मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
हाईटेक स्टेट मीडिया सेंटर: पत्रकारिता में शोध केन्द्र के रूप में विकसित होगा
3 Oct, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर वरिष्ठ पत्रकारों के अनुभवों को नव युवा पत्रकारों से जोड़ने भोपाल के पुराने पत्रकार भवन को हाइटेक रूप में पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकार्पित किया गया। माना जा रहा है कि यह केन्द्र पत्रकारिता के मूल्यों एवं पत्रकारों के संरक्षण को लेकर तकनीकी डेटाबेस का आधार पर पत्रकारिता के दिशा में एक उत्कर्ष कदम होगा। वर्तमान में मप्र में पत्रकारिता के अड्डे तो बहुत हैं लेकिन अगर कोई पत्रकार शोधकार्य कार्य करना चाहे तो ऐसे केन्द्र की दरकार थी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के बीच यह केन्द्र स्थापित की अनुमति देकर मप्र के पत्रकारों को एक तोहफा दिया है। उम्मीद है केन्द्र पर पत्रकारिता फैलोशिप जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होगे जो पत्रकारों के लिए व्यक्तिवाद से हटकर सामुदायिक पत्रकारिता के दिशा में नये कदम होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ है, इसको आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी क्रम में भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने नये परिसर के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
276 करोड़ से बनेगा विश्व स्तरीय बिजनेस पार्क, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
3 Oct, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र के कारोबारियों और उद्यमियों को अब एक छत के नीचे देश-विदेश के उद्योपतियों और व्यापारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय करोबार की सारी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी में विश्वस्तरीय बिजनेस पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस 11 मंजिला भवन में 140 करोड़ रुपये लागत आएगी, जबकि पूरी परियोजना पर 276 करोड़ रुपये खर्च होना है। इस बिजनेस पार्क में व्यापारियों को बैंक, पोस्ट आफिस, एटीएम, कैफेटेरिया, पुस्तकालय और कन्वेंशन सेंटर समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। साथ ही इसके शुरु हाेने के बाद यहां पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
स्मार्ट सिटी में बनने वाले बिजनेस पार्क काे बनने में दो वर्ष का समय लगेगा। खास बात यह है कि यहां कंपनियों को जगह के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसमें अत्याधुनिक प्रदर्शनी सभागार, दावत कक्ष, सभा गृह, वित्तीय केंद्र, आधुनिक जिम, होटल, भोजन एवं पेय पदार्थ (एफएंडबी) विक्रय केंद्र एवं खुदरा सेवाओं जैसी स्वतंत्र एवं आपसी रूप से लाभदायक कई सुविधाएं होंगी। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि कंपनियों को यहां सिर्फ अपना फर्नीचर लेकर आना होगा। अन्य सुविधाएं हाउसिंग बोर्ड उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए निवेश, कौशल उन्नयन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। निर्यात से जुड़े व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार और राज्य की अलग पहचान बनेगी।
54 करोड़ में खरीदी जमीन
बिजनेस पार्क के लिए हाउसिंग बोर्ड ने स्मार्ट सिटी से माडल स्कूल के पास 54 करोड़ रुपये में करीब डेढ़ एकड़ का एक प्लाट खरीदा है। यह 78 हजार स्क्वायर फीट पर बनेगा, जबकि 18 हजार स्क्वायर फीट जमीन खाली रहेगी। इस प्लाट के लिए हाउसिंग बोर्ड ने कलेक्टर गाइड के अलावा विकास शुल्क व कार्नर प्लाट का चार्ज अलग से चुकाया है।
तीन एकड़ में बनेगी पार्किंग
बिजनेस पार्क 11 मंजिला होगा, इसमें 25,833 से लेकर 30,278 स्क्वायर फीट के 12 कार्यालय होंगे। सिर्फ पार्किंग के लिए तीन बड़े बेसमेंट बनाए जा रहे हैं। हर एक पार्किंग बेसमेंट 46,116 स्क्वायर फीट में होगा यानी पार्किंग के लिए कुल 1.35 लाख स्क्वायर फीट(तीन एकड़) जगह होगी।
सेंट्रलाइज एसी व वाईफाई की सुविधा
इस बिजनेस पार्क के टेरेस फ्लोर पर 25 हजार स्क्वायर फीट में आउटडोर सीटिंग रेस्टोरेंट होगा। इस भवन में 11 लिफ्ट लगाई जाएगी। साथ ही पूरे भवन में सेंट्रलाइज एयर कंडीशन सिस्टम लगाया जाएगा। वहीं कार्यालयों में वाईफाई व डीजी सेट की सुविधा होगी।
पर्यावरण संरक्षण का रखेंगे ध्यान
अधिकारियों ने बताया कि इस भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जाएगा। बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए सौर्य ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए छत पर सोलर पैनल लगेंगे। वहीं वर्षा के पानी का संचयन करने के लिए रुफ वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। जबकि कार्यालयों से निकलने वाले सीवेज के लिए एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा।
इनका कहना
मप्र के व्यापारियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए बिजनेस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से प्रदेश के उद्यमियों को एक ही छत के नीचे व्यापार की सभी सुविधाएं मिलेंगी।
- चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त मप्र ग्रह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब ऐसे कराई जाएगी पढ़ाई
3 Oct, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब रटंत शिक्षा के बदले प्रोजेक्ट वर्क पर फोकस किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी आसानी से सीख सकें। इसके लिए मध्य प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग यहां के अधिकारियों, प्राचार्यों को लद्दाख के इनोवेटर और शिक्षाविद सोनम वांगचुक के स्कूल का अवलोकन करने भेज रहा है। शिक्षकों का पहला दल दौरा कर चुका है। विभाग की ओर से दो दलों को और भेजा जाएगा।
खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई
इस स्कूल की तर्ज पर मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी हैप्पीनेस के साथ-साथ खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए हैप्पीनेस करिकुलम तैयार किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को आनंदमय वातावरण में खेल-खेल में पढ़ाया जा सके। इसके लिए विभाग शिक्षकों, प्राचार्यों व अधिकारियों के दो दलों को लद्दाख के स्कूल का अवलोकन करने भेज रहा है। एक दल वहां के स्कूल का निरीक्षण कर यहां अपने-अपने सुझाव दे चुका है। इस पर प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई कराई जाती है
लद्दाख के स्कूल का अवलोकन कर लौटे उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार्य सुधाकर पाराशर ने बताया कि इस स्कूल को कक्षावार नहीं बांटा गया है, बल्कि एक ही स्कूल होता है। साथ ही वहां रटंत शिक्षा नहीं दी जाती है, बल्कि सीखने और सिखाने की प्रक्रिया पर आधारित शिक्षा होती है। प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क आधारित पढ़ाई कराई जाती है।
स्कूलों में किए जा रहे नवाचार पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से सीएम नवाचार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सोमवार को तुलसी नगर स्थित संस्कृत बोर्ड के भरत सभागार में आयोजित किया गया। इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनम वांगचुक भी शामिल हुए। इस दौरान स्कूलों में किए जा रहे नवाचार पर भी चर्चा हुई।
कौन हैं सोनम वांगचुक
57 वर्षीय सोनम वांगचुक लद्दाख में 1986 से अपना निजी स्कूल और विश्वविद्यालय चला रहे हैं, जहां बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क पर प्रैक्टिकल आधारित शिक्षा दी जाती है। इस स्कूल में बच्चों को तकनीकी रूप से भी दक्ष बनाया जाता है। यहां के बच्चे शिक्षा को बोझ की तरह नहीं, बल्कि खेल तरह लेते हैं। वांगचुक का स्कूल देशभर में चर्चित है। फिल्म थ्री-इडियट्स में आमिर खान का किरदार उन्हीं से प्रेरित बताया जाता है।
इनका कहना है
विभाग के प्राचार्यों व अधिकारियों के दल को लद्दाख स्थित सोनम वांगचुक के स्कूल का अवलोकन करने के लिए भेजा गया था। सभी से सुझाव लिए जा रहे हैं।
-राजीव तोमर, अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय
मेमू में बैठकर सुमावली रवाना हुए तोमर, आज से दिन में तीन फेरे लगाएगी ट्रेन
3 Oct, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर-श्योपुर गेज परिवर्तन योजना में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुमावली के लिए रवाना किया। इसके सीधे प्रसारण के लिए स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई, वैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक चार से रवाना हो गई। इस ट्रेन को गुब्बारों और झालरों से सजाया गया था। इसके बाद इसे बिरला नगर स्टेशन पर रोक दिया गया। बिरला नगर स्टेशन से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा इस ट्रेन में सवार हुए और पायलट केबिन में पहुंचकर लोको पायलट से बातचीत की। इसके बाद वे ट्रेन से सुमावली के लिए रवाना हुए।मंगलवार से यह ट्रेन नियमित रूप से ग्वालियर से सुमावली के तीन फेरे लगाएगी।
टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन क्रमांक 01893 ग्वालियर-सुमावली मेमू स्पेशल सुबह सात बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना होगी। यह 7:09 बजे बिरला नगर स्टेशन पहुंचेगी। एक मिनट के हाल्ट के बाद यह ट्रेन 7:10 बजे रवाना होकर 7:20 बजे रायरू पहुंचेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट का हाल्ट निर्धारित किया गया है। ट्रेन 7:32 बजे बानमोर गांव, 7:48 बजे अंबिकेश्वर और 8:10 बजे सुमावली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01894 सुमावली-ग्वालियर मेमू स्पेशल 8:50 बजे रवाना होकर 10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। ग्वालियर से दूसरी मेमू ट्रेन क्रमांक 01895 सुबह 10:20 बजे रवाना होकर 11:30 बजे सुमावली पहुंचेगी। सुमावली से ये ट्रेन क्रमांक 01896 दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर तीन बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं तीसरी मेमू ट्रेन क्रमांक 01897 ग्वालियर स्टेशन से 3:20 बजे रवाना होगी और शाम साढ़े चार बजे सुमावली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01898 शाम 4:50 बजे सुमावली से रवाना होकर छह बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा ने बताया कि इस ग्वालियर से श्योपुर तक ब्राडगेज ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब डेढ़ साल बाद यानी मार्च 2025 में इस ट्रैक पर श्योपुर तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
विधायक के खिलाफ लगी चुनाव याचिका में आज पेश हो सकता है जवाब
3 Oct, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । हाईकोर्ट में चल रही जजपाज जज्जी की चुनाव याचिका की सुनवाई आज यानी 3 अक्टूबर को होगी। इस सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील को जज्जी की ओर से लगाए गए आवेदन के रिप्लाई में अपना जवाब पेश करना है । पिछली सुनवाई पर इस आवेदन को स्वीकार कर हाईकोर्ट ने याचिका में परिवर्तन को लेकर निर्देश भी दिए है। इससे पहले जज्जी के जाती प्रमाणपत्र के खिलाफ लगी रिट अपील में भी फैसला आया जो विधायक के पक्ष में रहा ।विधायक की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता एसएस गौतम ने बताया कि विधायक के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में एक रिट अपील पर हुई सुनवाई में फैसला विधायक के पक्ष में आया है। जिसके बाद वह वर्तमान में चल रही चुनाव याचिका में कुछ संशोधन करना चाहते हैं। इसे लेकर विधायक की ओर से एक आवेदन पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट के सामने पेश किया गया था।
बता दें कि अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र के मामले में राहत मिल चुकी है। यह राहत ग्वालियर कोर्ट की डबल बेंच के द्वारा दी गई है। विधायक के जाति प्रमाण पत्र को डबल बेंच ने सही माना है। उल्लेखनीय है कि बीते साल दिसंबर माह में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने विधाय क जज्जी के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को अवैध मानते हुए उनकी विधायक को शून्य घोषित करते हुए एफआईआर के आदेश दिए थे। इसके बाद डबल बैंच ने राहत दी थी। दरअसल 2018 में भाजपा के टिकट पर उनके ही प्रतिद्वंद्वी रहे लड्डूराम कोरी ने जाति प्रमाण को ग़लत बताते हुए याचिका दायर की थी।
आधी आबादी का ‘पूरे सच’ से सामना
3 Oct, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जाति आधारित राजनीति के किस्से अमूमन हर चुनाव में गाहे-बगाहे सामने आते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की सियासत इस बार नए लक्ष्य को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है। बीते तीन सालों में प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं की जितनी चिंता राजनीतिक दल करते नजर आ रहे हैं, उतनी बीती सरकारों के कार्यकाल में नजर नहीं आई। महिला केंद्रित योजनाओं की घोषणाएं पहले भी होती रही हैं लेकिन इस बार योजनाएं न सिर्फ घोषित हुई बल्कि धरातल पर फलीभूत होती भी नजर आईं। सत्तापक्ष की यह कवायद जब आधी आबादी के बीच खासी चर्चित हुई तो विपक्ष ने भी यही राह पकड़ी और बड़े वादों की फेहरिस्त के साथ मैदान पकड़ लिया। अब चुनाव नजदीक हैं और दोनों दलों के इतने वादे प्रदेश की फिजाओं में तैर रहे हैं कि इनसे पूरा ग्रंथ तैयार किया जा सकता है। लेकिन राजनीति के इस पक्ष को स्वीकार करने के पहले गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता है।
नई-नई घोषणाएं कितनी सार्थक होंगी यह हो पड़ताल
घोषणाओं और वादों की हकीकत की पड़ताल करने की आवश्यकता है। आवश्यकता इस बात की भी है कि आधी आबादी के वोट के लिए दी जा रही सुविधाएं और नई-नई घोषणाएं धरातल पर कितनी सार्थक होंगी इसकी भी पड़ताल हो। महिलाओं के प्रतिनिधित्व देने के ईमानदार प्रयास को अमलीजामा पहनाने के बाद इसकी मानीटरिंग भी बेहद बारीकी से होना चाहिए कि नए परिदृश्य में महिलाओं को तय प्रतिनिधित्व मिल रहा है या नहीं। जिन घोषणाओं की बातें राजनीतिक दलों ने की हैं उनके प्रतिनिधि जब वोट के लिए घरों तक पहुंचें तो उनसे ये सवाल अवश्य करें कि चुनावी वादें कहीं चुनाव बीतने के साथ ही गुम तो नहीं हो जाएंगे। आधी आबादी जब तक राजनीति के पूरे सच से रूबरू नहीं होगी तब तक कागजों पर होने वाली घोषणाओं को धरातल पर उतरने का इंतजार समाप्त नहीं होगा।
बगैर अधिकारियों के चल रहा खाद्य आपूर्ति विभाग, नियंत्रक का पद भी प्रभारी के भराेसे
3 Oct, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग बगैर अधिकारियों के चल रहा है। विभाग में सभी महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हैं। यहां तक की जिले के खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की कुर्सी भी तीन महीने से खाली पड़ी हुई है। इसके अलावा सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी के चार में से तीन पद रिक्त हैं। इस पर सरकार की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं हुई है।जो सहायक अधिकारी यहां पदस्थ हैं, उन्हें जिले का प्रभार दिया गया है। नतीजतन विभाग के कामों पर असर पड़ने लगा है, लेकिन शासन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिले में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक व जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के एक-एक पद सरकार ने स्वीकृत किए हुए हैं। लेकिन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर फिलहाल कोई तैनात नहीं है।
कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक के आठ पद खाली
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक गत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन उनका चार्ज अभी तक किसी को नहीं मिला है। विभाग में सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी (एएफएसओ) के चार पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक ही सहायक आपूर्ति अधिकारी तैनात हैं। कहने को तो विभाग ने खाद्य आपूर्ति विभाग को सुचारु रूप से चलाने के लिए 15 कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक के पद स्वीकृत किए हुए हैं, लेकिन जिले में केवल छह ही कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक हैं। आठ पद इनके खाली पड़े हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक राशन सागर में बंटता है
बता दें कि जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधीन प्रतिमाह 4 लाख 78 हजार 533 कार्ड धारकों को राशन दिए जाने का काम होता है। यह मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन कार्ड धारकों को ग्रामीण अंचल के 934 डिपो होल्डरों द्वारा राशन का वितरण किया जाता है।
राशन के लिए रिलीज ऑर्डर का काम भी उच्च अधिकारियों के माध्यम से होता है। वहीं जिले में जिले में 33 गैस एजेंसियां कार्यरत हैं। ये सभी खाद्य आपूर्ति विभाग के अधीन आती हैं। विभाग के अधिकारियों के न होने के कारण संबंधित क्षेत्र के लोगों के कार्य रुके हुए हैं।
समर्थन मूल्य की उपज खरीदी का काम भी विभाग पर
समर्थन मूल्य पर गेहूं, धान, चना आदि की खरीदी का काम भी खाद्य आपूर्ति विभाग पर होता है। जिले में गेहूं के लिए जहां 175 के करीब खरीदी केंद्र बनते हैं। वहीं धान के समय समर्थन खरीदी केंद्र की संख्या 30 से 35 के करीब होती है। समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी के दौरान सबसे अधिक गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं। हर कहीं से इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जाती है, इसीलिए जिले में तैनात अमले का समय इन शिकायतों की सुनवाई व इनके निराकरण में ही बीत जाता है। यह अन्य काम पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं।
गौरतलब है कि सागर जिले में प्रदेश में सबसे अधिक राशन कार्ड धारक हैं। यहां हर महीने लाखों किग्रा खाद्यान का आवंटन होता है। तरह-तरह की शिकायतें आती हैं, लेकिन हमले की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाती। औसतन साल में तीन बार यहां पर विभाग के उच्च अधिकारी की अदला बदली होती रही है लेकिन इस बार यहां से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी की जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं हुई है। वहीं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का पद भी खाली होने से एक-एक कर्मचारी पर दो-दो ब्लाकों के काम का भार है। वर्तमान में लाडली बहनों के लिए रियायती गैस सिलिंडर की योजना का काम चल रहा है। इसके चलते अमला दिन-रात इसी में व्यस्त है।
कर्मचारियों की तैनाती की स्थिति
पद स्वीकृति भरे खाली
जिला आपूर्ति नियंत्रक 01 00 01
सहायक आपूर्ति नियंत्रक 04 01 03
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी 15 06 09
कुल 20 07 13
फैक्ट फाइल
कुल परिवारों की संख्या - 4 लाख 78 हजार 533
कितने लोगों का राशन बंटता है - 19 लाख 5हजार 560
प्रति राशन आवंटन - पांच किग्रा
इनका कहना
स्टाफ की कमी को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जाता है। पदों की आपूर्ति का काम वहीं से होना है। फिलहाल जितना अमला है, हम उतने में काम चल रहा हैं।
-अनिल तंतवाय, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी, सागर
माधव नगर में वेश्यावृत्ति करवा रहे लोगों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कारें भी फोड़ी
3 Oct, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । कोतवाली क्षेत स्थित माधव नगर कालोनी में डंडा बैंक के संचालकों द्वारा मकान खरीद कर वैश्यावृति कराई जा रही थी। कालोनी के लोगों ने जब इस बात का विरोध दर्ज कराया तो डंडा बैंक के कर्ताधर्ताओं ने उक्त लोगों से मारपीट कर दी। इसके बाद पूरी कालोनी के लोग एकराय हो गए और डंडा बैंक के कर्ताधर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब डंडा के कर्ताधर्ता वहां से भाग गए तो महिलाओं ने लाठी और पत्थरों से उनकी दो कारों में तोड़-फोड़ कर दी। वहीं बैंक संचालित करने वालों का कहना है कि जिस समय झगड़ा हुआ था, वहां पर कोई महिला मौजूद नहीं थी। पुलिस ने कालोनी वालों की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लोगों ने लगाए आरोप
जानकारी के अनुसार शहर में ऊंचे ब्याज पर लोगों को पैसे उधार देकर लाठी के जोर पर उनसे कई गुना रकम बटोरने के मामलों में आरेापित रहे विष्णु गोयल व उनके साथियों ने माधव नगर में किसी ओझा से एक मकान खरीदा है। कालोनी के रहवासियों का आरोप है कि इस मकान में रोजाना कुछ लोग महिलाओं को लेकर आते थे। दिन-रात यहां शराब पी जाती थी और वैश्यावृति करवाई जा रही थी।
मोहल्ले वाले कथित वैश्यावृति से परेशान हो गए थे, कालोनी की महिलाओं ने भी उक्त लोगों से यहां महिलाओं को लाने तथा शराबखोरी कर विवाद करने से मना किया था। लेकिन यह आरोपित मानने को तैयार नहीं थे। इसी क्रम में रविवार की रात आरोपित वहां पहुंचे और शराब के नशे में उन्होंने एक बाइक को टक्कर मार दी। कालोनी के एक व्यक्ति अमरलाल के साथ मारपीट भी की।
महिलाओं ने गाड़ियों में की तोड़-फोड़
कालोनी वालों का कहना है कि जब मोहल्ले वाले इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकत्रित हुए तो आरोपित मौके से भाग गए और बाद में तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब 10 से 12 व्यक्तियों के साथ वापस कालोनी में पहुंचे और गुंडागर्दी करने लगे। इस पर कालोनी के महिला-पुरुष एकत्रित हो गए और महिलाओं ने लाठियों से आरोपितों की मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद गुंडागर्दी करने पहुंचे लोग वहां से भाग गए। इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने आरोपितों की गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी।
जिन लोगों पर माधव नगर में वैश्यावृति कराने का आरोप लगाया गया है उनमें शामिल विष्णु गोयल और नीरज राठौर शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। जब नीरज राठौर से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि हम अपने मकान में बैठे थे तभी कालोनी के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस समय झगड़ा हुआ था उस समय वहां पर कोई महिला मौजूद नहीं थी। कालोनी वालों का कहना है कि उक्त लोगों के साथ तीन महिलाएं थीं, जिन्हें छोड़ने के बाद यह सभी लोग एकत्रित होकर वापस लड़ने के लिए पहुंचे थे। कोतवाली पुलिस ने कालोनी के रहवासियों की शिकायत के आधार पर विष्णु गोयल और नीरज राठौर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण कायम कर लिया है।
अन्य कालोनियों और होटलों में भी यही हाल
शहर में इस तरह के कथित वैश्यालय शहर की कई अन्य कालोनियों में भी संचालित हो रहे हैं। अगर पिछले कुछ सालों का रिकार्ड उठाकर देखा जाए तो मनीयर, फतेहपुर क्षेत्र में कई लोगों को गिरोह द्वारा पहले फोन पर बात करते हुए फंसाया गया। इसके बाद महिलाओं ने प्यार का झांसा देकर लोगों मिलने बुलाया और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनके साथ ब्लैकमेलिंग भी की गई। पांच से छह मामले पिछले कुछ सालों में ही सामने आए हैं। हाल ही में देहात थाना क्षेत्र में भी एक होटल के कमरे से पुलिस ने एक युगल को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा था, हालांकि बाद में पूरा मामला पारिवारिक सहमति से दबा दिया गया। यहां बताना होगा कि माधव नगर क्षेत्र के पास स्थित कालोनी में एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट भी पुलिस ने पकड़ा था। वर्तमान में भी शहर की कई कालोनियों में लोग इसी तरह से मकान लेकर वैश्यावृति करवा रहे हैं।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत
पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष ने भी इस प्रकरण में उनके साथ मारपीट किए जाने और उनकी कारों के साथ तोड़फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है। अगर वह पक्ष थाने पहुंचेगा तो उनकी शिकायत के आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली टीआई के अनुसार प्रारंभिक तौर पर अभी वैश्यावृति जैसे सबूत सामने नहीं आए हैं, अगर जांच के दौरान साक्ष्य मिलेंगे तो नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री सुभाष नगर में मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी
3 Oct, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल मेट्रो के लिए मंगलवार को दिन एतिहासिक होने जा रहा है। दरअसल तीन अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर डिपाे में मेट्रो के ट्रायल रन का हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद इसी मेट्रो से सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सफर करेंगे। इस दौरान मेट्रो की तकनीकी टीम और अधिकारियों भी साथ रहेंगे।
मध्यप्रदेश की राजधानी पकड़ेगी नई रफ्तार
31 किलोमीटर के रूट पर दौड़ेगी ₹6940 करोड़ लागत की भोपाल मेट्रो
बता दें कि ट्रायल रन के मद्देनजर प्रायोरिटी कारिडोर और इसमें पड़ने वाले स्टेशनों को सजाया गया है। ट्रायल रन प्रायोरिटी कारिडोर के सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ही होगा। हालांकि इस दौरान बीच में पड़ने वाले केंद्रीय स्कूल, डीबी माल और एमपी नगर स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे फाइनल ट्रायल रन के लिए सुभाष नगर मेट्रो डिपो से मेट्रो को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। इससे पहले वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां से वह मेट्रो में सवार होकर रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचेंगे और यहां मीडिया से रूबरू होंगे।
दुल्हन की तरह स्टेशनों को सजाया
मेट्रो पांच स्टेशनों से गुजरेगी, लेकिन फोकस वाले स्टेशन सुभाष नगर और आरकेएमपी हैं। मुख्यमंत्री चौहान सुभाषनगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होंगे और आरकेएमपी स्टेशन पर उतरेंगे। इसलिए इन दोनों स्टेशनों को चमकाया गया है। सुभाषनगर स्टेशन पर एस्केलेटर, सीढ़ियां और फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया। सोमवार को यहां रेड कॉरपेट बिछाया गया। मेट्रो कोच और स्टेशन को फूलों से सजाया जा रहा है। उधर, डिपो में बड़ा सा डोम बनाया गया है। जहां होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन किया
2 Oct, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री चौहान ने बेलपत्र, कदम्ब और जामुन के पौधे रोपे
2 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बेलपत्र, कदंब और जामुन के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ जनप्रतिनिधि जितेंद्र चौरसिया और विवेक भास्कर ने अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाए। कुमारी अमायरा चौहान ने अपने जन्म दिवस पर पिता अल्पेश चौहान के साथ तथा कुमारी देशना जैन ने अपने परिजनों सर्व संदीप जैन, संतोष जैन, सोनल जैन, इंदिरा जैन, ऋषिका जैन आदि के साथ पौधरोपण किया।
रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज बनेगी नई तहसीलें
2 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : रायसेन जिले का बम्होरी और सुल्तानगंज अब तहसील बनेगा । बेगमगंज में जनपद का नया भवन तथा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। बेगमगंज और बम्होरी की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नये भवन स्वीकृत किए जाएंगे। बेगमगंज नगर पालिका, गैरतगंज, सिलवानी और रायसेन में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रायसेन में लगभग 100 करोड़ की सेमरी जलाशय नल-जल प्रदाय योजना का किया शुभारंभ करने के बाद जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री चौहान ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 99 करोड़ 96 लाख की लागत से सेमरी जलाशय आधिरत समूह नल-जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। उन्होने 24 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के 93 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 25 निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना से बेगमगंज के 46 व गैरतगंज के 49 इस प्रकार कुल 95 ग्राम लाभान्वित होंगे। क्षेत्र के 12 हजार 61 परिवारों की 76 हजार 400 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने 7 करोड़ 96 लाख की लागत से बाड़ी जिला रायसेन में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 3 करोड़ 36 लाख की लागत से मरेठी से सेमराखास चैनेज 9760 मीटर पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ग्राम चुनैटिया ब्लॉक सिलवानी जिला रायसेन में आदिवासी कन्या आश्रम, 2 करोड़ 57 लाख की लागत से एन.एच.-12 कस्बा देवरी से टिमरावन चैनेज 2500 मीटर पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बेगमगंज जिला रायसेन में आउट डोर स्टेडियम निर्माण कार्य और 6 करोड़ 23 लाख की लागत से 88 अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को रायसेन जिले के बेगमगंज में 100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ सहित 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने 13 करोड़ 36 लाख की लागत से सुल्तानगंज से सुनवाहा सहजपुरी सड़क निर्माण, 3 करोड़ 37 लाख की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज के भवन निर्माण, 3 करोड़ 83 लाख की लागत से कस्बा देवरी से टिमरावन सड़क निर्माण और 7 करोड़ 86 लाख की लागत के 22 अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेगमगंज नगर पालिका, गैरतगंज, सिलवानी और रायसेन में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। बेगमगंज और बम्होरी की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नये भवन स्वीकृत किए जाएंगे। बीना सिंचाई परियोजना में विकासखंड बेगमगंज के अंतर्गत डूब प्रभावित भाई-बहनों को मुआवजे की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाएगा। संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन की व्यवस्था की जाएगी और बेगमगंज में जनपद का नया भवन तथा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान बनाने की योजना तैयार की जाएगी। क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर आरंभ किया कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान ने बेगमगंज जिला रायसेन में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दोनों महान विभूतियों द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान का स्मरण भी किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।
जनता की सेवा करने वाली सरकार है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सेवा करने वाली सरकार है, जनकल्याण और विकास के लिए संसाधनों की व्यवस्था करना सरकार का दायित्व है, परन्तु पिछली सरकार ने बहुत से विकास और जनकल्याण के कार्य बंद कर दिए थे। हमारी सरकार द्वारा बहन-बेटियों, विद्यार्थियों, युवाओं वरिष्ठजनों के कल्याण के लिए हरसंभव योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए हमारी सरकार तत्परता पूर्वक कार्य कर रही है। बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि गैस कनेक्शन बहनों के नाम पर कराये जाएं। बिजली के बड़े बिलों को शून्य किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिन्दगी में बदलाव आया है, परिवार और समाज में उनका सम्मान बढ़ा है। मैं हर कार्यक्रम का आरंभ बहन-बेटियों के पैर पखार कर तथा उन्हें सम्मान देकर इसलिए करता हूँ ताकि लोग यह समझें कि हमें दिन प्रतिदिन के आचार व्यवहार में बहन-बेटियों का सम्मान करना चाहिए।
जीवन की सार्थकता, जनता की सेवा में है
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुआ बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन की सार्थकता भी जनता की सेवा और उनके दुख दर्द दूर करके भगवान की पूजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 9 करोड़ जनता उनकी भगवान है और उनके जीवन की सार्थकता इनका कल्याण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नही सोच सकता था कि लाडली बहना जैसी योजना भी मूर्त रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि यह पैसा से ज्यादा बहनों का मान सम्मान और इज्ज़त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बहनों को बच्चो की इच्छाएं और अन्य छोटी-छोटी जरूरत के लिए पैसों की कमी से मजबूर होते देखा है। उन्होंने कहा कि अभी 1250 रुपए राशि की है और इस बार दो चार दिन में राशि डाली जाएगी।
सरकार नहीं परिवार चलाते है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे सरकार नहीं परिवार चलाते है और बच्चों के मामा के साथ वे बहनों और भाइयों के भाई भी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वहायता समूह, आजीविका और लाड़ली बहनें संगठित हों। उन्होंने फिर दोहराया कि वे बहनों की मासिक आमदनी 10 हजार रुपए करके ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले की सरकार में योजनाओं को बंद करने और हमेशा धन की कमी का रोना रोने वाली बताते हुए कहा कि उनकी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है और हर तरह के विकास कार्यों के साथ जनकल्याण की योजनाएं भी चल रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए ही मुफ्त साइकिल, स्कूटी, लैपटाप जैसी योजनाओं के साथ ही मेडिकल, आईआईएम जैसी पढ़ाई की मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भरती है।
सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना से 12 हजार परिवार लाभान्वित
लगभग 100 करोड़ रू लागत की बेगमगंज-गैरतगंज समूह जल प्रदाय योजना में बेगमगंज के 46 और गैरतगंज के 49 कुल 95 ग्रामों में सेमरी जलाशय से प्रतिदिन स्वच्छ जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना से 12061 परिवार और 76400 नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। सुचारू जलापूर्ति हेतु 32 उच्च स्तरीय आरसीसी टंकी का निर्माण कराया गया है, जिनकी क्षमता एक लाख लीटर से 5.20 लाख लीटर तक है।
सभा को विधायक रामपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बेगमगंज में विकास की स्वर्णिम गाथा लिखी गई है और इस सबका श्रेय मुख्यमंत्री चौहान को है।उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनेंगी, सीएम शिवराज की घोषणा
2 Oct, 2023 11:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बेगमगंज में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत की सेमरी जलाशय अधारित समूह नल जल योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने की घोषणा की। गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की। बेगमगंज में आडिटोरियम, बम्होरी व बेगमगंज में शासकीय कन्या शालाओं के नए भवन के लिए समुचित राशि स्वीकृत करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगमगंज में सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करते हुए 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ रुपये लागत की सेमरी जलाशय योजना का शुभारंभ किया।
उन्होंने लगभग 30 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समूह बैंक लोन तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना (लाड़ली बहना योजना) अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक राशि का हितलाभ वितरण भी किया गया।
भोपाल में आज होगा मेट्रो का ट्रायल रन ।
2 Oct, 2023 11:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान पिछले 15 से 20 वर्षों के अंतराल में जिस तरह विकास ने अपनी गति पकड़ी है उसी क्रम में दो दिवस पूर्व इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के बाद आज भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा । दो दिन पहले इंदौर में विकास की रफ्तार के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन प्रारंभ किया था एवं आज राजधानी की हरी भरी वादियों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अब साकार रूप में दिखाई देने लगा है । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भविष्य के लिए प्रगति के नवीन सोपान खड़ा करने जा रहा है ।
8 महीने के अंतराल में प्रारंभ हो जाएगी भोपाल में मेट्रो ट्रेन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी-भरी पहाड़ियों वाली राजधानी भोपाल में दौड़ते हुए देखना दिलचस्प होगा। जानकारी के अनुसार आज भोपाल में यह ट्रायल सुभाष नगर से राजधानी के खूबसूरत रेलवे स्टेशन कमलापति अर्थात 4 किलोमीटर पर किया जा रहा है । मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे । ट्रायल रन के लिए जरूरी ट्रैक एवं बिजली लाइनों को लगभग 1 महीने पूर्व ही समाप्त करके फाइनल कर दिया गया है । गुजरात के सांवली बड़ोदरा से लाए गए तीन मेट्रो कोच की लगभग आठ बार टेस्टिंग इस ट्रैक पर हो चुकी है और सभी आवश्यक तकनीकी कार्य पूरे कर लिए गए हैं । ट्रायल रन के लगभग 8 महीने के अंतराल में भोपाल में पूरी तरह से मेट्रो ट्रेन अपने निर्धारित ट्रैक पर प्रारंभ हो जाएगी ।।
भोपाल में अत्याधुनिक सुविधा वाली मेट्रो और मेट्रो स्टेशन
-दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर स्पर्श पद, स्टेशन पर रेल मानचित्र और ऑडियो सिस्टम की सुविधा
-सफर के दौरान मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकेंगे यात्री
-स्टेशनों पर दो भाषाओं में साइनेज
-मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने के लिए सीढ़ी, लिफ्ट और एस्केलेटर
-स्टेशन पर कंप्यूटर कंट्रोल ऑटोमेटिक एंट्री गेट
-हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनाउंसमेंट
-ट्रेन में इमरजेंसी डोर और आवश्यक डिवाइस मौजूद
-सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित
-कोच में जर्म कंट्रोल और एयर फिल्ट्रेशन तकनीक
-हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी
-दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स और बैठने के लिए अनुकूल स्थान
राज्यपाल ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को राजभवन में श्रद्धांजलि दी
2 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती आज राजभवन में मनायी। राज्पाल पटेल ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा और उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने प्रात: राजभवन के बैंक्वेट हॉल में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।