मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
केजरीवाल रैली निकालकर 14 को करेंगे चुनावी शंखनाद
5 Mar, 2023 07:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी चौदह मार्च को राजधानी में रैली आयोजित कर चुनावी शंखनाद करेंगे। उनके साथ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश की जनता तीसरा विकल्प तलाश रही है इसलिए पार्टी पूरी ताकत से इस चुनाव में उतरेगी। संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश विधायकों का बाजार बना हुआ है।कांग्रेस बिक रही है और भाजपा खरीद रही है। इन दोनों पार्टियों को जनता से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब काम की राजनीति को अपनाएगी। दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन एवं भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की है। बता दें कि संदीप पाठक लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। वे सतना, जबलपुर और ग्वालियर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके हैं। भोपाल में भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अर्जुन सिंह को किया गया याद: मध्य प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के नेता रूप में पहचान पाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेसजनों ने उन्हें स्मरण किया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विचार रखे। श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि दाऊ साहब की कार्यशैली अद्भुत थी, वे बिरले व्यक्तित्व और कृतित्व के धनी थे। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर रहकर देश और प्रदेश में गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए।
तीन चीतों को खुले जंगल में छोडने की तैयारी
5 Mar, 2023 06:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनमें दो मादा और एक नर चीता होगा
भोपाल । वन्य प्राणी मुख्यालय जल्दी ही तीन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। इन चीतों में दो मादा और एक नर चीता शामिल है। ये उन आठ चीतों में से हैं, जिन्हें नामीबिया से लाकर 17 सितंबर, 2022 को कूनो में छोड़ा गया था। नामीबिया के चीता विशेषज्ञ पहले से ही कह रहे थे कि चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं और जंगल में छोड़े जा सकते हैं लेकिन जनवरी में मादा चीता सासा के बीमार होने के बाद वन अधिकारी आश्वस्त नहीं हो पा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को लाए गए 12 चीते तो अभी क्वारंटाइन बाड़े में ही हैं। खुले जंगल में भी चीतों को पर्यटकों से दूर रखा जाएगा। जिस क्षेत्र में चीते होंगे, वहां पर्यटक नहीं जा सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों से दूसरा परामर्श लिया गया। उनकी सहमति के बाद तीन चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया है। हालांकि पर्यटकों को चीता देखने के लिए अभी इंतजार करना होगा। सबसे पहले नामीबिया से तीन नर एवं पांच मादा चीता लाए गए थे। इनमें से तीन चीते ऐसे हैं, जो जन्म के बाद से ही कैप्टिविटी (कैद) में रहे हैं। उन्हें खुले जंगल में नहीं छोड़ा जा सकता। खुले जंगल के अभ्यस्त चीतों को ही छोड़ा जा सकता है। चीतों की निगरानी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। एंटीना लगे वाहन के साथ टीम प्रत्येक चीते से सौ मीटर के दायरे में रहेगी। चीते के गले में पहनाई गई रेडियो कालर से सिग्नल मिलते रहेंगे। यदि चीता देर तक बैठता है या उसके शरीर में कुछ समय तक हलचल नहीं होती है, तो टीम नजदीक जाकर देखेगी। यही तरीका पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की पुनर्स्थापना कार्यक्रम में निगरानी के लिए अपनाया गया था। कालर से जीपीएस ट्रैकिंग की भी व्यवस्था होगी।
लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा करने उमडी भीड
5 Mar, 2023 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आवेदन जमा करने के लिए करना पड़ा देर तक इंतजार
भोपाल । मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन जमा करने महिलाओं की जमकर भीड उमड रही है। लोक सेवा केंद्रों पर आवेदन जमा करने के लिए देर तक इंतजार करना पड रहा है। वहीं सर्वर डाउन की समस्या से भी जूझना पड रहा है।आवेदन जमा करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं लोकसेवा केंद्र पहुंची। जिससे केंद्रों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आवेदन जमा करने के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा है कलेक्ट्रेट स्थित लोकसेवा केंद्र पर शनिवार को 500 से अधिक महिलाएं पहुंची। जिन्होंने मूलनिवासी, आय प्रमाण पत्र और समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन किए, लेकिन उन्हें इसके लिए लगभग एक से दो घंटे का इंतजार करना पड़ा। यहां महिलाएं अपने पति, बेटे के साथ पहुंची थी। अधिक संख्या में महिलाओं के पहुंचने से सर्वर ठप होने से साफ्टवेयर धीमा हो गया था। बता दें कि हर दिन 400 आवेदन आते थे, जबकि जब से योजना की घोषणा हुई है तब से 1800 से 2000 आवेदन आ रहे हैं। इसलिए अब आवेदन जमा करने के लिए लोगों को तीन से चार दिन का समय लग रहा है। जानकारों का कहना है कि यदि सर्वर अच्छे से काम करें तो एक दिन में चार लोकसेवा केंद्रों पर तीन हजार आवेदन जमा हो सकते हैं। प्रदेश भर में शुक्रवार को मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक लाख 50 हजार 230 आवेदन जमा हुए। इनमें लोकसेवा केंद्रों पर 82 हजार, एमपी आनलाइन पर 15500, सिटीजन पोर्टल के जरिए 9000 और कामन सर्विस सेंटर के जरिए 44 हजार आवेदन आए। इनमें से इसी दिन 90 हजार प्रमाणपत्र बनाकर दिए गए हैं।
बीती रात तेज हवा और वर्षा के साथ गिरे ओले
5 Mar, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल व उसके आसपास के इलाकों में भी पडी बौछारें
भोपाल । बीती रात प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में तेज हवा और वर्षा के साथ ओले गिरे। कई जिलों में रबी की फसलों को नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। प्रदेश के मालवा-निमाड़ के खंडवा और आगर-मालवा क्षेत्र में तेज हवा, वर्षा के साथ ओले गिरे, वहीं शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और खरगोन में भी हल्की वर्षा हुई। भोपाल व उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बौछारें पडी। कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल आड़ी हो गई। इससे फसलों को नुकसान हुआ है और किसान परेशानी में आ गए हैं। खंडवा जिले के गांव मातपुर और कोंडावत में ओलावृष्टि हुई। ग्राम मेंढापानी, दाभिया, लंगोटी और रोशनी में भी जोरदार वर्षा हुई। कोंडावत के किसान तरुण पटेल ने बताया कि गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। कुछ खेतों में रखा गेहूं भीग गया। किसान और उसके परिवार के लोग पानी में भीगे गेहूं को समेटने की मशक्कत करते रहे। रतलाम जिले में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। वर्षा की संभावना से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में कई स्थानों पर गेहूं कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गेहूं का दाना काला पड़ेगा कृषि विशेषज्ञ एवं पूर्व संचालक कृषि डा. जीएस कौशल ने बताया कि इस समय वर्षा होने से खेतों में खड़ी सभी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचने का अनुमान है। गेहूं की फसल सूख चुकी है, पानी लगने से गेहूं का दाना काला पड़ जाएगा। इससे उसकी गुणवत्ता खराब हो जाएगी। सरसों की फसल भी पक चुकी है। इसकी फली भीगने के बाद सूखते ही चटक जाएगी। तेज हवाएं चलने से खड़ी फसल भी खेत में बिछ जाएगी। इससे भी नुकसान होगा। किसानों को जितनी जल्दी संभव हो हार्वेस्टर से फसल कटवाकर सुरक्षित रख लेनी चाहिए।शाजापुर क्षेत्र में शुजालपुर, कालापीपल, कालीसिंध सहित क्षेत्र में बूंदाबांदी का दौर चला। सेमली, घटिया क्षेत्र में कुछ जगह पर तेज हवा के साथ हुई वर्षा से गेहूं की फसल बिछ गई।।
विवाहिता बहन के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर दो साल तक बनाया हवस का शिकार
5 Mar, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके मे युवती को उसकी विवाहिता बहन के रिश्तेदार युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है, आरोपी ने करीब दो साल तक उसका दैहिक शोषण किया और बीते दिनो उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार इलाके मे किराये से रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसकी बड़ी बहन की शादी के बाद युवती की पहचान बहन के ससुराल पक्ष के रिश्तेदार पुष्प कुमार नाम के युवक से हो गई थी। युवती और आरोपी पहले बैतूल में रहते थे। नौकरी लगने से साल 2020 में पीड़ीता भोपाल आ गई थी। आरोपी का उनके घर भी आता-जाना था। जल्द ही उनकी पहचान प्रेम प्रसंग मे बदल गई। आरोप है कि सितंबर-2020 में पुष्प कुमार उससे मिलने भोपाल आया और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद आरोपी उसे जल्द ही शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। आखरी बार युवक ने अक्टूबर 2022 में साकेत नगर की एक होटल में ले जाकर युवती के साथ ज्यादती की थी। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उसपर शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
बिजली चोरी रोकने और दुघर्टना से बचने अंडरग्राउंड हो रही बिजली लाइन
5 Mar, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी भोपाल में बिजली चोरी रोकने और दुर्घटना से बचने के लिए बिजली विभाग ने बड़ी तैयारी कर ली हैं। इसके लिए राजधानी भोपाल में पालयट प्रोजेक्ट के तहत करीब 250 किमी तक अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने की योजना पर काम चल रहा है। बिजली विभाग के भोपाल सर्कल जीएम जाहिद अजीज खान ने बताया कि शहर के उन स्थानों में जहां बिजली चोरी के मामले ज्यादा सामने आते हैं, वहां पर लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम हो रहा हैं, इसके अलावा वे स्थान जहां बिजली के तारों से हादसा होने की आंशका बनी रहती हैं उन स्थानों पर भी बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम हो रहा हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ खुले तारों से होने वाले ट्रांसमिशन लॉस भी घटेगा, वहीं बिजली चोरी भी रुकेगी। इतना ही नहीं, रोजाना लाखों रुपये की बचत होगी। दरअसल ऊर्जा मामले में भोपाल को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम हो रहा है। मोदी सरकार की मदद से भोपाल में अंडरग्राउंड लाइन का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका हैं, इस 6 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
जहां बिजली चोरी ज्यादा वहां अंडरग्राउंड होगी लाइन: श्री खान ने बताया कि शहर के उन स्थानों पर जहां बिजली चोरी की शिकायतें होती हैं, उन चुनिंदा स्थानों पर बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम शुरु हो चुका है। आने वाले 6 माह के अंदर इन जगहों पर बिजली की लाइन अंडरग्राउंड हो जाएगी।
जहां हादसों की आंशका: श्री खान ने बताया कि बिजली चोरी के साथ ही शहर के वे स्थान जहां बहुत ही घनी बस्ती हैं, जहां पर हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती हैं, उन स्थानों पर भी बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम हो रहा है। जो कि आने वाले 6 माह के अंदर पूरा हो जाएगा।
शहर में अभी 250 किलोमीटर में अंडरग्राउंड लाइन: श्री खान ने बताया कि शहर में अभी कुल 250 किलोमीटर क्षेत्र में ही लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम किया जा रहा है। यहां एक पायलट प्रोजेक्ट हैं, इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आने वाले समय में पूरे शहर में बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम होगा।
गेहूं पंजीयन की आज अंतिम तिथि
5 Mar, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 5 मार्च नियत की गई है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात किसानों द्वारा गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन नहीं कराए जा सकेंगे।
उन्होंने पंजीयन से शेष रह गए किसानों से तत्काल पंजीयन करवाने की अपील की है।
धूम-धाम से मनेगी होली
5 Mar, 2023 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । होली पर परंपरागत तरीके से इस बार भी पुराने शहर में चल समारोह धूमधाम से निकाला जाएगा। कोरोना के चलते पिछले दो साल से चलसमारोह धूमधाम से नहीं निकाला जा सका था।
चल समारोह के संबंध में बताते हुए श्री हिन्दू उत्सव समिति ने बताया कि उसने प्रशासनिक अनुमति ले ली है। परंपरागत तरीके से निकलने वाले चल समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ ही चल समारोह मार्ग व विभिन्न चौराहों पर पानी के टैंकरों से रंगों की बौछार की जाएगी। समिति का कहना है कि नगर निगम प्रशासन भी चल समारोह निकालने में पूरा सहयोग करेगा। पानी के टैंकरों की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस बार चल समारोह सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। आठ मार्च को होली के दिन दयानंद चौक से चल समारोह प्रारंभ होगा और घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, भवानी मंदिर, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी जुमेराती में पूर्ण होगा।
छतरपुर की गंगा राजपूत को राष्ट्रपति ने दिल्ली में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान दिया
4 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । छतरपुर में बड़ामलहरा के भोयरा गांव निवासी जल सहेली गंगा राजपूत को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान प्रदान किया है। गंगा राजपूत ने गांव के 12 एकड़ के तालाब को पुनर्जीवित कर जल संरक्षण के लिए काम किया है। उत्तरप्रदेश में ललितपुर की जल सहेली शारदा देवी, झांसी बबीना के मानपुर की गीता देवी को भी यह सम्मान मिला है। सम्मान समारोह लेने परिवार सहित दिल्ली गईं गंगा राजपूत ने बताया कि उन्होंने गांव में जब अंधविश्वास से सूख चुके तालाब को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया था तो कभी यह नहीं सोचा था कि इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। सम्मान मिलने से उनका उत्साह कई गुना बढ़ा है। अब जल संरक्षण के लिए अलख जगाने में और तेजी लाएंगीं। गांव में लोग कहते थे कि तालाब में पानी लाने की जो कोशिश करेगा उसका वंश नष्ट हो जाएगा पर उन्होंने सोचा कि पानी न होने से बेहतर है कि मर ही जाएं। लोगों की बातों की परवाह किए बिना गांव की दो दर्जन महिलाओं के साथ मिलकर जर्जर तालाब की खुदाई की। बारिश के बाद अब तालाब लबालब भरा है। जल जन जोड़ा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह कहते हैं बुंदेलखंड को पानीदार बनाने में परमार्थ समाजसेवी संस्था की जल सहेलियों से प्रेरित होकर देश में महिलाएं जल संरक्षण के लिए आगे आई हैं। एक दशक में देश की 7 जनपदों में 1100 से अधिक जल सहेलियां जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रयासरत हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस को लेकर कही यह बात
4 Mar, 2023 07:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन, पुलवामा हमला, पेगासस जैसे मुद्दों पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता और गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से अपनी नियमित चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी महान भारत को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसलिए वे देश ही नहीं, विदेश की धरती पर जाकर भारत का मखौल उड़ाते हैं। कभी भारतीय लोकत्रंत को खतरे में बताते हैं। कभी वैक्सीन पर अंगुली उठा देते हैं, सेना पर अंगुली उठाते हैं। पुलवामा में सैनिकों पर उठा देते हैं। चीन का गुणगान कर देते हैं। देश का प्रत्येक देशभक्त इसीलिए राहुल और कांग्रेस के खिलाफ रहता है। नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा के बजट सत्र में जीतू पटवारी के निलंबन और विस अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव और कांग्रेस के हंगामे को लेकर पूछे गए सवालों पर भी खुलकर जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मूलत: अविश्वास प्रस्ताव ही गलत है। इसमें अध्यक्ष का आंशिक रोल होता है, सदन को गुमराह करने के लिए जीतू पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैंने रखा था, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। कांग्रेस की मानसिकता देखो कि इसमें जनहित का कोई मुद्दा नहीं, अब डायवर्ट करने की कोशिश करते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाए और दोनों बार कमलनाथ इसमें उपस्थित नहीं रहे. इसके साथ ही गृह मंत्री ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निष्कासन पर कहा कि कल भी कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं हैं. इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस में कैसी एकजुटता है।
हर ग्राम और हर वार्ड में भरवाये जाएंगे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रपत्र
4 Mar, 2023 06:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को भटकने की आवश्यकता नहीं है। भोपाल में 5 मार्च को योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भी बहनों को इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों के नाम संदेश में कहा कि "मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। आप अनावश्यक परेशान न हों। इस योजना का लाभ लेने आपके गाँव, आपके शहर और आपके वार्ड में अधिकारी-कर्मचारी की टीम आएगी और वहीं बैठ कर आवेदन भरवाएगी। आप बिल्कुल परेशान न हों, आपका भाई है ना। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को बहुत सरल बनाया गया है। रविवार 5 मार्च को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दूंगा कि योजना का लाभ कैसे उठाना है। कहीं भटकना नहीं है, मैं हूँ ना। बहनें बिल्कुल चिंता न करें।"
मुख्यमंत्री चौहान ने की मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा
4 Mar, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार का मऊगंज तहसील को जिला बनाने का वादा आज पूरा हो रहा है। चार तहसील मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देव तालाब को मिला कर मऊगंज प्रदेश का नया जिला होगा। आज से ही जिला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी और आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराया जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान आज रीवा जिले के मऊगंज में जन-कल्याण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 में प्रदेश के 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों के खातों में 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री ने 738 करोड़ 92 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास, उपलब्धियों एवं नवाचारों पर लगाई गई प्रदशर्नी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश की बहनों का सौतेला नहीं सगा भाई हूँ। मैं हमेशा उनके कल्याण की सोचता रहता हूँ। एक दिन सुबह 4 बजे मेरे मन में संकल्प आया कि, मैं अपनी बहनों को राखी का उपहार दूँ और यह उपहार एक दिन नहीं, हर महीने दिया जाए। लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों को अपने भाई का उपहार है। इसके फार्म भरना 25 मार्च से शुरू हो जायेंगे और जून माह से 1000 रूपये हर महीना बहनों को मिलेंगे। इसके लिये बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकारी कर्मचारी शहर, गाँव और वार्डों में आयेंगे और फार्म भरवायेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के लिये बहन और बेटियों का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियाँ अभिशाप नहीं वरदान हैं। बेटियों के प्रति दुराचार करने वालों के लिये फाँसी का प्रावधान है। प्रदेश में 44 लाख 20 हजार लाड़ली लक्ष्मियाँ हैं। कन्या विवाह और प्रसूति सहायता जैसी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। मेधावी विद्यार्थी योजना में पहले लेपटाप दिया जा रहा था। साथ ही अब जो बेटी गाँव में 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लायेगी, उसे ई-स्कूटी भी दी जायेगी। मेधावी विद्यार्थी योजना में उच्च शिक्षा की फीस शिवराज मामा भरवा रहा है। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संबल गरीबों के कल्याण की योजना है। इसमें गरीब परिवारों को जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई आदि विभिन्न प्रकार की सहायता दी जाती है। दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और नि:शक्तता पर एक लाख रूपये सहायता दी जाती है। पूर्व सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी और बड़ी संख्या में हितग्राहियों के नाम काट दिये थे। हमारी सरकार ने पुन: योजना शुरू कर नाम जोड़ने का कार्य भी किया है। अभी तक 13 लाख कटे हुए नाम जोड़े जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। "सीखो और कमाओ" योजना में लगभग एक लाख युवाओं को आगामी एक वर्ष में लाभ दिया जाएगा। प्रदेश में एक लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू है। इसके अलावा एक लाख युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पिछली सरकार में डिफाल्टर हुए किसानों के ब्याज की 2 हजार 500 करोड़ रूपये की राशि हमारी सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने मऊगंज में टाउन हॉल निर्माण, औद्योगिकी क्षेत्र में विकास कार्य, हनुमना में डिग्री कॉलेज, घाट निर्माण, रोड निर्माण और जनजातीय उप योजना में विभिन्न कार्य कराये जाने की घोषणा भी की।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि आज का दिन मऊगंज के लिये अत्यंत गौरवशाली और ऐतिहासिक है। आज मुख्यमंत्री चौहान के प्रयासों से मऊगंज को जिला बनाने की वर्षों पुरानी माँग पूरी हो रही है। यह हमारे लिये खुशी, आनंद और उत्सव का दिन है।
श्रम एवं खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में श्रमिक कल्याण, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में एक करोड़ 55 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जिन्हें संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना में श्रमिकों के ऑनलाइन आवेदन लिये जाते हैं और स्वीकृति की सूचना हितग्राही के मोबाइल पर ही दे दी जाती है। अभी तक प्रदेश के 4 लाख से अधिक श्रमिक परिवारों को 3 हजार 600 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जा चुकी है। श्रमिकों के बच्चों के लिये विशेष श्रमिक विद्यालय संचालित हैं, जिन्हें आईएसओ प्रमाण-पत्र मिला है।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आजादी के बाद इस क्षेत्र का इतना विकास पहले कभी नहीं हुआ। आज मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में विंध्य क्षेत्र का चहुँमुखी विकास हो रहा है। यहाँ 3 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है। विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने मऊगंज क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव प्रयास किये हैं। बाणसागर योजना से घर-घर पीने का पानी मिल रहा है, 550 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र से रोजगार सृजन हुआ है और पलायन की समस्या का निराकरण हुआ है। क्षेत्र में 400 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सड़क निर्माण के लिये दी गई है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, विधायक नागेन्द्र सिंह, के.पी. त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कौल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
पंकज मित्तल/उमेश तिवारी
प्रदेश में फूड एटीएम से होगा राशन वितरण, भोपाल में ट्रायल के लिए आई मशीन
4 Mar, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राशन वितरण के दौरान खाद्यान्न की चोरी, राशन कार्डधारियों को कम राशन देने से लेकर खाद्यान्न में मिलावट जैसी कई गड़बड़ियां बीते दिनों की बात हो जाएगी। प्रदेश में अब नागरिक रुपये की तरह फूड एटीएम (अन्नपूर्ति) से अपना राशन निकाल सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के लिए भोपाल जिले को चुना गया है। यहां प्रदेश की पहली वितरण मशीन ऐशबाग स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में लगाई गई है। जिससे अभी ट्रायल के तौर पर राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रयोग यदि सफल होता है तो प्रदेश के प्रमुख शहरों में जल्द ही इसे लगाया जाएगा। बता दें कि फूड एटीएम लगाने के लिए खाद्य विभाग का एक दल उत्तराखंड गया था वहां एटीएम लगाने वाली कंपनी और वहां के खाद्य अधिकारियों से चर्चा की और खाद्यान्न वितरण की व्यवस्थाओं का अध्ययन भी किया है। कंपनी सरकार को कुछ और मशीनें देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए सरकार को कंपनी से अनुबंध करना होगा।
थंब लगाते ही मशीन में आ जाएगा राशन
फूड एटीएम से राशन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से अलग है अभी हितग्राही को राशन इलेक्ट्रानिक कांटे से तोलकर दिया जाता है। अब भी हितग्राही पीओएस मशीन में थंब इंप्रेशन लगाएंगे और उनका राशन फूड एटीएम की मशीन पर दर्ज हो जाएगा जो कि इस पर लगी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस तरह मशीन में लगी बटन को चालू करते हुए निर्धारित मात्रा में राशन मशीन से बाहर स्वत: ही आ जाएगा। इसके लिए हितग्राही को अपना आधार नंबर, मोबाइल और राशन कार्ड लिंक करना होगा। मशीन को चलाने के लिए राशन दुकान संचालकों और हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके चलाने के लिए एक कोड भी दिया जाएगा।
इन जिलों से होगी शुरुआत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्थित राशन दुकान क्रमांक 255 में अन्नपूर्ति नाम की एह फूड एटीएम मशीन सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई है। जिससे अभी हितग्राहियों को राशन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां सफलता मिलने के बाद यह मशीन प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर , उज्जैन सहित अन्य संभागों में लगाई जाएगी।
प्लेटफार्म बनाना होगा, अनाज सीधे हितग्राही के बैग में जाएगा
ऐशबाग की राशन दुकान में अभी मशीन को सिर्फ रखा गया है, जिसे चालू कर तो दिया है, लेकिन अभी सही से स्थापित नहीं की गई है। इस मशीन के लिए सरकार को डिपो पर प्लेटफार्म बनाना होगा। जिससे मशीन से अनाज सीधे हितग्राही के बैग में आ जाएगा, अभी मशीन से तुला हुआ अनाज एक बर्तन में गिरता है, जिसे हितग्राही को स्वयं अपने बैग में भरना रहता हैं।
फैक्ट फाइल
मशीन का नाम - वर्ल्ड फूड प्रोग्रामर अन्नपूर्ति
मशीन में क्षमता - दो स्लाट में लगभग 100 -100 किलो गेहूं-चावल
संचालन - इलेक्ट्रानिक एवं स्क्रीन टच के द्वारा
मशीन की कीमत - लगभग 10 लाख
प्रदेश में पात्र हितग्राही - 5,36,55,568
प्रदेश में राशन दुकान - 22,396
इन्होंने कहा
अभी हमने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली फूड एटीएम मशीन ऐशबाग में लगाई है, जिसका ट्रायल जारी है। जिसमें कुछ और संशोधन किया जाना है, जिसके लिए कंपनी को बताया दिया गया है। संशोधन के बाद यदि मशीन का काम बेहतर लगता है तो सरकार से बातचीत कर इसे प्रदेश के बड़े शहरों में लगाया जाएगा।
- दीपक सक्सेना, संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
3 राज्यों के नतीजे के बाद राहुल गांधी का कोई लुक बाकी है क्या? : ज्योतिरादित्य सिंधिया
4 Mar, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर। त्रिपुरा समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है। उन्होंने सीधे राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वही इस हार के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के जो नतीजे आए हैं, उसके बाद राहुल गांधी का कोई लुक बाकी रह गया है क्या? ग्वालियर आए सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को धीरे-धीरे पूरे देश ने ही नकार दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर निशाना साधते हुए कहा कि लुक और परिचय की बात मैं नहीं करूंगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आए हैं, उससे साफ हो गया है कि राहुल और उनकी भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि साल कि शुरुआत में पूर्वोत्तर ने ही उनकी हालत खराब कर दी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कितनी बुरी होने वाली है इसके रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि एमपी में साल के आखिर में चुनाव हैं ऐसा न हो कि तब तक कांग्रेस पार्टी ही न बचे। सिंधिया ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। राज्य सरकार के बजट को भी सिंधिया ने जनता के हित में बताया है।
केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर के जलालपुर हाइवे पर बन रहे आईएसबीटी का जायजा लिया। कटोराताल स्थित थीम रोड होकर महाराज बाड़े पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग पेडस्ट्रियन जोन के साथ गोरखी के डिजिटल म्यूजियम का निरीक्षण करने के साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट सेंटर बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी। सिंधिया ने हाल ही में बंद हुई सौ साल पुरानी शासकीय प्रेस का भी निरीक्षण किया। सिंधिया ने थीम रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटिया निर्माण और प्रोजेक्ट में देरी के चलते नाराजगी भी जाहिर की।
उन्होंने सूबे की शिवराज सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि महिलाओं सशक्तिकरण के लिए एक लाख दो हजार करोड़ रुपए का बजट महिलाओं के लिए रखा गया है। शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर 250 सीएम राइज स्कूल और 50 मेडिकल कॉलेज का प्रावधान इस बजट में है। अटल एक्सप्रेस-वे के जरिए नर्यदा मैया के किनारे लॉजिस्टिक हब बनेगा। कृषि के क्षेत्र में भी बजट के आवंटन में बढ़ोतरी हुई है। किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए और फसल बीमा योजना के लिए बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि चार हजार नागरिकों से पूछकर ये बजट बनाया गया है, सभी के हितों को ध्यान में रखा गया है।
एक समय में कांग्रेस के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब राहुल गांधी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में चुनाव हैं, ऐसे में केंद्रीय मंत्री आए दिन ग्वालियर आते रहते हैं। इससे पहले सिंधिया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साध चुके हैं। राहुल गांधी के नए लुक को लेकर बयान के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुर्खियों में बने हुए हैं।
पावर जनरेटिंग कंपनी की तीन इकाइयों ने 100 प्रतिशत से ज्यादा
4 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएलएफ अर्जित करने का बनाया रिकार्ड
भोपाल । मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों ने फरवरी 2023 में शत-प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) एवं प्लांट अवेलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा बनाए गए कीर्तिमान के लिए बधाई दी है।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने फरवरी 2023 में 142 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। माह फरवरी 2023 में इकाई का पीएलएफ 100.7 प्रतिशत एवं पीएएफ 101 प्रतिशत रहा। पिछले तीन वर्ष में यह इकाई की अभी तक का माहवार में सर्वाधिक पीएलएफ रहा है। इस इकाई की फरवरी 2023 में ऑक्जलरी खपत 8.85 प्रतिशत और विशिष्ट तेल खपत शून्य रही। यह इकाई 9 सितंबर 2009 को क्रियाशील हुई थी।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी
पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 ने माह फरवरी 2023 में कुल 338.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इन दोनों इकाईयों का पीएलएफ 100.7 एवं पीएएफ 101.6 प्रतिशत रहा। विद्युत गृह क्रमांक चार की इन इकाइयों के स्थापना वर्ष से अभी तक माह फरवरी 23 में सर्वाधिक बिजली उत्पादन हुआ है। इकाई क्रमांक 10 का पीएलएफ 100.64 व इकाई क्रमांक 11 का पीएलएफ 100.72 प्रतिशत रहा। इकाइयों की 7.55 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अभी तक निम्नतम है। इकाई क्रमांक 10, 18 अगस्त 2013 को एवं इकाई क्रमांक 11, 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।