देश (ऑर्काइव)
ससुरालवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर लेकर फुर्र हुई लूटेरी दुल्हन
28 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नई नवेली दुल्हन ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई। दुल्हन अपने साथ जेवर आदि सामान भी लेकर भागी थी।
बता दें कि घटना पांडेपुरवा बेदौरा बाजार की है, जहां एक दुल्हन 5 दिन पहले ब्याह कर आई थी। दुल्हन ने अपने ससुरालियों के खाने में नशीला पदार्थ मिला कर उन्हें बेहोश कर दिया फिर सारा सामान लेकर फुर्र हो गई। घटना में दुल्हन का साथ उसके परिजनों व एक महिला मित्र ने दिया था।
फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के बाद तलाशी में आरोपी दुल्हन पकड़ी गई। उसके साथ चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। इस बाबत पुलिस ने पूरी जानकारी दी है। पूछताछ में उनकी असल सच्चाई सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बृजभूषण पांडेय की शादी 17 दिसंबर को लखीमपुर की लड़की से हुई थी। 22 दिसंबर की रात दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुरालवालों को बेहोश कर दिया। फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर घर में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गई। घटना से पहले दुल्हन के साथ चार लोग आए थे।
दरअसल, पांडे नाम के शख्स ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 17 तारीख को जोखू नाम के व्यक्ति ने उसकी शादी कराई थी। जिस महिला से उसकी शादी हुई थी उसके साथ चार लोग और आए थे। 22 तारीख की रात को उन लोगों के द्वारा खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया गया, जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसके बाद वे लोग घर का सारा सामान लेकर भाग गए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी। खोजबीन के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। बीते दिन पुलिस को सफलता मिल गई। दुल्हन सहित उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
माता वैष्णो देवी मंदिर में अब तक रिकॉर्डतोड़ तीर्थयात्री
28 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । वैष्णो देवी मंदिर में इस साल रिकॉर्डतोड़ तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इस वर्ष अब तक 93.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री वैष्णो देवी के गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। ऐसा चमत्कार 10 साल बाद हुआ है। मंदिर समिति के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन 37 हजार से 44 हजार श्रद्धालुगण मंदिर की यात्रा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक प्रतिदिन का आंकड़ा 50 हजार पार करेगा।
वैष्णो देवी मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मंदिर में कुल 93.50 लाख लोगों ने मंदिर के दर्शन किए। रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में लाखों की संख्या में लोगों ने दर्शन किए। इससे पहले 2013 में रिकॉर्डतोड़ 93.24 लाख लोगों ने दर्शन किए थे। 2023 में यह आंकड़ा भी पार कर गया।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा, 93.24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के नए रिकॉर्ड के साथ तीर्थयात्रा पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। तीर्थ यात्रा के इतिहास में सबसे अधिक संख्या 2012 में थी, जिसमें 1,04,09,569 श्रद्धालु पहुंचे थे। इसके बाद 2011 में 1,01,15,647 श्रद्धालु थे।
गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन 37,000 से 44,000 श्रद्धालु मंदिर की यात्रा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा 50,000 श्रद्धालु प्रतिदिन तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल अनुमान है कि भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख से अधिक हो जाएगी।
हाल ही में मंदिर में सुविधाओं के मामले में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है। जिसमें माता वैष्णो देवी भवन और दुर्गा भवन में स्काईवॉक भी शामिल है। स्काईवॉक और एक पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन अक्टूबर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया था। इसके अलावा, कटरा में तीर्थस्थल आधार शिविर एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर बन चुका है। यहां 24 घंटे तीर्थयात्रियों की मदद की जाती है।
भारत-पाक के 4 युवाओं की फांसी माफ
27 Dec, 2023 10:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तरनतारन । सरबत दा भला ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय ने चारों की फांसी की सजा माफ करने के लिए 46 लाख की ड्रग मनी दी है। सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से 46 लाख रुपए ब्लड मनी देकर 4 युवाओं की जान बचाई गई है। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में चारों युवाओं को भारतीय युवक की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई थी। इनमें से तीन युवक पाकिस्तानी हैं और एक भारतीय है। ट्रस्ट प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय की बदौलत चारों युवाओं की सजा माफ होने की उम्मीद कायम हुई है। चारों युवकों को 2019 में शारजाह में एक भारतीय युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन युवाओं में भारत से पंजाब के गुरदासपुर जिले से संबंधित गुरप्रीत सिंह और पाकिस्तानी पंजाब से संबंधित राव मोहम्मद आदिल, राणा ताबिश राशिद और आदिल जावेद चीमा शामिल हैं।
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में की सुरक्षा की समीक्षा
27 Dec, 2023 09:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुरक्षा की समीक्षा के लिए जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राजौरी के लिए रवाना हो गए।रक्षा मंत्री का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी को सेना के अभियानों में बार-बार होने वाली खामियों की जांच का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई सैनिकों को शहादत देनी पड़ी। जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा कि हर एक सैनिक उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह है।
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर वहां की स्थिति की समीक्षा की थी। बता दें कि राजनाथ सिंह पुंछ में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की शहादत के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
3 करोड़ डकार कंपनी फरार
27 Dec, 2023 09:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामपुर बुशहर । रामपुर के नजदीक डकोलढ़ में एक फाइनांस कंपनी ने कई लोगों से पैसे लेकर फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी बीते पांच साल से रामपुर में चल रही थी लेकिन पिछले 9 महीने से कंपनी ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाए और न ही कर्मचारी दोबारा बाजार में पैसों को लेने के लिए आए। इस मामले को लेकर पुलिस थाना रामपुर में कुछ निवेशक थाना प्रभारी से मिले और कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। निवेशकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में कंपनी करीब तीन करोड़ रुपये लेकर भाग गई है। डकोलढ़ में कुछ साल पहले कंपनी का कार्यालय खोला गया था। इस सोसायटी में कुछ स्थानीय लोगों को निवेशकों से पैसे रोजाना एकत्रित करने के लिए रखा गया। एक निवेशक की करीब सवा लाख रुपये से ज्यादा की राशि कंपनी के पास बकाया है।
नेवी हुई मजबूत, भारत ने अरब सागर में तैनात किए 3 आईएनएस युद्धपोत
26 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। नेवी ने इलाके में अपनी डिफेंस पावर मजबूत करने के लिए युद्धपोत आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8एल को भी लगाया गया है। शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले वाणिज्यिक जहाज पर एक ड्रोन हमला किया गया था। इसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता मुहैया कराने के लिए कई पोत तैनात किए। नौसेना ने जहाज एमवी केम प्लूटो के मुंबई बंदरगाह पहुंचने पर उसकी शुरुआती जांच की है। नेवी की ओर से कहा गया कि शिप पर भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ था। हालांकि, यह अटैक कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक व तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में ड्रोन हमला हुआ था।
नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल की ओर से फिलहाल शुरुआती जांच की गई है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा था कि एमवी केम प्लूटो ईरान की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमले की चपेट में आया। गौरतलब है कि यह जहाज दोपहर बाद 3:30 बजे मुंबई तट पर पहुंचा। मुंबई के रास्ते में भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम ने उसे सुरक्षा प्रदान की। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के पहुंचने पर भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने हमले की शुरुआती जांच करने के लिए जहाज का निरीक्षण किया। हमले के क्षेत्र और जहाज पर मिले मलबे का निरीक्षण करने से संकेत मिलता है कि यह ड्रोन हमला था।
आजीवन कारावास के दोषी की रिहाई के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज
26 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा होने पर जेल में बंद थाना देहात क्षेत्र के एक गांव के दोषी की रिहाई के लिए उसके पक्ष के लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। दस्तावेजों में उसकी उम्र 61 के स्थान पर 71 वर्ष दर्शा दी। इन दस्तावेज के आधार पर न्यायालय में उसकी रिहाई के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया। जिसे पीड़ित पक्ष की आपत्ति पर न्यायालय ने निरस्त कर दिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद आरोपित सहित तहसील व ब्लॉक के कुछ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव सलाई के अनवर अली ने बताया कि 13 जुलाई 1983 को उसके दादा जरीफ अमद की गांव के ही अली मुर्तजा, तशरीफ, अकीदत, कलुवा, अनीस उर्फ शाहे आलम, इंसाद आदि ने हत्या कर दी थी। मामले में न्यायालय ने सभी आरोपितों को दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जेल में बंद अलीमुर्तजा की समय पूर्व रिहाई के लिए उसके पक्ष के लोगों ने वर्ष 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार कराए, जिसमें अलीमुर्तजा की उम्र 61 के स्थान पर 71 वर्ष दर्शा दी। इस काम में बीएलओ के साथ-साथ तहसील व ब्लाक के कर्मचारियों से आरोपित पक्ष का साथ देने का आरोप है। इन दस्तावेज को आरोपितों ने अलीमुर्तजा की रिहाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिस पर पीड़ित ने आपत्ति जताई थी। जिसके आधार पर न्यायालय में रिहाई प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया था। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने से लेकर अधिकारियों से की थी लेकिन, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इंसाफ के लिए पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गांव सलाई के नफीस, मुंतसिर, शानेआलम, बीएलओ, तहसील कर्मचारी व ब्लाक कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
आतंकवादी चीन निर्मित हथियारों से कर रहे हैं सेना पर हमले
26 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । जांच एजेंसी ने सेना पर हमले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकवादी चीन में बने हथियारों से सेना पर हमला कर रहे हैं। बता दें कि पुंछ में सेना पर आतंकी हमले को लेकर जांच एजेंसी को जानकारी मिली है कि पुंछ आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकी शामिल थे। जांच एजेंसी ने कहा कि चारों आतंकवादी विदेशी थे यानी सबके पाकिस्तान कनेक्शन सामने आए हैं और हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया था। इसमें सबसेअहम जानकारी यह सामने आई है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने 2 माह पहले रेकी की थी। हमला करने के लिए ये आतंकवादी पहाड़ी के ऊपर घात लगाकर बैठे थे। जांच एजेंसी के मुताबिक, आतंकवादियों ने खुद को पहाड़ी के ऊपर तैनात किया था, जहां से उन्होंने सेना के वाहनों के मूवमेंट पर नजर रखी और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। धत्यार मोड़ वाली जगह को आतंकवादियों ने हमले के लिए इसलिए चुना था, क्योंकि डेड एंड और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण इस स्थान पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है।
हालांकि पहले भी इसी जगह पर जब सेना की गाड़ियां धीमी हुई थीं तो आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने उसे नाकाम कर दिया था। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने भी आतंकियों की मदद की है। बहरहाल, शहीद सेना के जवानों के हथियार गायब हैं, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकियों ने जवानों के हथियार चुरा लिए होंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत थे।
लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया
26 Dec, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । लद्दाख क्षेत्र में मंगलवार को रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आने की जानकारी मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों में कहा गया है कि सुबह करीब 4.33 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि भूकंप से अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। इसका अक्षांश 34.73 डिग्री उत्तर और देशांतर 77.07 डिग्री पूर्व था। यहां गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी लद्दाख क्षेत्र में एक के बाद एक पांच भूकंप आए।
अटैक के साथ ही भारतीय नौसेना ने पाया अग्नि पर नियंत्रण
25 Dec, 2023 06:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अरब सागर में केम प्लूटो नामक टैंकर पर हुए अटैक पर इंडियन नेवी का मिशन डिप्लॉयमेंट प्लेटफॉर्म तुरंत एक्शन में आया। इस शिप में 22 क्रू मेंबर हैं जिसमें 21 भारतीय हैं। 23 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 45 मिनट में इसमें मिसाइल या ड्रोन के प्रक्षेपण से आग लगने की खबर आई।
इंडियन नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नौसेना ने पेट्रोलिंग कर रहे अपने एक एयरक्राफ्ट को वहां डायवर्ट किया। उन्होंने कहा कि नेवी ने अपने शिप मोरमुगाव को भी वहां डायवर्ट किया ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके और एमवी केम प्लूटो को जरूरी मदद दी जा सके।
नेवी के पेट्रोल एयरक्राफ्ट शनिवार को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर एमवी केम प्लूटो के ऊपर पहुंचा और क्रू से संपर्क स्थापित किया। क्रू ने बताया कि सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और आग बुझा दी गई है। नेवी ने सभी मेरीटाइन एजेंसी को भी सारी डिटेल दी।
आईएनएस मोरमुगाव ने शनिवार शाम साढ़े सात बजे चेम प्लूटो से संपर्क किया ताकि अगर कोई जरूरत हो तो मदद पहुंचाई जा सके। कोस्ट गार्ड शिप विक्रम भी वहां मौजूद है और वह शिप को मुंबई तक एस्कॉर्ट कर ला रहा है। नेवी प्रवक्ता के मुताबिक, शिप जब मुंबई पहुंचेगा तब नेवल एक्सप्लोसिव ऑर्डिनेंस डिस्पोजल स्पेशलिस्ट शिप को सेनेटाइज करेंगे और आगे की जांच करेंगे।
बुलेट ट्रेन यात्रियों को ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व से कराया जायेगा परिचित
25 Dec, 2023 06:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बुलेट ट्रेन संचालन के संबंध में नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद के बीच एयरपोर्ट जैसे बनाए जाने वाले बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशन कुछ खास होंगे। इनमें साबरमती स्टेशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरखे को दर्शाता नजर आएगा। महाराष्ट्र के विरार स्टेशन के फसाड में लोगों को पहाड़ों की हवा की लहर दिखाई देंगी। स्टेशन में प्रवेश करने से पहले बाहर से इसकी बिल्डिंग देखने लायक होगी। उल्हास नदी के पास बनने वाले ठाणे स्टेशन की छत पर लहरों की छाप दिखाई देंगी तो विरार स्टेशन पर पहाड़ों से आने वाली हवाओं के दर्शन होंगे।
देश की पहली बुलेट ट्रेन से संबंधित 12 स्टेशन की यात्रा के दौरान यात्रियों को वहां की ऐतिहासिक धरोहरों से रू-ब-रू कराया जायेगा। जैसे, डायमंड सिटी के नाम से फेमस सूरत के स्टेशन को अंदर और बाहर से हीरे की चमक दिखाने वाली थीम पर तैयार किया जाएगा। मुंबई स्टेशन के फसाड में आपको अरब सागर के दर्शन होंगे। वहां बादल और पत्थरों से टकराती ऊंची लहरों की थीम पर इसे बनाया जाएगा।
बुलेट ट्रेन का अहमदाबाद स्टेशन पतंगों से सजा होगा। मिल्क सिटी के नाम से जाना जाने वाला आणंद स्टेशन अंदर और बाहर से दूध की थीम पर बनाया जाएगा। वडोदरा स्टेशन बरगद के पेड़ वाले पैटर्न पर नजर आएगा तो भरूच स्टेशन 150 साल पुरानी कला और इसके कलाकारों का सम्मान करते हुए कपास की बुनाई दिखाते हुए डिजाइन किया गया है। बिलिमोरा स्टेशन में आपको आम के बागों की झलक दिखाई देगी।
बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशनों को उस शहर की खूबियों को समेटते हुए इसलिए भी खास बनाया गया है ताकि यहां से जो भी यात्री आए-जाएं उन्हें शहर की खूबियों के बारे में भी जानकारी मिल सके। इसके लिए स्टेशनों में एक तरह शहरों के बारे में थोड़ी जानकारी भी दी जाएगी। इन 12 स्टेशनों में केवल मुंबई स्टेशन अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है। बाकी सभी 12 स्टेशन सामान्य स्टेशनों की तरह ही होंगे। सभी स्टेशनों में मल्टीपल फैसिलिटी होंगी। जिनमें वेटिंग लाउंज, बेबी केयर रूम, रेस्ट रूम, साफ-सुथरे टायलेट, शॉप्स और बिजनेस लांउज समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
दो मृग कस्तूरी सहित तस्कर गिरफ्तार
25 Dec, 2023 06:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । उधम सिंह नगर की खटीमा स्थित पीलीभीत रोड से दो मृग कस्तूरी सहित एक अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बरामद कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी की पहचान नेपाल के ग्राम चायकोट निवासी पूर्ण विश्वकर्मा उर्फ हरिओम के रुप में हुई है।जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नेपाल में दो कस्तूरी हिरन का शिकार कर यह कस्तूरी प्राप्त की थी।
तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा इस बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस कस्तूरी के बेचने के संबंध में जांच की जा रही है।
गडकरी ने रखी ऑब्जर्वेटरी टावर की आधारशिला
25 Dec, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी । गोवा को भारत का टूरिज्म कैपिटल बनाने के लक्ष्य को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को जुआरी नदी पर एक पैरेलल केबल स्टेड ब्रिज के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। भारत में अमेरिका जैसे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी के पास एक ऑब्जर्वेटरी टावर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा है कि यह टावर पेरिस के एफिल टावल जैसा पर्यटन का केन्द्र बनेगा।
इस अवसर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की राय है कि अधिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाना चाहिए और दलालों के खतरे को खत्म किया जाना चाहिए।
दुनिया के सात अजूबों में शामिल पेरिस के एफिल टावर जैसा 125 मीटर ऊंचा ऑब्जर्वेटरी टावर गोवा के जुआरी ब्रिज पर बनाया जायेगा। इसके ऊपर पर्यटकों के लिए एक व्यूइंग गैलरी होगी। इस पर चढ़ कर पूरे गोवा का विहंगम दृश्य देखा जा सकेगा। इसी टावर पर एक रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट और आर्ट गैलरी भी बनाई जाएगी।
गडकरी का कहना है कि हर साल ढेरों विदेशी पर्यटक गोवा आते हैं। इसलिए यहां उनके हिसाब से होटल, रेस्तरां और पार्किंग स्थल जैसी सुविधाएं बनाई जानी चाहिए।
पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी स्वीकार्यता पार्टी लाइन, धर्म, जाति से हटकर है
25 Dec, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। 25 दिसंबर को देश अपने लाड़ने नेता की जन्म जयंती मना रहा है और श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था। अटल जी के पिता संस्कृत भाषा और साहित्य के अच्छे विद्वान थे। उनके घर में किताबों को खास महत्व दिया जाता था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके घर की बैठक पुरानी किताबों से भरी रहती थी। वे 11 भाषाओं के ज्ञाता हैं।
महान शख्सियत : आधुनिक भारत में पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी को छोड़ दें, तो अटल बिहारी वाजपेयी ही ऐसे नेता हैं, जिनकी स्वीकार्यता पार्टी लाइन, धर्म, जाति से हटकर हर दल हर वर्ग, हर उम्र के लोगों में है। काफी लंबे समय तक विपक्ष में रहते हुए भी अटल बिहारी वाजपेयी में कभी भी अपने राजनैतिक विरोधियों के लिए भेदभाव या वैमनस्यता नहीं रही।
विपक्ष की भी तारीफ की : विपक्ष के नेता के रूप में जब और जहां सत्तारूढ़ दल और उसके मुखिया की तारीफ करने की जरूरत महसूस हुई वाजपेयी ने उन्मुक्त कंठ से तारीफ की, चाहे वो भारत पाक युद्ध का वक्त हो या और तमाम राष्ट्रीय आपदा की घटनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा दल गत राजनीति से ऊपर उठकर बात की। भारत-पाक युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था।
नेहरू जैसी न्यायप्रियता : गुजरात में हुए नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री के रूप में अटलजी का गुजरात दौरा और अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री को राजधर्म का पालन करने की नसीहत देना उच्च न्यायप्रियता का प्रदर्शन है। ऐसा ही पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रधानमंत्री के रूप में केरल की अपनी सरकार को संवैधानिक दायित्वों का पालन करने में विफल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था।
विपक्ष का भी मान : अटल और सोनिया जी के बीच में राजनीतिक केमिस्ट्री ऐसी थी कि केंद्र सरकार के तमाम फैसले सोनिया गांधी की लिखी चिट्ठी के आधार पर संशोधित किए जाते रहे और बदले जाते रहे।
नेहरू ने की थी तारीफ : वाजपेयी जी जब पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे थे, तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें विदेश नीति पर बोलने का मौका दिया था, अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण से पंडित नेहरू इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा था कि वाजपेयी जी के अंदर देश का नेतृत्व करने के सारे गुण मौजूद हैं।
कई क्षेत्रों में किया काम : वाजपेयी के व्यक्तित्व के अलग-अलग आयाम रहे हैं। उन्होंने आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में, जनसंघ के राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में, आरएसएस के मुखपत्र राष्ट्रधर्म के संपादक के रूप में, देश के सर्वोत्तम विशिष्ट सांसद के रूप में, नेता प्रतिपक्ष के रूप में, विदेश मंत्री के रूप में, प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। अपने हर कार्य के साथ न्याय किया।
दृढ़ता का परिचय : इंदिरा गांधी के बाद सिर्फ वाजपेयी ही थे, जिन्होंने अमेरिका के खुले विरोध के बावजूद साहस और बहादुरी से पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण। प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी भी कभी शक्ितशाली विकसित देशों के सामने कमजोर नहीं पड़ीं।
इसकी तस्दीक इंदिरा के उन फैसलों से होती है, जिसमें उन्होंने परमाणु बम का परीक्षण किया और बांग्लादेश के निर्माण के दौरान हुआ भारत-पाक युद्ध का सामना किया। भारत-पाक युद्ध के दौरान अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इंदिरा गांधी पर युद्ध खत्म करने का दवाब बनाया था लेकिन इंदिरा ने बिना झुके बांग्लादेश के निर्माण तक युद्ध जारी रखा और रिचर्ड निक्सन को आधे रास्ते से अपना सातवां बेड़ा वापस बुलाना पड़ा। इंदिरा जी के बाद इतनी दृढ़ता अटल बिहारी वाजपेयी में ही नजर आई।
99वीं जयंती : अटल बिहारी का जब भटक गया था विमान, खुद भी घबरा गए थे
25 Dec, 2023 10:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की राजनीति के कई दिग्गज राजधानी दिल्ली स्थित 'सदैव अटल' पर पहुंचे। इस मौके पर 29 साल पुराना किस्सा याद आता है, जब खुद वाजपेयी ने कह दिया था कि 'वाजपेयी डेड। गन कैरेज में जाएंगे।' बात साल 1993 की है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव थे और भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए वाजपेयी के दौरे कर रहे थे। इसी क्रम में वह जनसभा के लिए धर्मशाला जा रहे थे। उनके साथ सफर करने वालों में पार्टी के ही नेता बलबीर पुंज और दो अन्य लोग थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तब वाजपेजी जेके सिंघानिया कंपनी के एक विमान में यात्रा कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के बीच विमान का को-पायलट पुंज के पास पहुंचा और पूछा, 'क्या आप पहले कभी धर्मशाला आए हैं?' इसपर पुंज ने भी सवाल किया, 'आप ये क्यों पूछ रहे हैं?' खास बात है कि इस दौरान वाजपेयी सो रहे थे। पायलट की तरफ से जवाब आया कि उन्हें धर्मशाला मिल नहीं रहा है। उन्होंने पुंज को बताया, 'एटीसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और हमारे पास जो नक्शा है, वो दूसरे विश्व युद्ध के समय का है और इससे कुछ भी मेल नहीं खा रहा।'
'चीन मत ले जाना'
बातचीत के दौरान पुंज ने पायलट से यह भी कह दिया कि विमान को 'बस चीन मत ले जाना।' वाजपेयी की नींद खुली तो उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, इसपर वाजपेयी ने कहा, 'यह तो बहुत बढ़िया रहेगा। खबर छपेगी- वाजपेयी डेड। गन कैरेज में जाएंगे।' इसपर पुंज ने कहा, 'आपके लिए तो ठीक है, लेकिन मेरा क्या होगा।' उन्होंने जवाब दिया, 'यहां तक साथ आए हैं, तो वहां भी साथ चलेंगे।'
दोबारा सो गए वाजपेयी
खास बात है कि चर्चा के बीच ही वाजपेयी यह कहकर दोबारा सो गए कि जागते हुए अगर क्रैश हुआ, तो बहुत तकलीफ होगी। हालांकि, बाद में सब ठीक हुआ और इंडियन एयरलाइन्स के विमान से संपर्क होने के बाद वाजपेयी के विमान को कुल्लू में लैंड कराया गया।