देश (ऑर्काइव)
सूखाग्रस्त तालुकों में कृत्रिम वर्षा पर विचार कर रही सरकार : शिवकुमार
10 Dec, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि उनकी सरकार बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) के प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार है। इसके लिए वित्त विभाग से चर्चा करने के बाद इस संबंध में निर्णय होगा।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के कुल 236 तालुकों में से 223 को सूखाग्रस्त घोषित किया है। शिवकुमार विधानसभा में शून्यकाल के दौरान रानीबेन्नूर के कांग्रेस विधायक प्रकाश कोलीवाड को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने सरकार से कृत्रिम वर्षा कराने का अनुरोध किया था। डीके ने कहा, ‘‘ अन्य राज्यों में कृत्रिम वर्षा की गई है। पिछले दिनों हमारे राज्य में भी इसका प्रयोग किया गया था। मुझे बताया गया है कि हमारे विधायक प्रकाश के निर्वाचन क्षेत्र में कृत्रिम वर्षा के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। हमारी सरकार भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है।
निजी विमानन कंपनी के पायलट को दिखाई दिए दो ड्रोन
10 Dec, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक निजी विमानन कंपनी के पायलट ने दावा किया कि ठाणे और नवी मुंबई के इलाकों में दो ड्रोन संदिग्ध स्थितियों में उड़ते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी इंडिगो के पायलट ने हवाईअड्डा सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र को सूचित किया कि उसने नवी मुंबई में तलोजा के पास और ठाणे जिले के अंबरनाथ और बदलापुर में आसमान में दो ड्रोन देखे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष और पुलिस महानिदेशक (नियंत्रण कक्ष) को यह सूचना दी गई। इसके बाद नवी मुंबई और ठाणे में पुलिस को अलर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
हिमाचल में बेटियों की शादी की उम्र 21 करने की तैयारी
10 Dec, 2023 09:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर राज्य की कांग्रेस सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल को कमेटी बनाने के लिए कहा था। 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कमेटी का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक कमेटी का गठन हुआ है। कमेटी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव एम.सुधा देवी अध्यक्ष होंगी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतु मंडल, विधि विभाग के सचिव शरद कुमार लगवाल, श्रम एवं रोजगार विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और वरिष्ठ महिला पत्रकार प्रतिभा चौहान कमेटी की सदस्य होंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक प्रियंका वर्मा इस कमेटी में सदस्य सचिव होंगी।
इसके पहले 25 नवंबर को शिमला के राजकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय के वार्षिक समारोह में भी मुख्यमंत्री सुक्खू ने बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के हित के लिए काम कर रही है। आने वाले वक्त में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की 1 हजार 200 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें बेटियों को 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी की डिग्री लेने वालीं बेटियों की संख्या ज्यादा है। वही समाज तरक्की करता है, जहां पर सभी को समान अधिकार मिलता है। पढ़े-लिखे युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए। विधानसभा में 92 फीसदी विधायक ग्रेजुएट हैं।
माचिस की तीली न देने पर सिरफिरे ने चौकीदार की हत्या कर दी
10 Dec, 2023 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई में एक चौकीदार की महज माचिस की तीली न देने पर सिरफिरे ने पत्थर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में एक चौकीदार ने माचिस की तीली देने से मना किया, तब युवक ने कथित तौर पर चौकीदार की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहम्मद आदिल अजमली शेख तुर्भे नाका का रहने वाला है। आरोपी ने महज माचिस की तीली न देने पर कथित तौर पर पत्थर मारकर चौकीदार की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तब आरोवी ने वहां खड़े प्रसाद भानु सिंह खड़का नाम के शख्स से माचिस मांगी, लेकिन उन्होंने माचिस देने से इंकार किया। महज इस बात से आदिल नाराज हो गया और उसने गुस्से में एक बड़ा पत्थर उठाकर पीड़ित चौकीदार के सिर पर दे मारा। पीड़ित की उम्र 53 साल है, और पत्थर लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई के सानपाड़ा इलाके में देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट के आस-पास की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की पड़ताल भी पुलिस ने शुरू कर दी है।
भारत आज विश्व के फास्टेस्ट ग्रोविंग फिनटेक मार्केट में शामिल : पीएम मोदी
9 Dec, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत आज विश्व के फास्टेस्ट ग्रोविंग फिनटेक मार्केट में शामिल है। यह सब जीआईएफटी और आईएफएसी का नतीजा है। पीएम मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित कर रहे थे।
इन्फिनिटी फोरम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि भारत ग्लोबल साउथ को नेतृत्व देने के लिए मजबूत स्थिति में है। कुछ हफ्ते पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा था कि भारत में लालफीताशाही कम हुई है और निवेश के लिए बेहतर माहौल है।’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विश्व के फास्टेस्ट ग्रोविंग फिनटेक मार्केट में से एक है। फिनटेक में भारत की ताकत जीआईएफटी आईएफएससी के विजन से जुड़ी हुई हैं, जिसके कारण ये स्थान फिनटेक का एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज आज विश्व के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हालांकि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के कारण भारत भी इन चिंताओं को लेकर सचेत है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की ग्रोथ स्टोरी ने दुनिया को दिखाया है कि जब पॉलिसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जब गुड गवर्नेंस के लिए पूरी ताकत लगाई जाए, जब देश और देशवासियों का हित ही आर्थिक नीतियों का एकमात्र आधार हो, तो क्या नतीजे मिलते हैं, भारतीय व्यवस्था ने इस फिस्केल इयर के 6 महीने में ही 7.7 प्रतिशत की दर से प्रगति की है।’
गौरतलब है कि इन्फिनिटी फोरम का दूसरा संस्करण वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ जो भारत सरकार के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण और गिफ्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया। दरअसल यह फोरम एक ऐसा मंच है कि जहां दुनिया भर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नई टेक्नोलॉजी की तलाश की जाती हैं, उनपर चर्चा की जाती है और समाधानों व अवसरों में बदली जाती है।
देश को मिले 343 जांबाज जवान
9 Dec, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून, देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के के 343 युवा अफसर भारतीय सैन्य अकादमी से देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे हैं। इसके अलावा मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली। आईएमए परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गई है। युद्ध स्मारक पर 343 युवा कैटेड्स ने आज भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पहले भारतीय सेना की समृद्ध कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया। कैडेट्स, अभियांत्रिक प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न सैन्य अभियांत्रिक संस्थान, मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेजों और 3 वर्षो के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कमीशन पाते है। पासिंग आउट परेड, एकेडमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इससे पहले परिसर में और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इसके बाद देश के 343 युवा कैडेट्स और मित्र राष्ट्रों के 29 यानी देश-विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। पिछली बार की तरह इस बार सबसे ज्यादा कैडेड्टस 68 उत्तर प्रदेश (पिछली बार यूपी के 63 कैडेट्स सेना का हिस्सा बने थे) से हैं. इसके बाद 42 कैडेट्स के साथ देहरादून दूसरे स्थान पर है. राजस्थान के 34, महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27, हरियाणा के 22, पंजाब 20, हिमाचल प्रदेश 14, कर्नाटक 11, जम्मू कश्मीर 10, केरल 09, पश्चिम बंगाल 09, दिल्ली 08, तमिलनाडु 08, मध्य प्रदेश 07, झारखंड 05, उडीसा 05, आंध्रप्रदेश 04, छत्तीसगढ़ 03, चंडीगढ़ 03, गुजरात 02, तेलंगाना 01, अरुणाचल प्रदेश 01, असम 01, मणिपुर 01, मेघालय 01 और नेपाल मूल (भारतीय सेना) के 04 युवा कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।
कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का 85 साल की उम्र में निधन, नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
9 Dec, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का शुक्रवार शाम बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि लीलावती ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कलाकारों से लेकर फैंस के बीच मातम पसर गया है।
कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री कई दिनों से बीमार चल रही थीं। वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 85 वर्षीय अभिनेत्री लंबी बीमारी से पीड़ित थीं। लीलावती के बेटे विनोद राज भी एक अभिनेता हैं। लीलावती ने सखी की भूमिका निभाकर फिल्म नागकन्निके से अपनी शुरुआत की। उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं में कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है। बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने उनके आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी लीलावती के निधन पर जताया दुख
वेटरन एक्ट्रेस के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा, "अनुभवी कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन की खबर दर्दनाक है. अभी पिछले हफ्ते, उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद, मैंने उनके घर का दौरा किया, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके बेटे विनोद राज से बात की.मेरा यह विश्वास गलत है कि कई दशकों तक अपने मनमोहक अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली लीलावती ठीक हो जाएंगी और अधिक समय तक हमारे साथ रहेंगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिल सके."
इन लोकप्रिय फिल्मों में आई थीं नजर
लीलावती ने कन्नड़ में 400 सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया, पिछले कई वर्षों से नेलमंगला में अपने अभिनेता बेटे विनोद राज के साथ रह रही थीं। दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथंगडी में लीला किरण के रूप में जन्मी लीलावती को 'भक्त कुंभारा', 'संथा ठुकराम', 'भटका प्रह्लाद', 'मंगल्य योग' और 'मन मेच्चिदा मददी' में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। उन्होंने कन्नड़ मैटिनी आइडल डॉ. राजकुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
सोशल मीडिया अभिनेत्री को दे रहे हैं श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर साउथ के दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ अभिनेत्री के फैंस उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लीलावती एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक दयालु इंसान भी थीं, उन्होंने नेलमंगला तालुक के सोल्ला देवनहल्ली में एक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का निर्माण किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन पर दुख व्यक्त किया। पीएम ने एक्स पर लिखा, "महान कन्नड़ फिल्म व्यक्तित्व लीलावती जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक, उन्होंने कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई। उनकी विविध भूमिकाएं और उल्लेखनीय प्रतिभा हमेशा याद की जाएगी और प्रशंसा की जाएगी। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।''
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी असुरक्षित होता जा रहा है महाराष्ट्र
9 Dec, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी महाराष्ट्र असुरक्षित होता जा रहा है और देश में वरिष्ठ नागरिकों को लेकर सबसे ज्यादा अपराध महाराष्ट्र में हो रहे हैं. जब शहरों की बात आती है, तो देश में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध की सबसे अधिक संख्या मुंबई में है, उसके बाद नागपुर है। 2022 में देशभर में 28 हजार 454 मामले दर्ज किये गये. इनमें सबसे ज्यादा 5 हजार 110 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. देश में दर्ज अपराधों की संख्या में मध्य प्रदेश वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराधों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. मध्य प्रदेश में 6 हजार 187 अपराध दर्ज किए गए। शहरों की बात करें तो पहले नंबर पर दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ 1 हजार 131 अपराध दर्ज किए गए हैं। जबकि मुंबई में 575 मामले दर्ज किए गए हैं और नागपुर सातवें स्थान पर है। नागपुर में 170 मामले दर्ज किये गये हैं. वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित अपराधों की सबसे अधिक संख्या वाले शीर्ष 19 शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहर शामिल हैं। इसमें मुंबई के बाद नागपुर और पुणे शहर शामिल हैं. नागपुर में 170 मामले दर्ज किये गये. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों के घरों में चोरी, हत्या, मारपीट और धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. अगर हम वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराधों के प्रकार पर विचार करें तो मुंबई, नागपुर और पुणे में 17 वरिष्ठ नागरिकों की हत्या की गई है। इनमें से पांच हत्याएं मुंबई में, चार नागपुर में और आठ हत्याएं पुणे में हुई हैं. इन तीनों शहरों में वरिष्ठ नागरिकों के घरों में चोरी की 199 वारदातें हुई हैं, जबकि 60 वरिष्ठ नागरिकों के यहां डकैती हुई है. मुंबई में 33 तरह की, नागपुर में 17 तरह की और पुणे में 8 तरह की लूट हुई. वरिष्ठ नागरिकों के विरुद्ध दर्ज अधिकांश अपराध धोखाधड़ी के हैं। धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में हैं और 189 मामले सामने आए हैं। इस मामले में नागपुर दूसरे स्थान पर है और यहां 57 अपराध दर्ज किये गये हैं. तीसरे स्थान पर पुणे में 18 अपराध दर्ज किये गये हैं. वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित अपराध हर साल बढ़ रहे हैं और नागपुर में यह दर सबसे अधिक 73.7 प्रतिशत है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रयास करने की जरूरत महसूस की जा रही है।
भाजपा नेता ने पूछा 'ये कैसी मोहब्बत की दुकान, साहू के ठिकानों पर इतनी ज्यादा नकदी बरामद हुई
9 Dec, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद अथाह नकदी राशि की गिनती अभी जारी है और अभी तक करीब 300 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। आयकर विभाग की छापेमारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बीते 72 घंटों से जारी है, इसके बावजूद अभी तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है। साहू के ठिकानों पर इतनी ज्यादा नकदी बरामद हुई है कि नोट गिनने वाली कई मशीनें अभी तक खराब हो चुकी है। इस बीच भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान खोली है। कांग्रेस पार्टी के एक सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी राशि बरामद हुई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मूर्ति बन चुकी है।
नोटों की गिनती के लिए बुलाई नई मशीनें
नोट गिनने की मशीनों में खराबी आने के कारण आयकर विभाग को नई मशीनें बुलानी पड़ी है। आयकर विभाग के कार्रवाई के बाद पहले दिन 150 करोड़ रुपए की गिनती हो पाई थी। अब आयकर विभाग की ओर से 3 दर्जन मशीन काउंटिंग के लिए लगाई है। संबलपुर में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां एसबीआई की बलांगीर और संबलपुर दोनों शाखाओं में नोटों की गिनती की जा रही है। शनिवार को भी दिनभर नोटों की गिनती होगी।
नोटों से भरे 156 बैग
आपको बता दें कि आयकर विभाग को यह नकदी राशि साहू परिवार की ओडिशा में स्थित शराब कंपनियों के कार्यालयों और करीबियों के घरों में छापे के दौरान मिली है। बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर से भी छापेमारी में नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए गए हैं। यह रकम 100 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है।
इन जगहों पर की थी छापामारी
आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा में भुवनेश्वर के पलासापल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय, कंपनी के अधिकारियों के घरों, बौध में फैक्ट्री और कार्यालय के साथ-साथ रानी सती राइस मिल में तलाशी अभियान शुरू किया था। धनुपाली में देसी शराब फैक्ट्री और संबलपुर में बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज लिमिटेड के ऑफिस से भी काफी ज्यादा नकदी बरामद हुई है।
नोटों को गिनने में लगेंगे 2 दिन
आयकर विभाग के मुताबिक, 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश को ले जाने में आयकर विभाग को काफी परेशानी हुई। आयकर विभाग का कहना है कि नोटों की गिनती में 2 दिन तक से भी ज्यादा का समय लग सकता है।
गोदाम में भीषण आग लगने से 7 कर्मचारियों की मौत, पुणे शहर में आग लगने की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी
9 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे। पिछले कुछ महीनों में पुणे और उसके आसपास आग लगने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ इलाके के तलवड़े में मोमबत्तियों और पटाखों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें 7 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहाँ जन्मदिन के केक पर रखे जाने वाले मोमबत्तियों और पटाखों का एक गोदाम था जिस गोदाम में भीषण आग लग गयी. इस गोदाम में तमाम ज्वलनशील सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में यहां के कर्मचारियों को निकलने का समय नहीं मिला। इसमें सात लोगों की मौत हो गई. आशंका है कि कुछ मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में पुणे शहर और उसके आसपास आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले आठ से नौ महीनों में पुणे शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर भीषण आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले कुछ महीनों में कहां-कहां आग लगने की घटनाएं हुई निम्नलिखित है-
- मई महीने में पुणे शहर के वाघोली स्थित एक गोदाम में चार सिलेंडर फट गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
- जून माह में मार्केट यार्ड स्थित होटल रेवल सिद्धि में आग लगने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
- इसी महीने पुणे के लकड़ी बाजार में भी आग लग गई थी. उस अग्निकांड में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. इस आग में कई लोगों को बेघर होना पड़ा.
- जुलाई महीने में फिर कोंढवा येवलेवाड़ी स्थित गोदाम में भयानक आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ.
- अगस्त महीने में पिंपरी चिंचवड़ में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई थी. इस आग में चार लोगों की मौत हो गई.
- अक्टूबर महीने में पुणे के सिंहगढ़ रेलवे पर एक दोपहिया वाहन के शोरूम में आग लग गई थी. उस आग में 25 मोटरसाइकिलें जल गईं. पुणे शहर के सिंहगढ़ रोड पर नवशा मारुति मंदिर के पीछे एक दोपहिया वाहन शोरूम है। यह टीवीएस कंपनी का शोरूम है। इस जगह पर आग सुबह 7.45 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही पुणे मनपा की फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड ने डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सर्विस सेंटर में मौजूद 25 बाइकें जल गईं।
- 23 नवंबर को पुणे के वेस्टलैंड मॉल के एक रेस्तरां में आग लग गई। पुणे के वेस्टेंड मॉल में लगी आग भयानक थी. लेकिन इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की मदद से मॉल में मौजूद नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वेस्टएंड मॉल पुणे के औंध इलाके में है।
इतना ही नहीं, दिवाली के दिन 125 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. इसलिए अब इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आग की घटनाओं पर कैसे काबू पाया जाए. खासकर शुक्रवार पिंपरी चिंचवड़ की घटना के बाद ये सवाल एक बार फिर सामने आ गया है.
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के विरोध में किसानों ने किया मुंबई आगरा हाईवे जाम
9 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । केंद्र सरकार के प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के विरोध में प्याज किसानों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई आगरा राजमार्ग को तीन स्थानों पर अवरुद्ध कर दिया और जिले के थोक बाजार में नीलामी रोक दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। केंद्र ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को काबू में रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 31 मार्च, 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया है।
एक अधिकारी ने कहा कि किसानों ने शुक्रवार को नासिक में लासलगांव, चंदवाड, नंदगांव, डिंडोरी, येवला, उमराने और अन्य स्थानों की प्याज मंडियों में नीलामी बंद कर दी।
अधिकारियों के अनुसार, लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में नीलामी नहीं हुई, लेकिन लासलगांव एपीएमसी के विन्चुर और निप्पाद उप-समितियों में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि प्याज से लदे 600 वाहन शुक्रवार को विन्चुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि न्यूनतम कीमत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 3,300 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 2,700 रुपये प्रति क्विंटल थी।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सैकड़ों किसानों ने कुछ समय के लिए तीन स्थानों पर ट्रैक्टरों का उपयोग करके सड़क अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों ने जयखेडा, चंदवाड, उमराने, नंदगांव और मालेगांव के मुंगसे में रास्ता रोको प्रदर्शन किया।
अधिकारी ने कहा कि नासिक पुलिस द्वारा अपील के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए और किसानों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया।
पीएम मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मिली 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग
9 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76 % रेटिंग के साथ एक बार फिर से लोकप्रियता के मामले में दुनिया के टॉप नेता बन गए हैं। यह रेटिंग 29 नवंबर से 5 दिसंबर के डेटा के आधार पर जारी की गई है। इस अप्रूवल रेटिंग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग भी बाकी नेताओं से कम है।
रेटिंग के मुताबिक पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेज मैनुएल, तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेट, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हैं। यह रेटिंग अलग-अलग देशों की अडल्ट पॉपुलेशन की रेटिंग के आधार पर निकाली जाती है। वहीं हर देश में सैंपल साइज अलग होता है। यह सर्वे अमेरिका की कंपनी द मॉर्निंग कंसल्ट ने करवाया था।
बता दें कि इस रेटिंग में टॉप 7 में ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम है और ना ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का। इससे पहले सितंबर में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता टॉप पर थी। तब दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट ही थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तब सातवें स्थान पर थे। बता दें कि पीएम मोदी को 2023 में लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया था।
आदित्य -एल 1 ने सूरज की पहली फोटो भेजी
9 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य -एल 1 ने सूरज की पहली फोटो भेजी है। सैटेलाइट के सोल अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलिस्कोप ने सूरज की तस्वीरें कैद की हैं। भारत की स्पेस एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि ये सभी तस्वीरें 200 से 400 नैनोमीटर वेवलेंथ की है। तस्वीरों में सूरज 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दे रहा है।
इसरो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में बताया, सूट पेलोड ने अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स (तरंग दैर्ध्य) के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं। तस्वीरों में 200 से 400 एनएम तक की वेवलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है। ये तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर के बारे में इंट्रिकेट डिटेल देती है।
‘अग्नि-1’ का अभ्यास परीक्षण सफल
8 Dec, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर । ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से बृहस्पतिवार को कम दूरी की स्वदेशी बैलेस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफलतापूर्वक अभ्यास परीक्षण किया गया। रक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अग्नि-1 एक अत्यंत सटीक मिसाइल प्रणाली है। स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के तत्वावधान में किए गए उपयोगकर्ता अभ्यास प्रक्षेपण परिचालन संबंधी और तकनीकी मापदंडों पर खरा उतरा। इससे पहले एक जून को इस केन्द्र से मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।
प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक, केंद्र का एक्शन
8 Dec, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बेमौसम बारिश और उत्पादन में कमी से प्याज की बढ़ती कीमतों का शोर केंद्र तक पहुंच गया। लोगों की थाली पर ज्यादा असर न पड़े इसके लिए मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने कहा है कि मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस दौरान एक भी प्याज देश के बाहर नहीं जाना चाहिए, ताकि घरेलू बाजार में इसकी सप्लाई बनी रहे और कीमतों में उछाल न आने सके। विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने बताया कि प्याज की निर्यात पॉलिसी में थोड़ा बदलाव हो रहा है। इसके तहत 31 मार्च, 2024 तक देश के बाहर प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है। इसके साथ ही चीनी की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार ने काबू पाने के लिए मिलों को आदेश जारी किए हैं।