देश (ऑर्काइव)
आठ भारतीय मछुआरों को श्रीलंका नौसेना ने किया गिरफ्तार
8 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । श्रीलंका नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रवात मिचौंग के कारण आठ दिनों के अंतराल के बाद पहली बार मछली पकड़ने के लिए समुद्र में उतरे तमिलनाडु के आठ मछुआरों को गुरुवार तड़के श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिया। मछुआरों को बुधवार की रात अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पार करने और श्रीलंकाई जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में तथा रात समुद्र में जाने के बाद ऊंचे समुद्र में लाइन (आईएमबीएल) से गिरफ्तार किया गया। ये सभी मछुआरे रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम के पंबन निवासी बताये जा रहे है। पुलिस ने कहा कि मछुआरे मंडपम के एम. उइर्थराज की नाव पर सवार होकर समुद्र में उतरे थे। तब श्रीलंकाई नौसेना ने उन्हें घेर लिया और खींचकर ले गये और उनकी नाव भी जब्त कर ली गई है।
नाबालिग लड़के ने की 8 साल की बच्ची की हत्या, पिता ने लगाया शव को ठिकाना
8 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई में एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी, बाद में लड़के के पिता ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की। हालांकि हत्या का आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की का क्षत-विक्षत शव उसके घर के पास एक खाली कमरे में पाया गया। इसके दो दिन बाद जालना में उसके गांव से एक 14 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा गया है। लड़के के पिता को बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लड़के की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि लड़की के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक यौन शोषण का संकेत नहीं दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की कक्षा 3 की छात्रा थी। वह तीन दिन पहले अपने वान्याचपड़ा घर से लापता हो गई थी। स्कूल से लौटने के बाद खेलने के लिए निकली थी। उसने आइसक्रीम खरीदने के लिए अपने पिता से कुछ पैसे भी लिए थे। हालांकि, जब लड़की देर शाम तक घर नहीं लौटी तो मोहल्ले के आसपास खोजबीन शुरू की गयी। उसके पिता ने बाद में पेल्हार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।
परिवार ने लापता लड़की के पोस्टर लगाए थे और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सोमवार को उसका शव एक बंद कमरे में प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ मिला। शव के पैर बेल्ट से बंधे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कहा कि कक्षा 9 में पढ़ने वाला 14 साल का छात्र इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। उसने एक चॉल में अपने कमरे में लड़की की हत्या कर दी थी। नाबालिग लड़के के पिता एक फिल्म स्टूडियो में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते हैं। लड़के के पिता को हत्या के बारे में पता चला और उसने अपने बेटे को बचाने के लिए शव को खाली कमरे में ले जाने में मदद की।
भारत और म्यांमा ने सीमा पर मौजूदा स्थिति, व्यापार और ‘कनेक्टिविटी पर चर्चा की
8 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत और म्यांमा ने सीमा पर मौजूदा स्थिति, व्यापार और ‘कनेक्टिविटी’ सहित कई मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की। भारत ने पड़ोसी देश के लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ने के प्रति अपने समर्थन को भी दोहराया।
दोनों पक्षों ने भारत-म्यांमार विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के 20वें दौर की बैठक में अपने समग्र सहयोग का जायजा लिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने किया जबकि म्यांमा की टीम का नेतृत्व उसके उप विदेश मंत्री यू ल्विन ऊ ने किया।
भारत ने पिछले माह भारत-म्यांमा सीमा के करीब म्यांमा की सेना और जुंटा विरोधी समूहों के बीच लड़ाई को रोकने का आह्वान किया था, जिससे मिजोरम में म्यांमा के शरणार्थियों की आमद शुरू हो गई थी।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्षों ने सीमा पर मौजूदा स्थिति के अलावा सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य और कनेक्टिविटी, म्यांमा में द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से संबंधित चिंताओं जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
मुंबई में 51 वर्षीय महिला को 16 महीनों में पड़ चुका है 5 बार दिल का दौरा
8 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मुंबई के मुलुंड में एक 51 वर्षीय महिला को पिछले 16 महीनों में 5 बार दिल का दौरा पड़ चुका है। जिस महिला को 5 बार हार्ट अटैक आया था, उसके दिल में 5 स्टेंट लगाए गए थे। उनकी एंजियोप्लास्टी की 6 सर्जरी हो चुकी हैं। एक बाइपास सर्जरी भी की गई है. हृदय परीक्षण के लिए 1 और 2 दिसंबर को लैब में जाने के बाद, इस महिला ने कहा, मैं जानना चाहती हूं कि मुझे वास्तव में क्या समस्या है, मैं जानना चाहती हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। अगले 3 महीनों में मेरे दिल में एक नया ब्लॉक होगा। इस महिला को पहला दिल का दौरा सितंबर 2022 में जयपुर से बोरीवली आते समय ट्रेन में पड़ा था. रेलवे अधिकारियों ने उसे अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने कहा, वहां से हम एंजियोप्लास्टी के लिए मुंबई आए। वह फिलहाल मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल में हैं। डॉ.हसमुख रावत ने कहा, इस महिला रोगी में हृदय की समस्या का कारण अज्ञात है। हम अभी भी नहीं समझ पाए हैं कि इन समस्याओं का कारण क्या है। जुलाई महीने से डाॅ. हसमुख रावत महिला के हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। इस महिला की जुलाई महीने से पहले ही 2 एंजियोप्लास्टी और एक बाइपास सर्जरी हो चुकी है। यह महिला कई डॉक्टरों से सलाह ले चुकी है। इससे यह संभावना जताई गई है कि यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़े विकारों के कारण होने वाली समस्या है। यह समस्या महिला के हृदय में रक्त वाहिकाओं के अचानक सिकुड़ने के कारण हो सकती है। लेकिन परीक्षणों से अभी तक कोई निदान नहीं हो पाया है. कुछ महीनों के बाद, इस महिला को हमेशा सीने में दर्द आदि होती है और उन्हें डॉक्टर के पास भागना पड़ता है। महिला ने कहा, मुझे फरवरी, मई, जुलाई और नवंबर में दिल का दौरा पड़ा। इस बीच, वह घबरा गई और उसे ऐसा महसूस हुआ कि उसे दिल का दौरा पड़ रहा है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल और मोटापे से पीड़ित है। सितंबर 2022 में महिला का वजन 107 किलो था। उनका वजन 30 किलो कम हो गया है। उन्हें पीसीएसके9 इनहिबिटर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्हें कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा दी जा रही है। उनका ब्लड शुगर भी नियंत्रण में है। लेकिन फिर भी उन्हें दिल की बीमारी है। महिला के दिल के एक अलग क्षेत्र में ब्लॉक विकसित हो गया। डॉक्टर ने कहा, पहले अटैक के समय तक, वह 90 प्रतिशत ब्लॉक हो चुकी थी।
PM Modi ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के CM बनने पर ने दी बधाई, कहा
7 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलंगाना में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है. इसके साथ में पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गुरुवार दोपहर पीएम मोदी ने लिखा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी गारू को बधाई. मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं."
रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के तीसरे मुख्यमंत्री
रेवंत रेड्डी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी और उनके कैबिनेट के सहयोगियों को शपथ दिलाई.
रेवंत रेड्डी के साथ मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी,एस. डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेब श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, सोट. कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, कृष्णा राव और गद्दाम प्रसाद कुमार ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे उपस्थित
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुडा जैसे बड़े नेता शामिल रहे. इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, सीपीआई महासचिव डी. राजा ने भी शपथ ग्रहण में शिरकत की हैं.
बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस नेता मंत्री को ही अपने चुनाव अभियान का प्रमुख बनाया था. उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी ने सत्तारूढ़ बीआरएस को हराकर 119 में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. जून 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद सूबे में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है.
चक्रवात मिचौंग के कारण हुए नुकसान की समीक्षा करने चेन्नई पहुंचे रक्षा मंत्री
7 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रवात मिचौंग के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस दौरान भारी बारिश भी देखने को मिला, जिसके कारण यरूशलम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में जलभराव हो गया। पल्लिकरनई इलाके में पेट्रोल पंप भी बाढ़ में डूब गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चेन्नई के लिए रवाना हुए।
चेन्नई पहुंचे राजनाथ सिंह
चेन्नई में राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने चक्रवाती तूफान के कारण उत्पन्न हुई स्थितियों पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
चक्रवात मिचौंग से हुए नुकसान और राहत व बचाव कार्य के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र से तत्काल 5,060 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। साथ ही केंद्रीय टीम भेजने का भी आग्रह किया है।
मदिपक्कम इलाके में ड्रोन दृश्य जारी किया है। इस क्षेत्र के कई इलाकों में पानी का स्तर घट रहा है। तूफान के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चेन्नई के लिए रवाना हुए। वह तमिलनाडु के प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के साथ स्थिति पर समीक्षा करेंगे।
चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने से पहले इसने चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में भारी तबाही मचाई, जिसका विनाशकारी मंजर अभी भी देखने को मिल रहा है। स्कूल और कॉलेज बृहस्पतिवार को भी बंद रखे गए हैं और स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मेहमानों की सूची तैयार!100 पत्रकारों को किया जाएगा आमंत्रित
7 Dec, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या । अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन तय कर लिया गया है। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को एक भव्य अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें 7,000 लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
समारोह में सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आमंत्रित लोगों में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल हैं जिन्होंने प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता के किरदार निभाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिला चुका है। ट्रस्ट ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बाबा रामदेव और रतन टाटा सहित 3,000 वीवीआईपी को निमंत्रण पत्र सौंप दिया है। इनके अलावा राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। लिस्ट में न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों के नाम भी शामिल हैं। ट्रस्ट का लक्ष्य 50 देशों से एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करना है।
100 पत्रकारों को किया जाएगा आमंत्रित
महासचिव चंपत राय ने बताया कि हमारी विचारधारा को मानने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी हम आमंत्रित करेंगे.वहीं मीडिया जगत से जुड़े 100 ऐसे पत्रकारों की सूची भी बनाई गई है जिनमें विभिन्न चैनलों और अखबारों के मालिक वरिष्ठ पत्रकार और राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत से कवरेज करने वाले पत्रकारों के नाम शामिल हैं. जिन्हें हम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं।
140 परंपराओं से जुड़े 4000 साधु-संत होंगे कार्यक्रम में शामिल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी पूजन विधि में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और माननीय राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं चंपत राय ने बताया कि देश में जितने भी पूजा पद्धति, उपासना पद्धति, दार्शनिक परंपरा हैं उससे जुड़े लगभग 140 परंपराओं से 4000 संत इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मिचौंग के कारण तमिलनाडु सरकार ने चार जिलों में बंद किए स्कूल और कॉलेज
7 Dec, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात मिचौंग के बाद इन जिलों के कई हिस्सों में गंभीर बाढ़ के कारण गुरुवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है। छह तालुकों - पल्लावरम, तांबरम, वंडालुर, थिरुपोरूर, चेंगलपट्टू और थिरुकाझुकुंड्रम में स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे।
कांचीपुरम के कुंद्राथुर और श्रीपेरंबुदूर ब्लॉक में स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। हालाँकि, वालाजाबाद और उटीरामेरुर में स्कूल और कॉलेज हमेशा की तरह काम करेंगे।
राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे तमिलनाडु
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चक्रवात 'माइचौंग' के मद्देनजर मौजूदा बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचने वाले हैं।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के दौरान सिंह के साथ राज्य के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव थंगम थेनारासु भी शामिल होंगे। रक्षा मंत्री के हवाई सर्वेक्षण के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन भी उनके साथ रहेंगे।
अपने हवाई दौरे के बाद रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बैठक करेंगे और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
सीएम स्टालिन ने लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
इससे पहले, बुधवार को सीएम स्टालिन ने चक्रवात मिचौंग के कारण प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और चेन्नई में वर्षा से प्रभावित लोगों को भोजन और दूध जैसी आवश्यक चीजें वितरित कीं।
एमके स्टालिन ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया, चेन्नई के उपनगरों में बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है। हर किसी को खाना और दूध जैसी जरूरत की चीजें मिलें, इसके लिए कई लोग फील्ड में काम कर रहे हैं। हम इस उम्मीद के साथ अपना फील्डवर्क जारी रख रहे हैं कि स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी!
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने चक्रवात मिचौंग में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है। मेरी प्रार्थनाएँ इस चक्रवात के मद्देनजर घायल और प्रभावित लोगों के साथ हैं। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक अपना काम जारी रखेंगे।
ओडिशा में भी दिख रहा मिचौंग का असर
मिचौंग चक्रवात के कारण ओडिशा के कुछ जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। खास तौर पर दक्षिण ओडिशा के मालकानगिरी, कोरापुट एवं रायगड़ा में भारी बारिश होने की संभावनाएं है, ऐसे में इन तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
फसलों पर भी दिखा मिचौंग का असर
चक्रवात मिचौंग ने तमिलनाडु और ओडिशा में जमकर कहर बरपाया है। तूफान ने संपत्ति और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, हजारों एकड़ में फैली फसलें फसलें भी बर्बाद हो गईं हैं और सैकड़ों घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मिचौंग चक्रवात के कारण राज्यों में बिजली कटौती और परिवहन व्यवधान की भी जानकारी सामने आई है।
140 ट्रेनें और 40 उड़ानें हुई रद्द
प्रभावित अनकापल्ली जिले में 52 पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं और 60,000 से अधिक लोगों को रहने की व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार देर रात तक तूफान की गति घटकर 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे थी। आंध प्रदेश में चक्रवात मिचौंग के चलते मंगलवार को 140 ट्रेनें और 40 उड़ानें रद्द कर दी गई।
आज कैसा रहेगा देश के मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
7 Dec, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। वहीं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में आज कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक उत्तर भारत का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन फिर 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा।
मिचौंग की वजह से कई इलाकों में हुई अच्छी बारिश
दक्षिण आंध्र तट के टकराने के बाद मिचौंग तूफान अब कमजोर हो चुका है। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान तूफान की वजह से कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज (7 दिसंबर) दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना है। सुबह न्यूनतम तापमान डिग्री करीब 10 सेल्सियस दर्ज की गई थी, वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कौसा रहेगा हिमाचल का मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 11 दिसंबर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इसके कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिनों तक रहने का अनुमान है।
मौसम मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। इससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रहने का अनुमान है।
झारखंड का बदलेगा मौसम
बात करें झारखंड की तो मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक चक्रवात का असर 7 दिसंबर तक रहने की संभावना है। 8 दिसंबर को मौसम खुल सकता है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है।
बिहार के मौसम की बात करें तो राजधानी पटना सहित प्रदेश के दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ सुबह के समय अधिसंख्य भागों में धुंध का प्रभाव बना रहेगा। 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं बिहार के 10 शहरों में मिचौंग तूफान का असर देखने को मिला।
दक्षिण भारत के इन इलाकों में बारिश की आशंका
बात करें दक्षिण भारत की तो पूर्वी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, मराठवाड़ा में भी बारिश की आशंका है।
एक जनवरी से थल सेना में नई पदोन्नति नीति होगी लागू
7 Dec, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सेना नई पदोन्नति नीति लेकर आ रही है जिसे एक जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा। नई पदोन्नति नीति बल की निरंतर विकसित होने वाली परिचालन (आपरेशनल) आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की गई है।
आंतरिक बाह्य दोनोंं पहलुओं का रखेंगे ध्यान
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि कर्नल और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के चयन के लिए पदोन्नति नीति की व्यापक समीक्षा को अंतिम रूप दे दिया गया है। सेना की इस नई नीति में आंतरिक और बाह्य दोनों पहलुओं का ध्यान रखा गया है।
पदोन्नति के बढ़ेंगे अवसर
नई नीति से वर्तमान हालात के साथ-साथ उभरती परिचालन चुनौतियों का सामना करने के लिए जैसा नेतृत्व चाहिए, उन आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझने और उसके अनुसार पदोन्नति के फैसले लेने में मदद मिलेगी। नई पदोन्नति नीति अधिकारियों को पदोन्नति के बढ़े हुए अवसर प्रदान करेगी।
लालदुहोमा होंगे मिजोरम के नए मुख्यमंत्री, विधायकों के साथ की बैठक
6 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शानदार जीत दर्ज की है। इस बीच मिजोरम राजभवन के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालदुहोमा शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लालदुहोमा ने बुधवार को राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
लालदुहोमा शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, उसे कुल 40 सीटों में से 27 सीटें पर जीत मिली है।
आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं लालदुहोमा
लालदुहोमा आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं, वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई की।
लालदुहोमा ने विधायकों के साथ बैठक की
जोरम पीपुल्स मूवमेंट के एक नेता ने बताया कि लालदुहोमा ने मंगलवार शाम को नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के साथ बैठक की और मंत्रिपरिषद के गठन और विभागों के बंटवारे के बारे में चर्चा की।
मिजो नेशनल फ्रंट को मिलीं 10 सीटें
जेडपीएम ने राज्य विधानसभा चुनावों में मौजूदा मिजो नेशनल फ्रंट को मात दी है। मिजो नेशनल फ्रंट को केवल 10 सीटें मिली हैं। वहीं, भाजपा को सिर्फ दो सीटों पर और कांग्रेस को एक सीट पर संतोष करना पड़ा।
PM Modi ने मिचौंग चक्रवात में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना की जाहिर, कहा....
6 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मिचौंग चक्रवात में जान गंवाने वाल लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। चक्रवात मिचौंग मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे के बीच 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंध प्रदेश के बापटला जिले में तट से टकराया था। इसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके कहा, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने चक्रवात मिचौंग के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लोगों के साथ है। मेरी प्रार्थनाएं इस चक्रवात में घायल या प्रभावित लोगों के साथ हैं। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक अपना काम जारी रखेंगे।"
मिचौंग ने आंध्र-तमिलनाडु में मचाई तबाही
मिचौंग ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। यहां सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, नदियां-नहरें और तालाब उफान पर हैं, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्य में हजारों एकड़ फसलें डूब गई हैं। तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के इलाकों में सोमवार को आए मिचौंग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
तमिलनाडु में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
इसके साथ ही मंगलवार को चेन्नई और उसके आसपास के जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया। चक्रवात के चलते तमिलनाडु में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
सीएम जगनमोहन ने समीक्षा बैठक की
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की और राहत कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने और हताहतों या मवेशियों के नुकसान को लेकर मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया।
वहीं, उन्होंने तत्काल राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, कहा
6 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज भारत के संविधान लिखने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूज्य बाबासाहेब ने अपना जीवन शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।
संविधान के निर्माता होने के अलावा, वह सामाजिक सद्भाव के एक अमर चैंपियन थे। मोदी ने अंबेडकर के बारे में आगे कहा, 'जो एक दलित परिवार से थे और वंचितों के हितों के लिए अपने समर्थन के साथ भारतीय राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक बन गए।'
समाज में हो रहे भेदभाव के विरुद्ध चलाया अभियान
बता दें कि बाबासाहेब का निधन 06 दिसबंर 1956 में हुआ था। उनके निधन के बाद से नेताओं ने, विशेष रूप से दलित पृष्ठभूमि वाले लोगों ने, अनुसूचित जातियों, एक प्रभावशाली मतदान समूह और अन्य कमजोर वर्गों को शिक्षा, संवैधानिक आंदोलन और उनके लिए एकीकरण के लिए आंबेडकर के प्रयासों के इर्द-गिर्द एकजुट किया है।
बाबासाहेब एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवन भर दलित जाति के हित और आजादी के लिए काम किया। उन्होंने समाज में हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। दलित पृष्ठभूमि से आने वाले अंबेडकर, वंचितों के अधिकारों की वकालत करते हुए भारतीय राजनीति में एक प्रमुख स्थान पर पहुंचे। 1956 में उनके निधन के बाद से, उनके विचारों की सराहना का विस्तार हुआ है।
सदन में आज देश के आर्थिक हालात पर होगी चर्चा
6 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को देश के मौजूदा आर्थिक स्थिति पर राज्यसभा में चर्चा की गई, इस चर्चा के आज भी जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, देश में आर्थिक स्थिति पर अल्पावधि नोटिस पर चर्चा की शुरुआत मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की थी।
आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। सूत्रों के मुताबिक, देश में आर्थिक स्थिति पर अल्पावधि नोटिस पर चर्चा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की थी। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनुदान की अनुपूरक मांगों, 2023-24 को दर्शाने वाला बयान पेश कर सकती हैं।
एससी-एसटी कल्याण पर चर्चा हो सकती है
इसके अलावा, भाजपा सांसद सुमेर सोलंकी और बीजू जनता दल के सांसद निरंजन बिशी 24 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, महाबलीपुरम और मुंबई में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण पर समिति की अध्ययन यात्रा रिपोर्ट पर चर्चा शुरू कर सकते हैं।
विदेश मामलों की स्थायी समिति पच्चीसवीं रिपोर्ट पेश कर सकती है
वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक कुमार मित्तल और शिवसेना सांसद अनिल देसाई केंद्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर विदेश मामलों से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की पच्चीसवीं रिपोर्ट पेश कर सकते हैं।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन दो विधेयक पारित
बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बहस हुई। वहीं, सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन, दो विधेयक पेश किए गए और पारित किए गए। इसके साथ ही राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन हटाने का भी फैसला किया गया।
संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा।
सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु में हुए भारी नुकसान को लेकर केंद्र से मांगी मदद
6 Dec, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रवात तूफान मिचौंग ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, नदियां-नहरें और तालाब उफान पर हैं। राज्य में हजारों एकड़ फसलें डूब गई हैं।
चक्रवात तूफान की वजह से दोनों राज्यों में हुए नुकसान पर केंद्र सरकार भी नजर बनाई हुई है। इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर चक्रवात मिचुआंग के बाद हुए नुकसान के लिए 5060 करोड़ रुपये की तत्काल अंतरिम राहत निधि की मांग की।
सीएम ने नुकसान की समीक्षा के लिए एक केंद्रीय टीम भेजने का किया अनुरोध
इसके अलावा उन्होंने पीएम से राज्य में चक्रवात के कारण हुए नुकसान की समीक्षा के लिए एक केंद्रीय टीम भेजने का भी अनुरोध किया। यह पत्र दिल्ली में डीएमके सांसद टीआर बालू द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को दिया जाएगा।
चक्रवात की वजह से 17 लोगों की मौत
तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के इलाकों में सोमवार को आए मिचौंग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार को चेन्नई और उसके आसपास के जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया।