरों के रहवासी आत्मसात तभी कर पाएंगे जब उन्हें घर के नजदीक से मेट्रो स्टेशन तक की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाए।
अहमदाबाद जैसे शहर बेहतर उदाहरण
देश के सबसे स्वच्छ और सबसे स्मार्ट शहर इंदौर से इस नए कदम की शुरुआत के मायने भी यही है कि यह शहर नवाचार को न सिर्फ तुरंत स्वीकार करता है बल्कि उसे सफल कर दूसरों को बता भी देता है कि यह राह मुश्किल नहीं है। अहमदाबाद जैसे शहर इसका बेहतर उदाहरण भी हैं। मेट्रो ट्रेन के सफलतम संचालन से वहां की सडक़ों से 70 लाख वाहन सालाना कम हुए हैं। इससे शहर का पर्यावरण तो बेहतर हुआ ही है बल्कि वर्षा का मौसम हो या क्रिकेट मैच का उल्लास, यात्रियों को आवाजाही में सुगमता मिली है। मप्र में भी हमें इस नेटवर्क को तेजी से विस्तारित करने के ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है ताकि भविष्य के मध्य प्रदेश मेट्रो पर सवार होकर विकास की पटरियों पर आगे बढ़ता चले।
मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार मतलब विकास की रफ्तार
2 Oct, 2023 07:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर में आयोजित करोड़ों रुपए के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास कर जनता को सौगातें देने के साथ ही संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण चर्चा भी की। इस संबोधन में पीएम ने विपक्षी दलों की आज की वर्तमान स्थिति अर्थात देश का विरोध करने की मानसिकता पर प्रहार किया है । पीएम ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर भी करारा प्रहार किया। मोदी ने बातों-बातों में जाहिर किया कि देश में प्रगति एवं आर्थिक उन्नति जिस तरह से अनवरत रूप से जारी है एवं देश आर्थिक शक्ति एवं प्रगति के मामले में नवीन आयाम लेते हुए विश्व शक्ति के रूप में सामने आ रहा है, विपक्ष इसका विरोध कर देश विरोध कर रहा है।
संदर्भ में प्रधानमंत्री का बयान --
मोदी ने कहा, “इन लोगों का एक ही काम है - ‘देश की प्रगति से नफरत’। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं। आज देखिए पूरी दुनिया भारत का डंका बजा रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है। लेकिन जिनको कुर्सी के सिवा कुछ नहीं दिखता उनको देश का डंका बजाना अच्छा नहीं लगता। भारत 9 वर्षों में दसवें से नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, पर विकास विरोधी लोग ये सिद्ध करने में जुटे हैं ऐसा हुआ ही नहीं है। सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे। 60 साल कम नहीं थे। उनके पास भी मौका था, नहीं कर पाए। तब भी मेरी भावनाओं से खेलते थे, आज भी वही खेल खेल रहे हैं। वो आज भी जात-पात को बांटने का पाप कर रहे हैं। वो आज भी घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो पहले भी एक परिवार का गौरवगान करते थे, आज भी एक ही परिवार में भविष्य देखते हैं। इसलिए वो विकास नहीं देख पाते।”
मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार मतलब विकास की रफ्तार
ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एवं मध्य प्रदेश में पिछले 15 से अधिक वर्षों से भाजपा की सरकार की जमकर तारीफ की एवं सरकार को डबल इंजन की सरकार की कामयाबी के रूप में जोड़ते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में नवीन तस्वीर प्रस्तुत की ।
उन्होंने कहा - एमपी में आठ लेन की सड़कें बन रही हैं। क्या 2014 से पहले दिव्यांग शब्द सुना था? उन्हें पहले की सरकारें बेसहारा छोड़ देती थी। हमारी सरकार ने उनकी चिंता की। आज ग्वालियर में दिव्यांगजनों के लिए सौगात मिली है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। इतने सालों तक छोटे किसानों को किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूछा। हमारे देश में ढाई करोड़ ऐसे हैं, जो मोटा अनाज उगाते हैं। हमारी सरकार मोटे अनाज को दुनियाभर के बाजारों में ले गई। किसान सम्मान योजना, विश्वकर्मा योजना से हमने सबके बारे में सोचा, उन्हें आगे बढ़ाने का हमने सोचा। इनको आगे बढ़ाने की गारंटी मोदी ने ली है। केंद्र सरकार ने ली है। विकास की गारंटी डबल इंजन की सरकार है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतने विकास काम सामने आए हैं, जो कोई सरकार एक साल में भी नहीं कर सकती। इतनी बार पर्दे खुले कि आप ताली बजाकर थक गए होंगे। मोदी ने कहा कि मेरे परिवारजनों, धरतेरस-दीपावली से पहले मप्र के गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। आज कनेक्टिवटी के प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर बनने वाले हैं। ग्वालियर के साथ विदिशा, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र मिले। ये केंद्र आयुष्मान योजना के तहत बने हैं। प्रदेश के मेरे परिजनों को बहुत बधाई। साथियों ये इतने सारे काम हैं, ये डबल इंजिन के साझा प्रयासों का फल है। जब दिल्ली और भोपाल में जनता को समर्पित सरकार होती है, तो ये काम तेजी से होते हैं। डबल इंजिन यानी एमपी का डबल विकास। आपका एक वोट मप्र को टॉप तीन में ला सकता है। हर वोट ये सपना साकार करेगा।
19000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास ।
पीएम मोदी ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का भी शुभारंभ किया । 411 करोड़ की लागत वाली गाड़ी को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्वालियर और मुरैना के गरीब लोगों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा। ये ट्रेन 38 किमी दूरी तय करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर विकास योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास-लोकार्पण किया। ग्वालियर में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का 'गृह प्रवेशम्' एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश भी विकास पथ की और अग्रसर - शिवराज सिंह चौहान ।
सीएम शिवराज ने मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेते हुए नंबर वन राज्य होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास किया है। ग्वालियर को ही देख लें तो यहां एलिवेटेड रोड, 1000 बिस्तर का अस्पताल, चंबल से पानी, शानदार एयरपोर्ट, शानदार स्टेशन। क्या ये काम कांग्रेस ने किए थे क्या? चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है।
शिवराज ने कहा कि देश के साथ प्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम अब पिछड़े राज्य नहीं है, विकसित राज्य है। मोदीजी के नेतृत्व में ये विकास चलता रहेगा। विकास को आगे बढ़ाने के लिए आप सबका आशीर्वाद चाहिए। सीएम शिवराज ने सबको विकास में सहयोग देने का संकल्प दिलाया।
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश ने सराहनीय कार्य किया है। मध्यप्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं।
चार दिन से हड़ताल पर डटे होम्योपैथिक छात्र
2 Oct, 2023 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैंडल मार्च निकाला और सडक़ पर लगाई झाड़ू
भोपाल । होम्योपैथिक छात्र एवं छात्राएं 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। उनकी मांग है कि स्टाइपेंड में सीपीआई अनुसार वृद्धि की जाए। नवीन डिस्पेंसरी के लिए सरकारी भर्ती में नवीन पदों का सृजन किया जाए, सवेतनीक मेडिकल लिव और समय से शैक्षणिक गतिविधियां करवाई जाए।
हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि यह एकमात्र शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय है। उसके बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं। धरना प्रदर्शन से अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदेश की होम्यापैथिक चिकित्सा सेवा ठप पड़ी है। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिन हड़ताल के दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर, कैंडल मार्च करके अपना सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर आयुष मंत्री से गुजार लगा चुके है, लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक पहल अब तक नहीं की गई।
भूख हताल पर बैठे आयुष डॉक्टर
2 Oct, 2023 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टायपेंड बढ़ाने, विभागों में भर्ती, छुट्टी देने को लेकर प्रदर्शन; सद्बुद्धि यज्ञ भी किया
भोपाल । स्टायपेंड (शिष्यवृत्ति) बढ़ाने, विभागों में भर्ती करने, छुट्टी देने समेत अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में आयुष डॉक्टरों ने भूख हताल शुरू कर दी है। वे पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल कर रहे हैं। कॉलेज के छात्र-छात्राएं, इंटर्न, गृह चिकित्सक, पीजी स्कॉलर्स प्रदर्शन में शामिल हैं।
पिछले 10 दिनों से वे धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मांगों को लेकर सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। करीब साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं, आयुष डॉक्टर, इंटर्न आदि परिसर में मौजूद हैं। रात में वे धरने पर बैठकर भूख हड़ताल करेंगे।
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
प्रदेश के आयुर्वेद के प्रशिक्षुओं (इंटर्न) गृह चिकित्सकों एवं स्नोकोत्तर अध्येताओं को दिए जाने वाले स्टायपेंड को समयानुसार संशोधित न किए जाने के कारण विसंगति उत्पन्न हो रही है। इसलिए भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद के नियमानुसार आयुर्वेद अध्येताओं को शिष्यवृत्ति/मानदेय में वृद्धि कर राज्य के अन्य विभागों की तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़े। वहीं, शिष्यावृत्ति में प्रतिवर्ष वृद्धि, वर्ष के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर करें। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा स्नातक एवं स्नाकोत्तर अध्येताओं की परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक दैनंदिनी (अकादमिक कैलेंडर) अनुसार पूर्ण किया जाए। सत्र 2018-19 और 2019-20 की विलंब से चल रही शैक्षणिक गतिविधियां समय से पूर्ण कराई जाए। मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए प्रतिवर्ष नए पदों को प्रतिवर्ष उपाधि प्राप्त करने वाले स्नातक एवं स्नाकोत्तर अध्ययेताओं के सम्मिलित अनुपात में नवीन पदों को सृजित किया जाए। साथ ही नगर निगम, पुलिस, वन, जेल आदि विभागों में प्रतिवर्ष भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा आयोजित कराई जाए। प्रदेश के आयुर्वेद स्नाकोत्तर अध्येताओं को अन्य राज्यों की तरह चिकित्सीय अवकाश प्रदान किया जाए।
संविधान बचाओ - लोकतंत्र बचाओ यात्रा को पुलिस ने लांबाखेड़ा में रोका
2 Oct, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विदिशा से भोपाल आ रही संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ यात्रा को राजधानी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लांबाखेड़ा में रोक दिया। इसकी सूचना पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मिली तो वे आंदोलनकारियों से मिलने लांबाखेड़ा पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इन्हें भोपाल जाने से रोका गया, तो वो यहीं धरना देंगे। दिग्विजय सिंह की चेतावनी के बाद पुलिसकर्मियों ने यात्रा को आगे बढा दिया। बता दें कि आदिवासी नेता सुनील आदिवासी के नेतृत्व में निकल रही इस यात्रा में दिग्विजय को रोशनपुरा से शामिल होना था, लेकिन पुलिस के रोकने के कारण वे करोंद चौराहे से लांबाखेड़ा के बीच यात्रा में पहुंच गए। दिग्विजय ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यात्रा को यदि रोशनपुरा चौराहे तक नहीं जाने दिया गया तो वे यहीं धरना देंगे। जिसके बाद पुलिसकर्मी पीछे हटे। खबर लिखे जाने तक संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ करोंद स्थित पीपल्स माल तक पहुंच चुकी थी। जो निरंतर रोशनपुरा में प्रस्तावित धरना स्थल की ओर आगे बढ़ रही है।
राजा साहब के जयकारे पर भड़े दिग्विजय
दिग्विजय सिंह जब आदिवासियों को संबोधित कर रहे थे तो लोग राजा साहब के जयकारे कर रहे थे। इस पर वह नाराज भी हो गए। साथ ही कहा कि कोई राजा साहब जिंदाबाद नहीं कहेगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुनील आदिवासी 12 दिनों से पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं। रास्ते में कहीं से किसी से झगड़ा नहीं किया है। दो अक्टूबर को यहां आने का मकसद था कि हम अहिंसा के पुजारी हैं।
सरकार पर साधाना निशाना
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों से जमीनें छीन ली गई हैं। साथ ही इन्हें पट्टा लेस कर दिया गया है। गरीबों को दबंगों के पैरों तले दबाया जा रहा है। दबंग लोग आदिवासियों के ऊपर पेशाब कर रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार और ये जो मामा है, कहता है कि मैं तुम्हारा हूं। अरे हमें, मालूम है कि तुम किसके हो। दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि तुम किसी के नहीं हो। दिग्विजय सिंह आदिवासियों से कहा कि मैं पूरे समय आपके साथ चलूंगा।
प्रेमी के साथ हरिद्वार से भाग कर आई प्रेमिका की सड़क हादसे में मौत, प्रेमी घायल
2 Oct, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । सुरवाया थानांतर्गत फोरलेन हाइवे पर रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि उसके साथ बैठी महिला की हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घायल युवक की प्रेमिका थी और युवक के साथ हरिद्वार से भाग कर शिवपुरी आई थी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर फोरलेन हाइवे पर सड़क पर दौड़ती हुई बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में घायल बाइक सवार युवक सुरवाया निवासी 28 वर्षीय सोनू मेहते गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर पीछे बैठी महिला की हादसे में मौत हो गई।
एक ही कंपनी में काम
मृतिका की पहचान सपना उम्र 30 साल निवासी दौलतपुर हरिद्वार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि सोनू मेहते हरिद्वार में एक कंपनी में काम करता था, वहीं पर सपन भी काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। इसी क्रम में 17 सितम्बर को सोनू मेहते और सपना वहां से किसी को कुछ भी बताए बिना भाग आए।
पति ने कही ये बात
सपना के पति रोहतास के अनुसार सोनू मेहते उसकी पत्नी को हरिद्वार से भगा कर लाया था, हरिद्वार में सपना की गुमशुदगी भी दर्ज है। वहीं साेनू के स्वजनों का कहना है कि सोनू 20 सितम्बर को घर आ गया था। सोनू के साथ बाइक पर सवार महिला कौन थी, कहां से आई थी और कहां रह रही थी, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
दो बेटे और एक बेटी
यहां बताना होगा कि सपना के यहां दो बेटे और एक बेटी है, जबकि सोनू एक बेटे का पिता है और उसकी पत्नी गर्भवती है। घायल सोनू को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है, उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।