देश (ऑर्काइव)
साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में 55 विदेशी सहित 76 आतंकवादी मारे गए
31 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई के दौरान 2023 अंत तक 55 विदेशी सहित 76 आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने मीडिया को यह जानकारी दी है। यहां एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि 2023 तक 42 ऑपरेशनों में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 आतंकवादी मारे गए। साथ ही आतंकवादियों के लिए काम करने वाले 291 ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया, जबकि 89 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया।
डीजीपी ने कहा कि हम एक बहुत ही ऐतिहासिक दौर से गुजर रहे हैं। आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में कमी आई है। आतंकवादी रैंकों में युवाओं की भर्ती में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 2022 में 113 से घटकर 2023 में 22 हो गई है। आतंकवादियों द्वारा नागरिक हत्याएं भी कम हो गई हैं, 2022 में 31 से घटकर 2023 में 14 हो गई हैं। आतंकवाद से संबंधित अपराधों में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 2022 में 125 से घटकर 2023 में 46 हो गई है। डीजीपी ने यह भी कहा कि 2023 के दौरान अलगाववादियों द्वारा कोई हड़ताल नहीं बुलाई गई है। पहले इन्हें ज्यादातर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाता था, लेकिन अब इस तरह की बात नहीं है।
डीजीपी ने मीडिया से कहा कि लोगों ने इन कॉलों का जवाब देना बंद कर दिया है, क्योंकि आम आदमी शांति और व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। 2023 में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई। उन्होने कहा कि 2022 में 24 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे, जबकि 2023 में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए। हालांकि आंकड़े वास्तविक तस्वीर को रेखांकित नहीं करते हैं, लेकिन यह ज़मीनी स्थिति के बारे में कुछ मोटा अंदाज़ा देते हैं। डीजीपी ने कहा कि 2023 में अलगाववादियों और आतंकवादियों की 170 करोड़ रुपये की कुल 99 संपत्तियां कुर्क की गईं और बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। दो आतंकी संगठनों, शब्बीर शाह की जेके डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और मसर्रत आलम की जेके मुस्लिम लीग को इस साल यूएपीए के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था।
88 फ़ीसदी हवाई यात्री सेवाओं से खुश नहीं
31 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में हवाई यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक सर्वेक्षण हुआ, जिसमें हवाई यात्रियों से उनकी राय को जाना गया। 88 फ़ीसदी यात्रियों ने एयरलाइंस की सेवाओं को लेकर नाराजी जताई है। यात्रियों का कहना था, कि एयरपोर्ट पर तीन से चार गुना ज्यादा महंगे दाम पर सामान बेचा जा रहा है। हवाई जहाज के यात्रियों की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कंपनियां बहुत ज्यादा मुनाफा वसूल कर रही हैं। एयरपोर्ट में लूट मची हुई है। फ्लाइट कैंसिल होने की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसके कारण लोगों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है। विशेष रूप से एयरपोर्ट में खाने-पीने की चीजों के दाम महंगे होने से यात्रियों ने भारी नाराजी जताई है। त्योहार और विशेष अवसरों पर हवाई यात्रा की टिकट के रेट बढ़ा दिए जाते हैं। फेयर मे चार से पांच गुना तक की वृद्धि कर दी जाती है। हवाई यात्रियों ने इसको लेकर अपनी नाराजी जताई है।
इंडिगो फ्लाइट में महिला को सैंडविच में मिले कीड़े, एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया
31 Dec, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। हवाई यात्रा और यात्रा के दौरान विमान में दिया जाने वाला खाना एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल इंडिगो फ्लाइट में एक महिला को सैंडविच में कीड़े मिले। ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जी हाँ, दिल्ली स्थित आहार विशेषज्ञ खुशबू गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने 29 दिसंबर की सुबह दिल्ली से मुंबई की इंडिगो फ्लाइट में खरीदे गए वेज सैंडविच में एक जीवित कीड़ा पाया। गुप्ता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपना पूरा अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए एयरलाइन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। गुप्ता ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “यह जानने के बावजूद कि सैंडविच की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी… फ्लाइट अटेंडेंट ने अन्य यात्रियों को सैंडविच परोसना जारी रखा। वहां बच्चे, बूढ़े और अन्य यात्री थे... अगर कोई संक्रमित हो गया तो क्या होगा? गुप्ता ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट को कीड़ा पाए जाने की जानकारी देने के बावजूद उनकी प्रतिक्रिया ऐसी थी मानो यह कोई बड़ी बात नहीं है। गुप्ता के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट ने विमान में इस मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया और बस इतना कहा, हम इसे कुछ और देंगे। उन्होंने गुप्ता को आश्वासन दिया कि मामला संबंधित विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा। इस बीच, एयरलाइन ने एक बयान में कहा गया है कि चालक दल ने संबंधित विशेष सैंडविच परोसना तुरंत बंद कर दिया। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने एक ग्राहक द्वारा दिल्ली से मुंबई की उड़ान 6ई 6107 पर उनके अनुभव के संबंध में उठाई गई चिंताओं से अवगत हैं। हम बोर्ड पर उच्चतम स्तर की भोजन और पेय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “जांच के बाद, हमारी टीम ने तुरंत उस विशेष सैंडविच को परोसना बंद कर दिया। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
म्यांमार से 151 सैनिक भागकर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में पहुंचे
31 Dec, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आइजोल । म्यांमार के कम से कम 151 सैनिक भागकर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में पहुंचे हैं। असम राइफल्स ने बताया कि म्यांमार सेना के जवान जिन्हें तातमादाव भी कहा जाता है, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उनके शिविरों पर अराकान सेना के लड़ाकों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अपने हथियारों के साथ भाग कर लॉन्गतलाई जिले के तुईसेंतलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे।
म्यांमार सेना के कुछ जवान गंभीर रूप से घायल थे। अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय सीमा के करीब के इलाकों में म्यांमार सेना और अराकान सेना के लड़ाकों के बीच भारी गोलीबारी हो रही थी। उन्होंने बताया कि मिजोरम में शुक्रवार को आने वाले म्यांमार सेना के कुछ जवान गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें असम राइफल्स ने प्राथमिक उपचार दिया। ये जवान म्यांमार सीमा के पास लॉन्गतलाई जिले के पर्व में असम राइफल्स की देख-रेख में हैं।
अधिकारी के अनुसार, भारत के विदेश मंत्रालय और म्यांमार की सैन्य सरकार के बीच बातचीत जारी है और सैनिकों को जल्द ही उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।
मणिपुर में संदिग्ध विद्रोहियों ने पुलिस वाहनों के एक काफिले पर गोलीबारी की
31 Dec, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में संदिग्ध विद्रोहियों ने कथित तौर पर पुलिस वाहनों के एक काफिले पर तब गोलीबारी की जब वे मोरेह शहर से गश्त करते हुए जा रहे थे। इस हमले में एक कमांडो घायल हो गया। उसका इलाज असम राइफल्स कैंप में चल रहा है।
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि मोरेह में ताजा हिंसा की घटनाओं में दो घर जला दिए गए। एक अन्य घटना में राज्य की राजधानी इंफाल से 45 किलोमीटर दूर मणिपुर के पहाड़ी जिले कांगपोकपी में अज्ञात लोगों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में 2।30 बजे हुई।
सूत्रों ने बताया कि गांव में अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और तलाशी अभियान जारी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने युवक की हत्या की निंदा की है।
बीरेन सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, कुछ दुष्ट तत्व राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे।
पुलिस ने पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मृत पाए गए तीन लोगों के परिवारों से मिलने से रोका
31 Dec, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मृत पाए गए तीन लोगों के परिवारों से मिलने से रोक दिया। इन लोगों की मौत उस बक्त हो गयी थी जब सेना इन्हें पूछताछ के लिए ले जा रही थी।
पुंछ के सुरनकोट इलाके में 21 दिसंबर को आतंकवादियों के सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए थे और तीन अन्य घायल हो गएथे। मामले में सेना तीन नागरिकों सफीर हुसैन (43), मोहम्मद शौकत (27) और शब्बीर अहमद (32) को बाद में पूछताछ के लिए ले गई थी, जो अगले दिन मृत मिले थे।
पीडीपी नेताओं ने कहा कि मुफ्ती को पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ बफलियाज के पास डेरा की गली में पुलिस ने रोक लिया और उन्हें पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए टोपा पीर गांव की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि पीडीपी प्रमुख ने धरना दिया और मांग की कि उन्हें गांव का दौरा करने की अनुमति दी जाए। हाल में बीजेपी अध्यक्ष रवींदर रैना को पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति देने के मद्देनजर महबूबा ने उन्हें वहां जाने से रोकने के फैसले पर सवाल उठाया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले हफ्ते मृत नागरिकों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की थी और कहा था कि चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इस मामले में उचित प्राधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पीएम मोदी ने विश्वस्तरीय सुविधायुक्त अमृत भारत ट्रेनों का किया शुभारंभ
30 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समस्तीपुर। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधायुक्त 02 अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया। इन ट्रेनों में दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन-सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) एक्सप्रेस शामिल है।
अमृत भारत ट्रेन के साथ ही प्रधानमंत्री छः नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायेंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस,मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस,जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।
अमृत भारत ट्रेन के परिचालन के संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आम लोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, आंतरिक साज-सज्जा, आरामदायक यात्रा, सुरक्षित सफर के मापदण्डों के साथ एलएचबी कोचयुक्त पुश पुल रेक के साथ अमृत भारत ट्रेन का निर्माण किया है।
अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ डब्लूएपी5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंत की दीवारों पर एमयू नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है.अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव हेतु कंपन विरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक, सील किए गए वेस्टिव्यूल गैंगवे, बहिर्वेधी के साथ एसीपी पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है.
अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है. जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, एफडीबी एक तरफ स्थानंतरित किया गया और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया, सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी निगरानी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित पीए सिस्टम, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
अमृत भारत ट्रेन इलेक्ट्रो वायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय एवं एक पश्चिमी शैली के शौचालय,एससीएन में एक दिव्यांग शौचालय, स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग जैसी विशेषताओं से युक्त है.
शनिवार को अयोध्या धाम जंक्शन से दरभंगा के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया गया इसके बाद दिनांक 01 जनवरी 2024 से गाड़ी संख्या 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से किया जायेगा। यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। दरभंगा से यह सोमवार और गुरुवार को तो आनंद विहार से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी.
जीएम खंडेलवाल ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2024 से गाड़ी संख्या 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन आनंद विहार से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.अप तथा डाउन दिशा में यह दरभंगा और आनंद विहार के मध्य कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।
रोने से परेशान मॉं ने की शिशु हत्या
30 Dec, 2023 02:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह की गोलगो ग्राम में मोबाइल पर बात करने के दौरान दुधमुंहे बच्चे के रोने की आवाज से परेशान मॉं ने बच्चे को सदा के लिए सुला दिया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला जेल भेज दिया ।
रोते बच्चे को चुप कराने के लिए प्रत्येक मां हरसंभव जतन करती है लेकिन, झारखंड के गिरिडीह में एक मां ने दिल को झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। उसे अपने दुधमुंहे बच्चे के रोने की आवाज पसंद नहीं आई। बेटे के रोने से उसे फोन पर बात करने में खलल पड़ रही थी, इस वजह से महिला ने अपने ही बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी। दो साल के बच्चे को मिली इस खौफनाक सजा से लोग सिहर उठे।
मामला ग्राम पंचायत गोलगो का है। रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के बेटे निजामुद्दीन की शादी छह साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी। निजामुद्दीन मूकबधिर है। शादी के बाद उसके घर में दो बेटों ने जन्म लिया. बड़ा बेटा चार और छोटा दो साल का था। गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पति को कमरे से बाहर कर महिला अपने छोटे बेटे के साथ अंदर थी। उसने दरवाजा बंद कर रखा था। परिजनों के अनुसार, महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी, इसी दौरान बच्चा रो रहा था जिसे चुप कराने के बजाय भड़क मां ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस में की गई शिकायत में रोजन अंसारी ने बचाया कि महिला छोटे बेटे के साथ अंदर थी। खाना खाने के लिए बुलाने पर काफी देर बाद वो बाहर निकली और पति को अंदर सोने के लिए बुलाया। जैसे ही उसका पति अंदर गया तो देखा कि बेटा अचेत पड़ा हुआ है। वो बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद परिजन भी बच्चे के पास पहुंचे, बच्चे को देख सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन सभी उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी।
आरोपी महिला अफसाना खातून का कहना है कि पति से हुए विवाद के कारण गुस्से में थी।इस दौरान जब वह फोन पर बात कर रही थी तभी बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। जिस पर गुस्से में उसे पीटा और जोर से धक्का देने से बेड से नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था।
महिला के ससुर रोजन अंसारी का कहना है कि उसके मायकेवाले उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पहले उसकी बहू यूपी से वापस लौटी ह।. वहां से आने के बाद किसी से फोन से बात करते रहती है। फोन के चक्कर में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले में थाना प्रभारी विकास पासवान का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, महिला को थाने लाया गया. उसके ससुर ने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर महिला जेल भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।
इस साल सात करोड़ 50 लाख बढ़ी दुनिया की जनसंख्या
30 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । नववर्ष 2024 के दिन दुनिया की कुल वैश्विक आबादी आठ अरब से अधिक हो जाने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार विश्व की जनसंख्या पिछले साल सात करोड़ 50 लाख बढ़ी है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। जनगणना ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दुनिया भर में जनसंख्या की वृद्धि दर एक प्रतिशत से कम रही। वर्ष 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में हर सेकंड में 4.3 लोगों का जन्म और दो लोगों की मौत होने का अनुमान है। अमेरिका की जनसंख्या की वृद्धि दर पिछले वर्ष 0.53 प्रतिशत थी, जो दुनिया भर की वृद्धि दर से आधी है। अमेरिका की आबादी इस साल 17 लाख बढ़ी और नववर्ष पर इसकी कुल जनसंख्या 33 करोड़ 58 लाख हो जाएगी। जनसांख्यिकी विशेषज्ञ विलियम फ्रे ने इस संबंध में कहा कि जनसंख्या में वृद्धि की मौजूदा गति यदि इस दशक के अंत तक बरकरार रही, तो 2020 का दशक जनसंख्या में बढ़ोतरी के लिहाज से अमेरिकी इतिहास में सबसे धीमी गति का दशक हो सकता है। और 2020 से 2030 तक 10 साल की अवधि में वृद्धि दर चार प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है।
कर्नाटक के घर में मिले 5 परिजनों के कंकाल
30 Dec, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर में 5 परिजनों के कंकाल मिले हैं। यह लोग एकांत में जीवन जी रहे थे। घटनास्थल की जांच से घर के अंदर कई बार तोड़फोड़ के संकेत भी मिले हैं। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उन्हें एक कमरे में 4 कंकाल दो बिस्तर पर और दो फर्श पर मिले जबकि एक अन्य कंकाल दूसरे कमरे में मिला। इस बीच देवेंगेरे से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और एसओसीओ को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
चित्रदुर्ग के जेल रोड स्थित एक घर के अंदर पुलिस को पांच लोगों के कंकाल मिले हैं। फोरेंसिक टीम और सीन ऑफ क्राइम के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किए। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस को एक खोपड़ी के बारे में जानकारी मिली जो एक घर के सामने देखी गई थी। यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कब हुई लेकिन पुलिस को संदेह है कि तीन साल पहले पांच लोगों के परिवार की आत्महत्या से मौत हो गई होगी। परिचितों, रिश्तेदारों और पारिवारिक इतिहास के बयानों के आधार पर किए गए आकलन के अनुसार अवशेष एक अस्सी वर्षीय जोड़े उनके बुजुर्ग बेटे और बेटी और उनके 57 वर्षीय पोते के होने का संदेह था। यह घर एक सेवानिवृत्त अभियंता जगन्नाथ रेड्डी का था। वह अपनी पत्नी प्रेमक्का और बेटी त्रिवेणी और बेटों कृष्णा रेड्डी और नरेंद्र रेड्डी के साथ रहते थे। क्षेत्र के निवासियों के अनुसार जगन्नाथ रेड्डी करीब 80 वर्ष के थे और उनके किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई थी। पड़ोसियों ने दावा किया कि परिवार अपने तक ही सीमित रहता था। यह घटना तब सामने आई जब कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक खोपड़ी देखी जो आंशिक रूप से खुली थी। निवासियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घर में प्रवेश करने के बाद पांच आंशिक रूप से विघटित शव देखे। पुलिस को संदेह है कि दरवाजा चोरों ने खोला होगा और गली के कुत्ते उसमें से घुसकर खोपड़ी को घर से बाहर ले आए होंगे। पुलिस ने जनगंथ रेड्डी के रिश्तेदार बताए जा रहे पवन कुमार से शिकायत ले ली है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह कई वर्षों से जगन्नाथ रेड्डी के संपर्क में नहीं था। उन्हें शक था कि ये कंकाल जगन्नाथ और उनके परिवार के हो सकते हैं। शिकायतकर्ता ने मौत के कारणों पर भी संदेह जताया है और पुलिस से घटना की जांच करने की मांग की है।
यादें साल 2023: मजबूत हुए अमरीकी-भारत संबंध
30 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए । इस बीच भारत-अमरीकी व्यक्तिगत सौहार्द ने दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को शीर्ष ऊंचाइयां दी है।
पीएम मोदी के साथ मित्रता को लेकर बाइडन कहते हैं कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है। जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने राजकीय रात्रिभोज के लिए व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। इन सब से स्पष्ट है कि भारत-अमेरिका संबंध गहरे और व्यापक हो रहे हैं।
राजकीय रात्रिभोज की शाम दोनों देशों के लोगों की उपस्थिति ने इसे खास बनाया। व्हाइट हाउस में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका में एक लंबा सफर तय किया है और हमेशा अमेरिका के सम्मान के लिए मेहनत की है। भारतीय अमेरिकियों ने संबंधों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच मजबूत रिश्ते को दिखाते हुए दोनों नेता व्हाइट हाउस में गले मिलते नजर आए थे। वहीं, बाइडन में अपने संबोधन में कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंध 21वीं सदी में सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक है। वहीं इस साल भारत और अमेरिका के बीच कई सौदों और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें सेमीकंडक्टर सौदा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), अंतरिक्ष से संबंधित सौदे और बहुत कुछ शामिल हैं।
पीएम मोदी और जो बाइडन ने भारत सरकार के सहयोग से भारत में एक नई सेमीकंडक्टर फैक्ट्री और परीक्षण सुविधा के निर्माण के लिए माइक्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा 825 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक निवेश करने की घोषणा का स्वागत किया। 2.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का संयुक्त निवेश अगले पांच वर्षों में 5,000 नए प्रत्यक्ष और 15,000 सामुदायिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा। राज्य की यात्रा के बाद, जुलाई में, सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ संजय मेहरोत्रा ने गुजरात के गांधीनगर में पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्होंने भारत के भीतर सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए यूएस-आधारित कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की। माइक्रोन ने गुजरात में एक नई असेंबली और परीक्षण सुविधा बनाने की योजना की घोषणा की, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की मांग को पूरा करने की उम्मीद है।
18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 9-10 सितंबर को भारत आये, जो अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली भारत यात्रा थी। दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष और एआई जैसे नए और उभरते डोमेन में विस्तारित सहयोग और त्वरित रक्षा औद्योगिक सहयोग के माध्यम से भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा और विविधतापूर्ण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस बीच, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ ने एक मेगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप शिपिंग और रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की। पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, सऊदी अरब के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान और यूरोपीय संघ के नेता शामिल थे।
ठाणे में एक यहूदी पूजा स्थल में बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप
28 Dec, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे में सिविल अस्पताल के सामने सिनगॉग चौक में एक यहूदी पूजा स्थल में बम रखे होने का ईमेल पूजा स्थल के प्रबंधन को मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. एहतियात के तौर पर ठाणे पुलिस ने इस जगह की ओर जाने वाली सभी सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया और सभी इलाकों में तलाशी शुरू कर दी. लेकिन गनीमत ये रही कि पुलिस को कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस को गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बजे सूचना मिली. जिसके बाद वहां गहनता से निरीक्षण किया गया. पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने कहा कि पूजा स्थल में कोई बम नहीं मिला। यहूदी समुदाय का यह पूजा स्थल है। इस बीच, यह जांच चल रही है कि उक्त मेल कहां से आया। ठाणे पुलिस के उपायुक्त गणेश गावड़े ने कहा कि साइबर सेल इस संबंध में आगे की जांच कर रही है. इस दौरान मौके पर परिमंडल एक के पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया ढाकने, नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर और रबोडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खरात मौके पर मौजूद थे.
नाकाम हुआ बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षाबलों ने बरामद किया विस्फोटक
28 Dec, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली हमले को नाकाम कर दिया है। सरुक्षाबलों ने सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी विस्फोटक को बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक राज्य में नक्सलियों द्वारा लगाए गए कम से कम 180 आईईडी को बरामद कर चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला पुलिस के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की एक संयुक्त टीम गश्त के लिए निकली थी उसी दौरान पालनार-चेरपाल गांव की सड़क पर सोमवार को 5 किलोग्राम वजन वाले दो आईईडी का पता चला। उन्होंने बताया कि विस्फोटक प्रेशर स्विच से जुड़े हुए थे। बमों को बाद में बीडीएस द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। उन्होंने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं। बीजापुर में एक अन्य घटना में सोमवार रात पालनार-सावनार गांवों के पास एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी हुई।
पुलिस ने बताया कि हालांकि मुठभेड़ में किसी भी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सुकमा जिले में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी ऑपरेशन पर निकली थी, इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए थे। उनके साथ ही सीआरपीएफ कांस्टेबल रामू को गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 7 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की ओर ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
कड़ाके की ठंड के कारण कई राज्यों ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए
28 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और अन्य राज्य काफी समय से शीतलहर और घने कोहरे का साए में हैं। इन स्थितियों ने अधिकारियों को राज्यों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। दिल्ली में शीतकालीन छुट्टियों को दो भागों में बांटा गया है। प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद हैं। आदेश में छुट्टी को शीतकालीन अवकाश में शामिल करने की बात कही गई है। दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक बंद रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक लगभग 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इन तिथियों पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल बंद रहने वाले हैं। यदि मौसम की स्थिति कम नहीं हुई तब 15 दिनों की छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। हरियाणा सरकार ने 1 से 15 जनवरी, 2024 तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। यह निर्णय हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के बीच मान्य होगा। इस सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर भी लागू किया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस साल छुट्टियों की संख्या काफी कम कर दी है। आदेश के अनुसार, स्कूल 24 से 31 दिसंबर तक बंद रहने के बाद 1 जनवरी, 2024 से स्कूल फिर से खोले जाएंगे। हालांकि, राज्य में शीत लहर की स्थिति बढ़ने पर उन्हें फिर से बंद किया जा सकता है। राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू हुआ और 5 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। अगर भीषण ठंड की स्थिति और बढ़ती रही तब छुट्टियां आगे बढ़ सकती हैं। झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों को 26 से 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।
घने कोहरे में दर्जनों गाड़ियां भिड़ीं, 3 की मौत कई घायल
28 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली/उन्नाव । दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है। रेल व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है।
कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश में कई वाहन टकरा गए, जिनमें तीन की मौत हो गई, वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे का कहर दिखा है। यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। कोहरे के बीच एक के बाद 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन भिड़ गए।
एक डबल डेकर बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर थी उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। यहां देर रात बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस में सवार करीब 13 लोग घायल हुए हैं। यह लोग पंजाब से वृंदावन जा रहे थे। विजिबिलिटी कम होने से बस ट्रक से टकरा गई। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर फ्लाइट्स देरी से आ रही हैं। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय करीब 110 उड़ानें प्रभावित हैं।